PDA

View Full Version : क्यों है शाकाहार सबसे उत्तम आहार


manishsqrt
07-07-2015, 04:28 PM
अक्सर अहमने कई तर्क वितर्क सुने है की शकर है सर्वोत्तम है या मांसाहार, लोगो ने मांसाहार के पक्ष में कई तर्क दिए है जैसे की उन्होंने बताया है की मांसाहार भी प्राकृतिक है क्युकी कई जानवर मांसाहारी है इस लिए इसे कही से प्रकृति के विरुद्ध नहीं बताया जा सकता .
पर आज हमने डिस्कवरी पर एक ऐसा तर्क सुना जिसने मुझे पूरी तरह से पक्का कर दिया की शाकाहार ही सर्वोत्तम है, हम सब जानते है की धर्म हम उसे ही कह सकते है जो हमेशा टिका रहे और वही चीज़ या सिद्धांत टिके रह सकते है जो संतुलन स्थापित करते हो, असंतुलित सिद्धांत कभी धर्म नहीं बन सकते क्युकी एक न एक दिन वे विलुप्त हो जाएँगे . ऐसे में कई मांसाहारी ये तर्क देते है की मांसाहार इस लिए गलत नहीं क्युकी वनस्पतियों में भी जीव होता है, तो यदि पशु वध अपराध है तो वनस्पतियों का जीवन चीन लेना क्यों नहीं.यहाँ उन्हें समझना चाहिए की या मतलब जीवन मृत्यु से नहीं वरन प्रकृति की व्यवस्था से है, मृत्यु तो हर जीवित के लिए एक सत्य है, पर दिस्कोवारी पे सुना गया तर्क पूरी तरह से इस सिद्धांत को वैज्ञानिक बल देता है की प्रकृति के संतुलन के लिए शाकाहार ही उत्तम है.
डिस्कवरी ने समझाया की यदि धरती पर जीवन रखना है तो ये जरूरी है की जानवर शाकाहारी हो क्युकी यदि सभी मांसाहारी हो गए तो वनस्पतियों को भी जरूरी पोषक तत्त्व जो की उन्हें जानवर के मल त्याग से उन्हें मिलता है वो नहीं मिलेगा .तो सभी मांसाहारी नहीं हो सकते ये धरती पर जीवन चक्र का विनाश कर देगा .और यदि हम सबको मिल जुल के रहना है तो एक सा जीवन पद्यति अपनाना पड़ेगा अन्यथा सदैव विवाद रहेगा, अर्थार्थ हम सबको शाकाहार अपनाना चाहिए.

internetpremi
23-10-2015, 04:37 PM
तीन विषयों पर कई पीढियों से वाद - विवाद जारी है।

१)हमें शाकाहारी होना चाहिए या मांसाहारी?

२)क्या भगवान का अस्तित्व है?

३) कौनसा धर्म/कौनसी राजनैतिक पद्धति सर्वश्रेष्ठ है?

मेरी राय में इन विषयों पर कभी भी सहमति नहीं होगी। विवाद चलते रहेंगे।

====
gv