PDA

View Full Version : अंदाज अपना अपना


khalid
07-12-2010, 01:35 PM
दोस्तोँ इस सुत्र मेँ हमलोग अपने अपने अंदाज मेँ लिखेगेँ जैसे कोई भी खबर का
हेडलाइन हो गाने का
हेड लाइन हो गजल का हो अल्बम का हो किसी फेमस खिलाडी या अभिनेता या अभिनेत्रि का बयान हो या कोई नेता का बयान हो
उसमेँ अपने तरफ से जो भी मजेदार लगे जोड देँ...
नोट . यह सिर्फ हल्के फुल्के मजाक के लिए हैँ कृप्या अपने से जोड कर ना देखेँ

Video Master
07-12-2010, 01:42 PM
खालिद भाई शुरुआत आप ही कर दीजिए....

khalid
07-12-2010, 01:53 PM
Ddlj की काजोल जैसी भुमिका मिले -दिपीका
उनक जैसी एक्टिंग भी तो करो

khalid
07-12-2010, 01:57 PM
अभिषेक को नहीँ थी लंबे करियर की आशा .
हमेँ भी नहीँ थी
अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान

ABHAY
07-12-2010, 02:09 PM
अभिषेक को नहीँ थी लंबे करियर की आशा .
हमेँ भी नहीँ थी
अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान

अभिषेक को नहीँ थी लंबे करियर की आशा तो उन्हों ने बना डाला अपने लाइफ को झिगा लाला !

khalid
07-12-2010, 02:12 PM
दक्षिण अफ्रीका मेँ उछालवाली पिचोँ पर प्रेक्टिस करेगेँ भारती.खबर
रन कहाँ बनाएगेँ भारत मेँ

ABHAY
07-12-2010, 02:16 PM
दक्षिण अफ्रीका मेँ उछालवाली पिचोँ पर प्रेक्टिस करेगेँ भारती.खबर
रन कहाँ बनाएगेँ भारत मेँ

भाई रन तो स्कोर बोर्ड पे ही अच्छे लगते है न भारत मेँ न दक्षिण अफ्रीका मेँ

ndhebar
07-12-2010, 02:27 PM
सावधान बच्चे हैं : अब तनिक इ तो समझाय दो की बच्चे सावधान हैं त हम का करें और अगर हमें सावधान रहने को कह रहे हो तो सावधान के बाद एक ठो कोमा तो लगाओ भाई

Sikandar_Khan
07-12-2010, 03:18 PM
केवल महिलाओ के लिए : ब्युटी पार्लर के बाहर बोर्ड पर लिखा होता है
अब हम इसके क्या क्या मतलब निकाले

ABHAY
07-12-2010, 03:24 PM
सिगरेट पीना स्वास्थ के लिए हानिकारक है - सब को पता है और जो कम्पनी बनाती है जो बेचते है और हमारी सरकार भी फिर भी ये बिक रहा है कही न रुकने वाला बिजनेस गम हो या खुसी दोनों में लोग पिते है !

munneraja
07-12-2010, 04:44 PM
जिस दिन ऐश्वर्या राय की शादी पक्की होने की खबर सुनी उस दिन दिल टूट गया. मैं बहुत अरमानो से उसको अपने दिल में बसाए हुआ था......:drunk-man:

khalid
07-12-2010, 05:52 PM
जिस दिन ऐश्वर्या राय की शादी पक्की होने की खबर सुनी उस दिन दिल टूट गया. मैं बहुत अरमानो से उसको अपने दिल में बसाए हुआ था......:drunk-man:

हा हा
दादा आप घर जाईएगा तो खाना बाहर से खाकर जाए
मैँ फोन कर रहा हुँ घर मेँ

aksh
07-12-2010, 09:15 PM
हा हा
दादा आप घर जाईएगा तो खाना बाहर से खाकर जाए
मैँ फोन कर रहा हुँ घर मेँ

अनुज खालिद ! आपका फोन पहुँचने के बाद सिर्फ खाना ना खाकर काम नहीं चलने वाला. सर पर बेलन पड़ेंगे. हेलमेट पहन कर जाने के लिए बोलो. पर खाली हेलमेट भी बेचारा क्या कर लेगा. ????

jai_bhardwaj
07-12-2010, 10:29 PM
"ताजा बकरे के गोश्त की दूकान"

बकरा ताजा या फिर गोश्त .................??????????????

Kumar Anil
07-12-2010, 10:43 PM
केवल महिलाओ के लिए : ब्युटी पार्लर के बाहर बोर्ड पर लिखा होता है
अब हम इसके क्या क्या मतलब निकाले

सबसे पहला मतलब कि इसमेँ आप नहीँ घुस सकते चाहे जितनी भूमिका बाँधिये । अपने चंचल मन को शान्त रखिये ।

jai_bhardwaj
07-12-2010, 10:47 PM
(गायक मुकेश द्वारा गाया गया गीत ...)
बस यही अपराध मैं हर बार करता हूँ
आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ

गोया कि राजकपूर जी के जमाने से यह प्रवृत्ति चली आ रही है ..............

jai_bhardwaj
07-12-2010, 10:48 PM
एक और गीत ..
जब दिल ही टूट गया
हम जी कर क्या करेंगे ...
(क्या करें .. उस जमाने में बाईपास सर्जरी संभव नहीं थी )

Kumar Anil
07-12-2010, 10:50 PM
कुत्ते से सावधान
...........................

किस वाले से

khalid
08-12-2010, 08:55 AM
रोते रोते युहीँ रात गुजर जाती हैँ . एल्बम
कोई बात नहीँ निँद के लिए दवाई खालो

munneraja
08-12-2010, 09:51 AM
यहाँ ताजा भैंस का का दूध मिलता है

अब ये सोचना आपका काम कि दूध ताजा या भैंस ताजा ......

munneraja
08-12-2010, 09:53 AM
साइकल रिपेयर वाले की दूकान पर लिखा स्लोगन

यहाँ साइकलों की अच्छी मरम्मत की जाती है

ABHAY
08-12-2010, 06:19 PM
संबंधित विचार व अन्य रचनाओं का समावेश किया गया है। अरे भाई हमें कहा छोर दिया है

ABHAY
08-12-2010, 06:23 PM
हमारी मांगे पूरी करो तब से यही करते आ रहे है कुछ आराम करने दो

ABHAY
08-12-2010, 06:27 PM
एक चोर ने बैंक में डाका डाला अरे भाई चोर है तो डाका डालेगा ही

ABHAY
08-12-2010, 06:29 PM
कभी खुसी कभी गम अरे भाई आज खुसी है तो कल गम है तो इसमें चिल्लाने की क्या बात है

ABHAY
08-12-2010, 06:32 PM
कुत्ते ने डीएम को कटा यहाँ रोज लोग एड्स से मर रहे है इनको कुत्तों की परी है

ABHAY
08-12-2010, 07:39 PM
दिल है की मानता नहीं आजकल किसका दिल माना है जो आपका मानेगा

khalid
09-12-2010, 07:56 AM
हालात सुधरे तो बढेगा वेतन - नितीश कुमार
पाँच साल इसके बाद भी चाहिए क्या

khalid
09-12-2010, 07:59 AM
सिर्फ पति ही दे सकता हैँ तलाक - दारुल उलुम
मुबारक हो मर्दो को एक और हथियार मिल गया

khalid
09-12-2010, 08:04 AM
आई एस आई एक दृष्ट एजेँसी - एक्यु खान
सभी पाकिस्तानी एक साथ बोलो
हम भारतीय बोलेगेँ तो बोलोगे की बोलता हैँ

ABHAY
09-12-2010, 09:08 AM
राजा और सहयोगियों के आवास पर सीबीआई छापे राजा बनने का एक और फ़ायदा

ABHAY
09-12-2010, 09:10 AM
केंद्र और उप्र सरकार आमने-सामने कभी हमारे भी आमने सामने आ के देखो

ABHAY
09-12-2010, 09:12 AM
दो रुपये लीटर महंगा हो सकता है पेट्रोल, डीजल क्या बात है अब दो रूपए में मिलेंगे पेट्रोल, डीजल

ABHAY
09-12-2010, 09:13 AM
अब स्कूली शिक्षा में शामिल होगा व्यावसायिक पाठ्यक्रम! शिक्षा को बर्बाद करने का एक और नया तरीका

ABHAY
09-12-2010, 10:27 AM
हेलमेट नहीं पहना इसलिए ट्रक ड्राइवर का चालान अब तो प्लेन में भी हेलमेट पहन्ना परेगा और साइकल पे भी

ABHAY
09-12-2010, 10:31 AM
अब जीभ की मदद से देख सकेंगे दृष्टिहीन क्या बात है अब चश्मे की कम्पनी बंद होने वाली है और उसकी जगह जीभ कम्पनी खुलेगी !

ABHAY
09-12-2010, 10:42 AM
अमेरिका में भारतीय राजदूत के साथ बदसलूकी हम करे आदर समान वो कहे काहे का मेहमान !

ABHAY
09-12-2010, 10:49 AM
सांप पालना चाहती हैं निकोल किडमेन अरे भाई हम पे भी ध्यान दो हम हाती पालना चाहते है

ABHAY
09-12-2010, 10:51 AM
ड्रैगन रखकर देखो पराए हो जाएंगे अपने मरने के बाद सब अपने ही होते है क्योकि अपने तो अपने होते है

ABHAY
09-12-2010, 10:53 AM
बच्चों को गोद लेंगी निकोल कोई बात नहीं हम है न

ABHAY
09-12-2010, 10:57 AM
अपने चैनल से खाने की खुशबू फैलाएंगे संजीव कपूर ध्यान रखना पड़ेगा की खाना सर न जाये

ABHAY
09-12-2010, 11:04 AM
स्क्रिप्ट के मुताबिक बिग बॉस से बाहर आया मनोज तिवारी चलो अच्छा हुआ भाई जान छुटी

ABHAY
09-12-2010, 11:12 AM
बिकेंगे 111 सरकारी बस एक फ्री में दे दो भाई

ABHAY
09-12-2010, 11:13 AM
65 साल की हुईं सोनिया गांधी हम २१ साल के है आजतक किसी ने नहीं जाना

ABHAY
09-12-2010, 11:16 AM
2011 तक ग्रामीण विद्युतीकरण पूरा करने का लक्ष्य पुरे २१ दिन बचे है देखते है क्या होता है

khalid
09-12-2010, 12:30 PM
अब प्लास्टिक पाउच मेँ नहीँ बिकेगा गुटखा
तो अब किया थैला घर से लेकर जाना परेगा

Kumar Anil
10-12-2010, 07:16 AM
एनडीए मंत्री भी घेरे मेँ


स्पेक्ट्रम की बेवलेंथ काफी तेज है । दूर - दूर तक पहुँच जाती है ।

khalid
12-12-2010, 06:48 AM
फराह से डरते हैँ कई पुरुष -अक्षय कुमार
उनका डिल डाँल और आवाज हैँ भी कितना भयानक

khalid
13-12-2010, 07:28 AM
साइना ने जीता हांगकांग सिरीज
हम सभी भारतवासी को तुम पर नाज हैँ

khalid
13-12-2010, 07:34 AM
वारणसी विस्फोट मेँ पुलिस के हाथ अब भी खाली -खबर
और जेबे भरी हुई

Kumar Anil
14-12-2010, 07:00 AM
अफजल को फाँसी न देना दुर्भाग्यपूर्ण.................


ऐसे ही दुर्भाग्य तो देश का भाग्य बन चुके हैँ ।

khalid
14-12-2010, 09:58 AM
हम विश्व कप जीत कर दिखाएगेँ - आफरिदी
क्या मैच फिक्स करने वाले से बात कर के बोल रहे हो

munneraja
14-12-2010, 11:50 AM
अफजल को फाँसी न देना दुर्भाग्यपूर्ण.................


ऐसे ही दुर्भाग्य तो देश का भाग्य बन चुके हैँ ।
इस तरह तो और भी दुर्भाग्य की बात है
हमारे दो प्रधानमंत्रियों की हत्या की गई
इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी
और दोनों के ही हत्यारों को पांच साल बाद फांसी मिली
आम जनता का क्या होगा जब प्रधानमन्त्री के हत्यारे ही इतने साल तक जिन्दा बच जाते हैं...

ये कैसा न्याय है ???????????

Hamsafar+
14-12-2010, 07:00 PM
2011 तक ग्रामीण विद्युतीकरण पूरा करने का लक्ष्य पुरे २१ दिन बचे है देखते है क्या होता है

2011 तक मतलब पूरा तो होने दो भाई अभी एक साल और कुछ दिन शेष है भाई(31.12.2011) ! बाद में समय बढ़ा दिया जायेगा !

Video Master
14-12-2010, 09:20 PM
2011 तक मतलब पूरा तो होने दो भाई अभी एक साल और कुछ दिन शेष है भाई(31.12.2011) ! बाद में समय बढ़ा दिया जायेगा !
ऐसा तो हमारी सरकार आजादी बाद से ही करती आई है
कभी भी सरकारी काम समय पर पूरे नहीं होते , कई बार तो शुरू ही नहीं होते ..और कई बार अधूरे छोड़ कर करोडो रुपये का अपव्यय किया जाता है
यही तो हमारी सरकार का अंदाज है

ABHAY
15-12-2010, 08:05 AM
ऐसा तो हमारी सरकार आजादी बाद से ही करती आई है
कभी भी सरकारी काम समय पर पूरे नहीं होते , कई बार तो शुरू ही नहीं होते ..और कई बार अधूरे छोड़ कर करोडो रुपये का अपव्यय किया जाता है
यही तो हमारी सरकार का अंदाज है

हा इसलिए तो हमारी सरकार महान होते हुए भी गदहे के समान है ह आहा हहह ह

khalid
19-12-2010, 11:23 AM
मैने शकीरा से प्रेरणा लिया है । "कैटरीना कैफ"
कैट जी अगर प्रेरणा लेना
ही था तो मदर टेरेसा से लेती

ABHAY
19-12-2010, 12:26 PM
लोग कह रहे है महगाई बढ़ रही है :- नहीं सोचना गलत है सरकार की जेब भर रही है

sagar -
05-04-2011, 08:18 AM
जिस दिन ऐश्वर्या राय की शादी पक्की होने की खबर सुनी उस दिन दिल टूट गया. मैं बहुत अरमानो से उसको अपने दिल में बसाए हुआ था......:drunk-man:क्या बात हे मुन्ना राजा अभी भी एश्वर्या राय के सपने देखते हो तभी अभी तक व्ही पर हो :bang-head::bang-head::cryingbaby::banalama:

Kumar Anil
05-04-2011, 10:19 AM
क्या बात हे मुन्ना राजा अभी भी एश्वर्या राय के सपने देखते हो तभी अभी तक व्ही पर हो :bang-head::bang-head::cryingbaby::banalama:

अभी तो मैँ जवान हूँ
जवान हूँ नादान हूँ
बूढ़ा नहीँ जवान हूँ
मन का बहुत शैतान हूँ
क्या हुआ जो बल नहीँ
फितरत से पर जवान हूँ ।

sagar -
05-04-2011, 10:22 AM
अभी तो मैँ जवान हूँ
जवान हूँ नादान हूँ
बूढ़ा नहीँ जवान हूँ
मन का बहुत शैतान हूँ
क्या हुआ जो बल नहीँ
फितरत से पर जवान हूँ ।
दिल तो बच्चा हे जी
हर उम्र में ये हुलारे मरेगा ही
:banalama::banalama:

ndhebar
05-04-2011, 10:24 AM
अभी तो मैँ जवान हूँ
जवान हूँ नादान हूँ
बूढ़ा नहीँ जवान हूँ
मन का बहुत शैतान हूँ
क्या हुआ जो बल नहीँ
फितरत से पर जवान हूँ ।

दिल तो बच्चा है जी

ndhebar
05-04-2011, 10:25 AM
दिल तो बच्चा हे जी
हर उम्र में ये हुलारे मरेगा ही
:banalama::banalama:

दिल तो बच्चा है जी

क्या बात है एक समान विचार

Kumar Anil
05-04-2011, 10:33 AM
दिल तो बच्चा हे जी
हर उम्र में ये हुलारे मरेगा ही
:banalama::banalama:

सही कहा है तुमने भैया
अवशेष बची हिलोरे हैँ
कैसे पार लगेगी मेरी नैया
नहीँ हाथ मेँ चप्पू हैँ ।

sagar -
05-04-2011, 10:39 AM
सही कहा है तुमने भैया
अवशेष बची हिलोरे हैँ
कैसे पार लगेगी मेरी नैया
नहीँ हाथ मेँ चप्पू हैँ ।
बेचैन रहता है, चुपके से कहता है
मुझको धड़कने दो, शोला भड़कने दो
काँटों में कलियों में, साजन की गलियों में
फेरा लगाने दो, छोड़ो भी जाने दो
ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है

Kumar Anil
05-04-2011, 10:39 AM
क्या बात है एक समान विचार

हाँ , सारनाथ मेँ धमेख स्तूप पर आपने ही दिव्य ज्ञानोपदेश दिया था , प्रभु ।

sagar -
05-04-2011, 10:41 AM
क्या बात है एक समान विचार
आपका ही का चेला हू एक समान विचार तो होने ही हे

Kumar Anil
05-04-2011, 10:46 AM
बेचैन रहता है, चुपके से कहता है
मुझको धड़कने दो, शोला भड़कने दो
काँटों में कलियों में, साजन की गलियों में
फेरा लगाने दो, छोड़ो भी जाने दो
ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है

भैया , शोले तो कबके बुझ चुके , भड़केँगे क्या कद्दू ।
हाँ , अलबत्ता इतना जरूर है कि खण्डहर बता रहे हैँ कि इमारत बुलन्द थी ।

sagar -
05-04-2011, 11:09 AM
भैया , शोले तो कबके बुझ चुके , भड़केँगे क्या कद्दू ।
हाँ , अलबत्ता इतना जरूर है कि खण्डहर बता रहे हैँ कि इमारत बुलन्द थी ।
दर्दनाक शेर बन चूका हूँ,
कभी हसीन ग़ज़ल था मै भी।
खंडर बन के रह गया हूँ,
यूँ तो कभी महल था मै भी।

khalid
16-04-2011, 11:14 AM
वाम सरकार पर बरसीँ सोनिया एक खबर
और आप के उपर पुरा हिन्दुस्तान

khalid
16-04-2011, 11:17 AM
2 जी की जांच पर पीएसी मेँ मतभेद खबर
कभी एक मत भी नहीँ होगा

ndhebar
16-04-2011, 01:04 PM
आई पि एल में सचिन का शतक
और साथ में मुंबई इंडियन की हार