PDA

View Full Version : हर समय श्रेष्ठ : गीत


munneraja
14-12-2010, 01:16 PM
जब ये गजल मैंने पहली बार सुनी थी तब ही इसका दीवाना हो गया था

http://www.youtube.com/watch?v=eHWL7uGg3jk

जब भी इसे सुने, तन्मय हो कर एकदम फ्री माइंड से बैठकर सुनिए और आनंद लीजिये

eHWL7uGg3jk (http://www.youtube.com/watch?v=eHWL7uGg3jk)

khalid
14-12-2010, 02:37 PM
धन्यवाद दादा
लिँक देने के लिए

Hamsafar+
15-12-2010, 04:12 PM
एक गजल की खास फरमाईस आई है , कुछ पीने पिलाने से मतलब रखती है !
गजल से पहले चंद ........ पेश करूँगा !

"जख्म सीने की कसम खा लूँगा
साथ जीने की कसम खा लूँगा
आज जी भरके पिला दे साकी
कल से न पीने की कसम खा लूँगा"

Hamsafar+
15-12-2010, 04:15 PM
आपके वास्ते गुनाह सही
हम पिए तो सबाब बनती है
सौ ग़मों को निचोड़ने के बाद
एक कतरा शराब बनती है

Hamsafar+
15-12-2010, 04:19 PM
इत्तफाकन शराब पीता हूँ
यहतियातन शराब पीता हूँ
जब ख़ुशी मुझसे रूठ जाती है
मैं इन्त्कामिन शराब पीता हूँ

Hamsafar+
15-12-2010, 04:29 PM
जाम से जाम को टकरा के पीओ
हमसे अपनी नज़र मिला के पीओ
देखने में शराब पानी है
इसमे पौसिदा जिंदगानी है

Hamsafar+
15-12-2010, 04:38 PM
जाहिदों को दिखा दिखा के पियो
और इनके करीब लाके पियो
जिंदगी का सुरूर पाओगे
पीके सारे गम भूल जाओगे

munneraja
15-12-2010, 06:41 PM
इस गजल के शेर इस तरह से हैं

एक गजल की खास फरमाइश आई है
कुछ पीने पिलाने से मतलब रखती है ..
गजल से पहले चंद खताब्दी पेश करूँगा....

"जख्म सीने की कसम खा लूँगा
साथ जीने की कसम खा लूँगा
आज जी भरके पिला दे साकी
कल से न पीने की कसम खा लूँगा"

आपके वास्ते गुनाह सही
हम पिए तो सबाब बनती है
सौ ग़मों को निचोड़ने के बाद
एक कतरा शराब बनती है

munneraja
15-12-2010, 06:43 PM
इत्तफाकन शराब पीता हूँ
अह्तियातन शराब पीता हूँ
जब ख़ुशी मुझसे रूठ जाती है
मैं इन्तकामन शराब पीता हूँ

जख्म सीने की कसम खा लूँगा
साथ जीने की कसम खा लूँगा
आज जी भर के पिला दे साकी
कल से ना पीने की कसम खा लूँगा

जाम से जाम को टकरा के पियो
हमसे अपनी नज़र मिला के पियो
देखने में शराब पानी है
इसमे पोशीदा जिंदगानी है

munneraja
15-12-2010, 06:59 PM
जाहिदों को दिखा दिखा के पियो
और इनके करीब लाके पियो
जिंदगी का सुरूर पाओगे
पी के सारे गम भूल जाओगे

गम से हूँ बेनियाज पीता हूँ
ऐ कुछ है सारी राज पीता हूँ
बैठकर सामने खुदा के भी
रोज पढ़कर नमाज पीता हूँ

जिंदगानी शराब हो जाये
ये जवानी शराब हो जाये
सारी दुनिया हो मैकदा या रब
सारा पानी शराब हो जाये

khalid
15-12-2010, 07:02 PM
इत्तफाकन शराब पीता हूँ
अह्तियातन शराब पीता हूँ
जब ख़ुशी मुझसे रूठ जाती है
मैं इन्तकामन शराब पीता हूँ

जख्म सीने की कसम खा लूँगा
साथ जीने की कसम खा लूँगा
आज जी भर के पिला दे साकी
कल से ना पीने की कसम खा लूँगा

जाम से जाम को टकरा के पियो
हमसे अपनी नज़र मिला के पियो
देखने में शराब पानी है
इसमे पोशीदा जिंदगानी है


जवाब नहीँ दादा गजब हैँ वाह वाह लाजवाब

munneraja
15-12-2010, 07:02 PM
मैं खुद को खो के पा के पीता हूँ
एक फिजा सी बना के पीता हूँ
लोग पानी मिला के पीते हैं
मैं तो नजरे मिला के पीता हूँ

आप सोचते होंगे
मैंने बहुत पी रखी है
दोस्तों सच तो ये है
ये कल जो पी थी उसका नशा है आज का नहीं

कल जो पी थी अजी ये तो उसका नशा है
तुम्हारी कसम आज पी ही नहीं
मैंने पी ही नही
कल जो पी थी अजी.......ये तो उसका नशा है
तुम्हारी कसम आज पी ही नहीं, मैंने पी ही नहीं
कल जो पी थी अजी

munneraja
15-12-2010, 07:03 PM
आज कुछ तो नशा आपकी बात का है
और थोडा नशा धीमी बरसात का है
हमें आप यूं ही शराबी ना कहिये
ये दिल पर असर तो मुलाक़ात का.... है मुलाक़ात का

हिचकियाँ आ रही.... हैं ये क्या हो गया है
तुम्हारी कसम आज पी ही नहीं मैंने पी ही नहीं
कल जो पी थी अजी .......

लोग कहते हैं पिए बैठा हूँ
खुद को मदहोश किये बैठा हूँ
जान बाकी है वो भी ले लीजे
दिल तो पहले ही दिए बैठा हूँ

s12bjohn
15-12-2010, 07:03 PM
Xxxxxxxxxxxxx

munneraja
15-12-2010, 07:05 PM
हम तो मदहोश हैं,.. आप जब से मिले
आज पी हो तो जालिम जवानी जले
यूं ही घबरा गये.... डगमगाने तो दीजे
देखिये ये तो हैं प्यार के सिलसिले, प्यार के सिलसिले

थाम लीजे हमें बस यही इल्तजा है
तुम्हारी कसम आज पी ही नहीं मैंने पी ही नहीं
कल जो पी थी अजी ये तो उसका नशा है .....
तुम्हारी कसम आज पी ही नहीं

मैंने पी ही नहीं
कसम से पी ही नहीं
ओ सच है पी ही नहीं
ओ मैंने पी ही नही
कल जो पी थी अजी

s12bjohn
15-12-2010, 07:06 PM
why r u so angry? haha just cool it man

munneraja
20-12-2010, 12:30 PM
फिल्म अनुपमा
गीत : धीरे धीरे मचल ऐ दिले बेक़रार

xZlut3JAwgQ

munneraja
20-12-2010, 12:33 PM
फिल्म : आवारा
गीत : दम भर जो उधर मुह फेरे, ओ.... चंदा

EWGrqOWCGuA

ndhebar
20-12-2010, 02:47 PM
फिल्म : शौक़ीन
गायक : किशोर कुमार
संगीत : आर डी बर्मन

YKmbu3a9Iyw

सुनने के बाद कैसा लगा जरूर बताइयेगा

munneraja
20-12-2010, 04:45 PM
फिल्म : शौक़ीन
गायक : किशोर कुमार
संगीत : आर डी बर्मन

सुनने के बाद कैसा लगा जरूर बताइयेगा
दिल की आरजू गीत में पिरो कर खूबसूरती से पेश की गई है

munneraja
20-12-2010, 04:47 PM
किशोर दा का गाया गीत
फिल्म : तीन देवियाँ
गीत : ख्वाब हो या तुम कोई हकीकत
3rKiTkTQZZs

munneraja
20-12-2010, 04:51 PM
गीत : ज़रा सी आहट होती है तो दिल सोचता है

RFU-3wZ1HQw&feature=related

munneraja
20-12-2010, 04:53 PM
फिल्म : अनपढ़
गीत : आपकी नजरों ने समझा

I6nqYuC9yhU&feature=related

munneraja
20-12-2010, 04:55 PM
गीत : अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा

RS-oO12cqQk&feature=related

munneraja
20-12-2010, 04:57 PM
फिल्म : सरस्वतीचंद्र
गीत : चन्दन सा बदन, चंचल चितवन ...

K_dTI_GI-DE&feature=related

munneraja
20-12-2010, 04:58 PM
फिल्म : अनुपमा
गीत : कुछ दिल ने कहा

fUhvq8jk5mA&feature=related

prashant
21-12-2010, 08:53 PM
गाना :- चाहूँगा मैं तुझे शाम सवेरे
फिल्म :- दोस्ती


c1clfk9t028

prashant
21-12-2010, 08:54 PM
गाना : - ने वालों जरा
फिल्म :- दोस्ती



tjB61sfhojo

prashant
21-12-2010, 08:57 PM
गाना :- रही मनवा दुःख की चिंता
फिल्म :- दोस्ती




J7UK80PQkoo

prashant
21-12-2010, 09:00 PM
गाना :- मेरा तो जो भी कदम है.
फिल्म :- दोस्ती




8G664B5nbrc

Hamsafar+
22-12-2010, 09:06 AM
Good One..... Thanks

munneraja
26-12-2010, 12:30 PM
तू मेरे सामने है, तेरी जुल्फे हैं खुली
गायक : मोहम्मद रफ़ी
फिल्म : सुहागन
rNxCkS5kw1Q&feature=related

munneraja
26-12-2010, 12:36 PM
देखो वो चाँद छुप के करता है क्या इशारे

गायक :हेमंत & लता
फिल्म : शर्त
ZicsIxhyXcQ

munneraja
26-12-2010, 12:38 PM
न ये चाँद होगा, ना तारे रहेंगे .....
फिल्म : शर्त
गायक : हेमंत एवं गीता

_0UF1dztKs4&feature=related

munneraja
26-12-2010, 12:43 PM
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
फिल्म : पतिता
गायक : हेमंत एवं लता

0YY2pZa22Io&feature=related

sagar -
19-02-2011, 08:12 PM
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
फिल्म : पतिता
गायक : हेमंत एवं लता

0YY2pZa22Io&feature=related
बहुत ही मस्त सोंग हे दादा !:cryingbaby: