PDA

View Full Version : द ग्रेट मास्टर "किशोर कुमार" (1929-1987)


Hamsafar+
15-12-2010, 09:51 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=5959&stc=1&d=1292392249
दी ग्रेट मास्टर "किशोर कुमार" (1929-1987)

Hamsafar+
15-12-2010, 09:52 AM
किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में वहाँ के जाने माने वकील कुंजीलाल के यहाँ हुआ था। किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था। किशोर कुमार अपने भाई बहनों में दूसरे नम्बर पर थे। उन्होंने अपने जीवन के हर क्षण में खंडवा को याद किया, वे जब भी किसी सार्वजनिक मंच पर या किसी समारोह में अपना कर्यक्रम प्रस्तुत करते थे, शान से कहते थे किशोर कुमार खंडवे वाले, अपनी जन्म भूमि और मातृभूमि के प्रति ऐसा ज़ज़्बा बहुत कम लोगों में दिखाई देता है।

किशोर कुमार इन्दौर के क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़े थे और उनकी आदत थी कॉलेज की कैंटीन से उधार लेकर खुद भी खाना और दोस्तों को भी खिलाना। वह ऐसा समय था जब 10-20 पैसे की उधारी भी बहुत मायने रखती थी। किशोर कुमार पर जब कैंटीन वाले के पाँच रुपया बारह आना उधार हो गए और कैंटीन का मालिक जब उनको अपने एक रुपया बारह आना चुकाने को कहता तो वे कैंटीन में बैठकर ही टेबल पर गिलास, और चम्मच बजा बजाकर पाँच रुपया बारह आना गा-गाकर कई धुन निकालते थे और कैंटीन वाले की बात अनसुनी कर देते थे। बाद में उन्होंने अपने एक गीत में इस पाँच रुपया बारह आना का बहुत ही खूबसूरती से इस्तेमाल किया। शायद बहुत कम लोगों को पाँच रुपया बारह आना वाले गीत की यह असली कहानी मालूम होगी।

किशोर कुमार ने भारतीय सिनेमा के उस स्वर्ण काल में संघर्ष शुरु किया था जब उनके भाई अशोक कुमार एक सफल सितारे के रूप में स्थापित हो चुके थे। दिलीप कुमार, राज कपूर, देव आनंद, बलराज साहनी, गुरुदत्त, और रहमान जैसे कलाकारों के साथ ही पार्श्व गायन में मोहम्मद रफी, मुकेश, तलत महमूद और मन्नाडे जैसे दिग्गज गायकों का बोलबाला था। किशोर कुमार की पहली शादी रुमा देवी के से हुई थी, लेकिन जल्दी ही शादी टूट गई और इस के बाद उन्होंने मधुबाला के साथ विवाह किया। उस दौर में दिलीप कुमार जैसे सफल और शोहरत की बुलंदियों पर पहुँचे अभिनेता जहाँ मधुबाला जैसी रूप सुंदरी का दिल नहीं जीत पाए वही मधुबाला किशोर कुमार की दूसरी पत्नी बनी। 1961 में बनी फिल्म "झुमरु" में दोनों एक साथ आए। यह फिल्म किशोर कुमार ने ही बनाई थी और उन्होंने खुद ही इसका निर्देशन किया था। इस के बाद दोनों ने 1962 में बनी फिल्म "हाफ टिकट" में एक साथ काम किया जिस में किशोर कुमार ने यादगार कॉमेडी कर अपनी एक अलग छबि पेश की। १९७६ में उन्होंने योगिता बाली से शादी की मगर इन दोनों का यह साथ मात्र कुछ महीनों का ही रहा। इसके बाद योगिता बाली ने मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली। १९८० में किशोर कुमार ने चौथी शादी लीना चंद्रावरकर से की जो उम्र में उनके बेटे अमित से दो साल बड़ी थीं।

Hamsafar+
15-12-2010, 09:53 AM
शुरू में किशोर कुमार को एस डी बर्मन और अन्य संगीत कारों ने अधिक गंभीरता से नहीं लिया और उनसे हल्के स्तर के गीत गवाए गए, लेकिन किशोर कुमार ने 1957 में बनी फिल्म "फंटूस" में दुखी मन मेरे गीत अपनी ऐसी धाक जमाई कि जाने माने संगीतकारों को किशोर कुमार की प्रतिभा का लोहा मानना पड़ा। इसके बाद एसडी बर्मन ने किशोर कुमार को अपने संगीत निर्देशन में कई गीत गाने का मौका दिया। आर डी बर्मन के संगीत निर्देशन में किशोर कुमार ने 'मुनीम जी', 'टैक्सी ड्राइवर', 'फंटूश', 'नौ दो ग्यारह', 'पेइंग गेस्ट', 'गाईड', 'ज्वेल थीफ़', 'प्रेमपुजारी', 'तेरे मेरे सपने' जैसी फिल्मों में अपनी जादुई आवाज से फिल्मी संगीत के दीवानों को अपना दीवाना बना लिया। एक अनुमान के किशोर कुमार ने वर्ष 1940 से वर्ष 1980 के बीच के अपने करियर के दौरान करीब 574 से अधिक गाने गाए। किशोर कुमार ने हिन्दी के साथ ही तमिल, मराठी, असमी, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम और उड़िया फिल्मों के लिए बी गीत गाए। किशोर कुमार को आठ फिल्म फेयर अवार्ड मिले, उनको पहला फिल्म फेयर अवार्ड 1969 में अराधना फिल्म के गीत रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरा दीवाना के लिए दिया गया था। किशोर कुमार की खासियत यह थी कि उन्होंने देव आनंद से लेकर राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन के लिए अपनी आवाज दी और इन सभी अभिनेताओं पर उनकी आवाज ऐसी रची बसी मानो किशोर खुद उनके अंदर मौजूद हों। किशोर कुमार ने 81 फ़िल्मों में अभिनय किया और 18 फिल्मों का निर्देशन भी किया। फ़िल्म 'पड़ोसन' में उन्होंने जिस मस्त मौला आदमी के किरदार को निभाया वही किरदार वे जिंदगी भर अपनी असली जिंदगी में निभाते रहे।

1975 में देश में आपातकाल के समय एक सरकारी समारोह में भाग लेने से साफ मना कर देने पर तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री विद्याचरण शुक्ला ने किशोर कुमार के गीतों के आकाशवाणी से प्रसारित किए जाने पर पर रोक लगा दी थी और किशोर कुमार के घर पर आयकर के छापे भी डाले गए। मगर किशोर कुमार ने आपात काल का समर्थन नहीं किया। यह दुर्भाग्य और शर्म की बात है कि किशोर कुमार द्वारा बनाई गई कई फिल्में आयकर विभाग ने जप्त कर रखी है और लावारिस स्थिति में वहाँ अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रही है।

Hamsafar+
15-12-2010, 09:58 AM
(1) bye bye miss good night
bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे
रंगीला दिन बीत रंगीली रात आई
bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे

तू किस क़दर ख़्हूबसूरत है गीता
तुझसे मगर ख़्हूबसूरत है सीता
रीता तू भी कुछ कम नहीं
नीता तुझ में दम नहीं
आँखों पे कैसी ये मस्ती सी छाई छाई छाई
हाय
bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे...

बचपन से दिल है मेरा आशिक़ाना
ये इश्क़ है ज़िंद्गैइ का बहाना
( जी ना लगा मेरा झूलों में
मैं ना सोया कभी फूलों में ) -२
ज़ुल्फ़ों के साये मेरी नींद आई आई आई
bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे ...

हर एक हसीं का क़दरदान हूँ मैं
हर दिल में इक रात महमान हूँ मैं
ना तो मैं हरजाई हूँ
ना ही मैं सौदाई हूँ

झूठी क़सम ना कभी मैंए खाई खाई खाई
bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे...

रंगीला दिन बीत रंगीली रात आई
bye bye miss good night
कल फिर मिलेंगे ...
bye bye

Movie: Prem Nagar
Singer(s): Chorus, Kishore Kumar
Music Director: S D Burman
Lyricist: Anand Bakshi
Actors/Actresses: Rajesh Khanna, Hema Malini

Hamsafar+
15-12-2010, 11:10 AM
(2) आ चल के तुझे, मैं ले के चलूं

आ चल के तुझे, मैं ले के चलूं
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी न हो, आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले
इक ऐसे गगन के तले

सूरज की पहली किरण से, आशा का सवेरा जागे...
चंदा की किरण से धुल कर, घनघोर अंधेरा भागे ...
कभी धूप खिले कभी छाँव मिले
लम्बी सी डगर न खले
जहाँ ग़म भी नो हो, आँसू भी न हो ...

जहाँ दूर नज़र दौड़ आए, आज़ाद गगन लहराए
जहाँ रंग बिरंगे पंछी, आशा का संदेसा लाएं...
सपनो मे पली हँसती हो कली
जहाँ शाम सुहानी ढले
जहाँ ग़म भी न हो, आँसू भी न हो ...
आ चल के तुझे मैं ले के चलूं ...

Movie: Door Gagan Ki Chhaon Mein
Singer(s): Kishore Kumar
Music Director: Kishore Kumar
Lyricist: Kishore Kumar
Actors/Actresses: Kishore Kumar, Amit Kumar, Supriya Chowdhury

Hamsafar+
15-12-2010, 11:12 AM
चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम

चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम
चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ
लौट के आना, है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जां

वैसे तो हर क़दम, मिलेंगे लोग सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
दिल की दोस्ती, खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
यही तो है सनम, प्यार का ठिकाना
मैं हूँ, मैं हूँ, मैं हूँ ...
चाँद मेरा दिल ...

आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे

दुनिया की बहारें तेरे लिये
चाँद सितारे तेरे लिये, ओ ...
जाने अदा, हो हो हो, जाने वफ़ा
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा, हो हो हो
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा

हो, आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे

दुनिया ...
आ, दिल क्या ...

ओ तुम क्या जानो, मुहब्बत क्या है
दिल की महफ़िल ये महफ़िल नहीं दिल है

मिल गया हमको साथी मिल गया
हमसे गर कोई जल गया
हो हो जलने दे
चल गया प्यार का जादु चल गया
हो हो चलने दे

तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये

Movie: Hum Kisi Se Kam Nahin
Music Director: R D Burman
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Rishi Kapoor, Tariq

Hamsafar+
15-12-2010, 11:15 AM
(4)मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा

आ जा हो आ जा
के मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
कहाँ से न जाने चला आया ये मौसम प्यारा-प्यारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा ...
आ जा हो आ जा

तेरे रस्ते पे मैं आँखें बिछाये बैठा हूँ
तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया सजाये बैठा हूँ ...
देखें तेरी नज़रों को भाये ना भाये ये नज़ारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा ...

तेरा-मेरा प्यार इक राज़ ही रहता तो अच्छा था
सोज़ ना बनता ये साज़ ही रहता तो अच्छा था ...
जाने क्या होगा जब होगा ये मिलन हमारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा ...

धड़क रहा है दिल दिल को मैं कैसे समझाऊँ
तुझसे मिलूँ या मिले बिन यहाँ से चला जाऊँ ...
ऐसा न हो तू ये दिल तोड़े ज़माना हँसे सारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
ओ मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
कहाँ से न जाने चला आया ये मौसम प्यारा-प्यारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा ...
आ जा हो आ जा ...

Movie: Anurodh
Singer(s): Kishore Kumar
Music Director: Laxmikant, Pyarelal
Lyricist: Anand Bakshi
Actors/Actresses: Ashok Kumar, Vinod Mehra, Rajesh Khanna, Simple Kapadia

Hamsafar+
15-12-2010, 11:35 AM
(5) मुहब्बत की बस्ती बसाएँगे हम

आ, मुहब्बत की बस्ती बसाएँगे हम
इस ज़मीं से अलग, आसमानों से दूर
मुहब्बत की बस्ती ...

मैं हूँ धरती तू आकाश है, ओ सनम
देख धरती से आकाश है कितनी दूर
तू कहाँ, मैं कहाँ, है यही मुझको ग़म
देख धरती से आकाश ...

दूर दुनिया से, कोई नहीं है जहाँ
मिल रहें हैं वहाँ पर ज़मीं आसमाँ
छुप के दुनिया से फिर क्यूँ न मिल जाएँ हम
इस ज़मीं से अलग ...

तेरे दामन तलक हम तो क्या आएँगे
यूँ ही हाथों को फैला के रह जाएँगे
कोई अपना नहीं बेसहारे हैं हम
देख धरती से आकाश ...

Movie: Fareb
Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
Music Director: Anil Biswas
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Kishore Kumar, Lalita Pawar, Tiwari, Shakuntala, Hameeda Bano

Hamsafar+
15-12-2010, 11:37 AM
(6)चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम

चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम
चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ
लौट के आना, है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जां

वैसे तो हर क़दम, मिलेंगे लोग सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
दिल की दोस्ती, खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
यही तो है सनम, प्यार का ठिकाना
मैं हूँ, मैं हूँ, मैं हूँ ...
चाँद मेरा दिल ...

आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे

दुनिया की बहारें तेरे लिये
चाँद सितारे तेरे लिये, ओ ...
जाने अदा, हो हो हो, जाने वफ़ा
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा, हो हो हो
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा

हो, आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे

दुनिया ...
आ, दिल क्या ...

ओ तुम क्या जानो, मुहब्बत क्या है
दिल की महफ़िल ये महफ़िल नहीं दिल है

मिल गया हमको साथी मिल गया
हमसे गर कोई जल गया
हो हो जलने दे
चल गया प्यार का जादु चल गया
हो हो चलने दे

तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये

Movie: Hum Kisi Se Kam Nahin
Singer(s): Mohammad Rafi, R D Burman, Asha Bhonsle, Kishore Kumar
Music Director: R D Burman
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Rishi Kapoor, Tariq

MUNNA BHAI
15-12-2010, 12:16 PM
बहुत ही उपयोगी जानकारी और साथ में गाने के बोल

abhisays
17-09-2011, 05:40 PM
हमें तुमसे प्यार कितना


st.skdat.com/data/music/media/2122/Humein%20Tumse%20Pyar%20Kitna%20(Setkit.com).mp3

abhisays
17-09-2011, 05:42 PM
दिल क्या करे.

st.skdat.com/data/music/media/2122/Dil%20Kya%20Kare%20Jab%20Kisi%20Ko%20(Setkit.com). mp3

sagar -
17-09-2011, 06:09 PM
एक सदाबहार गायक के सदाबहार गीत ....वाह वाह

Ranveer
07-11-2011, 10:14 PM
Kishor kumar ka ek gana - "mere mahboob kyamat hogi...aaj ruswa teri galion me..." ko ek bar jarur sune ...ek behatarin dhun or awaj hai isme (shayad ye mr x in bombay ka gana hai)

Suresh Kumar 'Saurabh'
10-02-2012, 01:35 PM
महान हरफनमौला कलाकार किशोर दा को नमन

jayeshh
08-04-2012, 06:46 PM
हमसफ़र जी... इतनी अछि जानकारी के साथ पुरे गाने.... सुने तो बहुत है मेरे पास भी बहुत सारे कलेक्शन है.... लेकिन यहाँ आपकी मेहनत काबिले तारीफ़ है...
अभी जी आप ने तो सीधा सुना ही दिया अगर में भी ऐसे अपलोड करना चाहूँ तो कैसे?

jayeshh
08-04-2012, 08:09 PM
सुरेश जी आपकी लिखावट दिखाई नहीं दे रही.... Ascii में दिखाई दे रहा है....

Sikandar_Khan
08-04-2012, 08:17 PM
हमसफ़र जी... इतनी अछि जानकारी के साथ पुरे गाने.... सुने तो बहुत है मेरे पास भी बहुत सारे कलेक्शन है.... लेकिन यहाँ आपकी मेहनत काबिले तारीफ़ है...
अभी जी आप ने तो सीधा सुना ही दिया अगर में भी ऐसे अपलोड करना चाहूँ तो कैसे?

यूट्यूब विडियो फोरम पर लोड कर सकते हैँ |

Suresh Kumar 'Saurabh'
08-04-2012, 08:25 PM
सुरेश जी आपकी लिखावट दिखाई नहीं दे रही.... Ascii में दिखाई दे रहा है....

मैने 'मेरे महबूब कयामत होगी' गाने के बारे में लिखा था। जब इस गीत की धुन लक्ष्मीकान्त-प्यारे लाल ने बनाई तो किशोर दा झूम उठे वो पहले ही कह चुके थे कि यह गाने एक ऐतिहासिक गाना होगा। ऐसा ही हुआ। इस गाने की खूब रिमिक्स हुई और आज भी होती है।
आनन्द बक्शी जी ने भी खूब लिखा।

Suresh Kumar 'Saurabh'
09-04-2012, 08:51 AM
आर डी बर्मन के संगीत में किशोर दा ने कई अमर गीत गाये हैं।

jayeshh
11-04-2012, 11:41 AM
किशोर डा सभी तरह के गाने में खिल जाते थे... खास कर उनके अल्हड गाने की तो बात ही निराली.... क्या अल्हड़पन होता था.... और जब रोमेंटिक हो या फिर सेड... सब में दिल खोलकर.... एक बार कानो में पड़ा गूंजता ही रहता है...... सबसे प्रिय गाना मेरा...........

आ चल के तुझे मैं लेके चलूँ एक ऐसे गगन के तले... जहाँ गम भी नो हो आंसू भी ना हो बस प्यार ही प्यार पले....

जिसकी गायक, संगीत और गीतकार खुद किशोरदा...........

दूसरा गाना....
रात कलि एक ख्वाब में आयी... और गले का हार हुई...

सुनते ही कुछ अलग सा एहसास महसूस होता है जो बयान कर पाना मुश्किल है..............

raju
30-10-2012, 07:51 AM
कांची रे कांची रे - Kanchi Re Kanchi Re (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: हरे रामा हरे कृष्णा (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

कांची रे कांची रे
प्रीत मेरी साँची
रुक जा, न जा
दिल तोड़ के

तेरे हाथों में है मेरी डोरी जैसी
कच्चे धागे से मैं बंधा आया ऐसे
मुश्किल है जीना, दे दे ओ हसीना
वापस मेरा दिल मोड़ के
कांची रे कांची रे...

झूठा है ये गुस्सा तेरा, सच्चा नहीं
सच्चे प्रेमी को तड़पाना अच्छा नहीं
वापस न आऊंगा, मैं जो चल जाऊंगा
ये तेरी गालियाँ छोड़ के
कांचा रे कांचा रे...

रंग तेरे में ये तन रंग लिया
तन क्या है मैंने मन रंग लिया
बस चुप ही रहना, अब फ़िर ना कहना
रुक जा, न जा दिल तोड़ के
कांचा रे कांचा रे...

raju
30-10-2012, 07:51 AM
फूलों का तारों का - Phoolon Ka Taaron Ka (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: हरे रामा हरे कृष्णा (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

फूलों का, तारों का, सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर, हमें संग रहना है

किशोर कुमार
जबसे मेरी आँखों से हो गयी तू दूर
तबसे सारे जीवन के सपने हैं चूर
आँखों में नींद ना मन में चैना है
एक हजारों में...

देखो हम तुम दोनों हैं इक डाली के फूल
मैं ना भूला, तू कैसे मुझको गई भूल
आ मेरे पास आ, कह जो कहना है
एक हजारों में...

जीवन के दुखों से यूँ लड़ते नहीं हैं
ऐसे बच के सच से गुज़रते नहीं हैं
सुख की है चाह तो, दुःख भी सहना है
एक हज़ारों में...

लता
ये न जाना दुनिया ने, तू है क्यों उदास
तेरी प्यासी आँखों में, प्यार की है प्यास
आ मेरे पास आ, कह जो कहना है
एक हजारों में...

भोली-भाली जापानी गुड़िया जैसी तू
प्यारी-प्यारी जादू की पुड़िया जैसी तू
डैडी का, मम्मी का, सबका कहना है
सारी उमर हमें...

raju
30-10-2012, 07:52 AM
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है - Choodi Nahin Ye Mera Dil Hai (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: गैम्बलर (1971)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: नीरज
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना

नीली पीली, रंग बिरंगी, प्यार की ये सौगात
ना ना ना ना ऐसे नहीं, धीरे-धीरे, चुपके-चुपके, डालो इनमें हाथ
कांच है कच्चा, लेकिन हो सच्चा इनसे श्रृंगार
सोना नहीं, चांदी नहीं, हीरा नहीं, मोती नहीं
कीमत इनकी प्यार
फूलों सी, नाज़ुक है, देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा...

मेरा प्यार है, चूड़ी जैसा, इसका ओर न छोर
यहाँ नहीं, वहाँ नहीं, देखो कभी, टूटे नहीं, जीवन की ये डोर
इनकी खन-खन, दिल की धड़कन, है मेरा संगीत
सुनो ज़रा, सोचो ज़रा, नग़मा ये प्यार भरा
ओ मेरे मनमीत
लाजवाब, बेमिसाल, देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा...

तेरी चाहत, तेरी उल्फत, है मेरी मंजिल
घेरे मुझे, बाहें तेरी, बांधे तुझे, चाहें मेरी, दिल मेरा, तेरा दिल
कोई भी हो, मेरा है तू, ऐ मेरे हमदम
ग़म मिले, खूशी मिले, कहीं रहें, कैसे रहें
बिछड़ेंगे ना हम
फिर भी, जानेमन, देखो (देखो देखो) टूटे ना,
चूड़ी नहीं ये मेरा...
चूड़ी नहीं ये तेरा...

raju
30-10-2012, 07:52 AM
हाल क्या है दिलों का - Haal Kya Hai Dilon Ka (Kishore Kumar)
Movie/Album: अनोखी अदा (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम
आपका मुस्कुराना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है...

अब तो लहराया मस्ती भरी छाँव में
बाँध दो चाहे घुँघरू मेरे पाँव में
मैं बहकता नहीं था मगर क्या करूँ
आज मौसम सुहाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का...

हर नज़र उठ रही है तुम्हारी तरफ़
और तुम्हारी नज़र है हमारी तरफ़
आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था
आँख उठाकर, झुकाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का...

मस्त आँखों का जादू जो शामिल हुआ
मेरा गाना भी सुनने के क़ाबिल हुआ
जिसको देखो वही आज बेहोश है
आज तो मैं दीवाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का...

raju
30-10-2012, 07:53 AM
कहना है, कहना है - Kehna Hai, Kehna Hai (Kishore Kumar, Padosan)
Movie/Album: पड़ोसन (1968)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार

कहना है, कहना है
आज तुमसे ये पहली बार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार

तुमसे कहने वाली और भी हैं प्यारी बातें
सामने सबके कैसे कह दूं मैं वो प्यारी बातें
आज मुझे बस इतना ही अब
करना है इक़रार
तुम ही तो लाई हो...

कब से दिल ने मेरे मान लिया है तुझको अपना
आँखें मेरी देख रही हैं सोते-उठते ये सपना
मेरे गले में डाल राही हो
तुम बाहों का हार
तुम ही तो लाई हो...

raju
30-10-2012, 07:53 AM
मैं और मेरी आवारगी - Main Aur Meri Awargi (Kishore Kumar)
Movie/Album: दुनिया (1984)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: किशोर कुमार
फिरते हैं कब से दरबदर
अब इस नगर, अब उस नगर
एक दूसरे के हमसफ़र
मैं और मेरी आवारगी
ना आशना हर रहगुज़र
ना मेहरबाँ सबकी नज़र
जायें तो अब जायें किधर
मैं और मेरी आवारगी

इक दिन मिली एक महजबीं
तन भी हसीं, जां भी हसीं
दिल ने कहा हमसे वहीँ
ख़्वाबों की है मंजिल यहीं
फिर यूँ हुआ वो खो गयी
तू मुझको जिद सी हो गयी
लाएँगे उसको ढूँढकर
मैं और मेरी आवारगी...

ये दिल ही था जो सह गया
जो बात ऐसी कह गया
कहने को फिर क्या रह गया
अश्कों का दरिया बह गया
जब कहके वो दिलबर गया
तेरे लिये मैं मर गया
रोते हैं उसको रात भर
मैं और मेरी आवारगी...

हम भी कभी आबाद थे
ऐसे कहाँ बरबाद थे
बेफिक्र थे, आज़ाद थे
मसरूर थे, दिलशाद थे
वो चाल ऐसी चल गया
हम बुझ गये दिल जल गया
निकले जला के अपना घर
मैं और मेरी आवारगी...

raju
30-10-2012, 07:53 AM
जीवन के सफ़र में राही - Jeevan Ke Safar Mein Raahi (Kishore Kumar,)
Movie/Album: मुनीमजी (1954)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

जीवन के सफ़र में राही, मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें, तन्हाई में तड़पाने को

ये रूप की दौलत वाले, कब सुनते हैं दिल के नाले
तक़दीर न बस में डाले, इनके किसी दीवाने को
जीवन के सफ़र में राही...

जो इनकी नज़र से खेले, दुख पाए, मुसीबत झेले
फिरते हैं ये सब अलबेले, दिल लेके मुकर जाने को
जीवन के सफ़र में राही...

दिल लेके दगा देते हैं, इक रोग लगा देते हैं
हँस-हँस के जला देते हैं, ये हुस्न के परवाने को
जीवन के सफ़र में राही...

अब साथ न गुज़रेंगे हम, लेकिन ये फ़िज़ा रातों की
दोहराया करेगी हरदम, इस प्यार के अफ़साने को
जीवन के सफ़र में राही...

रो रो के इन्हीं राहों में, खोना पड़ा इक अपने को
हँस-हँस के इन्हीं राहों में, अपनाया था बेगाने को
जीवन के सफ़र में राही...

तुम अपनी नयी दुनिया में, खो जाओ पराये बनकर
तो हम जी लेंगे, मरने की सज़ा पाने को
जीवन के सफ़र में राही...

raju
30-10-2012, 07:54 AM
दीये जलते हैं - Diye Jalte Hain (Kishore Kumar)
Movie/Album: नमक हराम (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

दीये जलते हैं, फूल खिलते हैं
बड़ी मुश्क़िल से मगर
दुनिया में दोस्त मिलते हैं

जब जिस वक्त क़िसी का
यार जुदा होता है
कुछ ना पूछो यारों दिल का
हाल बुरा होता है
दिल पे यादों के जैसे
तीर चलते हैं
दीये जलते हैं...

इस रंग-रूप पे देखो
हरगिज़ नाज़ ना करना
जान भी मांगे यार तो दे देना
नाराज़ ना करना
रंग उड़ जाते हैं
धूप ढ़लते हैं
दीये जलते हैं...

दौलत और जवानी
इक दिन खो जाती है
सच कहता हूँ सारी दुनिया
दुश्मन हो जाती है
उम्र भर दोस्त लेकिन
साथ चलते हैं
दीये जलते हैं...

raju
30-10-2012, 07:54 AM
दिल क्या करे - Dil Kya Kare (Kishore Kumar)
Movie/Album: जूली (1975)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

दिल क्या करे जब किसी को, किसी से प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
ऊँची-ऊँची दीवारों सी, इस दुनिया की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जूली, ना कुछ मेरे बस में

जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चहरे पे निगाह रुकती है
रोक नहीं सकती नज़रों को, दुनिया भर की रस्में
ना कुछ तेरे...

आ मैं तेरी याद में सबको भुला दूँ
दुनिया को तेरी तसवीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
दौड़ रहा है साथ लहू के प्यार तेरे नस-नस में
ना कुछ तेरे...

raju
30-10-2012, 07:54 AM
आज उनसे पहली मुलाक़ात - Aaj Unse Pehli Mulaaqaat (Kishore Kumar)
Movie/Album: पराया धन (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

आज उनसे पहली मुलाक़ात होगी
फिर आमने-सामने बात होगी
फिर होगा क्या
क्या पता, क्या खबर

अनदेखा अन्जाना मुखड़ा कैसा होगा
ना जाने वो चाँद का टुकड़ा कैसा होगा
मिलते ही उनसे नज़र हाय दिल में
इक बेक़रारी सी दिन रात होगी
फिर होगा क्या...

खुलके होंगी तन्हाई में दिल की बातें
प्यासे तनमन पे होंगी रिमझिम बरसातें
ऐ मेरे दिल ये भी तो सोच ले तू
कोई सहेली अगर साथ होगी
फिर होगा क्या...

बैठें होंगे रस्ते पे वो आँखें बिछाये
हर आहट पे सोचते होंगे, साजन आये
क्या हाल होगा, वहाँ कुछ ना पूछो
दिल में उमंगों की बारात होगी
फिर होगा क्या...

raju
30-10-2012, 07:55 AM
दिल हाय मेरा दिल - Dil Haay Mera Dil (Kishore Kumar)
Movie/Album: पराया धन (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

दिल, हाय मेरा दिल
तेरा दिल
दिल से दिल मिल गया

ज़ुल्फ़ तेरी यूँ उड़ी, यूँ मुड़ी की घटा छा गई
होंठ तेरे यूँ हिले, गुल खिले, के बहार आ गई
प्यार, हाय मेरा प्यार
मेरे यार
बन के फूल खिल गया
दिल हाय मेरा दिल...

आँख तेरी जो उठी, बादशाहों के सर झुक गये
चाल ऐसी तू चली, लोग राहों में ही रुक गये
जान, हाय मेरी जान
ये जहान
आसमां हिल गया
दिल हाय मेरा दिल...

रूप तेरे पे नज़र, जब पड़ी, तो नज़र मिल गई
रंग तेरा उड़ गया, तू कली की तरह खिल गई
नैन, हाय मेरे नैन
तेरे नैन
मिल गये, दिल गया
दिल हाय मेरा दिल...

raju
30-10-2012, 07:55 AM
आ देखें ज़रा - Aa Dekhein Zara (Kishore Kumar, Asha Bhosle)
Movie/Album: रॉकी (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन

Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम
जम के रखना कदम मेरे साथिया
आ देखें ज़रा

आगे निकल आये हम वो पीछे रह गये
ऊपर चले आये हम वो नीचे रह गये
वो हमसे हारेंगे, हम बाज़ी मारेंगे
हम उनसे क्या हैं कम, नाचेंगे ऐसे हम
नाचेंगे ऐसे हम नाचेंगे वो क्या
आ देखें ज़रा...
सारे शहर में हमीं हैं हमसा कौन है

देखो इधर हम यहीं हैं हमसा कौन है
देखेंगे देखा है जादू क्या हैयारों से जलने का काँटों पे चलने का
काँटों पे चलने का क्या है फ़ायदा
आ देखें ज़रा...

raju
30-10-2012, 07:55 AM
कोई लौटा दे मेरे - Koi Lauta De Mere (Kishore Kumar)
Movie/Album: दूर गगन की छाँव में (1964)
Music By: किशोर कुमार
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: किशोर कुमार

अलबेले दिन प्यारे
मेरे बिछड़े साथ सहारे
हाय! कहाँ गये
हाय! कहाँ गये
आँखों के उजियारे
मेरी सूनी रात के तारे
हाय! कहाँ गये

कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
बीते हुए दिन वो, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे मेरे...

मेरे ख्वाबों के महल, मेरे सपनों के नगर
पी लिया जिनके लिये मैंने जीवन का ज़हर
आज मैं ढूँढूं कहाँ, खो गये जाने किधर \- २
बीते हुए दिन...

मैं अकेला तो ना था, थे मेरे साथी कई
एक आँधी सी उठी, जो भी था लेके गई
ऐसे भी दिन थे कभी, मेरी दुनिया थी मेरी
बीते हुए दिन...

raju
30-10-2012, 07:56 AM
आ चल के तुझे - Aa Chal Ke Tujhe (Kishore Kumar)
Movie/Album: दूर गगन की छाँव में (1964)
Music By: किशोर कुमार
Lyrics By: किशोर कुमार
Performed By: किशोर कुमार

आ चल के तुझे, मैं ले के चलूं
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी न हो, आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले

सूरज की पहली किरण से, आशा का सवेरा जागे
चंदा की किरण से धुल कर, घनघोर अंधेरा भागे
कभी धूप खिले, कभी छाँव मिले
लम्बी सी डगर न खले
जहाँ ग़म भी नो हो...

जहाँ दूर नज़र दौड़ाएं, आज़ाद गगन लहराए
जहाँ रंग बिरंगे पंछी, आशा का संदेसा लाएँ
सपनों में पली, हँसती हो कली
जहाँ शाम सुहानी ढले
जहाँ ग़म भी न हो...

सपनों के ऐसे जहां में, जहाँ प्यार ही प्यार खिला हो
हम जा के वहाँ खो जाएं, शिकवा न कोई गिला हो
कहीं बैर न हो, कोई गैर न हो
सब मिलके यूँ चलते चलें
जहाँ गम भी न हो...

raju
30-10-2012, 07:56 AM
क्या यही प्यार है - Kya Yahi Pyar Hai (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: रॉकी (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

क्या यही प्यार है
हाँ, यही प्यार है
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ, यही प्यार है

पहले मैं समझा, कुछ और वजह इन बातों की
लेकिन अब जाना, कहाँ नींद गई मेरी रातों की
जागती रहती हूँ मैं भी, चाँद निकलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है...

कैसे भूलूँगी, तू याद हमेशा आएगा
तेरे जाने से, जीना मुश्किल हो जाएगा
अब कुछ भी हो दिल पे कोई, ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है...

जैसे फूलों के, मौसम में ये दिल खिलते हैं
प्रेमी, ऐसे ही क्या पतझड़ में भी मिलते हैं
रुत बदले, दुनिया बदले, प्यार बदलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है..

raju
30-10-2012, 07:56 AM
अपनी तो जैसे-तैसे - Apni To Jaise Taise (Kishore Kumar)
Movie/Album: लावारिस (1981)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

अपनी तो जैसे-तैसे, थोड़ी ऐसे या वैसे
कट जाएगी
आपका क्या होगा जनाब-ए-आली
आपका क्या होगा
अपने आगे ना पीछे, ना कोई ऊपर-नीचे
रोने वाला
ना कोई रोने वाली जनाब-ए-आली
आपका क्या होगा

आप भी मेरी तरह इन्सान की औलाद हैं
आप मुँह माँगी दुआ, हम अनसुनी फ़रियाद हैं
वो जिन्हें सारा ज़माना समझे लावारिस यहाँ
आप जैसे ज़ालिमों के ज़ुल्म की ही ईजाद हैं
गाली हज़ूर की तो, लगती दुआओं जैसी
हम दुआ भी दें तो लगे है गाली
आपका क्या होगा...

आपके माथे से छलके जो पसीना भी कहीं
आसमाँ हिलने लगे और काँप उट्ठे ये ज़मीं
आपका तो ये पसीना ख़ून से भी क़ीमती
और अपने ख़ून की क़ीमत यहाँ कुछ भी नहीं
अपना तो ख़ून पानी, जीना-मरना बेमानी
वक़्त की हर अदा है अपनी देखी-भाली
आपका क्या होगा...

raju
30-10-2012, 07:57 AM
मेरे अंगने में - Mere Angne Mein (Amitabh Bachchan)
Movie/Album: लावारिस (1981)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अमिताभ बच्चन, अलका याग्निक

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
जो है नाम वाला वही तो बदनाम है
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है

जिसकी बीवी लम्बी उसका भी बड़ा नाम है
कोठे से लगा दो सीढ़ी का क्या काम है
मेरे अंगने में...

जिसकी बीवी मोटी उसका भी बड़ा नाम है
बिस्तर पे लिटा दो गद्दे का क्या काम है
मेरे अंगने में...

जिसकी बीवी काली उसका भी बड़ा नाम है
आँखों में बसा लो सुरमे का क्या काम है
मेरे अंगने में...

जिसकी बीवी गोरी उसका भी बड़ा नाम है
कमरे में बिठा लो बिजली का क्या काम है
मेरे अंगने में...

जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है
गोद में बिठा लो बच्चे का क्या काम है
मेरे अंगने में...

raju
30-10-2012, 07:57 AM
कबके बिछड़े हुए - Kabke Bichhde Hue (Kishore Kumar, Asha Bhosle)
Movie/Album: लावारिस (1981)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

कबके बिछड़े हुए हम आज कहाँ आ के मिले
जैसे शम्मा से कहीं लौ ये झिलमिला के मिले
कबके बिछड़े हुए...
जैसे सावन से कहीं प्यासी घटा छा के मिले
कबके बिछड़े हुए...

बाद मुद्दत के रात महकी है
दिल धड़कता है साँस बहकी है
प्यार छलका है प्यासी आँखों से
सुर्ख़ होंठों पे आग दहकी है
महकी हवाओं में, बहकी फ़िज़ाओं में, दो प्यासे दिल यूँ मिले
जैसे मयकश कोई साक़ी से डगमगा के मिले
कबके बिछड़े हुए...

दूर शहनाई गीत गाती है
दिल के तारों को छेड़ जाती है
यूँ सपनों के फूल यहाँ खिलते हैं
यूँ दुआ दिल की रंग लाती है
बरसों के बेगाने, उल्फ़त के दीवाने, अनजाने ऐसे मिले
जैसे मनचाही दुआ बरसों आजमा के मिले
कबके बिछड़े हुए...

raju
30-10-2012, 07:57 AM
अगर तुम न होते - Agar Tum Na Hote (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: अगर तुम ना होते (1983)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

हमें और जीने की चाहत न होती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

तुम्हें देखके तो लगता है ऐसे
बहारों का मौसम आया हो जैसे
दिखाई न देती अंधेरों में ज्योती
अगर तुम न होते...

हमें जो तुम्हारा सहारा न मिलता
भंवर में ही रहते किनारा न मिलता
किनारे पे भी तो लहर आ डुबोती
अगर तुम न होते...

तुम्हें क्या बताऊं के तुम मेरे क्या हो
मेरी ज़िंदगी का तुम ही आसरा हो
मैं आशा की लड़ियां, न रह-रह पिरोती
अगर तुम न होते...

हर इक ग़म तुम्हारा सहेंगे खुशी से
करेंगे न शिकवा कभी भी किसी से
जहां मुझपे हंसता, खुशी मुझपे रोती
अगर तुम न होते...

न जाने क्यों दिल से ये आवाज़ आई
मिलन से है बढ़ के तुम्हारी जुदाई
इन आँखों के आँसू, न कहलाते मोती
अगर तुम न होते...

raju
30-10-2012, 07:57 AM
ज़रूरत है, ज़रूरत है - Zarurat Hai, Zarurat Hai (Kishore Kumar)
Movie/Album: मन मौजी (1962)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजिंदर कृषण
Performed By: किशोर कुमार

ज़रूरत है, ज़रूरत है, सख़्त ज़रूरत है!
ज़रूरत है, ज़रूरत है, ज़रूरत है
एक श्रीमती की
कलावती की
सेवा करे जो पति की
ज़रूरत है, ज़रूरत है, ज़रूरत है

हसीं हज़ारों भी हों खड़े, मगर उसी पर नज़र पड़े
हो ज़ुल्फ़ गालों पे खेलती, के जैसे दिन रात से लड़े
अदाओं में बहार हो, निगाहों पे खुमार हो
क़ुबूल मेरा प्यार हो
तो क्या बात है
ज़रूरत है, ज़रूरत है, ज़रूरत है...

इतर में सांसें बसी-बसी, वो मस्तियों में रसी-रसी
ज़रा सी पलकें झुकीं-झुकीं, भवें घनेरी कसी-कसी
फूलों में गुलाब हो, ख़ुद अपना जवाब हो
वो प्यार की किताब हो
तो क्या बात है
ज़रूरत है, ज़रूरत है, ज़रूरत है...

झटक के गेसू जहाँ चले, तो साथ में आसमाँ चले
लिपट के कितने भी पाँव से, ये पूछते हो कहाँ चले
प्यार से जो काम ले, हँस के सलाम ले
वो हाथ मेरा थम ले
तो क्या बात है
ज़रूरत है, ज़रूरत है, ज़रूरत है...

raju
30-10-2012, 07:58 AM
गाता रहे मेरा दिल - Gaata Rahe Mera Dil (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: गाईड (1965)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंज़िल
कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन

प्यार करने वाले, अरे प्यार ही करेंगे
जलने वाले चाहे जल-जल मरेंगे
मिलके जो धड़के हैं दो दिल हरदम ये कहेंगे
कहीं बीतें ना...

ओ मेरे हमराही, मेरी बाँह थामे चलना
बदले दुनिया सारी, तुम न बदलना
प्यार हमे भी सिखला देगा, गर्दिश में सम्भलना
कहीं बीतें ना...

दूरियाँ अब कैसी, अरे शाम जा रही है
हमको ढलते-ढलते समझा रही है
आती-जाती साँस जाने कब से गा रही है
कहीं बीतें ना...

raju
30-10-2012, 07:59 AM
बाबू समझो इशारे - Babu Samjho Ishaare (Kishore Kumar, Manna Dey)
Movie/Album: चलती का नाम गाड़ी (1958)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, मन्ना डे

बाबू समझो इशारे
हौरन पुकारे
पम पम पम
यहाँ, चलती को गाड़ी
कहते हैँ प्यारे
पम पम पम

सौ बातों की एक बात यही है
क्या भला तो क्या बुरा कामयाबी में ज़िंदगी है
टूटी-फूटी सही चल जाए ठीक है
सच्ची-झूठी सही चल जाए ठीक है
आड़ी-तिरछी चला-चला के झूम
बाबू समझो इशारे...

इतनी सी बात न समझा ज़माना
आदमी जो चलता रहे तो मिल जाए हर ख़ज़ाना
शोहरत है चीज़ क्या चलने का नाम है
इज़्ज़त है चीज़ क्या चलने का नाम है
आड़ी-तिरछी चला-चला के झूम
बाबू समझो इशारे...

हिलमिल के चलना यूँ ही साथी
अरे बंद मुट्ठी लाख की और खुले तो प्यारे ख़ाक की
मुश्किल जो आ पड़े ठोकर से टाल दे
परबत भी हो खड़े हिलमिल के टाल दे
जो समझा ये उसी की मची धूम
बाबू समझो इशारे...

raju
30-10-2012, 07:59 AM
एक लड़की भीगी-भागी सी - Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si (Kishore Kumar)
Movie/Album: चलती का नाम गाड़ी (1958)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

एक लड़की भीगी-भागी सी
सोती रातों में जागी सी
मिली एक अजनबी से
कोई आगे ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है

दिल ही दिल में जली जाती है
बिगड़ी-बिगड़ी चली आती है
मचली-मचली घर से निकली
पगली सी काली रात में
मिली इक अजनबी से...

डगमग-डगमग लहकी-लहकी
भूली भटकी बहकी-बहकी
बलखाती हुई, इठलाती हुई
सावन की सूनी रात में
मिली इक अजनबी से...

तन भीगा है, सर गीला है
उस का कोई पेंच भी ढीला है
तनती झुकती, चलती रुकती
निकली अंधेरी रात में
मिली इक अजनबी से...

raju
30-10-2012, 08:00 AM
हाल कैसा है जनाब का - Haal Kaisa Hai Janab Ka (Asha Bhosle, Kishore Kumar)
Movie/Album: चलती का नाम गाडी (1958)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

हाल कैसा है जनाब का
क्या खयाल है आपका
तुम तो मचल गये, ओ ओ ओ
यूँ ही फ़िसल गये, आ आ आ

बहकी, बहकी, चले है पवन, जो उड़े है तेरा आँचल
छोड़ो, छोड़ो, देखो-देखो गोरे-गोरे काले-काले बादल
कभी कुछ कहती है, कभी कुछ कहती है
ज़रा नज़र को संभालना
हाल कैसा है जनाब का...

पगली, पगली, कभी तूने सोचा रस्ते में गये मिल क्यों
पगले, पगले, तेरी बातों-बातों में धड़कता है दिल क्यों
कभी कुछ कहती है, कभी कुछ कहती है
ज़रा नज़र को संभालना
हाल कैसा है जनाब का...

कहो जी, कहो जी, रोज़ तेरे संग यूँ ही दिल बहलायें क्या
सुनो जी, सुनो जी, समझ सको तो खुद समझो बताएं क्या
कभी कुछ कहती है, कभी कुछ कहती है
ज़रा नज़र को सम्भालना
हाल कैसा है जनाब का...

raju
30-10-2012, 08:00 AM
आज मदहोश हुआ जाए रे - Aaj Madhosh Hua Jaaye Re (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar)
Movie/Album: शर्मीली (1971)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: नीरज
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

आज मदहोश हुआ जाए रे, मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
बिना ही बात मुस्कुराये रे, मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन

ओ री कली, सजा तू डोली
ओ री लहर, पहना तू पायल
ओ री नदी, दिखा तू दर्पण
ओ री किरण, ओढ़ा तू आँचल
इक जोगन है बनी आज दुल्हन
आओ उड़ जाए कहीं बन के पवन
आज मदहोश हुआ जाए रे...
शरारत करने को ललचाये रे...

यहाँ हमें, ज़माना देखे
तो? आओ चलो कहीं छुप जाए.. अच्छा!
भीगा-भीगा नशीला दिन है
कैसे कहो, प्यासे रह पाएं
तू मेरी मैं हूँ तेरा, तेरी कसम
मैं तेरी तू है मेरा, मेरी कसम
आज मदहोश हुआ जाए रे...
शरारत करने को ललचाये रे...

रोम-रोम बहे सुर धारा
अंग-अंग बजे शहनाई
जीवन सारा मिला एक पल में
जाने कैसी घड़ी ये आयी
छू लिया आज मैंने सारा गगन
नाचे मन आज मोरा छूम छनन
आज मदहोश हुआ जाए रे...
शरारत करने को ललचाये रे...

raju
30-10-2012, 08:00 AM
खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे - Khullam Khulla Pyar Karenge (Kishore Kumar, Asha Bhosle)
Movie/Album: खेल खेल में (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

अरे देख रहे हैं
देखने दो
जल भी रहे हैं
तो जलने दो
खुली सड़क है बाबा
तो क्या हुआ भई
हाँ
तो हो जाए

खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों
प्यार हम करते हैं चोरी नहीं
मिल गए दिल ज़ोरा-ज़ोरी नहीं
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या
खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे...

ए, देख वो, इश्क़ छुप-छुप के फ़रमा रहे हैं
है, क्या मज़ा, दिल ही दिल में तो घबरा रहे हैं
लगता है दोनों पड़ोसी हैं वो
रिश्ता ही ऐसा है जाने भी दो
हम वो करेंगे दिल जो कहे...

ए, सुन ज़रा, ये भी जोड़ी है कैसी निराली
है, साथ क्या, पीछे लाला चले आगे लाली
दोनों में शायद बनती न हो
अपनी तरह इनमें छनती न हो
हम वो करेंगे दिल जो कहे...

ऐ, बोलो ना, प्यार का है ये दुश्मन ज़माना
अरे सुन, हाँ बता, सबको मिलता नहीं ये ख़ज़ाना
जिनको अजी ये ख़ज़ाना मिले
देख-देख उनको ये दुनिया जले
हम वो करेंगे जो दिल कहे...

raju
30-10-2012, 08:01 AM
थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है - Thoda Hai Thodi Ki Zarurat Hai (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: खट्टा-मीठा (1978)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

थोड़ा है, थोड़े की ज़रूरत है
ज़िन्दगी फिर भी अहा ख़ूबसूरत है

जिस दिन पैसा होगा, वो दिन कैसा होगा
उस दिन पहिये घूमेंगे
और क़िस्मत के लब चूमेंगे
बोलो ऐसा होगा
थोड़ा है, थोड़े की ज़रूरत है...

सुन सुन सुन, हवा चली, सबा चली
तेरे आँचल से उड़ के घटा चली
सुन सुन सुन, कहाँ चली, कहाँ चली
मैं छूने ज़रा आसमाँ चली
बादल पे उड़ना होगा
थोड़ा है, थोड़े की ज़रूरत है...

हमने सपना देखा है, कोई अपना देखा है
जब रात का घूँघट उतरेगा
और दिन की डोली गुज़रेगी
तब सपना पूरा होगा
थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है...

raju
30-10-2012, 08:01 AM
ज़िन्दगी मिलके बिताएंगे - Zindagi Milke Bitaenge (Satte Pe Satta)
Movie/Album: सत्ते पे सत्ता (1982)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, भूपेंद्र, सपन चक्रबर्ती, आर.डी.बर्मन

ज़िन्दगी मिल के बिताएंगे
हाल-ए-दिल गा के सुनायेंगे
हम तो सात रंग हैं
ये जहां रंगीं बनायेंगे

सरगम हम से बने
नगमें हम से जवां
झूमे आसमां
हम ही तो दुनिया के सात अजूबे है
हमसे है जहां
ज़िन्दगी मिल के बिताएंगे...

खुशियाँ बाटेंगे हम
हर ग़म मिल के सहें
फिर क्यों आंसू बहें
अरे बन के सहारा इक दूजे का
यूँ ही चलते रहे
ज़िन्दगी मिल के बिताएंगे...

raju
30-10-2012, 08:01 AM
दिन है सुहाना आज पहली तारीख है - Din Hai Suhana Aaj Pahli Tarikh Hai (Kishore Kumar)
Movie/Album: पहली तारीख (1954)
Music By: सुधीर फड़के
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: किशोर कुमार

दिन है सुहाना आज पहली तारीख है
खुश है ज़माना आज पहली तारीख है
पहली तारीख, अजी पहली तारीख है

बीवी बोली घर ज़रा जल्दी से आना
शाम को पियाजी हमें सिनमा दिखाना
करो ना बहाना
आज पहली तारीख है...

किस ने पुकारा रुक गया बाबू
लालाजी की जान आज आया है काबू
ओ पैसा ज़रा लाना
आज पहली तारीख है...

बंदा बेकार है, क़िसमत की मार है
सब दिन एक हैं, रोज़ ऐतबार है
मुझे ना सुनाना
आज पहली तारीख है...

दफ़्तर के सामने आए मेहमान हैं
बड़े ही शरीफ़ हैं पुराने मेहरबान हैं
अरे जेब को बचाना
आज पहली तारीख है...

दिल बेक़रार है, सोए नहीं रात से
सेठजी को ग़म है कि पैसो चलो हाथ से
अरे लूटेगा खज़ाना

सिनेमावालों आओ आओ खेल मज़ेदार है
आगा है भगवान है किशोर कुमार है
निम्मि गीता बाली है अशोक कुमार है
नरगी स राज कपूर है दिलीप कुमार है
गीतों का तूफ़ान है नाच की बहार है
पांच आने का दस आना (३)
अरे वापस नहीं जाना
आज पहली तारीख है...

मिलजुल के बच्चों ने बापू को घेरा
कहते हैं सारे कि बापू है मेरा
खिलौने ज़रा लाना
आज पहली तारीख है...

raju
30-10-2012, 08:02 AM
जीवन के दिन छोटे सही - Jeevan Ke Din Chhote Sahi (Kishore Kumar)
Movie/Album: बड़े दिलवाला (1983)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

जीवन के दिन, छोटे सही, हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें, फ़ुर्सत कहाँ, सोचें जो हम मतवाले

जीने का रँगीन मौसम, ये खूबसूरत ज़माना
अपने यही चार पल हैं, आगे है क्या किसने जाना
जीना जिसे आता है वो, इनमें ही मौज मना ले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ...

ये ज़िन्दगी दर्द भी है, ये ज़िन्दगी है दवा भी
दिल तोड़ना ही न जाने, जाने ये दिल जोड़ना भी
इस ज़िन्दगी का शुक्रिया, सदके मैं ऊपरवाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ...

raju
30-10-2012, 08:02 AM
ज़िन्दगी प्यार का गीत है - Zindagi Pyar Ka Geet Hai (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: सौतन (1983)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँस के उस पार जाना पड़ेगा

ज़िन्दगी एक अहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक बनवास है
काट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है...

ज़िन्दगी बेवफा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या
साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है...

ज़िन्दगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मेहमान है
छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है...

raju
30-10-2012, 08:02 AM
जाने जां ढूंढता फिर रहा - Jaane Jaan Dhoondta Fir Raha (Asha Bhonsle, Kishore Kumar)
Movie/Album: जवानी दीवानी (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

जाने जां ढूंढता फिर रहा हूँ तुम्हें रात दिन
मैं यहाँ से वहाँ
मुझको आवाज़ दो छुप गए हो सनम
तुम कहाँ, मैं यहाँ
तुम कहाँ, मैं यहाँ

ओ मेरे हमसफ़र, प्यार की राह पर
साथ चले, हम मगर, क्या खबर
रास्ते में कहीं, रह गए हमनशीं
तुम कहाँ...

दिल मचलने लगा, यूं ही ढलने लगा
रंग भरा, प्यार का, ये समां
आज ऐसे में बस, छोड कर चल दिए
तुम कहाँ...

पास हो तुम खड़े, मेरे दिल में छुपे
और मुझे, कुछ पता, ना चला
दिल में देखा नहीं, देखा सारा जहाँ
तुम कहाँ...

raju
30-10-2012, 08:03 AM
भीगी-भीगी रातों में - Bheegi Bheegi Raaton Mein (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: अजनबी (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

भीगी-भीगी रातों में, मीठी-मीठी बातों में
ऐसी बरसातों में, कैसा लगता है
ऐसा लगता है, तुम बनके बादल
मेरे बदन को भीगो के मुझे
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो

अंबर खेले होली, उइमा
भीगी मोरी चोली, हमजोली, हमजोली
पानी के इस रेले में, सावन के इस मेले में
छत पे अकेले में, कैसा लगता है
ऐसा लगता है तुम बनके घटा
अपने सजन को भीगो के खेल
खेल रही हो, खेल रही हो

बरखा से बचा लूँ तुझे, सीने से लगा लूँ
आ छुपा लूँ, आ छुपा लूँ
दिल ने पुकारा देखो, रुत का इशारा देखो
उफ़ ये नज़ारा देखो, कैसा लगता है, बोलो?
ऐसा लगता है कुछ हो जाएगा
मस्त पवन के यह झोके सैयां
देख रहे हो, देख रहे हो

raju
30-10-2012, 08:03 AM
नहीं-नहीं अभी नहीं - Nahin Nahin Abhi Nahin (Asha Bhosle, Kishore Kumar)
Movie/Album: जवानी दीवानी (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By:आशा भोंसले, किशोर कुमार

नहीं-नहीं, अभी नहीं, अभी करो इंतज़ार
नहीं-नहीं, कभी नहीं, मैं हूँ बेक़रार

मैं भी जवाँ, तू भी जवाँ
कमी है किस बात की
यहाँ आओ, ना घबराओ
रुत है मुलाक़ात की
नहीं-नहीं, कभी नहीं मत करो इनकार
नहीं-नहीं, अभी नहीं थोड़ा इंतज़ार

बड़े वो हो, तुम पिया
ज़िद क्यों नहीं छोड़ते
कलियों को, खिलने से
पहले नहीं तोड़ते
नहीं-नहीं, कभी नहीं चली जाएगी बहार
नहीं-नहीं, अभी नहीं थोड़ा इंतज़ार

raju
30-10-2012, 08:03 AM
एक मैं और एक तू - Ek Main Aur Ek Tu (Kishore Kumar, Asha Bhosle)
Movie/Album: खेल खेल में (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले

एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह
और जो तन-मन में हो रहा है, ये तो होना ही था

यूँ नहीं, मिलते हैं यार, यार से
दे मुझे, प्यार का जवाब प्यार से
धड़कनें हुईं जवाँ, वक़्त भी है मेहरबाँ
फिर ये कैसी दूरियाँ
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...

दूरियाँ, वक़्त आने पे मिटायेंगे
एक दिन, इतना पास-पास आयेंगे
इंतज़ार तब तलक, बेक़रार तब तलक
यूँ ही प्यार तब तलक
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...

दिल लगी, बन गयी है दिल की लगी
ज़िन्दगी, नाम है इसी का ज़िन्दगी
खेल-खेल में सनम, आ गये जहाँ पे हम
रोक ले वहीं कदम
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...

raju
30-10-2012, 08:03 AM
कोई हमदम न रहा - Koi Humdum Na Raha (Kishore Kumar)
Movie/Album: झुमरू (1961)
Music By: किशोर कुमार
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

कोई हमदम न रहा, कोई सहारा न रहा
हम किसी के न रहे, कोई हमारा न रहा

शाम तन्हाई की है, आएगी मंज़िल कैसे
जो मुझे राह दिखाए, वही तारा न रहा
कोई हमदम न रहा...

ऐ नज़ारों न हँसो, मिल न सकूँगा तुमसे
वो मेरे हो न सके, मैं भी तुम्हारा न रहा
कोई हमदम न रहा...

क्या बताऊँ मैं कहाँ, यूँ ही चला जाता हूँ
जो मुझे फिर से बुला ले, वो इशारा न रहा
कोई हमदम न रहा...

raju
30-10-2012, 08:04 AM
रुक जाना नहीं - Ruk Jaana Nahin (Kishore Kumar)
Movie/Album: इम्तिहां (1974)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
काँटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के
ओ राही, ओ राही

सूरज देख रुक गया है
तेरे आगे झुक गया है
जब कभी ऐसे कोई मस्ताना
निकले है अपनी धुन में दीवाना
शाम सुहानी बन जाते हैं दिन इंतज़ार के
ओ राही, ओ राही...

साथी न कारवां है
ये तेरा इम्तिहां है
यूँ ही चला चल दिल के सहारे
करती है मंज़िल तुझको इशारे
देख कहीं कोई रोक नहीं ले तुझको पुकार के
ओ राही, ओ राही...

नैन आँसू जो लिये हैं
ये राहों के दीये हैं
लोगों को उनका सब कुछ दे के
तू तो चला था सपने ही ले के
कोई नहीं तो तेरे अपने हैं सपने ये प्यार के
ओ राही, ओ राही...

raju
30-10-2012, 08:04 AM
मेरे नसीब में ऐ दोस्त - Mere Naseeb Mein Ae Dost (Kishore Kumar)
Movie/Album: दो रास्ते (1969)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

खिज़ा के फूल पे आती कभी बहार नहीं
मेरे नसीब में ऐ दोस्त, तेरा प्यार नहीं

ना जाने प्यार में कब मैं, ज़ुबां से फिर जाऊं
मैं बनके आंसू खुद अपनी, नज़र से गिर जाऊं
तेरी क़सम है मेरा कोई ऐतबार नहीं
मेरे नसीब में...

मैं रोज़ लब पे नई एक, आह रखता हूँ
मैं रोज़ एक नए गम, की राह ताकता हूँ
किसी ख़ुशी का मेरे दिल को इंतज़ार नहीं
मेरे नसीब में...

गरीब कैसे मोहब्बत, करे अमीरों से
बिछड़ गए हैं कई रांझे, अपनी हीरों से
किसी को अपने मुक़द्दर पे इख्तियार नहीं
मेरे नसीब में...

raju
30-10-2012, 08:04 AM
ड्रीम गर्ल - Dream Girl (Kishore Kumar)
Movie/Album: ड्रीम गर्ल (1977)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल
किसी शायर की गज़ल, ड्रीम गर्ल
किसी झील का कँवल, ड्रीम गर्ल
कहीं तो मिलेगी, कभी तो मिलेगी
आज नहीं तो कल, ड्रीम गर्ल

लिपटी गुलाबों में, सिमटी हिजाबों में
ख़्वाबों में आती है, भीगी शराबों में
पास रहती हैं वो पल दो पल, कौन?
ड्रीम गर्ल...

जब देखती हैं वो, मैं ढूंढ लूँगा तो
शबनम घटा, चांदनी बन जाती हैं दोस्तो
रंग रूप लेती हैं वो बदल, कौन?
ड्रीम गर्ल...

गम से बिखर जाऊँ, जी से गुजर जाऊँ
क्या तेरी मर्ज़ी है, बिन देखे मर जाऊँ
कभी परदे से बाहर निकल, ए
ड्रीम गर्ल...

raju
30-10-2012, 08:05 AM
मुस्कुराता हुआ मेरा यार - Muskurata Hua Mera Yaar (Kishore Kumar)
Movie/Album: लहू के दो रंग (1979)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: फारूक कैज़र
Performed By: किशोर कुमार

मुस्कुराता हुआ, गुल खिलाता हुआ मेरा यार
आँखें मलता हुआ, तन चुराता हुआ मेरा यार

गोरे-गोरे मुख को चूमें हीरे मोती
ऐसी शरारत हम से भी होती
धीरे से छू लूँ मैं गालों को
चूमूं मैं भीगे से बालों को
बोलो ना?
ना ना..
ना ना करता हुआ
जग से डरता हुआ मेरा यार

प्यारी प्यारी छबि है, अदा भोली-भाली
अब ना लगाना होंठों पे लाली
दिल पे क्या बीते है, जानो ना
इतना सा कहना है, मानो ना, मानो ना
हाँ बाबा
हाँ-हाँ करता हुआ
पर सँवरता हुआ मेरा यार

खोये-खोये नैना देखें मेरा सपना
प्यार मुबारक मिला कोई अपना
चुपके से बाहों में आ जाना
मेरी जाँ अब तो ना शर्माना, शरमाओ ना
जा जा
जा जा करता हुआ
दर्द सहता हुआ मेरा यार

raju
30-10-2012, 08:05 AM
कुछ तो लोग कहेंगे - Kuch To Log Kahenge (Kishore Kumar)
Movie/Album: अमर प्रेम (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना

कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यूँ संसार की बातों से, भीग गये तेरे नैना
कुछ तो लोग कहेंगे...

हमको जो ताने देते हैं, हम खोए हैं इन रंगरलियों में
हमने उनको भी छुप-छुपके, आते देखा इन गलियों में
ये सच है झूठी बात नहीं, तुम बोलो ये सच है ना
कुछ तो लोग कहेंगे...

raju
30-10-2012, 08:05 AM
ये क्या हुआ, कैसे हुआ - Ye Kya Hua, Kaise Hua (Kishore Kumar)
Movie/Album: अमर प्रेम (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

ये क्या हुआ, कैसे हुआ
कब हुआ, क्यूँ हुआ
जब हुआ, तब हुआ
ओ छोड़ो, ये ना सोचो
ये क्या हुआ...

हम क्यूँ, शिकवा करें झूठा, क्या हुआ जो दिल टूटा
शीशे का खिलौना था, कुछ ना कुछ तो होना था
हुआ
ये क्या हुआ...

हमने, जो देखा था, सुना था, क्या बताएँ वो क्या था
सपना सलोना था, खत्म तो होना था
हुआ
ये क्या हुआ...

ऐ दिल, चल पीकर झूमें, इन्हीं गलियों में घूमें
यहाँ तुझे खोना था, बदनाम होना था
हुआ
ये क्या हुआ...

raju
30-10-2012, 08:06 AM
एक अजनबी हसीना से - Ek Ajnabi Haseena Se (Kishore Kumar)
Movie/Album: अजनबी (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

एक अजनबी हसीना से, यूँ मुलाकात हो गई
फिर क्या हुआ, ये ना पूछो, कुछ ऐसी बात हो गई

वो अचानक आ गई, यूँ नज़र के सामने
जैसे निकल आया घटा से चाँद
चेहरे पे ज़ुल्फ़ें, बिखरी हुई थीं
दिन में रात हो गई
एक अजनबी हसीना से...

जान-ए-मन जान-ए-जिगर, होता मैं शायर अगर
कहता ग़ज़ल तेरी अदाओं पर
मैंने ये कहा तो, मुझसे ख़फ़ा वो
जान-ए-हयात हो गई
एक अजनबी हसीना से...

खूबसूरत बात ये, चार पल का साथ ये
सारी उमर मुझको रहेगा याद
मैं अकेला था मगर, बन गई वो हमसफ़र
वो मेरे साथ हो गई
एक अजनबी हसीना से...

raju
30-10-2012, 08:07 AM
पग घुंघरू बाँध मीरा - Pag Ghungroo Baandh Meera (Kishore Kumar)
Movie/Album: नमक हलाल (1982)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

बुजुर्गों ने फ़रमाया की पैरों पे अपने खड़े होके दिखलाओ
फिर ये ज़माना तुम्हारा है
ज़माने के सुर ताल के साथ चलते चले जाओ
फिर हर तराना तुम्हारा, फ़साना तुम्हारा है
अरे तो लो भैया हम
अपने पैरों के ऊपर खड़े हो गए
और मिला ली है ताल
दबा लेगा दाँतों तले उँगलियाँ-लियां
ये जहाँ देखकर, देखकर अपनी चाल

के पग घुंघरू बाँध मीरा नाची थी
और हम नाचे बिन घुंघरू के
वो तीर भला किस काम का है
जो तीर निशाने से चूके-चूके-चूके रे

आप अन्दर से कुछ और बाहर से कुछ और नज़र आते हैं
बाखुदा शक्ल से तो चोर नज़र आते हैं
उम्र गुज़री है सारी चोरी में
सारे सुख-चैन बंद जुर्म की तिजोरी में
आपका तो लगता है बस यही सपना
राम-राम जपना, पराया माल अपना
वतन का खाया नमक तो नमक हलाल बनो
फ़र्ज़ ईमान की जिंदा यहाँ मिसाल बनो
पराया धन, परायी नार पे नज़र मत डालो
बुरी आदत है ये, आदत अभी बदल डालो
क्योंकि ये आदत तो वो आग है जो
इक दिन अपना घर फूंके-फूंके-फूंके रे
के पग घुंघरू...

मौसम-ए-इश्क में मचले हुए अरमान है हम
दिल को लगता है के दो जिस्म एक जान है हम
ऐसा लगता है तो लगने में कुछ बुराई नहीं
दिल ये कहता है आप अपनी हैं पराई नहीं
संगमरमर की हाय, कोई मूरत हो तुम
बड़ी दिलकश बड़ी ख़ूबसूरत हो तुम
दिल-दिल से मिलने क कोई महूरत हो
प्यासे दिलों की ज़रुरत हो तुम
दिल चीर के दिखला दूं मैं, दिल में यहीं सूरत हसीं
क्या आपको लगता नहीं हम हैं मिले पहले कहीं
क्या देश है क्या जात है
क्या उम्र है क्या नाम है
अजी छोड़िये इन बातों से
हमको भला क्या काम है
अजी सुनिए तो
हम आप मिलें तो फिर हो शुरू अफ़साने लैला मजनू, लैला मजनू के
के पग घुंघरू...

raju
30-10-2012, 08:07 AM
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे - Ye Dosti Hum Nahin Todenge (Kishore Kumar, Manna Dey)
Movie/Album: शोले (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, मन्ना डे

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर
तेरा साथ ना छोडेंगे

मेरी जीत, तेरी जीत
तेरी हार, मेरी हार
सुन ऐ मेरे यार
तेरा ग़म, मेरा ग़म
मेरी जान, तेरी जान
ऐसा अपना प्यार
ज़ान पे भी खेलेंगे
तेरे लिये ले लेंगे
सबसे दुश्मनी
ये दोस्ती...

लोगों को आते हैं
दो नज़र हम मगर
देखो दो नहीं
हों जुदा या ख़फ़ा
ऐ खुदा है दुआ
ऐसा हो नहीं
खाना-पीना साथ है
मरना-जीना साथ है
सारी ज़िन्दगी
ये दोस्ती...

raju
30-10-2012, 08:07 AM
प्यार दीवाना होता है - Pyar Deewana Hota Hai (Kishore Kumar)
Movie/Album: कटी पतंग (1970)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है
हर खुशी से, हर ग़म से, बेगाना होता है

शमां कहे परवाने से, परे चला जा
मेरी तरह जल जायेगा, यहाँ नहीं आ
वो नहीं सुनता, उसको जल जाना होता है
हर खुशी से...

रहे कोई सौ परदों में, डरे शरम से
नज़र अजी लाख चुराये, कोई सनम से
आ ही जाता है, जिसपे दिल आना होता है
हर खुशी से...

सुनो किसी शायर ने ये, कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन, मेरे महबूब
वो छलक जाता है जो पैमाना होता है
हर खुशी से...

raju
30-10-2012, 08:08 AM
रिमझिम गिरे सावन - Rimjhim Gire Saawan (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album : मंजिल (1979)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : योगेश
Performed By : लता मंगेशकर, किशोर कुमार

रिमझिम गिरे सावन
सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में
लगी कैसी ये अगन

पहले भी यूँ तो बरसे थे बादल
पहले भी यूँ तो भीगा था आंचल
अब के बरस क्यूँ सजन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज...

इस बार सावन दहका हुआ है
इस बार मौसम बहका हुआ है
जाने पी के चली क्या पवन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज...

जब घुंघरुओं सी बजती हैं बूंदे
अरमाँ हमारे पलके न मूंदे
कैसे देखे सपने नयन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज...

महफ़िल में कैसे कह दें किसी से
दिल बंध रहा है किस अजनबी से
हाय करें अब क्या जतन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज...

raju
30-10-2012, 08:08 AM
इस मोड़ से जाते हैं - Is Mod Se Jaate Hain (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar)
Movie/Album: आँधी (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

इस मोड़ से जाते हैं,
कुछ सुस्त कदम रस्ते, कुछ तेज़ कदम राहें
पत्थर की हवेली को, शीशे के घरोंदों में
तिनकों के नशेमन तक, इस मोड़ से जाते हैं
इस मोड़...

आँधी की तरह उड़कर, इक राह गुज़रती है
शरमाती हुई कोई कदमों से उतरती है
इन रेशमी राहों में, इक राह तो वो होगी
तुम तक जो पहुँचती है, इस मोड़ से जाती है
इस मोड़...

इक दूर से आती है, पास आ के पलटती है
इक राह अकेली सी, रुकती है ना चलती है
ये सोच के बैठी हूँ, इक राह तो वो होगी
तुम तक जो पहुँचती है, इस मोड़ से जाती है
इस मोड़...

raju
30-10-2012, 08:08 AM
मेरी प्यारी बिंदू - Meri Pyari Bindu (Kishore Kumar)
Movie/Album : पड़ोसन (1968)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : राजिंदर कृषण
Performed By : किशोर कुमार

मेरे भोले बलम, मेरे प्यारे रे बलम
मेरा जीवन तेरे बिना, ओ मेरे पिया, है वो दिया,
जिसमें तेल न हो, के जिसमें तेल न हो
मेरा जीवन तेरे बिना, वो एक बाग है
बहार जिससे हटकर गुज़रे, दूर-दूर से गुज़रे
मुझे अपना बना ले,
ओ भोले अपना बना ले,
हाय रे भोले, अपना बना ले,
तेरे कदमों में मेरा प्यार, मेरा संसार
मेरी किस्मत है मुझे अपना बना ले

मेरी प्यारी बिंदू, मेरी भोली री बिंदू,
मेरी माथे री बिंदू, मेरी सिंदूरी बिंदू,
मेरी बिंदू री बिंदू,

मेरी प्रेम की नैया, बीच भँवर में
गुड-गुड गोते खाए, झट-पट पार लगा दे
अपनी बैयां गले में डाल, बन जा मेरे गले का हार
झूलें प्रेम हिंडोले...

मेरे जीवन की आशा, पढ़ ले मेरे नैनों की भाषा
मुझे मन में बसा ले, पल-पल पलकों में छुपा ले
तू झट-पट आकर, छट-पट मेरे अन्धे कुएं में दीप जला के
कर दे उजाला, ओ ज़रा कर दे उजाला...
बिंदू रे...

raju
30-10-2012, 08:08 AM
मेरे सामने वाली खिड़की में - Mere Saamne Waali Khidki Mein (Kishore Kumar)
Movie/Album : पड़ोसन (1968)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : राजिंदर कृषण
Performed By : किशोर कुमार

मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चांद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस ये है के वो हमसे
कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है

जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शमां जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बैठे हैं
कहीं आना-जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में
वो चंचल मुखड़ा रहता है
मेरे सामने...

बरसात भी आकर चली गई
बादल भी गरज कर बरस गए
पर उसकी एक झलक को हम
ऐ हुस्न के मालिक तरस गए
कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिन रात ये दुखड़ा रहता है
मेरे सामने...

raju
30-10-2012, 08:09 AM
चला जाता हूँ - Chala Jaata Hoon (Kishore Kumar)
Movie/Album : मेरे जीवन साथी (1972)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : किशोर कुमार

चला जाता हूँ, किसी की धुन में
धड़कते दिल के, तराने लिये
मिलन की मस्ती, भरी आँखों में
हज़ारों सपने, सुहाने लिये

ये मस्ती के, नज़ारें हैं, तो ऐसे में
सम्भलना कैसा मेरी क़सम
तू लहराती, डगरिया हो, तो फिर क्यूँ ना
चलूँ मैं बहका-बहका रे
मेरे जीवन में, ये शाम आई है
मुहब्बत वाले, ज़माने लिये
चला जाता हूँ...

वो आलम भी, अजब होगा, वो जब मेरे
करीब आएगी मेरी क़सम
कभी बइयाँ छुड़ा लेगी, कभी हँस के
गले से लग जाएगी हाय
मेरी बाहों में, मचल जाएगी
वो सच्चे-झूठे बहाने लिये
चला जाता हूँ...

बहारों में, नज़ारों में, नज़र डालूँ
तो ऐसा लागे मेरी क़सम
वो नैनों में, भरे काजल,
घूँघट खोले, खडी हैं मेरे आगे रे
शरम से बोझल, झुकी पलकों में
जवाँ रातों के फ़साने लिये
चला जाता हूँ...

raju
30-10-2012, 08:09 AM
चिंगारी कोई भड़के - Chingari Koi Bhadke (Kishore Kumar)
Movie/Album : अमर प्रेम (1971)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : किशोर कुमार

चिंगारी कोई भड़के, तो सावन उसे बुझाये
सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये
पतझड़ जो बाग़ उजाड़े, वो बाग़ बहार खिलाये
जो बाग़ बहार में उजड़े, उसे कौन खिलाये

हमसे मत पूछो कैसे, मंदिर टूटा सपनों का
लोगों की बात नहीं है, ये क़िस्सा है अपनों का
कोई दुश्मन ठेस लगाये, तो मीत जिया बहलाये
मन मीत जो घाव लगाये,
उसे कौन मिटाये

ना जाने क्या हो जाता, जाने हम क्या कर जाते
पीते हैं तो ज़िन्दा हैं, न पीते तो मर जाते
दुनिया जो प्यासा रखे, तो मदिरा प्यास बुझाये
मदिरा जो प्यास लगाये,
उसे कौन बुझाये

माना तूफाँ के आगे, नहीं चलता ज़ोर किसी का
मौजों का दोष नहीं है, ये दोष है और किसी का
मझधार में नैय्या डोले, तो माझी पार लगाये
माझी जो नाव डुबोए,
उसे कौन बचाये

raju
30-10-2012, 08:09 AM
नीले नीले अम्बर पर - Neele Neele Ambar Par (Kishore Kumar)
Movie/Album : कलाकार (1983)
Music By : बप्पी लाहिरी
Lyrics By : इन्दीवर
Performed By : किशोर कुमार

नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाए
ऐसा कोई साथी हो, ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जाए

ऊँचे-ऊँचे परबत जब चूमते हैं अम्बर को
प्यासा-प्यासा अम्बर जब चूमता है सागर को
प्यार से कसने को, बाहों में बसने को
दिल मेरा ललचाये, कोई तो आ जाए
ऐसा कोई...

ठन्डे-ठन्डे झोंके जब बालों को सहलाएं
तपती-तपती किरणें जब गालों को छू जायें
साँसों की गर्मी को, हाथों की नरमी को
मेरा मन तरसाए, कोई तो छू झाए
ऐसा कोई...

छम-छम करता सावन बूंदों के बान चलाये
सतरंगी बरसातों में जब तनमन भीगा जाए
प्यार में नहाने को, डूब ही जाने को
दिल मेरा तडपाये, ख्वाब जगा जाए
ऐसा कोई...

raju
30-10-2012, 08:10 AM
दिलबर मेरे - Dilbar Mere (Kishore Kumar)
Movie/Album : सत्ते पे सत्ता (1982)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : गुलशन बावरा
Performed By : किशोर कुमार

दिलबर मेरे कब तक मुझे, ऐसे ही तड़पाओगे
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो, के पल में पिघल जाओगे
एक दिन आएगा, प्यार हो जाएगा
मैं आग...

सोचोगे जब मेरे बारे में तन्हाईयों में
घिर जाओगे और भी मेरी परछाईयों में
दिल मचल जाएगा, प्यार हो जाएगा
दिलबर मेरे...

दिल से मिलेगा जो दिल तो महकने लगोगे
तुम मेरी बाहों में आ के बहकने लगोगे
होश खो जाएगा, प्यार हो जाएगा
दिलबर मेरे...

raju
30-10-2012, 08:10 AM
गाड़ी बुला रही है - Gaadi Bula Rahi Hai (Kishore Kumar)
Movie/Album : दोस्त (1974)
Music By : लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : किशोर कुमार

गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है

देखो वो रेल, बच्चों का खेल, सीखो सबक जवानों
सर पे है बोझ, सीने में आग, लब पर धुंआ है जानो
फिर भी ये गा रही है, नगमें सुना रही है
गाड़ी बुला...

आगे तूफ़ान, पीछे बरसात, ऊपर गगन पे बिजली
सोचे न बात, दिन हो के रात, सिगनल हुआ के निकली
देखो वो आ रही है, देखो वो जा रही है
गाड़ी बुला...

आते हैं लोग, जाते हैं लोग, पानी के जैसे रेले
जाने के बाद, आते हैं याद, गुज़रे हुए वो मेले
यादें मिटा रही हैं, यादें बना रही हैं
गाड़ी बुला...

गाड़ी को देख, कैसी है नेक, अच्छा बुरा न देखे
सब हैं सवार, दुश्मन के यार, सबको चली ये लेके
जीना सिखा रही है, मरना सिखा रही है
गाड़ी बुला...

गाड़ी का नाम, ना कर बदनाम, पटरी पे रख के सर को
हिम्मत न हार, कर इंतज़ार, आ लौट जाएं घर को
ये रात जा रही है, वो सुबह आ रही है
गाड़ी बुला...

सुन ये पैगाम, ये है संग्राम, जीवन नहीं है सपना
दरिया को फ़ांद, पवर्त को चीर, काम है ये उसका अपना
नींदें उड़ा रही है, जागो जगा रही है
गाड़ी बुला...

raju
30-10-2012, 08:10 AM
ओ मेरे दिल के चैन - O Mere Dil Ke Chain (Kishore Kumar)

Movie/Album : मेरे जीवन साथी (1972)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : किशोर कुमार

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

अपना ही साया देख के तुम
जाने जहां शरमा गए
अभी तो ये पहली मंजिल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा
सोचो तो ज़रा
हाय ऐसे न आहें भरा कीजिये
ओ मेरे..

आपका अरमां आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जचता ही नहीं
आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये
ओ मेरे..

यूँ तो अकेला भी अक्सर
गिर के संभल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा
दुनिया बदल सकता हूँ मैं
माँगा है तुम्हें
दुनिया के लिए
अब खुद ही सनम फैसला कीजिये
ओ मेरे..

raju
30-10-2012, 08:11 AM
तुम बिन जाऊं कहाँ - Tum Bin Jaoon Kahan (किशोर कुमार, मो.रफ़ी)

Movie/Album : प्यार का मौसम (1969)
Music By : आर.डी. बर्मन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : किशोर कुमार, मो.रफ़ी

किशोर
तुम बिन जाऊं कहाँ
की दुनिया में आ के
कुछ न फिर चाहा कभी
तुमको चाह के
तुम बिन..

रह भी सकोगे तुम कैसे हो के मुझसे जुदा
फट जाएँगी दीवारें सुन के मेरी सदा
आना होगा तुम्हें मेरे लिए साथी मेरी
सूनी राह के..
तुम बिन..

इतनी अकेली सी पहले थी यही दुनिया
तुमने नज़र जो मिलायी बस गयी दुनिया
दिल को मिली जो तुम्हारी लगन दिए जल गए
मेरी आह के..
तुम बिन..


रफ़ी
देखो मुझे सर से कदम तकसिर्फ प्यार हूँ मैं
गले से लगा लो के तुम्हाराबेकरार हूँ मैं
तुम क्या जानो के भटकता फिरा किस-किस गली
तुमको चाह के
तुम बिन...

अब है सनम हर मौसम प्यार के काबिल
पड़ी जहाँ छाँव हमारी सज गयी महफ़िल
महफ़िल क्या तन्हाई में भी लगता है जी
तुमको चाह के
तुम बिन...

raju
30-10-2012, 08:11 AM
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई - Tere Bina Zindagi Se Koi (Kishore, Lata)
Movie/Album : आंधी (1975)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : गुलज़ार
Performed By : किशोर कुमार, लता मंगेशकर

तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना..

काश ऐसा हो
तेरे क़दमों से चुन के मंजिल चलें
और कहीं, दूर कहीं
तुम गर साथ हो
मंजिलों की कमी तो नहीं
तेरे बिना..

जी में आता है
तेरे दामन में सर छुपा के हम
रोते रहें, रोते रहें
तेरी भी आँखों में
आंसुओं की नमी तो नहीं
तेरे बिना...

तुम जो कह दो तो
आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो
रात की बात है
और ज़िन्दगी बाकी तो नहीं
तेरे बिना..

raju
30-10-2012, 08:11 AM
इना मिना डिका - Ina Mina Dika (Kishore Kumar)
Movie/Album: आशा (1957)
Music By : सी.रामचंद्र
Lyrics By : राजिंदर किशन
Performed By : किशोर कुमार

इना मिना डिका डाय डामे निका
माका नाका नाका
चिका पिका रिका रोला रिका
रमपम पोश

दिल बेचूं है कोई लेने वाला
ऐसे वैसे को नहीं देने वाला
सुरतिया हसीं हो, उमरिया जवां हो
कोई भी उसे देखे तो बस ये गुमां हो
यही है, यही है, यही तो है वो
इना मिना...

मत सोचो के सस्ता है सौदा
फल पाए लगाएगा जो पौधा
दिल की ये क्यारी बनेगी फुलवारी
ये दुनिया जलेगी, जलन की है मारी
हँसेगी, हँसेगी, हँसेगी मेरी प्यारी
इना मिना...

ये शर्तें तो बड़ी हैं जरुरी, जो कोई करेगा इन्हें पूरी
मैं खुशी-खुशी उसे ये दिल दे दूंगा
कसम खा रहा हूँ कि दाम भी ना लूँगा
मगर ये कहूँगा, मगर ये कहूँगा, क्या?
यही है, यही है, यही तो है वो
इना मिना...

raju
30-10-2012, 08:12 AM
भंवरे की गुंजन - Bhanwre Ki Gunjan (Kishore Kumar)
Movie/Album : कल आज और कल (1971)
Music By : शंकर-जयकिशन
Lyrics By : हसरत जयपुरी
Performed By : किशोर कुमार

भंवरे की गुंजन है मेरा दिल
कब से संभाले रखा है दिल
तेरे लिए, तेरे लिए

मुझे कब से थी प्यार की जुस्तजू
मेरी जिंदगानी में है तू ही तू
मैं आया हूँ दुनिया में तेरे लिए
मेरे दिल में झूमे तेरी आरज़ू
भंवरे की...

गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार है
तुझी पर मिटूंगा ये इक़रार है
तू इतना समझ ले मेरे हमसफ़र
तेरे प्यार से मेरा संसार है
भंवरे की...

raju
30-10-2012, 08:12 AM
मेरे महबूब क़यामत होगी - Mere Mehboob Qayamat Hogi (Kishore Kumar)
Movie/Album : मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964)
Music By : लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : किशोर कुमार

I
मेरे महबूब क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरी नज़रें तो गिला करती हैं
तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी

तेरी गली मैं आता सनम
नगमा वफ़ा का गाता सनम
तुझसे सुना ना जाता सनम
फिर आज इधर आया हूँ मगर
ये कहने मैं दीवाना
ख़त्म बस आज ये वहशत होगी
आज रुसवा...

मेरी तरह तू आहें भरे
तू भी किसी से प्यार करे
और रहे वो तुझसे परे
तूने ओ सनम ढायें हैं सितम
तो ये तू भूल न जाना
के ना तुझपे भी इनायत होगी
आज रुसवा...

II
मेरे महबूब...
नाम निकलेगा तेरा ही लब से
जान जब इस दिल-ए-नाकाम से रुखसत होगी
मेरे महबूब...

मेरे सनम के दर से अगर
बाद-ए-सबा हो तेरा गुज़र
कहना सितमगर कुछ है खबर
तेरा नाम लिया जब तक भी जिया
ऐ शमा तेरा परवाना
जिससे अब तक तुझे नफरत होगी
आज रुसवा...

raju
30-10-2012, 08:13 AM
हम हैं राही प्यार के - Hum Hain Raahi Pyar Ke (Kishore Kumar)
Movie/Album : नौ दो ग्यारह (1957)
Music By : एस.डी.बर्मन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : किशोर कुमार

हम हैं राही प्यार के, हमसे कुछ ना बोलिए
जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिए

दर्द भी हमें कुबूल, चैन भी हमें कुबूल
हमने हर तरह के फूल, हार में पिरो लिए
जो भी प्यार...

धूप थी नसीब में, धूप में(तो) लिया है दम
चांदनी मिली तो हम, चांदनी में सो लिए
जो भी प्यार...

दिल पे आसरा लिए, हम तो बस यूँ ही जिये
इक कदम पे हंस लिए, इक कदम पे रो लिए
जो भी प्यार...

राह में पड़े हैं हम, कब से आप की क़सम
देखिये तो कम से कम, बोलिए न बोलिए
जो भी प्यार...

raju
30-10-2012, 08:13 AM
ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं - Zindagi Ke Safar Mein Guzar Jaate Hain (Kishore Kumar)
Movie/Album : आप की कसम (1974)
Music By : आर. डी. बर्मन
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : किशोर कुमार

ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते

फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं मगर
पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं
वो बहारों के आने से खिलते नहीं
कुछ लोग एक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं
वो हजारों के आने से मिलते नहीं
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम
वो फिर नहीं आते...

आँख धोखा है, क्या भरोसा है
आँख धोखा है, क्या भरोसा है सुनो
दोस्तों शक दोस्ती का दुश्मन है
अपने दिल में इसे घर बनाने न दो
कल तड़पना पड़े याद में जिनकी
रोक लो रूठ कर उनको जाने न दो
बाद में प्यार के चाहे भेजो हजारों सलाम
वो फिर नहीं आते...

सुबहो आती है, रात जाती है
सुबहो आती है, रात जाती है यूँ ही
वक़्त चलता ही रहता है रुकता नहीं
एक पल में ये आगे निकल जाता है
आदमी ठीक से देख पाता नहीं
और परदे पे मंज़र बदल जाता है
एक बार चले जाते हैं जो दिन-रात, सुबहो-शाम
वो फिर नहीं आते...

raju
30-10-2012, 08:13 AM
घुंघरू की तरह- Ghungroo Ki Tarah (Kishore Kumar)
Movie/Album : चोर मचाए शोर (1974)
Music By : रविन्द्र जैन
Lyrics By : रविन्द्र जैन
Performed By : किशोर कुमार

घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं
कभी इस पग में, कभी उस पग में
बंधता ही रहा हूँ मैं
घुंघरू...

कभी टूट गया, कभी तोड़ा गया
सौ बार मुझे फिर जोड़ा गया
यूँ ही लुट-लुट के, और मिट-मिट के
बनता ही रहा हूँ मैं
घुंघरू...

मैं करता रहा औरों की कही
मेरी बात मेरे मन ही में रही
कभी मंदिर में, कभी महफ़िल में
सजता ही रहा हूँ मैं
घुंघरू...

अपनों में रहे या गैरों में
घुंघरू की जगह तो है पैरों में
फिर कैसा गिला जग से जो मिला
सहता ही रहा हूँ मैं
घुंघरू...

raju
30-10-2012, 08:13 AM
ये शाम मस्तानी - Ye Shaam Mastani (Kishore Kumar)
Movie/Album : कटी पतंग (1970)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : किशोर कुमार

ये शाम मस्तानी, मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे, तेरी ओर लिए जाए

दूर रहती है तू, मेरे पास आती नहीं
होठों पे तेरे, कभी प्यास आती नहीं
ऐसा लगे, जैसे की तू, हंस के ज़हर कोई पीये जाए
ये शाम...

बात जब मैं करूं, मुझे रोक देती है क्यों
तेरी मीठी नज़र, मुझे टोक देती है क्यों
तेरी हया, तेरी शरम, तेरी क़सम मेरे होंठ सीए जाए
ये शाम...

एक रूठी हुई, तक़दीर जैसे कोई
खामोश ऐसे है तू, तस्वीर जैसे कोई
तेरी नज़र, बन के जुबां, लेकिन तेरे पैगाम दिए जाए
ये शाम...

raju
30-10-2012, 08:14 AM
मुसाफिर हूँ यारों - Musafir Hoon Yaaron (Kishore Kumar)
Movie/Album : परिचय (1972)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : गुलज़ार
Performed By : किशोर कुमार

मुसाफिर हूँ यारों
ना घर है ना ठिकाना
मुझे चलते जाना है
बस चलते जाना

एक राह रुक गयी तो और जुड गयी
मैं मुड़ा तो साथ-साथ राह मुड़ गयी
हवा के परों पर मेरा आशियाना
मुसाफिर...

दिन ने हाथ थाम कर इधर बिठा लिया
रात ने इशारे से उधर बुला लिया
सुबह से शाम से मेरा दोस्ताना
मुसाफिर...

raju
30-10-2012, 08:14 AM
मेरी भीगी-भीगी सी - Meri Bheegi Bheegi Si (Kishore Kumar)
Movie/Album : अनामिका (2010)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : किशोर कुमार

मेरी भीगी-भीगी सी पलकों पे रह गए
जैसे मेरे सपने बिखर के
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका तू भी तरसे

तुझे बिन जाने, बिन पहचाने
मैंने ह्रदय से लगाया
पर मेरे प्यार के बदले में तूने
मुझको ये दिन दिखलाया
जैसे बिरहा की रुत मैंने काटी
तड़प के आहें भर-भर के
जले मन तेरा भी...

आग से नाता, नारी से रिश्ता
काहे मन समझ न पाया
मुझे क्या हुआ था एक बेवफा पे
हाय मुझे क्यों प्यार आया
तेरी बेवाफाही पे हंसे जग सारा
गली-गली गुज़रे जिधर से
जले मन तेरा भी...

raju
30-10-2012, 08:14 AM
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा - Dil Aisa Kisi Ne Mera Toda (Kishore Kumar)
Movie/Album : अमानुष (1975)
Music By : श्यामल मित्रा
Lyrics By : इन्दीवर
Performed By : किशोर कुमार

दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को
अमानुष बना के छोड़ा

सागर कितना मेरे पास है
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
है प्यास बड़ी जीवन थोड़ा
अमानुष बना...

कहते है ये दुनिया के रास्ते
कोई मंजिल नहीं तेरे वास्ते
नाकामियों से नाता मेरा जोड़ा
अमानुष बना...

डूबा सूरज फिर से निकले
रहता नहीं है अँधेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा
देखा न मैंने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोड़ा
अमानुष बना...

raju
30-10-2012, 08:14 AM
रात कली एक ख्वाब - Raat Kali Ek Khwaab (Kishore Kumar)
Movie/Album : बुद्धा मिल गया (1971)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : किशोर कुमार

रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई
सुबह को जब हम नींद से जागे आँख उन्हीं से चार हुई

चाहे कहो इसे मेरी मोहब्बत चाहे हंसी में उड़ा दो
ये क्या हुआ मुझे मुझको खबर नहीं हो सके तुम्हीं बता दो
तुमने कदम तो रखा ज़मीन पर सीने में क्यों झनकार हुई
रात कली..

आँखों में काजल और लटों में काली घटा का बसेरा
सांवली सूरत मोहनी मूरत सावन रुत का सवेरा
जब से ये मुखड़ा दिल में खिला है दुनिया मेरी गुलज़ार हुई
रात कली...

यूँ तो हसीनों के महाजबीनों के होते हैं रोज़ नज़ारे
पर उन्हें देख के देखा है जब तुम्हे तुम लगे और भी प्यारे
बाहों में ले लूं ऐसी तमन्ना एक नहीं कई बार हुई
रात कली...

raju
30-10-2012, 08:15 AM
ॐ शान्ति ॐ - Om Shanti Om (Kishore Kumar)
Movie/Album : क़र्ज़ (1980)
Music By : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : किशोर कुमार

हे,तुमने कभी किसी से प्यार किया?
कभी किसी को दिल दिया?
मैंने भी दिया!

मेरी उम्र के नौजवानों
दिल न लगाना ओ दीवानों
मैंने प्यार करके
चैन खोया,नींद खोयी
अरे झूठ तो कहते नहीं है
कहते नहीं है लोग कोई
ऐ,प्यार से बढ़कर नहीं है
बढ़कर नहीं है रोग कोई
चलता नहीं है दिल दे के यारों
इस दिल पे जोर कोई
इस रोग का नहीं है इलाज
दुनिया में और कोई
तो गाओ..
ॐ शान्ति ॐ

मैंने किसी को दिल देके कर ली
रातें खराब देखो
आया नहीं अभी तक उधर से
कोई जवाब देखो
वो न कहेंगे तो खुदकशी
भी कर जाऊंगा मैं यारों
वो हाँ कहेंगे तो भी ख़ुशी से
मर जाऊँगा मैं यारों
तो गाओ..
ॐ शान्ति ॐ

जो छुप गया है पहली नज़र का
पहला सलाम लेकर
हर एक सांस लेता हूँ अब मैं
उसका ही नाम लेकर
मेरे हजारों दीवाने
अब मैं खुद बन गया दीवाना
यह वक़्त तुमपे आ जाए प्यार में
तो यह गीत गाना
सिंग..
ॐ शान्ति ॐ

raju
30-10-2012, 08:15 AM
हमें तुम से प्यार कितना - Humein Tumse Pyar Kitna (Kishore Kumar)
Movie/Album : कुदरत (1981)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : किशोर कुमार

हमें तुम से प्यार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना

सुना गम जुदाई का, उठाते हैं लोग
जाने जिंदगी कैसे, बिताते हैं लोग
दिन भी यहाँ तो लगे, बरस के समान
हमें इंतज़ार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुम से प्यार...

तुम्हें कोई और देखे, तो जलता है दिल
बड़ी मुश्किलों से फिर, संभालता है दिल
क्या क्या जतन करते हैं, तुम्हें क्या पता
ये दिल बेकरार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुम से प्यार...

raju
30-10-2012, 08:15 AM
रूप तेरा मस्ताना - Roop Tera Mastana (Kishore Kumar)
Movie/Album : अराधना (1969)
Music By : एस.डी.बर्मन
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : किशोर कुमार

रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरा देवाना
भूल कहीं हमसे न हो जाये

रात नशीली मस्त समां है
आज नशे में सारा जहाँ है
हाय शराबी मौसम बहकाए

आँखों से आँखें मिलती है ऐसे
बेचैन हो के तूफ़ान में जैसे
मौज कोई साहिल से टकराए

रोक रहा है हमको जमाना
दूर ही रहना पास न आना
कैसे मगर कोई दिल को समझाए

raju
30-10-2012, 08:16 AM
मेरे सपनों की रानी - Mere Sapnon Ki Rani (Kishore Kumar)
Movie/Album : अराधना (1969)
Music By : एस.डी.बर्मन
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : किशोर कुमार

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

प्यार की गलियाँ, बागों की कलियाँ
सब रंग रलियाँ पूछ रही हैं
गीत पनघट पे किस दिन गाएगी तू

फूल सी खिलके, पास आ दिल के
दूर से मिलके चैन न आये
और कब तक मुझे तड़पाएगी तू

क्या है भरोसा आशिक दिल का
और किसी पे ये आ जाए
आ गया तो बहुत पछताएगी तू

raju
30-10-2012, 08:16 AM
ओ साथी रे - O Saathi Re (Kishore Kumar)
Movie/Album : मुक़द्दर का सिकंदर (1978)
Music By : कल्याणजी आनंदजी
Lyrics By : अनजान
Performed By : किशोर कुमार

ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना
फूलों में कलियों में, सपनों की गलियों में
तेरे बिना कुछ कहीं ना
तेरे बिना भी क्या जीना

जाने कैसे अनजाने ही, आन बसा कोई प्यासे मन में
अपना सब कुछ खो बैठे हैं, पागल मन के पागलपन में
दिल के अफसाने, मैं जानूँ तू जाने, और ये जाने कोई ना
तेरे बिना भी क्या जीना

हर धड़कन में प्यास है तेरी, साँसों में तेरी खुश्बू है
इस धरती से उस अम्बर तक, मेरी नज़र में तू ही तू है
प्यार ये टूटे ना तू मुझसे रूठे ना, साथ ये छूटे कभी ना
तेरे बिना भी क्या जीना

तुझ बिन जोगन मेरी रातें, तुझ बिन मेरे दिन बंजारे
मेरा जीवन जलती धूनी, बुझे-बुझे मेरे सपने सारे
तेरे बिना मेरी, मेरे बिना तेरी, ये जिंदगी जिंदगी ना
तेरे बिना भी क्या जीना

raju
30-10-2012, 08:16 AM
देखा एक ख्वाब - Dekha Ek Khwaab (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: सिलसिला (1981)
Music By: हरिप्रसाद चौरसिया / शिव कुमार शर्मा
Lyrics By: राजिंदर क्रिशन, जावेद अख्तर, डॉ. हरिवंश राय बच्चन
Performed By: किशोर कुमार / लता मंगेशकर

देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए
दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए
ये गिला है आपकी निगाहों से
फूल भी हो दरमियान तो फासले हुए

मेरी साँसों में बसी खुशबू तेरी
ये तेरे प्यार की है जादूगरी
तेरी आवाज़ है हवाओं में
प्यार का रंग है फिजाओं
धडकनों में तेरे गीत हैं मिले हुए
क्या कहूँ की शर्म से हैं लब सिले हुए
देखा एक ख्वाब तो...

मेरा दिल है तेरी पनाहों में
आ छुपा लूँ तुझे मैं बाहों में
तेरी तस्वीर है निगाहों में
दूर तक रौशनी है राहों में
कल अगर ना रौशनी के काफिले हुए
प्यार के हज़ार दीप हैं जले हुए
देखा एक ख्वाब तो...

raju
30-10-2012, 08:17 AM
आने वाला पल - Aane Wala Pal (Kishore Kumar)
Movie/Album : गोलमाल (1979)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : गुलज़ार
Performed By : किशोर कुमार

आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इस में जिंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है

एक बार यूं मिली, मासूम सी कली
खिलते हुए कहाँ खुशपाश मैं चली
देखा तो यहीं है ढूँढा तो नहीं है
पल जो ये...

एक बार वक्त से, लम्हां गिरा कहीं
वहाँ दास्ताँ मिली लम्हां कहीं नहीं
थोड़ा सा हंसा के, थोड़ा सा रुला के
पल ये भी जाने वाला है
आने वाला...

raju
30-10-2012, 08:17 AM
चलते चलते मेरे ये गीत - Chalte Chalte Mere Ye Geet (Kishore Kumar)
Movie/Album : चलते चलते (1976)
Music By : बप्पी लाहिरी
Lyrics By : अमित खन्ना
Performed By : किशोर कुमार

चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना

प्यार करते करते हम तुम कहीं खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
सपनों को फिर भी तुम यूँ ही सजाते रहना

बीच राह में दिलबर बिछड़ जायें कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
हम लौट आयेंगे तुम यूँ ही बुलाते रहना

raju
30-10-2012, 08:17 AM
सामने ये कौन आया - Saamne Ye Kaun Aaya (Kishore Kumar)
Movie/Album : जवानी दीवानी (1972)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : किशोर कुमार

सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल
अरे बातें मुलाकातें हमसे भी तो होंगी
अरे हमसे खुलेंगे वो आज नहीं तो कल

रहना है यहाँ तो दोनों है जवान तो
भला दूर कैसे रहेंगे
माना वो हसीं हैं
तो हम भी कम नहीं हैं
तो मगरूर कैसे रहेंगे
ला ला ला...

आँखों ही आँखों में
बातों ही बातों में
कभी जान पहचान होगी
सुनलो ये कहानी
हसीना एक अनजानी
किसी दिन मेहरबान होगी
ज़ू ज़ू ज़ू ...

raju
30-10-2012, 08:17 AM
पल पल दिल के पास - Pal Pal Dil Ke Paas (Kishore Kumar)
Movie/Album : ब्लैकमेल (1973)
Music By : कल्यानजी आनंदजी
Lyrics By : राजेन्द्र किशन
Performed By : किशोर कुमार

पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो

हर शाम आंखों पर तेरा आंचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं साँस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है
इक महका महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है

कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम मुझे बाँध लो बंधन में
ये कैसा रिश्ता है ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी क्यों लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ डर डर के कहता हूँ

तुम सोचोगी क्यों इतना मैं तुमसे प्यार करुँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करुँ
दीवानों की ये बातें दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना आ आ कर ख़्वाबों में

raju
30-10-2012, 08:18 AM
छू कर मेरे मन को - Chhoo Kar Mere Man Ko (Kishore Kumar)
Movie/Album : याराना (1981)
Music By : राजेश रोशन
Lyrics By : अनजान
Performed By : किशोर कुमार

छू कर मेरे मन को
किया तुने क्या इशारा
बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा

तू जो कहे जीवन भर
तेरे लिए मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे
लिखता चला जाऊं
मेरे गीतों में
तुझे ढूंढे जग सारा
छू कर...

आजा तेरा आंचल ये
प्यार से मैं भर दूँ
खुशियाँ जहाँ भर की
तुझको नज़र कर दूँ
तू ही मेरा जीवन
तू ही जीने का सहारा
छू कर...

ndhebar
26-11-2012, 11:49 AM
मेरे महबूब क़यामत होगी

jVWkTXOPS

abhisays
27-04-2013, 06:35 AM
yeh last wala video nahi chal raha hai.

Dr.Shree Vijay
12-08-2013, 01:00 PM
बेहद खुबसूरत जानकारिया......................................... ...................

Hatim Jawed
12-08-2013, 03:41 PM
उनकी याद बहूत आती है !