PDA

View Full Version : बॉलीवुड फिल्मों की महान गलतियाँ


fullmoon
17-12-2010, 05:55 PM
दोस्तों ,

इस सूत्र में मैं बॉलीवुड फिल्मों की उन सब महान गलतियों को उजागर करूँगा,जिसकी तरफ ना तो फिल्म की टीम का ध्यान गया ना हम सब का.

आइये जाने इस मजेदार गलतियों को.....

fullmoon
17-12-2010, 05:59 PM
सबसे पहले ...

3 IDIOTS

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6159&stc=1&d=1292594279


फिल्म के अंत में करीना एक YOUTUBE के विडियो की सहायता से विडियो CHAT द्वारा एक बच्चे का जन्म कराती है .

फिल्म की कहानी के अनुसार ये द्रश्य ६ वर्ष पहले का था,

लेकिन ६ वर्ष पहले तो तो YOUTUBE ही अस्तित्व में नहीं था.

तब ये कैसे संभव है?????

Hamsafar+
17-12-2010, 06:52 PM
Pls Show Video.....

Nitikesh
17-12-2010, 09:42 PM
Pls Show Video.....

me too......:)

fullmoon
18-12-2010, 03:38 PM
pls show video.....

me too......:)

विडियो तो मुझे कट कर के डालना पड़ेगा.

वैसे आप सब ने ये फिल्म देखी ही है उस का ये द्रश्य काफी चर्चित है.

fullmoon
18-12-2010, 03:49 PM
कभी ख़ुशी कभी गम

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6192&stc=1&d=1292672595

इस फिल्म के पहले भाग में १९९० से १९९४ के मध्य कालखंड रखा गया था.

फिल्म के इन द्रश्यों पर गौर फरमाइए....

](१) अमिताभ को एक द्रश्य में LCD PLASMA टीवी देखते दिखाया गया था, जब की उस समय इसका आविष्कार ही नहीं हुआ था.[/COLOR]

(२) एक द्रश्य में अमिताभ CNBCचैनल देख रहे हैं, जब की उस समय ये चैनल अस्तित्व में ही नहीं था.


(३) एक अन्य द्रश्य में १९९१ में अमिताभ नोकिया ९००० सेलफोन मॉडल पर बात करते दिखाए गए हैं, जब की ये मॉडल १९९६ में LAUNCH किया गया था. .

prashant
18-12-2010, 05:31 PM
एक गलती मेरे नजर में भी है.
फिल्म का नाम है ग़दर.....जिसमे सन्नी देओल अमीषा पटेल का रंगीन चित्र
अपनी एक डायरी में रखता है.कालखंड के अनुसार उस समय रंगीन चित्र
की खोज भी नहीं हुई था.

prashant
18-12-2010, 05:33 PM
कभी ख़ुशी कभी गम

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6192&stc=1&d=1292672595

इस फिल्म के पहले भाग में १९९० से १९९४ के मध्य कालखंड रखा गया था.

फिल्म के इन द्रश्यों पर गौर फरमाइए....

](१) अमिताभ को एक द्रश्य में lcd plasma टीवी देखते दिखाया गया था, जब की उस समय इसका आविष्कार ही नहीं हुआ था.[/color]

(२) एक द्रश्य में अमिताभ cnbcचैनल देख रहे हैं, जब की उस समय ये चैनल अस्तित्व में ही नहीं था.


(३) एक अन्य द्रश्य में १९९१ में अमिताभ नोकिया ९००० सेलफोन मॉडल पर बात करते दिखाए गए हैं, जब की ये मॉडल १९९६ में launch किया गया था. .

धन्यावद त्रुटियाँ बताने के लिए अब मैं फिर से इन सभी फिल्मों को देखना चाहूँगा.

fullmoon
19-12-2010, 10:34 AM
एक बार फिर से वही फिल्म ,जिसमे निर्देशक ने हम सब को ही idiots समझ लिया था.

३ idiots
इस फिल्म में कहानी १० वर्ष के FLASHBACK पर चलती है और इसके इन दो द्रश्यों के बारे में आप सब का क्या कहना है....

(१) शरमन जोशी के हॉस्पिटल में होने पर आमिर और माधवन उसे लैपटॉप पर एयरटेल के wireless इन्टरनेट डाटाकार्ड द्वारा विडियो chat कराते हैं.

(२) इसी तरह अंत में delivery वाले द्रश्य में एक बार फिर से एयरटेल का wireless इन्टरनेट डाटाकार्ड द्वारा विडियो chat करके delivery कराई जाती है.

जब की १० वर्ष पहले तो एयरटेल का wireless इन्टरनेट डाटाकार्ड अस्तित्व में ही नही था.

तो ये कैसे संभव हुआ?

fullmoon
19-12-2010, 10:44 AM
3 IDIOTS
फिल्म के अंत में मोना सिंह जिसका की फिल्म में नाम पूनम है , की DILIVERY हो रही है और सभी लोग चिल्ला रहे हैं "पूनम पुश "

तभी अपने आमिर साहब उनका असली नाम लेकर जोर जोर से कह रहे हैं..."मोना पुश".

पूरी फिल्म की टीम का ध्यान इस और गया ही नहीं और शोट ओके भी हो गया.

कैसे????:thinking:?

ndhebar
19-12-2010, 10:55 AM
फिल्म देखने के आपके नजरिये की दाद देनी पड़ेगी
कमाल का सूत्र है
बहुत ही मनोरंजक

khalid
19-12-2010, 12:05 PM
फिल्म देखने के आपके नजरिये की दाद देनी पड़ेगी
कमाल का सूत्र है
बहुत ही मनोरंजक

आप सच कह रहेँ हैँ निशांत भाई
लाजवाब हैँ सुत्र

dvlkhan
19-12-2010, 12:35 PM
त्रुटियाँ बताने के लिए आप का शुक्रिया मित्र ......पर जंहा तक मुझे याद है फिल्म मैं मोना सिंह का नाम मोना ही रहता है ... कृपया आप फ्हिर से कॉन्फीर्म कर ले ..धन्यवाद

ABHAY
19-12-2010, 12:40 PM
लाजवाब सूत्र मजा आ गया भाई :party::cheers:

laddi
19-12-2010, 02:28 PM
हर बार की तरह लाजवाब

fullmoon
19-12-2010, 04:16 PM
SLUMDOG MILLIONAIRE

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6210&stc=1&d=1292760572

फिल्म के अंत में दिखाते हैं की कौन बनेगा करोडपति का लाइव TELECAST हो रहा है और सारे लोग दम साधे KBC देख रहे हैं.

लेकिन दुनिया के किसी भी हिस्से में "WHO WANTS TO BE A MILLIONAIRE" शो का कोई भी संस्करण लाइव TELECAST नहीं होता ,

ना ही अपने भारत में.

ये सब RECORDED प्रोग्राम होते हैं.

फिर ऐसा कैसे संभव हुआ?

fullmoon
19-12-2010, 04:26 PM
लगान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6211&stc=1&d=1292761557

लगता है अपने मिस्टर PERFECTIONIST आमिर से जितनी गलतियाँ हुयी है उतनी किसी और से नहीं.

इस फिल्म में दर्शाए गए CRICKET MATCH में एक OVER में 6 BALLS डाली गयी हैं,जबकि ६ बाल्स एक ओवर का नियम तो 1982 -83 से आरम्भ हुआ था.

और ये फिल्म तो 1892 के समय की है.

prashant
19-12-2010, 06:57 PM
तालियाँ भाई आप के हाथ और आखें कहाँ है दोनों चूम लेने की इक्षा हो रही हैं.तुस्सी ग्रेट हो भाई... :party: :) :iagree:

prashant
19-12-2010, 07:02 PM
मेरे ख्याल से राजू हिरानी,विधु विनोद चोपरा और अभिजात जोशी को आप को अपना सलाहकार बना लेना चाहिए कम से कम उन से गलतियाँ तो कम होगी................:party: :cheers: :iagree: :bravo:

fullmoon
22-12-2010, 01:56 PM
खलनायक

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6363&stc=1&d=1293011703

फिल्म के एक द्रश्य में अनुपम खेर भगोड़े अपराधी संजय दत्त की लोकेशन को को computer की सहायता से trace कर रहा है.

लेकिन ज़रा आप ध्यान से देखिये की उस समय उस के कंप्यूटर पर MS WORD की एक फाइल खुली हुयी है.

भाई. MICROSOFT ने इस नयी सुविधा के बारे में तो हम सब को बताया नहीं जिससे की MS WORD से हम किसी की लोकेशन TRACE कर लें,

ये ज्ञान अकेले अनुपम जी को ही क्यूँ दिया गया?

VIDROHI NAYAK
22-12-2010, 03:56 PM
अत्यंत बेहतरीन सूत्र !

prashant
22-12-2010, 04:07 PM
खलनायक

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6363&stc=1&d=1293011703

फिल्म के एक द्रश्य में अनुपम खेर भगोड़े अपराधी संजय दत्त की लोकेशन को को computer की सहायता से trace कर रहा है.

लेकिन ज़रा आप ध्यान से देखिये की उस समय उस के कंप्यूटर पर ms word की एक फाइल खुली हुयी है.

भाई. Microsoft ने इस नयी सुविधा के बारे में तो हम सब को बताया नहीं जिससे की ms word से हम किसी की लोकेशन trace कर लें,

ये ज्ञान अकेले अनुपम जी को ही क्यूँ दिया गया?



ये तो हमारे साथ सारा सर अन्याय है...............इस बात पर हम बिल गेट्स पर केस कर सकते है.... :)

fullmoon
22-12-2010, 08:24 PM
हाउसफुल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6412&stc=1&d=1293035002

याद कीजिये फिल्म का अंतिम द्रश्य, जब २ टेम्पो ड्राईवर A .C . REFILLING CYLINDERS लेकर Buckingham Palace,लन्दन पहुँचते है.

अब ज़रा गौर कीजिये उस टेम्पो का नंबर ....KA 51 !!!!..

यानि की ये तो कर्नाटक का REGISTRATION नंबर है.

यानि की अब कर्नाटक से टेम्पो लन्दन जाने लगे हैं,और ये बात हम सब को पता ही नहीं.

pankaj bedrdi
22-12-2010, 09:31 PM
बहुत बहुत बहुत मजेदार सुत्र कभी रोचक कहने का कोइ शब्द नही

fullmoon
23-12-2010, 10:06 AM
प्यार तो होना ही था...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6421&stc=1&d=1293084362

इस फिल्म के एक द्रश्य में काजोल ट्रेन से जा रही है और वो toilet जाने के लिए ट्रेन से उतर जाती है
और जब तक वो वापस आती, ट्रेन चल देती है.

बेचारी काजोल को ये पता ही नहीं है की ट्रेन के हर coach में ४ toilet होती हैं.
ना ही फिल्म निर्माण की पूरी टीम को ही ये जानकारी थी.

क्यूँ नहीं सरकार इन जैसे अज्ञानियों के लिए हर coach में दिखवा नहीं देती की इस coach ४ टोइलेट उपलब्ध हैं,कृपया नीचे ना उतरें.

Bond007
23-12-2010, 10:08 AM
एक गलती मेरे नजर में भी है.
फिल्म का नाम है ग़दर.....जिसमे सन्नी देओल अमीषा पटेल का रंगीन चित्र
अपनी एक डायरी में रखता है.कालखंड के अनुसार उस समय रंगीन चित्र
की खोज भी नहीं हुई था.

लगता है भाई साहब आपको कुछ गलत ध्यान है|

फिल्म १९४७ के आस-पास के कालखंड की है| जबकि रंगीन फोटोग्राफी की शुरुआत १८५६ में हो चुकी थी| रंगीन फिल्मे भी १९१० से बनने लगी थी|

Bond007
23-12-2010, 10:12 AM
१९२० के दशक के कुछ रंगीन फोटो तो आपको गुल्लू जी ही उपलब्ध करा देंगे|

fullmoon
23-12-2010, 05:13 PM
बागबान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6507&stc=1&d=1293109931

अमिताभ और हेमा ठीक होली के बाद ६ माह के लिए अलग-अलग हो जाते हैं,यानी मार्च से सितम्बर तक .

लेकिन इन्ही ६ महीनो में वो velentine डे (१४ feb ) और करवा चौथ (अक्टूबर) के त्यौहार भी मना लेते हैं.

ये कैसे संभव है की ये दोनों त्यौहार मार्च से सितम्बर के बीच आ गए?

fullmoon
23-12-2010, 05:29 PM
अजनबी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6513&stc=1&d=1293110890

इस फिल्म के अंत में bobby देओल , अक्षय के सामने ही उसके बैंक अकाउंट का पासवर्ड टाइप करता है "EVERYTHING IS PRE PLANNED"

और ये सब स्क्रीन पर लिख कर आता है,

लेकिन जहाँ तक हमे पता है की जब भी पासवर्ड टाइप करते हैं, " * " का निशान बन कर आता है.

तो अब्बास मस्तान जी ने ये कौन सा सॉफ्टवेर ईजाद कर लिया ,जिससे सारी दुनिया आपका पासवर्ड देख सकती है.

pankaj bedrdi
23-12-2010, 05:49 PM
अजनबी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6513&stc=1&d=1293110890

इस फिल्म के अंत में bobby देओल , अक्षय के सामने ही उसके बैंक अकाउंट का पासवर्ड टाइप करता है "everything is pre planned"

और ये सब स्क्रीन पर लिख कर आता है,

लेकिन जहाँ तक हमे पता है की जब भी पासवर्ड टाइप करते हैं, " * " का निशान बन कर आता है.

तो अब्बास मस्तान जी ने ये कौन सा सॉफ्टवेर ईजाद कर लिया ,जिससे सारी दुनिया आपका पासवर्ड देख सकती है.

हा ऐ बात तो सही क्या करे अकेला डायरेक्टर और सभी मैज मस्ती करते

fullmoon
24-12-2010, 02:30 PM
हम दिल दे चुके सनम

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6604&stc=1&d=1293186573

(१) फिल्म के एक द्रश्य में ऐश के गले पर एक व्यक्ति वार करता है परन्तु अगले ही द्रश्य में हॉस्पिटल में ऐश के हाथ में पट्टी बंधी होती है

और गले पर खरोंच का निशान भी नहीं होता.

क्या अब चोट भी ट्रान्सफर होने लगी है?????

(२) एक अन्य द्रश्य में अजय और ऐश से गुंडे सब कुछ लूट लेते हैं,

उनके पास ट्रेन की टिकेट खरीदने के पैसे भी नहीं होते हैं.

फिर कैसे वो ओपेरा में २ टिकेट MANAGE करके शो देख रहे होते हैं?

fullmoon
25-12-2010, 02:02 PM
दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6650&stc=1&d=1293271326


ट्रेन से उतरने के कारण काजोल और शाहरुख़ की ZURICH जाने वाली ट्रेन छूट जाती है,

ट्रेन में ही काजोल और शाहरुख़ के कपडे ,सामान और पासपोर्ट रह जाता है.

तब कैसे काजोल ZURICH तक के सफ़र में कपडे बदलती रहती है, जबकि शाहरुख़ बेचारा एक ही ड्रेस में रहता है.

fullmoon
15-01-2011, 06:52 PM
कृष

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8247&stc=1&d=1295103012

फिल्म में रोहित कहता है की वो नसीर की कंप्यूटर लैब में २ साल तक लगातार काम करता रहा और कंप्यूटर के उदघाटन के बाद घर वापस आने वाला है.

अगर वो २ साल तक लगातार काम कर रहा था तो उसकी बीवी गर्भवती कैसे हो गयी???????:thinking::thinking:

क्या "जादू" है!!!!!!

Sikandar_Khan
15-01-2011, 07:05 PM
कृष

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8247&stc=1&d=1295103012

फिल्म में रोहित कहता है की वो नसीर की कंप्यूटर लैब में २ साल तक लगातार काम करता रहा और कंप्यूटर के उदघाटन के बाद घर वापस आने वाला है.

अगर वो २ साल तक लगातार काम कर रहा था तो उसकी बीवी गर्भवती कैसे हो गयी???????:thinking::thinking:

क्या "जादू" है!!!!!!
भाई ये तो krissh जादू है
फिल्म वाले कुछ भी कर सकते हैं

bhoomi ji
11-03-2011, 08:53 PM
बहुत अच्छी जानकारी दी हैं
लेकिन लगता है सूत्रधार इस सूत्र को मंझधार में ही छोड़ गए गए हैं

दोस्तों आओ इस सूत्र को गति दें

sahiba
30-03-2011, 07:14 PM
अच्छा सूत्र हे लगे रहो फुल्ल्मून जी

Bholu
30-03-2011, 07:27 PM
हाउसफुल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6412&stc=1&d=1293035002

याद कीजिये फिल्म का अंतिम द्रश्य, जब २ टेम्पो ड्राईवर a .c . Refilling cylinders लेकर buckingham palace,लन्दन पहुँचते है.

अब ज़रा गौर कीजिये उस टेम्पो का नंबर ....ka 51 !!!!..

यानि की ये तो कर्नाटक का registration नंबर है.

यानि की अब कर्नाटक से टेम्पो लन्दन जाने लगे हैं,और ये बात हम सब को पता ही नहीं.

देख कर बताता हूँ