PDA

View Full Version : 'सट्टा' एक अभिशाप


pooja 1990
18-12-2010, 02:02 PM
दोस्तो सट्टा हमारे देश मे अपना पूरा साम्राज्य स्तापित कर चुका है. यहा हम उसे खेलेगे ब ओर उसके बारे मे जानेगे.

आप सट्टा के बारे में अपनी राय भी दे सकते है

ABHAY
18-12-2010, 02:05 PM
dosto satta hamare desh me apna pura samrajya stapit kar chuka hai.yaha ham use khelege b or uske bare me janege.to apni apni rai de.

क्या बीसय चुना है पूजा जी
मुझे तो लगता है आज के दुनिया में सबसे जादा पैसा सट्टा लगाने में है मगर जब हार होती है तो धोती भी नहीं बचती !

pooja 1990
18-12-2010, 02:07 PM
delhi me aapko ek ru ka 100 milega.or other rajyo me ek ka 80 milta hai. u

ABHAY
18-12-2010, 02:10 PM
delhi me aapko ek ru ka 100 milega.or other rajyo me ek ka 80 milta hai. U

मेरे पास बहुत १ रूपया है कौन देगा १ में १००

pooja 1990
18-12-2010, 02:11 PM
isse hamare desh ka kai carore ru daily bidaso me jata hai.par indian goverment kuch b nahi kar sakti

pooja 1990
18-12-2010, 02:14 PM
abhay ji apne yaha satta agento ko pata kar lo.or apna bhagya b aajmao.mnopqrstuvwxyz

jalwa
18-12-2010, 02:54 PM
पूजा जी, एक बेहद ज्वलंत विषय को उठाने के लिए आपका धन्यवाद.
देखा जाए तो" सट्टा " भारत में लगभग सभी शहरों और गाँवों तक में अपने पैर फैला चुका है. लेकिन दिल्ली और मुंबई इसके बहुत बड़े केंद्र हैं. बड़े बड़े सट्टे और मटके यहाँ से ऑपरेट किये जाते हैं. इनके खिलाफ कोई चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता क्योंकि इनको "पुलिस" और स्थानीय नेताओं का पूरा समर्थन प्राप्त होता है.

jalwa
18-12-2010, 02:56 PM
मेरे पास बहुत १ रूपया है कौन देगा १ में १००

अभय भाई, मेरी एक मामूली सी सलाह है. एक के सौ बनाने के चक्कर में मत आना.. नहीं तो ये जो एक रुपया है न.. ये भी चला जाएगा.

pooja 1990
18-12-2010, 03:22 PM
Jalwa ji agar ye bat sabi man jaye.to satta hi band ho jayega.ek ke 100 to sabi chahte hai.me b or aap b:gp

Sikandar_Khan
19-12-2010, 02:24 AM
सट्टा हमारे समाज को दीमक की तरह खोखला
कर रहा है ।
हम सबको जागरूक होकर इसके खिलाफ लडना होगा लोग अपनी मेहनत की कमाई चंद मिनटो मे गवां देते हैँ । फिर उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई उपाय नही होता

khalid
19-12-2010, 07:34 AM
मेरे पास बहुत १ रूपया है कौन देगा १ में १००

सबसे पहले एक रुपया का सट्टा कोई नहीँ लगाता हैँ
सट्टा लगाने के लिए कमसे कम दस रुपया लगाना परता हैँ
अगर नम्बर लग गया तो दस रुपया का आठ सौ रुपया मिलता हैँ
एक बात और इस बेईमानी के खेल मेँ इमानदारी बहुत हैँ
अगर किसी का नम्बर लग गया तो रकम घर तक पहुँचवा देता हैँ
अब सट्टे का फंडा क्या हैँ एक घर आपका 99 घर उसका
अब अंदाजा आप बहुत आसानी से लगा सकते हैँ चाँस कितना हैँ आपके पास

masoom
19-12-2010, 08:16 AM
एक बहुत बड़े सट्टा लगवाने वाले ने अपने बेटे को बताया "बेटा यदि कोई हमारे सट्टे से पैसे जीतकर अपने दरवाजे में एक कील भी लगवा लेगा तो हमारा सट्टा उसका पूरा दरवाजा ही निकाल कर ले आएगा "

pooja 1990
19-12-2010, 11:23 AM
kya bat kahi.

YUVRAJ
19-12-2010, 11:32 AM
बहुत ही उम्दा सलाह नीरज जी ...:clap::clap::clap:
अभय भाई, मेरी एक मामूली सी सलाह है. एक के सौ बनाने के चक्कर में मत आना.. नहीं तो ये जो एक रुपया है न.. ये भी चला जाएगा.

pooja 1990
19-12-2010, 12:07 PM
are yubiraja se raja.kya ho gaya mere .raja

YUVRAJ
19-12-2010, 12:11 PM
अहा हा हा हा हा ... :lol:
सट्टा laga raha hu ... ;)

aage aage dekhati jaaye kya kya hota hai...:think:
are yubiraja se raja.kya ho gaya mere .raja

munneraja
20-12-2010, 11:26 AM
एक बहुत बड़े सट्टा लगवाने वाले ने अपने बेटे को बताया "बेटा यदि कोई हमारे सट्टे से पैसे जीतकर अपने दरवाजे में एक कील भी लगवा लेगा तो हमारा सट्टा उसका पूरा दरवाजा ही निकाल कर ले आएगा "
मासूम जी
आपने तो अपनी मासूमियत से कहीं गंभीर बात कह दी है
:bravo:

Kumar Anil
22-12-2010, 07:07 PM
सट्टा एक अभिशाप है , एक ऐसा व्यसन जो क्षणिक आनन्द या इस भौतिकवादी युग मेँ चन्द सिक्कोँ की खनक के लिए , फरेबी ऊचाँईयोँ को छूने के लिए अपने मायावी जाल मेँ आने को अभिप्रेरित करता है । प्राचीनकाल मेँ इसके एक रूप द्यूतक्रीड़ा के कुचक्र मेँ द्रौपदी कैसे दाँव पर लगी थी , भला कैसे भूल सकते हैँ हम । मर्यादित युधिष्ठर अपना राजपाट इसके फेर मेँ हार गये थे , आज भी याद है हमेँ । आज के सन्दर्भ मेँ हमारे ही देश की कतिपय प्रदेश सरकारेँ जनता के सम्मुख लॉटरी के रूप मेँ इसे परोसकर एक के दस बनाने का लोभ दे रहीँ हैँ और ऊपर से तुर्रा यह कि राजस्व वृद्धि का यह एक जरिया है ।

Kumar Anil
31-12-2010, 06:18 AM
क्या सट्टे की तरह यह सूत्र भी अभिशप्त हो गया है ?

pooja 1990
31-12-2010, 08:18 AM
lagta to aisa hi hai.

pooja 1990 QUEEN
10-04-2011, 06:46 PM
दोस्तो सूत्र को आगे बडाने मे मदद करे

Kumar Anil
10-04-2011, 07:15 PM
दोस्तो सूत्र को आगे बडाने मे मदद करे

बहुत देर से दर पे आँखेँ लगी थीँ ,
हुज़ूर आते आते बहुत देर कर दी ।
पूजा जी , दोस्तोँ से मदद नहीँ माँगी जाती । आपकी दस्तक पर वे ख़ुद दौड़े चले आयेँगे ।