PDA

View Full Version : सोशल नेटवर्किंग - विस्तृत परिचय


amit_tiwari
20-12-2010, 04:25 AM
मित्रों,

फोरम की भाँति ही अधिकांश सदस्य आज कल प्रचलित सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, ऑरकुट, माय स्पेस, ट्विटर, लिंक्ड इन, डिग, Hi 5, stumble,del के सदस्य होंगे या इनके बारे में सुनते होंगे | जैसा की हमेशा कहा जाता है कि हर प्रचलित चीज़ की अपनी एक विशेषता होती है वैसे ही इन सभी नेटवर्किंग साईट की अपनी एक विशेषता है जो इन्हें अन्य से अलग करती है |
इन साइट्स मेंमनोरंजन और मित्रों से मिलने के अतिरिक्त काफी कुछ उपयोगी भी किया जा सकता है जिनके बारे में दिन प्रति दिन बातें होंगी, विस्तार से |

आगे बढ़ने और पहली पोस्ट आने से पहले मैं कुछ बिंदु स्पष्ट करना चाहूँगा जो जरुरी हैं |

इस सूत्र से आपको क्या मिल सकता है ;


१- किसी सोशल नेटवर्किंग साईट के विषय में तकनीकी प्रश्न का उत्तर
२- किसी सोशल नेटवर्किंग साईट के प्रारूप के विषय में शंका का समाधान
३- किसी सोशल नेटवर्किंग साईट के आय के स्त्रोतों के विषय में उत्तर
४- किसी सोशल नेटवर्किंग साईट के अन्य से अंतर के विषय में संवाद

इस सूत्र से क्या नहीं मिल सकता ;


१- किसी सोशल नेटवर्किंग साईट में अकाउंट बनाने का तरीका ( यह बहुत सरल है, यदि आपने इस फोरम में अकाउंट बनाया है तो वहाँ भी बना सकते हैं )
२- किसी सोशल नेटवर्किंग साईट में अधिक मित्र या लड़कियों को मित्र बनाने का तरीका
३- किसी सोशल नेटवर्किंग साईट के किसी अकाउंट को हैक करने का तरीका ( ऐसा भी ना कहें किस मेरा अकाउंट था, उसका पासवर्ड मैं भूल गया.गयी )
४- सोशल नेटवर्किंग साईट के समाज पर दुष्प्रभाव ( ये सामाजिक विषय है, उसके लिए अलग सूत्र उचित रहेगा )


अभी मैंने कुछ तय नहीं किया कि किस साईट से प्रारंभ करूँ तो यदि किसी को किसी विशेस साईट के बारे में पहले जानने कि उत्कंठा हो तो बता दें, उसी से श्री गणेश कर देंगे |

सूत्र को सोशल नेटवर्किंग साईट तक ही सीमित रखें | अन्य किसी के बारे में कोई प्रश्न हो तो अलग सूत्र/सन्देश का तरीका अपनावें |

YUVRAJ
20-12-2010, 07:02 AM
वाह क्या बात है ...:clap::clap::clap:
अमित भाई जी सब से पहले तो वर्तमान और भविष्य के विषय पर आपके इस सूत्र की जितनी भी तारीफ़ करू कम होगी/
रही बात शुरुआत की तो आग्रह है की फेसबुक और ट्विटर से प्रारंभ कैसा रहेगा !!! उचित हो तो प्रारंभिक जानकारी प्रदान करें/
बिजनेस को इन साईटों से क्या क्या फायदा मिल सकता है आदि आदि

PARIYAR
20-12-2010, 10:47 AM
सही सूत्र है, अति उत्तम कार्य , नए मित्रों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा
इसका मैं भी इंतज़ार कर रहा हू , शुरू किया जाय

amit_tiwari
20-12-2010, 12:16 PM
ट्विटर के बारे में सबसे बाद में बात करेंगे अन्यथा इसका प्रारूप समझ में नहीं आएगा |
प्रारंभ फेसबुक से ही कर देते हैं |

ndhebar
20-12-2010, 02:51 PM
ट्विटर के बारे में सबसे बाद में बात करेंगे अन्यथा इसका प्रारूप समझ में नहीं आएगा |
प्रारंभ फेसबुक से ही कर देते हैं |
फेसबुक के सम्बन्ध में कुछ ऐसा बताना जो आम नहीं हो
मतलब कुछ खास

YUVRAJ
20-12-2010, 05:51 PM
:clap::clap::clap:... :cheers:
shubh kary me vilamb kyu bhai ji ...:hurray::hurray::hurray:
ट्विटर के बारे में सबसे बाद में बात करेंगे अन्यथा इसका प्रारूप समझ में नहीं आएगा |
प्रारंभ फेसबुक से ही कर देते हैं |

amit_tiwari
31-12-2010, 10:44 AM
फेसबुक

फेसबुक के विषय में सबसे अलग चीज़ ???
ऐसा क्या है जो अन्य किसी सोशल साईट में नहीं प्राप्त होता ?


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=7550&stc=1&d=1293786003

ऊपर के चित्र में 'LIKE' बटन | ये एक फीचर फेसबुक को फेसबुक बनाता है |
हम जिस चीज़ को पसंद करते हैं उसे जाहिर करते हैं और फिर वो एक क्लिक सिर्फ आपके ही नहीं आपके सारे मित्रों की फीड में दिखता है | फिर यदि आपके मित्र इस पर कोई कमेन्ट करते हैं तो पुनः यह मित्रों की मित्रों के फीड में दिखता है |

इस सप्ताह हम फेसबुक को ही विस्तार से देखेंगे ! परत दर परत |

क्या आपकी कोई फेसबुक प्रोफाइल है? यदि है तो क्या इस फोरम के पेज को आपने ज्वाइन किया? इस फोरम के फेसबुक पेज को ढूँढना बेहद आसान है, होमपेज के टॉप में देखिये 'find us on facebook'

amit_tiwari
01-01-2011, 10:24 AM
फेसबुक और जीमेल आमने सामने

आपमें से कितनों ने ध्यान दिया कि अब फेसबुक अपने एक नए फीचर से जीमेल को टक्कर देने लगा है ?
फेसबुक के सन्देश भेजने वाली सुविधा को हाल ही में परिष्कृत किया गया और अब आप ना सिर्फ फेसबुक के सदस्यों को अपितु किसी भी ई-मेल को किया जा सकता है |

prashant
01-01-2011, 08:41 PM
अमित जी जरा जल्दी जल्दी इस सूत्र को बढ़ाये बहुत ही बढियाँ विषय है लेकिन मज़ा नहीं आ रहा है.११ दिन में काम की सिर्फ दो पोस्ट गति कुछ ज्यादा ही सुस्त है.जरा गति देते तो बढियाँ होता कम से कम दो पोस्ट तो जरुर करे........

jitendragarg
01-01-2011, 09:10 PM
प्रशांत जी गति सिर्फ एक आदमी अकेला नहीं दे सकता! ये नाव को चलने के लिए हर एक को चप्पू संभालना पड़ेगा!

:cheers:

prashant
01-01-2011, 09:40 PM
प्रशांत जी गति सिर्फ एक आदमी अकेला नहीं दे सकता! ये नाव को चलने के लिए हर एक को चप्पू संभालना पड़ेगा!

:cheers:

जीतेन्द्र जी आप की बात एकदम सही है.
लेकिन हर व्यक्ति भी तो सही जानकारी भी
नहीं दे सकता है.सूत्र तो बहुत अच्छा है लेकिन
ध्यान नहीं देने के कारण १० दिन क बाद अमित जी
अपडेट किया है.इसीलिए मैंने कहा की सूत्र को जरा जल्दी
गति दिया करें.
धन्यवाद.....

VIDROHI NAYAK
01-01-2011, 10:23 PM
प्रशांत जी गति सिर्फ एक आदमी अकेला नहीं दे सकता! ये नाव को चलने के लिए हर एक को चप्पू संभालना पड़ेगा!

:cheers:
जीतेन्द्र जी इस सूत्र के निर्माता अमित जी हैं और हम उनसे ही विस्तृत जानकारी की उम्मीद में हैं ! इस सूत्र में किसी और की प्रवष्टि क्रम को बाधित करेगी ! ये नाव अमित जी की है और अमित जी ही इसे खे सकते हैं !

amit_tiwari
01-01-2011, 10:30 PM
@prashand and Vidrohi nayak : आप दोनों का रोष उचित है, मैं दस दिनों तक इसे अपडेट नहीं कर पाया किन्तु अब नियम से करता रहूँगा |

इस थ्रेड के पाठकों से अनुरोध इतना अवश्य है कि वे जिस भी थ्रेड को पसंद करें उसे शेयर अवश्य करें, हर थ्रेड की सबसे पहली पोस्ट पर एक छोटा सा फेसबुक का बटन आता है उसे दबा कर आप अपने फेसबुक अकाउंट में लोग इन करें और शेयर बटन दबा दें | इससे आप परोक्ष रूप से थ्रेड बनाने वाले का आभार भी प्रकट करेंगे, अपने मित्रों को अपनी पसंद भी बताएँगे |