PDA

View Full Version : मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी


arvind
20-12-2010, 03:31 PM
देश में हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जहाँ नम्बर पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू हो चुकी है. बाकी देश में भी यह सुविधा धीरे धीरे उपलब्ध हो जाएगी. सरकार का लक्ष्य 20 जनवरी तक पूरे देश में इसे लागू कर देना है. इस सुविधा की वजह से ग्राहक बिना नंबर बदले मोबाइल ऑपरेटर बदल सकेंगे.

आइए जाने इसके लिए ग्राहकों को क्या करना होगा?


भारत में मोबाइल ओपरेटर बदलने पर ग्राहक जिस नई कम्पनी के पास जाता है, उस कम्पनी को इसकी जिम्मेदारी उठानी होती है. यानी कि प्रबंधन नई कम्पनी से होता है और इसके लिए उसे ग्राहक एक शुल्क चुकाता है.
कोई भी ग्राहक 19 रूपए चुकाकर ऑपरेटर बदल सकता है. परन्तु मोबाइल ओपरेटर इससे कम भी शुल्क ले सकता है अथवा शुल्क माफ भी कर सकता है.
यदि प्रीपेड ग्राहक है तो वह जब ओपरेटर बदलता है तो उसका टॉकटाइम उसके साथ नहीं जाता.
यदि पोस्टपेड ग्राहक है तो वह तब तक ओपरेटर नहीं बदल सकता जब तक की उसकी बकाया राशि चुका ना दी जाए.
ओपरेटर बदलने के लिए ग्राहक को अपने फोन से 1900 नम्बर पर एक एसएमएस भेजना होता है.
उपभोक्ता को वर्तमान सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से एसएमएस के रूप में एक यूनिक पोर्टिंग कोड प्राप्त होता है.
उपभोक्ता को नए सेवा प्रदाता के पास अपना नम्बर स्थानांतरित करने के लिए उस कोड के साथ एक आवेदन पत्र भरना होता है.
आवेदन करने के चार दिनों के भीतर उपभोक्ता की मोबाइल कंपनी बदल जाती है
एक बार कम्पनी बदल जाने पर 90 दिनों के लिए उपभोक्ता को उसी कम्पनी की सेवा लेनी पडती है. वह वापस पुरानी कम्पनी की सेवा इस बीच नही ले सकता.

ABHAY
20-12-2010, 03:42 PM
ओपरेटर बदलने के लिए ग्राहक को अपने फोन से 1900 नम्बर पर एक एसएमएस भेजना होता है.

[/list]

अरविन्द जी अच्छी जानकारी है मगर १९०० पे क्या लिख के भेजना पड़ता है !

arvind
20-12-2010, 03:52 PM
अरविन्द जी अच्छी जानकारी है मगर १९०० पे क्या लिख के भेजना पड़ता है !
port <##########>

मान लीजिये आपका नंबर है 9400024365, तो इस प्रकार भेजना होगा-

port 9400024365

gulluu
20-12-2010, 04:03 PM
में इस सुविधा का फायदा उठा कर अपना मोबाइल प्रदाता बदल चूका हूं .अब नए सर्विस प्रदाता के साथ बहुत खुश हूं .
:gm:

ABHAY
20-12-2010, 04:07 PM
में इस सुविधा का फायदा उठा कर अपना मोबाइल प्रदाता बदल चूका हूं .अब नए सर्विस प्रदाता के साथ बहुत खुश हूं .
:gm:

गुल्लू जी आप ने सेबा तो बदल ली मगर एक जानकारी दे आप अगर हम gsm पे CDMA नम्बर लेना चाहे तो !

gulluu
20-12-2010, 04:36 PM
गुल्लू जी आप ने सेबा तो बदल ली मगर एक जानकारी दे आप अगर हम gsm पे CDMA नम्बर लेना चाहे तो !
gsm से cdma और cdma से gsm भी हो सकता है .

munneraja
20-12-2010, 05:06 PM
वाकई में ये एक अच्छी सुविधा है
ताकि हम हमारे पुराने नम्बर को रखते हुए अच्छी सेवा के लिए किसी अन्य को चुन सकते हैं अन्यथा बहुत समय तो पुराने नम्बर के स्थान पर नए नम्बर भेजने में लग जाता है फिर भी सभी जगह नहीं भेज पाते हैं और खामियाजा उठाना पड़ता है

masoom
21-12-2010, 05:45 AM
परन्तु दोस्तों अब यह पता केसे चलेगा कि कौन सा नम्बर किस ऑपरेटर का है क्यूंकि कुछ स्कीम केवल अपने ऑपरेटर के नम्बर्स पर ही लागू होती हैं |जैसे कि एयरटेल टू एयरटेल का शुल्क अन ऑपरेटर की तुलना में कुछ कम होगा |

arvind
21-12-2010, 11:16 AM
परन्तु दोस्तों अब यह पता केसे चलेगा कि कौन सा नम्बर किस ऑपरेटर का है क्यूंकि कुछ स्कीम केवल अपने ऑपरेटर के नम्बर्स पर ही लागू होती हैं |जैसे कि एयरटेल टू एयरटेल का शुल्क अन ऑपरेटर की तुलना में कुछ कम होगा |
ये आपने बिलकुल सही कहा है, अब नंबर से सेवा प्रदाता का अनुमान लगाना असंभव हो जाएगा।

YUVRAJ
21-12-2010, 02:55 PM
क्या यह सुविधा भारतीय नम्बरों को ही प्राप्त है ???

munneraja
21-12-2010, 03:49 PM
क्या यह सुविधा भारतीय नम्बरों को ही प्राप्त है ???
अभी यहाँ जो बात हो रही है वो भारत सरकार द्वारा भारत में दी जा रही मोबाइल सेवाओं से सम्बंधित है, इसलिए यह तो स्पष्ट है कि भारत में आंशिक रूप से यह सेवा चालू हो गई है एवं शीघ्र ही पूर्ण रूप से सभी जगह लागू हो जाएगी.
अन्य देश की सरकारें अपनी तकनीकी सक्षमता के अनुसार इसे लागू कर सकती हैं लेकिन यह उनके विवेक पर निर्भर है.
कुछ देशों में यह सेवा अभी भी काम कर रही है.

jitendragarg
21-12-2010, 05:42 PM
इतनी मेहनत एक नंबर रखने के लिए. मतलब ४-५ दिन तक फ़ोन का इस्तेमाल बंद करो जब भी ओपरेटर बदलना हो. उससे अच्छा तो सरे दोस्तों को नया नंबर दे दो, कम मेहनत लगेगी!

masoom
21-12-2010, 07:25 PM
इतनी मेहनत एक नंबर रखने के लिए. मतलब ४-५ दिन तक फ़ोन का इस्तेमाल बंद करो जब भी ओपरेटर बदलना हो. उससे अच्छा तो सरे दोस्तों को नया नंबर दे दो, कम मेहनत लगेगी!
sorry....it can never be a good idea.
आपका नम्बर कुछ ऐसे लोगों के पास भी हो सकता हे (बल्कि अवश्य होगा)जिनका या तो नम्बर बदल चूका होगा या फिर उनका नम्बर आपके पास नही होगा और उनमे से बहुत सारे ऐसे भी हो सकते हैं जिनसे आपका व्यवसाय प्रभावित होगा |उन तक अपना नया नम्बर पहुँचाने का कोई उपाय नही होगा |
उदाहरण के लिए एक इलेक्ट्रिशियन/प्लम्बर का मोबाइल नम्बर बहुत सारे ग्राहकों के पास होता है लेकिन उस इलेक्ट्रीशियन के पास अपने सभी ग्राहकों के नम्बर नही होते ,ऐसी स्थिति में उसके लिए अपने कस्टमर्स तक अपना नया नम्बर पहुँचाना केसे सम्भव होगा |

arvind
22-12-2010, 10:19 AM
इतनी मेहनत एक नंबर रखने के लिए. मतलब ४-५ दिन तक फ़ोन का इस्तेमाल बंद करो जब भी ओपरेटर बदलना हो. उससे अच्छा तो सरे दोस्तों को नया नंबर दे दो, कम मेहनत लगेगी!
जितेंद्र बाबू, यह तो एक वैकल्पिक सुविधा है। नये connection साथ नया नंबर तो है ही। मै अभी जो मोबाईल इस्तेमाल कर रहा हूँ वो मैंने 2002 मे लिया था, अब यह नंबर कितने लोगो के पास पहुच चुका है, ये तो मुझे भी नहीं मालूम है, क्योंकि बहुत सारे लोगो को यह नंबर किसी और ने भी दिया हुआ है, वैसे लोग को फिर से नए नंबर देना असंभव है।

gulluu
22-12-2010, 11:13 AM
इतनी मेहनत एक नंबर रखने के लिए. मतलब ४-५ दिन तक फ़ोन का इस्तेमाल बंद करो जब भी ओपरेटर बदलना हो. उससे अच्छा तो सरे दोस्तों को नया नंबर दे दो, कम मेहनत लगेगी!
जी नहीं नंबर पोर्टेबिलिटी में सिर्फ २ घंटे का समय लगता है वो भी अधिकतर रात को १० से १२ बजे का .इससे पहले आपके सर्विस प्रदाता कंपनी द्वारा आपको सूचित कर दिया जाता है कि इतनी तारिख को आपका नंबर पोर्ट हो जायेगा अर्थात एक कंपनी से दूसरी में चला जायेगा और केवल २ घंटे के लिए वो बंद रहेगा .
इसके पुराना सिम बेकार हो जाता है और उसमे जो बेलेंस होता है वो शुन्य हो जाता है .
लेकिन आपको नयी कंपनी जिसकी सर्विस आपने पसंद कि है ,उनके द्वारा पहले ही आपको सिम दे दिया जाता है जो पुराने सिम के बंद होने के लगभग २ घंटे बाद एक्टिवेट हो जाता है और आप अपना मोबाइल इस्तेमाल कर सकते हैं .

inder singh
23-12-2010, 05:19 PM
मेरे पास वोदफोने का पोस्टपैड कनेक्शन तो क्या में भी ओपेरटर चंगे कर सकता हु तो क्या मेरा number पोस्टपैड रहेगा या प्रेपैद हो जायेगा

gulluu
23-12-2010, 06:25 PM
मेरे पास वोदफोने का पोस्टपैड कनेक्शन तो क्या में भी ओपेरटर चंगे कर सकता हु तो क्या मेरा number पोस्टपैड रहेगा या प्रेपैद हो जायेगा
इन्दर जी ,आपका नंबर पोस्ट पैड हो या प्रीपेड ,दोनों ही अपना ओपेरटर बदल सकते हैं . नंबर पोस्टपैड या प्रीपेड रखना भी आपकी मर्जी पर है कि नए ओपेरटर कि कौन सी सर्विस आपको पसंद है .इसके अतिरिक्त बाद में भी आप कभी भी पोस्ट पैड को प्रीपेड में या प्रीपेड को पोस्टपैड में बदलवा सकते हैं ,ये सुविधा तो लगभग सभी ओपेरटर पहले से ही दे रहें हैं .लेकिन टाटा डोकोमो जैसी कुछ कम्पनियाँ केवल प्रीपेड नंबर ही देती हैं उनकी पोस्टपैड सर्विस है ही नहीं .

धन्यवाद

ABHAY
22-01-2011, 09:48 AM
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुबिधा अब बिहार में भी उपलब्ध हो गई है !:cheers::cheers::cheers:

pankaj bedrdi
22-01-2011, 07:59 PM
सही कहा अभय भाइ आपने

Bholu
29-03-2011, 04:26 PM
क्या मेरे सिम बदलते ही मेरी सिम की पुरानी सुबिधा ये बन्द हो जायेगी

arvind
29-03-2011, 05:23 PM
क्या मेरे सिम बदलते ही मेरी सिम की पुरानी सुबिधा ये बन्द हो जायेगी
अगर आप पोर्टेबिलिटी सुविधा के अंतर्गत सिम कार्ड बदलते है तो पहले की सारी सुविधाए बंद हो जाएगी। सिर्फ "डू नोट डिस्टर्ब" की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

लेकिन आपने अपने खोये हुये सिम कार्ड के बदले नया सिम लिया है तो सारी सुविधाए बहाल रहेंगी।

Bholu
29-03-2011, 05:29 PM
महत्वपूर्ण जानकारी के लिये धन्यवाद