PDA

View Full Version : हिंदी सिनेमा सम्बन्धी सवाल और जवाब


lalit1234
21-12-2010, 11:29 AM
हिंदी फोरम पर उपस्थित सभी मित्र गणों एवं सदस्यों को मेरा नमस्कार
यह सूत्र प्रस्तुत करने का हमारा उद्देश्य यह है की हिंदी सिनेमा से संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे , जिनके जवाब हम में से कोई भी दे सकता जिसे जवाब आता हो , और सवाल पूछ भी सकता है , इससे मनोरंजन के साथ हिंदी सिनेमा संबधी ज्ञान भी बढेगा ...
तो शुरू करते हैं - सिनेमाई ज्ञान का पिटारा

lalit1234
21-12-2010, 11:35 AM
q.-'' शोले '' फिल्म में उस डाकिया का नाम बताओ जो की मोलवी साहब ( ऐ.के.हंगल ) के लिए चिठी लेकर आता है उसका नाम फिल्म में मोलवी साहब द्वारा एक ही बार पुकारा गया था
हिंट - इस नाम से हमारे देश के एक प्रधान मंत्री भी हुए हैं

prashant
21-12-2010, 08:17 PM
मुरारी !!!!!!!!!

Sikandar_Khan
21-12-2010, 09:07 PM
q.-'' शोले '' फिल्म में उस डाकिया का नाम बताओ जो की मोलवी साहब ( ऐ.के.हंगल ) के लिए चिठी लेकर आता है उसका नाम फिल्म में मोलवी साहब द्वारा एक ही बार पुकारा गया था
हिंट - इस नाम से हमारे देश के एक प्रधान मंत्री भी हुए हैं

गुलजारी लाल

lalit1234
22-12-2010, 08:43 AM
गुलजारी लाल

सिकंदर भाई , सही जवाब फिल्म फिर से देखनी पड़ी होगी ......... ! बिलकुल ठीक उत्तर दिया है

lalit1234
22-12-2010, 08:48 AM
प्र.- एक फिल्म में डैनी ने एक सनकी हत्यारे का किरदार निभाया था जो लोगों को बिना कारण मारता है
हिंट - फिल्म में रेखा भी थी फिल्म निर्देशक थे एम्. हुसेन

Sikandar_Khan
25-02-2012, 10:10 AM
प्र.- इस फिल्म मे अमिताभ बच्चन एक किसान बना था जो गुड बनाता था

arvind
25-02-2012, 10:48 AM
प्र.- इस फिल्म मे अमिताभ बच्चन एक किसान बना था जो गुड बनाता था
फिल्म का नाम था - सौदागर।
इस फिल्म की नायिका थी - नूतन।

malethia
25-02-2012, 11:51 AM
फिल्म का नाम था - सौदागर।
इस फिल्म की नायिका थी - नूतन।
is film men ek aur heroin bhi thi ,jiska naam tha padma khnaa

Sikandar_Khan
26-02-2012, 07:58 AM
is film men ek aur heroin bhi thi ,jiska naam tha padma khnaa

जी हाँ , अमिताभ जी नूतन जी को छोड़कर दूसरी हिरोइन से शादी कर लेते हैँ लेकिन वो अच्छा गुड़ नही बना पाती हैँ जिसके कारण इनके गुड़ की माँग कम हो जाती है
अंत मे ये फिर नूतन जी के पास वापिस आ जाते हैँ |

Sikandar_Khan
26-02-2012, 08:07 AM
प्रश्न : एक फिल्म जो महाराष्ट्र के गढचिरोली के नक्सलवाद पर आधारित थी ?