PDA

View Full Version : स्टेटस सिंबल...(^_^)


YUVRAJ
22-12-2010, 10:19 AM
युवाओं के हाथों में सुबह से शाम तक मोबाइल ही नजर आता है। हर वक्त घर हो या बाहर, पैदल चल रहे हों या फिर बाइक पर मोबाइल पर बातें खत्म ही नहीं होतीं। आज मोबाइल युवाओं के लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है, तो दूसरी ओर स्टेटस सिंबल। ज्यादातर स्टूडेंट्स के हाथों में नए से नया हैंडसेट देखने को मिल सकता है।

वे इस बात से अनजान हैं कि अधिक समय तक मोबाइल के उपयोग से शरीर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, मोबाइल शरीर के विभिन्न अंगों पर घातक प्रभाव पहुँचा रहे हैं।

युवा मोबाइल की हर दूसरे दिन रिंग टोन बदल देते है। रिंग टोन की मस्त धुन सुनते युवा जाने-अनजाने में अपने दिल को कमजोर बना रहे हैं। जिस प्रकार ईसीजी के दौरान इलेक्ट्रिक मैग्नेटिक सिग्नल कुछ समय के लिए आपके हृदय की गति को नियंत्रित करता है, उसी तरह मोबाइल के रेडिएशन का असर भी आपकी धमनियों पर पड़ता है।

हार्ट-स्पेशलिस्टों का मानना हैं कि ऐसे युवा जो मोबाइल अपनी शर्ट की जेब में रखते हैं, उनमें इसका खतरा और अधिक बढ़ जाता है। हृदय की सबसे छोटी वाली आर्टरी इसके प्रभाव में जल्दी आती है और व्यक्ति की अचानक मौत हो सकती है।

munneraja
22-12-2010, 10:28 AM
एक अच्छे सूत्र का आगाज जो समाज में फ़ैल रही एक बुराई को लेकर बनाया गया है

ABHAY
22-12-2010, 11:26 AM
आपकी बात तो बिलकुल सही है भाई मगर इनके बिना भी तो नहीं रह सकते है न ! हा बचाव जरुरी है !
और आप चिंता न करे अगर अल्ला मेहरबान रहा तो मेरे जैसा गढ़हा भी पहलवान हो ज्यगा मैं कुछ इसी तरह की खोज में लगा हुआ हू की आज से पहले जिस तरह का तकनीक था लोग मन से ही बात कर लेते थे और जब चाहते कही भी उर के जा सकते थे ! अब वो दिन दूर नहीं जब इस तरह का काम दुवारा होगा इसमें वकत तो लगेगा ही मगर बिना किसी सहारे के उरने की तकनीक को बिकसित करने में मै जुटा हू बस मुझे सही जानकारी नहीं मिल पा रही है ! हा इतना तो पता है की वो सकती हमारे सरीर में मौजूद है ! अगर इससे जुरे जानकारी आपके पास है तो , इसे सेयर करे ! आप इसे पागलपन समझ सकते है !

khalid
22-12-2010, 02:32 PM
यार युवी भाई
क्योँ डरा रहेँ हो ...

ABHAY
22-12-2010, 03:23 PM
यार युवी भाई
क्योँ डरा रहेँ हो ...

डरने की कोई बात नहीं है भाई :party:

munneraja
22-12-2010, 03:26 PM
यह डरने की नहीं सोचने की बात है
हम किस प्रकार से अपना बचाव करें
कैसे मोबाइल का सही उपयोग करें
यह हमें ही निश्चित करना है

ABHAY
22-12-2010, 03:35 PM
यह डरने की नहीं सोचने की बात है
हम किस प्रकार से अपना बचाव करें
कैसे मोबाइल का सही उपयोग करें
यह हमें ही निश्चित करना है

मोबाइल को फेकने के अलावा कोई उपाय नहीं है

VIDROHI NAYAK
22-12-2010, 03:59 PM
मोबाइल को फेकने के अलावा कोई उपाय नहीं है

सुना है की हैंड्सफ्री का इस्तेमाल बेहतर रहता है!

prashant
22-12-2010, 04:20 PM
भाइयों कुछ ऐसी तकनीक विकसित की गयी है.जिससे मोबाइल के प्रभाव से शायद बचा जा सके गा और ये मोबाइल ये भी ज्यादा आधुनिक होगा........हमारे देश के एक खाटू आदमी ने ऐसी तकनीक विकसित की है जो कुछ ज्यादा ही अडवांस है.उनका नाम है pranav mistri अब आप को शायद नहीं समाजः सकूंगा इसी लिए आप ये वीडियो देखिये.............
धन्यवाद..........






mzKmGTVmqJs

prashant
22-12-2010, 04:23 PM
MDFKYrSJefc

prashant
22-12-2010, 04:24 PM
mUdDhWfpqxg

prashant
22-12-2010, 04:27 PM
ab jis din ye technology bazar me aayegi us din se mobile ko sab bhulane lagengen...........

YUVRAJ
22-12-2010, 09:48 PM
:omg:...यह बुराई नहीं नासमझ की बात है दादा .....
एक अच्छे सूत्र का आगाज जो समाज में फ़ैल रही एक बुराई को लेकर बनाया गया है

YUVRAJ
22-12-2010, 10:03 PM
I will bhai....:cheers:
:bravo:
आपकी बात तो बिलकुल सही है भाई मगर इनके बिना भी तो नहीं रह सकते है न ! हा बचाव जरुरी है !
और आप चिंता न करे अगर अल्ला मेहरबान रहा तो मेरे जैसा गढ़हा भी पहलवान हो ज्यगा मैं कुछ इसी तरह की खोज में लगा हुआ हू की आज से पहले जिस तरह का तकनीक था लोग मन से ही बात कर लेते थे और जब चाहते कही भी उर के जा सकते थे ! अब वो दिन दूर नहीं जब इस तरह का काम दुवारा होगा इसमें वकत तो लगेगा ही मगर बिना किसी सहारे के उरने की तकनीक को बिकसित करने में मै जुटा हू बस मुझे सही जानकारी नहीं मिल पा रही है ! हा इतना तो पता है की वो सकती हमारे सरीर में मौजूद है ! अगर इससे जुरे जानकारी आपके पास है तो , इसे सेयर करे ! आप इसे पागलपन समझ सकते है !

Bond007
22-12-2010, 11:09 PM
मैंने तो पिछली १ दिसंबर से मोबाईल का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है|

ठप करके रख दिया है|

YUVRAJ
23-12-2010, 07:40 AM
सच सुना है आपने ..:iagree:
यदि आप काल करें उस वक्त तक फोन को कान पर न लगाए, जब तक काल उठ न जाये या हेडफोन का प्रयोग करें/ आवश्यकता न हो तो मोबाईल को पाकेट में न रखें/ इससे कुछ हद तक आप अपना बचाव कर सकते हैं/

सुना है की हैंड्सफ्री का इस्तेमाल बेहतर रहता है!

YUVRAJ
23-12-2010, 07:42 AM
अहा हा हा हा ...:lol:
ठप न करें कम से कम प्रयोग करें/
मैंने तो पिछली १ दिसंबर से मोबाईल का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है|

ठप करके रख दिया है|

Bond007
23-12-2010, 08:51 AM
ईयरफोन का इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित है| वैज्ञानिकों के अनुसार फोन को बाएं कान पर लगाना ज्यादा बेहतर रहता है; बजाय दायें कान के|
सोते समय फोन को जितना हो सके उतना दूर रखना चाहिए; अन्यथा नींद में खलल पड़ता है और अनिद्रा की शिकायत होती है|

Bond007
23-12-2010, 08:58 AM
अहा हा हा हा ...:lol:
ठप न करें कम से कम प्रयोग करें/

यही तो मुसीबत है; कम से कम ही प्रयोग नहीं होता|
मेरा फोन से दूर भागने का कारण कुछ और है; पहला सुरक्षा कारण और दूसरा ' इस साल में मेरे अभी तक तीन फोन खोये जा चुके हैं; इतना फोन खोने का दुःख नहीं होता जितना दुःख उसमे रखे मैटर का होता है| इसलिए तंग आकर फिलहाल तो फोन से दूरी ही बना ली है|'

prashant
24-12-2010, 09:50 AM
यही तो मुसीबत है; कम से कम ही प्रयोग नहीं होता|
मेरा फोन से दूर भागने का कारण कुछ और है; पहला सुरक्षा कारण और दूसरा ' इस साल में मेरे अभी तक तीन फोन खोये जा चुके हैं; इतना फोन खोने का दुःख नहीं होता जितना दुःख उसमे रखे मैटर का होता है| इसलिए तंग आकर फिलहाल तो फोन से दूरी ही बना ली है|'


मोबाइल ना रखने का दूसरा कारण ज्यदा उचित लगता है.............यदि आप साल में तीन से चार मोबाइल खो देंगें तो................ज्यादा मुसीबत हो जाती होगी..........और यदि भाभी जी होंगी तो वो आप की अलग से क्लास लेती होंगीं.............

YUVRAJ
24-12-2010, 10:02 AM
अहा हा हा हा ...:lol:
:cheers:
मोबाइल ना रखने का दूसरा कारण ज्यदा उचित लगता है.............यदि आप साल में तीन से चार मोबाइल खो देंगें तो................ज्यादा मुसीबत हो जाती होगी..........और यदि भाभी जी होंगी तो वो आप की अलग से क्लास लेती होंगीं.............

Bond007
24-12-2010, 04:19 PM
मोबाइल ना रखने का दूसरा कारण ज्यदा उचित लगता है.............यदि आप साल में तीन से चार मोबाइल खो देंगें तो................ज्यादा मुसीबत हो जाती होगी..........और यदि भाभी जी होंगी तो वो आप की अलग से क्लास लेती होंगीं.............

मियां, अभी भाभी का तो डर नहीं है खैर;
बस महत्वपूर्ण डाटा के खो जाने का डर ही सबसे ज्यादा रहता है|:cry:

YUVRAJ
24-12-2010, 05:03 PM
किसी भी डाटा का बैकप जरूर से रखा करें ... यही एक सही उपाय नजर आता है/

YUVRAJ
25-12-2010, 06:17 AM
इट्स ट्रू...
:clap:...:clap:...:clap:...:bravo:
यह डरने की नहीं सोचने की बात है
हम किस प्रकार से अपना बचाव करें
कैसे मोबाइल का सही उपयोग करें
यह हमें ही निश्चित करना है
:cheers:
यार युवी भाई
क्योँ डरा रहेँ हो ...
:cheers:
डरने की कोई बात नहीं है भाई :party: