PDA

View Full Version : दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग


fullmoon
23-12-2010, 02:16 PM
दोस्तों,

हम सब कभी न कभी किसी न किसी अंधविश्वास की गिरफ्त में आ ही जाते हैं,

पर क्या आप जानते हैं की ये बीमारी विश्व के हर वर्ग में फैली है.

चाहे वो फिल्म जगत हो, खेल जगत हो,राजनीति हो या साहित्य का क्षेत्र

तो पेश है वो सभी अन्धविश्वासी लोगों कीसूची,उनके अंधविश्वासों के साथ.


इस सूत्र को ४ भागों में बांटा गया है...

बॉलीवुड,खिलाड़ी,राजनेता और लेखकों के अंधविश्वास....


तो सबसे पहले जानिये बॉलीवुड के अंधविश्वासों को...

fullmoon
23-12-2010, 02:21 PM
इस लिस्ट में सबसे पहले आती है टीवी queen एकता कपूर....

ये अपने हर फिल्म और सीरियल का नाम k से रखना पसंद करती हैं

ये हमेशा एक काला टीका लगाये रखती है

एकता अपने ऑफिस के बहार सदैव एक मरा चूहा लटकाए रहती हैं.

लेकिन अब उन्होंने सच का सामना करना सीख लिया है और अब वो k के मोह से मुक्त होने की कोशिश कर रही हैं..

fullmoon
23-12-2010, 02:23 PM
राकेश रोशन और करण जोहर भी अपनी फिल्मों का नाम k से शुरू करते हैं.

fullmoon
23-12-2010, 02:27 PM
मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन हमेशा कैंची उलटे हाथ से पकडती हैं,
वो कभी भी 13 no. के घर या होटल के कमरे में नहीं रहती है.

fullmoon
23-12-2010, 02:29 PM
अपनी हर फिल्म के मुहूर्त से पहले हेमा मालिनी इडली - चटनी ज़रूर खाती हैं.

fullmoon
23-12-2010, 02:33 PM
काजोल का मानना है की जिस फिल्म के निर्माण में उसके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है,तो वो फिल्म हिट हो जाती है.

prashant
24-12-2010, 11:36 AM
काजोल का मानना है की जिस फिल्म के निर्माण में उसके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है,तो वो फिल्म हिट हो जाती है.



भगवान काजोल को थोड़ी सदबुध्धि दे कहीं छोटी दुर्घटना के चक्कर में बड़ी दुर्घटना ना हो जाये.........

fullmoon
24-12-2010, 01:41 PM
इमरान हाश्मी 8 के अंक के प्रति अन्धविश्वासी हैं,

उनका मानना है की उनकी जो भी फिल्म 8 के अंक (नाम या तारीख) के साथ प्रदर्शित होगी ,वो ज़रूर फ्लॉप हो जायेगी.

pankaj bedrdi
24-12-2010, 01:42 PM
बहुज ही मजेदार सुत्र है फुलमुन भाइ

fullmoon
24-12-2010, 02:02 PM
पूरी फिल्म industry इस बात पर सहमत है की जनवरी के पहले शुक्रवार को जो भी फिल्म रिलीज़ होगी वो बुरी तरह से पिट जायेगी.

इसलिए साल के पहले शुक्रवार कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होती.

fullmoon
24-12-2010, 02:07 PM
लता मंगेशकर अपनी ऊँगली में पहनी हीरे की अंगूठी और शिल्पा शेट्टी पीले नीलम की अंगूठी को अपना lucky charm समझती हैं.

fullmoon
25-12-2010, 01:31 PM
पूर्व मिस वर्ल्ड diana हेडेन जब भी कुछ गिराती हैं , तो वो अपने कंधे पर थोडा सा नमक जरूर छिड़क लेती हैं.

fullmoon
25-12-2010, 01:34 PM
अमिताभ बच्चन कई प्रकार की पत्थर की अंगूठियाँ पहने रहते हैं,

ऐश के मांगलिक होने पर उम्होने पहले उसकी शादी एक पेड़ से कराई थी,उसके बाद अभिषेक से.

ऐश को भी अपने ससुर जी की तरह पत्थरों की अंगूठियों पर अगाध विश्वास है.

fullmoon
25-12-2010, 01:37 PM
कुनाल कपूर अपने भोजन की थाली में भोजन का कुछ अंश जरूर छोड़ देते हैं, ताकि उनकी ज़िन्दगी में कुछ अच्छा हो.

इसके साथ ही साथ वो अपनी हर बात में " touchwood " ज़रूर बोलते हैं.

munneraja
25-12-2010, 04:50 PM
रोचक जानकारियां
अकसर लोग अंधविश्वासों में उलझ जाते हैं और उनमे से कई अन्धविश्वास तो बहुत रोचक होते हैं

fullmoon
26-12-2010, 01:25 PM
फिल्मों के बाद अब कुछ बाते हो जाए अपने क्रिकेटरों के अंधविश्वासों पर.....

fullmoon
26-12-2010, 01:30 PM
1983 के विश्व कप क्रिकेट में जब कपिल देव ने 175 रन की मैराथन पारी खेली थी,

तब उस समय के टीम प्रबंधक ने सारे खिलाड़ियों को कठोर शब्दों में कह दिया था की जब तक कपिल की पारी पूरी नहीं हो जाती, कोई भी खिलाड़ी अपनी सीट से नहीं उठेगा.

श्रीकांत ने तो २ बार सीट से उठना चाहा पर उन्हें उठने नहीं दिया गया.

fullmoon
26-12-2010, 01:33 PM
श्रीकांत खुद भी जब मैदान में उतारते थे तो सबसे पहले सूरज को देखते थे.

वो सदैव अपना बांया pad पहले पहनते थे.

वो मैदान में चलते समय अपने जोड़ीदार के हमेशा दांये चला करते थे.

fullmoon
26-12-2010, 01:35 PM
सुनील गावस्कर मैदान में उतारते समय पहले अपना बल्ला मैदान पर रखते थे

इसके बाद अपना दांया पैर मैदान पर रख कर मैदान में प्रवेश करते थे.

pooja yadav
26-12-2010, 05:13 PM
हां मित्र अंधविश्वास ने पूरी दुनिया की मिटटी कर दी है.

smith
25-02-2011, 12:27 PM
This prove that we are truly Indians and humare jaisa koi nahi
=========

ndhebar
25-02-2011, 10:26 PM
राकेश रोशन और करण जोहर भी अपनी फिल्मों का नाम k से शुरू करते हैं.
करण ने अपना k प्रेम छोड़ दिया है
दोस्ताना,वेक उप सीड, आइ हेट लव स्टोरी और माई नेम इज खान
ये इनकी कुछ हालिया प्रदर्शित फिल्मों के नाम है और कोई k से नहीं शुरू होता

ndhebar
25-02-2011, 10:27 PM
कुनाल कपूर अपने भोजन की थाली में भोजन का कुछ अंश जरूर छोड़ देते हैं, ताकि उनकी ज़िन्दगी में कुछ अच्छा हो.

इसके साथ ही साथ वो अपनी हर बात में " touchwood " ज़रूर बोलते हैं.

उनकी जिंदगी में कितना अच्छा हो रहा है ये तो हम सब देख ही रहे हैं