Log in

View Full Version : समाचार


Pages : [1] 2

pankaj bedrdi
23-12-2010, 07:04 PM
समाचार देखीए इसी साइट पार आप भी सहयोग करे

pankaj bedrdi
23-12-2010, 07:15 PM
सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में उद्योगपतियों, नेताओं, अधिकारियों और दलालों के गठजोड़ के खुलासे को दिमाग़ हिलाने वाला करार दिया. एक जज ने यहां तक कह दिया कि हमने आज तक नदियों के प्रदूषण के बारे में सुना था, लेकिन यह तो पर्यावरण प्रदूषण से भी ज़्यादा खतरनाक है. मतलब यह कि हमारा पूरा सरकारी तंत्र ही सड़ चुका है. सवाल चीफ विजिलेंस कमिश्नर पी जे थॉमस के इस्ती़फा देने या न देने का नहीं है. हैरानी की बात यह है कि जब उन पर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है तो उन्हें सीवीसी बनाया ही क्यों गया. इतना ही नहीं, जब लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने उनके नाम पर सवाल खड़ा किया तो वैसे ही उन्हें सीवीसी नहीं बनना था. इसके बावजूद सरकार ने यह फैसला लिया तो सरकार को अब यह जवाब देना चाहिए कि पी जे थॉमस में सरकार ने वे क्या खूबियां देखीं, जो देश में दूसरे किसी अधिकारी के पास नहीं हैं. क्या इसे यह समझा जाए कि सरकार को लगता है कि पूरे तंत्र में एक भी ईमानदार अधिकारी नहीं बचा है. सबसे शर्मनाक़ स्थिति तो तब पैदा हुई, जब सुप्रीम कोर्ट ने पी जे थॉमस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने एक तरह से यह कह दिया कि पी जे थॉमस जैसे व्यक्ति का सीवीसी बनना उचित नहीं है तो इसके बाद सरकार किसके आदेश का इंतजार कर रही थी. बेशर्मी की हद तो तब हो गई कि चारों तरफ खुद की भर्त्सना होने के बावजूद पी जे थॉमस ने टीवी कैमरे के सामने यह कहने की हिम्मत जुटा ली कि सरकार ने उन्हें सीवीसी बनाया है और वह आज भी सीवीसी हैं. अब इसके बाद पी जे थॉमस ज़िंदगी भर सीवीसी बने रहें या फिर वह इस्ती़फा दे दें, इससे कोई फर्क़ नहीं पड़ता, क्योंकि सतर्कता आयोग को जो क्षति होनी थी, वह तो हो गई. जो कलंक लगना था, वह लग गया.

जब पी जे थॉमस सुप्रीम कोर्ट के सवाल के घेरे में हैं तो उनके द्वारा चुने गए सीबीआई के नए चीफ की नियुक्ति पर भी सवाल उठना लाजिमी है. अब पी जे थॉमस मामले में दखल दें या न दें, लेकिन इस मामले की जांच वही अधिकारी करेगा, जिसे थॉमस ने सीबीआई का चीफ बनाया है. क़ानून अपना काम करेगा, सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला देगा, लेकिन देश की जनता के सामने तो सरकारी तंत्र की साख खत्म हो गई. खतरा इसी विश्वास के खोने से पैदा होता है. अब किसी भी दलील या शक़ की कि कहीं सुप्रीम कोर्ट की बातों को सेना ने सुन लिया तो भारत को पाकिस्तान बनने में देर नहीं लगेगी. यह बात अच्छी नहीं है, लेकिन हक़ीक़त है कि राजनीतिक दल जनता की नज़रों में इतने गिर चुके हैं, लोगों का विश्वास अधिकारियों और सरकारील लिया ज

pankaj bedrdi
23-12-2010, 07:20 PM
विकीलीक्स ने पाकिस्ता न की पोल खोली
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान उसके खिला़फ जंग के लिए किसी भी व़क्त तैयार है. वह भारत विरोधी आतंकी संगठनों को बढ़ावा देता है, देश में अशांति फैलाने के लिए हर तरह की मदद उपलब्ध कराता है. यह बात तो हर भारतीय जानता है तो फिर इसमें नया क्या है. संवेदनशील दस्तावेजों को प्रकाशित करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स द्वारा लीक किए गए दस्तावेजों में यदि कुछ नया है तो वह यह कि यह बात अमेरिका भी अच्छी तरह जानता है. हालांकि अमेरिका अब तक इसे सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करने से बचता रहा है, लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग के जो दस्तावेज विकीलीक्स ने लीक किए हैं, उससे यह बात स्पष्ट हो जाती है. साथ ही यह बात भी खुलकर सामने आती है कि आतंकवाद पाकिस्तान की विदेश नीति का एक अहम अंग है, जिसके ज़रिये वह अमेरिका और भारत को ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है. वह वॉर अगेंस्ट टेरर के नाम पर अमेरिका से आर्थिक सहायता के रूप में बड़ी रकम तो लेता है, लेकिन अ़फग़ानिस्तान में अपने सैनिकों को तैनात नहीं करता

pankaj bedrdi
23-12-2010, 07:28 PM
सीबीआई के सामने पेश होंगे राजा
2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा 24 दिसंबर को सीबीआई के सामने पेश होंगे.

चेन्नई से बुधवार को दिल्ली पहुंचने पर राजा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो 24 दिसंबर की सुबह 10 बजे सीबीआई के समक्ष पेश होंगे.

राजा ने कहा कि उन्होंने सीबीआई से 24 दिसंबर को पेश होने का आग्रह किया था जिसे सीबीआई ने मान लिया है.

इससे पहले राजा ने कहा कि वो सीबीआई के साथ पूरा सहयोग करेंगे.

उल्लेखनीय है कि 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले को लेकर सीबीआई ने पूछताछ के लिए राजा को नोटिस भेजा था

pankaj bedrdi
23-12-2010, 07:30 PM
उत्तर कोरिया 'पवित्र युद्ध' के लिए तैयार
उत्तर कोरिया के सशस्त्र सेना मंत्री ने कहा है कि उनका देश दक्षिण कोरिया के विरूद्ध परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर एक पवित्र युद्ध करने के लिए तैयार है.

मंत्री किम योंग चुन ने कहा है कि उनकी सीमा के पास किए गए दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया से युद्ध की तैयारी के लिए किए गए.

उन्होंने दक्षिण कोरिया पर कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव भड़काने का आरोप लगाया.

उनका बयान उत्तर कोरियाई सीमा के पास दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास की समाप्ति के बाद आया जिसे उनके इतिहास के सबसे बड़े सैन्य अभ्यासों में गिना जा रहा है.

दक्षिण कोरिया इस वर्ष 47 सैन्य अभ्यास कर चुका है मगर अभी हुआ फ़ायरिंग अभ्यास जाड़े में ज़मीन पर किया गया उसका सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास था.

इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यूंग बाक ने वादा किया कि यदि उत्तर कोरिया ने पिछले महीने की तरह उसकी सीमा के पास के एक द्वीप पर फिर से अचानक गोलाबारी की तो उसका तत्काल जवाब दिया जाएगा.

कोरियाई प्रायद्वीप में पिछले महीने दक्षिण कोरिया के द्वीप योनप्योंग पर उत्तर कोरिया की गोलाबारी के बाद से भारी तनाव बना हुआ है. गोलाबार में दक्षिण कोरिया के चार नागरिक मारे गए थे.

pankaj bedrdi
23-12-2010, 07:38 PM
आईसीसी ने बट्ट की अपील ख़ारिज की
पाकिस्तानी खिलाड़ी बट्ट, आसिफ़ और आमिर पर 'स्पॉट फ़िक्सिंग' का आरोप है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल ने पाकिस्तान के निलंबित टेस्ट कप्तान सलमान बट्ट की उस अपील को ख़ारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अपने ख़िलाफ़ चल रहे 'स्पॉट फ़िक्सिंग' के मामले में सुनवाई आगे बढ़ाने की अर्ज़ी दी थी.

इस मामले पर सुनवाई वर्ष 2011 के जनवरी महीने में होनी है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में ज़्यादा कुछ बोले बिना सलमान बट्ट ने कहा,'' हाँ, मेरी अपील ख़ारिज कर दी गई है.''

बट्ट के अलावा पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों मोहम्मद आसिफ़ और मोहम्मद आमिर को भी 'स्पॉट-फ़िक्सिंग' मामले में निलंबित किया गया था.

इन दो खिलाड़ियों ने इस सुनवाई को आगे बढ़ाने वाली बट्ट की अपील का समर्थन नहीं किया था.
स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप
सलमान बट्ट

सलमान बट्ट उस टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे थे.

ये सुनवाई क़तर में होनी है.

सलमान बट्ट के अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ और मोहम्मद आमिर पर आरोप है कि उन्होंने पहले से तय ओवर और गेंद पर 'नो बॉल' फेंकीं और इस जानकारी का सट्टेबाज़ों ने लाभ उठाया.

'स्पॉट फ़िक्सिंग' का ये आरोप इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट में सामने आया जब ब्रिटेन के 'न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड' अख़बार ने इसका भांडाफोड़ किया था.

पाकिस्तान ये मैच हार गया था.

इसके बाद आईसीसी ने इन तीनों को निलंबित कर दिया था.

ब्रितानी अख़बार ने ये दावा किया था की इन तीनों निलंबित खिलाड़ियों के अलावा कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कथित सट्टेबाज़ मज़हर माजिद से पैसे लेकर उनके निर्देश पर खेल खेला.

pankaj bedrdi
23-12-2010, 07:41 PM
नन्हे जाफ़र का बड़ा रिकॉर्ड
अरमान जाफ़र अपने पिता और कोच को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं

भारतीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड गढ़ने वाले बल्लेबाज़ देने वाले शहर मुंबई में एक और बालक ने हैरान कर देने वाली पारी खेली है.

पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफ़र के 13 वर्षीय भतीजे अरमान जाफ़र ने मुबंई की स्कूल क्रिकेट की अंडर-14 प्रतियोगिता के एक मैच में 498 रन का स्कोर बनाया है.

ये मुबंई के स्कूल क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.

बांद्रा के रिज़वी स्प्रिंगफ़ील्ड स्कूल के लिए खेलते हुए अरमान ने दादर के राजा शिवाजी स्कूल के ख़िलाफ़ 77 चौक्कों की मदद से 490 गेंदों पर 498 का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
'सचिन हैं आदर्श'
अरमान जाफ़र

अरमान सचिन को अपना आदर्श मानते हैं

दक्षिण मुंबई के क्रॉस मैदान पर अरमान जाफ़र 500 रन पूरे करने से पहले विकेटकीपर के हाथों कैच थमा बैठे.

चौदह वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों की जाइल्स शील्ड में अरमान जाफ़र ने अपनी पारी के दौरान विरोधी टीम को कोई विशेष अवसर नहीं दिया.

रनों का अंबार लगाकर अरमान ने अंडर-14 श्रेणी में परिक्षित वालसानकर के 366 रनों को रिकॉर्ड को तोड़ा है.

बुधवार सुबह अरमान जाफ़र ने 295 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. वे सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं.

आठ घंटे से भी अधिक विकेट पर बने रहने के बाद अरमान जाफ़र ने कहा, "मेरे आदर्श सचिन तेंदुलकर हैं. मैं रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं खेल रहा था लेकिन मैं जब तक संभव हो बैटिंग करते रहना चाहता था."

pankaj bedrdi
23-12-2010, 07:41 PM
नन्हे जाफ़र का बड़ा रिकॉर्ड
अरमान जाफ़र अपने पिता और कोच को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं

भारतीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड गढ़ने वाले बल्लेबाज़ देने वाले शहर मुंबई में एक और बालक ने हैरान कर देने वाली पारी खेली है.

पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफ़र के 13 वर्षीय भतीजे अरमान जाफ़र ने मुबंई की स्कूल क्रिकेट की अंडर-14 प्रतियोगिता के एक मैच में 498 रन का स्कोर बनाया है.

ये मुबंई के स्कूल क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.

बांद्रा के रिज़वी स्प्रिंगफ़ील्ड स्कूल के लिए खेलते हुए अरमान ने दादर के राजा शिवाजी स्कूल के ख़िलाफ़ 77 चौक्कों की मदद से 490 गेंदों पर 498 का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
'सचिन हैं आदर्श'
अरमान जाफ़र

अरमान सचिन को अपना आदर्श मानते हैं

दक्षिण मुंबई के क्रॉस मैदान पर अरमान जाफ़र 500 रन पूरे करने से पहले विकेटकीपर के हाथों कैच थमा बैठे.

चौदह वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों की जाइल्स शील्ड में अरमान जाफ़र ने अपनी पारी के दौरान विरोधी टीम को कोई विशेष अवसर नहीं दिया.

रनों का अंबार लगाकर अरमान ने अंडर-14 श्रेणी में परिक्षित वालसानकर के 366 रनों को रिकॉर्ड को तोड़ा है.

बुधवार सुबह अरमान जाफ़र ने 295 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. वे सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं.

आठ घंटे से भी अधिक विकेट पर बने रहने के बाद अरमान जाफ़र ने कहा, "मेरे आदर्श सचिन तेंदुलकर हैं. मैं रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं खेल रहा था लेकिन मैं जब तक संभव हो बैटिंग करते रहना चाहता था."

pankaj bedrdi
24-12-2010, 04:27 PM
बिनायक सेन को देशद्रोह के लिए उम्रक़ैद
छत्तीसगढ़ की एक अदालत ने मानवाधिकार कार्यकर्ता बिनायक सेन को देशद्रोह का दोषी ठहराते हुए उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है.

pankaj bedrdi
24-12-2010, 04:36 PM
मैं निर्दोष हूँ: सुरेश कलमाडी
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के प्रमुख सुरेश कलमाडी ने कहा है कि वे निर्दोष हैं.

राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में हुई कथित धांधली के मामले की छानबीन कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को सुरेश कलमाडी के दिल्ली और पुणे स्थित घरों पर छापे मारे.

सीबीआई के दिल्ली स्थित उनके आवास से जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कलमाडी ने कहा कि वे किसी भी जाँच के लिए तैयार हैं.

कलमाडी ने कहा, "मैंने कोई फ़ैसला अकेले नहीं लिया है. हर फ़ैसले में कार्यकारी बोर्ड, फ़ाइनेंस कमेटी और अन्य संबंधित समितियाँ शामिल रही हैं."
सहायता

कलमाडी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सीबीआई ने उनके दिल्ली और पुणे स्थित घरों, मुंबई स्थित उनके भाई के घर, आयोजन समिति के कार्यालय और उनके कई बिजनेस ठिकानों पर छापे मारे हैं.

मैंने कोई फ़ैसला अकेले नहीं लिया है. हर फ़ैसले में कार्यकारी बोर्ड, फ़ाइनेंस कमेटी और अन्य संबंधित समितियाँ शामिल रही हैं

सुरेश कलमाडी

उन्होंने कहा कि वे जाँच एजेंसियों की हर सहायता के लिए तैयार हैं. सुरेश कलमाडी ने कहा कि उनके पास जो भी दस्तावेज़ थे, वे उन्होंने सीबीआई को सौंप दिए हैं.

pankaj bedrdi
24-12-2010, 04:50 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6605&stc=1&d=1293194986

pankaj bedrdi
24-12-2010, 05:05 PM
नायडू की हालत नाज़ुक, आईसीयू भेजे गएhttp://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6615&stc=1&d=1293195859
आठ दिन से आमरण अनशन पर बैठे आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू को निजाम अस्पताल के 'इंटेंसिव केयर' विभाग में भेज दिया गया है. डॉक्टरों ने उन्हें ज़बरदस्ती ग्लुकोस चढ़ाना शुरू कर दिया है.

अस्पताल के निदेशक पीवी रमेश ने पत्रकारों को बताया कि इस कार्रवाई में डॉक्टरों को नायडू के काफ़ी कड़े विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन ऐसा करना ज़रूरी हो गया था.

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो नायडू कोमा में चले जाते और फिर उन्हें बचाना मुश्किल होता.

pankaj bedrdi
24-12-2010, 05:22 PM
'भारत की वापसी के लिए तैयार हैं'
डरबन में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने कहा है कि भारत डरबन में वापसी कर सकता है लेकिन वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत की एक पारी और 25 रनों से क़रारी हार हुई थी.

रविवार को शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेम स्मिथ ने कहा, "पहले टेस्ट मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद मुझे लगता है कि भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा, विशेषकर बल्लेबाज़ी में. क्योंकि अब उन्हें मालूम कि उन्होंने पहले कहां ग़लतियां की थीं."

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अनुभवी है और वो इस अनुभव का इस्तेमाल श्रृंखला में वापसी के लिए कर सकती है.

स्मिथ ने कहा, "हम कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते."

स्मिथ ने स्वीकार किया कि विश्व की नंबर वन क्रिकेट टीम उन्हें दूसेर टेस्ट में मज़बूत चुनौती दे सकती है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीम पहले टेस्ट के प्रदर्शन से उत्साहित है.
डरबन का डर

जब आप एक पारी और 25 रनों से जीतते हैं तो आपका आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ जाता है. जहां तक हमारा प्रश्न है, हमने श्रृंखला में कई बड़े क़दम उठाए हैं और भारतीय खेमें में अब भी कुछ आशंकाएं बनी हुई हैं.

ग्रेम स्मिथ

दक्षिण अफ़्रीका कप्तान ने कहा, "जब आप एक पारी और 25 रनों से जीतते हैं तो आपका आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ जाता है. जहां तक हमारा प्रश्न है, हमने श्रृंखला में कई बड़े क़दम उठाए हैं और भारतीय खेमें में अब भी कुछ आशंकाएं बनी हुई हैं."

उधर भारत को इस बात से सांत्वना मिल सकती है कि दक्षिण अफ़्रीका ने डरबन में पिछले दोनों टेस्ट मैच काफ़ी अंतर से हारे हैं.

गत वर्ष 26 दिसंबर में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ़्रीका को एक पारी से हराया था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों दक्षिण अफ़्रीका को 175 रनों से मात मिली थी.

डरबन में अपनी टीम के प्रदर्शन पर ग्रेम स्मिथ कहते हैं, "डरबन में हमनें पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन अब ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि उन मैचों की भूलकर इस मैदान पर अपना प्रदर्शन सुधारें.हमारी टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस मैदान की परख है."

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर यानि रविवार को खेला जाएगा.इस मैच में विश्व की नंबर वन टीम भारत पर अपनी रैंकिंग बचाए रखने का काफ़ी दवाब होगा और टीम तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की वापसी से उत्साहित भी होगी.http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6616&stc=1&d=1293196805

SHASHI
24-12-2010, 05:45 PM
प्रशंसा के योग्य सूत्र बनाया है दोस्त. मेरे जो सहयोग होगा अवस्य दूंगा.:cheers:

pankaj bedrdi
25-12-2010, 06:09 AM
गुर्जरों ने जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग भी जाम किया
गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर आन्दोलनकारी गुर्जरों ने पांचवें दिन आन्दोलन को तेज करते हुए दौसा जिले के बांदीकुई के निकट जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग भी जाम कर दिया।

pankaj bedrdi
25-12-2010, 06:16 AM
2जी स्पेक्ट्रम घपला
सीबीआई ने नौ घंटे राजा से की पूछताछ
सीबीआई ने नौ घंटे राजा से की पूछताछ
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आठ घंटे पूछताछ की। यह पूछताछ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है।

pankaj bedrdi
25-12-2010, 06:17 AM
2जी स्पेक्ट्रम घपला
सीबीआई ने नौ घंटे राजा से की पूछताछ
सीबीआई ने नौ घंटे राजा से की पूछताछ
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आठ घंटे पूछताछ की। यह पूछताछ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है।

pankaj bedrdi
26-12-2010, 09:36 AM
अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा समेत कई नेताओं ने पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले की निंदा की है.

शनिवार को हुए हमले में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए और 60 लोग घायल हुए हैं. माना जा रहा है कि क़बायली ज़िले बाजौड़ के खार ज़िले में ये धमाका विस्थापित लोगों की भीड़ के बीच एक महिला आत्मघाती हमलावर ने किया था.

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि शांति, सुरक्षा और न्याय हासिल करने की पाकिस्तान की कोशिशों का अमरीका समर्थन करेगा.

जिस समय पाकिस्तान में धमाका किया गया, उस वक़्त विस्थापित लोग संयुक्त राष्ट्र की ओर से दिए जाने वाली खाद्य सामग्री का इतंज़ार कर रहे थे.

किसी महिला आत्मघाती हमलावार का ये पाकिस्तान में पहला धमाका बताया जा रहा है. शनिवार को पाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में कुल 80 लोग मारे गए.

खार में हुए आत्मघाती धमाके के कुछ ही घंटों बाद मोहमंद में सेना ने चरपमंथियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई की.अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई में 40 चरमपंथी मारे गए. इस कार्रवाई में भारी बंदूकों से लैस हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया

pankaj bedrdi
26-12-2010, 09:40 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6685&stc=1&d=1293341999

pankaj bedrdi
26-12-2010, 09:51 AM
गायकी का ताज कमल के सर,मास्टरशेफ़ बनीं पंकज

भारत के दो बड़े रियलिटी शो के विजेताओं का फ़ैसला शनिवार को क्रिसमस की दिन हुआ है.

ज़ी टीवी के रियलिटी शो सारेगामा में पंजाब के कमल खान इस साल सरताज बने. वहीं पाककला का इम्तिहान लेते शो मास्टरशेफ़ इंडिया का ख़िताब लखनऊ की 38 वर्षीय पंकज भदौरिया ने जीता है.

सारेगामा में कमल खान, अभिलाषा और बिसाख ज्योति फ़ाइनल में पहुँचे थे लेकिन लोगों ने कमल खान की गायकी को सबसे ज़्यादा पसंद किया.

सारेगामा के इस शो में गायकों की मदद के लिए विशेषज्ञों के पैनल में दलेर मेहंदी, विशाल-शेखर और साजिद-वाजिद शामिल थे.

मास्टरशेफ़ इंडिया

उधर भारत में पहली बार हुए शो मास्टरशेफ़ इंडिया में भी फ़ाइनल मुकाबला था.प्रतियोगियों को तरह-तरह के व्यंजन बनाने में अपनी महारत दिखानी थी.

पंकज भदौरिया, राधिका अग्रवाल और जयनंदन फ़ाइनल तक पहुंचने में सफल रहे. लेकिन अपने लज़ीज़ पकवानों से पंकज ने फ़ाइनल में सबका दिल जीत लिया.

पंकज पेशे से शिक्षक हैं लेकिन इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने अपनी 16 साल पुरानी नौकरी छोड़ दी थी.

स्टार प्लस पर आने वाले मास्टरशेफ़ इंडिया के होस्ट अभिनेता अक्षय कुमार हैं.फ़ाइनल शो के दौरान अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ और निर्देशक फ़राह खान भी मौजूद थीं.

pankaj bedrdi
26-12-2010, 09:56 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6686&stc=1&d=1293342504

pankaj bedrdi
26-12-2010, 09:55 PM
अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर भारत के वी.वी. एस. लक्ष्मण ने रविवार को सीरीज के दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में पहली पारी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गे
ंद पर स्क्वॉयर लेग पर छक्का लगाया, जो 119वें टेस्ट मैच में उनका पांचवां छक्का है।

लक्ष्मण ने टेस्ट मैचों में यह पांचवां छक्का लगाने के लिए लगभग पांच साल और नौ महीने इंतजार किया तथा इस बीच उन्होंने 55 टेस्ट मैच खेले।

उन्होंने टेस्ट मैचों में अपना आखिरी छक्का पाकिस्तान के खिलाफ मार्च, 2005 में कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में स्पिनर दानिश कनेरिया की गेंद पर जड़ा था।

लक्ष्मण वैसे दुनिया के उन कुछेक बल्लेबाजों में शामिल है, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 1000 से ज्यादा चौके जड़े हैं। लक्ष्मण के नाम पर स्टेन पर छक्का जड़ने से पहले तक 1020 चौके दर्ज हैं।

लक्ष्मण ने टेस्ट मैच में अपना पहला छक्का अपने 23वें टेस्ट मैच में जिंबाब्वे के खिलाफ जून 2001 में बुलवायो में लगाया था। उन्होंने यह छक्का मध्यम तेज गेंदबाज ब्रायन वताम्ब्वा की गेंद पर जड़ा था।

इसके बाद उन्होंने नवंबर 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्लोंमफोंटेन में शॉन पोलक की गेंद पर छक्का जमाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अक्टूबर 2003 में खेले गए पहले टेस्ट मैच में लक्ष्मण ने पॉल वाइजमैन की गेंद पर छक्का जमाया था।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 100 छक्के ऑस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट ने लगाए हैं। भारत की तरफ से यह रेकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (85 छक्के) के नाम पर दर्ज है।

pankaj bedrdi
26-12-2010, 10:00 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6792&stc=1&d=1293386377

pankaj bedrdi
26-12-2010, 10:03 PM
दाऊद को मारने गया था मैं: डॉन बंटी
कई बार कुछ लोग इतनी
हांकते हैं कि सामनेवाले को यकीन करना मुश्किल होता है। डॉन बंटी पांडे भी इन्हीं लोगों में से एक है।

पिछले महीने वियतनाम में गिरफ्तार बंटी ने खुद को बड़ा डॉन बताने के लिए सीनियर इंस्पेक्टर नितिन अलकनुरे और संजीव धुमाल को दाऊद इब्राहिम से जुड़ी कई ऐसी कहानियां सुनाईं , कि क्राइम ब्रांच को उससे मुस्करा कर कहना पड़ा - दोस्त , बात कुछ हजम नहीं हुई।

बंटी के मुताबिक कुछ साल पहले वह फरीद तानशा व विक्की मल्होत्रा के साथ दाऊद को मारने कराची गया था। उसने एक मस्जिद में दाऊद को नमाज पढ़ते हुए भी देखा। उसका इरादा दाऊद को मस्जिद से बाहर निकलते ही मारने का था , लेकिन दाऊद को मारने के लिए हथियार लाने वाला शख्स समय पर उस ( बंटी ) तक हथियार नहीं पहुंचा पाया , इसलिए अपने सामने होते हुए भी बंटी दाऊद को नहीं मार पाया। हालांकि बंटी का बयान अधिकृत तौर पर रिकार्ड कर लिया गया है , पर मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार उन्हें नहीं लगता कि बंटी के दावे में जरा भी सच्चाई है। ऐसा लगता है जैसे बंटी कोई सपना देखकर दाऊद से जुड़ी यह कहानी सुना रहा है।

दूसरे क्राइम ब्रांच के अधिकारी के अनुसार यह सच है कि दाऊद को मारने के लिए छोटा राजन ने अपने दो खास आदमी फरीद तानशा और विक्की मल्होत्रा को कराची में कुछ साल पहले भेजा था , लेकिन इन दोनों ने कभी भी पूछताछ में यह नहीं बताया था कि बंटी भी उनके साथ कराची गया था। इस अधिकारी के मुताबिक दाऊद को मारने की साजिश तब रची गई थी , जब दाऊद की एक बेटी की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। उस वक्त फरीद और विक्की को बोला गया था कि दाऊद बेटी की मौत के 40 दिन बाद होनेवाली शोक बैठक ( चालीसवां ) में जब आएगा , तो उसे भून देना। उस बैठक में अनीस व दाऊद के परिवार के अन्य लोग आए , पर जब विक्की और फरीद को वहां दाऊद नहीं दिखा , तो फरीद ने राजन को फोन कर पूछा कि अनीस हमारे सामने है , क्या हम उसे खत्म कर दें , लेकिन राजन ने फरीद को निर्देश दिया कि नहीं , तुम लोगों को सिर्फ दाऊद को मारना है , किसी और को नहीं। फरीद ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को बताया था कि दाऊद को मारने के लिए इसके बाद भी वो और विक्की कई दिनों तक पाकिस्तान में रुके थे , लेकिन दाऊद उन्हें वहां कहीं दिखा नहीं था।

फरीद तानशा के इस खुलासे से स्पष्ट है कि दाऊद के बारे में बंटी पांडे द्वारा बताई गई कहानी कोरी गप लगती है। यहां बताना जरूरी है कि यह वही फरीद है , जिसका कुछ महीने पहले तिलक नगर में उसके घर में घुसकर भरत नेपाली के लोगों ने मर्डर कर दिया था। नेपाली के अब बैंकाक में मारे जाने पर तरह - तरह की कहानियां चल रही हैं।

बंटी ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को नेपाली सांसद मिर्जा दिलशाद बेग के नेपाल में हुए मर्डर के बारे में भी विस्तार से कहानी सुनाई। बंटी के मुताबिक उस मर्डर की सुपारी रोहित वर्मा को छोटा राजन ने दी थी और उस मर्डर की साजिश में रोहित वर्मा ने फरीद तानशा , संजय घाटी , विनोद मटकर , रमया वटकर , रवि पुजारी के अलावा खुद बंटी पांडे को भी लगाया था। रमया को अब एटीएस में सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई और अविनाश सावंत ने एनकाउंटर में मारा था , जबकि विनोद मटकर को प्रदीप शर्मा ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। बंटी के मुताबिक बेग के मर्डर के बाद जब वे लोग दिल्ली आए , तो वहां पकड़ लिए गए , पर फरीद ने किसी को फोन करवा कर सबको छुड़वा लिया। इसके बाद सारे लोग दिल्ली के अशोका होटल रुके। यहां सभी शूटरों में किसी बात पर जब तेज बहस शुरू हो गई , तो होटल के किसी आदमी को उन पर शक हुआ और उसने दिल्ली पुलिस को फोन कर दिया। दिल्ली पुलिस कुछ ही मिनट में होटल पहुंच गई , पर इस बार भी फरीद ने दिल्ली में किसी वरिष्ठ अधिकारी को फोन करवा मामला वहीं निपटा दिया।

बंटी पांडे ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह वियतनाम में भारत से मंगाए गए मजदूरों को लगाकर तो कमिशन के तौर पर मोटी कमाई करता ही था , उसकी केकड़े के कारोबार में भी मोटी कमाई होती थी। वह वियतनाम से सिंगापुर केकड़े भेजकर यह बिजनेस करता था।

बंटी के मुताबिक हल्द्वानी में , जहां का वह मूल निवासी है , उसके तीन बचपन के दोस्त हैं - जोगेंद्र , प्रदीप और गंगा सिंह। ये तीनों उसे वहां के व्यापारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देते रहते थे। इन जानकारियों के आधार पर बंटी इन व्यापारियों से वहां हफ्ता मांगता था और रुपया न मिलने पर गोलियां चलवा देता था। इन तीन दोस्तों में गंगा सिंह दूध बेचने का बिजनेस करता है , प्रदीप खुद के भाई के मर्डर में जेल में बंद है , जबकि जोगेंद्र एक राजनीतिक पार्टी में शामिल हो चुका है।

pankaj bedrdi
26-12-2010, 10:03 PM
दाऊद को मारने गया था मैं: डॉन बंटी
कई बार कुछ लोग इतनी
हांकते हैं कि सामनेवाले को यकीन करना मुश्किल होता है। डॉन बंटी पांडे भी इन्हीं लोगों में से एक है।

पिछले महीने वियतनाम में गिरफ्तार बंटी ने खुद को बड़ा डॉन बताने के लिए सीनियर इंस्पेक्टर नितिन अलकनुरे और संजीव धुमाल को दाऊद इब्राहिम से जुड़ी कई ऐसी कहानियां सुनाईं , कि क्राइम ब्रांच को उससे मुस्करा कर कहना पड़ा - दोस्त , बात कुछ हजम नहीं हुई।

बंटी के मुताबिक कुछ साल पहले वह फरीद तानशा व विक्की मल्होत्रा के साथ दाऊद को मारने कराची गया था। उसने एक मस्जिद में दाऊद को नमाज पढ़ते हुए भी देखा। उसका इरादा दाऊद को मस्जिद से बाहर निकलते ही मारने का था , लेकिन दाऊद को मारने के लिए हथियार लाने वाला शख्स समय पर उस ( बंटी ) तक हथियार नहीं पहुंचा पाया , इसलिए अपने सामने होते हुए भी बंटी दाऊद को नहीं मार पाया। हालांकि बंटी का बयान अधिकृत तौर पर रिकार्ड कर लिया गया है , पर मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार उन्हें नहीं लगता कि बंटी के दावे में जरा भी सच्चाई है। ऐसा लगता है जैसे बंटी कोई सपना देखकर दाऊद से जुड़ी यह कहानी सुना रहा है।

दूसरे क्राइम ब्रांच के अधिकारी के अनुसार यह सच है कि दाऊद को मारने के लिए छोटा राजन ने अपने दो खास आदमी फरीद तानशा और विक्की मल्होत्रा को कराची में कुछ साल पहले भेजा था , लेकिन इन दोनों ने कभी भी पूछताछ में यह नहीं बताया था कि बंटी भी उनके साथ कराची गया था। इस अधिकारी के मुताबिक दाऊद को मारने की साजिश तब रची गई थी , जब दाऊद की एक बेटी की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। उस वक्त फरीद और विक्की को बोला गया था कि दाऊद बेटी की मौत के 40 दिन बाद होनेवाली शोक बैठक ( चालीसवां ) में जब आएगा , तो उसे भून देना। उस बैठक में अनीस व दाऊद के परिवार के अन्य लोग आए , पर जब विक्की और फरीद को वहां दाऊद नहीं दिखा , तो फरीद ने राजन को फोन कर पूछा कि अनीस हमारे सामने है , क्या हम उसे खत्म कर दें , लेकिन राजन ने फरीद को निर्देश दिया कि नहीं , तुम लोगों को सिर्फ दाऊद को मारना है , किसी और को नहीं। फरीद ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को बताया था कि दाऊद को मारने के लिए इसके बाद भी वो और विक्की कई दिनों तक पाकिस्तान में रुके थे , लेकिन दाऊद उन्हें वहां कहीं दिखा नहीं था।

फरीद तानशा के इस खुलासे से स्पष्ट है कि दाऊद के बारे में बंटी पांडे द्वारा बताई गई कहानी कोरी गप लगती है। यहां बताना जरूरी है कि यह वही फरीद है , जिसका कुछ महीने पहले तिलक नगर में उसके घर में घुसकर भरत नेपाली के लोगों ने मर्डर कर दिया था। नेपाली के अब बैंकाक में मारे जाने पर तरह - तरह की कहानियां चल रही हैं।

बंटी ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को नेपाली सांसद मिर्जा दिलशाद बेग के नेपाल में हुए मर्डर के बारे में भी विस्तार से कहानी सुनाई। बंटी के मुताबिक उस मर्डर की सुपारी रोहित वर्मा को छोटा राजन ने दी थी और उस मर्डर की साजिश में रोहित वर्मा ने फरीद तानशा , संजय घाटी , विनोद मटकर , रमया वटकर , रवि पुजारी के अलावा खुद बंटी पांडे को भी लगाया था। रमया को अब एटीएस में सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई और अविनाश सावंत ने एनकाउंटर में मारा था , जबकि विनोद मटकर को प्रदीप शर्मा ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। बंटी के मुताबिक बेग के मर्डर के बाद जब वे लोग दिल्ली आए , तो वहां पकड़ लिए गए , पर फरीद ने किसी को फोन करवा कर सबको छुड़वा लिया। इसके बाद सारे लोग दिल्ली के अशोका होटल रुके। यहां सभी शूटरों में किसी बात पर जब तेज बहस शुरू हो गई , तो होटल के किसी आदमी को उन पर शक हुआ और उसने दिल्ली पुलिस को फोन कर दिया। दिल्ली पुलिस कुछ ही मिनट में होटल पहुंच गई , पर इस बार भी फरीद ने दिल्ली में किसी वरिष्ठ अधिकारी को फोन करवा मामला वहीं निपटा दिया।

बंटी पांडे ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह वियतनाम में भारत से मंगाए गए मजदूरों को लगाकर तो कमिशन के तौर पर मोटी कमाई करता ही था , उसकी केकड़े के कारोबार में भी मोटी कमाई होती थी। वह वियतनाम से सिंगापुर केकड़े भेजकर यह बिजनेस करता था।

बंटी के मुताबिक हल्द्वानी में , जहां का वह मूल निवासी है , उसके तीन बचपन के दोस्त हैं - जोगेंद्र , प्रदीप और गंगा सिंह। ये तीनों उसे वहां के व्यापारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देते रहते थे। इन जानकारियों के आधार पर बंटी इन व्यापारियों से वहां हफ्ता मांगता था और रुपया न मिलने पर गोलियां चलवा देता था। इन तीन दोस्तों में गंगा सिंह दूध बेचने का बिजनेस करता है , प्रदीप खुद के भाई के मर्डर में जेल में बंद है , जबकि जोगेंद्र एक राजनीतिक पार्टी में शामिल हो चुका है।

pankaj bedrdi
26-12-2010, 10:06 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6793&stc=1&d=1293386762

anjaan
26-12-2010, 10:08 PM
बहुत ही रोचक जानकारी दे रहे है आप..

आप और आपकी मेहनत को अनजान का सलाम.

pankaj bedrdi
26-12-2010, 10:15 PM
लंदन।। सनसनीखेज खुलासे करके कई देशों की सरकारों की नींद उड़ाने वाली वेबसाइट विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज अब 11 लाख डॉलर लेकर अपनी आत्मकथा लिखेंगे। अमेरिकी पब्लिशर अल्फ्रेड ए. नॉफ से उन्हें 8 लाख डॉलर मिलेंगे जबकि ब्रिटेन में उन्होंने कैननगेट के साथ तीन लाख 25 हजार डॉलर की डील साइन की है।

ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट असांज ने संडे टाइम्स अखबार से कहा कि मैं यह किताब नहीं लिखना चाहता था, लेकिन अब मुझे ऐसा करना पड़ेगा। मैं अदालतों के चक्कर में अब तक दो लाख पाउंड फूंक चुका हूं।

मुझे अपने आपको बचाने और विकिलीक्स को ऑनलाइन रखने के लिए ऐसा करना पड़ रहा है। याद होगा कि असांज पर स्वीडन की दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है।

असांज ने कहा कि मैं ब्रिटेन में सभी सवालों का जवाब देना चाहता हूं क्योंकि मुझे डर है कि अगर मैं स्वीडन लौटा तो मुझे अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही मुझे हाइटेक टेररिस्ट करार दे चुके हैंhttp://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=6794&stc=1&d=1293387251

pankaj bedrdi
26-12-2010, 10:18 PM
aage aur jankari smachar doga anjan bhai

pankaj bedrdi
26-12-2010, 10:20 PM
अभी तक पॉलिटिक्स वाले ही विकिलीक्स की मार से बेहाल हो रहे थे, लेकिन अब बॉलिवुड भी इसके निशाने पर आ गया है। विकिलीक्स द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों के मुताबिक यूएस स्टेट डिपार्टमेंट का मानना है कि ब्रिटेन में रह रहे साउथ मुस्लिमों को आतंकवाद के खिलाफ संदेश देने के लिए बॉलिवुड की हिंदी फिल्मों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस सिलसिले में 2007 में यूएस की असिस्टेंट सेके्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर यूरोपियन और यूरेशियन अफेयर्स फराह पंडित ने ब्रिटेन के कुछ एशियन फिल्म प्रफेशल्स से इस बारे में डिस्कस किया था। लेकिन यह प्लानिंग परवान नहीं चढ़ पाई।

गौरतलब है कि अमेरिका में जॉन फोर्ड जैसे मशहूर फिल्म निर्माता सरकार के लिए वॉर डॉक्यूमेंटरी बनाते हैं। जबकि भारत में देशभक्ति पर आधारित फिल्में तभी बनती हैं, जब भारत की किसी और देश से लड़ाई चल रही हो। भले ही अमेरिका ने चुपचाप भारतीय फिल्मों के बारे में कॉम्पलिमेंट किया हो, लेकिन इससे भारतीय क्रिटिक्स को जरूर सबक लेने की जरूरत है कि वे काफी पॉपुलर सिनेमा को लेकर अपनी राय बदलें। शायद बॉलिवुड अकेला ऐसा फील्ड होगा, जिसे विकीलीक्स के 'लीक्स' बाद नुकसान की बजाय फायदा हुआ है!

pankaj bedrdi
27-12-2010, 07:40 AM
राजस्थान में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जरों के आंदोलन की वजह से रेलवे को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन रेल मंत्रालय और रेल मंत्री मौन साधे बैठे हैं। हालत यह है कि रेलवे की ओर से गुर्जरों से यह अपील तक नहीं की गई है कि वे पटरियां खाली कर दें। एक सप्ताह में रेलवे को कितना नुकसान हुआ है , इसका आंकलन भी नहीं किया गया है।

गुर्जर सात दिन से रेल पटरियों पर डेरा जमाए बैठे हैं। बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द की गई हैं। तमाम ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। लाखों यात्री परेशान हो रहे हैं। प्रभावित होने वालों में सबसे ज्यादा दिल्ली और मुंबई के बीच सफर करने वाले हंै। गुर्जर आंदोलन की वजह से हो रहे नुकसान के बारे में जब इस संवाददाता ने रेलवे बोर्ड के बड़े अफसरों से बात करनी चाही तो कोई उपलब्ध ही नहीं हुआ। नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अफसर ने सिर्फ इतना कहा कि मामला राजनैतिक है। हम लोग क्या कर सकते हैं। अपील तो रेल मंत्री को करनी है। हम तो यह कोशिश कर रहे हैं कि यात्रियों को परेशानी से कैसे बचाएं।

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस किसी भी कीमत पर गुर्जरों से टकराव नहीं चाहती। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और वसुंधरा राजे पर गुर्जरों को भड़काने का आरोप लगा रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए वसुंधरा ने कहा है कि अगर राज्य सरकार के पास कोई सबूत हो तो हमारे खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं।

बहरहाल , रेलमंत्री ममता बनर्जी ने अभी तक इस मामले से खुद को अलग रखा है। रेलवे बोर्ड के अफसरों के मुताबिक ' दीदी ' बंगाल में व्यस्त हैं। इस मामले में वह क्या करेंगी ? अभी तक अफसर भी यह मानकर चल रहे हैं कि मामला कुछ दिन में खत्म हो जाएगा। लेकिन जो हालात हैं , उनसे ऐसा लग नहीं रहा है।

2008 के गुर्जर आंदोलन की वजह से रेलवे को 40 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था। पूरे उद्योग जगत को करीब 7 हजार करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था। गुर्जर अपनी मांग मनवाने के लिए रेल पटरियों को ' हथियार ' बना रहे हैं और रेल मंत्रालय असहाय होकर देख रहा है।

pankaj bedrdi
27-12-2010, 09:19 AM
नई दिल्ली।। क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली के अपहरण की साजिश रचने के मामले में 3 पाकिस्तानियों समेत हरकत-उल-जिहाद इस्लामी (हूजी) के छह आतंकवादियों को अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार दिया। हूजी आतंकवादियों ने 2002 में अपने साथियों को जेल से छुड़ाने के लिए इन दोनों खिलाडि़यों के अपहरण की साजिश रची थी।

अडिशनल सेशन जज की अदालत 7 जनवरी को इन आतंकवादियों को सजा सुनाएगी। सरकारी पक्ष के अनुसार पाकिस्तानी नागरिक तारिक मोहम्मद, अरशद खान और अशफाक अहमद ने कबूल किया था कि उन्होंने जेल में बंद दो हूजी आतंकवादियों, नसरुल्ला लांगरियाल और अब्दुल रहीम को रिहा कराने के लिए क्रिकेटरों के अपहरण की साजिश रची थी।

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि क्रिकेटरों के अपहरण की साजिश सफल नहीं हुई क्योंकि आतंकवादियों को अपने मंसूबे पर अमल करने के लिए साजो-सामान की मदद नहीं मिल पाई थी। चार्जशीट के अनुसार पाकिस्तान के इन तीन आतंकवादियों के अलावा तीन भारतीय मुफ्ती इसरार, गुलाम कादिर भट और गुलाम मोहम्मद डार इस साजिश में शामिल थे।

इन सभी आरोपियों को आतंकवाद निरोधी कानून पोटा, भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। इनके तहत सभी दोषियों को सजा-ए-मौत भी मिल सकती है। उन पर देश के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए साजिश रचने और विस्फोटक रखने के आरोप लगाए गए हैं।

pankaj bedrdi
27-12-2010, 11:01 AM
कोलकाता ।। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज जैसी हालत है। उन्होंने कहा कि पिछले 34 वर्षों में यह ' सबसे पिछड़ा राज्य ' बन गया। इतना ही नहीं वित्त मंत्री ने यह भी कहा केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के उस पत्र का जवाब देना मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य की जिम्मेदारी है जिसमें राज्य सरकार से सीपीएम के हथियारबंद दस्ते को भंग करने के लिए कहा गया है।

रविवार को प्रदेश के बर्नपुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ' गृहमंत्री ने राज्य सरकार को लिखा है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है। अब राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पत्र का जवाब देना चाहिए। '

बाद में मुर्शिदाबाद के नवग्राम में मुखर्जी ने कहा, ' पिछले 34 साल के सीपीएम शासन में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मारे गए हैं। आखिर क्यों ? आप अपनी जगह रहें, मैं अपनी जगह रहता हूं। हत्या के लिए गुंजाइश कहां है ?'
पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने कहा कि अपने ऑफिस में काम करते हुए पंचायत प्रधान की हत्या कर दी जाती है। हम किस जंगल राज में रह रहे हैं ? ... सरकार की पहली जिम्मेदारी है लोगों की रक्षा करना। और अगर सरकार यह नहीं कर पाती है तो फिर ऐसी सरकार का मतलब क्या है ?

pankaj bedrdi
27-12-2010, 11:15 AM
कोलकाता।। कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी को उस समय अजीब सी स्थिति में फंस गए जब स्वीमिंग पूल के किनारे पर खड़े खड़े वह अचानक लड़खड़ाए और धड़ाम से पूल में गिर गए। पूल में कुछ देर पांव मारने के बाद किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला जरूर, लेकिन तब तक पीछे खड़े लोगों के गुपचुप हंसने की आवाजें गूंज चुकी थीं।

किसी तरह वापस पूल के किनारे पर लौटे मेयर चटर्जी भी इस हंसी ठिठोली में शामिल हो गए लेकिन तभी अचानक वह फिर डगमगाए और पूल में गिर पड़े। उनके पीछे खड़ीं ममती बनर्जी शैतान बच्चों की तरह हंस पड़ीं। इस पूरे 'हादसे' से चौंके हुए मेयर समेत बाकी लोग कुछ देर के लिए सन्न रह गए लेकिन तुरंत ही हंस पड़े।

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और रेल मंत्री ममता बनर्जी को चेतला में नए बूस्टर पंपिग स्टेशन की नींव रखने के लिए इनवाइट किया गया था। कुछ ही दूरी पर बच्चों के लिए बने स्वीमिंग पूल तक वह घूमने निकल पड़ीं जहां बाकी नेताओं का जमावड़ा भी साथ हो लिया। मेयर चटर्जी की बेटी अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में जैसे ही कूदी, ममता ने कहा, 'जाओ, अपनी बेटी के साथ जा कर खेलो।' यह कहते हुए उन्होंने मेयर को हल्की सी कोहनी मार दी जिससे उन्होंने अपना कंट्रोल खो दिया और पूल में गिर पड़े।

दोबारा भी ममता ने ऐसा ही किया। केंद्रीय मंत्री के लिए यह सब किसी फन से कम नहीं था। हालांकि इस पूरे नजारे का आनंद लेने वालों का कहना है कि मेयर चटर्जी पानी में कमर तक डूबे हुए अजीब लग रहे थे और शुरू में बहुत ही झेंप भी गए थे। हालांकि बाद में वह अपनी बेटी के साथ खेलने लगे।

pankaj bedrdi
27-12-2010, 11:15 AM
कोलकाता।। कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी को उस समय अजीब सी स्थिति में फंस गए जब स्वीमिंग पूल के किनारे पर खड़े खड़े वह अचानक लड़खड़ाए और धड़ाम से पूल में गिर गए। पूल में कुछ देर पांव मारने के बाद किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला जरूर, लेकिन तब तक पीछे खड़े लोगों के गुपचुप हंसने की आवाजें गूंज चुकी थीं।

किसी तरह वापस पूल के किनारे पर लौटे मेयर चटर्जी भी इस हंसी ठिठोली में शामिल हो गए लेकिन तभी अचानक वह फिर डगमगाए और पूल में गिर पड़े। उनके पीछे खड़ीं ममती बनर्जी शैतान बच्चों की तरह हंस पड़ीं। इस पूरे 'हादसे' से चौंके हुए मेयर समेत बाकी लोग कुछ देर के लिए सन्न रह गए लेकिन तुरंत ही हंस पड़े।

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और रेल मंत्री ममता बनर्जी को चेतला में नए बूस्टर पंपिग स्टेशन की नींव रखने के लिए इनवाइट किया गया था। कुछ ही दूरी पर बच्चों के लिए बने स्वीमिंग पूल तक वह घूमने निकल पड़ीं जहां बाकी नेताओं का जमावड़ा भी साथ हो लिया। मेयर चटर्जी की बेटी अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में जैसे ही कूदी, ममता ने कहा, 'जाओ, अपनी बेटी के साथ जा कर खेलो।' यह कहते हुए उन्होंने मेयर को हल्की सी कोहनी मार दी जिससे उन्होंने अपना कंट्रोल खो दिया और पूल में गिर पड़े।

दोबारा भी ममता ने ऐसा ही किया। केंद्रीय मंत्री के लिए यह सब किसी फन से कम नहीं था। हालांकि इस पूरे नजारे का आनंद लेने वालों का कहना है कि मेयर चटर्जी पानी में कमर तक डूबे हुए अजीब लग रहे थे और शुरू में बहुत ही झेंप भी गए थे। हालांकि बाद में वह अपनी बेटी के साथ खेलने लगे।

pankaj bedrdi
27-12-2010, 01:55 PM
नई दिल्ली ।। हवाई चप्पल के एक विज्ञापन के कारण गुरुवार को रेल मंत्रालय में भारी हंगामा रहा। मामला थाने पहुंचा और रेल मंत्री ममता बनर्जी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई।

मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, कोलकाता के एक बंगाली अखबार में हवाई चप्पल बनाने वाली एक कंपनी ने 21 जून को ऐड दिया था, जिसमें ममता को हवाई चप्पल पहने दिखाया गया था। बिना पूछे फोटो इस्तेमाल करने पर ममता नाराज हो गईं। अधिकारियों के मुताबिक, रेल मंत्री की ओर से एक अधिकारी ने संसद मार्ग थाने में 21 जून को ही रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। ममता इस मुद्दे पर मौन हैं। ममता के करीबी लोगों का मानना है कि इस मामले के पीछे कारण कुछ और भी हो सकता है क्योंकि जिस अखबार में यह ऐड छपा है, वह ममता का काफी करीबी माना जाता है। अब देखना यह है कि यह विवाद क्या मोड़ लेता है।

pankaj bedrdi
27-12-2010, 02:42 PM
इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हिंदू समुदाय के सदस्यों की हत्या और फिरौती के लिए अपहरण की घटनाएं बढ़ जाने के कारण 27 हिंदू परिवारों ने भारत में राजनीतिक शरण मांगी है। इन परिवारों ने भारत जाने के कारण के रूप में फिरौती के लिए अपहरण और हत्या की घटनाओं में वृद्धि का जिक्र किया है।

समाचार पत्र 'डॉन' में सोमवार को प्रकाशित खबर के अनुसार संघीय मानवाधिकार मंत्रालय से सम्बद्ध क्षेत्रीय निदेशक, सईद अहमद खान ने 'बलूचिस्तान संकट पर प्रांतीय सम्मेलन' शीर्षक पर आयोजित एक संगोष्ठी में यह जानकारी दी है। खान ने कहा है कि बलूचिस्तान में सदियों से हिंदू निवास कर रहे हैं। लेकिन, हाल के सप्ताहों में अल्पसंख्यक समुदाय के कई सदस्यों को या तो अगवा कर लिया गया या फिर उनकी हत्या कर दी गई। इस कारण वे भारत में शरण लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

अखबार ने खान के हवाले से कहा है, 'बलूचिस्तान के 27 हिंदू परिवारों ने भारत में शरण लेने के लिए भारतीय दूतावास में आवेदन भेजा है।' खान ने कहा है कि यह एक गम्भीर चिंता का विषय है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि वह बलूचिस्तान में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए।

मानवाधिकार मंत्रालय के आंकड़े भी बताते हैं कि बलूचिस्तान में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और लोगों को फिरौती के लिए अगवा किया जा रहा है। नेशनल पार्टी के उपाध्यक्ष इशाक बलूच ने कहा कि बलूच युवक निराश हो गए हैं, क्योंकि उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया है और उनकी राष्ट्रीय पहचान को मान्यता नहीं दी गई है। हजारा डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष अब्दुल खालिक हजारा ने बलूचिस्तान में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए अराजक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है। बलूचिस्तान में फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 100 से अधिक समूह सक्रिय हैं।

Hamsafar+
27-12-2010, 03:00 PM
:bravo::bravo::party::party::bravo::bravo:

pankaj bedrdi
27-12-2010, 09:43 PM
:bravo::bravo::party::party::bravo::bravo:

धन्यवाद दोस्त

pankaj bedrdi
28-12-2010, 07:42 AM
Sa पर लीड के बाद फिर फिसले बल्लेबाज
डरबन टेस्ट में साउथ अफ्रीका पर 74 रन की लीड लेने के बाद दूसरी पारी में भारत की हालत पतली है। भारत ने 4 विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए

pankaj bedrdi
28-12-2010, 07:48 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=7104&stc=1&d=1293507999

ABHAY
28-12-2010, 01:13 PM
लोकतंत्र को उम्रकैद

ये मातम की भी घडी है और इंसाफ की एक बडी लडाई छेडने की भी. मातम इस देश में बचे-खुचे लोकतंत्र का गला घोंटने पर और लडाई - न पाए गए इंसाफ के लिए जो यहां के हर नागरिक का अधिकार है. छत्तीसगढ की निचली अदालत ने विख्यात मानवाधिकारवादी, जन-चिकित्सक और एक खूबसूरत इंसान डा. बिनायक सेन को भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी और धारा 124-ए, छत्तीसगढ विशेष जन सुरक्षा कानून की धारा 8(1),(2),(3) और (5) तथा गैर-कानूनी गतिविधि निरोधक कानून की धारा 39(2) के तहत राजद्रोह और राज्य के खिलाफ युद्ध छेडने की साज़िश करने के आरोप में 24 दिसम्बर के दिन उम्रकैद की सज़ा सुना दी. यहां कहने का अवकाश नहीं कि कैसे ये सारे कानून ही कानून की बुनियाद के खिलाफ हैं. डा. सेन को इन आरोपों में 24 मई, 2007 को गिरफ्तार किया गया और सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप से पूरे दो साल

ABHAY
28-12-2010, 01:14 PM
साधारण कैदियों से भी कुछ मामलों में बदतर स्थितिओं में जेल में रहने के बाद, उन्हें ज़मानत दी गई. मुकादमा उनपर सितम्बर 2008 से चलना शुरु हुआ. सर्वोच्च न्यायालय ने यदि उन्हें ज़मानत देते हुए यह न कहा होता कि इस मुकदमे का निपटारा जनवरी 2011 तक कर दिया जाए, तो छत्तीसगढ सरकार की योजना थी कि मुकदमा दसियों साल चलता रहे और जेल में ही बिनायक सेन बगैर किसी सज़ा के दसियों साल काट दें. बहरहाल जब यह सज़िश नाकाम हुई और मजबूरन मुकदमें की जल्दी-जल्दी सुनवाई में सरकार को पेश होना पडा, तो उसने पूरा दम लगाकर उनके खिलाफ फर्ज़ी साक्ष्य जुटाने शुरु किए. डा. बिनायक पर आरोप था कि वे माओंवादी नेता नारायण सान्याल से जेल में 33 बार 26 मई से 30 जून, 2007 के बीच मिले. सुनवाई के दौरान साफ हुआ कि नारायण सान्याल के इलाज के सिलसिले में ये मुलाकातें जेल अधिकारियों की अनुमति से , जेलर की उपस्थिति में हुईं. डा. सेन पर मुख्य आरोप यह था कि उन्होंने नारायण सान्याल से चिट्ठियां लेकर उनके माओंवादी साथियों तक उन्हें पहुंचाने में मदद की. पुलिस ने कहा कि ये चिट्ठियां उसे पीयुष गुहा नामक एक कलकत्ता के व्यापारी से मिलीं जिसतक उसे डा. सेन ने पहुंचाया था. गुहा को पुलिस ने 6 मई,2007 को रायपुर में गिरफ्तार किया. गुहा ने अदालत में बताया कि वह 1 मई को गिरफ्तार हुए. बहरहाल ये पत्र कथित रूप से गुहा से ही मिले, इसकी तस्दीक महज एक आदमी अ़निल सिंह ने की जो कि एक कपडा व्यापारी है और पुलिस के गवाह के बतौर उसने कहा कि गुहा की गिरफ्तरी के समय वह मौजूद था. इन चिट्ठियों पर न कोई नाम है, न तारीख, न हस्ताक्षर , न ही इनमें लिखी किसी बात से डा. सेन से इनके सम्बंधों पर कोई प्रकाश पडता है. पुलिस आजतक भी गुहा और डा़ सेन के बीच किसी पत्र-व्यवहार, किसी फ़ोन-काल,किसी मुलाकात का कोई प्रमाण

ABHAY
28-12-2010, 01:14 PM
प्रस्तुत नहीं कर पाई. एक के बाद एक पुलिस के गवाह जिरह के दौरान टूटते गए. पुलिस ने डा.सेन के घर से मार्क्सवादी साहित्य और तमाम कम्यूनिस्ट पार्टियों के दस्तावेज़ , मानवाधिकार रिपोर्टें, सी.डी़ तथा उनके कम्प्यूटर से तमाम फाइलें बरामद कीं. इनमें से कोई चीज़ ऐसी न थी जो किसी भी सामान्य पढे लिखे, जागरूक आदमी को प्राप्त नहीं हो सकतीं. घबराहट में पुलिस ने भाकपा (माओंवादी) की केंद्रीय कमेटी का एक पत्र पेश किया जो उसके अनुसार डा. सेन के घर से मिला था. मज़े की बात है कि इस पत्र पर भी भेजने वाले के दस्तखत नहीं हैं. दूसरे, पुलिस ने इस पत्र का ज़िक्र उनके घर से प्राप्त वस्तुओं की लिस्ट में न तो चार्जशीट में किया था, न ”सर्च मेमों” में. घर से प्राप्त हर चीज़ पर पुलिस द्वारा डा. बिनायक के हस्ताक्षर लिए गए थे. लेकिन इस पत्र पर उनके दस्तखत भी नहीं हैं. ज़ाहिर है कि यह पत्र फर्ज़ी है. साक्ष्य के अभाव में पुलिस की बौखलाहट तब और हास्यास्पद हो उठी जब उसने पिछली 19 तारीख को डा.सेन की पत्नी इलिना सेन द्वारा वाल्टर फर्नांडीज़, पूर्व निदेशक, इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट ( आई.एस. आई.),को लिखे एक ई-मेल को पकिस्तानी आई.एस. आई. से जोडकर खुद को हंसी का पात्र बनाया. मुनव्वर राना का शेर याद आता है-
“बस इतनी बात पर उसने हमें बलवाई लिक्खा है
हमारे घर के बरतन पे आई.एस.आई लिक्खा है”

pankaj bedrdi
28-12-2010, 03:00 PM
बहुत अच्छा अभय भाइ आपका सहयोग मिला इस के लिए धन्यवाद

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:06 AM
उत्तर और पूर्वी भारत में सर्द हवाओं से ठिठुरन
उत्तर और पूर्वी भारत में लोगों को सर्द हवाओं और कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के कारण आम जनजीवन कठिन हो गया है।

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:06 AM
कश्मीरियों को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी किया परामर्श
मुंबई में पिछले दिनों दो कश्मीरी युवकों की गिरफ्तारी के बाद यहां की पुलिस ने सभी थानों को परामर्श जारी करते हुए उनसे जम्मू-कश्मीर के लोगों और खासतौर पर वाहन चालकों पर नजर रखने को कहा है

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:07 AM
नहीं बिके दादा, अनजान क्रिस्टियन बिके महंगे
अनजान से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेनियल क्रिस्टियन को डेक्कन चार्जर्स ने 900 हजार डॉलर (करीब चार करोड़ 14 लाख रुपए) में खरीदा, जबकि सौरभ गांगुली को कोई खरीदार नहीं मिला।

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:17 AM
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया
रोहित शर्मा के अर्धशतक और सुरेश रैना की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को यहां मोसेस माबहिदा स्टेडियम पर हुए एकमात्र टवेंटी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया।

भारत ने रोहित और रैना की उम्दा पारियों की मदद से छह विकेट पर 168 रन बनाए जिसके जवाब में मेजबान टीम मोर्ने वान विक (67) के तूफानी अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 147 रन ही बना सकी।

इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में मुंबई इंडियन्स द्वारा 20 लाख डालर में खरीदे गये रोहित ने खेल के लघु प्रारूप में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 34 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाये।
रैना ने पारी की अंतिम गेंद पर पवेलियन लौटने से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बटोरे।

भारत की ओर से आशीष नेहरा और यूसुफ पठान ने 22-22 रन देकर दो-दो विकेट चटकाये। युवराज सिंह ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में केवल 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका को नेहरा ने दूसरे ओवर में ही झटका देते हुए हाशिम अमला (01) को बोल्ड कर दिया।

सलामी बल्लेबाज वान विक ने हालांकि मुनाफ पटेल को निशाना बनाया। उन्होंने इस तेज गेंदबाज के तीसरे ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़ने के अलावा अगले ओवर में एक छक्का और चौका भी मारा। उन्होंने नेहरा की गेंद को भी डीप मिडविकेट के उपर से छह रन के लिए भेजा।

मुनाफ ने हालांकि इस बीच कोलिन इनग्राम (02) को प्रवीण कुमार के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसके बाद गेंद आर अश्विन को थमाई जिनका स्वागत वान विक ने चौके के साथ करने के बाद उनकी गेंद को डीप मिडविकेट के उपर से छह रन के लिए पहुंचाया।

एबी डिविलियर्स ने युवराज पर लगातार दो चौके जड़कर विश्वसनीय शुरूआत की। वान विक ने इसके बाद अश्विन की गेंद पर छह रन के साथ सिर्फ 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने सिर्फ नौ ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 87 रन तक पहुंचाया जिससे मेजबान टीम की जीत आसान लग रही थी।

भारत ने इसके बाद जोरदार वापसी की। डिविलियर्स (14) रन आउट होकर पवेलियन लौटे जबकि युवराज ने जेपी डुमिनी (00) को पगबाधा आउट किया। प्रवीण ने वान विक को डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर आशीष नेहरा के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 93 रन कर दिया। मेजबान टीम ने सिर्फ छह रन के भीतर तीन विकेट गंवाए। वान विक ने 39 गेंद में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका को अंतिम नौ ओवर में जीत के लिए 71 रन की दरकार थी लेकिन पठान ने डेविड मिलर (10) और रोबिन पीटरसन (02) को आउट करके मेजबान टीम को दोहरा झटका दिया। कप्तान जोहान बोथा (25) और वेन पार्नेल (14) ने टीम को जिताने की भरसक कोशिश की लेकिन उनके प्रयास नाकाफी थे।

इससे पहले, रोहित शर्मा के धमाकेदार अर्धशतक और सुरेश रैना की तूफानी पारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी20 मैच में रविवार को मोसेस माबहिदा स्टेडियम में छह विकेट पर 168 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में मुंबई इंडियन्स द्वारा 20 लाख डालर में खरीदे गए रोहित ने खेल के लघु प्रारूप में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 34 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। रैना ने पारी की अंतिम गेंद पर पवेलियन लौटने से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बटोरे।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और वेन पार्नेल ने तीसरे ओवर में ही मुरली विजय (14) को पवेलियन भेजा दिया। मोर्न वान विक ने उनका बेहतरीन कैच लपका। ओपनर विराट कोहली ने इसके बाद रोहित के साथ पारी को आगे बढ़ाया। बेहतरीन लय में बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने अपने कैरियर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मखाया एनटिनी के ओवर में दो चौके जड़े जबकि रोहित ने भी उनके ओवर में चौका और छक्का मारा। दोनों ने सिर्फ 5.1 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया।

कोहली जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब वह दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जोहान बोथा की सीधी गेंद को चूक गए जिसने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए। उन्होंने रोहित के साथ 49 रन की साझेदारी की।

बोथा के अगले ओवर में रोहित भी भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर एबी डिविलियर्स ने कैच और स्टंपिंग दोनों का मौका गंवा दिया। रोहित ने इसके बाद 12वें ओवर में बोथा को निशाना बनाया और उन पर लगातार दो चौकों और छक्का जड़ते हुए भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

pankaj bedrdi
12-01-2011, 05:31 AM
जगन की चेतावनी से कांग्रेस हलकान
पूर्व सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी द्वारा दिल्ली में किए गए शक्ति प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायकों के शामिल होने और तेलंगाना क्षेत्र के विधायकों के विरोध से कांग्रेस हरकत में आ गई है।

pankaj bedrdi
12-01-2011, 05:32 AM
जूलियन असांज को मिली जमानत
वेबसाइट विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को मंगलवार को एक प्रत्यर्पण की सुनवाई के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया

pankaj bedrdi
12-01-2011, 05:34 AM
टीवी-कंप्यूटर पर कुर्बान, कहीं ये ले न लें आपकी जान
अगर आपको टीवी के सामने बैठे रहना अच्छा लगता है या कंप्यूटर के सामने बैठे रहना आपकी मजबूरी है तो सावधान हो जाइए। ये उपकरण दिल के लिए खतरनाक होने के साथ ही मौत का कारण भी बन सकते हैं।

pankaj bedrdi
12-01-2011, 05:34 AM
बौनी आकाशगंगा में मिला विशालकाय ब्लैकहोल
खगोलविदों ने बौनी आकाशगंगा हेनिज 2-10 में सबसे विशालकाय ब्लैकहोल खोजने में कामयाबी प्राप्त की है। इस ब्लैकहोल को खोजे जाने के बाद ब्रहमांड में मौजूद आकाशगंगाओं और ब्लैकहोल की उत्पत्ति के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

pankaj bedrdi
13-01-2011, 07:21 AM
बलात्कार आरोपी विधायक कि गिरफ्तारी के आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने बांदा में एक दलित युवती से बलात्कार के आरोपी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं।

pankaj bedrdi
13-01-2011, 07:21 AM
बलात्कार आरोपी विधायक कि गिरफ्तारी के आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने बांदा में एक दलित युवती से बलात्कार के आरोपी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं।

pankaj bedrdi
13-01-2011, 07:23 AM
भारतीय मालवाहक पोत का ओमान में अपहरण
ओमान बंदरगाह से सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने एक भारतीय मालवाहक पोत को अगवा कर लिया है। पोत पर चालक दल के 14 सदस्य सवार हैं।

pankaj bedrdi
13-01-2011, 07:25 AM
मीठा खाने से बढ़ती है दिल की बीमारियों की आशंका
मीठा खाना न केवल दांतों के लिए बल्कि दिल के लिए भी हानिकारक है। नए शोध के मुताबिक किशोरावस्था में ज्यादा मीठा खाने वालों में आगे जाकर दिल की बीमारियों का खतरा और बढ़ जाता है।

pankaj bedrdi
13-01-2011, 07:27 AM
उत्तर भारत में कहीं धूप, कहीं शीतलहर
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बुधवार को धूप खिली जिससे अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई और लोगों ने कंपकंपाती ठंड से राहत महसूस की।

pankaj bedrdi
13-01-2011, 07:31 AM
विश्व कप के लिए जिम्बाब्वे को तैयार करेंगे लारा


वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा अगले महीने होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए जिम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम से जुड़ेंगे। टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज लारा के अलावा हैंपशर के हरफनमौला सीन इरविन भी टीम के साथ होंगे। जिम्बाब्वे की टीम दुबई में दो और भारत में दो अभ्यास मैच खेलेगी।

इरविन ने सात साल बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में वापसी की है जिन्हें अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। इरविन ने इस सप्ताह इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में हैंपशर को छोड़कर जिम्बाब्वे के लिए खेलना शुरू किया था। उन्होंने 2001 से 2004 के बीच पांच टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट प्रशासकों के साथ विवाद के कारण उन्होंने देश छोड़ दिया।

टीम
एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), रेगिस चाकाबवा, चार्ल्स कोवेंट्री, ग्रीम क्रेमर, क्रेग इरविन, सीन इरविन, ग्रेग लैंब, शिंगी मसाकाजा, क्रिस पोफू, रे प्राइस, एड रेंसफोर्ड, ततेंडा तायबू, ब्रेंडन टेलर, प्रोस्पर उत्सेया और सीन विलियम्स।

pankaj bedrdi
13-01-2011, 07:48 AM
पत्नी की सहमति के बिना गोद लेना अवैध: सुप्रीम कोर्ट
अगर पत्नी की रजामंदी के बगैर पति किसी बच्चों को गोद लेता है तो यह अवैध है भले ही वह गोद लेने के समारोह में दर्शक के तौर पर मौजूद ही क्यों न हो।

ndhebar
15-01-2011, 06:31 PM
किसी भी तारीख का कोई सा भी अखबार उठाकर देख लीजिए. भ्रष्टाचार, हत्या, डकैती या बलात्कार जैसी बुरी ख़बरें ही प्रमुखता से छपी होंगी. अच्छी खबर यदि कोई छपी भी होगी तो इस तरह कि उसे ढूँढने के लिए आपको अखबार बहुत ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा. बुरी ख़बरें सनसनी पैदा करती हैं और इसीलिए उन्हें प्रमुखता से छापा भी जाता है.

लेकिन क्रोएशिया से निकलने वाले एक अखबार के संपादक की सोच कुछ अलग है. उनका नाम एलन गेलोविक है और उनके अखबार में सिर्फ और सिर्फ अच्छी ख़बरें ही छापी जाती हैं.

वे मंत्रियों के भ्रष्टाचार की ख़बरें नहीं छापते, बल्कि उस हज्जाम के बारे में लिखते हैं जो अनाथ बच्चों के बाल मुफ्त में काटता है. डाके और बलात्कार की रिपोर्टिंग करने के बजाय वे एक कुत्ते का जीवन बचाने के लिए चलाये गए बचाव अभियान को प्रमुखता से छापते हैं.

सच तो ये है कि हम सभी अच्छी ख़बरें ही पढ़ना-सुनना चाहते हैं लेकिन हमें बुरी ख़बरें ही ज्यादा परोसी जाती हैं.

बहरहाल, “24 Sata” नामक इस अच्छे अखबार से जुड़े सभी लोग साधुवाद के पात्र हैं. हमारी शुभकामनायें.

(Based on information from – Yahoo News)

pankaj bedrdi
15-01-2011, 07:47 PM
बहुत अच्छा दोस्त लगे रहो

pankaj bedrdi
17-01-2011, 08:56 PM
स्विस बैंक खातों का भंडाफोड़ करेगा विकीलीक्स
खोजी इंटरनेट साइट विकीलीक्स स्विस बैंकों में दुनिया भर के पूंजीपतियों और राजनीतिज्ञों के गोपनीय बैंक खातों का भंडाफोड़ करने की तैयारी में है. ....

pankaj bedrdi
17-01-2011, 08:57 PM
सोने से भी महंगी गैंडे की सींग
सोन बहुमूलय है पर दक्षिण अफ्रीका में गैंडे के सींग सोने से भी ज्यादा महंगे हो गए हैं. ....

pankaj bedrdi
17-01-2011, 08:57 PM
सोने से भी महंगी गैंडे की सींग
सोन बहुमूलय है पर दक्षिण अफ्रीका में गैंडे के सींग सोने से भी ज्यादा महंगे हो गए हैं. ....

pankaj bedrdi
17-01-2011, 08:59 PM
इराकी गवर्नर पर हमला
इराक के पश्चिमी प्रांत अनवर के गर्वनर सोमवार को एक आत्मघाती हमले में बाल-बाल बच गए. ....

pankaj bedrdi
18-01-2011, 07:11 PM
पाकिस्तान के पंजाब सूबे में एक लड़की का गैंगरेप करने के बाद उसे नंगा कर सड़क पर घुमाया गया.

उसका कसूर इतना था कि उसने अपने मकान मालिक के हवश का शिकार बनने से इंकार कर दिया था .

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जब बालिका वेहारी स्थित अपने घर पर अकेली थी तब इजाज अहमद बिलाल शाहबाज मुअज्जम और ताहिर जबरन उसके घर में घुस आये और उसके साथ दुष्कर्म किया .

उसके भाई ने अखबार एक्सपेस ट्रिब्यून को बताया कि इससे पहले उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दी गयी .

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पांचों बाद में बालिका को घर से बाहर घसीट लाये और उसे गांव की सडकों पर निर्वस्त्र घुमाया .

वेहारी जिले के अस्पताल ने सामुहिक बलात्कार की पुष्टि की है . लड़की के माता पिता नहीं है . वह अपनी दादी और चाचा के साथ रहती है . जब उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की तो उन्हें पीटा गया .

पुलिस ने शुरू में आनाकानी करने के बाद प्राथमिकी दायर की है. बलात्कारियों की तलाश की जा रही है .

pankaj bedrdi
18-01-2011, 07:12 PM
पाकिस्तान के पंजाब सूबे में एक लड़की का गैंगरेप करने के बाद उसे नंगा कर सड़क पर घुमाया गया.

उसका कसूर इतना था कि उसने अपने मकान मालिक के हवश का शिकार बनने से इंकार कर दिया था .

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जब बालिका वेहारी स्थित अपने घर पर अकेली थी तब इजाज अहमद बिलाल शाहबाज मुअज्जम और ताहिर जबरन उसके घर में घुस आये और उसके साथ दुष्कर्म किया .

उसके भाई ने अखबार एक्सपेस ट्रिब्यून को बताया कि इससे पहले उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दी गयी .

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पांचों बाद में बालिका को घर से बाहर घसीट लाये और उसे गांव की सडकों पर निर्वस्त्र घुमाया .

वेहारी जिले के अस्पताल ने सामुहिक बलात्कार की पुष्टि की है . लड़की के माता पिता नहीं है . वह अपनी दादी और चाचा के साथ रहती है . जब उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की तो उन्हें पीटा गया .

पुलिस ने शुरू में आनाकानी करने के बाद प्राथमिकी दायर की है. बलात्कारियों की तलाश की जा रही है .

pankaj bedrdi
19-01-2011, 06:12 AM
उत्तर भारत में भूकम्प के झटके

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अनेक शहर मंगलवार की रात लगभग दो बजे भूकंप के तेज झटके से...

pankaj bedrdi
19-01-2011, 06:13 AM
19/1/2011
न्यूनतम मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित हो'

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि न्यूनतम मजदूरी कानून का पालन स...

pankaj bedrdi
19-01-2011, 06:14 AM
रोमांचक मैच में भारत दो विकेट से जीता

यूसुफ पठान के तोबड़तोड़ अर्धशतक (50 गेंदें छह चौके व तीन छक्के, 59 रन) और हरभजन (नाबाद 23 रन) की बदौलत भारत ने एक बार फिर रोमांच के चरम पर पहुंच वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हरा दिया.

pankaj bedrdi
20-01-2011, 11:48 AM
आस्ट्रेलियाई कंपनियां ठोंकेंगी मुकदमा, नहीं चुकाई बकाया राशि
आस्ट्रेलियाई कंपनियां राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगी। इन कंपनियों का सीडब्ल्यूजी पर लाखों बकाया है। विदेश मंत्री कृष्णा ने आस्ट्रेलियाई सरकार को मामला सुलझाने का आश्वासन दिया।

pankaj bedrdi
20-01-2011, 11:49 AM
बिना मोबाइल नंबर बदले आज से बदलिए सर्विस प्रोवाइडर
देशभर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सेवा गुरुवार से शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही उपभोक्ता बिना नंबर बदले अपना सर्विस प्रोवाइडर बदल सकेंगे।

pankaj bedrdi
23-01-2011, 04:07 PM
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि तिरंगा फहराना राजनीति नहीं बल्कि अलगाववादियों को चुनौती देना है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने जा रहे भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं का मकसद कोई राजनीति चमकाना नहीं है बल्कि उन अलगाववादियों की चुनौतियों का मुंहतोड़ जवाब देना है, जिनके सामने राज्य सरकार ने घुटने टेक दिए हैं.

आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर किए ताजा पोस्ट में लिखा है, "मैं आशा करता हूं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बात को समझेंगे कि अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में ये युवक राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि वे अलगाववादियों को चुनौती दे रहे हैं और राज्य सरकार उन अलगाववादियों के समक्ष घुटने टेक रही है."

उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा था कि गणतंत्र दिवस 'एक पवित्र अवसर है' उन्होंने कहा, "यह राजनीतिक लाभ हासिल करने या राज्य और स्थानीय प्रशासन के लिए शर्मिदगी उपस्थित करने का का मौका नहीं है."

प्रधानमंत्री ने कहा, "ऐसी स्थिति पैदा करने की जरूरत है जिससे समस्या को पूरी तरह से टाला जा सके." उन्होंने कहा कि विभाजनकारी एजेंडे से बचे जाने की जरूरत है.

आडवाणी ने अपने ब्लॉग में यह जिक्र भी किया है कि उन्होंने पिछले दिनों 'फ्री प्रेस जर्नल' में एक खबर पढ़ी जिसका शीर्षक था 'लाल चौक हरे रंग में रंग सकता है पर भगवा में नहीं' (लाल चौक कैन टर्न ग्रीन, नॉट सेफ्रन). इस खबर के साथ एक तस्वीर भी छपी थी जिसमें दिखाया गया है कि पिछले साल ईद के मौके पर भारतीय मीडिया की उपस्थिति में लाल चौक पर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया था.

आडवाणी ने कहा, "शांति भंग होने के नाम पर तिरंगा फहराने से रोकने के बजाए राज्य सरकार को उन लोगों को रोकना चाहिए जिन्होंने यह घोषणा की है कि वे लाल चौक पर तिरंगा फहराने नहीं देंगे."

pankaj bedrdi
23-01-2011, 04:12 PM
बहाना बनाने में महिलाएं उस्ताद

बहाना बनाने में महिलाएं उस्ताद सर्वे ये बताते हैं कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा सीक लीव लेती है और बहाने भी बनाती है.

pankaj bedrdi
23-01-2011, 07:27 PM
फुल ड्रेस रिहर्सल में घुस गया विमान

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान रविवार को सुरक्षा में लापरवाही हुई. फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से एयर स्पेस बंद होने के बावजूद राजपथ की सीमा में एक विमान घुस आया.
http://www.samaylive.com/pics/article/full-dress-rehe_1295789683.jpg

pankaj bedrdi
29-01-2011, 04:20 AM
सीवीसी थॉमस नहीं देंगे त्यागपत्र
उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों और मीडिया की खबरों के बावजूद केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पी़ज़े थॉमस कम से कम अभी तुरंत पद छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। थॉमस पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

pankaj bedrdi
06-02-2011, 10:37 PM
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 वर्षों के दौरान देशवासियों ने उनकी निष्ठा में अपार विश्वास रखा जिसके लिए धन्यवाद कहने के लिए उनके पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।

खेल पत्रकार गौतम भट्टाचार्य की हाल ही में रिलीज पुस्तक सच के जरिए लोगों को सचिन की भावनाओं का पता चला है। सचिन ने वर्ष 2001 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में पूरे देश के समर्थन सहित कई विषयों पर बेबाकी से बात की।

सचिन ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वह मैच फिक्सिंग प्रकरण और मुंबई में 26/11 हमले से कैसे निपटे। पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में मैच रैफरी माइक डेनेस ने सचिन पर एक मैच की पाबंदी लगा दी थी। इस मामले पर सचिन के हवाले से इस किताब में लिखा गया, इस प्रकरण के बावजूद पूरे देश ने जो विश्वास और निष्ठा मुझमें बनाए रखी मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।

उन्होंने कहा कि कई बार यह लिखा गया है कि मैं जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं, पूरा देश मेरे समर्थन में होता है, लेकिन यहां कोई बल्ला नहीं था फिर भी उन्होंने (देशवासियों) मेरी निष्ठा में इतना विश्वास जताया कि मैं प्रभावित हुआ। आज तक मैं उसे नहीं भूल सका।

तेंदुलकर ने स्वीकार किया कि डेनेस द्वारा लगाए गए आरोपों ने उन्हें झकझोर दिया था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ का आरोप है तो मैं पूरी तरह से हैरान था। मैंने उन्हें सच बताने का प्रयास किया कि मैं केवल गेंद से घास हटाने का प्रयास कर रहा था। मैं गेंद की सिलाई नहीं हटा रहा था। मैंने कभी ऐसा नहीं किया।

सचिन ने कहा कि अगर कोई घास हटाने की कोशिश कर रहा है तो आप उसके खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप कैसे लगा सकते हैं, लेकिन मैच रैफरी ने कुछ भी नहीं सुना। इसके बाद मैंने जब भी गेंद साफ की, मैंने अंपायरों को जरूर बताया।

फिक्सिंग मामले के दौरान अपनी भावनाओं के बारे में सचिन ने कहा कि मैं सिर्फ अपने कर्तव्य पूरे कर रहा था और यह नहीं सोचा कि क्या यह उससे अलग है जो मैंने अतीत में किया। उसी दौरान मुझे आयकर विभाग से ईमानदारी से कर चुकाने के लिए एक प्रमाणपत्र मिला। इससे मुझे काफी संतुष्टि हुई। मैं बस यह आशा कर रहा था कि काश मेरे पिताजी (रमेश तेंदुलकर) यह देखने के लिए जीवित होते।

मुंबई में हुए आतंकी हमले के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि हम इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेल रहे थे। रात में हमें हमले के बारे में पता चला। जाहिर तौर पर आप पहले घर पर फोन करके अपने प्रियजनों की सुरक्षा के बारे में पूछते हैं। उन्होंने कहा कि निर्दोष भारतीयों की मौत पर उन्हें बहुत दर्द हुआ

pankaj bedrdi
06-02-2011, 10:38 PM
हाफिज सईद ने उगला भारत के खिलाफ जहर
आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ जेहाद का आहवान करते हुए कहा है कि उसे भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध छिड़ जाने की कोई परवाह नहीं है।

pankaj bedrdi
06-02-2011, 10:49 PM
प्रजा राज्यम पार्टी का कांग्रेस में होगा विलय
अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी द्वारा 2008 में गठित की गई आंध्र प्रदेश की प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) का कांग्रेस में विलय होगा

pankaj bedrdi
06-02-2011, 10:50 PM
प्रजा राज्यम पार्टी का कांग्रेस में होगा विलय
अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी द्वारा 2008 में गठित की गई आंध्र प्रदेश की प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) का कांग्रेस में विलय होगा

pankaj bedrdi
06-02-2011, 10:51 PM
पीएम का विकास में सहायक कानून प्रणाली पर जोर
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि विकासशील देशों को एक ऐसी कानून प्रणाली विकसित करने की जरूरत है जो तीव्र आर्थिक विकास और विकास के परिणामों के समान वितरण को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त हो।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 11:02 AM
वॉशिंगटन।। विदेश सचिव निरूपमा राव मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ मुलाकात के दौरान अमेरिकी फर्जी यूनिवर्सिटी से जुड़े 1,500 भारतीय छात्रों के मुद्दे को उठा सकती हैं।

इस बैठक से पहले अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर ने कैलिफर्निया स्थित ट्राई यूनिवर्सिटी से जुड़े भारतीय छात्रों के मुद्दे से संबंधित विवरण क्लिंटन को भेज दिया है। इस यूनिवर्सिटी को वीजा धांधली के आरोप में पिछले महीने बंद कर दिया गया था।

विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने व्यक्तिगत तौर पर इस मुद्दे पर क्लिंटन से टेलिफोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान कृष्णा ने फर्जी यूनिवर्सिटी से जुड़े भारतीय छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने का आग्रह किया था, ताकि छात्रों का भविष्य खतरे में न पड़े।

इस बातचीत के बाद ही शंकर ने इस मुद्दे से संबंधित जानकारी क्लिंटन को मंगलवार को भेजी। भारतीय दूतावास द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है, 'विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बीच 13 फरवरी को हुई बातचीत के बाद भारतीय दूतावास ने सोमवार को ट्राई यूनिवर्सिटी के भारतीय छात्रों के मुद्दे से संबंधित विवरण क्लिंटन को भेज दिया।'

Sikandar_Khan
15-02-2011, 11:05 AM
वॉशिंगटन।। अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते अब तक के सबसे खराब मोड़ पर आ चुके हैं। अपने राजनयिक रेमंड डेविस की गिरफ्तारी से नाराज अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली है कि अगर डेविस को आज रिहा नहीं किया गया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका अपने देश से पाकिस्तानी राजदूत को बाहर निकाल सकता है।

इस बीच, पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को ही डेविस की न्यायिक हिरासत भी 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। पाकिस्तानी जांच एजेंसियों के हवाले से कहा गया है डेविस ने अपने बचाव में नहीं, बल्कि जानबूझकर दो पाकिस्तानियों की हत्या की है। लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि रेमंड राजनयिक को मिलने वाली छूट पाने का हकदार है या नहीं।

एबीसी न्यूज चैनल ने दो पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन ने राजदूत हुसैन हक्कानी से कहा कि यदि अमेरिकी अधिकारी रेमंड डेविस को रिहा नहीं किया गया तो प्रशासन हक्कानी को अमेरिका से बाहर कर देगा और अमेरिका में पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास को भी बंद कर देगा। इस धमकी की एबीसी ने एक अमेरिकी अधिकारी से भी पुष्टि की है।

हालांकि, वाइट हाउस के प्रवक्ता टॉमी विइटोर ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। हक्कानी ने टि्वटर के जरिये इस घटना से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत किसी भी अमेरिकी अधिकारी ने मुझे कोई व्यक्तिगत धमकी नहीं दी और न ही किसी कड़े कदम के बारे में कहा।

डोनिलोन ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि डेविस को नहीं छोड़े जाने पर पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की प्रस्तावित यात्रा को भी निलंबित कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि डेविस ने 25 जनवरी को लाहौर में बाइक पर सवार दो पाकिस्तानियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि, अमेरिका की तरफ से कहा गया था कि दोनों लोग डेविस को लूटने की कोशिश कर रहे थे और उसने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई थी, पर पाक पुलिस ने उस पर हत्या का आरोप लगाया है।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 11:07 AM
गया।। बिहार के गया जिले के डुमरा थाना अंतर्गत चकरबंधा के जंगलों के करीब स्थित बरहरा में एक सरकारी स्कूल को नक्सलियों ने धमाका कर उड़ा दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब 50 माओवादियों ने सोमवार देर रात स्कूल को घेर लिया और वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे लोगों को हटाकर इमारत को डाइनामाइट से उड़ा दिया।

सूत्रों ने कहा कि इस इमारत का उपयोग पहले सीआरपीएफ द्वारा किया जाता था। नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 11:09 AM
मुंबई।। घोटाले की चपेट में आई आदर्श हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों ने इमारत गिराए जाने के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के आदेश को बंबई हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

पर्यावरण मंत्रालय ने 16 जनवरी को सोसायटी को निर्देश दिया था कि तटीय नियमों के उल्लंघन के चलते दक्षिण मुंबई स्थित 31 मंजिला इमारत को तीन महीने के भीतर गिरा दिया जाए।

इमारत को बचाने के प्रयास के तहत सोसायटी के लगभग 103 सदस्यों ने सोमवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर की और मंत्रालय के आदेश को गलत बताया।

अमित नाइक की लॉ फॉर्म की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि सोसायटी के लिए सरकार के सभी संबंधित विभागों से मंजूरी ली गई थी।

याचिका में कहा गया है कि सोसायटी ने सभी नियमों का पालन किया है और सरकार से जरूरी अनुमति भी ली थी। करगिल शहीदों के परिजनों के लिए बनाई गई यह बहुमंजिला इमारत इन खबरों के बाद सुर्खियों में आ गई थी कि इसमें बने फ्लैट शहीदों के परिजनों की बजाय राजनेताओं दो पूर्व सेना प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों नौकरशाहों और उनके परिवारों को आवंटित कर दिए गए।

इस मामले में रक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबाआई) को जांच का निर्देश दिया था जिसने 29 जनवरी को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, रिटायर सेनाधिकारियों, नौकरशाहों और राज्य सरकार के अफसरों सहित 13 लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 11:13 AM
नई दिल्ली।। ब्रयान एडम्स के प्रशंसकों के लिए यह खबर काफी निराशाजनक हो सकती है कि दिल्ली में कनाडा के इस स्टार के मंगलवार को होने वाले कंसर्ट को सुरक्षा कारणों से पुलिस की मंजूरी नहीं मिल सकी और इसे रद्द कर दिया गया है।

मंगलवार शाम को होने वाले इस कंसर्ट की सारी टिकटें बिक चुकी थीं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने कहा कि ओखला औद्योगिक क्षेत्र का एनएसआईसी मैदान इस शो के लिहाज से सही नहीं है।

आयोजन के आधिकारिक टिकट बिक्री साक्याजूंगा ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि आयोजकों से जो निर्देश मिले हैं उनके अनुसार दिल्ली में होने वाले ब्रयान एडम्स के कंसर्ट को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंसर्ट बाद में होगा और नई जगह और तारीख के बारे में मंगलवार शाम को बता दिया जाएगा।

हालांकि इस मसले पर आयोजकों से बात नहीं हो सकी। 52 वर्षीय एडम्स के बेंगलुरु और मुंबई में शो हो चुके हैं।

दिल्ली में इस आयोजन के बंदोबस्त से पुलिस संतुष्ट नहीं थी। एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से कंसर्ट की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। कंसर्ट के लिए जो जगह चुनी गई है, वह इस तरह के कार्यक्रम के लिहाज से सही नहीं है।

अफसर के मुताबिक, मुख्य आपत्ति इस बात से है कि आयोजक मैदान की क्षमता से अधिक टिकट बेच रहे हैं, जिसमें एक बार में केवल छह हजार लोग आ सकते हैं।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 11:49 AM
कौशाम्बी।। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के पूरामुफ्ती क्षेत्र में कथित रूप से शान के लिए एक व्यक्ति ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनौरी गांव का निवासी संजू ने अपनी बहन से पूछा कि वह तीन दिन से कहां लापता थी। सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से नाराज संजू ने अपनी बहन मीना (18) को गोली मार दी। मीना को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक मीना तीन दिन पहले एक युवक के साथ इलाहाबाद गई थी। मंगलवार को घर लौटने पर उसके भाइयों संजू और सतीश ने उससे पूछा कि वह तीन दिन से कहां थी।

उन्होंने बताया से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संजू ने आपा खो दिया और देसी पिस्तौल से उस पर गोली चला दी। पुलिस संजू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 12:04 PM
नई दिल्ली।। इस वित्त वर्ष में प्रॉविडेंट फंड की ब्याज दर 9.5 फीसदी रखने का मसला अब पीएम दरबार जा सकता है। इस मुद्दे पर वित्त और श्रम मंत्रालयों में खींचातानी चल रही है। मंगलवार को एम्प्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन ( ईपीएफओ ) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्र्स्टीज की मीटिंग होगी। माना जा रहा है कि यह बोर्ड इस मसले पर पीएमओ के हस्तक्षेप की गुजारिश कर सकता है।

सेंट्र्ल बोर्ड ऑफ ट्र्स्टी को ईपीएफओ में फैसले लेने का अधिकार है। इस बोर्ड के अध्यक्ष श्रम मंत्री हैं। बोर्ड ने इस वित्त वर्ष में पीएफ पर 9.5 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया है। बोर्ड के सदस्य और ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के सेक्रेटरी डी . एल . सचदेव ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने 9.5 फीसदी ब्याज दर पर सहमति नहीं दी है , जबकि श्रम मंत्रालय इस मसले पर हर तरह से सफाई दे चुका है। अब हम सलाह देंगे कि इस मसले पर पीएमओ को हस्तक्षेप करने के लिए कहा जाए।

ईपीएफओ प्रॉविडेंट फंड पर 2005-06 से 8.5 फीसदी ब्याज देता रहा है। इंटरेस्ट सस्पेंस अकाउंट में 1731.57 करोड़ मिलने पर ट्रस्टियों ने इस वित्त वर्ष में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया था। हालांकि वित्त मंत्रालय ने सरप्लस राशि पर सवाल उठा दिया था। उसका कहना था कि सरप्लस राशि इसलिए दिख रही है कि मेंबरों के अकाउंट अपडेट नहीं किए गए हैं। वित्त मंत्रालय का ऐतराज कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट के आधार पर था। श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि सरप्लस में कोई संदेह नहीं है। वित्त मंत्रालय ने इनकम टैक्स रियायत सिर्फ 8.5 फीसदी ब्याज दर तक दे रखी है।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 12:15 PM
इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति सहित पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस अफसरों ने उनके अपहरण किए जाने की आशंका जताई है।

पेशे से कार ड्राइवर हिम्मत लाल और सिंध सीड कॉर्पोरेशन के चार अधिकारियों को रविवार शाम काजी अहमद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग से कथित तौर पर अगवा कर लिया गया।

कॉर्पोरशन के निदेशक अगा शाहिद और उप निदेशकों अब्दुल रहीम मेमन और मोहम्मद शरीफ खुस्क और सहायक निदेशक सदीक मेमन को लेकर कार ड्राइवर हिम्मत लाल हैदराबाद के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वह नहीं पहुंचा।

शाहिद के दोस्त मजहर कालहोरो ने समाचार पत्र डॉन को बताया कि हैदराबाद के लिए रवाना होने के एक घंटे बाद उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

पुलिस अधिकारी फारुक अहमद जमाली ने कहा कि लापता लोगों को ले जा रही कार खैरपुर जिले में थारी मिरवाह से बरामद कर ली गई है।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 12:16 PM
सुरेन्द्र कोली को सजा-ए-मौत, सुप्रीम कोर्ट की मोहर
सुप्रीम कोर्ट ने निठारी में रिम्*पा हलधर हत्या मामले में सुरेन्द्र कोली की मौत की सजा पर मोहर लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए कोली के अपराध को जघन्य करार दिया।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 12:17 PM
'आदर्श' गिराने के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील
घोटाले की चपेट में आई आदर्श हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों ने इमारत गिराए जाने के केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के आदेश को बम्बई हाई कोर्ट में चुनौती दी

pankaj bedrdi
15-02-2011, 12:18 PM
बर्लुस्कोनी के बिना बनी टॉप 10 सेक्सबाजों की लिस्ट
टाइम पत्रिका ने दुनिया के 10 सबसे बड़े सेक्सबाज नेताओं की लिस्ट तैयार की है। अचंभे की बात है कि इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी लिस्ट से नदारद हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन इसमें सातवें नंबर पर हैं।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 12:23 PM
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने थाईलैंड और कंबोडिया से अपील की है कि वे दोनो अपने सीमा क्षेत्र में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के मुद्दे को लेकर सैन्य संघर्ष की स्थिति से बचें तथा बातचीत से मसले का हल निकालें।

सुरक्षा परिषद ने इस प्राचीन शिव मंदिर प्रीह विहेर (Preah Vihear Temple) को लेकर हुए सैन्य संघर्ष पर चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय देशों के संगठन आसियान से आग्रह किया कि वह इस मसले को हल करने के लिए मदद करे।

उल्लेखनीय है कि हिंदू शासक सूर्यवर्मन ने 11वीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण करवाया था। जिस पर थाईलैंड और कंबोडिया दोनों स्वामित्व का दावा करते हैं। इस महीने के शुरू में हुए संघर्ष में आठ लोग मारे गए थे तथा मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था।

कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गए थे।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 12:26 PM
नई दिल्ली।। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निठारी कांड के दोषी वहशी सुरेंद्र कोली की मौत की सजा पर मुहर लगाई। कोर्ट ने उसे यह सजा रिम्पा हलदर की हत्या मामले में मौत की सजा सुनाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुरेंद्र कोली का अपराध मानवता के नाम पर कलंक है।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सह-आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को बरी किए जाने के खिलाफ सीबीआई के अपील को लंबित रखा। साथ ही मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली के ऊपर लगे 18 अन्य मामलों को भी अभी लंबित रखा।

गौरतलब है कि नोएडा के निठारी गांव में कोली और पंढेर पर लोगों की हत्या कर उनके मांस खाने के आरोप लगे हैं।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 12:55 PM
जम्मू।। सेना के एक जवान ने जम्मू में सेना के शिविर में फांसी लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। हवलदार तुकाराम रोमेश सेना के आपूर्ति कोर में तैनात था। उसने अंभल्ला में सेना के शिविर के बाथरूम में फांसी लगाकर कथित रूप से सोमवार को खुदकुशी कर ली।

सोमवार को जब तुकाराम बाथरूम से वापस नहीं लौटा, तो उसके साथियों ने जबर्दस्ती दरवाजा खोला और तो उसे कमरे में लटकता हुआ पाया। जवान को तुरंत सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तुकाराम मुंबई का रहने वाला था। सेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 01:01 PM
मुंबई।। शिवसेना-बीजेपी और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच किसी तरह के गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए बाल ठाकरे ने कहा कि इस गठजोड़ में तीसरे दल की कोई जरूरत नहीं है।

बाल ठाकरे ने सामना में अपने एक संपादकीय में लिखा है कि गठबंधन हिंदुत्व के मुद्दे पर बना था और रास्ते में आने वाले अनेक लोगों के खिलाफ हम मजबूती से लड़े हैं। महाराष्ट्र की सभी समस्याओं के लिए हमारा गठबंधन ही जवाब है और तीसरे की जरूरत नहीं है। इस बात की अटकलें थीं कि शिवसेना-बीजेपी अगले साल होने वाले मुंबई नगर निगम चुनाव में एमएनएस को अपने साथ शामिल करेगी। एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा हाल ही में प्रदेश बीजेपी कार्यालय जाने से इन अटकलों को हवा मिली थी।

इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा था कि किसी भी दल के साथ गठबंधन करने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर लिया जाएगा।

सीनियर बीजेपी नेता और सांसद गोपीनाथ मुंडे ने भी एमएनएस से हाथ मिलाने की संभावना जताई थी।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 01:51 PM
कोलकाता।। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर लीडर अरुण जेटली ने हर साल 1,00,000 से अधिक फोन टैप कराए जाने को लेकर मीडिया में आ रही खबरों पर सरकार से 'आधिकारिक स्पष्टीकरण' की मांग की है।

कोलकाता में मंगलवार को जेटली ने संवाददाताओं से कहा, 'मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक हर साल एक लाख फोन टैप कराए जा रहे हैं। हमारे कानून बिल्कुल साफ है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा होने पर ही सरकार फोन टैप करवा सकती है।'

जेटली ने कहा, 'आंकडा इतना बड़ा है कि यह काफी भयावह लग रहा है। यह चिंता की बात है। यह आंकडा और बड़ा हो सकता है।'

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक सरकार हर साल 1,00,000 से अधिक फोन टैप करवा रही है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत सरकार इस बात को स्पष्ट करे कि पूरे देश में कितने फोन टैप करवाए जा रहे हैं और सरकार यह भी स्पष्ट करे कि ये टैपिंग कानूनी अनुमति के बाद कराई जा रही है या यूं ही।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 02:26 PM
बोस्टन।। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ डिक कोस्टोलो ने गूगल और फेसबुक के साथ अधिग्रहण की बातचीत संबंधी खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज किया है। इससे पहले मीडिया खबरों में कहा गया है कि गूगल और फेसबुक ट्विटर के अधिग्रहण के लिए उससे बात कर रही है और यह सौदा 10 अरब डॉलर में हो जाएगा।

कोस्टोलो ने कहा कि इस तरह की चीजें हमेशा लिखी जाती हैं। मुझे नहीं पता ऐसी बाते कहां से आती हैं, यह अफवाह मात्र है। उन्होंने कहा कि ट्विटर धन कमा रही है और हर दिन इस पर 13 करोड़ ट्वीट्स लिखे-पढे़ जाते हैं। वर्ष 2010 के अंत में यह आंकड़ा 10 करोड़ था।

उन्होंने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कहा कि ट्विटर अपने मिशन पर काम कर रहा है। इसका मकसद सभी जगह के लोगों को जोड़ना है। कोस्टलो ने कहा कि इस साल उनकी वेबसाइट में धन कमाने का एक और उपाय करेगी। हालांकि, उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि हमसे बार-बार पूछा जाता है कि आप धन कमाना कब शुरू करेंगे। हमारा इस पर उत्तर है कि हम पहले से ही धन कमा रहे हैं।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 03:24 PM
मुंबई।। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को देश के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में 71.60 अंक की और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में 25 अंक की बढ़त दर्ज की गई।

मंगलवार सुबह सेंसेक्स 18260.08 पर खुला था। 11 बजे के बाद यह गिर कर 18050.48 पर पहुंच गया लेकिन बाद में इसने बढ़त दर्ज की और आखिरकार 18273.80 पर बंद हुआ। सेंसेक्स दिन के कारोबार में सबसे ऊपर 18361.66 तक गया। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले सेक्टर तेल और गैस, बैंक और पीएसयू रहे।

निफ्टी 5467.75 पर खुला लेकिन यह गिरकर 5408.35 तक आ गया। बाद में यह 5481 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह सबसे ज्यादा 5506.50 तक गया। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त रिलायंस कैपिटल, रिलायंस कम्यूनिकेशन और पंजाब नैशनल बैंक में रही।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 03:37 PM
चेन्नै।। वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस मैचों के लिए भारतीय खिलाड़ियों के पूरी तरह से तैयार नहीं होने की बात कहकर बोर्ड से दो-टूक जवाब पा चुके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा उनके बयान को गलत समझा गया और उनके कहने का मतलब यह कतई नहीं था कि टीम थकान से जूझ रही है।

इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने धोनी के बयान पर बगैर किसी खिलाड़ी के नाम लेते हुए कहा कि अगर खिलाड़ी थके हुए हैं तो आराम करें , हम उन्हें जबर्दस्ती तो खेला नहीं रहें। शुक्ला ने कहा कि खिलाड़ी किसी भी मैच को नहीं खेलने के लिए आजाद हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्रिकेटर के साथ आईपीएल या चैंपियंस लीग में खेलने को लेकर दबाव नहीं डाला जाता है , वे अपनी इच्छा से खेलते हैं।

राजीव शुक्ला के बयान के बाद धोनी ने न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच से पहले कहा, 'मैंने थकान की बात नहीं कही थी। मेरे कहने का मतलब मानसिक तैयारी के स्तर से था। समान हालात में अभ्यास मैच के लिए भी मानसिक तैयारी सौ फीसदी होनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'हम मैच की शत प्रतिशत तैयारी करने के आदी हैं और अचानक ही आपको प्रैक्टिस मैच के लिए तैयारी करनी होती है जो मैच स्कूल क्रिकेट या जिला क्रिकेट के दौरान कैरियर की शुरुआत से ही मैंने काफी नहीं खेले हैं।'

भारतीय कप्तान ने कहा, ' यह अलग परिदृश्य था और आपको अलग तरह से तैयारी करनी थी। इसका थकान से कोई लेना-देना नहीं था।' धोनी ने पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 38 रन की जीत के बाद कहा था, 'मैनसिक तौर पर हम तैयार नहीं थे, यही उन कारणों में से एक था जिसके कारण हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।'

धोनी ने सुर बदलते हुए मंगलवार को कहा कि प्रैक्टिस मैच में भी मैदान पर उतरने के बाद खिलाडि़यों के अंदर कॉम्पिटिशन की भावना पैदा हो जाती है। दिल की धड़कन थोड़ी तेज हो जाती है। आप रन बनाना चाहते हैं फिर भले ही वह प्रैक्टिस मैच हो।'

उन्होंने कहा, 'नेट सेशन के दौरान आपको यह पता नहीं चलता कि बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप में जाएगी या बाउंड्री पर जाएगी। मैच में आदर्श स्थिति का पता चलता है और आपको देखने को मिलता है कि असल में गेंद किधर जाएगी।'

Sikandar_Khan
15-02-2011, 04:08 PM
रोम।। नाबालिग लड़की से पेड सेक्स और पद के दुरुपयोग के मामले में इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी पर मुकदमा चलेगा। मिलान में एक कोर्ट जज क्रिस्टिना डि सेंसा ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की पहली सुनवाई के लिए 6 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है। खास बात यह है कि बर्लुस्कोनी के खिलाफ तीन महिला जजों की बेंच सुनवाई करेगी।

बर्लुस्कोनी पर एक नाबालिग लड़की के साथ पैसे देकर सेक्स करने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए हिरासत से छुड़वाने का आरोप लगा है। प्रॉसिक्यूशन का दावा है कि बर्लुस्कोनी ने अपने निजी आवास पर कई बार अश्लील पार्टियों का आयोजन किया, जहां पैसे देकर सेक्स के लिए लड़कियों को बुलाया गया। इनमें से मोरक्कन क्लब डांसर रूबी को जब बुलाया गया था तब उसकी उम्र महज 17 साल थी। वह नवंबर 2010 में 18 साल की हो चुकी है।

इटली में वेश्यवृति गैरकानूनी नहीं है लेकिन 18 साल से कम उम्र की लड़की को पैसे देकर सेक्स करना गैरकानूनी है। हालांकि, बर्लुस्कोनी ने इन आरोपों से इनकार किया है और उन्हें पद से हटाने की साजिश करार दिया है।

इटली के रईसों में शुमार 74 वर्षीय बर्लुस्कोनी बिजनेस से संबंधित कई मुकदमों का सामना कर चुके हैं लेकिन पर्सनल मामलों में उनके ऊपर यह पहला मुकदमा है। आरोप साबित होने पर बर्लुस्कोनी को अधिकतम 15 साल की सजा हो सकती है। नाबालिग से पेड सेक्स के मामले में 3 साल की सजा और पद के दुरुपयोग के मामले में 6 से 12 साल की सजा का प्रवधान है।

प्रॉसिक्यूशन का दावा है कि चोरी के एक मामले में जब रूबी को हिरासत में लिया गया था तो बर्लुस्कोनी ने पेड सेक्स का भेद खुलने के डर से अपने प्रभावों का इस्तेमाल करते हुए उसे रिहा करवा दिया था। बर्लुस्कोनी और रूबी, दोनों ने सेक्शुअल रिलेशन से इनकार किया है। हालांकि, रूबी ने यह कबूल किया है कि इटली के प्रधानमंत्री ने पहली मुलाकात में उसे 7000 यूरो दिए थे।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 04:32 PM
पानीपत।। कच्चे तेल के दाम में उछाल के बावजूद सरकार ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम तुरंत बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि इस समय दाम बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

अरब क्षेत्र में राजनीतिक संकटों के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने का अर्थ यह है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को चालू वित्त वर्ष में डीजल, घरेलू रसोई गैस और मिट्टी तेल उनके वास्तविक लागत से कम दाम पर बेचने से आय में 80,000 करोड़ रुपये तक की कमी रह सकती है।

उन्होंने कहा पेट्रोलियम पदार्थों की मार्केटिंग करने वाली कंपनियों को इस साल 80,000 करोड रुपये की कम वसूली का बोझ उठाना पड़ रहा है और हो सकता है यह राशि 1,00,000 करोड़ रुपये तक भी पहुंच जाए।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल जून में पेट्रोल के दाम को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिए थे, तब से कंपनियां सात बार पेट्रोल के दाम बढा चुकी हैं।

रेड्डी ने कहा कि जनता की राय को मुक्त बाजार के परिवेश में भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता। इसे देखते हुए मेरे सामने पेट्रोल के दाम बढ़ाने का तेल कंपनियों का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि तेल कंपनियों को होने वाली कम वसूली में आधे की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी, जबकि एक-तिहाई राशि को ओएनजीसी, गेल जैसे तेल उत्पादन कार्य से जुड़ी कंपनियों के योगदान से पूरा किया जायेगा और शेष बची राशि को किसी तरह तेल कंपनियां स्वयं ही खपा लेंगी।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 06:40 PM
कोलकाता / नई दिल्ली।। बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर फिर सीधे हमला करते हुए उन्हें कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया है। इसके जवाब में कांग्रेस ने आडवाणी को अटका हुआ ग्रामोफोन करार दिया है।

लोकसभा चुनावों के बाद मनमोहन पर सबसे बड़ा हमला बोलते हुए आडवाणी ने कहा, ' एक भी दिन ऐसा नहीं बितता जिस दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने न आए। मुझे प्रधानमंत्री पर गुस्सा नहीं दया आती है। मैंने नेहरू से लेकर अब तक इतना कमजोर प्रधानमंत्री नहीं देखा। एक व्यक्ति भद्र हो सकता है, लेकिन अगर कमजोर है और प्रधानमंत्री बन जाए तो भ्रष्टाचार को नियंत्रित नहीं कर सकता। मनमोहन ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करना पड़ा।'

कोलकाता में पार्टी की रैली में आडवाणी ने भ्रष्टाचार पर कांग्रेस के दामन को दागदार बताते हुए सभी घोटालों की जांच जेपीसी से कराने की मांग की। उन्होंने 2 जी घोटाले के साथ-साथ कॉमनवेल्थ गेम्स के घोटाले और आदर्श सोसायटी घोटाले को भी जेपीसी के दायरे में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 2जी पर जेपीसी की जांच से डीएमके का सच सामने आएगा, जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स और आदर्श घोटाले को इस दायरे में लाने से कांग्रेस की कलई खुल जाएगी। आडवाणी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सरकार यह संकेत दे चुकी है कि बजट सत्र ठीक से चलाने के लिए 2 जी घोटाले पर जेपीसी के गठन के लिए तैयार है।

आडवाणी ने सरकार पर फोन टैपिंग को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जितने फोन टैप किए गए हैं उनका नाम और कारण सरकार को बताना चाहिए। सरकार को इस पर सफाई देनी चाहिए। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। हम इस मामले में पूरी जांच चाहते हैं।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 06:41 PM
धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को तिब्बती धर्मगुरु करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी के निवास स्थान का मालिकाना हक अपने नाम कर लिया। हालांकि, अधिकारियों ने संपत्ति पर कब्जे की संभावना से इंकार किया है। उप जिला अधिकारी नरेश शर्मा सहित राजस्व अधिकारियों के एक दल ने उस भूमि जिस पर ग्यूतो तांत्रिक विश्वविद्यालय और मठ है, को सरकार के नाम करने की औपचारिकताएं पूरी कीं। इनका निर्माण वर्ष 2000 के पहले किया गया।

शर्मा ने बताया कि मठ की भूमि पर अब सरकार का मालिकाना हक है। उन्होंने कहा, ' इसके पहले इस जमीन की रजिस्ट्री दिले राम और प्रेम सिंह के फर्जी नाम पर था। करमापा के समर्थन वाले कार्मे गार्चेन ट्रस्ट की सहमति से भूमि के मालिकाना हक की प्रक्रिया पूरी की गई।'

कांगड़ा के उपायुक्त आर.एस. गुप्ता ने कहा कि यह राजस्व विभाग की एक दैनिक कार्रवाई थी। गुप्ता ने कहा, 'तिब्बत की निर्वासित सरकार द्वारा घोषित संपत्तियों को सरकार के अधीन करने की प्रक्रिया वर्ष 2006 से की जा रही है। उन संपत्तियों में करमापा का मठ भी शामिल है।'

गुप्ता ने हालांकि कहा, 'मालिकाना हक बदलने का यह मतलब नहीं है कि सरकार संपत्ति पर तत्काल नियंत्रण करने जा रही है।'

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने करमापा के मठ से सात करोड़ रुपये मूल्य की देशी और विदेशी मुद्रा बरामद हुई। इसके बाद से जांच एजेंसियों ने करमापा और उनके सहयोगियों से पूछताछ की है।

Sikandar_Khan
15-02-2011, 07:15 PM
मेलबर्न।। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) ने स्पॉट फिक्सिंग विवाद के बाद वर्ल्ड कप को पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त रखने की अपनी मुहिम के तहत मैचों के दौरान खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों पर ट्वीट करने पर बैन लगा दिया है। आईसीसी की एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट की पहल पर किए गए इस फैसले के पीछे का मकसद खिलाड़ियों और अधिकारियों को वर्ल्ड कप मैचों के दौरान अवैध सट्टेबाजी से जुड़े लोगों से बचाना है।

मॉर्निंग हेरल्ड अखबार के अनुसार, आईसीसी ने यह कदम ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजर स्टीव बर्नार्ड की ट्वीट के बाद उठाया है। पिछले छह महीने में उनके 1100 से भी अधिक फॉलोअर्स बने। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज और फिर उसके बाद वनडे सीरीज खेली थी। बर्नार्ड को पिछले सप्ताह टीम के बेंगलुरु पहुंचने के बाद ही बता दिया गया था कि मैचों के दौरान वह और कोई भी अन्य खिलाड़ी ट्वीट नहीं कर सकता है।

आईसीसी के प्रवक्ता जेम्स फिट्जगेराल्ड ने कहा, ' किसी के मनोरंजन को नहीं बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन इस तरह से मैचों के दौरान कुछ संवेदनशील जानकारी लीक हो सकती है। इसके साथ ही हमारा मानना है कि टीम मैनेजर का फोन केवल जरूरी कामों के लिए उपयोग किया जाना चाहिए। ' उन्होंने कहा कि इस तरह की रोक सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजर ही नहीं बल्कि विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों पर लगाई गई है। खिलाडि़यों को हालांकि तब ट्वीट करने की अनुमति दी गई है जब मैच नहीं चल रहे हों।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 11:49 AM
नई दिल्ली।। सीबीआई प्रमुख ए. पी. सिंह ने सरकार के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा था कि टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में राजस्व की कोई हानि नहीं हुई है। मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के सामने पेशी में सिंह ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित टू जी स्पेक्ट्रम में राजस्व की कोई हानि नहीं हुई है।

जोशी के एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, 'हमने दो तरीकों से नुकसान का आकलन करने की कोशिश की है। नुकसान 50,000 करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है।' सीबीआई के मुखिया ने यह भी माना कि एक व्यक्ति ने इस मामले में गड़बड़ी होने के बारे में आवाज उठाई थी।

गौरतलब है कि पूर्व टेलिकॉम मंत्री अरुण शौरी ने पिछले सप्ताह मीडिया में कहा था कि उन्होंने उस व्यक्ति से मिले दस्तावेज सीबीआई को सौंपे थे। सिंह ने पीएसी से कहा, 'उस व्यक्ति ने जो सूचना दी थी, वह किसी खास मामले से जुड़ी नहीं थी। लेकिन मुझे अपने ऑफिस से पूछना पड़ेगा कि शौरी ने क्या जानकारी मुहैया कराई थी। वह जानकारी मेरे पूर्ववर्ती को दी गई थी।'

पीएसी के अध्यक्ष जोशी ने कहा कि सीबीआई की अब तक की जांच के अनुसार सिंह ने जितना इस मामले को देखा है यह कहना गलत है कि इसमें सरकार को शून्य हानि हुई है। इससे सिब्बल के इस दावे का खंडन होता है कि सरकार को टू जी मामले राजस्व की कोई हानि नहीं हुई है। जांच एजेंसी ने इस संबंध में दर्ज मामले में राजस्व की हानि 22 हजार करोड़ रुपये बताई है।

समिति ने सिंह से यह जानने की कोशिश भी की कि टू जी स्पेक्ट्रम मामले में सरकार को हुई हानि की गणना करने के लिए सीबीआई ने क्या तरीका अपनाया है। सिंह ने पीएसी को बताया कि वह अभी एकदम सटीक नहीं बता पाएंगे कि सरकार को कितने राजस्व की हानि हुई। पीएसी के सदस्यों ने इस मामले में सीबीआई की ओर से देरी के बारे में भी सवाल किए। जोशी ने पूछा, 'सीवीसी ने अक्टूबर 2009 में जांच शुरू की। मुकदमा दायर करने में एक साल क्यों लग गया? और नामजद एफआईआर क्यों नहीं दाखिल की गई?'

Sikandar_Khan
16-02-2011, 11:50 AM
नई दिल्ली।। बीमा नियामक इरडा ने पीएनबी इंश्योरेंस ब्रोकिंग का लाइसेंस रद्द कर दिया है। कंपनी ने बीमा नियामक के समक्ष अपना लाइसेंस सरेंडर करने का आग्रह किया था।

इरडा की ओर से जारी बयान के अनुसार, उनके आग्रह पर पीएनबी प्रिंसिपल इंश्योरेंस ब्रोकिंग का लाइसेंस रद्द किया जाता है। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक के बीमा ब्रोकिंग कारोबार को पुनर्गठित करने के लिए लाइसेंस रद्द करने का आग्रह किया गया था। इसके तहत पीएनबी ने इसमें दो अन्य भागीदारों की हिस्सेदारी खरीद ली थी। हालांकि स्थानीय भागीदार विजया बैंक इस संयुक्त उद्यम में बना रहेगा।

पीएनबी प्रस्तावित बीमा ब्रोकिंग कंपनी में प्रिंसिपल की 26 प्रतिशत तथा बर्जर पेंट्स की 25 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगा। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कहा है कि पीएनबी प्रिंसिपल इंश्योरेंस ब्रोकिंग के शेयरधारकों ने 24 नवंबर, 2010 को लाइसेंस सरेंडर करने के लिए आवेदन किया था।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 11:55 AM
पीटीआई ॥ नई दिल्ली
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में कुछ टेलिकॉम कंपनियों के टॉप अधिकारियों से बात की। इनमें यूनिटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय चंद्रा भी शामिल हैं। इनमें से कुछ लोगों को तो इस मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के सामने भी लाया गया।

लूप, एस-टेल, टाटा रीएल्टी और यूनिटेक चार कंपनियों के टॉप अधिकारियों के पहुंचने के साथ सीबीआई हेडक्वॉर्टर्स मंगलवार को किसी कॉरपोरेट ऑफिस की तरह लग रहा था। सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए इन्हें यहां बुलाया था। सीबीआई ने इस मामले में दूरसंचार विभाग और प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों के अनाम अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। इसमें साल 2007-08 में स्पेक्ट्रम आवंटन में सरकारी खजाने को 22,000 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

सबसे पहले लूप टेलिकॉम के चीफ इग्जेक्युटिव ऑफिसर संदीप बसु से पूछताछ हुई। उनसे सीबीआई द्वारा जब्त कुछ कागजात के बारे में पूछताछ की गई। सितंबर 2007-जनवरी 2008 के बीच पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल में लूप टेलिकॉम को 21 सर्कलों के लिये लाइसेंस दिए गए थे।
इसके बाद एस-टेल के चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर अरुण मंधाना और चीफ रेग्युलेटरी ऑफिसर राजीव सिक्का से पूछताछ की गई। इसी अवधि के दौरान इस कंपनी को पांच सर्कलों के लिए लाइसेंस दिया गया। टाटा रीएल्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय उबाले और किशोर सालातोरे से भी सीबीआई ने टाटा टेलिसर्विसेज के फंडिंग के तौर तरीकों पर सवाल पूछे। टाटा रीएल्टी के प्रवक्ता ने कहा कि टाटा रीएल्टी और इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को सीबीआई द्वारा जारी कोई समन नहीं मिला है। उन्होंने कुछ स्पष्टीकरण मांगा था, जो उपलब्ध करा दिया गया है।

यूनिटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर से कई घंटे तक पूछताछ हुई। उनसे शेयरों की ऑफ-लोडिंग के बारे में ब्यौरा मांगा गया। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में स्वान टेलिकॉम के बाद यूनिटेक का ही नाम लिया गया है। यूनिटेक ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें कुछ छुपाना नहीं है और यूनिटेक ने शुरू से ही सभी जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:00 PM
भदोही।। यूपी के भदोही जिले में एक महिला ने कथित रूप से गरीबी से तंग आकर अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई , जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के चौरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की है , जहां मंगलवार सुबह उषा देवी (40) अपने पांच से 10 साल की उम्र के तीन बेटों को लेकर घर के पास ही स्थित कुएं में छलांग लगा दी।

पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में पता चलने पर पड़ोसियों ने महिला और बच्चों को कुएं से निकाला , लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। चौरी थाना इंचार्ज सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिल रहे हैं कि आर्थिक तंगहाली के चलते महिला ने यह कदम उठाया। महिला का पति राजू कुमार मजदूरी करता था , जिसकी कमाई से वह बच्चों का लालन - पालन नहीं कर पा रही थी। तिवारी ने कहा कि घटना की जांच जारी है।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:04 PM
नई दिल्ली।। पूर्व केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त प्रत्युष सिन्हा ने कहा है कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए राजनीतिज्ञों को भी केन्द्रीय सतर्कता आयोग ( सीवीसी ) के दायरे में लाना चाहिए। राजीतिक कार्यपालिका पर सीवीसी का कोई क्षेत्राधिकार नहीं है। भ्रष्टाचार के अहम मामलों में राजनीतिक कार्यपालिका ( नेता ) और नौकरशाही दोनों शामिल होती हैं। नेताओं के खिलाफ सीवीसी द्वारा कदम न उठा पाने से सीवीसी की जांच का दायरा सीमित हो जाता है।

उन्होंनेे कठोर कानून बनाने और 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन , राष्ट्रमंडल खेल भ्रष्टाचार और आदर्श सोसाइटी घोटाले जैसे बडे़ भ्रष्टाचार के मामलों की सीधी जांच के लिए सीवीसी के पास जांच अधिकारियों का विशेष सेल गठित करने पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा , सीवीसी का संगठन बेहद छोटा है और यह विभिन्न संगठनों के मुख्य सतर्कता अधिकारियों के माध्यम से काम करता है जो ढेर सारे मामलों में अंदर के लोग होते हैं। गुणवत्ता के संदर्भ में सीवीसी को सुदृढ़ करने की जरूरत है। यह पाया गया है कि सीवीसी की ओर से की गई सीधी जांच आम तौर पर ज्यादा प्रभावी होती है , लेकिन इस तरह 2 जी घोटाला और सीडब्ल्यूजी घोटाला के ढेर सारे मामलों की जांच के लिए सीवीसी को ऐसे अधिकारियों के अलग प्रकोष्ठ की आवश्यकता होगी जो जांच के मामले में तजुर्बेकार हों।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:11 PM
लाहौर।। अमेरिकी अधिकारी से जुड़े मामले पर पाकिस्तान में जनाक्रोश को देखते हुए अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि राजनयिक छूट के बावजूद न्याय विभाग इस घटना की आपराधिक जांच करेगा। अमेरिकी अधिकारी डेविड रेमंड पर कथित तौर पर पाकिस्तान में दो लोगों को गोली मारने के आरोप हैं।

इस मामले की जांच किए जाने की पेशकश सीनेट में विदेश मामलों से जुड़ी समिति के अध्यक्ष जॉन केरी ने की जिन्हें इस मामले में दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान भेजा गया था।

केरी ने कहा, हमारा न्याय विभाग इस मामले में राजनयिक छूट के बावजूद आपराधिक जांच करेगा। हम समझते हैं कि छूट लागू होती है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हमारे कानून में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अधिकार नहीं है।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:12 PM
वॉशिंगटन।। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने वाले लोगों का दमन करने के लिए ईरान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि ईरान का यह कदम उसने मिस्र के प्रदर्शनों के बारे में जो कुछ कहा था, उससे बिल्कुल उल्टा है।

ओबामा ने वाइट हाउस में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' हमें मिस्र के उदाहरण को देखना चाहिए जो कि ईरान की मिसाल से बिल्कुल उल्टा है। ' मिस्र की क्रांति के बाद ईरान तथा क्षेत्र के अन्य देशों में हुए प्रदर्शनों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा कि यह विडंबनापूर्ण है कि ईरान का शासन मिस्र में जो हुआ, उसके लिए जश्न मनाने का दावा कर रहा है। लेकिन उन्होंने मिस्र में जो कुछ हुआ, उसके ठीक उल्टा काम किया। उन्होंने ईरान में शांतिपूर्ण ढंग से काम करने वालों पर गोलियां चलाईं और उनकी पिटाई की।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:20 PM
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की स्थिति के जायजे के लिए औचक दौरे कर रहीं मुख्यमंत्री मायावती ने ललितपुर जिले के 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने वहां दौरों के बाद के डीएम और एसपी के तबादले आदेश दिए हैं। इसके साथ ही 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सस्पेंड अधिकारियों में ललितपुर में लोकनिर्माण विभाग के मऊरानीपुर के डीएसपी एवं थानाध्यक्ष तथा उसी जिले में गरौठा तहसील के परगनाधिकारी एवं तहसीलदार शामिल हैं।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:22 PM
प्रमुख संवाददाता ॥ हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार से कहा है कि वह मिर्चपुर कांड से संबंधित मामले में गवाहों की पेशी के दौरान उनकी सुरक्षा और खर्चे को सुनिश्चित करने के कार्ययोजना बनाए। इस मामले में हरियाणा और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे गतिरोध पर हाई कोर्ट ने कहा कि दोनों सरकार इस मामले का हल निकाले अगर ऐसा नहीं होता तो दोनों सरकारों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहिणी कोर्ट में सुनाई के दौरान 19 फरवरी को पेश होकर सफाई पेश करें।
जस्टिस हीमा कोहली ने दोनों सरकारों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से 17 फरवरी को इस मामले में बातचीत करने को कहा है कि कैसे गवाहों को लाने के लिए होने वाले खर्चे को वहन किया जाएगा और गवाहों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित रहेगी। अदालत ने कहा कि अगर इस मसले का हल नहीं होता तो वे कोर्ट में पेश हों।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा के मिर्चपुर कांड को रोहिणी स्थित अडिशनल सेशन जज कामिनी लॉ की कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। गवाहों की सुरक्षा के लिए पहले ही सीआरपीएफ को लगाया गया है। गौरतलब है कि उस गांव में दलित समुदाय के दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस का आरोप है कि अन्य समुदाय के करीब 100 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में हरियाणा के मिर्चपुर के कई लोग गवाह हैं उनका बयान रोहिणी कोर्ट में दर्ज किया जाना है।
निचली अदालत ने इस मामले में दिल्ली सरकार से इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी कि इस मामले में स्पेशल पब्लिक प्रोजिक्यूटर की नियुक्ति में देरी हुई है। इस मामले में भी जवाब मांगा गया था और कोर्ट ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी को 17 फरवरी को कोर्ट में तलब किया गया था। इस फैसले को दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
रोहिणी में मिर्चपुर कांड की सुनवाई चल रही है कुल 103 आरोपी के खिलाफ केस चल रहा है इनमें से 97 आरोपी तिहाड़ में हैं जबकि बाकी 5 आरोपी नाबालिग हैं और जूवनाइल एक्ट के तहत उन्हें बेल मिल चुकी है। पिछले साल 21 अप्रैल को एक दलित शख्स और उसकी बेटी को जिंदा जला दिया गया था।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:23 PM
वॉशिंगटन।। अमेरिका ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह कैलिफोर्निया के बंद हो चुके ट्राई-वैली यूनिवर्सिटी के भारतीय छात्रों की समस्या का समाधान निकालेगा। यूनिवर्सिटी को छात्रों के साथ वीजा धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद बंद कर दिया गया।

राजनीतिक मामलों के उपविदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव को एक बैठक के दौरान इस बात का आश्वासन दिया। बर्न्स ने निरुपमा को भरोसा दिलाया कि अमेरिकी सरकार यूनिवर्सिटी के बंद होने से प्रभावित हजारों भारतीय छात्रों की परेशानी का समाधान निकालेगी।

निरुपमा राव ने बताया, 'जिन भी मुद्दों पर बात की गई, उनमें ट्राई-वैली यूनिवर्सिटी का मुद्दा बहुत अहम था। खास तौर पर उपविदेश मंत्री विलियम बर्न्स के साथ बैठक के दौरान मैंने यह मुद्दा उठाया और उन्हें अपनी चिंताओं से वाकिफ कराया। मैंने उन छात्रों के पुनर्वास का मुद्दा उठाया, जो यूनिवर्सिटी से जुड़ी घटनाओं के कारण प्रभावित हुए हैं।' विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने इस मुद्दे को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ बातचीत में उठाया था, जिसके बाद से निरुपमा इस मुद्दे पर अमेरिका के आला अधिकारियों से बातचीत कर रही हैं।

निरुपमा राव ने कहा, 'बर्न्स ने आश्वासन दिया है कि अमेरिकी सरकार इस मुद्दे पर नजर रखे हुए है और वह इस बहुत ही उचित समाधान निकालना चाहते हैं। भारतीय दूतावास अगले कुछ दिनों तक इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के संपर्क में रहने वाला है।'

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:25 PM
लखनऊ।। मुख्यमंत्री मायावती से लेकर डीजीपी के तमाम दावों के बावजूद सूबे में महिलाओं के साथ अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश बलात्कार की चार वारदातें हुईं और एक महिला टीचर के चेहरे पर कुछ मनचलों ने तेजाब फेंक दिया।

कुशीनगर के सेवरही नगर में एक दलित विधवा के साथ चीनी मिल कर्मचारी संघ के नेता ने बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी मजदूर नेता को गिरफ्तार कर लिया और महिला को मेडकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। तहरीर के अनुसार, चीनी मिल कर्मचारी संघ के नेता प्रेम शंकर सिंह का परिवार गोरखपुर में रहता है, लिहाजा उनके घर में और कोई नहीं रहता। उन्होंने घरेलू काम के लिए महिला को बुलाया और उसके साथ बलात्करा किया। पीड़ित विधवा बदहवास हालत में घर पहुंची और मुहल्ले में ही रह रहे अपने भाई को आप बीती सुनाई। इसके बाद प्रेम शंकर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

रायबरेली भदोखर क्षेत्र के मुंशीगंज में मंगलवार को दिनदहाड़े खेत में गई महिला के साथ कस्बे के ही संदीप और उसके एक दोस्त ने गैंगरेप किया। थाने पहुंची पीड़ित को पुलिस ने पहले तो डांट कर भगा दिया बाद में मामला बढ़ता देख रिपोर्ट दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।

बलरामपुर जिले के गनेशपुर जंगल में बकरी चराने गई मजरे इमिलिया गांव निवासी एक दलित महिला को दबंगों ने बंधक बना लिया और उसकी दुधमुंही बच्ची को उससे छीनकर दूर फेंक दिया । इसके बाद गांव के ही दुलारे और वारिस ने महिला के साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह पीडि़ता के घरवालों ने हिम्मत जुटाई और तहरीर पुलिस को दी।

मंगलवार को भी दबंगों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए लखनऊ के काकोरी में दिनदहाड़े एक महिला टीचर पर तेजाब फेंक दिया। टीचर करीब आधे घंटे तक सड़क पर पड़ी तड़पती रही। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेजाब फेंकने के बाद आरोपी फरार हो गया। अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस का आशंका है कि एकतरफा प्रेम में किसी युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है।

इससे पहले पिछले सप्ताह लखनऊ के कृष्णानगर में एक युवक ने स्कूल जा रही 18 साल की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और बाद में खुद को भी गोली मार ली थी। यह मामला भी एकतरफा प्रेम का था।

सदरौना निवासी यासीन की बेटी शबीना (24) परसादीखेड़ा प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र हैं। वह मंगलवार को अपनी साथी शिक्षामित्र चांद बीवी के साथ स्कूल जा रही थी। सदरौना-परसादीखेड़ा मार्ग पर आम के बाग के पास एक बाइक सवार पहले से ही मौजूद था। शबीना जैसे ही उसके बगल से गुजरीं उसने उन पर तेजाब डाल दिया और भाग निकला। चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों पर तेजाब पड़ते ही शबीना सड़क पर गिर कर तड़पने लगी। उसके साथ चल रहीं चांद बीवी ने शोर मचाया तो लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस को मौके से दो लीटर की तेजाब की बोतल मिली है।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:27 PM
मुंबई।। संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीददारी से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में लगभग 72 अंक की तेजी के साथ खुला।

तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 72.30 अंक यानी 0.40 फीसद की तेजी के साथ 18,346.10 अंक पर खुला। पिछले तीन सेशन्स में सेंसेक्स में 812 अंक की तेजी दर्ज की जा चुकी है।

इसी प्रकार, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.70 अंक या 0.19 फीसद की तेजी के साथ 5,491.70 अंक पर खुला। कारोबारियों के मुताबिक, टाटा स्टील के तीसरी तिमाही के बेहतर वित्तीय नतीजे का भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है। टाटा स्टील का शेयर 2.19 फीसद की तेजी के साथ 630.05 रुपये प्रत इक्विटी शेयर पर खुला।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:34 PM
नई दिल्ली।। पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान मामले में जांच आगे बढ़ने के साथ ही बॉलिवुड के कई दिग्गज भी इसकी जद में आते जा रहे हैं। डायरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले चित्रेश श्रीवास्तव के ऑफिस से एक डायरी मिली है। इसमें माधुरी दीक्षित, मलाइका अरोड़ा खान और पॉप सिंगर मीका के साथ-साथ बॉलिवुड के कई हस्तियों के नाम हैं। जांच अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि इन बॉलिवुड हस्तियों का संबंध राहत के पास से मिली विदेशी मुद्रा से तो नहीं है। हालांकि, माधुरी दीक्षित के मैनेजर ने इस तरह के किसी लेन-देन की खबर से इनकार किया है।

डीआरआई को जो डायरी मिली है उससे ऐसा लग रहा है कि चित्रेश ने फिल्मी हस्तियों का करोड़ों रुपये का कैश हवाला के जरिए इधर से उधर करवाया है। डायरी में दर्ज इन सभी लोगों को चित्रेश ने पेमेंट करोड़ों में की हैं जो इन लोगों ने विदेशों में शो के जरिए कमाए थे। इन कलाकारों पर टैक्स का बोझ न पड़े इसके लिए इन पैसों को हवाला के जरिए उन्हें चुका दिया गया। अब डीआरआई इन कलाकारों से इस पूरे ट्रांजैक्शन का लेखा-जोखा चाहता है। तमाम इवेंट कंपनियों को यह हिदायत दे दी गई है कि वो पिछले 3 सालों में हुए सारे कॉन्सर्ट और प्रोगाम का लेखा-जोखा मुहैया कराएं।

सूत्रों का कहना है कि चित्रेश की डायरी में माधुरी और मलाइका को 30-30 लाख रुपये के पेमेंट की बात लिखी गई है। अब डीआरआई की टीम इस बात की भी जांच करेगी की यह रकम इन्हें कब और किस सिलसिले में दी गई। इस मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस बात की जांच करेगा कि इनको यदि यह रकम मिली तो उन्*होंने इसके लिए इनकम टैक्स चुकाया या नहीं।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:36 PM
नई दिल्ली।। अमेरिका में महात्मा गांधी के पत्रों, खादी के एक कपड़े और उनके हस्ताक्षर वाले कुछ स्मृति चिह्नों की नीलामी 23 लाख रुपए से भी अधिक राशि में हुई।

13 फरवरी को कैलिफॉर्निया में हुई सेल ऑफ फाइन बुक्स ऐंड मैनुस्क्रिप्ट्स की इस नीलामी में गुरूदेव रविन्द्र नाथ टैगोर के ऑटोग्राफ वाला एक पत्र और एक तस्वीर भी शामिल थी जिसकी नीलामी 5,856 डॉलर में हुई।

बोनहैम्स ने बताया कि गांधी के स्मृतिचिह्न 50,752 डॉलर में नीलाम हुए। लंदन स्थित नीलामी घर के सूत्रों ने बताया कि खरीदार भारत, अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अमेरिका और यूरोप से थे। बहरहाल, नीलामी घर ने खरीदारों की पहचान जाहिर नहीं की। गांधी के ऑटोग्राफ वाले एक पत्र में तीन अक्तूबर 1933 की तारीख दर्ज थी। एक अज्ञात व्यक्ति को लिखे इस पत्र में बापू ने विभिन्न धर्मों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं। यह पत्र 15,860 डॉलर में नीलाम हुआ जो अनुमान से दोगुनी अधिक राशि है।

गांधी के रक्त की एक रिपोर्ट पर नयी दिल्ली स्थित इरविन हॉस्पिटल के पैथोलॉजी विभाग के निदेशक बी एल तनेजा के हस्ताक्षर हैं। यह रिपोर्ट 10,370 डॉलर में नीलाम हुई। अनुमान था कि यह 5,000 से 7,000 डॉलर में नीलाम होगी। बापू की प्रिय खादी का एक सफेद कपड़ा 4,270 डॉलर में नीलाम हुआ। इस कपड़े के साथ लगे एक नोट से संकेत मिलता है कि इसे गांधी के आश्रम में बुना गया था।

इस नोट में लिखा है, यह उन्होंने अपनी कॉटेज इंडस्ट्रीज के कार्यक्रम के तहत तैयार किया था। राष्ट्रवादी आंदोलन के तहत इस उत्पाद को इंग्लैंड के मैनचेस्टर और अन्य उत्पादकों के प्रॉडक्ट्स के स्थान पर अपनाया गया था.करीब 60 तस्वीरों के संग्रह और जिलेटिन के एक रजत प्रिंट की नीलामी 4,880 डॉलर में हुई। चित्रों में गांधी को लंदन में कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ, साइकिल पर और माउंटबेटन, लॉर्ड पेथिक लॉरेन्स जैसे विश्व नेताओं के साथ दिखाया गया है।

गांधी के ऑटोग्राफ वाले कागज के पांच पुर्जे 9,516 डॉलर में नीलाम हुए। बापू की एक हस्ताक्षरयुक्त तस्वीर 5,856 डॉलर में नीलाम हुई। इस तस्वीर में वह 13 सितंबर 1931 को अहमदाबाद में अपने अनुयाइयों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 12:59 PM
गुवाहाटी।। काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क में टाइगर प्रोजेक्ट पर खतरे में पड़ गया है। यह प्रोजेक्ट इससे प्रभावित होने वाले पर्यटन और होटल उद्योग से जुड़े लोगों के विरोध प्रदर्शन के चलते खतरे में पड़ गया है।

इनका मानना है कि इस प्रोजेक्ट को लागू करने से उनकी आजीविका पर विपरीत असर पड़ेगा। काजीरंगा जीप सफारी असोसिएशन और काजीरंगा रिजॉर्ट असोसिएशन ने 20 अन्य संगठनों के साथ मिलकर हाल ही में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश को इस परियोजना को यहां से वापस लेने की मांग की थी।

काजीरंगा जीप सफारी असोसिएशन के अध्यक्ष पुनन गोगोई ने कहा, पार्क के आसपास रहने वाले लोगों के हितों को देखते हुए काजीरंगा को टाइगर रिजर्व बनाने के सरकार के फैसले का विरोध करते हैं क्योंकि इससे उन लोगों के जीवन और आजीविका पर सीधा असर पडे़गा। गोगोई ने कहा कि काजीरंगा एक सींग वाले गेंडे के लिए प्रसिद्ध है और सरकार को इनके संरक्षण और सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा, सरकार के प्रोजेक्ट टाइगर के तहत बाघों के संरक्षण अभियान का स्वागत करते हैं, पर हमने काजीरंगा को टाइगर रिजर्व बनाने के कदम का कभी स्वागत नहीं किया क्योंकि इससे पर्यटन और दूसरे व्यवसायों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:02 PM
बोस्टन।। गूगल के सीईओ एरिक स्मिथ ने कहा कि उनकी कंपनी को अपने युवा कार्याधिकारी वेल गोनिम पर गर्व है जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से मिस्र में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में मदद की जिसके फलस्वरूप हुस्नी मुबारक को राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा।

स्मिथ ने कहा गोनिम ने मिस्र में जो किया, उस पर हमें बहुत, बहुत गर्व है। बार्सीलोना में मोबाइल वर्ल्ज कांग्रेस के एक कार्यक्रम में स्मिथ ने कहा कि भविष्य में टेक्नॉलजी दुनिया को जनता के लिए एक बेहतर स्थान बनाने में मदद करेगी क्योंकि सूचनाओं तक लोगों को अब तक की सर्वाधिक पहुंच मिलेगी।

पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में गूगल के माक्रेटिंग प्रमुख गोनिम ने फेसबुक के अपने पृष्ठ के माध्यम से उस विद्रोह को तेज करने में मदद की जिसके बाद मिस्र के लोगों ने 18 दिन तक विरोध प्रदर्शन किया। इस विद्रोह का नतीजा मुबारक के 30 साल पुराने शासन के अंत के रूप में निकला।
विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद गोनिम के लापता होने की खबर आई। मिस्र की पुलिस ने दस दिन से अधिक समय तक उन्हें गोपनीय स्थान पर हिरासत में रखा था।

शुरू में गूगल ने गोनिम की विरोध प्रदर्शन में संलिप्तता पर कुछ भी कहने से परहेज किया था। उसने सिर्फ इतना कहा था कि गोनिम के हिरासत से रिहा होने पर उसे राहत महसूस हुई। उनके लापता होने पर कंपनी ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। रिहाई के बाद गोनिम में कहा था कि फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब, गूगल जैसे ऑनलाइन सोशल नेटवर्क्स के बिना विरोध प्रदर्शन नहीं हो पाते।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:04 PM
नई दिल्ली।। अपने शानदार स्ट्रोक्स की तरह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मुहम्मद अजहरुद्दीन काफी मधुरभाषी रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में अजहर ने कुछ तीखे प्रहार किए। सबसे बडी़ हैरानी तब हुई जब उन्होंने किसी और नहीं बल्कि सचिन तेंडुलकर के बारे में कड़ी बातें कही हैं।



मुहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंडुलकर ने भारत के लिए एक साथ कई मैच खेले और एक दूसरे की कप्तानी में भी। यह पूछे जाने पर कि सचिन एक सफल कप्तान क्यों नहीं साबित हुए। अजहर ने इस सवाल को टालते हुए कहा , ' मैं इस बारे में कुछ बोलना नहीं चाहूंगा। कुछ लोग ऐसे हैं जिनके बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। जब उन्हें याद दिलाया गया कि जब सचिन कप्तान रहे तब उन्होंने सचिन को सपोर्ट नहीं किया। '



अजहर ने कहा , ' यह सच नहीं है। आप आंकड़ों पर नजर डालें तो आप पाएंगे कि जब सचिन कप्तान रहे तब मैंने टेस्ट और वन डे दोनों में टीम में सबसे ज्यादा रन जुटाए। तेंडुलकर में कप्तान के लायक खूबियां नहीं थीं। '

क्या सचिन और द्रविड़ को एक साथ बैटिंग करते देखना पसंद करेंगे , इस सवाल पर भी अजहर का जवाब न में रहा। अजहर ने कहा , ' मैं लक्ष्मण को खेलते देखना पसंद करूंगा। वह लाजवाब प्लेयर हैं। '


स्टाइलिश बैट्समैन रहे अजहर ने कहा , ' मैं अपनी टीम के किसी भी पुराने साथी के टच में नहीं हूं। अब मेरी एकदम अलग जिंदगी है। मैं उस अल्लाह का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इतनी हिम्मत दी। मैं बहुत ही सब्र वाला इंसान हूं। यही जिंदगी में आपको हर हालात में साथ देता है। मैंने जब से क्रिकेट खेलना छोड़ा है सिर्फ कपिल पाजी से ही मिला हूं। जिस तरह वह लोगों को इज्जत देते हैं मैं उसे पसंद करता हूं। '


2000 में मैच फिक्सिंग स्कैंडल में अजहर पर बैन लग गया था। उनका मानना है कि वह कुछ साल और क्रिकेट खेल सकते थे। उन्होंने कहा , ' मैं अच्छा खेल रहा था और काफी फिट था। उस टीम में कई युवा खिलाड़ियों से भी ज्यादा अच्छी मेरी फिटनेस थी। मैंने आखिरी टेस्ट मैच में 100 रन जुटाए। कुदरत के सामने आपकी कुछ नहीं चलती। मेरे नसीब में 99 टेस्ट मैच खेलना ही लिखा था। '

इस इंटरव्यू में अजहर ने बताया कि उनके मामा ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित किया , ' जो कुछ भी मैंने क्रिकेट में हासिल किया वह सब अपने मामा की बदौलत रहा। पढ़ाई में मैं अच्छा नहीं था। मैं अपना स्किल गेम में दिखाना चाहता था। मेरी फैमिली ने पूरी तरह मदद की। '

हैदराबाद के कलाई के इस स्ट्रोक प्लेयर को अपनी खूबी का उस समय पता चला जब मीडिया में इस बारे में लिखा गया। मुझे तभी मालूम हुआ कि कलाई का जादू क्रिकेट में कितना असरदार होता है। मैंने अपने नैचरल खेल पर ही ज्यादा ध्यान दिया।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:10 PM
नई दिल्ली।। अपने शानदार स्ट्रोक्स की तरह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मुहम्मद अजहरुद्दीन काफी मधुरभाषी रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में अजहर ने कुछ तीखे प्रहार किए। सबसे बडी़ हैरानी तब हुई जब उन्होंने किसी और नहीं बल्कि सचिन तेंडुलकर के बारे में कड़ी बातें कही हैं।



मुहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंडुलकर ने भारत के लिए एक साथ कई मैच खेले और एक दूसरे की कप्तानी में भी। यह पूछे जाने पर कि सचिन एक सफल कप्तान क्यों नहीं साबित हुए। अजहर ने इस सवाल को टालते हुए कहा , ' मैं इस बारे में कुछ बोलना नहीं चाहूंगा। कुछ लोग ऐसे हैं जिनके बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। जब उन्हें याद दिलाया गया कि जब सचिन कप्तान रहे तब उन्होंने सचिन को सपोर्ट नहीं किया। '



अजहर ने कहा , ' यह सच नहीं है। आप आंकड़ों पर नजर डालें तो आप पाएंगे कि जब सचिन कप्तान रहे तब मैंने टेस्ट और वन डे दोनों में टीम में सबसे ज्यादा रन जुटाए। तेंडुलकर में कप्तान के लायक खूबियां नहीं थीं। '

क्या सचिन और द्रविड़ को एक साथ बैटिंग करते देखना पसंद करेंगे , इस सवाल पर भी अजहर का जवाब न में रहा। अजहर ने कहा , ' मैं लक्ष्मण को खेलते देखना पसंद करूंगा। वह लाजवाब प्लेयर हैं। '


स्टाइलिश बैट्समैन रहे अजहर ने कहा , ' मैं अपनी टीम के किसी भी पुराने साथी के टच में नहीं हूं। अब मेरी एकदम अलग जिंदगी है। मैं उस अल्लाह का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इतनी हिम्मत दी। मैं बहुत ही सब्र वाला इंसान हूं। यही जिंदगी में आपको हर हालात में साथ देता है। मैंने जब से क्रिकेट खेलना छोड़ा है सिर्फ कपिल पाजी से ही मिला हूं। जिस तरह वह लोगों को इज्जत देते हैं मैं उसे पसंद करता हूं। '


2000 में मैच फिक्सिंग स्कैंडल में अजहर पर बैन लग गया था। उनका मानना है कि वह कुछ साल और क्रिकेट खेल सकते थे। उन्होंने कहा , ' मैं अच्छा खेल रहा था और काफी फिट था। उस टीम में कई युवा खिलाड़ियों से भी ज्यादा अच्छी मेरी फिटनेस थी। मैंने आखिरी टेस्ट मैच में 100 रन जुटाए। कुदरत के सामने आपकी कुछ नहीं चलती। मेरे नसीब में 99 टेस्ट मैच खेलना ही लिखा था। '

इस इंटरव्यू में अजहर ने बताया कि उनके मामा ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित किया , ' जो कुछ भी मैंने क्रिकेट में हासिल किया वह सब अपने मामा की बदौलत रहा। पढ़ाई में मैं अच्छा नहीं था। मैं अपना स्किल गेम में दिखाना चाहता था। मेरी फैमिली ने पूरी तरह मदद की। '

हैदराबाद के कलाई के इस स्ट्रोक प्लेयर को अपनी खूबी का उस समय पता चला जब मीडिया में इस बारे में लिखा गया। मुझे तभी मालूम हुआ कि कलाई का जादू क्रिकेट में कितना असरदार होता है। मैंने अपने नैचरल खेल पर ही ज्यादा ध्यान दिया।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:16 PM
कानपुर।। पड़ोसी जिले रमाबाईनगर में कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज होकर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और उसके दो रिश्तेदार भी घायल हो गए।

रमाबाईनगर जिले के एएसपी दयानंद मिश्रा ने बताया कि लड़की के पास से मिले फोटोग्राफ में दोनों साथ है। इससे लगता है कि इनमें कभी प्रेम संबंध रहे हैं। गुलौली गांव निवासी गुड़िया (18) हाईस्कूल की छात्रा है। हाल में ही उसकी शादी तय हो गयी थी, जिससे उसका पूर्व प्रेमी संतोष कुमार (22) उससे काफी नाराज था। कल शाम गुड़िया अपने परिवार वालों के संग घाटमपुर जा रही थी, तभी रास्ते में संतोष ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि चाकू के हमले से घायल जब गुड़िया गिर पड़ी तो उसे बचाने के लिये उसके रिश्तेदार भी दौड़े लेकिन संतोष ने चाकू से उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि चाकू के हमले से उसके चेहरे, पीठ पर कई गंभीर जख्म हो गये। उसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर के मेडिकल कालेज भेज दिया गया। मिश्रा ने बताया कि उसके परिजनों ने संतोष के अलावा उसके पिता ननखू, भाईयों पंकज तथा सोनू के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापे मार रही है।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:19 PM
नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक विवादों के बीच उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने इस बारे में कोई अटकल लगाने से भी साफ इंकार किया कि प्रधानमंत्री पद का अगला उम्मीदवार कौन है।

सिंह ने अपने घर पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अ ' गला प्रधानमंत्री कौन होगा, ' मैं इस बारे में अटकल नहीं लगाना चाहता। ' मौजूदा सरकार के इसरो-देवास, आदर्श सोसाइटी, 2-जी स्पेक्ट्रम और राष्ट्रमंडल खेलों से जुडे घोटालों से घिरे होने के बीच उन्होंने साफ किया कि इन विवादों के चलते उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है > उन्होंने कहा, गठबंधन सरकार में चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी आप चाहते हैं लेकिन गठबंधन धर्म का पालन करना पड़ता है।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:22 PM
नई दिल्ली।। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपने कैबिनेट में फेरबदल करते हुए मंगतराम सिंघल को सामाजिक कल्याण मंत्रालय से हटा दिया और विधायक रमाकान्त गोस्वामी को मंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल किया है। मंत्रिमंडल के सभी पांचों मंत्रियों के विभागों की घोषणा बाद में की जाएगी।

शीला दीक्षित ने तीसरी बार दिल्ली सरकार के मुखिया का पदभार संभालने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। इस फेरबदल के जरिए सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा फिर से किए जाने की संभावना है।

नए कैबिनेट के सदस्यों को राज भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस फेरबदल में राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और दीक्षित के करीबी 67 साल के गोस्वामी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

मुख्यमंत्री ने लगभग दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में यह फेरबदल किया है।

सूत्रों ने बताया कि इस फेरबदल के बाद राजस्व विभाग का जिम्मा वित्त मंत्रालय का काम-काज देख रहे ए.के. वालिया के पास जा सकता है। फिलहाल राजस्व विभाग राजकुमार चौहान के पास है।

दूसरी तरफ शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार देख रहे अरविंदर सिंह लवली को कोई दूसरा मंत्रालय दिया जा सकता है।

महिला और बाल कल्याण मंत्रालय का जिम्मा संभाल रही किरण वालिया से स्वास्थ्य मंत्रालय का दायित्व वापस लिया जा सकता है।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:30 PM
न्यू यॉर्क।। इजिप्ट में हाल के विरोध प्रदर्शनों के दौरान दुराचार और मारपीट की शिकार सीबीएस न्यूज की एक महिला पत्रकार अमेरिका के अस्पताल में इलाज करवा रही हैं।

सीबीएस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार को जब इजिप्ट के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने सत्ता छोड़ी, लारा लोगन तहरीर चौराहे पर मौजूद थीं। उसी वक्त जश्न के दौरान लारा, उनके दल और सुरक्षाकर्मियों को खतरनाक तत्वों ने घेर लिया। नेटवर्क का कहना है कि तकरीबन 200 से ज्यादा उन्मादियों ने उन्हें घेर लिया।

सीबीएस ने बताया कि अफरा-तफरी के आलम में लारा अपने साथियों से बिछड़ गईं और प्रदर्शनकारियों के बर्बर यौन हमले और मारपीट का शिकार बनी। उन्हें महिलाओं के एक समूह और इजिप्ट के करीब 20 सैनिकों ने बचाया। बाद में अपने समूह के लोगों से मिलने के बाद लारा शनिवार को अमेरिका लौट आईं।

इस हमले से एक हफ्ते पहले लारा और उनके दो साथियों को इजिप्ट की सेना ने एक दिन के लिए हिरासत में रखा था। इसके बाद लारा अमेरिका लौटी थीं और मुबारक के सत्ता छोड़ने पर दोबारा इजिप्ट गई थीं।

गौरतलब है कि इजिप्ट में चले इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक लगभग 140 पत्रकार हमलों का शिकार हो चुके हैं।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:34 PM
नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रवाह को घरेलू नीति और विदेशी परिस्थितियों का मिला जुला परिणाम बताया पर माना कि विदेशों से लॉन्ग टर्म कैपिटल इनवेस्टमेंट आकर्षित करने के लिए देश का वातावरण और बनाने की जरूरत है।

मनमोहन ने यह बात ऐसे समय कही है जब भारत में खुदरा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को प्रवेश देने की मांग की जा रही है और विदेशी निवेशक यह भी चाहते हैं कि देश रक्षा उत्पादन तथा अन्य क्षेत्रों में विदेशी हिस्सेदारी की सीमा बढ़ाए।

प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर चुनिंदा टीवी चैनलों के संवाददाताओं के साथ विशेष बातचीत में चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट के संबंध में एक सवाल पर कहा, मेरी राय में अधिक विदेशी पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए हमें इसके लिए अनुकूल वातावरण बनाने का संकल्प और मजबूत करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि एफडीआई में कमी के लिए केवल सरकार की नीतियों को ही दोष नहीं दिया जा सकता। मौजूदा अंतरराष्ट्रीय माहौल में पूंजी उभरते बाजारों से बाहर जा रही है। उन्होंने कहा, यह हमारी गलती नहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां ही ऐसी हैं जिनमें पूंजी उभरते बाजारों, भारत, चीन, ब्राजील जैसे देशों, से बाहर ले जायी जा रही है।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:37 PM
मुंबई।। अंडरवर्ल्ड के भगोड़े गैंगस्टर भगवंत सिंह उर्फ भरत नेपाली की हत्या उसके पूर्व आका छोटा राजन के गुर्गों ने बैंकॉक में पिछले साल नवंबर में की थी।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राजन के प्रमुख सहयोगी नेपाली की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पिछले साल नवंबर में गोलीमार कर हत्या कर दी गई। वह पिछले कुछ सालों से वहां नाम से रह रहा था।

नेपाली ने वकील शाहिद आज़मी और राजन के निकटतम सहयोगी फरीद तानाशाह की पिछले साल हुई हत्याओं की कथितरूप से योजनाएं बनाई थी। नेपाली राजन से वर्ष 2005 में खुद अपना गैंग बनाने के बाद अलग हुआ। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि दो लोगों ने नेपाली की बैंकॉक के सिटी मार्केट में हत्या कर दी थी। पुलिस इस संबंध में बैंकॉक पुलिस से दस्तावेजों का इंतजार कर रही है।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:39 PM
नई दिल्ली।। भ्रष्टाचार और महंगाई के मोर्चे पर सरकार की विफलता के लिए मुखिया मनमोहन सिंह पर जिम्मेदारी से बचने का आरोप मढ़ते हुए बीजेपी ने आज कहा कि क्रिकेट मैच में जब कोई टीम लगातार हारती है तो कप्तान खुद जिम्मेदारी लेता है और उसे बदल दिया जाता है।

बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा, ' प्रधानमंत्री ऐसे कप्तान हैं जो अपनी टीम की हर गलती की जिम्मेदारी दूसरों पर डाल देते हैं। घोटालों की जिम्मेदारी की गेंद तभी दूसरों के पाले में डाल सकते हैं, जब पांच दिन का कोई क्रिकेट मैच चल रहा हो। सरकार का यह दर्शनबहुत दिन से चल रहा है। जब टीम जीतती है तो शील्ड कप्तान को मिलती है और जब टीम लगातार हारती है तो कप्तान खुद जिम्मेदारी लेता है और उसे बदल दिया जाता है।'

इस सवाल पर कि प्रधानमंत्री खुद को 10 में से 7 अंक देना चाहते हैं तो बीजेपी उन्हें कितने अंक देगी, गडकरी ने कहा, 'कोई लिखित परीक्षा नहीं हो रही है। फिर भी, परीक्षा में पास होने के लिए 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होते हैं। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री के अंक 33 फीसदी से भी कम हैं।'

क्या ऐसे में बीजेपी उनके इस्तीफे की मांग करेगी, गडकरी ने कहा, 'सभी मुद्दों को जनता के सामने रख रहे हैं। जनता की अदालत ही प्रधानमंत्री के भविष्य का फैसला करेगी।'

Sikandar_Khan
16-02-2011, 01:52 PM
वॉशिंगटन।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आग्रह किया है कि वियना घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने वाले पाकिस्तान की जेल में बंद अमेरिकी डिप्लोमैट रेमंड डेविस को रिहा कर देना चाहिए।

इस मुद्दे पर सर्वोच्च स्तर के हस्तक्षेप में ओबामा ने कहा, छूट के सिद्धांत का सीधा मतलब है कि पाकिस्तान को 37 वर्षीय डिप्लोमैट को रिहा कर देना चाहिए। ओबामा ने यह संदेश एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान को दिया और अमेरिकी दूतावास के कर्मचारी की रिहाई के लिए उन्होंने तब आग्रह किया, जब उन्होंने एक उच्च स्तरीय दूत के तौर पर प्रभावी सीनेटर जॉन केरी को यह कहने के लिए पाकिस्तान भेजा कि अगर विवाद बढ़ा तो उसका नुकसान अधिक होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा में हमारे डिप्लोमैट डेविस के संदर्भ में हमारा सीधा सिद्धांत है कि कूटनीतिक संबंधों में वियना संधि पर हस्ताक्षर करने वाले दुनिया के हर देश ने इसे बरकरार रखा है और भविष्य में बरकरार रखेंगे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, किसी अन्य देश में हमारे डिप्लोमैट हैं, तो उस देश में उन पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है। हम इसका और यहां मौजूद कूटनीतिकों का सम्मान करते हैं।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 02:33 PM
पटना।। यूपीए में भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए परोक्ष रूप से गठबंधन की मजबूरियों को जिम्मेदार ठहराने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया है। बीजेपी ने कहा कि खिलाड़ियों पर गलती थोपने के बजाय कप्तान प्रधानमंत्री को खुद भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे और जिसके कारण देश टुकड़े-टुकड़े में बंट जाए उसे चलाने से मना कर देना चाहिए।

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ नई दिल्ली में बैठक कर पटना लौटने पर नीतीश ने कहा प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पर किसी ने व्यक्तिगत दोषारोपण नहीं किया है लेकिन वह ऐसा स्वीकार करते हैं तो दाल में कुछ काला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार इस वक्त देश का एक ज्वलंत मुद्दा है और बिहार की एनडीए सरकार इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। भ्रष्टाचार के कारण सरकार की विश्वसनीयता पर संकट आता है।

नीतीश कुमार से पूछा गया कि गुजरात के एक मंत्री को बचाने के प्रयास में संसद का सत्र चलने नहीं दिया जा रहा है तो उनका जवाब था, सब आरोप-प्रत्यारोप की बात है। जो सरकार संसद नहीं चला सकती है वह देश चलाने का दावा कैसे कर सकती है? देश का अगला प्रधानमंत्री बनने की बात बार-बार पूछे जाने के मुद्दे पर नीतीश ने कहा, 'एक मजाक है। मेरेलिए ऐसा सोचना भी दुस्साहस है। बिहार की जनता ने भारी बहुमत से मुझे दोबारा सरकार बनाने का मौका दिया है। मैं उनकी अच्छी तरह सेवा कर पाऊं, यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात होगी।'

Sikandar_Khan
16-02-2011, 04:38 PM
मुंबई: मौजूदा स्तरों पर निवेशकों ने खरीदारी में थोड़ा बेंचमार्क इंडेक्सेस का उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सेशन पॉजिटिव नोट पर सिमटा। हालांकि, रीटेल भागीदारी के चलते फ्रंटलाइन शेयरों के मुकाबले मिडकैप शेयरों में ज्यादा खरीदारी रही।

बीएसई का सेंसेक्स 17 पॉइंट्स ऊपर 18291 पॉइंट्स पर सिमटा। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 18216.12 पॉइंट्स का लो देखा और हाई रहा 18358.84 पॉइंट्स का। वहीं, एनएसई का निफ्टी 0.40 पॉइंट्स की बढ़त के साथ फ्लैट रहा। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 5460.35 पॉइंट्स का लो देखा और हाई देखा 5504.80 पॉइंट्स पर सिमटा। वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.58 परसेंट ऊपर सिमटा और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.09 परसेंट ऊपर आया।

सेक्टोरल इंडेक्सेस में रीयल्टी इंडेक्स 2.14 परसेंट चढ़ा, मेटल इंडेक्स 1.67 परसेंट ऊपर आया और कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने 0.44 परसेंट चढ़ा। बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स 0.72 परसेंट गिरा। जे पी एसोसिएट्स(6.79%), टाटा स्टील (4.37%), जिंदल स्टील (3.97%), विप्रो(2.99%) और टाटा पावर(1.74%) सेंसेक्स के प्रमुख गेनर रहे। जबकि hdfc (-2.53%), आरकॉम(-1.73%), m&m (-1.55%), हीरो होंडा(-1.24%) और ongc(-1.18%) प्रमुख लूजर रहे।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 05:04 PM
नई दिल्ली ।। एडीएजी (अनिल धीरूभाई अंबानी) ग्रुप के चीफ अनिल अंबानी बुधवार को सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। यह जानकारी हमारे समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने दी।

टीवी चैनल के मुताबिक बुधवार को अनिल अंबानी सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और सीबीआई अधिकारियों से बातचीत की। समझा जाता है कि यह बातचीत 2 जी घोटाले की जांच से जुड़ी थी। इस बीच एडीएजी की ओर से बयान जारी कर दावा किया गया कि अनिल अंबानी को सीबीआई की ओर से तलब नहीं किया गया था।

pankaj bedrdi
17-02-2011, 09:56 AM
माओवादियों ने उड़ीसा में डीएम को अगवा किया
माओवादियों ने उड़ीसा में मलकानगिरी के डीएम आर. विनलकृष्ण को बुधवार को अगवा कर लिया। इलाके से सुरक्षा बलों को हटाने की मांगा की...

pankaj bedrdi
17-02-2011, 09:58 AM
बेवफाई का बदला लेने के लिए 27 मर्दों में फैलाया एड्स
पति के छोड़ने के बाद वह बदले की आग में जल रही है और उसके शिकार बन रहे हैं ऐसे मर्द, जिन्होंने उसका कुछ नहीं बिगाड़ा...

pankaj bedrdi
17-02-2011, 10:44 AM
नई दिल्ली ।। बीजेपी के सांसद वरुण गांधी बुधवार को अपनी ताई और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी शादी में आने का न्योता देने के लिए 10 जनपथ पहुंचे। दोपहर में पहुंचे अपने भतीजे को सोनिया ने खाना खिलाया और आशीर्वाद दिया। वरुण गांधी वहां एक घंटे तक रहे।

समझा जाता है कि वरुण (30 वर्ष) की शादी में गांधी परिवार शामिल होगा। शादी में प्रियंका, राहुल और सोनिया में से कौन-कौन शामिल हो पाएगा, यह अभी तय नहीं है। संजय गांधी और बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बेटे वरुण की शादी 6 मार्च को बनारस में ग्राफिक डिजाइनर यामिनी रॉय के साथ हो रही है। शादी के बाद दिल्ली और वरुण के संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में रिसेप्शन होंगे।

यामिनी के पिता सुनील रॉय चौधरी पूर्व राजनयिक थे। नजदीकी दोस्त बताते हैं कि दोनों की मुलाकात 2004 की गर्मियों में न्यू यॉर्क में हुई थी। बीजेपी को उस साल संसदीय चुनावों में जबर्दस्त हार मिली थी। वरुण अमेरिका में छुट्टियां मना रहे थे और यामिनी वरुण के दोस्त का रेस्टोरेंट डिजाइन करने वहां आई थीं।

इसके बाद दोनों अचानक लंदन में एक ओपरा के दौरान मिले, फिर दोनों ने एक साथ थाई डिनर किया। वरुण लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में पढ़ चुके थे और लंदन का चप्पा-चप्पा जानते थे। सो यामिनी को लंदन की सैर कराने निकल पड़े। जल्द ही दोनों वापस दिल्ली आए और मिलते रहे। दोस्त बताते हैं तभी से वरुण बंगाली कल्चर में खास इंटरेस्ट लेने लगे। यामिनी के बारे में पूछने पर वरुण कहते हैं, एक बेहतरीन इंसान है यामिनी जो न केवल खूबसूरत है बल्कि बहुत हिम्मत वाली भी हैं।

pankaj bedrdi
17-02-2011, 10:45 AM
नई दिल्ली ।। बीजेपी के सांसद वरुण गांधी बुधवार को अपनी ताई और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी शादी में आने का न्योता देने के लिए 10 जनपथ पहुंचे। दोपहर में पहुंचे अपने भतीजे को सोनिया ने खाना खिलाया और आशीर्वाद दिया। वरुण गांधी वहां एक घंटे तक रहे।

समझा जाता है कि वरुण (30 वर्ष) की शादी में गांधी परिवार शामिल होगा। शादी में प्रियंका, राहुल और सोनिया में से कौन-कौन शामिल हो पाएगा, यह अभी तय नहीं है। संजय गांधी और बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बेटे वरुण की शादी 6 मार्च को बनारस में ग्राफिक डिजाइनर यामिनी रॉय के साथ हो रही है। शादी के बाद दिल्ली और वरुण के संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में रिसेप्शन होंगे।

यामिनी के पिता सुनील रॉय चौधरी पूर्व राजनयिक थे। नजदीकी दोस्त बताते हैं कि दोनों की मुलाकात 2004 की गर्मियों में न्यू यॉर्क में हुई थी। बीजेपी को उस साल संसदीय चुनावों में जबर्दस्त हार मिली थी। वरुण अमेरिका में छुट्टियां मना रहे थे और यामिनी वरुण के दोस्त का रेस्टोरेंट डिजाइन करने वहां आई थीं।

इसके बाद दोनों अचानक लंदन में एक ओपरा के दौरान मिले, फिर दोनों ने एक साथ थाई डिनर किया। वरुण लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में पढ़ चुके थे और लंदन का चप्पा-चप्पा जानते थे। सो यामिनी को लंदन की सैर कराने निकल पड़े। जल्द ही दोनों वापस दिल्ली आए और मिलते रहे। दोस्त बताते हैं तभी से वरुण बंगाली कल्चर में खास इंटरेस्ट लेने लगे। यामिनी के बारे में पूछने पर वरुण कहते हैं, एक बेहतरीन इंसान है यामिनी जो न केवल खूबसूरत है बल्कि बहुत हिम्मत वाली भी हैं।

pankaj bedrdi
17-02-2011, 10:55 AM
0104.jpg
महाराजगंज।। उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के सोहश गांव में पत्नी अपने मायके से ससुराल जाने के लिए राजी नहीं हुई, तो दुखी पति ने आग लगाकर खुदकशी कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बबलू सैनी (25) अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए अपनी ससुराल सोहश गांव आया था। पत्नी ने उसके साथ ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया।

पत्नी की इनकार से आहत बबलू ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

pankaj bedrdi
17-02-2011, 10:55 AM
0104.jpg
महाराजगंज।। उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के सोहश गांव में पत्नी अपने मायके से ससुराल जाने के लिए राजी नहीं हुई, तो दुखी पति ने आग लगाकर खुदकशी कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बबलू सैनी (25) अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए अपनी ससुराल सोहश गांव आया था। पत्नी ने उसके साथ ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया।

पत्नी की इनकार से आहत बबलू ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

pankaj bedrdi
17-02-2011, 11:01 AM
ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह

pankaj bedrdi
17-02-2011, 11:01 AM
सहारनपुर।। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व विधान परिषद सदस्य द्वारा आयोजित एक जनसभा में कथित रूप से अश्लील डांस हुआ। यह जनसभा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के स्वागत में आयोजित की गई थी।

सहारनपुर के भनेणा कस्बे में कांग्रेस के पूर्व विधान परिषद सदस्य चौधरी गजय सिंह द्वारा आयोजित जनसभा में मंच पर बार बालाओं का अश्लील डांस हुआ।

कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में भीड़ जुटाने और लोगों को रीता बहुगुणा जोशी के आने तक रोके रखने के लिए डांस कराया गया।

कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के मुताबिक सिंह ने जोशी के स्वागत में यह जनसभा आयोजित की थी। उन्होंने हालांकि कहा कि बार बालाओं के डांस के दौरान जोशी जनसभा में मौजूद नहीं थीं।

सहारनपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशि वालिया ने संवाददाताओं को बताया कि कि उन्हें भी मंच पर बार बालाओं के डांस की जानकारी मिली है, लेकिन रीता बहुगुणा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कोई अश्लील डांस नहीं हुआ।

वालिया ने कहा कि जोशी के जनसभा में आने के पहले अथवा उनके जाने के बाद वहां पर कुछ ऐसा हुआ हो तो वह कुछ नहीं कह सकते।:banalema::banalema:

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:11 AM
नासिक।। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना और बीजेपी के साथ गठबंधन की किसी संभावना से इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें बीजेपी या ठाकरे से गठजोड़ करने की कोई जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने कांग्रेस-एनसीपी गठजोड़ के जवाब में तीनों दलों के गठजोड़ का प्रस्ताव किया था जिसे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे पहले ही खारिज कर चुके हैं।

राज ने यहां कहा, ' गठजोड़ बनाने का हमारा कोई इरादा नहीं है। ' उन्होंने अपने स्टाइल में चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि ' इस मामले में मुन्नी नहीं, मुंडे बदनाम हुए। '

राज ठाकरे ने मराठी युवकों से बड़ी संख्या में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि उनकी अपील के बहुत अच्छा प्रतिसाद मराठी युवकों से मिल रहा है। पार्टी मुख्यालय में अब तक 1.65 लाख आवेदन पहुंच चुके हैं।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:13 AM
पीटीआई ॥ नई दिल्लीसमझा जाता है कि केंद्र ने भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद होने के मामले में तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी को क्लीन चिट दे दी है। कहा गया है कि करमापा के निवास से बरामद रकम दान और श्रद्धालुओं की ओर से भेंट के रूप में आई थी।
हिमाचल प्रदेश में करमापा के ग्यूतो मठ स्थित निवास से करीब 7.5 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में एजेंसियों की जांच के बाद केंद्र सरकार इस नतीजे पर पहुंची है। एक सूत्र के मुताबिक, छापेमारी के दौरान बरामद विदेशी मुद्रा चंदे और भेंट के रूप में मिली थी। करमापा समर्थित ट्रस्ट का कामकाज उसके ट्रस्टी देखते हैं। यह घटना उनके सहयोगियों की बेवकूफी और कानून की जानकारी नहीं होने के कारण हुई। सूत्र ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा रखने की गलती करमापा के सहयोगियों ने की थी।
इस बीच, करमापा के अनुयायियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव जी. के. पिल्लई से मिला और उन्हें मामले के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि करमापा निर्दोष हैं और जांच में उनकी ओर से सहयोग का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि गृह सचिव ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि करमापा और उनके सहयोगियों को मौजूदा कानूनों के बारे में बताएं। फंड के प्रबंधन के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की सेवाएं लें और ट्रस्ट को विदेशी अनुदान कानून के तहत रजिस्टर्ड कराएं।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:15 AM
अजमेर : अजमेर दरगाह विस्फोट कांड के मुख्य अभियुक्त स्वामी असीमानंद ने यहां एक स्थानीय अदालत को एक सीलबंद पत्र सौंपा है और अनुरोध किया है कि इसमें लिखी बातों को गोपनीय रखा जाए।

स्वामी असीमानंद को दो अन्य अभियुक्तों मुकेश वसानी और हर्षद सोलंकी के साथ मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर . एल . मूंद की अदालत में पेश किया गया। इसी दौरान असीमानंद ने जज को अपना पत्र सौंपा। अदालत ने इन तीनों अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत एक मार्च तक बढ़ा दी।

एंटी - टेररिस्ट स्क्वॉड ( एटीएस ) एक अन्य अभियुक्त भरत भाई को रिमांड की अवधि बीत जाने पर 18 मार्च को अदालत में पेश करेगा। इस मामले के तीन अन्य अभियुक्तों देवेन्द्र , लोकेश शर्मा और चंद्रशेखर को 19 फरवरी को जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2007 में अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर एक धमाका किया गया था , जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य जख्मी हो गए थे।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:19 AM
नई दिल्ली।। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के पास से मिली विदेशी मुद्रा के स्रोत के बारे में जानकारी इकट्ठी करने के लिए जल्दी ही राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) से संपर्क करेंगे।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि ईडी उनके कार्यक्रम आयोजकों की पड़ताल करेगा। फेमा के तहत उन्हें समन जारी कर पूछेगा कि उन्हें वह विदेशी मुद्रा कहां से मिली जो गायक को दी गई। ईडी इस बात का भी पता लगाएगा कि क्या कार्यक्रम आयोजकों ने विदेशी मुद्रा में इस तरह भुगतान करने के लिए पहले से अनुमति ली थी।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कार्यक्रम आयोजक चित्रेश श्रीवास्तव के कब्जे से जब्त की गई डायरी की भी जांच करेगा। इस डायरी में कथित रूप से कुछ बॉलिवुड सितारों के नाम शामिल हैं। 37 साल के राहत, उनके मैनेजर मारूफ और श्रीवास्तव को 14 फरवरी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनके कब्जे से कथित रूप से 1. 24 लाख डॉलर की रकम मिलने पर हिरासत में ले लिया गया था।

डीआरआई ने मुंबई में आईलाइन टेलीफिल्म एंड इवेंट्स कंपनी के परिसरों की तलाशी ली थी, जिसका मालिक चित्रेश है। चित्रेश बॉलिवुड गायक आदेश श्रीवास्तव का बड़ा भाई है।

जांच से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि जांचकर्ताओं ने 51 लाख रुपये कैश बरामद किया है। इसके अलावा कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कंपनी परिसरों से जब्त रकम के स्रोत का भी पता लगाएगा। डीआरआई ने राहत फतेह अली खान को समन भेजकर उन्हें 17 फरवरी को पेश होने को कहा है।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:22 AM
नई दिल्लीएयरपोर्ट काउंसिल इंटरनैशनल (एसीआई) की एयरपोर्ट सर्विसेज क्वॉलिटी (एएसक्यू) में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को दुनिया भर के 19 हवाईअड्डों में चौथा स्थान मिला है। उसे यह जगह 2010 में सालाना 2.5 से 4 करोड़ यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) की कैटिगरी में मिला है। 5 से 15 एमपीपीए वर्ग में हैदराबाद एयरपोर्ट पहले नंबर पर आया है। दोनों एयरपोर्ट को अप्रैल में दिल्ली में ही होने वाले एक समारोह में अवॉर्ड दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जीएमआर एयरपोर्ट सेक्टर में कॉर्पोरेट सीईओ पी. एस. नायर ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए दुनिया भर के 153 इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों से फॉर्म भरवाकर उनका फीडबैक लिया गया था। इसके अलावा एसीआई की टीम ने भी इन हवाईअड्डों का दौरा किया था। 153 हवाईअड्डों में 19 एयरपोर्ट ऐसे थे, जोकि 25 से 40 एमपीपीए वर्ग वाले थे। इनमें पहले पायदान पर सियोल इनचॉन, दूसरे स्थान पर सिंगापुर और तीसरे स्थान पर शंगहाइ का पुडोंग इंटरनैशनल एयरपोर्ट रहा है। पांचवें नंबर पर क्वालालंपुर एयरपोर्ट का नाम है। कुल 153 एयरपोर्ट में दिल्ली एयरपोर्ट का 12वां स्थान रहा है।

दूसरी ओर, हैदराबाद एयरपोर्ट का 5 से 15 एमपीपीए कैटिगरी के 49 एयरपोर्ट में पहला स्थान रहा है। इनमें भारत की ओर से कुल 6 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था। सर्वे में यात्रियों से 32 सवाल किए गए थे। इसमें सुरक्षा, एयरपोर्ट पर आना जाना, सफाई, लगेज हैंडलिंग, ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन, ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ, पार्किंग की सुविधा, चेक-इन के लिए कितना समय लिया गया, चेक-इन स्टाफ की कार्यक्षमता, हेल्पडेस्क, सुरक्षा जांच में कितना समय लगा और खाने पीने सहित कई तरह के सवाल थे।

सिक्युरिटी में मिले कम नंबर
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनैशनल (एसीआई) के सर्वे में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को सुरक्षा के लिए कम पॉइंट मिले हैं। पता लगा है कि सिक्युरिटी के लिए 5 में से 4 पॉइंट ही मिले हैं। एयरपोर्ट पर खर्च किए जाने वाले पैसों के बदले मिलने वाली सेवा के लिए भी कम अंक मिले हैं। इसके अलावा शॉपिंग सुविधा और एयरपोर्ट पहुंचने के लिए भी इसे कमजोर माना गया है।

हालांकि, यात्रियों से पूछे गए 32 सवालों में से एसीआई ने कितने-कितने पाइंट दिए हैं इसका खुलासा नहीं किया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि महंगा एयरपोर्ट होने की वजह से भी कम पाइंट मिले हैं। एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अधिक समय लगने की वजह से भी इसे कम नंबर मिले। इन सब मामलों के बारे में जीएमआर एयरपोर्ट सेक्टर के कॉरपोरेट सीईओ पी. एस. नायर का कहना है कि एयरपोर्ट पहुंचने के लिए एक और रास्ता बना दिया गया है। सुरक्षा का मसला आने वाले कुछ महीनों में दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:23 AM
काहिरा।। लंबे समय तक इजिप्ट के राष्ट्रपति रहे हुस्नी मुबारक अपने देश में ही आखिरी सांस लेना चाहते हैं। जनविद्रोह के बाद पिछले दिनों पद से हटने के बाद मुबारक शर्म-अल-शेख में रह रहे हैं।

अल अरबिया ने सऊदी अधिकारियों के हवाले से कहा कि 82 वर्षीय़ मुबारक ने सऊदी अरब आने की पेशकश को अस्वीकार कर दिया और कहा कि वह इजिप्ट में ही रहना चाहते हैं।

गौरतलब है कि मुबारक का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है और उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:26 AM
धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश में सेब की खेती करने वाले किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार तोपें तैनात करेगी। सेबों की रखवाली के लिए तोप तैनात करने वाला हिमाचल प्रदेश एशिया में पहला राज्य होगा।

हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री नरेंद्र ब्रागटा ने कहा कि इस उपकरण का सफल परीक्षण पहले ही किया जा चुका है। तीन करोड़ की लागत से यह प्रणाली शिमला में स्थापित की जा चुकी है। सेब की सबसे अधिक पैदावार करने वाले तीन विभिन्न इलाकों में इन तोपों को तैनात किया गया है।
मंत्री ने बताया कि काला पत्थर नाम की सबसे ऊंची जगह पर रेडार भी लगाया गया है। जब यह रेडार बादल को ओला में तब्दील होते देखेगा, तोपें खुद-ब-खुद चलने लगेंगी। तोप के गोले ओले बनने की प्रक्रिया रोककर बारिश करा देंगे। एक तोप तीन किमी के दायरे में प्रभावी होगी।

उन्होंने कहा कि सेब के पेड़ों में फूल लगने के दौरान यह उपकरण काम करना शुरू कर देगा। अगर यह परियोजना सफल रही तो इसका राज्य के अन्य इलाकों में भी विस्तार किया जाएगा। इसी तरह के एक और प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। यह जमाव-रोधी प्रणाली है जो राज्य के निचले इलाकों में आम के किसानों को राहत देगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल फल की पैदावार करने वाले किसानों के लिए मंडी विकसित कर रहा है जिस पर 2,300 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इससे बिचौलियों का मार्जिन घटाकर किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य दिलाने में मदद मिलेगी।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:30 AM
देहरादून।। उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद के तहत हरिद्वार-नजीवाबाद रोड पर बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक तेंदुए की मौत हो गई।

हरिद्वार के प्रभागीय वन अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि हरिद्वार नजीवाबाद रोड पर एक तेंदुआ सड़क पर आ गया और वहां से गुजर रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि तेंदुआ नर था और उसकी उम्र 4 वर्ष के आस-पास होगी।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:37 AM
वॉशिंगटन।। अमेरिका ने भारत को वीजा जालसाजी के आरोप में बंद हुए कैलिफोर्निया के ट्राई वैली यूनिवर्सिटी (टीवीयू) के सैकड़ों भारतीय छात्रों की गंभीर समस्या का उचित हल निकालने का आश्वासन दिया है। यूनिवर्सिटी बंद होने से सैकड़ों भारतीय छात्रों का करियर दांव पर लग गया है।

राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव को एक बैठक के दौरान इस बात का आश्वासन दिया। इसी तरह का आश्वासन नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर ने दिया।

ट्राई वैली विश्वविद्यालय में करीब 1,500 से अधिक छात्र थे, जिनमें से 95 फीसदी भारतीय थे। संघीय प्रशासन ने इस संस्थान पर गंभीर इमिग्रेशन संबंधी जालसाजी में लिप्त होने का आरोप लगाया, जिसके बाद पिछले माह यह संस्थान बंद हो गया था।

राव ने अपनी वॉशिंगटन यात्रा के समापन पर मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिन मुद्दों पर बात हुई उनमें टीवीयू का मुद्दा बहुत अहम था। खास तौर पर बर्न्स के साथ बैठक के दौरान मैंने यह मुद्दा उठाया और उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया। मैंने उन छात्रों के पुनर्वास का मुद्दा उठाया, जो टीवीयू से जुड़ी घटनाओं के कारण प्रभावित हुए हैं।

विदेश सचिव ने कहा, भारतीय दूतावास आगामी कुछ दिनों तक इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के संपर्क में रहने वाला है। जोर ऐसे समाधान पर है, जिससे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से प्रभावित छात्रों को मदद मिले और उनके भविष्य से खिलवाड़ किए बिना उन्हें दूसरे प्रामाणिक विश्वविद्यालयों में वैकल्पिक तौर पर प्रवेश मिले। मुझे नहीं लगता कि इससे अमेरिका में आने वाले भारतीय छात्रों की छवि पर कोई असर पडे़गा।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:41 AM
बुलंदशहरसिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गेसपूर की महिला ग्राम प्रधान के पति ने देसी तमंचे से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस खुदकुशी का कारण पति-पत्नी के बीच आए दिन होने वाले घरेलू झगड़ों को बता रही है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव गेसूपुर की महिला प्रधान रेखा का पति सुशील शराब पीने का आदी था। वह रोजाना शराब पीकर घर में किसी न किसी बात पर झगड़ता रहता। जब उसकी पत्नी उसका विरोध करती तो वह उसके साथ मारपीट किया करता। बुधवार की सुबह पांच बजे रेखा घेर (पशुओं के बंधने का स्थान) में जानवरों को चारा डालने गई थी, तभी वहां सो रहा उसका पति अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ने लगा। विवाद के दौरान ही सुशील ने चारपाई पर रखा 315 बोर का तमंचा उठाया और अपनी कनपटी से सटाकर गोली मार ली। गोली लगते ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। रेखा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुशील के पिता शिवचरण ने बताया कि उनका बेटा शराब का आदी था। जब वह उसे शराब पीने को मना करते, तो वह और ज्यादा शराब पीकर घर आता था। कोतवाल ओपी चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:44 AM
बांदा।। दलित वर्ग की युवती से रेप के आरोपी बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी और उनके तीन सहयोगियों ने एक बार फिर चार्जशीट की कॉपी लेने से इनकार कर दिया है।

द्विवेदी और उसके तीन सहयोगियों रविंद्र शुक्ला, सुरेश नेता और रावन गर्ग को मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट तृप्ता चौधरी की अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी न्यायिक रिमांड 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई। आरोपियों ने चार्जशीट की कॉपी लेने से इनकार करते हुए कहा कि कोर्ट पहले उनकी ओर से 7 फरवरी को दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करे। कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में आरोपियों ने जेल में शिनाख्त परेड कराने की मांग की है।

याचिका के अनुसार इसके बिना आरोपी चार्जशीट की कॉपी नहीं लेंगे। बांदा की एक लड़की से बलात्कार के मामले में आरोपियों ने इससे पहले भी आरोपपत्र की एक प्रति यह कहकर लेने से इनकार कर दिया था कि यह अधूरी है।

विधायक के आवास पर लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप विधायक और उसके सहयोगियों पर लगाया गया है। विधायक ने रेप के बाद लड़की को चोरी के झूठे इल्जाम में फंसा दिया था। कोर्ट के निर्देश पर लड़की रिहा की गई। पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पीडि़त से मिले थे। तब लड़की ने उनसे शिकायत की थी कि विधायक के समर्थक उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। राहुल ने पीडि़त को यथासंभव मदद का आश्वासन दिया था।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 11:49 AM
नोएडाबारह दिन पहले पिलखुआ से भागा प्रेमी जोड़ा फेज टू क्षेत्र के भंगेल में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों अलग मजहब से ताल्लुक रखते हैं। पकड़े जाने से पहले ही जोड़े ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली है।

पिलखुआ के छिद्दापुरी में रहने वाला आशीष चौधरी (बदला हुआ नाम) एक डॉक्टर की क्लिनिक में कंपाउंडर है। पड़ोस में ही रहने वाली नजमा (बदला हुआ नाम) से उसकी जान पहचान तब हुई जब वह दवाइयां लेने आई। यहीं से हुई पहचान से दोनों में इश्क हो गया। अलग-अलग मजहब के होने से दोनों के परिवार वाले इस प्रेम प्रसंग के खिलाफ थे। लड़की के परिवार वालों ने लड़की के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। इससे दोनों एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे। प्रेमी जोड़ा 4 फरवरी को भाग निकला।

लड़की के परिवार वालों ने नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए आशीष के खिलाफ थाना पिलखुआ में रिपोर्ट दर्ज करा दी। घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और फरार प्रेमी जोड़े की तलाश में दबिश देती रही। आशीष और नजमा ने दिल्ली के नजफगढ़ स्थित आर्य समाज मंदिर में 9 फरवरी को शादी रचा ली।

शादी के बाद नजमा ने अपना नाम नीतू रख लिया और दोनों नोएडा के भंगेल में किराए के मकान में रहने लगे। पुलिस ने आशीष के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर लोकेशन पता लगाई और बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लड़की के नाबालिग होने की जांच करेगी।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:07 PM
फरीदाबादलूटपाट करने और फायर करने के मामले में कोर्ट ने पांच लोगों को तीन -तीन साल की सजा सुनाई। दोषियों में एक रेलवे पुलिस का सिपाही शामिल है। कोर्ट ने दो दोषियों पर 6-6 व बाकी तीन पर 5-5 हजार रुपये जुर्माना किया है।

कोतवाली थाने में 2 जुलाई 2009 को टाउन नंबर में रहने वाले ओमप्रकाश कटारिया ने दी शिकायत में बताया था कि उनका एक जनरल स्टोर है। वे दुकान बंद कर करीब तीन लाख रुपये एक थैले में लेकर जा रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकलों पर आए चार युवकों ने उनसे थैला लूट लिया और विरोध करने पर उनके ऊपर फायर कर दिया।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर टाउन नंबर दो निवासी दिलीप, मनोज, प्रदीप व मैनपुरी यूपी निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर चारों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद वे स्टेशन पहुंचे थे। वहां लूट की रकम को ओल्ड फरीदाबाद थाने में तैनात एक सिपाही धर्मवीर ने छीन लिया था।

इसके बाद पुलिस ने धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया। तब से यह मामला अदालत में विचाराधीन था। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए. के. सिंहल की कोर्ट ने पांचों आरोपियों के दोषी करार देते हुए तीन-तीन साल की सजा सुना दी।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:09 PM
भुवनेश्वर।। माओवादियों ने उड़ीसा में मलकानगिरी के डीएम आर. विनलकृष्ण को बुधवार को अगवा कर लिया। माओवादयों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब डीएम सचेतना शिविर का निरीक्षण करने जा रहे थे। माओवादियों ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए राज्य से सुरक्षा बलों को हटाने की मांग की है।

राज्य के गृह सचिव ने डीएम को अगवा किए जाने की पुष्टि की है। आंध्र प्रदेश की सीमा से लगते चित्रकोंडा में समीक्षा बैठक करने के बाद डीएम डीआरडीए के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर बलवंत राज के साथ बाइक से बड़पड़ा के जंगली रास्ते से पेपर माटला में सचेतना शिविर का निरीक्षण करने जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे माओवादियों ने उन्हें घेर लिया। बलवंत राज और एक अन्य अधिकारी को छोड़ने के साथ ही डीएम और उनके सुरक्षाधिकारी को नक्सली अपने साथ ले गए।

प्रदेश के गृह सचिव यूएन बेहरा ने कहा , ' हमें ऐसी सूचना है कि माओवादियों ने आर. विनलकृष्ण का अपहरण कर लिया है। ' जिले के अडिशनल एसपी ए. दास ने बताया कि दोपहर बाद विनलकृष्ण से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। आंध्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:10 PM
वॉशिंगटन।। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा अगर भारत पर कोई नया हमला करता है तो इससे क्षेत्र में अमेरिका के राष्ट्रीय हितों और आतंकवाद के खिलाफ उसके संघर्ष को नुकसान पहुंचेगा। ओबामा प्रशासन के एक खुफिया अधिकारी ने यह चेतावनी दी है।

राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के निदेशक मिचेल लिएटर ने सीनेट की खुफिया मामलों की समिति को बताया कि लश्कर के पास यूरोप और दुनिया के अन्य स्थानों पर मुंबई हमलों जैसे आतंकवादी हमले करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, पहले हमने ऐसा नहीं देखा था, लेकिन अब उसके इस क्षेत्र से बाहर अपना दायरा बढ़ाने के संकेतों से हम चिंतित हैं। उसके पास क्षमता है- वह एक बड़ा संगठन है। लिएटर ने कहा, भारत में जो किया वह उसे कहीं भी अंजाम दे सकते हैं। लेकिन हमने अभी ऐसा होते देखा नहीं है। मुझे लगता है एक मुद्दा जिस पर मैं जोर देना चाहूंगा वह यह है कि वह अब भी क्षेत्र में अस्थिरता का सबब बन सकते हैं। उन्होंने कहा- अमेरिका या यूरोप पर हमला किए बिना अगर लश्कर ए तैयबा भारत को भी निशाना बनाता है तो इससे हमारे राष्ट्रीय हित प्रभावित होंगे और पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ हमारे संघर्ष को नुकसान पहुंचेगा। पाकिस्तान में आतंकवाद की स्थिति पर उन्होंने कहा कि अमेरिका को लगता है कि पाकिस्तान में अलकायदा 9-11 के हमले के बाद अपनी सबसे कमजोर स्थिति में है।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:12 PM
नई दिल्ली।। बजट के मद्देनजर फिलहाल दिशा संबंधी स्पष्टता न होने के चलते शेयर बाजारों में फिलहाल अस्थिरता बनी हुई है। साथ ही पिछले चार सत्रों से जारी तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में 31 अंक कमजोर खुला।

कारोबारियों के मुताबिक, निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट दर्ज की गई। दरअसल आगामी बजट को ध्यान में रखकर निवेशक सतर्क रूख अपना रहे हैं।

सुबह 9:47 बजे, बीएसई का सेंसेक्स 6.23 अंकों की गिरावट के साथ 18294.67 पॉइंट्स के साथ खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 1.74 पॉइंट्स की गिरावट देखी गई। यह 5479.95 पॉइंट्स पर खुला।

रियल्टी, तेल और गैस, कैपिटल गुड्स के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स में 840 अंक की तेजी दर्ज की गयी थी।

आज के ट्रेंड का निर्णायक स्तर 18,292/5,482 हो सकता है। यदि निफ्टी इससे अधिक पर शुरूआती आधा घंटा कारोबार करता है तो हमें रैली दिख सकती है जो कि 18,368 - 18,435/5,504 - 5,527 के लेवल के आस पास हो सकती है।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:15 PM
रांची।। झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतिष्ठित खरसावां विधानसभा उपचुनाव में विकास मोर्चा और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी दशरथ कृष्णा गगराई को 17 हजार से अधिक वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया।

इसके साथ ही राज्य सरकार की स्थिरता को लेकर जतायी जा रही आशंका के बादल छंट गए हैं। निर्वाचन अधिकारी सी. के. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां विधानसभा सीट 17, 366 मतों के अंतर से जीता। सिंह ने बताया कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को 61,701 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गागराई को कुल 44,355 मत प्राप्त हुए।

अर्जुन मुंडा ने सभी आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए यह सीट चौथी बार जीती है। इससे पूर्व वह 1995 में से इस सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव जीते थे। बाद में नया राज्य बनने के बाद बीजेपी में शामिल होकर वह वर्ष 2000 में इस सीट से बीजेपी की ओर से चुनाव जीते और एक बार फिर 2005 में उन्होंने यह सीट जीती।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:17 PM
मनामा।। बहरीन में सुधारों की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गुरुवार सुबह पुलिस के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई।

मारे गए लोगों में 60 से 70 साल की उम्र का एक बुजुर्ग और एक युवक शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इनकी मौत गोली लगने से हुई है और उनके शव सालामनिया मेडिकल अस्पताल में रखे गए हैं।

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक तीसरे व्यक्ति की लाश अभी भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद है।

मिस्र में राष्ट्रपति पद से हुस्नी मुबारक के इस्तीफे के बाद बहरीन में शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है और इस दौरान घायल हुए करीब 45 लोगों का इलाज मनामा अस्पताल में किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस ने सुबह करीब तीन बजे प्रदर्शन स्थल को घेर लिया था। प्रदर्शन के दौरान मारे गए एक अन्य प्रदर्शनकारी की अंतिम यात्रा में बुधवार को 5,000 से 20,000 लोग शामिल हुए।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:20 PM
नई दिल्ली।। खाद्य मुद्रास्फीति पांच फरवरी को समाप्त सप्ताह में
घटकर 11.05 फीसद पर आ गई है।
पिछले सप्ताह में यह 13.07 फीसद थी।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:21 PM
अलीगढ़।। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने एक छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत से नाराज भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ और पुलिस से झड़प की।

घटना शहर के सासनीगेट इलाके की है, जहां आगरा रोड पर सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस-अलीगढ़) की तेज रफ्तार बस ने स्कूटी से कॉलेज जा रही छात्रा अनीता को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।

अनीता स्थानीय राम कटोरी वार्षनेय इंटर कॉलेज में 9वीं की छात्रा थी। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और खाली स्कूल बस में तोड़फोड़ की।

सासनीगेट थाना प्रभारी कमला शंकर ने संवाददाताओं से कहा कि हालात काबू में करने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस बल से उग्र लोगों ने धक्का मुक्की करते हुए झड़प की।

शंकर ने कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:31 PM
नई दिल्ली ।। अमेरिकन लाइफ ने भले ही कोका-कोला का राज बेपर्दा करने का दावा कर सनसनी फैला दी हो, पर इस खबर के दुनिया भर में आने के बाद कंपनी ने अपने फॉर्मूले को वैल्यूड ट्रेड सीक्रेट बता कर इसके सार्वजनिक होने के दावे को खारिज कर दिया है।

पत्रिका ने ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट में लॉस ऐंजिलिस टाइम्स के हवाले से कहा है कि अमेरिकन लाइफ में 11 फरवरी को प्रसारित कार्यक्रम में निर्माताओं ने दावा किया था कि उन्होंने कोका-कोला का सीक्रेट फॉर्मूला खोज निकाला है। खबर के मुताबिक, कंपनी की प्रवक्ता कैरी ट्रेसलर ने 'द लॉस ऐंजिलिस टाइम्स' को बताया, पहले ड्रिंक का कोड तोड़ने का रेडियो कार्यक्रम प्रसारित हुआ। उसके बाद पूरी दुनिया भर में इस बारे में स्टोरी आने लगीं।

खबर के मुताबिक, कैरी ने कहा कि पत्रकार मेरे पास यह मान कर आए कि फॉर्मूले का खुलासा हो गया है और मुझपर हार मानने का दबाव डालने लगे, लेकिन फॉर्मूला हमारी कंपनी का सबसे कीमती ट्रेड सीक्रेट है और हम उस फॉर्मूले का खुलासा नहीं करने जा रहे हैं। टाइम्स ने कहा है कि रेसिपी का खुलासा करने वाले अमेरिकन लाइफ भी इसमें कुछ गड़बड़ी की आशंका थी और इसलिए, उन्होंने जिस रेसिपी की खोज की थी, उसके कई परीक्षण भी कराए।

पत्रिका के मुताबिक, एक महिला ने कहा कि यह अजीब से सोडे की तरह लग रहा है, जिसे कोक जैसा बनाने की कोशिश की गई है। जबकि, एक महिला ने इसकी आरसी कोला से तुलना की, जो निश्चित तौर पर वास्तविक कोक नहीं होता। टाइम्स की रिपोर्ट में कोक के 1977 से दस्तावेज रखने वाले कार्यकर्ता फिल मूनी के हवाले से कहा गया है, कोका-कोला से ज्यादा मीठा और है। इसमें वह नहीं है, जिसे हम बाइट कहते हैं और इसमें कोका-कोला जैसी सनसनी भी नहीं है। दो दिन पहले अमेरिकनलाइफ डॉट ऑर्ग ने दावा किया था कि इस शीतल पेय के अवयवों और उनकी सटीक मात्रा को दिखाती तस्वीरें उसके हाथ लगी हैं। यह पेय सबसे पहले 1886 में जॉन पेंबरटोन ने बनाया था।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:33 PM
नई दिल्ली।। सुप्रीम कोर्ट ने पीएसयू के संबंध में बुधवार को एक नई व्यवस्था दी जिसके तहत अब वे सरकार या किसी अन्य सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) के खिलाफ सीधे अदालत का दरवाजा खटका सकती हैं। अभी उन्हें इसके लिए ऐसे विवादों के संबंध में स्थापित एक विशेष सरकारी समिति की अनुमति लेनी पड़ती है।

न्यायालय ने अपने पूर्व आदेश को पलट दिया है जिसमें कहा गया था कि सार्वजनिक उपक्रम अपने समकक्ष इकाइयों या सरकार के खिलाफ विवाद से संबंधित समिति की मंजूरी के बिना नहीं आ सकते।

चीफ जस्टिस एस. एच. कपाड़िया की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के बीच कानूनी मुद्दों के निपटान के लिये शीर्ष अदालत के आदेश पर विवाद मामलों पर समिति (सीओडी) गठित की थी। इस व्यवस्था के तहत सार्वजनिक उपक्रमों को संबंधित विवादों में कानूनी कार्रवाई करने से पहले सीओडी से मंजूरी लेना होगा।

पीठ ने कहा, परिस्थितियां बदल गयी हैं। इस मामले में फिर से विचार करने का समय आ गया है। हमने पूर्व में जो आदेश दिया था, उसे वापस लेते हैं। सीओडी में विभिन्न सरकारी विभागों के सचिव हैं। पीठ ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में विवादों के निपटान में लंबा समय लगता है जिससे सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को राजस्व का नुकसान होता है।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:38 PM
नई दिल्ली।। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को तम्बाकू उत्पादों की प्लास्टिक पैकिंग पर एक मार्च से रोक लगाने की तारीख बढ़ाने से इनकार कर दिया। यह फैसला गुटखा निर्माता कम्पनियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

जस्टिस जी. एस. सिंघवी और जस्टिस ए. के. गांगुली की बेंच ने कहा कि केंद्र सरकार के नियम प्लास्टिक पैकिंग को प्रतिबंधित करते हैं, जिसे तुरंत प्रभाव से लागू होना चाहिए, लेकिन इसे एक मार्च तक बढ़ाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और अन्य पक्षों को नोटिस भी जारी किया, जिसमें वह स्वयंसेवी संस्था भी शामिल है जिसने प्लास्टिक पैकिंग पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी। इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।

कोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य संस्थान द्वारा करवाए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि दुनिया में मुंह के कैंसर से पीड़ित लोगों में 86 फीसदी भारतीय हैं और उनमें से भी 90 फीसदी वे लोग हैं जो तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते थे।

Sikandar_Khan
17-02-2011, 12:43 PM
नई दिल्ली।। इसरो की वाणिज्यिक इकाई एंट्रिक्स और निजी कंपनी देवास मल्टिमीडिया के बीच विवादास्पद एस-बैंड स्पेक्ट्रम सौदे को रद्द कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की बैठक में अंतरिक्ष आयोग की सिफारिश के आधार पर सौदे को रद्द करने का निर्णय किया गया।

एक निजी कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये में 70 मेगाहर्ट्ज से अधिक एस बैंड उसके हवाले किए जाने का सौदा प्रकाश में आने के बाद उठे विवाद के चलते इसे रद्द किया गया। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पहले ही इस सौदे की जांच शुरू कर चुका है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि सस्ते में महत्वपूर्ण स्पेक्ट्रम निजी कंपनी के हवाले किये जाने से सरकारी खजाने को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। इस तरह की रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद सरकार और इसरों ने कहा कि परियोजना की समीक्षा जारी है और सौदे को रद्द करने के लिए कारवाई शुरु की जा चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कल कहा कि सौदा कभी परिचालन में नहीं आया। उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि अंतरिक्ष आयोग की सौदे को रद्द करने के फैसले के बाद देवास के साथ उनके कार्यालय की पदेर् के पीछे कोई बातचीत हुई।

उन्होंने कहा कि अगर सौदे को रद्द करने में कोई देरी हुई है तो इसका कारण प्रक्रिया संबंध हो सकता है।

pankaj bedrdi
17-02-2011, 09:20 PM
बहुत खुब क्या बात है

pankaj bedrdi
22-02-2011, 09:00 AM
टीवी पर कहा: त्रिपोली में हूं, वेनेज़ुएला में नहीं

लीबिया के नेता कर्नल गद्दाफ़ी ने कहा है कि वो देश छोड़कर नहीं जा रहे. वहीं संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के पूरे प्रतिनिधिमंडल ने गद्दाफ़ी का साथ छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की माँग की है.

pankaj bedrdi
22-02-2011, 09:47 AM
गोधरा कांड पर फैसला आज
साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जाने की घटना के 9 साल बाद स्पेशल कोर्ट आज इस नरसंहार के 94 आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाएगी..

pankaj bedrdi
22-02-2011, 09:52 AM
कसाब को फांसी देने में अभी लगेंगे 10 साल?
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कसाब की फांसी की सजा बरकरार तो रख दी है, लेकिन उसे फांसी देने में अभी भी कम से कम 10 साल लगेंगे..

pankaj bedrdi
22-02-2011, 09:54 AM
ट्रेन के आगे भागने के स्टंट में छात्र की मौत
बॉलिवुड की एक फिल्म में दिखाए गए ट्रेन के आगे भागने के स्टंट की नकल करना एक छात्र के लिए जानलेवा साबित हुआ...

pankaj bedrdi
23-02-2011, 11:35 AM
संयुक्त राष्ट्र की फटकार, गृह मंत्री भी गए, गद्दाफ़ी अड़ेलीबिया में प्रदर्शनकारी

लीबिया में प्रदर्शनों के बीच सुरक्षा परिषद ने सरकार की निंदा की है. गृह मंत्री ने इस्तीफ़ा देकर सेना से प्रदर्शनकारियों का साथ देने को कहा पर कर्नल गद्दाफ़ी ने

pankaj bedrdi
23-02-2011, 11:36 AM
संयुक्त राष्ट्र की फटकार, गृह मंत्री भी गए, गद्दाफ़ी अड़ेलीबिया में प्रदर्शनकारी

लीबिया में प्रदर्शनों के बीच सुरक्षा परिषद ने सरकार की निंदा की है. गृह मंत्री ने इस्तीफ़ा देकर सेना से प्रदर्शनकारियों का साथ देने को कहा पर कर्नल गद्दाफ़ी ने

pankaj bedrdi
23-02-2011, 11:39 AM
डीएम की रिहाई किसी भी क्षण'

मध्यस्थ हरगोपाल ने कहा कि अपहृत जिलाधिकारी और जूनियर इंजीनियर की रिहाई किसी भी क्षण हो सकती है.

pankaj bedrdi
23-02-2011, 11:39 AM
डीएम की रिहाई किसी भी क्षण'

मध्यस्थ हरगोपाल ने कहा कि अपहृत जिलाधिकारी और जूनियर इंजीनियर की रिहाई किसी भी क्षण हो सकती है.

pankaj bedrdi
23-02-2011, 11:54 AM
अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने गोधरा रेल कांड को साज़िश करार दिया है और मामले के अभियुक्तों में से 31 को दोषी पाया है.

वहीं अदालत ने 63 अभियुक्तों को बरी करने का आदेश दिया है.

इस मामले के मुख्य अभियुक्त हुसैन उमर को भी अदालत ने बरी कर दिया है.

अदालत का ये फ़ैसला 27 फ़रवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एक डब्बे में लगाई गई आग के लिए गिरफ़्तार अभियुक्तों की भूमिका पर है.

उस आग में 59 लोग, जिनमें ज़्यादातर अयोध्या से लौट रहे हिंदू कारसेवक थे, मारे गए थे.
सज़ा की घोषणा

जिन्हें दोषी पाया गया है उन्हें क्या सज़ा होगी अदालत इसका ऐलान शुक्रवार 25 फ़रवरी को करेगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अदालत का फ़ैसला ये दिखाता है कि जो हम कह रहे थे वो सही थी.

भाजपा कहती रही है कि साबरमती एक्सप्रेस में आग एक पूर्व नियोजित साज़िश के तहत लगाई गई थी.

गुजरात सरकार के प्रवक्ता जय नारायण व्यास ने कहा है कि अदालत के फ़ैसले से स्पष्ट हो गया है कि कुछ तथाकथित एनजीओ जो सरकार के चेहरे पर कालिख पोतने की कोशिश कर रहे थे वो ग़लत था.

फ़ैसले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात में सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी रखी गई है.

इस मुकदमे की सुनवाई अहमदाबाद के सेंट्रल जेल में हुई है और फ़ैसला भी वहीं सुनाया गया.
गोधरा कांड

अभियोजन पक्ष के अनुसार साबरमती एक्स्प्रेस के एस-6 डब्बे पर लगभग 1,000 लोगों की भीड़ ने हमला किया था. घटना में 59 लोगों की मौत के बाद गुजरात में भारी सांप्रदायिक दंगे हुए थे.

इस मामले की तहकीकात के लिए नियुक्त पहली विशेष जांच समिति ने कहा था कि एक मौलवी ने अपने चार समर्थकों को आदेश दिया था इस डब्बे में आग लगाने के लिए.

राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे पूर्व-नियोजित घटना का नाम दिया था.

इस जांच पर सवाल उठने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2008 में आर के राघवन के नेतृत्व में एक और जांच दल गठित करने का आदेश दिया. इस दल की रिपोर्ट भी पहले से मेल खा रही थी.

इस मामले की सुनवाई जून 2009 में शुरू हुई. इसके अभियुक्तों में से 80 जेल में हैं और 14 ज़मानत पर बाहर हैं. इन सबके ख़िलाफ़ आपराधिक षडयंत्र और हत्या का मामला दर्ज है.

pankaj bedrdi
26-02-2011, 07:10 AM
अमेरिका में तबाही का प्लान फेल
एफबीआई ने एक सऊदी स्टूडेंट को गिरफ्तार किया। उस पर बम बनाने और जॉर्ज बुश के घर को निशाना बनाने की साजिश रचने का इल्जाम है

pankaj bedrdi
26-02-2011, 07:10 AM
अमेरिका में तबाही का प्लान फेल
एफबीआई ने एक सऊदी स्टूडेंट को गिरफ्तार किया। उस पर बम बनाने और जॉर्ज बुश के घर को निशाना बनाने की साजिश रचने का इल्जाम है

pankaj bedrdi
26-02-2011, 07:14 AM
कसाब ने दिए जनगणना के सारे जवाब
जनगणना के तहत आतंकी आमिर कसाब की भी गिनती की गई। सवाल ने पूछे गए सभी सवालों के जवाब दि

Sikandar_Khan
27-02-2011, 01:29 AM
वॉशिंगटन।।
आईटी कंपनी इंफोसिस पर एक अमेरिकी नागरिक ने मुनाफा बढ़ाने के लिए वीजा और कर धांधली करने का आरोप लगाया है।

जैक पामर ने अलबामा अदालत में दाखिल शिकायत में कहा है कि इंफोसिस आव्रजन नियमों का उल्लंघन करते हुए अकुशल विदेशी कर्मचारियों को अपनी ग्राहक कम्पनियों में स्थायी तौर पर काम करने के लिए भेजती है।

इंफोसिस में अगस्त, 2008से 'प्रिंसिपल- इंटरप्राइज सॉल्यूशंस' के तौर पर काम करने वाले पामर ने आरोप लगाया है कि कम्पनी अमेरिका में काम करने के लिए उसे भारत में वेतन देती है और इस प्रकार कर चोरी करती है। साथ ही भारत में कर्मचारी को दिए जाने वाले भुगतान से अधिक अपनी ग्राहक कम्पनियों से वसूलती है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में एच-1बी कार्यक्रम पर पाबंदी लगाने के बाद उन्हें बेंगलुरु में योजना बैठक में हिस्सा लेने के लिए भेजा गया। वहां एक बैठक में उनसे एच-1बी नियमों से बचने और लाभ बढ़ाने तथा शेयरों का मूल्य बढ़ाने के लिए सुझाव मांगा गया।

उन्होंने आगे कहा कि एच-1बी नियमों से बचने के लिए मैनेजमेंट ने बी-1 नियमों का सहारा लेने का फैसला किया। पामर की शिकायत के मुताबिक कंपनी ने बाद में विशेषज्ञ कर्मचारियों को कम इनकम वाली बी-1 श्रेणी में भेजना शुरू किया और उनके लिए ऊंचे वेतन वसूले।

पामर ने कहा कि इंफोसिस ने उसे धमकी भी दी है। कम्पनी में अमेरिका में 15,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

Sikandar_Khan
27-02-2011, 01:31 AM
नई दिल्ली।। पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी मिडल क्लास को खुश करने की कोशिश करेंगे। साथ ही वह यूपीए के 'आम आदमी' को भी खुश करने की कोशिश करेंगे।

जब सोमवार को प्रणव मुखर्जी अपना बजट भाषण पेश करेंगे, तो उसमें टैक्स छूट की सीमा बढ़ाए जाने की घोषणा हो सकती है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी टैक्स छूट की सीमा 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर सकते हैं।

हालांकि, अभी 1.6 लाख तक की आमदनी वाले लोगों के लिए टैक्स छूट की सुविधा है। इसके अलावा 20 हाजर रुपये की छूट उन लोगों को है, जिन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में निवेश कर रखा है।

उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में भी इस सुविधा को जारी रखा जा सकता है। हालांकि, कुछ लोगों की मांग है कि इसे बढ़ाकर 20 हजार से 50 हजार कर दी जाए।

यह उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों को देखते हुए वहां के मुस्लिम वोटरों को खुश करने के लिए बुनकरों के कर्ज माफ भी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि बुनकरों में ज्यादातर आबादी मुस्लिम समाज की है। हालांकि, इसका फायदा यूपी, बिहार और आंध्र प्रदेश को भी हो सकता है। यहां भी बुनकरों की बड़ी आबादी रहती है।

बुधवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुखर्जी से मिलकर बुनकरों के कर्ज को माफ करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि यूपी में भी बड़ी संख्या में बुनकर रहते हैं और कांग्रेस यूपी में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। अगले साल यूपी में भी चुनाव होने वाले हैं। साथ बुनकरों को खुश करने के लिए कपास और सिल्क पर टैक्स छूट दी जा सकती है।

Sikandar_Khan
27-02-2011, 01:36 AM
मुंबई।। निजी क्षेत्र के दो अग्रणी कर्जदाता संस्थानों आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को कर्ज की ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स तक इजाफा कर दिया। इसके चलते उनके ग्राहकों के लिए होम लोन, ऑटो लोन और कमर्शल लोन महंगा हो गया है।

आईसीआईसीआई बैंक ने अलग-अलग परिपक्वता अवधि वाली जमा योजनाओं के लिए डिपॉजिट रेट में भी 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की। आईसीआईसीआई बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने बेस रेट यानी कर्ज देने के लिए न्यूनतम ब्याज दर में 50 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.5 फीसदी इजाफा कर दिया है। इस तरह बैंक की बेस रेट 8.25 फीसदी हो गई। यह बदलाव 24 फरवरी से लागू होगा। मौजूदा उपभोक्ताओं के लिए बैंक ने अपनी बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट में भी 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की।

उधर, सूत्रों ने बताया कि एचडीएफसी बैंक ने अपनी बेस रेट 45 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर उसे 8.20 फीसदी करने का फैसला किया। यह बढ़ोतरी 24 फरवरी से लागू होगी।

डिपॉजिट रेट्स बढ़ने से जहां बचत करने वालों को बेहतर रिटर्न मिलेगा, वहीं कर्ज की दरें बढ़ाए जाने से ऑटो और होम लोन लेने वालों को ईएमआई में बढ़ोतरी बर्दाश्त करनी होगी। इसके अलावा, कॉरपोरेट लोन भी महंगे हो गए हैं।

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि कर्ज के लिए ब्याज की फिक्स्ड रेट का विकल्प चुनने वाले मौजूदा उपभोक्ताओं पर इस बढ़ोतरी का असर नहीं होगा और उनसे हुए करार के तहत जो ब्याज दर रखी गई है, वह अपरिवर्तित रहेगी।

इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी बेस रेट को 25 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया था। एसबीआई ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट में भी इतना ही इजाफा करते हुए उसे 13 फीसदी कर दिया था। भारतीय रिजर्व बैंक के अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में सख्त रवैया अख्तियार करने के बाद कर्जदाता संस्थानों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की राह पकड़ी। एसबीआई ने अलग-अलग परिपक्वता अवधि वाली दो सावधि जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी बढ़ाई थीं।

आरबीआई की मौद्रिक नीति की तीसरी तिमाही समीक्षा के बाद से अब तक पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक सहित करीब एक दर्जन बैंक ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं। महंगाई से दो-दो हाथ करने के लिए आरबीआई रेपो और रिवर्स रेपो रेट में अप्रैल, 2010 से लगातार सात बार बढ़ोतरी कर चुका है। अब ये दरें क्रमश: 6.5 फीसदी और 5.50 फीसदी पर हैं।

Sikandar_Khan
27-02-2011, 01:38 AM
नई दिल्ली।। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 20 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। इसके लिए उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पीठ थपथपाई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह में हर साल औसतन 24 फीसदी वृद्धि हुई है। वर्ष 2004-05 में प्रत्यक्ष कर संग्रह 32,771 करोड़ रुपये रहा था, जो 2009-10 में लगभग तिगुना होकर 3,78,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सकल घरेलू उत्पाद में प्रत्यक्ष कर योगदान भी 4 प्रतिशत से बढ़कर 6 फीसदी तक पहुंच गया है।

मुखर्जी ने प्रत्यक्ष कर वसूली में आये इस सुधार के लिये कर ढांचे के सरलीकरण, कर प्रशासन में सुधार और आयकर विभाग कर्मियों के लगातार प्रयासों का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को आगे बढाने के संसाधनों में प्रत्यक्ष करों का अहम योगदान रहा है।

pankaj bedrdi
27-02-2011, 12:58 PM
धोनी के धुरंधरों का बड़ा इम्तिहान आज
भारत का पहला बड़ा इम्तिहान आज इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप 'बी' के अहम मैच में होगा। भारत को जोश के साथ होश भी दिखाना होगा..

pankaj bedrdi
27-02-2011, 12:58 PM
बच्चे की फीस के लिए शरीर के अंग बेचने निकले मां-बाप
बच्चों की खुशी के लिए मां-बाप क्या-क्या नहीं करते। ऐसे ही एक मां-बाप बच्चे का एजुकेशन लोन चुकाने के लिए अपने शरीर के अंग बेचने को तैयार हैं..

Bholu
27-02-2011, 04:15 PM
बच्चे की फीस के लिए शरीर के अंग बेचने निकले मां-बाप
बच्चों की खुशी के लिए मां-बाप क्या-क्या नहीं करते। ऐसे ही एक मां-बाप बच्चे का एजुकेशन लोन चुकाने के लिए अपने शरीर के अंग बेचने को तैयार हैं..

माँ बाप बहुत नसीब को मिलते है

pankaj bedrdi
28-02-2011, 10:30 PM
माँ बाप बहुत नसीब को मिलते है

सही कहा आपने

pankaj bedrdi
03-03-2011, 08:01 AM
लीबियाई तेल भंडारों पर कब्जे की साजिश है विद्रोह
लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी ने सत्ता से हटने से इनकार करते हुए दावा किया कि सरकार के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन देश के तेल भंडारों पर कब्जा करने की साजिश का एक हिस्सा है।

pankaj bedrdi
03-03-2011, 08:04 AM
ग्रामीण बैंक से हटाए गए मोहम्मद यूनुस
बांग्लादेश के केन्द्रीय बैंक ने नोबल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को ग्रामीण बैंक के कार्यों में बरती जाने वाली अनियमितताओं के आरोप में इस बैंक के प्रबंध निदेशक पद से बुधवार को हटा दिया।

pankaj bedrdi
03-03-2011, 08:15 AM
वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर
भारी उलट-फेर करते हुए आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया, आयरलैंड के केविन ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोकी...

bhoomi ji
03-03-2011, 08:40 AM
ये तो होना ही था
आयरलैंड तो है ही उलटफेर में माहिर

अपडेट के लए बहुत बहुत धन्यवाद

Bholu
03-03-2011, 02:53 PM
बहुत समय बाद हॉलीबुड एक्टरस ललिँडसे लोहान फिल्मो मे फिर से रिटर्न हो रही है

pankaj bedrdi
04-03-2011, 10:52 AM
हसन अली को ईडी व आईटी का नोटिस
काले धन का सरगना पुणे का व्यवसाई हसन अली को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा आयकर विभाग (आईटी) ने नोटिस जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने उसे पेश होने के लिए 7 मार्च तक का समय दिया

pankaj bedrdi
04-03-2011, 10:52 AM
लाली पर केस दर्ज, सीबीआई के छापे
सीबीआई ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण ठेके में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्रसार भारती के निलंबित मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बीएस लाली और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

pankaj bedrdi
04-03-2011, 10:59 AM
भारतीय छात्रों का वीजा होगा बहाल
कैलिफोर्निया के ट्राई-वैली विश्वविद्यालय (टीवीयू) के बंद होने से प्रभावित लगभग 50 फीसदी से ज्यादा भारतीय छात्रों का वीजा बहाल किया जा रहा है। यह प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है

pankaj bedrdi
06-03-2011, 11:52 AM
वरुण ने लिए 7 फेरे, नहीं पहुंचे भाई-बहन
मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी की शादी में सोनिया गांधी के परिवार से किसी के नहीं पहुंचने से एक बार फिर गांधी परिवार की दरार सामने आई...

pankaj bedrdi
06-03-2011, 11:52 AM
वरुण ने लिए 7 फेरे, नहीं पहुंचे भाई-बहन
मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी की शादी में सोनिया गांधी के परिवार से किसी के नहीं पहुंचने से एक बार फिर गांधी परिवार की दरार सामने आई...

pankaj bedrdi
09-03-2011, 07:03 AM
हसन के नखरों ने अफसरों को 'नचाया'
देश के सबसे बड़े 'टैक्स चोर'पुणे के घोड़ा कारोबारी हसन अली खान के नखरों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी और मुंबई पुलिस भी परेशान हो गई...

pankaj bedrdi
09-03-2011, 07:03 AM
किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी, कहां नई नौकरी
महंगाई से जूझते हुए सैलरी बढ़ने की उम्मीद लगाए बैठे नौकरीपेशा लोगों के लिए एक खुशखबरी है। होली के तुरंत बाद लक्ष्मी दस्तक देंगी...

pankaj bedrdi
09-03-2011, 07:07 AM
गद्दाफी की बीवी के पास है 'सोने की खान'
लीबिया के शासक कर्नल गद्दाफी की पत्नी साफिया फरकाश अल-बरासी के पास अकूत दौलत है। उनके पास इतना सोना है कि...

pankaj bedrdi
09-03-2011, 07:16 AM
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी) ने बीसीसीआई के आगे झुकते हुए 2.5 मीटर नियम में बेहतर नतीजे के लिए सोमवार को अंपायरों को नए दिशानिर्देश जारी किए। उपमहाद्वीप में हो रहे मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप में अंपायर डिसिजन रिव्यू सिस्टम (यूडीआरएस) का यह सबसे विवादास्पद पहलू रहा है।

इस निर्देश में कहा गया है कि यदि बैट्समैन से बॉल टकराने और स्टंप की दूरी 2.5 मीटर या इससे ज्यादा है तो भी मैदानी अंपायर अपना फैसला बदल सकता है, लेकिन बॉल मिडल स्टंप के किसी हिस्से से टकरा रही हो।

पिछले नियम के मुताबिक मैदानी अंपायर एलबीडब्ल्यू के फैसले को तभी बदल सकता है जब बॉल मिडल स्टंप के बीच में टकरा रही हो। इसमें कहा गया है कि यदि एक ही बॉल के लिए टप्पा पड़ने के बाद बैट्समैन से टकराने की दूरी 40 सेमी से कम और टकराने के बाद स्टंप के बीच की दूरी 2.5 मीटर से ज्यादा के ग्राफिक्स दिखाए जाते हैं तो बैट्समैन निश्चित तौर पर नॉटआउट रहेगा।

यदि 2.5 मीटर का ग्राफिक्स दिखाई देता है और 40 सेमी का नहीं तो तीसरे अंपायर को हॉक आई की मदद से बताया जाएगा कि स्टंप से बॉल के टकराने की असल दूरी कितनी है।

यदि यह दूरी 3.5 मीटर से ज्यादा है तो बैट्समैन नॉटआउट रहेगा। इस बीच आईसीसी ने हालांकि खुलासा किया है कि यूडीआरएस के इस्तेमाल से सही फैसलों की संख्या 90.18 से बढ़कर 97.82 फीसदी हो गई है।


इस मामले में उस समय विवाद खड़ा हो गया था, जब एलबीडब्लू के मामले में दिशा-निर्देशों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आपत्ति जताई थी।

भारत और इंग्लैंड के मैच में इस नियम के कारण इयान बेल को आउट नहीं दिया गया था। क्योंकि दिशा-निर्देशों के मुताबिक़ अगर खिलाड़ी विकेट से 2.5 मीटर आगे हो, तो आउट नहीं दिया जा सकता था।

pankaj bedrdi
09-03-2011, 09:09 PM
फेसबुक ने शुरू की है सूइसाइड अलर्ट सर्विस।

pankaj bedrdi
09-03-2011, 09:20 PM
इंदौर।। पाकिस्तान और न्यू जीलैंड के बीच श्रीलंका के पाल्लेकल में खेले गये वर्ल्ड कप मैच पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा के सट्टे का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बुकियों को गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए सट्टेबाजी का गोरखधंधा भैंसों के तबेले में चल रहा था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के सांवरिया नगर में भैंसों के तबेले से सुनील कसेरा, हरिकृष्ण श्रीमाल और गोपाल पंड्या को वर्ल्ड कप मुकाबले पर सट्टा लगवाते मंगलवार रात रंगे हाथ पकड़ा गया।

पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपियों के कब्जे से 1.12 करोड़ रुपए के हिसाब-किताब वाली सट्टा पर्चियां और सात मोबाइल फोन बरामद किया।

मामले की प्राथमिक जांच में पता चला है कि उनके तार नजदीकी शहर उज्जैन के एक सट्टा गिरोह से जुड़े हैं।

bhoomi ji
09-03-2011, 09:27 PM
गद्दाफी की बीवी के पास है 'सोने की खान'
लीबिया के शासक कर्नल गद्दाफी की पत्नी साफिया फरकाश अल-बरासी के पास अकूत दौलत है। उनके पास इतना सोना है कि...
दोस्त पूरे समाचार कहाँ हैं?

:help::help:

pankaj bedrdi
09-03-2011, 09:41 PM
दोस्त पूरे समाचार कहाँ हैं?

:help::help:

अगर आपको चाहिये तो पुरा समाचार मिल सकता है

bhoomi ji
09-03-2011, 10:00 PM
अगर आपको चाहिये तो पुरा समाचार मिल सकता है
बिलकुल दोस्त

आधे अधूरे समाचारों से कैसे शंतुष्टि मिलेगी ?

:cheers::cheers:

pankaj bedrdi
13-03-2011, 06:51 PM
क्वॉर्टर फाइनल में भारत की सीट पक्की नहीं
भारत भले ही ग्रुप बी में टॉप पर हो, लेकिन उसकी क्वॉर्टर फाइनल की सीट पूरी तरह से पक्की नहीं है। टीम आंकड़ों के भंवर जाल में फंस सकती है...

pankaj bedrdi
13-03-2011, 06:55 PM
बाबरी के साथ ही गिरी पार्टी की साख: आडवाणी
आडवाणी ने अपनी ताजा ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि 1992 में हुए बाबरी विध्वंस ने बीजेपी की विश्वसनीयता को काफी नुकसान पहुंचाया..

pankaj bedrdi
13-03-2011, 06:56 PM
भूकंप के असर से जापान करीब 8 फुट खिसका
जापान का भूकंप इतना जबर्दस्त था कि इस के जोरदार झटके ने एक तरह से धरती का नक्शा ही बदल दिया...

pankaj bedrdi
13-03-2011, 07:04 PM
पाक ने भारत का अनुरोध ठुकराया
पाकिस्तान ने भारत के उस अनुरोध को ठुकरा दिया है, जिसमें उसने मुम्बई हमले के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध जकीउर रहमान लखवी सहित सात पाकिस्तानियों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी।

pankaj bedrdi
13-03-2011, 07:08 PM
कांग्रेस को तृणमूल से मतभेद सुलझने की उम्मीद
कांग्रेस ने रविवार को उम्मीद जताई कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे के मामले पर मतभेद सुलझा लिए जाएंगे और एक मजबूत गठबंधन सामने आएगा

pankaj bedrdi
13-03-2011, 07:10 PM
बिना स्कूल गए करता है चार भाषाओं में कमेंट्री
स्टार कमेंटेटरों सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और हर्षा भोगले के लिए यह बात बड़ी हैरानी की हो सकती है कि एक युवक जिसने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा वह चार भाषाओं में क्रिकेट की फर्राटेदार कमेंट्री करता है

pankaj bedrdi
13-03-2011, 07:37 PM
महाप्रलय के बाद की तबाही
जापान में सुनामी के रूप में आए महाविनाश से सारी दुनिया स्तब्ध है। इसने आदमी को प्रकृति के कोप के आगे बौना साबित कर दिया है। प्रकृति के इस कोप पर आज का छानबीन।

pankaj bedrdi
13-03-2011, 07:39 PM
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस सोनम कपूर को शनिवार रात को तीसरे वार्षिक गोल्डन केला अवॉर्डस में सबसे बुरी एक्टिंग का अवॉर्ड देने के लिए चुना गया। मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बुरे काम की पहचान के लिए हॉलीवुड के रेजीस अवॉर्ड की तर्ज पर इस अवॉर्ड की शुरुआत की गई।

शाहरुख खान को यह अवॉर्ड करण जौहर की फिल्म 'माइ नेम इज खान' और सोनम को आयशा में की गई एक्टिंग के लिए यह पुरस्कार दिया गया। खास बात यह है कि शाहरुख खान ने इसी फिल्म में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता है।

इसके अलावा केला समारोह में 'माइ नेम इज खान' को सबसे बुरी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। संजय लीला भंसाली को फिल्म 'गुजारिश' के लिए सबसे बुरे निर्देशन का अवॉर्ड और गुजारिश को इमोशनल ब्लैकमेलिंग के लिए ब्लैक अवॉर्ड दिया गया। निर्देशक राम गोपाल वर्मा को 'बस कीजिए बहुत हो गया' अवॉर्ड दिया गया।

pankaj bedrdi
13-03-2011, 07:39 PM
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस सोनम कपूर को शनिवार रात को तीसरे वार्षिक गोल्डन केला अवॉर्डस में सबसे बुरी एक्टिंग का अवॉर्ड देने के लिए चुना गया। मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बुरे काम की पहचान के लिए हॉलीवुड के रेजीस अवॉर्ड की तर्ज पर इस अवॉर्ड की शुरुआत की गई।

शाहरुख खान को यह अवॉर्ड करण जौहर की फिल्म 'माइ नेम इज खान' और सोनम को आयशा में की गई एक्टिंग के लिए यह पुरस्कार दिया गया। खास बात यह है कि शाहरुख खान ने इसी फिल्म में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता है।

इसके अलावा केला समारोह में 'माइ नेम इज खान' को सबसे बुरी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। संजय लीला भंसाली को फिल्म 'गुजारिश' के लिए सबसे बुरे निर्देशन का अवॉर्ड और गुजारिश को इमोशनल ब्लैकमेलिंग के लिए ब्लैक अवॉर्ड दिया गया। निर्देशक राम गोपाल वर्मा को 'बस कीजिए बहुत हो गया' अवॉर्ड दिया गया।

pankaj bedrdi
14-03-2011, 07:47 PM
महीनों तक होगा जापान में रेडिएशन
भूकंप और सूनामी से क्षतिग्रस्त हुए जापानी न्यूक्लियर प्लांटों से निकलने वाले रेडिएशन का खतरा आने वाले कुछ महीनों तक जारी रहने की आशंका है...

pankaj bedrdi
14-03-2011, 08:22 PM
एक और केंद्रीय मंत्री घोटाले में फंसे!
मनमोहन कैबिनेट के मंत्री एक के बाद दूसरे घोटाले में फंसते जा रहे हैं। अब संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल के चंडीगढ़ में करोड़ों रुपये के बूथ आवंटन घोटाले में फंसने का मामला सामने आया है।

pankaj bedrdi
14-03-2011, 08:23 PM
4000 पायलटों पर लटकी तलवार
कई पायलटों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे विमान उड़ाने का लाइसेंस लेने का आरोप लगने के बाद सिविल एविएशन महानिदेशालय (डीजीसीए) पायलटों को पिछले एक साल में जारी करीब 4,000 लाइसेंसों की जांच कर रहा है

pankaj bedrdi
15-03-2011, 11:33 AM
मंगल को भी अमंगल, एक और रिएक्टर में विस्फोट
भूकंप से क्षतिग्रस्त जापान के परमाणु ऊर्जा संयंत्र के एक अन्य रिएक्टर में मंगलवार सुबह बड़े विस्फोट की आवाज सुनाई पड़ी। शनिवार से यह तीसरा विस्फोट है।

pankaj bedrdi
15-03-2011, 11:36 AM
आदर्श घोटाला मामला
पूर्व bmc कमिश्नर के घरों पर छापे
आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने बीएमसी के पूर्व कमिश्नर जयराज पाठक के तीन शहरों में स्थित परिसरों पर छापेमारी की।

pankaj bedrdi
15-03-2011, 11:37 AM
खाप पंचायतों को कॉलेज युवाओं की खुली चुनौती
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खाप और जाति पंचायतों के बेमानी फैसलों और सामाजिक दबाव को इस क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज अब खुली चुनौती देने में लगे हुए हैं।

pankaj bedrdi
17-03-2011, 09:38 AM
सड़क हादसे में 17 मरे व 28 घायल
महाराष्ट्र के बुलदाना जिले में गुरुवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 17 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए।

pankaj bedrdi
17-03-2011, 09:39 AM
जापान में स्थिति बेहद गंभीरः आईएईए प्रमुख
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख यूकिया एमानो ने जापान में स्थित संकटग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयंत्र की स्थिति को 'बेहद गंभीर' बताया है। वह जापान रवाना होने की तैयार कर रहे हैं।

pankaj bedrdi
17-03-2011, 09:39 AM
साम्प्रदायिक एकता की मिसाल है होली बारात
नवाबों की नगरी लखनऊ में दशकों से हिंदू और मुस्लिम एक साथ होली बारात निकाल कर साम्प्रदायिक एकता की मिसाल कायम करते आ रहे हैं।

pankaj bedrdi
17-03-2011, 09:40 AM
विंडीज जीता तो भारत क्वॉर्टरफाइनल में
यदि इंग्लैंड आज का मैच हार जाता है तो भारत, वेस्ट इंडीज के साथ अपना अगले मैच खेलने से पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच जाएगा....

pankaj bedrdi
17-03-2011, 09:41 AM
हमारा कानून पढ़कर हमें ही चपत लगाते थे विदेशी
पुलिस ने एक ऐसे विदेशी गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसने दिल्ली के पॉश इलाकों को टारगेट बनाने से पहले भारत के कानूनों की बाकायदा स्टडी की...

pankaj bedrdi
17-03-2011, 09:41 AM
मुकेश अंबानी बैंक ऑफ अमेरिका में निदेशक नियुक्त
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को बैंक ऑफ अमेरिका का निदेशक नियुक्त किया गया है।

pankaj bedrdi
17-03-2011, 09:42 AM
पंडित की गलती से हो जाती जॉन-जेनेलिया की शादी
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉलिवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम और जेनेलिया डिसूजा की सचमुच की शादी होते-होते रह गई..

sagar -
17-03-2011, 06:22 PM
बहुत अच्छे पंकज भाई http://content.sweetim.com/sim/cpie/emoticons/000203FA.gif (http://www.sweetim.com/s.asp?im=gen&lpver=3&ref=10)






(http://www.sweetim.com/s.asp?im=gen&lpver=3&ref=12)

pankaj bedrdi
19-03-2011, 03:22 PM
विकिलीक्स के खुलासे से बीजेपी भी घिरी
शेषाद्रि चारी ने अमेरिकी डिप्लोमैट से कहा था कि विदेशी नीति पर बीजेपी के प्रस्ताव को ज्यादा तवज्जो न दें, यह यूपीए को नीचा दिखाने के लिए है...

pankaj bedrdi
19-03-2011, 03:41 PM
बाशा के कॉल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के करीबी सहयोगी सादिक बाशा के कॉल रिकॉर्ड इकट्ठे करके उनकी जांच कर रही है। बाशा ने संदिग्ध हालात में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

pankaj bedrdi
19-03-2011, 03:44 PM
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तलवार दंपत्ति
दंत चिकित्सक दंपती राजेश और नूपुर तलवार 2008 में हुई अपनी बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के मामले में अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे पर रोक लगाने के आग्रह के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

pankaj bedrdi
19-03-2011, 03:45 PM
सचिन से कभी डर नहीं लगाः शोएब
सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी मैदानी जंग जगजाहिर है लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का दावा है कि उन्हें इस चैम्पियन बल्लेबाज से कभी डर नहीं लगा।

sagar -
19-03-2011, 05:56 PM
सारे समाचार यही उपलब्ध हे बहुत अच्छे पंकज भाई जारी रखो

Sikandar_Khan
19-03-2011, 08:19 PM
त्रिपोली।। लीबिया सरकार की युद्धविराम की घोषणा के बावजूद गद्दाफी समर्थक सेनाएं विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर बेनगाजी में दाखिल हो गई हैं। खबर है कि वहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित नो फ्लाई जोन में उड़ रहे एक जेट विमान को उड़ा दिया गया है।

उधर, इस बीच लीबिया के राष्ट्रपति गद्दाफी ने विद्रोहियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के बचाव में अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा को ' बेटा ' संबोधित करते हुए एक चिट्ठी लिखी है।

गद्दाफी ने इसमें ओबामा को लिखा है, 'अलकायदा अगर हथियारों के बल पर अमेरिकी शहरों को कंट्रोल करने लगे तो आप क्या करेंगे? इसलिए मैं आपको फॉलो कर रहा हूं।' अपने इस खत में गद्दाफी ने ओबामा पर कुछ यूं 'प्यार' लुटाया है। 'हमारा बेटा, बराक हुसैन ओबामा।'

गद्दाफी ने फ्रांस, ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्षों और यूएन के सेक्रटरी जनरल को भी चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि लीबिया के खिलाफ सिक्युरिटी काउंसिल का प्रस्ताव यून चार्टर के खिलाफ है। चिट्ठी में उन्होंने लिखा है, 'लीबिया तुम्हारे लिए नहीं, लीबिया के लोगों के लिए है।' इन खतों की डिटेल लीबियाई सरकार के प्रवक्ता ने त्रिपोली में एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक की।

Sikandar_Khan
19-03-2011, 08:34 PM
सुप्रीम कोर्ट से तलवार दंपती को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने आरुषि हत्याकांड मामले में राजेश और नुपुर तलवार को राहत देते हुए सीबीआई कोर्ट की कार्यवाही पर स्टे लगा दिया है। मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी। सीबीआई कोर्ट ने दोनों को 22 मार्च तक हाजिर होने के लिए समन जारी किया था। दोनों को सोमवार तक पासपोर्ट जमा करने को कहा गया है।

राजेश और नूपुर तलवार अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे पर रोक लगवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। तलवार दंपती ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी जिसने सनसनीखेज मामले में गाजियाबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में दोनों के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।

तलवार दंपती के वकील सतीश टमटा ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की गई है जिसमें मुकदमे पर रोक लगाए जाने का आग्रह किया गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कल दंपती की याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने निचली अदालत द्वारा शुरू की गई कार्यवाही को खारिज करने के लिए कहा था।'

Sikandar_Khan
19-03-2011, 08:41 PM
छत्तीसगढ़ में 6 नक्सली गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया गया है।

बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने फोन पर बताया कि जिले के हीतामेटा और नरडोंगरी गांव के जंगल में पुलिस ने छह नक्सलियों पोयामी, शोभीराम, मड्डाराव, रैनू, गंगाराम और सूदरराम को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे दो भरमार बंदूक और विस्फोटक सामाग्री बरामद किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला पुलिस बल, एसटीएफ और एसपीओ का संयुक्त खोजी अभियान में रवाना हुआ था। दल जब नरडोंगरी गांव में जंगल में पहुंचा तब बैठक ले रहे नक्सली वहां से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है। वहीं इलाके में खोजी अभियान जारी है।

Sikandar_Khan
19-03-2011, 08:57 PM
pm के दावे से दोषी साबित होते हैं राजीव गांधी: आडवाणी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन के बदले वोट घोटाले संबंधी उनके दावे के कारण आड़े हाथों लिया।

प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि 2009 के चुनाव में यूपीए की विजय के कारण धन के बदले वोट घोटाले में लगे सभी आरोपों से उनकी सरकार मुक्त हो गई है। आडवाणी ने कहा कि इस दावे का यह मतलब निकाला जाना चाहिए कि राजीव गांधी बोफोर्स मामले में दोषी थे क्योंकि उनकी सरकार 1989 में हुए चुनाव में हार गई थी।

विकिलीक्स के ताजे खुलासे के बाद प्रधानमंत्री द्वारा किए गए अपने बचाव को के लिए हताश और निष्फल प्रयास करार देते हुए आडवाणी ने हैरत जताई कि चुनाव जीतने से कोई सारे आरोपों से कैसे मुक्त हो सकता है।

बीजेपी नेता ने अपने ताजा ब्लॉग में कहा है कि विकिलीक्स के खुलासों से राष्ट्रीय राजनीति में मनमोहन सिंह का कद बहुत घटा है.

Sikandar_Khan
19-03-2011, 09:03 PM
रीयल एस्टेट में लग रहा है ब्लैक मनी: Dlf


देश की रीयल एस्टेट क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी डीएलएफ का मानना है कि इस क्षेत्र में काले धन की मुख्य वजह पुराना हो चुका कानून है। डीएलएफ ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बात पर जोर दिया है कि स्टैंप ड्यूटी में कमी से इस क्षेत्र को साफ करने में मदद मिलेगी।

डीएलएफ के चेयरमैन के. पी. सिंह ने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र ऐसा है जिसमें सबसे कम सुधार हुए हैं। कानून पुराने हो चुके हैं। स्वतंत्रता के बाद से इस क्षेत्र में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि अब कुछ बदलाव आ रहे हैं। यह उस गति से नहीं हो रहा, जैसा हम चाहते हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि रीयल एस्टेट क्षेत्र में काले धन के प्रवाह पर अंकुश के लिए स्टैंप ड्यूटी को घटाना जरूरी है।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बयान काफी अच्छा है। स्टैंप ड्यूटी एक तरह से संपत्ति कर होता है, जो सभी सौदों में देना पड़ता है। इसकी गणना सौदे के मूल्य या सर्कल रेट जो भी ऊंचा हो, उसके आधार पर की जाती है। प्रत्येक राज्य में इसकी दरें अलग-अलग हैं।
इस स्टोरी पर अपनी राय दें। राय देने के लिए यहां क्लिक करें।

Sikandar_Khan
20-03-2011, 12:57 AM
फ्रांसीसी फाइटर विमानों का लीबिया पर हमला

फ्रांसीसी फाइटर विमानों ने लीबिया पर हमला बोल दिया है। फ्रांस के फाइटर विमानों ने बैनगाजी शहर में कर्नल गद्दाफी की सेना के 4 टैंकों को निशाना बनाया है। लीबिया के ऊपर नो फ्लाई जोन लागू करने के के प्रस्ताव के बाद सैन्य कार्रवाई का यह पहला मौका है। फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि की है और कहा है कि हमले में 20 फाइटर विमान शामिल थे। हालांकि रूस ने इस हमले की निंदा की है। उसका कहना है कि लीबिया पर मिलिट्री ऐक्शन की जरूरत नहीं थी।

इससे पहले फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोजी ने कहा था कि अपना भविष्य तय करने के अधिकार की मांग कर रहे अरब लोगों की सहायता करना फ़्रांस का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कर्नल गद्दाफ़ी शासन की 'हत्यारी सनक' के ख़िलाफ़ फ्रांस अन्य अरब देशों के साथ मिल कर काम कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लीबिया के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने के बाद यह पहला मौका है जब किसी विदेशी वायुसेना ने लीबियाई सीमा के भीतर उड़ान भरी है और उस पर हमला किया है।

Sikandar_Khan
20-03-2011, 06:13 PM
असम में 20 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज
असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 529 लोगों में से 20 के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। राज्य में चार अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एम.सी.साहू ने बताया कि 20 उम्मीदवारों के नामांकन में त्रुटियां पाए जाने के बाद उन्हें खारिज कर दिया गया। अब पहले चरण के लिए 509 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

पहले चरण में उम्मीदवार 21 मार्च तक नामांकन वापस ले सकतेते हैं। राज्य में चार अप्रैल को 62 सीटों और 11 अप्रैल को 64 सीटों पर मतदान होगा।

Sikandar_Khan
20-03-2011, 06:26 PM
चीन ने लीबिया पर हमले को लेकर अफसोस जताया

चीन ने लीबिया पर अमेरिका के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना के हमले पर अफसोस जताया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, लीबिया के ताजा घटनाक्रम पर चीन अफसोस व्यक्त करता है। इस बयान में युद्ध विराम का आहवान नहीं किया गया है,हालांकि चीन ने कहा कि वह लीबिया की संप्रभुता, स्वतंत्रता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है।

बयान में यह भी कहा गया है कि उम्मीद हैं कि लीबिया जल्द से जल्द स्थिरता बहाल करेगा और आम लोगों के जानमाल की रक्षा की जाएगी।

Sikandar_Khan
20-03-2011, 06:31 PM
अंडमान द्वीप समूह में भूकंप के झटके
अंडमान द्वीप समूह के पश्चिमी तट पर शनिवार को कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई।

मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि शाम के छह बजकर 16 मिनट पर यह भूकंप आया। भूकंप का केंद्र द्वीप समूह के पश्चिमी तट के 13 डिग्री उत्तर अक्षांश में था।

pankaj bedrdi
21-03-2011, 10:09 PM
हमले में बेटे की मौत, गद्दाफी 'लापता'
हवाई हमले में बुरी तरह घायल गद्दाफी के बेटे ने दम तोड़ दिया। खुद कर्नल गद्दाफी भी लापता बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि वह या तो...

pankaj bedrdi
21-03-2011, 10:27 PM
स्वार्थी रिकी पॉन्टिंग हैं या सचिन तेंडुलकर?
नॉट आउट करार दिए जाने के बावजूद सचिन का क्रीज छोड़कर चल देना कुछ लोगों को स्वार्थी कदम लग रहा है जबकि पॉन्टिंग का आउट होने पर भी...

pankaj bedrdi
21-03-2011, 10:28 PM
उत्तर भारत में भूकम्प, दिल्ली में भी लगे झटके
दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तरी भारत के कई हिस्सों में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हिंदुकुश बताया जाता है...

pankaj bedrdi
21-03-2011, 10:33 PM
गद्दाफ़ी निशाने पर नहीं हैं : ब्रिटेन

ब्रिटेन और फ्रांस ने कहा है कि लीबिया में किए जा रहे हवाई हमलों के ज़रिए कर्नल गद्दाफ़ी को निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं है.

pankaj bedrdi
21-03-2011, 10:34 PM
कांग्रेस-तृणमूल में हुआ समझौता

कांग्रेस पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे का समझौता हो गया है.

pankaj bedrdi
21-03-2011, 10:36 PM
न्यायपालिका की आलोचना

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी एक रिपोर्ट में जम्मू कश्मीर में न्यायपालिका की कड़ी आलोचना की है.