PDA

View Full Version : आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला


rahul1787
03-07-2018, 03:11 PM
हाल ही हुए बॉल टैम्परिंग मामलों को लेकर आईसीसी सख्त हो गया है| इसके मद्देनजर अब बॉल टैम्परिंग के दोषियों को लेकर आईसीसी ने नया फैसला लिया है | अब आईसीसी बॉल टैम्परिंग के दोषियों पर कम से कम 6 टेस्ट और 12 वन डे का प्रतिबंध लगाएगी| आईसीसी ने अपने नए ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ के तहत लेवल 3 अपराध को अपग्रेड कर दिया गया है| यह फैसला सोमवार को खत्म हुई आईसीसी की सालाना बैठक में लिया गया|

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, दिनेश चांदीमल जैसे खिलाड़ी बॉल टैम्परिंग के दोषी पाए गए, जिसके बाद इन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया| इस बैठक में लिया गया दूसरा अहम फैसला यह है कि किसी खिलाड़ी द्वारा निजी टी-20 लीगों में खेलने की संख्या तय करना है, जिससे उनकी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने से कोई समझौता न हो|