PDA

View Full Version : बिहार बनेगा पॉलिथीन मुक्त राज्य


meghali
25-07-2018, 12:28 PM
बिहार बनेगा पॉलिथीन मुक्त राज्य, HC के कहने पर कड़े कानून बनाने जा रही है नीतीश सरकार

PATNA : बिहार शराब मुक्त, दहेज मुक्त के बाद अब पॉलिथीन मुक्त बनेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पटना हाई कोर्ट के सख्त रवैये के बाद बिहार सरकार ने तय किया है कि कानून बनाकर पॉलिथीन को बैन किया जाएगा। इस मामले में मुख्य सचिव ने पटना हाईकोर्ट में कहा कि हम बिहार को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं। राज्य सरकार द्वारा जरूरी कार्रवाई की जा रही है। एक महीने के अंदर पॉलिथीन निर्माण सहित उसकी बिक्री पर ठोस कार्रवाई करने के लिए कड़ा निर्णय लिया जाएगा। इस मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी।

For full story visit: https://maibihari.com/administration/nitish-government-is-going-to-form-stringent-law-on-the-condition-of-a-polythene-free-state-of-bihar/4029.html