PDA

View Full Version : नीतीश सरकार के घेरने में तेजस्वी को मिला र


arpit308
30-07-2018, 03:53 PM
Live Bihar Desk : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब राहुल गांधी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौन शोषण मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने मुजफ्फरपुर मामले की एक खबर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘आश्वासन बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’ की कहानी l हमने सुना है, कि जिसको चुना है, उसने ‘बेटी बचाओ’ का सिर्फ नारा ही दिया हैl नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा-‘बेटी बचाओ’ नारा नहीं, महिलाओं को भाजपा की चेतावनी थी। “आश्वासन बाबू” और “सुशासन बाबू” का 18 वर्षों का पुराना दोस्ताना है। तेजस्वी यादव इस मामले पर लगातार नीतीश सरकार को घेरते आ रहे हैं। अब तो उन्हें राहुल गांधी का साथ भी मिल गया। दोनों ने मिलकर मुजफ्फरपुर मामले को उठाना शुरू कर दिया है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था- नीतीश जी के बयानवीर डाइनिंग दोस्तों, महिलाओं की ईज्जत बचाने वाले ‘स्टंट’ करने के लिए कलेजा चाहिए होता है जो आपके डरपोक नेता में नहीं है। इन्हें तो एक छत के नीचे 34 बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले और उन पापी दरिंदो को बचाने वाले समाज सेवक लगते है। शर्म करों, शर्म!

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को घेर रहा है। तेजस्वा यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। राज्य सरकार ने विपक्ष की मांग पर सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी। सीबीआई ने केस दर्ज कर बालिका गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी बनाते हुए जांच भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस मामले को संसद में भी उठाया गया था और सीबीआई जांच की मांग की गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि राज्य सरकार की सिफारिश पर यह मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा।