PDA

View Full Version : बिहार में बसों में सफर करना हुआ महंगा!


meghali
01-10-2018, 10:33 AM
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन (https://maibihari.com/traveling-in-buses-is-expensive-thirty-percent-increase-in-rent-in-bihar-people-upset/) ने नया बस भाड़ा की सूची जारी कर दी है। डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार ने नया बस भाड़ा तय किया है। हालांकि अभी तक बस भाड़ा की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। बस भाड़ा पर आम लोगों से सुझाव या आपत्ति मांगी गयी है। इसकी समय सीमा रविवार को खत्म हो रही है। चार महीने पहले भी प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों ने बस किराया में इजाफा किया था। एक बार फिर ट्रांस्पोर्टर बस किराए में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

नया बस भाड़ा के अनुसार पटना से मुजफ्फरपुर नन एसी 110 रुपये व एसी बस का भाड़ा 150 रुपये (https://maibihari.com/traveling-in-buses-is-expensive-thirty-percent-increase-in-rent-in-bihar-people-upset/) होगा। पटना से रांची नन एसी पांच सौ रुपये, एसी 685 रुपये भाड़ा लगेगा। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार तरह-तरह के टैक्स परिवहन में लगा दिये। इसमें डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी, रोड टैक्स व अन्य तरह के हथकंडे बनाकर परिवहन टैक्स बढ़ा कर अपनी आमदनी बढ़ायी है।