PDA

View Full Version : जरूरी सूचना


YUVRAJ
07-01-2011, 07:05 PM
वन्दे मातरम् मित्रों…
एक अश्लील फोरम पर कुछ लोग मेरे प्रयोक्ता नाम का प्रयोग करते हुये प्रविष्टि कर रहे हैं। अतः यह स्पष्टीकरण प्रविष्ट कर रहा हूँ कि हमारी कोई भी आईडी उस फोरम पर नहीं है। कोई बहुरुपिया यदि आप से मेरे प्रयोक्ता नाम का प्रयोग करके सस्ती पब्लिसिटी पाने के लिये या दोस्ती का प्रयास करे तो आप सतर्कतापूर्वक निर्णय करें।
हार्दिक धन्यवाद।
युवराज।

ABHAY
07-01-2011, 07:09 PM
जी हा मैंने भी बहुत देखा है नाम की अदला बदली इसलिए सभी सचेत रहे !

Kumar Anil
07-01-2011, 07:54 PM
जी हा मैंने भी बहुत देखा है नाम की अदला बदली इसलिए सभी सचेत रहे !

आपके स्पष्ट मन्तव्य के सम्बन्ध मेँ बस शेक्सपियर के बहुचर्चित जुमले को उद्धृत करना चाहूँगा कि नाम मेँ क्या रखा है ।

VIDROHI NAYAK
07-01-2011, 09:02 PM
आपके स्पष्ट मन्तव्य के सम्बन्ध मेँ बस शेक्सपियर के बहुचर्चित जुमले को उद्धृत करना चाहूँगा कि नाम मेँ क्या रखा है ।
आप बिलकुल बेफिक्र रहिये

Kumar Anil
07-01-2011, 09:11 PM
जी हा मैंने भी बहुत देखा है नाम की अदला बदली इसलिए सभी सचेत रहे !

एक गीत याद आ रहा है
लाख छिपाओ छिप न सकेगा
राज है इतना गहरा
दिल की बात बता देगा
असली - नकली चेहरा ।

ABHAY
07-01-2011, 09:14 PM
एक गीत याद आ रहा है
लाख छिपाओ छिप न सकेगा
राज है इतना गहरा
दिल की बात बता देगा
असली - नकली चेहरा ।

बिलकुल सही बात है भाई :iagree::iagree:

Kumar Anil
07-01-2011, 09:24 PM
वन्दे मातरम् मित्रों…
एक अश्लील फोरम पर कुछ लोग मेरे प्रयोक्ता नाम का प्रयोग करते हुये प्रविष्टि कर रहे हैं। अतः यह स्पष्टीकरण प्रविष्ट कर रहा हूँ कि हमारी कोई भी आईडी उस फोरम पर नहीं है। कोई बहुरुपिया यदि आप से मेरे प्रयोक्ता नाम का प्रयोग करके सस्ती पब्लिसिटी पाने के लिये या दोस्ती का प्रयास करे तो आप सतर्कतापूर्वक निर्णय करें।
हार्दिक धन्यवाद।
युवराज।

युवी भाई जैसा कि आपने बताया कि वो अश्लील फोरम है तो भला इस श्लील फोरम के भद्र , मर्यादित सदस्य क्यूँकर वहाँ जायेँगे । हमेँ तो अपना यही युवी चाहिये और फिर नाम चाहे एक जैसे क्यूँ न हो मगर भाषा शैली पर हर व्यक्ति का अपना अधिकार होता है उसे कोई दूसरा कॉपी नहीँ कर सकता ।

khalid
07-01-2011, 09:36 PM
अच्छा हुआ आपने बता दिया
नाम आपका रख लिया तो क्या हुवा
आपके जैसे गुण कहाँ से लाएगा

aksh
07-01-2011, 09:54 PM
अच्छा हुआ आपने बता दिया
नाम आपका रख लिया तो क्या हुवा
आपके जैसे गुण कहाँ से लाएगा

अनुज खालिद ! एकदम सटीक बात कही है. केवल नाम की काफी करने से क्या हो सकता है ??? अंदाज भी तो चाहिए !

:iagree:

Kumar Anil
07-01-2011, 10:00 PM
अच्छा हुआ आपने बता दिया
नाम आपका रख लिया तो क्या हुवा
आपके जैसे गुण कहाँ से लाएगा

फोरम पर किसी भी सदस्य का परिचय उसकी आई डी होता है और उसके बाद उसकी सक्रियता के दौरान उसके विचार अथवा प्रतिक्रिया जो लेखनी के माध्यम से सम्मुख आते हैँ , से उसकी पहचान बनती है । मेरे विचार मेँ प्रत्येक सदस्य के पास यह गुण है ।

Kumar Anil
07-01-2011, 10:11 PM
अनुज खालिद ! एकदम सटीक बात कही है. केवल नाम की काफी करने से क्या हो सकता है ??? अंदाज भी तो चाहिए !

:iagree:

यही अन्दाज तो चुगली कर जाता है क्योँकि सबका अन्दाज ए बयां अपना होता है ।

YUVRAJ
07-01-2011, 10:21 PM
:clap:...:clap:...:clap:...:bravo:
bahut hii sundar ...:majesty::iagree::driving:

:cheers:यही अन्दाज तो चुगली कर जाता है क्योँकि सबका अन्दाज ए बयां अपना होता है ।

Kumar Anil
08-01-2011, 07:47 AM
:clap:...:clap:...:clap:...:bravo:
Bahut hii sundar ...:majesty::iagree::driving:

:cheers:

सन्दर्भ बदल जाते हैँ तो व्याख्या भी नये कलेवर मेँ आ जाती है ।

khalid
08-01-2011, 09:25 AM
सन्दर्भ बदल जाते हैँ तो व्याख्या भी नये कलेवर मेँ आ जाती है ।

कलेवर तो आप जैसे बंधु डाल देते हैँ
हम जैसे कुछ सीख लेते हैँ

Kumar Anil
08-01-2011, 11:03 AM
कलेवर तो आप जैसे बंधु डाल देते हैँ
हम जैसे कुछ सीख लेते हैँ

अरे जनाब ! यह तो आप का बड़प्पन है वरना यह खाकसार किस काम का । मैँ तो आप जैसे वरिष्ठोँ से कुछ सीखकर टीप लेता हूँ ।

PARIYAR
08-01-2011, 12:01 PM
युवराज दाई मै आपकी बात की समझ रहा हू
पर इस तरह से आपका नाम रखने से वो यूवराज तो नही बन जाता न
गीदड़ चाहे तो तो शेर की खाल ओढ़ ले पर वो रहता तो गीदड़ ही है ना

Hamsafar+
08-01-2011, 01:05 PM
?????????????????????

pankaj bedrdi
08-01-2011, 01:44 PM
बहुत अच्छा किये जो आपने बाता दिये

Kumar Anil
08-01-2011, 02:16 PM
बहुत अच्छा किये जो आपने बाता दिये

नहीँ तो क्या आप उस युवराज से दोस्ती करने जा रहे थे ?

YUVRAJ
08-01-2011, 02:27 PM
प्यारे दोस्तों ...:india:
आप सभी के विचारों पर हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ...
और यह मानता भी हूँ कि "सारी दुनिया का अँधेरा मिलकर भी एक दीपक से उसकी रौशनी नहीं छीन सकता":thank-you:

YUVRAJ
09-01-2011, 05:52 PM
प्यारे दोस्तों व सदस्यों,
हमारा फोरम आपको अपनी आवाज़ देता है/ यहाँ आप अपने मनोभावों, विचारों या जो चीजें आपको रुचिकर लगती हैं, अपनी राजनीतिक टिप्पणियों को संग्रहीत और साझा कर सकते हैं/ फोरम परिवार का मतलब अपने विचारों को संजाल या वेब पर प्रस्तुत करने से कुछ अधिक है/ यह ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ जुड़ने और उनकी सुनने के बारे में है, जो आपके कार्य को पढ़ता है और उसकी प्रतिक्रिया देने का प्रयास करता है...

:cheers:

YUVRAJ
10-01-2011, 08:12 AM
फोरम पर पोस्ट करने से आपको एक साथ कई फायदे होते हैं/ इसके साथ ना केवल अपने विचारों और अनुभवों को दूसरों के साथ साझा करते हैं बल्कि बड़े व प्रतिष्ठित सदस्यों और लेखकों के मंतव्यों से परिचित होते हैं/
इस के माध्यम से हम सभी स्वयं को अभिव्यक्त कर सकते हैं/ अपनी रुचि की पूर्ति फोरम के माध्यम से की जा सकती है/ जैसे सदस्य, साहित्यकार कविता, कहानियां, आलेख आदि लिखकर अपनी रुचि की पूर्ति कर सकता है/ वहीं चित्रकार अपनी पेंटिग्स फोरम पर डाल सकता है/
कई बार ऐसा होता है कि मन में कोई विचार पैदा हुआ और हम किसी से कहना चाहें तो कोई सुनने वाला नहीं मिलता/ आज के व्यस्त आर्थिक युग में हर किसी के पास समय की कमी है/ तब ऐसे में फोरम पर पोस्ट लिख कर हर किसी तक अपनी बात को पहुंचाना ज्यादा आसान और उपयोगी है...

:cheers:

ABHAY
10-01-2011, 10:31 AM
बहुत अच्छी बात कही आपने भाई इस दुनिया को दिखा देना है की फोरम क्या चीज है ! और इस फोरम को हमें No1 बनाना है ! :bravo::bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

VIDROHI NAYAK
10-01-2011, 01:13 PM
बहुत अच्छी बात कही आपने भाई इस दुनिया को दिखा देना है की फोरम क्या चीज है ! और इस फोरम को हमें no1 बनाना है ! :bravo::bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:
ये तो वैसे भी न० १ है अपने स्तर का !

YUVRAJ
10-01-2011, 01:17 PM
हर सामाजिक स्तर पर :first: बनाना है भाई नायक जी ...:)

:cheers:
ये तो वैसे भी न० १ है अपने स्तर का !

arvind
10-01-2011, 03:23 PM
बहुत अच्छी बात कही आपने भाई इस दुनिया को दिखा देना है की फोरम क्या चीज है ! और इस फोरम को हमें no1 बनाना है ! :bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

ये तो वैसे भी न० १ है अपने स्तर का !

हर सामाजिक स्तर पर :first: बनाना है भाई नायक जी ...:)

:cheers:अभय जी, विद्रोही जी और युवराज जी - आप तीनों समेत वो सभी सदस्य साधुवाद के पात्र है - जो ऐसी सोच और समझ के साथ इस फोरम पर अपना योगदान दे रहे है। आप जैसे लोगो के वजह से ही ये फोरम अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाता जा रहा है। मुझे इस फोरम के सदस्य होने का फक्र है।

Sikandar_Khan
10-01-2011, 09:08 PM
वन्दे मातरम् मित्रों…
एक अश्लील फोरम पर कुछ लोग मेरे प्रयोक्ता नाम का प्रयोग करते हुये प्रविष्टि कर रहे हैं। अतः यह स्पष्टीकरण प्रविष्ट कर रहा हूँ कि हमारी कोई भी आईडी उस फोरम पर नहीं है। कोई बहुरुपिया यदि आप से मेरे प्रयोक्ता नाम का प्रयोग करके सस्ती पब्लिसिटी पाने के लिये या दोस्ती का प्रयास करे तो आप सतर्कतापूर्वक निर्णय करें।
हार्दिक धन्यवाद।
युवराज।

प्रिय भाई
सिर्फ नाम रखने से क्या होता है ?
हम तो अपनो को उनके शब्दोँ से पहचान लेते हैँ।
कोई अगर नाम भी रख ले तो वो शब्द कहां से लाएगा

Kumar Anil
12-01-2011, 12:54 PM
अभय जी, विद्रोही जी और युवराज जी - आप तीनों समेत वो सभी सदस्य साधुवाद के पात्र है - जो ऐसी सोच और समझ के साथ इस फोरम पर अपना योगदान दे रहे है। आप जैसे लोगो के वजह से ही ये फोरम अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाता जा रहा है। मुझे इस फोरम के सदस्य होने का फक्र है।

अरविन्द भाई ,
इंटरनेट की दुनिया जो छलावोँ और छदम लोगोँ से भरी हुई है जिसके आँकड़े भी भ्रामक दिखते हैँ । जब अमित तिवारी जैसे नियामकोँ के दावे हवा हवाई हो जाते हैँ उनके प्रयास धूल धूसरित हो जाते हैँ । तब हम चन्द लोगोँ की भला क्या बिसात । मुझे भी इसका सदस्य होने का गुमान है पर अधिसँख्य लोगोँ के पलायन से मैँ भी नैराश्यमद मेँ चला जा रहा हूँ तब भला एक अनजाने पैरामीटर पर इसकी विशिष्ट पहचान क्या मुझे किँकर्तव्यविमूढ़ता की स्थिति से उबार पायेगी ? जहाँ तक योगदान का सम्बन्ध है तो अरविन्द भाई आपके ही शब्दोँ मेँ हम अपनी चुल्ल मिटाते हैँ इससे इतर कुछ नहीँ ।

arvind
12-01-2011, 01:49 PM
अरविन्द भाई ,
इंटरनेट की दुनिया जो छलावोँ और छदम लोगोँ से भरी हुई है जिसके आँकड़े भी भ्रामक दिखते हैँ । जब अमित तिवारी जैसे नियामकोँ के दावे हवा हवाई हो जाते हैँ उनके प्रयास धूल धूसरित हो जाते हैँ । तब हम चन्द लोगोँ की भला क्या बिसात । मुझे भी इसका सदस्य होने का गुमान है पर अधिसँख्य लोगोँ के पलायन से मैँ भी नैराश्यमद मेँ चला जा रहा हूँ तब भला एक अनजाने पैरामीटर पर इसकी विशिष्ट पहचान क्या मुझे किँकर्तव्यविमूढ़ता की स्थिति से उबार पायेगी ? जहाँ तक योगदान का सम्बन्ध है तो अरविन्द भाई आपके ही शब्दोँ मेँ हम अपनी चुल्ल मिटाते हैँ इससे इतर कुछ नहीँ ।
आपने अपने हस्ताक्षर मे एक बहुत ही जबरदस्त मंत्र लिखा है - "दूसरोँ को खुशी देकर अपने लिए खुशी खरीद लो ।" जब आपकी सोच इतनी सकारात्मक है तो नैराश्य भाव ज्यादा देर तक आपके पास टिक ही नहीं सकती है।

अनिल भाई, ये सच है कि इंटरनेट पर छद्म और छलावा ज्यादा है और शायद इस फोरम पर भी। ये बात सिर्फ इंटरनेट पर ही नहीं, सारी दुनिया मे लागू होती है। आप अपने आस-पास नजर दौड़ा कर तो देखिये - छल-कपट, धोखा, स्वार्थ ही ज्यादा दिखेगा। परंतु ऐसे मे अच्छे लोग भी मिलेंगे, जो न जाने कब धीरे से आपके दिल मे जगह बना लेंगे। जिनसे मिलकर आप खुशी महसूस करेंगे, उनसे आप बार-बार मिलना चाहेंगे। उनके संगत मे आपको फक्र महसूस होगा और बिछुड़ने पर दिल मे टीस भी उठेगा।

ऐसे गिनती के अच्छे लोग आपके जिंदगी मे आएंगे। आपके आसपास हजारो की भीड़ इकट्ठी है - जरा ढुंढिए तो आपके मित्र गणो को, फिर बताइये कि कितने मिले।

इस फोरम पर भी वही बात लागू होता है। आज जो भी सदस्य यहा पर सक्रिय है - उनसे आप अच्छी तरह से परिचित है। ये सभी लोग बहुत ही अच्छे है और फोरम पर बहुत अच्छा योगदान कर रहे है। और मेरा विश्वास कीजिये - यह फोरम सिर्फ अच्छे लोगो के लिए ही है और यह सिर्फ अच्छे लोग ही टिक सकते है। गंदे लोगो के लिए यहा कोई जगह नहीं है।

YUVRAJ
12-01-2011, 02:12 PM
आप दोनों की बातों में दम है ...:clap:...:bravo:
सच है कि गंदे लोगो के लिए यहा कोई जगह नहीं है और कुछ पुराने सदस्य जो अपनी सफाई में बहुत कुछ कहते रहते थे आज क्या कर रहें हैं आप सभी को मालुम ही है/
उमर का भी लिहाज नहीं है उन्हें ...:bang-head:

ABHAY
12-01-2011, 02:17 PM
बात में दम है भाई आज ये तों पता चल गया की कौन क्या है वैसे भी मै बच्चा हू मुझे नहीं पता कौन क्या है मगर ये तों पता है कौन अच्छा है कौन बुरा है और कौन कहा क्या करता है आप सभी भी जानते है और जो नहीं जानते है वो भी जान लेंगे धीरे -२ ! और क्या बोलू पता नहीं मुझे ! हा :bravo::bravo::bravo::bravo:

ABHAY
12-01-2011, 02:33 PM
:help:कुछ ऐसे लोग है या आ रहे है कही से भी जो गन्दी विडियो पोस्ट कर रहे है ये काम लगभग ३ दिनों से हो रहा है आप सभी से अनुरोध है की इस पे ध्यान दे और इस तरह के पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट करे ! शुक्रिया !:help:

arvind
12-01-2011, 02:35 PM
:help:कुछ ऐसे लोग है या आ रहे है कही से भी जो गन्दी विडियो पोस्ट कर रहे है ये काम लगभग ३ दिनों से हो रहा है आप सभी से अनुरोध है की इस पे ध्यान दे और इस तरह के पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट करे ! शुक्रिया !:help:
धन्यवाद अभय जी.... , कुछ ही पलो मे सारी गंदगी साफ हो जाएगी।

YUVRAJ
13-01-2011, 04:48 PM
इतने सारे प्रश्न???....

आप मात्रा या गुणवत्ता मे किसे अधिक महत्व देते हैँ

अगर आपकी सबसे प्रिय वस्तु गुम हो जाए और आपको पता चले की वो आपके मित्र के पास है तो आप क्या करोगे

(1) आप अपने जीवन मे अपने आपको कितना सफल मानते हैँ ?
(2) आप अपनी सफलता का श्रेय किसे देते हैँ ?

अगर आप अपनी पत्नी के साथ होटल मे खाना खाने जाते हैँ
होटल मे आपकी गर्लफ्रेँड भी मिल जाती है तब आप क्या करोगे ?

khalid
13-01-2011, 05:47 PM
प्रश्नों से पहले एक प्रश्न....
अश्लील फोरम पर जाना कब छोड़ोगे ???

हा हा हा
साक्षत्कार आप का हैँ युवी भाई जी
कभी कभी घुमने जातेँ हैँ
पृथ्वी मिजाईल मिलतेँ हीँ जाना बंद

malethia
13-01-2011, 06:14 PM
प्रश्नों से पहले एक प्रश्न....
अश्लील फोरम पर जाना कब छोड़ोगे ???

जब आप जाना नहीं छोड़ पाए तो दुसरो से ये प्रश्न क्यूँ ?

YUVRAJ
13-01-2011, 06:17 PM
ये तो गलत आरोप है और शायद आपने इसे देखा ही नहीं ....

http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1893

जब आप जाना नहीं छोड़ पाए तो दुसरो से ये प्रश्न क्यूँ ?

malethia
13-01-2011, 06:19 PM
ये तो गलत आरोप है और शायद आपने इसे देखा ही नहीं ....

http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1893

मैंने वह सूत्र अच्छी तरह से देखा है ,
यदि आप उस फोरम पर गये नहीं तो आपको कैसे पता की वहां कौन कौन जाता है ?

YUVRAJ
13-01-2011, 06:28 PM
ओह तो ये बात है ... इस मामले में कोई बच्चा नहीं हूँ और शायद आप हमें कम ही जानते हैं/
आपका भी सहयोग सराहनीय है अश्लील फोरम पर ....
मैंने वह सूत्र अच्छी तरह से देखा है ,
यदि आप उस फोरम पर गये नहीं तो आपको कैसे पता की वहां कौन कौन जाता है ?

malethia
13-01-2011, 06:53 PM
ओह तो ये बात है ... इस मामले में कोई बच्चा नहीं हूँ और शायद आप हमें कम ही जानते हैं/
आपका भी सहयोग सराहनीय है अश्लील फोरम पर ....

शायद मुझसे ज्यादा आपको कोई नहीं जानता ,
मेरा सहयोग आवश्यकतानुसार सभी जगह रहता है,

YUVRAJ
13-01-2011, 06:59 PM
ahaa haa haa haa :lol:
ये तो अच्छी बात है और आपका लिखने का तरीका ही हमें आप के करीब लाता है/ आशा करता हूँ कि आपके सहयोग से इस फोरम परिवार का भला होगा ...:)
शायद मुझसे ज्यादा आपको कोई नहीं जानता ,
मेरा सहयोग आवश्यकतानुसार सभी जगह रहता है,

VIDROHI NAYAK
13-01-2011, 07:35 PM
मित्रों आईडी तो मेरी भी हैं वहां पे !और कभी कभी विचरण भी कर लेता हूँ ! पर उद्देश्य वही है जो पहले था !

YUVRAJ
13-01-2011, 08:13 PM
मेरी आईडी तो नहीं है और न ही कभी बनानी है हाँ किसीने मेरे नाम से बना रखी है यह जरूर जानता हूँ


aapka उद्देश्य to यहाँ भी पूरा हो सकता है ....
मित्रों आईडी तो मेरी भी हैं वहां पे !और कभी कभी विचरण भी कर लेता हूँ ! पर उद्देश्य वही है जो पहले था !

VIDROHI NAYAK
13-01-2011, 08:18 PM
मेरी आईडी तो नहीं है और न ही कभी बनानी है हाँ किसीने मेरे नाम से बना रखी है यह जरूर जानता हूँ/


aapka उद्देश्य to यहाँ भी पूरा हो सकता है ....
कितने प्रत्युत्तर आते हैं यहाँ पे? कितने सूत्रों पर बहस होती होती है? बस ऐसे ही कुछ ढूँढने पहुँच जाता हूँ ! युवराज जी यह हम पर निर्भर करता है की हम किसी चीज़ का कैसे इस्तेमाल करते हैं !

YUVRAJ
13-01-2011, 08:24 PM
बात तो सही है पर यदि हम आप योगदान करते रहे तो वो दिन भी दूर नहीं भाई नायक जी जब सचे और सही लोगों को हम यहाँ जोड़ सकेगें ...:cheers:कितने प्रत्युत्तर आते हैं यहाँ पे? कितने सूत्रों पर बहस होती होती है? बस ऐसे ही कुछ ढूँढने पहुँच जाता हूँ ! युवराज जी यह हम पर निर्भर करता है की हम किसी चीज़ का कैसे इस्तेमाल करते हैं !

VIDROHI NAYAK
13-01-2011, 08:30 PM
बात तो सही है पर यदि हम आप योगदान करते रहे तो वो दिन भी दूर नहीं भाई नायक जी जब सचे और सही लोगों को हम यहाँ जोड़ सकेगें ...:cheers:
अवश्य ! हमें प्रतीक्षा है उस दिन की !

khalid
13-01-2011, 08:42 PM
आप की बात सही हैँ युवी भाई
जो इंसान अगर हज करके आता हैँ वो दुसरा जन्म लेता हैँ बिल्कुल वैसे नवजात शिशु के तरह जो पाप और पुण्य को नहीँ जानता हैँ
अगर कोई शख्स ऐसा करता हैँ तो हज करना या ना करना बेकार हैँ
वो जमाने को तो दिखाता हैँ मैँ हाजी हुँ लेकिन अपना रास्ता हाजी जैसा नहीँ चलता हैँ
अल्लाह की लानत हैँ ऐसे लोगो पर

Bond007
13-01-2011, 09:08 PM
अवश्य ! हमें प्रतीक्षा है उस दिन की !

भाई सिर्फ प्रतीक्षा मत करो; हम सब इसके लिए कुछ सार्थक करते रहें| थोडा-थोडा ही सही|

वैसे ये सूत्र इन बातो को करने के लिए नहीं है|

Sikandar_Khan
13-01-2011, 09:21 PM
प्रश्नों से पहले एक प्रश्न....
अश्लील फोरम पर जाना कब छोड़ोगे ???

प्रिय मित्र
हमारी आपकी पहचान भी उसी अश्लील पर हुई थी।
उस फोरम पर भी एक सामान्य विभाग भी है
जहां पर अच्छी बातेँ कर सकते हैँ।
जिस प्रकार हमारे घरोँ मे बेडरूम होता है जहां हम सेक्स करते हैँ।
और एक पूजा घर होता है जहां पर हम पूजा करते हैँ
लेकिन वो घर ही
कहलाता है ।

YUVRAJ
13-01-2011, 09:34 PM
जानकारी के लिए हार्दिक धन्यवाद ....
घर की बात पर एक बात याद आई पैंट के अन्दर तो सभी नंगे हैं और जितना भी मुखौटा लगाया जाये अश्लीलता तो अश्लीलता ही रहेगी/
मित्र,
जो कुंठित लोग हैं वही उस अश्लीलता को सामान्य विभाग की दुहाई दे कर खुद को पाक साफ बताएगें...
प्रिय मित्र
हमारी आपकी पहचान भी उसी अश्लील पर हुई थी।
उस फोरम पर भी एक सामान्य विभाग भी है
जहां पर अच्छी बातेँ कर सकते हैँ।
जिस प्रकार हमारे घरोँ मे बेडरूम होता है जहां हम सेक्स करते हैँ।
और एक पूजा घर होता है जहां पर हम पूजा करते हैँ
लेकिन वो घर ही
कहलाता है ।

Sikandar_Khan
13-01-2011, 09:56 PM
जानकारी के लिए हार्दिक धन्यवाद ....
घर की बात पर एक बात याद आई पैंट के अन्दर तो सभी नंगे हैं और जितना भी मुखौटा लगाया जाये अश्लीलता तो अश्लीलता ही रहेगी/
मित्र,
जो कुंठित लोग हैं वही उस अश्लीलता को सामान्य विभाग की दुहाई दे कर खुद को पाक साफ बताएगें...

प्रिय मित्र
अश्लीलता तो देखने वाले की आखोँ मे भी हो
सकती है
आज के माहौल मे कोई भी पाक साफ नही है
कोई खुलकर करता है
तो कोई छुपकर
**/06/09 से
16/10/2010 तक आप
भी उसी फोरम के एक सम्मानित सदस्य थे
अश्लीलता पहचानने मे इतना लम्बा समय क्यो?

YUVRAJ
13-01-2011, 10:05 PM
अहा हा हा हा ...:lol:
चलो माना तो कि अश्लील फोरम है और ....
भाई सुबह का भूला शाम को घर लौटे तो उसे भूला नहीं मानते ....:think:
गलत तो नहीं कहा ना !!!

प्रिय मित्र
अश्लीलता तो देखने वाले की आखोँ मे भी हो
सकती है
आज के माहौल मे कोई भी पाक साफ नही है
कोई खुलकर करता है
तो कोई छुपकर
**/06/09 से
16/10/2010 तक आप
भी उसी फोरम के एक सम्मानित सदस्य थे
अश्लीलता पहचानने मे इतना लम्बा समय क्यो?

YUVRAJ
13-01-2011, 10:10 PM
ahaa haa haa haa ...:lol:
हाँ एक और बात
सम्मानित नहीं ... विद्रोही :bandit: और विध्वंसक :violent::explosive: सदस्य ...;)

Sikandar_Khan
13-01-2011, 10:15 PM
अहा हा हा हा ...:lol:
चलो माना तो कि अश्लील फोरम है और ....
भाई सुबह का भूला शाम को घर लौटे तो उसे भूला नहीं मानते ....:think:
गलत तो नहीं कहा ना !!!

भाई जी
सुबह का भूला
साल का भूला नही
चलिए देर आए दुरुस्त आए

YUVRAJ
13-01-2011, 10:17 PM
aap se bhii yahi ummid hai ....
.
.

:cheers:भाई जी
सुबह का भूला
साल का भूला नही
चलिए देर आए दुरुस्त आए

khalid
13-01-2011, 10:20 PM
अहा हा हा हा ...:lol:
चलो माना तो कि अश्लील फोरम है और ....
भाई सुबह का भूला शाम को घर लौटे तो उसे भूला नहीं मानते ....:think:
गलत तो नहीं कहा ना !!!

बगुला मानतेँ हैँ
हा हा हा
अब सिकन्दर भाई के प्रश्न का उत्तर दिजीए

Sikandar_Khan
13-01-2011, 10:27 PM
aap se bhii yahi ummid hai ....
.
.

:cheers:

भाई जी
मैने उस फोरम पर भी
कोई अश्लीलता नही
करी थी

YUVRAJ
13-01-2011, 10:39 PM
ओह ...धन्यवाद ...:cheers:

हमारे पिछले प्रश्नों के
उत्तर भाई जी

मैंने आप पर आरोप नहीं लगाया है भाई सिकंदर जी बस न जाने की बात की है ...:)
भाई जी
मैने उस फोरम पर भी
कोई अश्लीलता नही
करी थी

Sikandar_Khan
13-01-2011, 10:50 PM
ओह ...धन्यवाद ...:cheers:



मैंने आप पर आरोप नहीं लगाया है भाई सिकंदर जी बस न जाने की बात की है ...:)

भाई जी
कुछ अच्छे दोस्त थे
जिन्हे ढ़ूंढने के लिए
जाता हूँ।

jitendragarg
14-01-2011, 08:17 AM
कृपया इस फोरम पर अश्लील बातों का जिक्र न करें. न ही किसी अन्य सदस्य पर अश्लील फोरम से जुड़े होने का इलज़ाम लगाये. फोरम प्रबंधन से जुड़े हुए लोग इस फोरम को पारिवारिक ही मानते है, तो ऐसे में ये इलज़ाम लगाना की वो दुसरे फोरम या साईट पर जाकर कुछ अश्लील लिख या पढ़ रहे है, ये फोरम प्रबंधन पर गंदे धब्बे के समान है. आप सभी से निवेदन है, की कृपया इस तरह का कार्य न करे. अगर आप के पास ऐसा सबूत है, कि यहाँ कोई भी व्यक्ति अश्लीलता फेला रहा है, तो कृपया उस व्यक्ति के ऊपर लांछन लगाने की जगह उसके बारे में फोरम प्रबंधन से जुड़े लोगो को बताइए.

:cheers:

YUVRAJ
14-01-2011, 08:27 AM
ना ही किसी पर इल्जाम लगाया गया है ना ही अश्लीलता फैलाने वालों को स्वीकार करेंगें, चाहे वो किसी भी जगह हो/ हमें एक प्यारी फोरम चाहिए न कि अन्य अश्लील फोरम की तरह मुखौटे लगा कर शालीनता का दंभ भरने वाले बहुरूपिये/

Sikandar_Khan
14-01-2011, 08:40 AM
प्रिय भाईयो
कोई कहीँ पर जाकर क्या करता है इससे हमे क्या मतलब है ।
हमारा फोरम तो साफ सुथरा है और यहां पर तो कोई अश्लीलता नही है

ndhebar
14-01-2011, 09:52 AM
मैं सिकंदर भाई की बातों से पूरी तरह सहमत हूँ/
कोई दूसरी जगह क्या करता है "ये कोई महत्त्व नहीं रखता"/
महत्त्व इस बात का है की वो व्यक्ति इस फोरम पर क्या कर रहा है/

YUVRAJ
14-01-2011, 01:16 PM
यहाँ कोई दंगा नहीं हो रहा है और न ही किसीने संयम खोया है, सिर्फ एक चर्चा हो रही थी/ आप से आग्रह है कि शब्दों का प्रयोग हजार बार सोच कर करें ताकी विषय पर ही बातें हो सकें, आपका एक शब्द चर्चा का बाजा बजा सकता है अतः अपनी सोच को अपने तक ही सीमित रखें तब तक जब तक की विषय समझ में न आये/
धन्यवाद
.
.
:cheers:
आप सभी को संयम बरतने की सलाह देते हुए बस यही कह सकता हूँ.


"जो रहीम उत्तम प्रकृति, का कर सकत कुसंग.

चन्दन विष व्याप्त नहीं, लिपटे रहत भुजंग. "

arvind
14-01-2011, 03:16 PM
निशांत भाई और सिकंदर भाई,
ये सही है कि कोई सदस्य यहा क्या करता है यह महत्वपूर्ण है। बहुत से सदस्यो के इस बात से भी फर्क नहीं पड़ेगा कि प्रबंधन मे कैसे लोग है?

परंतु, अगर प्रबंधन मे साफ-सुथरी छवि के लोग हो, तो इसका फोरम मे लंबे अवधि मे अंतर स्पष्ट दिखाई देगा।

jitendragarg
14-01-2011, 04:18 PM
निशांत भाई और सिकंदर भाई,
ये सही है कि कोई सदस्य यहा क्या करता है यह महत्वपूर्ण है। बहुत से सदस्यो के इस बात से भी फर्क नहीं पड़ेगा कि प्रबंधन मे कैसे लोग है?

परंतु, अगर प्रबंधन मे साफ-सुथरी छवि के लोग हो, तो इसका फोरम मे लंबे अवधि मे अंतर स्पष्ट दिखाई देगा।

इसी कारण हम सभी से निवेदन कर रहे है, कि लांछन न लगाये! किसी भी व्यक्ति के बारे में कुछ भी गलत कहना, फोरम की छवि को ही बिगाड़ेगा! नए सदस्यों को ये बात तभी पता चलेगी कि हम बाहरी जिंदगी में क्या करते है, जब हम ऐसा बताएँगे! इसलिए कोशिश तो यही रहनी चाहिए कि इस बात पर कभी जिक्र ही न किया जाये! इस बारे में जितना कम चर्चा करेंगे उतने ही कम पंगे होंगे!


:cheers:

aksh
14-01-2011, 04:50 PM
इसी कारण हम सभी से निवेदन कर रहे है, कि लांछन न लगाये! किसी भी व्यक्ति के बारे में कुछ भी गलत कहना, फोरम की छवि को ही बिगाड़ेगा! नए सदस्यों को ये बात तभी पता चलेगी कि हम बाहरी जिंदगी में क्या करते है, जब हम ऐसा बताएँगे! इसलिए कोशिश तो यही रहनी चाहिए कि इस बात पर कभी जिक्र ही न किया जाये! इस बारे में जितना कम चर्चा करेंगे उतने ही कम पंगे होंगे!


:cheers:

सिर्फ कोशिश ही नहीं बल्कि हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि फोरम से बाहर की किसी भी सदस्य की जिंदगी को इस फोरम पर मुद्दा ना बनाया जाए. इसके लिए जो भी कदम जरूरी हों उनको उठाने से झिझकना नहीं चाहिए. धन्यवाद.

:cheers:

YUVRAJ
14-01-2011, 05:44 PM
bas google karane ki jarurat hai aur kaun kyaa hai pataa chal jaataa hai. ...


इसी कारण हम सभी से निवेदन कर रहे है, कि लांछन न लगाये! किसी भी व्यक्ति के बारे में कुछ भी गलत कहना, फोरम की छवि को ही बिगाड़ेगा! नए सदस्यों को ये बात तभी पता चलेगी कि हम बाहरी जिंदगी में क्या करते है, जब हम ऐसा बताएँगे! इसलिए कोशिश तो यही रहनी चाहिए कि इस बात पर कभी जिक्र ही न किया जाये! इस बारे में जितना कम चर्चा करेंगे उतने ही कम पंगे होंगे!


:cheers:

jitendragarg
14-01-2011, 06:04 PM
bas google karane ki jarurat hai aur kaun kyaa hai pataa chal jaataa hai. ...



ठीक है, आप गूगल करके मेरे सारे फोरम पर जितने अकाउंट है, उनका नाम बता दीजिये. :think: इतना आसान नहीं है भाई! और वैसे भी कोई भी नया सदस्य यहाँ इसलिए तो नहीं आ रहा की हम लोगो पर नज़र रख सके. CID से बच कर भागने वाला तो कोई यहाँ है नहीं! :giggle::laughing:


नहीं, आपका पोस्ट किसी और नियामक ने हटाया होगा. कारण भी शायद उन्ही को पता होगा. मैं वैसे भी आजकल थोडा व्यस्त हूँ, इसलिए फोरम पर ध्यान कम दे पा रहा हूँ. जल्दी ही फोरम पर पूरी तरह से ध्यान देना शुरू करूंगा.

:cheers:

YUVRAJ
14-01-2011, 08:13 PM
क्यूँ ...
क्या नियामक को इतनी छूट है की जो दिल में आये करे ... बिना आप सभी की सलाह लिये ???


नहीं, आपका पोस्ट किसी और नियामक ने हटाया होगा. कारण भी शायद उन्ही को पता होगा. मैं वैसे भी आजकल थोडा व्यस्त हूँ, इसलिए फोरम पर ध्यान कम दे पा रहा हूँ. जल्दी ही फोरम पर पूरी तरह से ध्यान देना शुरू करूंगा.

:cheers:

Kumar Anil
15-01-2011, 04:32 AM
निशांत भाई और सिकंदर भाई,
ये सही है कि कोई सदस्य यहा क्या करता है यह महत्वपूर्ण है। बहुत से सदस्यो के इस बात से भी फर्क नहीं पड़ेगा कि प्रबंधन मे कैसे लोग है?

परंतु, अगर प्रबंधन मे साफ-सुथरी छवि के लोग हो, तो इसका फोरम मे लंबे अवधि मे अंतर स्पष्ट दिखाई देगा।

अरविन्द जी ने किसी सूत्र पर नेट जगत के छलावा होने से सहमति प्रदान करते हुये एकांश अपनी ओर से भी जोड़ा था कि शायद इस फोरम पर भी छलावा है । मुझे समझ मेँ नहीँ आ रहा है कि जितेन्द्र जी ने महत्वपूर्ण प्रबन्धक होने के बावजूद इस सूत्र का निर्माण कैसे कर डाला । बात निकली है तो दूर तलक जायेगी की तर्ज पर सभी अपना मत प्रकट करने का निमन्त्रण पाकर अवश्य आयेंगे जबकि साक्षात्कार पर ही इस चर्चा को विराम दे देना चाहिये था जैसाकि अरविन्द भाई के सूत्र बैन किये जाने का विवरण का पटाक्षेप किया गया था क्योँकि प्रबन्धन को उसमेँ विवाद की संभावनायेँ नजर आयी थीँ । फोरम के नियम सँख्या 3 का स्वयं उल्लंघन करने वाले प्रबन्धन ने पता नहीँ क्यूँ ऐसे सूत्र का निर्माण कर डाला । खैर यह तो प्रबन्धन के विशेषाधिकार हैँ कि कब आँख खुली रखनी है कब बन्द करनी है किसको कब कौन सा मुखौटा पहनाना है । एक बात तो है कि साक्षात्कार पर युवी और सिकन्दर जी की तल्ख बातोँ से भीतर ही भीतर एक कसक उठी कि क्या हम यहाँ पर उस फोरम की ही चर्चा करने के लिये आते हैँ । हमारा दायरा सिकुड़ कर चन्द लोगोँ तक ही , एक फोरम विशेष तक ही सीमित रह गया है । हम अपनी ऊर्जा कहाँ खर्च कर रहे हैँ ? शायद हम अपने अतीत से पीछा नहीँ छुड़ा पा रहे हैँ । कुछ वहाँ जाकर , कुछ यहाँ रहकर उनकी चर्चा कर ।
अन्त मेँ , कुछ का पुश्तैनी घर वहाँ बना हुआ है और यहाँ स्वास्थ्य लाभ के लिये घूम जाते हैँ । दो नागरिकता का मजा लूट रहे हैँ । अनुच्छेद 370 का आनन्द ले विशेष बने हैँ और शेष उसे कोस रहे हैँ ।

YUVRAJ
15-01-2011, 05:25 AM
पूरा का पूरा छलावा कैसे हो सकता है कुमार भाई जी ... हाँ कही छलावा तो कही भ्रम ...सूत्र पर यह प्रश्न पहली ही प्रविष्टि में किया कि यह सूत्र क्यूँ ... पर शायद जवाब किसी के पास न था / एक सकारात्मक सोच के साथ एक मित्र से गुफ्तगू की बस/

अरविन्द जी ने किसी सूत्र पर नेट जगत के छलावा होने से सहमति प्रदान करते हुये एकांश अपनी ओर से भी जोड़ा था कि शायद इस फोरम पर भी छलावा है । मुझे समझ मेँ नहीँ आ रहा है कि जितेन्द्र जी ने महत्वपूर्ण प्रबन्धक होने के बावजूद इस सूत्र का निर्माण कैसे कर डाला । बात निकली है तो दूर तलक जायेगी की तर्ज पर सभी अपना मत प्रकट करने का निमन्त्रण पाकर अवश्य आयेंगे जबकि साक्षात्कार पर ही इस चर्चा को विराम दे देना चाहिये था जैसाकि अरविन्द भाई के सूत्र बैन किये जाने का विवरण का पटाक्षेप किया गया था क्योँकि प्रबन्धन को उसमेँ विवाद की संभावनायेँ नजर आयी थीँ । फोरम के नियम सँख्या 3 का स्वयं उल्लंघन करने वाले प्रबन्धन ने पता नहीँ क्यूँ ऐसे सूत्र का निर्माण कर डाला । खैर यह तो प्रबन्धन के विशेषाधिकार हैँ कि कब आँख खुली रखनी है कब बन्द करनी है किसको कब कौन सा मुखौटा पहनाना है । एक बात तो है कि साक्षात्कार पर युवी और सिकन्दर जी की तल्ख बातोँ से भीतर ही भीतर एक कसक उठी कि क्या हम यहाँ पर उस फोरम की ही चर्चा करने के लिये आते हैँ । हमारा दायरा सिकुड़ कर चन्द लोगोँ तक ही , एक फोरम विशेष तक ही सीमित रह गया है । हम अपनी ऊर्जा कहाँ खर्च कर रहे हैँ ? शायद हम अपने अतीत से पीछा नहीँ छुड़ा पा रहे हैँ । कुछ वहाँ जाकर , कुछ यहाँ रहकर उनकी चर्चा कर ।
अन्त मेँ , कुछ का पुश्तैनी घर वहाँ बना हुआ है और यहाँ स्वास्थ्य लाभ के लिये घूम जाते हैँ । दो नागरिकता का मजा लूट रहे हैँ । अनुच्छेद 370 का आनन्द ले विशेष बने हैँ और शेष उसे कोस रहे हैँ ।

abhisays
15-01-2011, 08:54 AM
मैं भी अपनी कुछ बातें इसमें जोड़ रहा हूँ.
फोरम के सदस्य इस फोरम का अलावा कहा जाते है, क्या करते है, इससे फोरम को कोई सरोकार नहीं है. हमें बस इस बात से मतलब है की वो यहाँ क्या करते है.
हमें इस फोरम पर किसी और फोरम की चर्चा को बढावा नहीं देना चाहिए.
किसी और वेबसाइट पर जाना या उसपर contribute करना किसी भी सदस्य का व्यक्तिगत मामला है और इसमें interfere करना सही नहीं होगा.
पहले क्या हुआ, किसने क्या किया, कौन कहा जाता है, इस चर्चा में हम अपनी उर्जा व्यर्थ ही न गवाए ऐसी मैं सभी सदस्यों से अपील करता हूँ.
इस थ्रेड में सभी गणमान्य सदस्यों ने अपने विचार रखे है और मेरा मानना है की सभी मेरी बात से सहमत होंगे. इसलिए इस चर्चा पर विराम लगाने का समय आ गया है.
अगर कोई भी सदस्य मेरी बातो से सहमत नहीं है तो कृपया मुझे PM करे और अपना पक्ष रखे.
हालाँकि कुछ बातें वरिष्ठ प्रबंधन के लिए लागु नहीं होती, क्योकि वरिष्ठ प्रबंधन फोरम का चेहरा है और उसमे दाग लगे यह हमें मंजूर नहीं होगा, वरिष्ठ प्रबंधन की छवि साफ़ सुथरी होनी ही चाहिए. इस फोरम का वरिष्ठ प्रबंधन पाक साफ़ है की नहीं यह मेरी जिम्मेदारी है. अगर आपको किसी पर संदेह है तो मुझे direct PM करे, मैं आपकी समस्या का हल करने की कोशिश करूंगा. और एक बात, पहले क्या हुआ, उससे बहस करने से कोई फायदा नहीं होगा. आज क्या है, हमें केवल उससे मतलब है. और किसी भी सदस्य पर ओपन फोरम पर व्यक्तिगत टिपण्णी से बचे, ताकि हमें कड़े कदम उठाने पर विवश ना होना पड़े.



धन्यवाद.
अभिषेक