PDA

View Full Version : इंडियन प्रीमियर लीग 4


pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:24 AM
इंडियन प्रीमियर लीग कुछ जनकारी

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:25 AM
आईपीएल में नीलाम हुए खिलाड़ियों की सूची

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:26 AM
इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को खत्म होने के बाद विभिन्न टीम के साथ जुड़ने वाले क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार रही

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:28 AM
चेन्नई सुपर किंग्स
आर अश्विन 850000 डालर
एस बद्रीनाथन 800000 डालर
डग बोलिंजर 700000 डालर
माइकल हसी 425000 डालर
ड्वेन ब्रावो 200000 डालर
रिद्धिमान साहा 100000 डालर
सुदीप त्यागी 240000 डालर
स्काट स्टायरिस 200000 डालर
फाफ डु प्लेसिस 120000 डालर
बेन हिलफेंहास 100000 डालर

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:29 AM
डेक्कन चार्जर्स
डेल स्टेन 1200000 डालर
कैमरून वाइट 1100000 डालर
कुमार संगकारा 700000 डालर
केविन पीटरसन 650000 डालर
प्रज्ञान ओझा 500000 डालर
इशांत शर्मा 450000 डालर
अमित मिश्रा 300000 डालर
जेपी डुमिनी 300000 डालर
शिखर धवन 300000 डालर
डैन क्रिस्टियन 900000 डालर
मनप्रीत गोनी 290000 डालर

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:29 AM
दिल्ली डेयर डेविल्स
इरफान पठान 1900000 डालर
डेविड वार्नर 750000 डालर
मोर्ने मोर्कल 475000 डालर
जेम्स होप्स 350000 डालर
आरोन फिंच 300000 डालर
नमन ओझा 270000 डालर
उमेश यादव 750000 डालर
वेणुगोपाल राव 700000 डालर
अशोक डिंडा 375000 डालर

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:31 AM
किंग्स इलेवन पंजाब
डेविड हसी 1400000 डालर
एडम गिलक्रिस्ट 900000 डालर
दिनेश कार्तिक 900000 डालर
पीयूष चावला 900000 डालर
अभिषेक नायर 800000 डालर
प्रवीण कुमार 800000 डालर
स्टुअर्ट ब्राड 400000 डालर
रेयान हैरिस 325000 डालर

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:31 AM
कोच्चि
महेला जयवर्धने 15 लाख डालर
मुथैया मुरलीधरन 11 लाख डालर
रविंद्र जडेजा साढे़ नौ लाख डालर
एस श्रीसंत नौ लाख डालर
आरपी सिंह पांच लाख डालर
ब्रेंडन मैकुलम पौने पांच लाख डालर
ब्राड हौज सवा चार लाख डालर
वीवीएस लक्ष्मण चार लाख डालर
पार्थिव पटेल दो लाख 90 हजार डालर
स्टीवन स्मिथ दो लाख डालर
रमेश पवार एक लाख 80 हजार डालर
आर विनयकुमार पौने पांच लाख डालर
स्टीवन ओकीफे 20 हजार डालर

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:32 AM
कोलकाता नाइट राइडर्स
गौतम गंभीर 24 लाख डालर
यूसुफ पठान 21 लाख डालर
जाक कैलिस 11 लाख डालर
मनोज तिवारी पौने पांच लख डालर
शाकिब अल हसन सवा चार लाख डालर
ब्रेट ली चार लाख डालर
इयोन मोर्गन साढे़ तीन लाख डालर
ब्रैड हाडिन सवा तीन लाख डालर
जयदेव उनादकट ढाई लाख डालर
एल बालाजी पांच लाख डालर

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:33 AM
रोहित शर्मा 20 लाख डालर
एंड्रयू साइमंडस साढे़ आठ लाख डालर
डैवी जैकब्स एक लाख 90 हजार डालर
जेम्स फ्रेंकलिन एक लाख डालर
मुनाफ पटेल सात लाख डालर
क्लिंट मैकाय एक लाख 10 हजार डालर

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:33 AM
रोबिन उथप्पा 21 लाख डालर
युवराज सिंह 18 लाख डालर
एंगलो मैथ्यूज साढे़ नौ लाख डालर
आशीष नेहरा साढे़ आठ लाख डालर
ग्रीम स्मिथ पांच पांच लाख डालर
कैलम फगरुसन तीन लाख डालर
टिम पेन दो लाख 70 हजार डालर
नाथन मैकुलम एक लाख डालर
जेरोम टेलर एक लाख डालर
वायने पर्नेल एक लाख 60 हजार डालर
मिशेल मार्श दो लाख 90 हजार डालर
मुरली कार्तिक चार लाख डालर

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:34 AM
राजस्थान रायल्स
रोस टेलर 10 लाख डालर
जोहान बोथा नौ लाख 50 हजार डालर
राहुल द्रविड़ पांच लाख डालर
पाल कोलिंगवुड दो लाख 50 हजार डालर
शान टैट तीन लाख डालर
पंकज सिंह 95 हजार डालर

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:35 AM
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर
सौरभ तिवारी 16 लाख डालर
एबी डिविलियर्स 11 लाख डालर
जहीर खान नौ लाख डालर
चेतेश्वर पुजारा सात लाख डालर
डर्क नानेस छह लाख 50 हजार डालर
तिलकरत्ने दिलशान छह लाख 50 हजार डालर
डेनियल विटोरी पांच लाख 50 हजार डालर
मोहम्मद कैफ एक लाख 30 हजार डालर
चार्ल लैंग्वेल्ट एक लाख 40 हजार डालर
अभिमन्यु मिथुन दो लाख 60 हजार डालर।

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:37 AM
पुणे वारियर्स
रोबिन उथप्पा 21 लाख डालर
युवराज सिंह 18 लाख डालर
एंगलो मैथ्यूज साढे़ नौ लाख डालर
आशीष नेहरा साढे़ आठ लाख डालर
ग्रीम स्मिथ पांच पांच लाख डालर
कैलम फगरुसन तीन लाख डालर
टिम पेन दो लाख 70 हजार डालर
नाथन मैकुलम एक लाख डालर
जेरोम टेलर एक लाख डालर
वायने पर्नेल एक लाख 60 हजार डालर
मिशेल मार्श दो लाख 90 हजार डालर
मुरली कार्तिक चार लाख डालर[/quote]

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:38 AM
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा 20 लाख डालर
एंड्रयू साइमंडस साढे़ आठ लाख डालर
डैवी जैकब्स एक लाख 90 हजार डालर
जेम्स फ्रेंकलिन एक लाख डालर
मुनाफ पटेल सात लाख डालर
क्लिंट मैकाय एक लाख 10 हजार डाल

pankaj bedrdi
10-01-2011, 06:43 AM
नहीं बिके दादा, अनजान क्रिस्टियन बिके महंगे
अनजान से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेनियल क्रिस्टियन को डेक्कन चार्जर्स ने 900 हजार डॉलर (करीब चार करोड़ 14 लाख रुपए) में खरीदा, जबकि सौरभ गांगुली को कोई खरीदार नहीं मिला

abhisays
10-01-2011, 07:24 AM
रोचक जानकारी है पंकज जी. :cheers::cheers::cheers::cheers:

ABHAY
10-01-2011, 11:11 AM
बहुत खूब भाई अच्छी जानकारी दी आपने मेरी तरफ से +
:bravo::bravo::bravo::bravo:

khalid
10-01-2011, 09:24 PM
Bhahut achchi jankari hai pankaj bhai

pankaj bedrdi
11-01-2011, 10:30 AM
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम सहित किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान नहीं खरीदे जाने से नाराज टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने माइक्रो ब्लागिंग से वेबसाइट टि्वटर पर अपनी प्रोफाइल से केकेआर की वेबसाइट का पता हटा दिया।

आईपीएल नीलामी में नजरअंदाज किए जाने से नाराज दादा ने दिनभर टि्वटर पर ऑनलाइन रहकर अपने प्रशंसकों का जवाब दिया। गांगुली ने रविवार को बहुत दुखी मन से लिखा, मैं आईपीएल चार नहीं खेल रहा हूं। दोस्तों मैं पूरे दिन ऑनलाइन रहूंगा और आप अपनी प्रतिक्रिया मुझे भेजें।

दादा के इतना लिखते ही उनके प्रशंसकों ने बड़ी संख्या में अपनी प्रतिक्रिया भेजी। उनकी एक कोलकाता की प्रशंसक अर्पिता कर ने लिखा, आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में काला दिन है। मैं बहुत दुखी और परेशान हूं। अर्पिता ने केकेआर के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर भी अपनी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने टि्वटर पर शाहरुख से सवाल किया, क्या आप हमें बताएंगे कि क्यों गांगुली को केकेआर ने नहीं चुना।

एक अन्य प्रशंसक आनंद कनकरिया ने दादा से सवाल किया कि क्या अभी आईपीएल चार खेलने का कोई विकल्प बचा है तो इस पर गांगुली ने जवाब दिया नहीं। केकेआर द्वारा नहीं चुने जाने से आहत गांगुली ने उसकी वेबसाइट का पता अपने प्रोफाइल से हटा दिया। गांगुली ने लिखा, मैंने अपने प्रोफाइल से केकेआर की वेबसाइट का पता हटा दिया है।

इस बीच, कभी दादा को प्रमुखता से अनुसरण करने वाली केकेआर के टि्वटर अकांउट ने भी गांगुली को हटाकर अपने नए हीरो गौतम गंभीर को फोलो करना शुरू कर दिया है। इससे पहले रविवार को किसी भी फ्रेंचाइजी ने दूसरे दिन भी दूसरे दौर में भी भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के लिये बोली लगाने में रुचि नहीं दिखाई जिसके फलस्वरूप आईपीएल के चौथे सत्र में मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

गांगुली के अलावा क्रिस गेल, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या को भी खरीदार नहीं मिला। हालांकि मोहम्मद कैफ इस मामले में भाग्यशाली रहे, जिन्हें दो बार नजरअंदाज किए जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक लाख 30 हजार डॉलर की बोली लगाकर खरीदा।

pankaj bedrdi
14-01-2011, 02:16 PM
on--------------------------------------

फोरम पर अपका स्वागत है दोस्त लेकिन हिन्दी लिखे

pankaj bedrdi
04-04-2011, 05:33 PM
8 अप्रेल से ipl शुरु

pankaj bedrdi
04-04-2011, 10:26 PM
कृपया आप अपना फेवरेट ipl टिम बाताये

pankaj bedrdi
04-04-2011, 10:28 PM
आपका पसंदीदा खिलाडी का नाम बतायेँ

sagar -
04-04-2011, 10:36 PM
फोरम पर अपका स्वागत है दोस्त लेकिन हिन्दी लिखे
ये महाशय तो बेन हो चुके हे

sagar -
04-04-2011, 10:38 PM
कृपया आप अपना फेवरेट ipl टिम बाताये
अभी तक तो मुम्बई इंडियन हे आगे दिखना हे अभो दो नई टीम भी इस बार

sagar -
04-04-2011, 10:42 PM
आपका पसंदीदा खिलाडी का नाम बतायेँ
सचिन, यूसुफ़ पठान ,जहीर खान, सुरेश रेना

pankaj bedrdi
05-04-2011, 07:00 PM
बहुत अच्छा सागर जी

hemanthjava
06-04-2011, 08:30 AM
Watch Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders live streaming online here. Chennai Super Kings have India’s favorite captain Mahendra Singh Dhoni at the helm who recently lifted the World Cup 2011 trophy.

pankaj bedrdi
07-04-2011, 08:03 PM
8 अप्रैल को पहला मैच कोलकात्ता नाइट राइडर बनाम चेन्नइ सुपर किंग

pankaj bedrdi
07-04-2011, 08:25 PM
बुधवार को आईपीएल का डंका चेन्नै में बजने वाला है। पहला मैच धोनी की टीम चेन्नै सुपर किंग्स और गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मैच रात 8 बजे
से एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नै में होगा। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है।

वर्ल्ड कप के फाइनल में अपने बल्ले से कमाल दिखाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का बैट आईपीएल में वैसा ही कमाल दिखाने के लिए बेताब है। सुरेश रैना, स्कॉट स्टाइरिस के खेल पर भी चेन्नै की टीम की जीत का दारोमदार रहेगा। महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के टीम में अब न होने पर रविचंद्रन अश्विन से बड़ी उम्मीदें हैं। वह बेहतरीन फॉर्म में हैं और वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

पिछले 3 आईपीएल में बेहद ही खराब प्रदर्शन करनेवाली कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने नए कप्तान गौतम गंभीर से काफी उम्मीदें हैं। किंग खान बिग हिटर यूसुफ पठान से भी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल-1 का खिताब दिलाने में यूसुफ पठान का अहम रोल रहा था। गंभीर उनकी स्पिन गेंदबाजी का भी फायदा उठा सकते हैं। वह क्लोज फिनिश में अपना जलवा दिखा कर टीम के लिए मैच विनर साबित होंगे। नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से भी काफी उम्मीदें हैं। बहरहाल, दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है।

टीमें इसप्रकार हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकत, सरबजीत लड्डा, लक्ष्मीपति बालाजी, रजत भाटिया, मानविंदर बिस्ला, प्रदीप सांगवान, शमी अहमद, इकबाल अब्दुल्ला, लक्ष्मी रतन शुक्ला, जाक कालिस, इयान मॉर्गन, शाकिब अल हसन, रेयान टेन दोइत्शे, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ब्रेट ली और जेम्स पैटिसन।

चेन्नै सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), श्रीकांत अनिरुद्ध, रविचंद्रन अश्विन, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, उपुल तरंगा, डग बोलिंजर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डू प्लेसिस, टिम साउदी, माइकल हसी, शदाब जकाती, जोगिंदर शर्मा, सूरज रणदीव, नुवान कुलशेखरा, यो महेश, एल्बी मॉर्केल, अभिनव मुकुंद, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, स्कॉट स्टाइरिस, सुदीप त्यागी और मुरली विजय।

pankaj bedrdi
07-04-2011, 08:25 PM
बुधवार से आईपीएल 4 का आगाज चेन्नै में हो रहा है। पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की पिछली साल की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स और शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स के बी
च होगा। इससे पहले बुधवार शाम एक भव्य उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में शाहरुख खान भी परफॉर्म करेंगे। वह कई हिट फिल्मी नंबर्स पर डांस करेंगे।

चेन्नै की टीम के एन. श्रीनिवासन ने कहा, 'हां, शाहरुख का जोरदार परफॉर्मेंस होगा। वह 6 अप्रैल तक इसके लिए मुंबई में ही रिहर्सल करते रहे हैं। इस बीच धोनी ने भी कहा कि अपनी आईपीएल टीम के साथ एक बार फिर से होना काफी सुखद अहसास है।'

धोनी ने कहा, 'वैसे तो मैंने बाल कटवा लिए हैं। पर चेन्नै की गर्मी को देखते हुए यह और भी अच्छा निर्णय है कि मैंने बाल कटवा लिए हैं।' :banalama::banalema::banalama::banalema:

ragni
08-04-2011, 12:13 PM
bahut achha sir

Nitikesh
09-04-2011, 08:04 AM
कल तो कोलकाता की वाट लग गयी/
सिर्फ २ रन से जो हारी/
बेचारा शाहरुख सोचता होगा की हर बार मेरी टीम ही फिसड्डी साबित क्यूँ होती है!

pankaj bedrdi
09-04-2011, 08:41 AM
धोनी के किस्मत या शाहरुख खान के बद किस्मत

pankaj bedrdi
10-04-2011, 08:07 PM
मुब्बइ इंडियन के धमकदार जित 8 विकेट से

bhoomi ji
10-04-2011, 09:28 PM
बेदर्दी जी बहुत अच्छा सूत्र
लेकिन काश आप वर्ल्ड कप की तरह इसमें भी मैचों के अपडेट देते रहते तो सूत्र पर चार चाँद लग जाते......
कोशिश करें कि अपडेट मिलता रहे
और कुछ मनोरंजक बातें आई पी एल, खिलाड़ी,मैचों और उनसे सम्बंधित खबरों के बारे में....
हम भी कोशिश करेंगे कि इसमें अपना कुछ योगदान देते रहें
धन्यवाद

Sikandar_Khan
10-04-2011, 10:27 PM
आज के दूसरे मुकबले मे इस साल की नई टीम pune warriors india ने kings11 punjab को सात विकेट से हरा दिया |

pankaj bedrdi
12-04-2011, 07:29 AM
कोलकात्ता नाइट राइडर के 9 रन के शनदार जीत

pankaj bedrdi
12-04-2011, 07:31 AM
बेदर्दी जी बहुत अच्छा सूत्र
लेकिन काश आप वर्ल्ड कप की तरह इसमें भी मैचों के अपडेट देते रहते तो सूत्र पर चार चाँद लग जाते......
कोशिश करें कि अपडेट मिलता रहे
और कुछ मनोरंजक बातें आई पी एल, खिलाड़ी,मैचों और उनसे सम्बंधित खबरों के बारे में....
हम भी कोशिश करेंगे कि इसमें अपना कुछ योगदान देते रहें
धन्यवाद


योगदान दुगा लेकिन कुछ प्रोबलम है एक दु दिन का

pankaj bedrdi
12-04-2011, 06:42 PM
आईपीएल 4, दिल्ली Vs राजस्थान: जीत की दहलीज पर राजस्थान रॉयल्स । राजस्थान को 152 रनों का टारगेट

pankaj bedrdi
12-04-2011, 06:47 PM
आईपीएल 4, दिल्ली Vs राजस्थान: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराया ।

pankaj bedrdi
19-04-2011, 04:27 PM
डेक्केन र्चाजर 48/1
6 ओभर मै

pankaj bedrdi
20-04-2011, 10:08 PM
आईपीएल 4 : कोच्चि ने कोलकाता को 133 रन का टारगेट दिया

pankaj bedrdi
20-04-2011, 10:15 PM
किंग्स इलेवन पंजाब को नोटिस
एक्साइज और टैक्स डिपार्टमेंट ने किंग्स इलेवन को नोटिस भेजकर कहा है कि टीम ने अभी तक मोहाली मैच का एंटरटेनमेंट टैक्स नहीं दिया है..

pankaj bedrdi
20-04-2011, 10:15 PM
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ठुकराई बीसीसीआई की अपील
बीसीसीआई ने श्रीलंका से अपील की थी कि खिलाड़ियों को 15 मई तक आईपीएल में खेलने दें लेकिन श्रीलंका ने नैशनल क्रिकेट को प्राथमिकता दी..

abhisays
20-04-2011, 10:16 PM
इस साल वर्ल्ड कप के खुमार के बाद IPL में कुछ मज़ा नहीं आ रहा है. :cryingbaby:

pankaj bedrdi
20-04-2011, 10:16 PM
जयवर्द्धने के जाने पर गांगुली होंगे कोच्चि के कैप्टन?
कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने के वापस लौटने पर सौरभ गांगुली कोच्चि की कमान संभाल सकते हैं...

pankaj bedrdi
20-04-2011, 10:21 PM
पुणे के वॉरियर्स को मुंबई ने किया चित
आईपीएल-4 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पुणे वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पुणे ने मुंबई को 119 रन का टारगेट दिया था...

ABHAY
21-04-2011, 12:11 AM
बहुत अच्छी जानकारी दे रहे हो भाई

pankaj bedrdi
23-04-2011, 08:01 PM
सहवाग एवं वारर्न के धुनधार बैटिँग

pankaj bedrdi
29-04-2011, 09:19 PM
राजस्थान रॉयल्स ने रोका मुंबई का विजय रथ
जोहान बोथा के आलराउंड प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स का विजय रथ रोक दिया।

pankaj bedrdi
01-05-2011, 08:54 AM
दिल्ली डेयरडेविल्स के वीरेंद्र सहवाग ने कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने सिर्फ 47 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली।

pankaj bedrdi
01-05-2011, 08:54 AM
कोलकाता आठ विकेट से जीतकर तालिका में शीर्ष पर

pankaj bedrdi
01-05-2011, 09:45 PM
पुणे को हराकर शीर्ष पर पहुंची शेन वार्न एंड कंपनी
रोस टेलर के आक्रामक 47 रन की बदौलत राजस्थान रायल्स ने पुणे वारियर्स आईपीएल के मैच में छह विकेट से हराकर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया।

pankaj bedrdi
01-05-2011, 09:48 PM
टीम खेले जीते हारे ड्रॉ अंक रन रेट
राजस्थान 9 5 3 1 11 -0.145
कोलकाता 8 5 3 0 10 0.530
मुंबई 7 5 2 0 10 0.498
बैंगलौर 8 4 3 1 9 -0.052

pankaj bedrdi
01-05-2011, 09:53 PM
भारतीयों पर दिखने लगा है थकान का असर
आईपीएल के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी और विश्व चैंपियन टीम के उनके कुछ साथियों पर लगातार क्रिकेट खेलने से थकान का असर पड़ने लगा है।

pankaj bedrdi
01-05-2011, 10:21 PM
चेन्नई सुपरकिंग्स 7 4 3 0 8 0.143
डेक्कन चार्जर्स 7 3 4 0 6 0.194
दिल्ली डेयरडेविल्स 8 3 5 0 6 -0.031
किंग्स इलेवन पंजाब 6 3 3 0 6 -0.276
कोच्ची टस्कर्स 8 3 5 0 6 -0.853
सहारा पुणे वारियर्स 8 2 6 0 4 -0.089

pankaj bedrdi
01-05-2011, 10:22 PM
तिवारी ने खेली बेहतरीन पारी : गंभीर
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने अपने गेंदबाजों तथा युवा बल्लेबाज मनोज तिवारी की जमकर तारीफ की जिन्हें उनकी नाबाद 61 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

pankaj bedrdi
03-05-2011, 01:02 PM
मुम्बइ के शान खेल का प्रदशन किया

ndhebar
04-05-2011, 03:16 PM
सौरभ गांगूली किस टीम की तरफ से आ रहे हैं

sagar -
04-05-2011, 03:28 PM
सौरभ गांगूली किस टीम की तरफ से आ रहे हैं
सहारा पुणे की तरफ से यूवराज की केप्टनशिप में !

Suvigya Vicky Mishra
05-05-2011, 12:38 AM
The table as it stands on EOD 4/5/11




http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10711&stc=1&d=1304537883

Suvigya Vicky Mishra
05-05-2011, 12:43 AM
मुंबई और पूणे, जो २ घंटे की दूरी पर स्थित हैं, के बीच की आई पी एल टेबल में दूरी बढ़ती ही जा रही है,
आज के एक तरफ़ा मैच में जहां मुंबई की पकड़ टॉप २ फिनिश पर और मज़बूत हुई, वहीँ, भारतीय टीम के स्पोंसर्स , सहारा की टीम पुणे आखिरी स्थान पर बनी हुई है और व्यावहारिक रूप से अगले चरण की दौड़ से बाहर हो चुकी है ,,

लसिथ मलिंगा ने अपनी विविधता का प्रदर्शन किया , वहीँ युवराज ने लचर कप्तानी का मुजायरा दिखाया ...

पिछले सीज़न की तरह आई पी एल ४ भी मुंबई -चेन्नई के हाथों में दिख रहा है ....


आपका

विक्की

dipu
13-05-2011, 03:23 PM
कब कौन सा मैच
13 मई
कोच्चि टस्कर्स Vs किंग्स इलेवन पंजाब
14 मई
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स Vs नाइट राइडर्स
14 मई
मुंबई इंडियंस Vs डेक्कन चार्जर्स
15 मई
किंग्स इलेवन पंजाब Vs दिल्ली डेयरडेविल्स
15 मई
कोच्चि टस्कर्स केरल Vs राजस्थान रॉयल्स

ndhebar
27-05-2011, 11:35 PM
अब सिर्फ लीग का फाइनल होना बचा है
चेन्नई और बंगलुरु के बिच होने वाला ये मुकाबला चेन्नई में खेला जायेगा

ndhebar
29-05-2011, 10:04 AM
धोनी की टीम एक बार पुनः चैम्पियन बन गयी
मुझे लगता है की इन्हें जितने की आदत पड़ गयी है

Bond007
29-05-2011, 11:18 AM
धोनी की टीम एक बार पुनः चैम्पियन बन गयी
मुझे लगता है की इन्हें जितने की आदत पड़ गयी है

वैसे ये आदत कोई बुरी तो नहीं है|:think:

sagar -
29-05-2011, 11:32 AM
धोनी की टीम एक बार पुनः चैम्पियन बन गयी
मुझे लगता है की इन्हें जितने की आदत पड़ गयी है
ये सब फिक्स था इसका खुलासा ललित मोदी ने पहले ही कर दिया था की इस बार चेम्पियन चेंनेई ही बनेगी ! और सटा बजार की एक साईट ने भी ये बात पहले ही बतायी थी !

bhoomi ji
29-05-2011, 10:02 PM
ये सब फिक्स था इसका खुलासा ललित मोदी ने पहले ही कर दिया था की इस बार चेम्पियन चेंनेई ही बनेगी ! और सटा बजार की एक साईट ने भी ये बात पहले ही बतायी थी !
केवल इन बातों के आधार पर नहीं कह सकते हैं कि मैच फिक्स था,,,,,,,,,,बड़े बड़े क्रिकेटर धोनी की कूल और चतुर कप्तानी का लोहा मान चुके हैं.......और धोनी की टीम मे वो कूवत थी कि वो ये सीजन के विनर बन सकें...............इस सीजन की फर्स्ट थ्री फेवरिट टीम मुंबई,बंगलोर,और चेन्नई ही थी.....क्योंकि यही वो टीम थीं जो सबसे ज्यादा संतुलित दिख रही थी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


फिर भी आज ट्वेंटी-२० क्रिकेट मे कुछ भी हो सकता है........तो ये भी हो सकता है कि आपकी बात सत्य हो.....लेकिन हमें इसमें ५% ही सत्य लगती है,,,,,,,:cheers:

dipu
30-05-2011, 08:06 AM
ipl v/s india