PDA

View Full Version : !!मेरा कानपुर!!


Sikandar_Khan
14-01-2011, 05:38 PM
कानपुर नगर जिला
कानपुर भारतवर्ष के उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक नगर है। यह नगर गंगा नदी के दक्षिण तट पर बसा हुआ है। प्रदेश की राजधानी लख्ननऊ से ८० किलोमीटर पश्चिम स्थित यहाँ नगर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से भी जाना जाता है। ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यताओं के लिए चर्चित ब्रह्मावर्त (बिठूर) के उत्तर मध्य में स्थित ध्रुवटीला त्याग और तपस्या का संदेश दे रहा है। कानपुर उत्तर प्रदेश का सबसे विशाल नगर है।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 05:43 PM
अनुक्रम
१ इतिहास
२ दंतकथा
३ कानपुर के दर्शनीय स्थल
३.१ जाजमऊ
३.२ श्री राधाकृष्ण मंदिर
३.३ जैन ग्लास मंदिर
३.४ कमला रिट्रीट
३.५ फूल बाग
३.६ एलेन फोरस्ट जू
३.७ कानपुर मैमोरियल चर्च
३.८ नाना राव पार्क
४ आवागमन
५ शिक्षण संस्थान
६ कुछ तथ्य
७ यह भी देखें

Sikandar_Khan
14-01-2011, 05:44 PM
इतिहास
माना जाता है कि इस शहर की स्थापना सचेन्दी राज्य के राजा हिन्दू सिंह ने की थी। कानपुर का मूल नाम कान्हपुर था। अठारहवीं शताब्दी के पूर्वाद्ध तक इस शहर का विशेष महत्व नहीं था। १७६५ में जब अवध के नवाब शुजाउद्दौला को अंग्रेजों ने जाजमऊ के निकट परास्त किया तो इस शहर का महत्व काफी बढ़ गया। २६० वर्ग किमी. में फैला है।

pankaj bedrdi
14-01-2011, 05:44 PM
और बताइए कानपुर के बारे मै

Sikandar_Khan
14-01-2011, 05:46 PM
दंतकथामान्यता है इसी स्थान पर ध्रुव ने जन्म लेकर परमात्मा की प्राप्ति के लिए बाल्यकाल में कठोर तप किया और ध्रुवतारा बनकर अमरत्व की प्राप्ति की। रखरखाव के अभाव में टीले का काफी हिस्सा गंगा में समाहित हो चुका है लेकिन टीले पर बने दत्त मंदिर में रखी तपस्या में लीन ध्रुव की प्रतिमा अस्तित्व खो चुके प्राचीन मंदिर की याद दिलाती रहती है। बताते हैं गंगा तट पर स्थित ध्रुवटीला किसी समय लगभग १९ बीघा क्षेत्रफल में फैलाव लिये था। इसी टीले से गंगा टकरा कर गंगा का प्रवाह थोड़ा रुख बदलता है। पानी लगातार टकराने से टीले का लगभग १२ बीघा हिस्सा कट कर गंगा में समाहित हो गया। टीले के बीच में बना ध्रुव मंदिर भी कटान के साथ गंगा की भेंट चढ़ गया। बुजुर्ग बताते हैं मंदिर की प्रतिमा को टीले के किनारे बने दत्त मंदिर में स्थापित कर दिया गया। पेशवा काल में इसकी देखरेख की जिम्मेदारी राजाराम पंत मोघे को सौंपी गई। तब से यही परिवार दत्त मंदिर में पूजा अर्चना का काम कर रहा है। मान्यता है ध्रुव के दर्शन पूजन करने से त्याग की भावना बलवती होती है और जीवन में लाख कठिनाइयों के बावजूद काम को अंजाम देने की प्रेरणा प्राप्त होती है।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 05:49 PM
कानपुर के दर्शनीय स्थल
मुख्य लेख : कानपुर के दर्शनीय स्थल
नानाराव पार्क (कम्पनी बाग), चिड़ियाघर, राधा-कृष्ण मन्दिर, सनाधर्म मन्दिर, काँच का मन्दिर, श्री हनुमान मन्दिर पनकी, सिद्धनाथ मन्दिर, जाजमऊ आनन्देश्वर मन्दिर परमट, जागेश्वर मन्दिर चिड़ियाघर के पास, सिद्धेश्वर मन्दिर चौबेपुर के पास, बिठूर साँई मन्दिर, मन्धना तकनीकी एवं शैक्षिक संस्थान, श्री छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय (पूर्व में कानपुर विश्वविद्यालय), भारतीय तकनीकी संस्थान (आई.आई.टी.), हरकोर्ट बटलर तकनीकी संस्थान(एच.बी.टी.आई. ), चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, गंगा बैराज इत्यादि।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 05:51 PM
जाजमऊ
जाजमऊ को प्राचीन काल में सिद्धपुरी नाम से जाना जाता था। यह स्थान पौराणिक काल के राजा ययाति के अधीन था। वर्तमान में यहां सिद्धनाथ और सिद्ध देवी का मंदिर है। साथ ही जाजमऊ लोकप्रिय सूफी संत मखदूम शाह अलाउल हक के मकबरे के लिए भी प्रसिद्ध है। इस मकबरे को 1358 ई. में फिरोज शाह तुगलक ने बनवाया था। 1679 में कुलीच खान की द्वारा बनवाई गई मस्जिद भी यहां का मुख्य आकर्षण है। 1957 से 58 के बीच यहां खुदाई की गई थी जिसमें अनेक प्राचीन वस्तुएं प्राप्त हुई थी।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 05:53 PM
श्री राधाकृष्ण मंदिर
यह मंदिर जे. के. मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बेहद खूबसूरती से बना यह मंदिर जे. के. ट्रस्ट द्वारा बनवाया गया था। प्राचीन और आधुनिक शैली से निर्मित यह मंदिर कानपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहता है। यह मंदिर मूल रूप से श्रीराधाकृष्ण को समर्पित है। इसके अलावा श्री लक्ष्मीनारायण, श्री अर्धनारीश्वर, नर्मदेश्वर और श्री हनुमान को भी यह मंदिर समर्पित है।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 05:55 PM
जैन ग्लास मंदिर
वर्तमान में यह मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है। यह खूबसूरत नक्कासीदार मंदिर कमला टॉवर के विपरीत महेश्वरी मोहाल में स्थित है। मंदिर में ताम्रचीनी और कांच की सुंदर सजावट की गई है।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 05:56 PM
कमला रिट्रीट
कमला रिट्रीट एग्रीकल्चर कॉलेज के पश्चिम में स्थित है। इस खूबसूरत संपदा पर सिंहानिया परिवार का अधिकार है। यहां एक स्वीमिंग पूल बना हुआ है, जहां कृत्रिम लहरें उत्पन्न की जाती है। यहां एक पार्क और नहर है। जहां चिड़ियाघर के समानांतर बोटिंग की सुविधा है। कमला रिट्रीट में एक संग्रहालय भी बना हुआ है जिसमें बहुत सी ऐतिहासिक और पुरातात्विक वस्तुओं का संग्रह देखा जा सकता है। यहां जाने के लिए डिप्टी जनरल मैनेजर की अनुमति लेना अनिवार्य है।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 05:58 PM
फूल बाग
फूल बाग को गणेश उद्यान के नाम से भी जाना जाता है। इस उद्यान के मध्य में गणेश शंकर विद्यार्थी का एक मैमोरियल बना हुआ है। प्रथम विश्वयुद्ध के बाद यहां ऑथरेपेडिक रिहेबिलिटेशन हॉस्पिटल बनाया गया था। यह पार्क शहर के बीचों बीच मॉल रोड पर बना है।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 06:00 PM
एलेन फोरस्ट जू
1971 में खुला यह चिड़ियाघर देश के सर्वोत्तम चिड़ियाघरों में एक है। कुछ समय पिकनिक के तौर पर बिताने और जीव-जंतुओं को देखने के लिए यह चिड़ियाघर एक बेहतरीन जगह है।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 06:07 PM
कानपुर मैमोरियल चर्च1875 में बना यह चर्च लोम्बार्डिक गोथिक शैली में बना हुआ है। यह चर्च उन अंग्रेजों को समर्पित है जिनकी 1857 के विद्रोह में मृत्यु हो गई थी। ईस्ट बंगाल रेलवे के वास्तुकार वाल्टर ग्रेनविले ने इस चर्च का डिजाइन तैयार किया था।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 06:09 PM
नाना राव पार्क
नाना राव पार्क फूल बाग से पश्चिम में स्थित है। 1857 में इस पार्क में बीबीघर था। आजादी के बाद पार्क का नाम बदलकर नाना राव पार्क रख दिया गया।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 06:11 PM
आवागमन
वायु मार्ग लखनऊ का अमौसी यहां का निकटतम एयरपोर्ट है जो लगभग 65 किमी. की दूरी पर है।
रेल मार्ग कानपुर रेलवे स्टेशन देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक रेलगाड़ियों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, झांसी, मथुरा, आगरा, बांदा, जबलपुर आदि शहरों से यहां के लिए नियमित रेलगाड़ियां हैं। शताब्दी, राजधानी, नीलांचल, मगध विक्रमशिला, वैशाली, गोमती, संगम, पुष्पक आदि ट्रेनें कानपुर जाती हैं।सड़क मार्ग देश के प्रमुख शहरों से कानपुर सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 इसे दिल्ली, इलाहाबाद, आगरा और कोलकाता से जोड़ता है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 25 कानपुर को लखनऊ, झांसी और शिवपुरी आदि शहरों से जोड़ता है।

Sikandar_Khan
14-01-2011, 06:14 PM
शिक्षण संस्थानआई आई टी कानपुर
जी एस वी एम मेडीकल कालेज
पं. दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय
एअर फोर्स स्कूल चकेरी कानपुर
ओ एफ आइ सी कानपुर
चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, गोविन्द नगर

Sikandar_Khan
14-01-2011, 06:16 PM
कुछ तथ्य
भूगोलीय क्षेत्रफल1,040 Sq.Km.
निर्देशांक26.460738° N - 80.333405° E
दूरभाष कोड0512
वाहन कोडUP-78
जनसंख्या-जिला4४,37,489
(इलाहाबाद जिला के बाद दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला, गणना 2001)
पुरुष संख्या2,213,955
स्त्री संख्या1,923,534
साक्षरता77.63 %
लिंग अनुपात869 No.per 1000 Male
जनसंख्या घनत्व1366 Per Sq. Km.
तहसील3
समिति ब्लॉक10
कस्बे10
वार्ड110
ग्राम823
ग्राम सभा658
न्याय पंचायत97
विद्युतिकृत ग्राम1408
शैक्षिक संस्थान२९
कनिष्ठ प्राथमिक विद्यालय1520
वरिष्ठ प्राथमिक विद्यालय375
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय121
स्नातक महाविद्यालय20
राजकीय स्नातक महाविद्यालय2
विबहुधंधी संस्था5
औद्योगिक श्वविद्यालय2
प्रशिक्शःअण संस्थान2
DIET सैनिक विद्यापीठ2
साक्षरता दरपुरुष82.08 %
स्त्री72.50 %
ग्रामीणपुरुष48.6 %
स्त्री19.05 %
शहरीपुरुष76.8 %
स्त्रियां62.4 %
विद्यालय परिसर991
अनौपचारिक शिक्षण केन्द्र600

aksh
14-01-2011, 06:34 PM
बहुत ही रोचक और ज्ञान वर्धक जानकारी दी है आपने अपने गृह नगर कानपुर के बारे में. मेरे भी थोडा बचपन कानपुर में बीता है इसलिए मुझे खास तौर पर अच्छा लगा. धन्यवाद.

gulluu
14-01-2011, 08:46 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8240&stc=1&d=1295023521

कानपुर की सचित्र यात्रा करने के लिए सब लोग तैयार हो जाएँ .

Sikandar_Khan
14-01-2011, 09:42 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8240&stc=1&d=1295023521

कानपुर की सचित्र यात्रा करने के लिए सब लोग तैयार हो जाएँ .

गुल्लू भाई
आपके चित्रोँ की हमे
प्रतिक्षा है।

YUVRAJ
14-01-2011, 10:11 PM
:clap:...:clap:...:clap:...:bravo:


कानपुर की सचित्र यात्रा करने के लिए सब लोग तैयार हो जाएँ .

गुल्लू भाई
आपके चित्रोँ की हमे
प्रतिक्षा है।

Kumar Anil
15-01-2011, 05:43 AM
सिकन्दर भाई ! बहुत अच्छी और विस्तृत जानकारी देने के लिये आपका शुक्रिया । उम्मीद करता हूँ कि पर्यटन के दृष्टिकोण से और स्थलोँ की उपयोगी जानकारी देँगे । हाँ , आपकी बनायी हुई सोँधी दाल मेँ गुल्लू जी का तड़का कैसा होगा , लालायित हूँ ।

khalid
15-01-2011, 09:00 AM
सिकन्दर भाई ! बहुत अच्छी और विस्तृत जानकारी देने के लिये आपका शुक्रिया । उम्मीद करता हूँ कि पर्यटन के दृष्टिकोण से और स्थलोँ की उपयोगी जानकारी देँगे । हाँ , आपकी बनायी हुई सोँधी दाल मेँ गुल्लू जी का तड़का कैसा होगा , लालायित हूँ ।

गुल्लु भाई का तडका मेँ टाईम तो लगेगा लेकिन होगा मजेदार
सिकन्दर भाई लाजवाब जानकारी के लिए
धन्यवाद

chndrsekhar
23-04-2011, 08:45 PM
मित्र कानपूर की इतनी विस्तृत जानकारी के लिए धन्यवाद, किर्पया इसमे कानपूर के प्रमुख होटल की भी जानकारी दे.

pankaj bedrdi
25-04-2011, 11:34 AM
कानपुर तो अच्छा शहर है हि

Bholu
26-04-2011, 09:03 PM
कानपुर मे ज्यादातर मे माल रोड ,गोविन्द चौराहा और गंगा माता के कुछ प्रमुख तट पर समय बिताया है लेकिन मैच होते हुये भी ग्रीन पार्क मे मैच नही देख पाया क्यो उस समय भान्जी की शादी मे व्यस्त था
कानपुर से कुछ यादेँ मिली जो मरते दम तक नही भूलूँगा

pankaj bedrdi
28-04-2011, 12:20 PM
कानपुर से कुछ लगाव है मेरा

Bholu
28-04-2011, 12:49 PM
कानपुर से कुछ लगाव है मेरा

क्यो शादी की बात चल रही है

pankaj bedrdi
28-04-2011, 02:10 PM
क्यो शादी की बात चल रही है

नही मेरा g f यही पर है

Bholu
28-04-2011, 03:32 PM
नही मेरा g f यही पर है

gf बोले तो दादा जी

pankaj bedrdi
30-04-2011, 12:28 PM
gf बोले तो दादा जी

gf बोले तो girl friend
समझे बाबु

Bholu
30-04-2011, 01:19 PM
gf बोले तो girl friend
समझे बाबु

माफ करना मित्र मे समझ नही पाया