PDA

View Full Version : MyHindiForum वेबसाइट संबंधी सूचना


abhisays
15-01-2011, 11:26 AM
कुछ तकनीकी और गैर तकनीकी बातो को ध्यान में रखते हुए फोरम प्रबंधन में कुछ ज़रूरी बदलाव किए जाएँगे और नियामक मंडल का गठन फिर से किया जाएगा.

सभी सदस्यो से सहयोग अपेक्षित है.

धन्यवाद
अभिषेक

abhisays
26-01-2011, 10:47 PM
नयी नियामक समिति का गठन का आग़ाज़ करते हुए फोरम प्रबंधन मिस भूमि जी को मोदेराटर पद पर न्युक्त कर रहा है.

आप देहरादून से है और MBA की पढाई कर रही हैं. आशा हैं आप अपना MBA का ज्ञान को फोरम सुचारू रूप से चलाने में उपयोग करेगी.


भूमि जी का यह पद स्वीकार करने के लिए धन्यवाद. :cheers: :cheers:

नोट :: जल्द ही और योग्य सदस्यों को प्रबंधन से जोड़ा जायेगा.

abhisays
27-01-2011, 11:01 PM
MyHindiForum :: एक परिचय.

_BLvyFjA9RA

abhisays
30-01-2011, 09:35 PM
फोरम की नयी प्रबंधन टीम बना ली गयी है. जो इस प्रकार है.

arvind (Moderator)
bhoomi ji (Moderator)
amit_tiwari (Technical Advisor)
sikandar (फोरम मित्र)

नोट :: समय समय पर फोरम प्रबंधन में बदलाव होते रहेंगे और हमारी कोशिश रहेगी अधिक से अधिक योग्य सदस्यों को मौका मिले.

धन्यवाद
अभिषेक

abhisays
11-04-2011, 11:09 PM
बदलाव दुनिया का नियम होता है, और हम लोग भी इससे परे नहीं हैं.

प्रबंधन समिति में कुछ बदलाव किये गए है, सिकंदर जी को फोरम मित्र के पद मुक्त करके Moderator बनाया गया है.

प्रबंधन में युवा शक्ति को और मौका देते हुए नितिकेश तिवारी (draculla) को Co-Moderator के पद पर लाया जा रहा है.

नितिकेश तिवारी information technology के आखिरी वर्ष के छात्र हैं और जल्द ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई ख़त्म करने वाले हैं. वो बिहार से हैं और फिलहाल गुजरात में रहते हैं.

अभी प्रबंधन में फोरम मित्र और चौपाल प्रभारी के पद पर जल्द ही नए लोग लाये जायेंगे.

धन्यवाद,
अभिषेक

abhisays
19-05-2011, 05:13 PM
जय भाई फिर से हमारे साथ हैं और इस बार हमें इनके और भी सलाह, सहयोग और मार्गदर्शन की जरुरत है.

जय भाई फोरम पर Co-Administrator रहेंगे. फोरम के सारे गैर तकनिकी प्रशासनिक कार्य इनके ही guidelines के हिसाब से होंगे.


जय भाई का पूरा नाम जय भारद्वाज है, ये कानपूर से हैं और एक निजी कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है.

हम इस हिंदी फोरम को जय भाई के मार्गदर्शन में और तेजी से बढ़ाएंगे, ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है.

धन्यवाद,
अभिषेक

abhisays
22-05-2011, 04:13 PM
आज ही हमने फोरम पर एक नया automated टुल डाला है जो की सदस्यों की rating करेगा.

और उनके फोरम पर activities के हिसाब से rank करेगा.

आप इसके results यहाँ पर देख सकते है.

logout के बगल में इसका लिंक है.

http://myhindiforum.com/xperience.php


कई बार सदस्यों के जेहन में सवाल होते है, सबसे निरंतरता से पोस्ट कौन करता है, सबसे लोकप्रिय कौन है, सबसे ज्यादा कम समय में पोस्ट कौन करता है, कौन है जो सब लोगो को एक साथ लेकर चलता है, किसकी फोरम पर activity सबसे ज्यादा होती है.

तो मित्रो, इन सवालों के जवाब यहाँ पर हैं.



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10835&stc=1&d=1306062640


यह सॉफ्टवेर सदस्यों की हर activity पर नज़र रखता है, और उसी के हिसाब से पॉइंट देता है.


http://myhindiforum.com/xperience.php?go=activities (http://myhindiforum.com/xperience.php?go=activities)

abhisays
01-07-2011, 11:59 AM
अरविन्द जी को उन्ही के आग्रह पर नियामक पद से मुक्त किया जा रहा है, इसके पीछे उनके कुछ निजी कारण हैं.

abhisays
31-08-2011, 09:56 AM
अभी कुछ महीनो से फोरम संक्रमण काल से गुज़र रहा था, इसे फिर से ट्रैक पर लाने के लिए प्रबंधन में कुछ नए बदलाव किये गए है.


मलेठिया जी, जो की हिंदी मंचो की दुनिया के वरिष्ठ, लोकप्रिय, विवादों से दूर और पुराने सदस्यों में से एक है, ने मंच पर नियामक बनना स्वीकार किया है, आशा है जल्द ही पुराने दिन फिर से आयेंगे.

Sikandar_Khan
31-08-2011, 10:08 AM
ये एक अच्छी पहल है और हमेँ फोरम के पुराने दिन वापस लाने मे मलेठिया जी से काफी सहयोग प्राप्त होगा

abhisays
01-09-2011, 02:08 PM
अरविन्द जी प्रबंधन में फिर से वापिस आ गए हैं.

इस मंच के सबसे सक्रिय सदस्यों में एक, साक्षात्कार और दोस्तों की नज़र जैसे अमर सूत्रों के रचयिता खालिद जी का भी प्रबंधन में स्वागत है. खालिद जी मंच के नए फोरम मित्र हैं.

अरविन्द जी और खालिद जी का प्रबंधन में स्वागत है.

नोट :: समय समय पर फोरम प्रबंधन में बदलाव होते रहेंगे और हमारी कोशिश रहेगी अधिक से अधिक योग्य सदस्यों को मौका मिले.

abhisays
19-09-2011, 08:06 AM
प्रबंधन में सागर जी का स्वागत है. सागर जी कण्ट्रोल में फोरम के १३ विभाग होंगे.

सागर जी फोरम की दुनिया का काफी पुराने, विवाद रहित और लोकप्रिय सदस्यों में से एक है. हिंदी फोरम के लिए इनकी मेहनत अनुकर्णीय है. सागर जी इस फोरम के पहले user ऑफ़ the month रह चुके है.

आशा है उनके प्रबंधन में आने से फोरम को काफी बल मिलेगा और अब और अधिक से अधिक सदस्यों को फोरम से जोड़ने में सफल होंगे.

धन्यवाद
अभिषेक

abhisays
23-09-2011, 07:18 AM
प्रबंधन में निशांत जी का स्वागत है. निशांत जी हमेशा से कुछ नया लिखने और करने में यकीन रखते हैं. इनकी प्रविस्तिया काफी अलग, नयी और
original होती है. विवादों से दूर दूर तक इनका नाता नहीं रहता. इनकी प्रविस्तिया हिंदी मंचो पर काफी चाव से पढ़ी जाती है. निशांत जी भी इस फोरम पर user ऑफ़ the month रह चुके है.

आशा है उनके प्रबंधन में आने से फोरम को एक नयी दिशा और नयापन मिलेगा.


धन्यवाद
अभिषेक

abhisays
30-09-2011, 08:04 AM
प्रिय सदस्यों,

अभी हमें १ लाख पोस्ट हुए कुछ ही दिन हुए हैं और अब ६००० और हो गए हैं. फोरम अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है. किसी भी सामान्य मंच के लिए ऐसी गति अच्छी होती है. कई नए और अच्छे सदस्य भी फोरम से जुड़े हैं, पुराने मित्र भी वापिस आ रहे हैं. प्रबंधन के ६ सदस्य पुरे मेहनत और लगन से फोरम को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.

देखा जाए तो ९९ प्रतिशत सब कुछ सही है लेकिन यह १ प्रतिशत जो कभी कभी आपस में बहस, विवाद आदि के कारण तनाव का वातावरण उत्पन हो जाता है वो विचार करने योग्य बात है.

अभी कुछ दिनों से मैंने देखा है, नए सूत्रों में कुछ दुसरे सदस्य सीधे जा कर गलतियां निकालने लगते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. हो सकता है की सूत्रधार ने कोई गलती कर दी है, या हो सकता है सूत्रधार और गलतियां निकालने वाले की आपस में नहीं बनती, यह भी हो सकता है की दूसरा सदस्य प्रबंधन को आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रहा हो. कई बातें हो सकती है लेकिन फोरम के नियम यह कहते हैं कि अगर आपको कही कोई गड़बड़ नज़र आ रही है तो शिकायत करे या सूत्रधार को व्यक्तिगत सन्देश भेजे. सीधे सूत्र में जाकर सूत्रधार की मेहनत पर पानी फेर देना सही तो नहीं है. जरा सोचिये अगर कोई आपके सूत्र में भी जाकर ऐसा करे तो आपको कैसा लगेगा.

दूसरी चीज़ मैंने देखी है कि हम लोग पोस्ट करने के वक़्त सूत्र का टोपिक भूल जाते हैं और सूत्र अपने विषय से हट जाता है. ऐसा कभी कभी हो सकता है लेकिन पन्ने दर पन्ने विषय से कोसो दूर बातों से भरे हुए हो तो सूत्र दिशाहीन हो जाता है. हमें इसका भी ख्याल रखना होगा की सूत्र से जुडी हुई बातें पर ही पोस्ट करे. बाकी बातो के लिए बरगद के पेड़ के नीछे अपना चौपाल तो है ही.

एक और चीज़ गौर करने लायक होती है, कभी कभी कोई सदस्य बड़ी मेहनत से कुछ पोस्ट करता है जो की किसी गंभीर मुद्दे पर होता है लेकिन कुछ सदस्य उसको मजाक में लेते हुए मजाकिया icon पोस्ट कर के निकल जाते हैं. यह भी सही नहीं है, ऐसा करने से २ बातें हो सकती है, पहला तो वो पोस्ट करने वाले का उत्साह कम हो सकता है और दूसरा एक गंभीर मुद्दा मजाकिया वार्तालाप में बदल सकता है.

कभी कभी प्रबंधन के सदस्य पोस्ट डिलीट कर देते हैं या कोई नाम बदल देते हैं क्योकि या तो उनकी शिकायत आती है या वो नियमो के अनुरूप नहीं होते. अधिकतर मौके पर इसके लिए प्रबंधन सदस्य को सूचित कर देता है लेकिन कभी कभी जल्दी में यह काम हो नहीं पाता, ऐसे में अगर आपको लगे की यह गलत हुआ है या आपको स्पस्तीकरण चाहिए होता है तो व्यकितगत सन्देश से आप किसी भी प्रबंधन से सदस्य से बात कर सकते है. इन बातो को ओपन फोरम पर करने से एक तो सूत्र दिशाहीन हो सकता है और विवाद की सम्भावना भी रहती है.
मित्रो, अभी आप सभी बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है, प्रबंधन में हम लोग आपके मदद और समस्याओ को दूर करने के लिए हैं, फिर भी अगर आपको किसी भी प्रबंधन के सदस्य से कोई भी परेशानी है तो आप शिकायत button http://myhindiforum.com/images/buttons/report.gif दबाये आपकी समस्या नियामक क्षेत्र में आ जाएगी और हम लोग उचित कार्यवाई करेंगे.

धन्यवाद
अभिषेक

abhisays
30-09-2011, 10:39 PM
कुछ तकनिकी कारणों से सुझाव और सलाह वाले सूत्र अभी उपलब्ध नहीं है, तब तक आप कोई भी सलाह/सुझाव या शिकायत आप हमें इस पते पर भेजे

http://abhisays.com/contact

धन्यवाद
अभिषेक


अपडेट ::: यह सूत्र फिर खोल दिए गए हैं.

abhisays
23-10-2011, 10:55 AM
आज विश्व सुचना क्रांति के दौर से गुजर रहा है. यह जो आप देखते है, अखबार, रेडियो, टीवी, इन्टरनेट, मोबाइल यह सभी उस सुचना क्रांति को आगे बढ़ा रहे हैं. यह हिंदी मंच, जो की इन्टरनेट का अंग है, सुचना के आदान प्रदान के एक उपयोगी जरिया है. तो अब सवाल यह उठता है की यह सुचना, जानकारी और खबरें कहा से आती हैं. यह सब लेकर आते है, पत्रकार. पत्रकारिता अभी भी एक जनउपयोगी और कल्याणकारी पेशा है. ऐसे में अगर इस हिंदी मंच में पत्रकारिता से जुड़े हुए लोग आते हैं तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. जी हाँ दोस्तों, मैं बात कर रहा हूँ अलैक जी की. यह हिंदी मंच के लिए बहुत ही अच्छी खबर है की अलैक जी ने नियामक बनना स्वीकार किया है, आशा है अलैक जी के प्रबंधन में आने से फोरम को आगे ले जाने में और सफलता हासिल होगी.

abhisays
31-10-2011, 09:06 AM
सागर जी को उन्ही के आग्रह पर नियामक पद से मुक्त किया जा रहा है, इसके पीछे उनके कुछ निजी कारण हैं.

abhisays
06-11-2011, 07:05 AM
अभी डे लाइट सेविंग के कारण अंग्रेजो के घडी एक घंटे पीछे खिसका दी है इसलिए फोरम में सही टाइम देखने के लिए आप अपने

User CP >> Edit Options

में यह सेलेक्ट कर ले.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13324&stc=1&d=1320548709

abhisays
20-04-2012, 07:26 AM
MyHindiForum अब अपने पते पर आ गया है. जैसे की आपको पता था पहले यह वेबसाइट abhisays.com पर होस्टेड था, अब यह हिंदी मंच पूर्ण रूप से स्वतंत्र है और इसका अपना पता और अपना सर्वर है, इस कार्य में हो सकता है कोई तकनिकी खामी रह गयी हो, आपको फोरम में कही भी कोई error नज़र आये या पेज सही से लोड नहीं हो तो मुझे जल्द से जल्द सूचित करे.

याद रखिये, इन्टरनेट पर हमारा स्थाई पता है

http://myhindiforum.com

धन्यवाद,
अभिषेक

abhisays
30-10-2012, 10:27 PM
प्रबंधन में व्यापक फेरबदल किया गया है, नए प्रबंधन में भावना जी को शामिल किया गया है, वो नियामक के रूप में फोरम में अपना सहयोग देगी. अलैक जी प्रधान नियामक होंगे। यह बदलाव फोरम को और आगे ले जाएगा ऐसी मैं आशा करता हूँ, और इस कार्य में फोरम के सभी नए और पुराने सदस्यों हमारी मदद करेंगे। इस विषय में और जानकारी के लिए आप मुझे व्यक्तिगत सन्देश भेज सकते हैं।

धन्यवाद
अभिषेक

jitendragarg
30-12-2012, 10:59 PM
Forum ke search bar ko bada kiya gaya hai. Sadasyo se umeed hai, ki wo kripya koi samasya nazar aane par turant report kare.

:cheers: