PDA

View Full Version : best lyrics which you like most


majnu
18-01-2011, 07:43 PM
Gulaabi aankhen jo teri dekhi
Sharaabi yeh dil ho gaya
Sambhaalo mujhko o mere yaaron
Sambhalna mushkil ho gaya

majnu
18-01-2011, 07:44 PM
Phoolon Ke Rang Se Dil Ki Kalam Se Tujhko Likhi Roz Paati
Kaise Bataaoon Kis Kis Tarah Se Pal Pal Mujhe Tu Sataati
Tere Hi Sapne Lekar Ke Soya Teri Hi Yaadon Mein Jaaga
Tere Khayaalon Mein Uljha Raha Yoon Jaise Ki Maala Mein Dhaaga
Haan Badal Bijli Chandan Pani Jaisa Apna Pyar
Lena Hoga Janam Humein Kayi Kayi Baar
Haan Itna Madir Itna Madhur Tera Mera Pyar
Lena Hoga Janam Hameh Kayi Kayi Baar

YUVRAJ
18-01-2011, 09:53 PM
good 1...:clap:...:clap:...:clap:...:bravo:

bhoomi ji
24-01-2011, 01:20 PM
कभी हंसना है ,कभी रोना है.

जीवन सुख दुःख का संगम है...

कभी पतझड़ है ,कभी सावन है,

ये आता जाता मौसम है..

कभी हंसना है कभी रोना है

जीवन सुख दुःख का संगम है...


कुछ जीने कि मज़बूरी है..कुछ इस दुनियां कि रस्में हैं


कुछ दिन है खोने पाने के,,कुछ वाडे हैं कुछ कसमें हैं.

एक बेचैनी सी हरदम है...जीवन सुख दुःख का संगम है
कभी पतझड़ है कभी सावन है, ये आता जाता मौसम है


कोई सोता है आँचल के तले, कोई दिल, ममता को तरसता है
कहीं मायूसी कि धूप खिली,, कहीं प्यार ही प्यार बरसता है
कभी दर्द है तो कभी मरहम है,,जीवन सुख दुःख का संगम है
कभी हंसना है कभी रोना है, जीवन सुख दुःख का संगम है

गुजरे हुए लम्हों कि यादें,,हर वक्त हमें तडपाती हैं
एक साया बन के जाती है ,,एक् साया बन के आती है
एक तन्हाई का आलम है ,,जीवन सुख दुःख का संगम है
कभी हंसना है कभी रोना है ,,जीवन सुख दुःख का संगम है
कभी पतझड़ है कभी सावन है,, ये आता जाता मौसम है




जीवन सुख दुःख का संगम है
जीवन सुख दुःख का संगम है
जीवन सुख दुःख का संगम है

bhoomi ji
24-01-2011, 02:09 PM
तेरी यादों मैं लिखे जो लफ्ज देते हैं सुनाई
बीते लम्हें पूछते हैं क्यों हुए ऐसे जुदा, खुदा

खुदा मिला जो ये फासला है
खुदा तेरा ही ये फैसला है
खुदा होना था वो हो गया
जो तूने था लिखा

तुझे भुला दिया हो..हो..
तुझे भुला दिया हो..हो.
तुझे भुला दिया हो..हो.
फिर क्यों तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया हो
मुझे रुला दिया

bhoomi ji
26-01-2011, 06:27 PM
दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके तुमसे प्यार करके
दिल चुरा लिया मैंने इकरार करके
इकरार करके इकरार करके
मेरे दिल जानी मेरे माहि मेरे ढोलना
कोई सुन लेगा जरा धीरे धीरे बोलना
हाँ इश्क किया है मैंने चोरी नहीं की है
तेरे संग यारा जोर जोरी नहीं की है
चैन ले लिया मैंने बेक़रार करके
बेक़रार करके बेक़रार करके
दिल लगा लिया..........
बीच सफ़र मैं कहीं मेरा साथ छोड़ के
तुझको कसम है नयो जाना दिल तोड़ के
कैसे मैं बताऊँ तुझे कैसा मेरा हाल वे
जीना मरना है अब, सब तेरे नाल वे
तुझको पा लिया तेरा इन्तजार करके
इन्तजार करके इन्तजार करके

दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके तुमसे प्यार करके

bhoomi ji
26-01-2011, 06:33 PM
दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके तुमसे प्यार करके
दिल चुरा लिया मैंने इकरार करके
इकरार करके इकरार करके
मेरे दिल जानी मेरे माहि मेरे ढोलना
कोई सुन लेगा जरा धीरे धीरे बोलना
हाँ इश्क किया है मैंने चोरी नहीं की है
तेरे संग यारा जोर जोरी नहीं की है
चैन ले लिया मैंने बेक़रार करके
बेक़रार करके बेक़रार करके
दिल लगा लिया..........
बीच सफ़र मैं कहीं मेरा साथ छोड़ के
तुझको कसम है नयो जाना दिल तोड़ के
कैसे मैं बताऊँ तुझे कैसा मेरा हाल वे
जीना मरना है अब, सब तेरे नाल वे
तुझको पा लिया तेरा इन्तजार करके
इन्तजार करके इन्तजार करके

दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके तुमसे प्यार करके

Harshita Sharma
27-01-2011, 01:31 PM
छोटा सा सहयोग मैं भी देती हूँ....:iloveyou:

Harshita Sharma
27-01-2011, 01:36 PM
barso re - guruना.. रे ना.. रे, ना.. रे ना.. रे,
न न ना रे ना.. रे, ना रे ना रे…,
ना ना रे, ना ना रे, ना ना रे, ना ना रे…|
बरसो रे मेघा मेघा, बरसो रे मेघा मेघा, बरसो रे मेघा बरसो…
बरसो रे मेघा मेघा, बरसो रे मेघा मेघा, बरसो रे मेघा बरसो…
मीठा है कोसा है, बारिश का बोसा है
कोसा है, कोसा है, बर्रिशों का बोसा है…
मीठा है कोसा है, बारिश का बोसा है
कोसा है, कोसा है…, बर्रिशों का बोसा है……जल जल जल जल जल जल थल जल थल
चल चल चल चल चल चल चल चल
चल चल बहता जल
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे…
बरसो रे...

बरसो रे मेघा, बरसो रे मेघा मेघा, बरसो रे मेघा बरसो…गीली गीली गीली हा, हा हा हा हा
हा हा हा हा……………
गीली गीली माटी, गीली माटी के…
चल घरोंदे बनायेंगे रे
हरी भरी अम्बी.. - अम्बी की डाली…
मिलके झूले झुलाएंगे रे...... हो,
धन बैजू गज ने, हल जोते सबने…
बैलों की घंटी बजी…, और ताल लगे भरने..
रे तैर के चली, मैं तो पार चली
रे तैर के चली, मैं तो पार चली
रे पार वाले परले किनार चली रे मेघा
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे..

Harshita Sharma
27-01-2011, 01:43 PM
तू तू तुरु, तू तू तुरु, तू तू तुरु
काली काली रातें, काली रातों में…
यह बदरवा बरस जाये ना
गली गली मुझ को, मेघा ढूँढेगा…
और गरज के पलट जाएगा….
घर आँगन अंगना.., और पानी का झरना…
भूल न जाना मुझे, सब पूछेंगे वर्ना… रे बह के चली, मैं तो बह के चली
रे कहके चली, मैं तो कहके चली
रे मेघा
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे ना ना रे; ना ना रे; ना ना रे ना ना रे...
ना ना रे.., ना.. रे, ना.. रे, ना.. रे,
ना.. रे, ना.. रे, ना.. रे, ना.. रे,
ना ना रे, ना ना रे, ना ना रे ना ना रे...

Harshita Sharma
27-01-2011, 01:45 PM
AMPLIFIER – IMRAN KHAN
कालियां बारियाँ वे गड्डियां नु मैं लावां
स्पीड में 200 वी दी चलां,
पुलिस दे सामने मैं नै रुखदा
आइ ऍम अ नाईट रायडर
ब्रेक्कां मार मार टरदी मैं चेख कड दा
सरि लोकी तक्दे वे की होगेया,
लगदा वे इन्झ मेरा दिल रुकग्या
उनु मैं पुछदा
नि गाड्डी साडी बेजा नि जट्टीये,
नि दूर तेनु लैजा, वे अडिये
नि वूफ़र तू मेरी ,मेरी
मैं तेरा अम्प्लिफायर , फायर

नि गाड्डी साड्डी बेजा नि जट्टीये,
नि दूर तेनु लैजा , वे अडिये
नि वूफ़र तू मेरी ,मेरी
मैं तेरा अम्प्लिफायर, फायर

गड्डी मेरी तेनु वी आवाज़ मारदी,
ब्लैक लैदर seettan उत्ते आह बेन्दी
तेनु वेह मैं सैर करावांगा नि
पूरी दुनिया दी
केंदी , गर्मी वे लगदी ह सीने नि
पिझ गई वेह कुर्ती पसीने दी
चाल्ली डिग्रीस दी तुप पेंदी
ओन कर AC

नि गाड्डी साडी बेजा नि जट्टीये,
नि दूर तेनु लैजा, वे अडिये
नि वूफ़र तू मेरी ,मेरी
मैं तेरा अम्प्लिफायर , फायर

Harshita Sharma
27-01-2011, 01:47 PM
नि गाड्डी साडी बेजा नि जट्टीये,
नि दूर तेनु लैजा, वे अडियेनि वूफ़र तू मेरी,मेरीमैं तेरा अम्प्लिफायर, फायरजान्दीए क्लब दस तेरे की इरादे
dj नु पूछ की लेवा मैं तेरे गानेलहजा में लहजा तेनु जिथे वे तू चावैनएख वारी आवे मूढ़ बनावे

जान्दीए क्लब दस तेरे की इरादे
dj नु पूछ की लेवा मैं तेरे गानेलहजा में लहजा तेनु जिथे वे तू चावैनएखवारी आवे मूढ़ बनावे

नि गाड्डी साडी बेजा नि जट्टीये,
नि दूर तेनु लैजा, वे अडियेनि वूफ़र तू मेरी, मेरीमैं तेरा अम्प्लिफायर, फायर
नि गाड्डी साडी बेजा नि जट्टीये,
नि दूर तेनु लैजा, वे अडियेनि वूफ़र तू मेरी, मेरीमैं तेरा अम्प्लिफायर, फायर
नि गाड्डी साडी बेजा नि जट्टीये,
नि दूर तेनु लैजा, वे अडियेनि वूफ़र तू मेरी, मेरीमैं तेरा अम्प्लिफायर, फायर
नि गाड्डी साडी बेजा नि जट्टीये,
नि दूर तेनु लैजा, वे अडियेनि वूफ़र तू मेरी, मेरीमैं तेरा अम्प्लिफायर, फायर

Bholu
30-01-2011, 11:03 PM
bahut hi acchey harsitha mis