PDA

View Full Version : !!देहरादून( एक खूबसूरत शहर)!!


Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:14 PM
देहरादून जिला
देहरादून, भारत के उत्तराखंड राज्य की राजधानी है इसका मुख्यालय देहरादून नगर में है। इस जिले में ६ तहसीलें, ६ सामुदायिक विकास खंड, १७ शहर और ७६४ आबाद गाँव हैं। इसके अतिरिक्त यहाँ १८ गाँव ऐसे भी हैं जहाँ कोई नहीं रहता। देश की राजधानी से २३० किलोमीटर दूर स्थित इस नगर का गौरवशाली पौराणिक इतिहास है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह नगर अनेक प्रसिद्ध शिक्षा संस्थानों के कारण भी जाना जाता है। यहाँ तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग, सर्वे ऑफ इंडिया, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान आदि जैसे कई राष्ट्रीय संस्थान स्थित हैं। देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान, भारतीय राष्ट्रीय मिलिटरी कालेज और इंडियन मिलिटरी एकेडमी जैसे कई शिक्षण संस्थान हैं। यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। अपनी सुंदर दृश्यवाली के कारण देहरादून पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और विभिन्न क्षेत्र के उत्साही व्यक्तियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। विशिष्ट बासमती चावल, चाय और लीची के बाग इसकी प्रसिद्धि को और बढ़ाते हैं तथा शहर को सुंदरता प्रदान करते हैं।

देहरादून दो शब्दों देहरा और दून से मिलकर बना है। इसमें देहरा शब्द को डेरा का अपभ्रंश माना गया है। जब सिख गुरु हर राय के पुत्र रामराय इस क्षेत्र में आए तो अपने तथा अनुयायियों के रहने के लिए उन्होंने यहाँ अपना डेरा स्थापित किया। कालांतर में नगर का विकास इसी डेरे का आस-पास प्रारंभ हुआ। इस प्रकार डेरा शब्द के दून शब्द के साथ जुड़ जाने के कारण यह स्थान देहरादून कहलाने लगा।, कुछ इतिहासकारों का यह भी मानना है कि देहरा शब्द स्वयं में सार्थकता लिए हुए है, इसको डेरा का अपभ्रंश रूप नहीं माना जा सकता है। देहरा शब्द हिंदी तथा पंजाबी में आज भी प्रयोग किया जाता है। हिंदी में देहरा का अर्थ देवग्रह अथवा देवालय है, जबकि पंजाबी में इसे समाधि, मंदिर तथा गुरुद्वारे के अर्थो में सुविधानुसार किया गया है। इसी तरह दून शब्द दूण से बना है और यह दूण शब्द संस्कृत के द्रोणि का अपभ्रंश है। संस्कृत में द्रोणि का अर्थ दो पहाड़ों के बीच की घाटी है। यह भी विश्वास किया जाता है कि यह पूर्व में ऋषि द्रोणाचार्य का डेरा था।
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8400&stc=1&d=1295691189
देहरादून रेलवे स्टेशन

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:17 PM
अनुक्रम
१ इतिहास
२ भूगोल और जलवायु
२.१ भौगोलिक स्थिति
२.२ जलवायु
३ दर्शनीय स्थल
४ शिक्षा संस्थान
५ संस्कृति
६ स्थापत्य
७ अर्थ व्यवस्था
८ फ़ोटो दीर्घा
९ संदर्भ
१० बाहरी कड़ियां

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:19 PM
इतिहास

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का गौरवशाली इतिहास अनेक पौराणिक गाथाओं एवं विविध संस्कृतियों को अपने आगोश में समेटे हुए है। रामायण काल से देहरादून के बारे में विवरण आता है कि रावण के साथ युद्ध के बाद भगवान राम और उनके छोटे भाई लक्ष्मण इस क्षेत्र में आए थे। द्रोणाचार्य से भी इस स्थान का संबंध जोड़ा जाता है।. इसी प्रकार देहरादून जिले के अंतर्गत ऋषिकेश के बारे में भी स्कंद पुराण में उल्लेख है कि भगवान विष्णु ने दैत्यों से पीड़ित ऋषियों की प्रार्थना पर मधु-कैटभ आदि राक्षसों का संहार कर यह भूमि ऋषियों को प्रदान की थी। पुराणों मे देहरादून जिले के जिन स्थानों का संबंध रामायण एवं महाभारत काल से जोड़ा गया है उन स्थानों पर प्राचीन मंदिर तथा मूर्तियाँ अथवा उनके भग्नावशेष प्राप्त हुए हैं। इन मंदिरों तथा मूर्तियों एवं भग्नावशेषों का काल प्राय: दो हजार वर्ष तथा उसके आसपास का है। क्षेत्र की स्थिति और प्राचीन काल से चली आ रही सामाजिक परंपराएँ, लोकश्रुतियाँ तथा गीत और इनकी पुष्टि से खड़ा समकालीन साहित्य दर्शाते हैं कि यह क्षेत्र रामायण तथा महाभारत काल की अनेक घटनाओं का साक्षी रहा है। महाभारत की लड़ाई के बाद भी पांडवों का इस क्षेत्र पर प्रभाव रहा और हस्तिनापुर के शासकों के अधीनस्थ शासकों के रूप में सुबाहु के वंशजों ने यहां राज किया। यमुना नदी के किनारे कालसी में अशोक के शिलालेख प्राप्त होने से इस बात की पुष्टि होती है कि यह क्षेत्र कभी काफी संपन्न रहा होगा। सातवीं सदी में इस क्षेत्र को सुधनगर के रूप में प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी देखा था। यह सुधनगर ही बाद में कालसी के नाम से पहचाना जाने लगा। कालसी के समीपस्थ हरिपुर में राजा रसाल के समय के भग्नावशेष मिले हैं जो इस क्षेत्र की संपन्नता को दर्शाते हैं। देहरादून पर इस ओर से महमूद गजनवी, १३६८ में तैमूरलंग, १७५७ में रूहेला सरदार नजीबुद्दौला]और १७८५ में गुलाम कादिर के गंभीर हमले हुए। १८०१ तक देहरादून में अव्यवस्था बनी रही। १८१६ के बाद अंग्रेज़ों ने इस पर विजय प्राप्त की और अपने आराम के लिए १८२७-१८२८ में लंढोर और मसूरी शहर बसाए। १९७० के दशक में इसे गढ़वाल मंडल में शामिल किया गया। सन २००० में उत्तरप्रदेश से अलग होकर बने उत्तरांचल और अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को बनाया गया। राजधानी बनने के बाद इस शहर का निरंतर विकास हो रहा है।

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:21 PM
भूगोल और जलवायुभौगोलिक स्थिति
देहरादून जिला उत्तर में हिमालय से तथा दक्षिण में शिवालिक पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इसमें कुछ पहाड़ी नगर अत्यंत प्रसिद्ध है जैसे मसूरी, सहस्रधारा, चकराता,लाखामंडल तथा डाकपत्थर। पूर्व में गंगा नदी और पश्चिम में यमुना नदी प्राकृतिक सीमा बनाती है। यह जिला दो प्रमुख भागों में बंटा है जिसमें मुख्य शहर देहरादून एक खुली घाटी है जो कि शिवालिक तथा हिमालय से घिरी हुई है और दूसरे भाग में जौनसार बावर है जो हिमालय के पहाड़ी भाग में स्थित है। यह उत्तर और उत्तर पश्चिम में उत्तरकाशी जिले, पूर्व में टिहरी और पौड़ी जिले से घिरा हुआ है। इसकी पश्चिमी सीमा पर हिमांचल प्रदेश का सिरमौर जिला तथा टोंस और यमुना नदियाँ हैं तथा दक्षिण में हरिद्वार जिले और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले इसकी सीमा बनाते हैं। यह २९ डिग्री ५८' और ३१ डिग्री २' ३०" उत्तरी अक्षांश तथा ७७ डिग्री ३४' ४५" और ७८ डिग्री १८' ३०" पूर्व देशांतर के बीच स्थित है। इस जिले में (देहरादून, चकराता, विकासनगर, कलसी, त्यूनी तथा ऋषिकेश) ६ तहसीलें, विज़, चकराता, कलसी, विकासनगर, सहासपुर, राजपुर और डोइवाला नाम के ६ सामुदायिक विकास खंड, १७ नगर और ७६४ गाँव हैं। इनमें से ७४६ गाँवों में लोग निवास करते हैं जबकि १८ जिले निर्जन हैं। जनपद में साक्षरता ७८.५ प्रतिशत है, पुरुषों की साक्षरता ८५.८७ तथा महिला साक्षरता ७१.२० प्रतिशत है। ग्रामीण क्षेत्र की जनसंख्या ६०१९६५ और नगरीय जनसंख्या मात्र ६७७११८ है।

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:22 PM
जलवायु
देहरादून जिले की जलवायु समशीतोष्ण है पर ऊँचाई के आधार पर कुछ जगहों पर काफ़ी सर्दी पड़ती है। जिले का आसपास की पहाड़ियों पर सर्दियों में काफ़ी हिमपात होता है पर देहरादून का तापमान आमतौर पर शून्य से नीचे नहीं जाता। गर्मियों में सामान्यतः यहाँ का तापमान २७ से ४० डिग्री सेल्सियस के बीच और सर्दियों में २ से २४ डिग्री के बीच रहता है। वर्षा ऋतु में निरंतर और अच्छी बारिश होती है। सर्दियों में पहाड़ियों पर मौसम सुहावना होता है पर दून घाटी गर्म होती हैं। उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी और पर्याप्त पानी के कारण जनपद में कृषि की हालत अच्छी है।[८] और पहाड़ी के ढ़लानों पर काटकर बनाए गए सीढ़ीनुमा खेतों में खेती होती है।

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:26 PM
दर्शनीय स्थल
देहरादून एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहाँ एक ओर नगर की सीमा में टपकेश्वर मंदिर, मालसी डियर पार्क, कलंगा स्मारक, लक्ष्मण सिद्ध, चंद्रबाणी, साईंदरबार, गुच्छूपानी, वन अनुसंधान संस्थान, तपोवन, संतोलादेवी मंदिर, तथा वाडिया संस्थान जैसे दर्शनीय स्थल हैं। तो दूसरी और नगर से दूर पहाड़ियों पर भी अनेक दर्शनीय स्थल हैं। देहरादून जिले के पर्यटन स्थलों को आमतौर पर चार-पाँच भागों में बाँटा जा सकता है- प्राकृतिक सुषमा, खेलकूद, तीर्थस्थल, पशुपक्षियों के अभयारण्य, ऐतिहासिक महत्व के संग्रहालय और संस्थान तथा मनोरंजन। देहरादून में इन सभी का आनंद एकसाथ लिया जा सकता है। देहरादून की समीपवर्ती पहाड़ियाँ जो अपनी प्राकृतिक सुषमा के लिए जानी जाती हैं, मंदिर जो आस्था के आयाम हैं, अभयारण्य जो पशु-पक्षी के प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, रैफ्टिंग और ट्रैकिंग जो पहाड़ी नदी के तेज़ बहाव के साथ बहने व पहाड़ियों पर चढ़ने के खेल है और मनोरंजन स्थल जो आधुनिक तकनीक से बनाए गए अम्यूजमेंट पार्क हैं, यह सभी देहरादून में हैं। प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मसूरी, सहस्रधारा, चकराता,लाखामंडल तथा डाकपत्थर की यात्रा की जा सकती है। संतौरादेवी तथा टपकेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर यहाँ पर हैं, राजाजी नेशनल पार्क तथा मालसी हिरण पार्क जैसे प्रसिद्ध अभयारण्य हैं, ट्रैकिंग तथा रैफ्टिंग की सुविधा है, फ़न एंड फ़ूड तथा फ़न वैली जैसे मनोरंजन पार्क हैं तथा इतिहास और शिक्षा से प्रेम रखने वालों के लिए संग्रहालय और संस्थान हैं।
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8401&stc=1&d=1295691920
वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:32 PM
आवागमन
देहरादून किसी भी मौसम में जाया जा सकता है लेकिन सितंबर-अक्तूबर और मार्च-अप्रैल का मौसम यहाँ जाने के लिए सबसे उपयुक्त है। यहाँ पहुँचने के लिए बहुत से विकल्प हैं।

वायुमार्ग
दिल्ली से इंडियन एयरलाइंस की सप्ताह में पाँच फ्लाइट जोली ग्रांट हवाई अड्डे तक के लिए जाती है। यह हवाई अड्डा देहरादून २५ किमी की दूरी पर स्थित है
रेलमार्ग
देहरादून देश के सभी प्रमुख स्टेशनों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, वाराणसी समेत सभी बड़े शहरों से जुडा हुआ है। यहां आने के लिए शताब्दी, मसूरी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस जैसी तीव्र गति की रेलगाड़ियाँ उपलब्ध हैं।
सड़क मार्ग
सड़क मार्ग से देहरादून देश के सभी भागों से सभी मौसमों में जु़डा हुआ है। दिल्ली से देहरादून का सड़क से सफर पूरी तरह सुविधाजनक है और डीलक्स बस आसानी से उपलब्ध है। यहाँ पर दो बस स्टैंड हैं- देहरादून और दिल्ली। शिमला और मसूरी के बीच डिलक्स/ सेमी डिलक्स बस सेवा उपलब्ध है। ये बसें क्लेमेंट टाउन के नजदीक स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनस से चलती हैं। दिल्ली के गांधी रोड बस स्टैंड से एसी डिलक्स बसें (वोल्वो) भी चलती हैं। यह सेवा हाल में ही यूएएसआरटीसी द्वारा शुरू की गई है। आईएसबीटी, देहरादून से मसूरी के लिए हर 15 से 70 मिनट के अंतराल पर बसें चलती हैं। इस सेवा का संचालन यूएएसआरटीसी द्वारा किया जाता है। देहरादून और उसके पड़ोसी केंद्रों के बीच भी नियमित रूप से बस सेवा उपलब्ध है। इसके आसपास के गांवों से भी बसें चलती हैं। ये सभी बसें परेड ग्राउंड स्थित स्थानीय बस स्टैड से चलती हैं। कुछ प्रमुख जगहों से यहाँ की दूरी- दिल्ली २५५ किमी, हरिद्वार-५४ किमी, ऋषिकेश-४२ किमी, आगरा-३८२ किमी, शिमला-२२१ किमी, यमुनोत्री-२७९ किमी, केदारनाथ-२७० किमी, नैनीताल-२९७ किमी।

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:34 PM
शिक्षा संस्थान
देहरादून की शिक्षा संस्थाएँ
देहरादूत अत्यंत प्राचीनकाल से अपने शैक्षिक संस्थानों के लिए प्रसिद्ध रहा है। दून और वेल्हम्स स्कूल का नाम बहुत समय से अभिजात्यवर्ग में शान के साथ लिया जाता है। यहाँ भारतीय प्रशासनिक सेवा और सैनिक सेवाओं के प्रशिक्षण संस्थान हैं जो इसे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष स्थान दिलाते हैं। इसके अतिरिक्त यहाँ तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग, सर्वे ऑफ इंडिया, आई.आई.पी. आदि जैसे कई राष्ट्रीय संस्थान स्थित हैं। देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान से भारत के अधिकतम वन अधिकारी बाहर आते हैं। इसी प्रकार यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम फॉर एनर्जी स्टडीज़ उच्च श्रेणी का एक विशेष अध्ययन संस्थान है जो देश में गिने चुने ही हैं। यहाँ सभी धर्मों के अलग अलग विद्यालयों के साथ ही बहुत से पब्लिक स्कूल भी हैं। योग, आयुर्वेद और ध्यान का भी यह नगर लोकप्रिय केन्द्र है।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण संस्थाएँ शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं, जिनमें नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द वर्चुअल हैंडीकैप (एन.आई.वी.एच) का नाम महत्वपूर्ण है जो दृष्टिहीनों के विकास में सहत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह संस्थान भारत में पहला है और यहाँ देश की सबसे पहली ब्रेली लिपि की प्रेस है। यह राजपुर रोड पर निरन्तर कार्यशील है और इसका परिसर बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके कर्मचारी परिसर में ही रहते हैं। इसके अतिरिक्त शार्प मेमोरियल स्कूल फॉर द ब्लाइंड नामक निजी संस्था राजपुर में है जो दृष्टि से अपंग बच्चों की शिक्षा तथा पुनर्वास का काम करते हैं। कानों से सम्बन्धित रोगों और अपंगता के लिए बजाज संस्थान (बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ़ लर्निंग) है। ये सभी संस्थाएँ राजपुर मार्ग पर ही स्थित है। उत्तराखण्ड सरकार का एक और केन्द्र है- करूणा विहार, जो मानसिक रूप से चुनौतियाँ झेल रहे बच्चों के लिए कार्य करते है। राफील रेडरचेशायर अर्न्तराष्ट्रीय केन्द्र द्वारा टी.बी व अधरंग के इलाज के लिये डालनवाला में एक अस्पताल है। ये सभी संस्थाएँ देहरादून का गौरव बढ़ाती हैं तथा यहाँ के निवासियों के बेहतर जीवन के प्रति कटिबद्ध हैं।

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:44 PM
संस्कृति
देहरादून गढ़वाल क्षेत्र का एक भाग है, इसलिए यहाँ की संस्कृति पर स्थानीय रीति-रिवाजों का काफी प्रभाव है। गढ़वाली यहाँ बोली जाने वाली प्राथमिक भाषा है। इस क्षेत्र में बोली जाने वाली अन्य भाषाएं हैं- हिंदी और अंग्रेजी। यहाँ पर विभिन्न समुदाय और धर्मों को मानने वाले लोग सौहार्द्र के साथ रहते हैं, यहाँ पर लगातार शिक्षा सुविधाओं के विकास, संचार तंत्र के दिन-ब-दिन मजबूत होने और परिवहन व्यवस्था के निरंतर विकास के कारण देहरादून की सामाजिक और सांस्कृतिक पर्यावरण की आधुनिकीकरण की प्रक्रिया भी तेज़ हो गई है। बदलाव की इस धारा को देहरादून में साफतौर पर देखा जा सकता हैं। यह प्रदेश की राजधानी है अतः सभी सरकारी संस्थानों के कार्यालयों का घर भी है। नगर के कार्यकलाप का केन्द्र घंटाघर है जहाँ ऊँचे स्तंभ पर ५ घड़ियाँ लगी हुई हैं। ये सभी समय बताती हैं। देहरादून देश के सर्वोत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों की भूमि भी है। अनेक स्कूलों के विद्यार्थी अपनी यूनीफ़ार्म में चलहलकदमी करते नगर की शोभा बढ़ाते हैं। नीली पट्टी वाली बसें देहरादून की सड़कों की पहचान हैं। इसके अतिरिक्त यातायात के लिए तीन पहिए वाला विक्रम बहुत लोकप्रिय है हाँलाँकि इसको प्रदूषण और शोर के लिए दोषी भी माना जाता है। राजपुर रोड की चहलपहल शाम के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। राजधानी बनने के बाद इसके एक ओर तेज़ी से औद्योगिक विकास के चिह्न भी दिखाई देने लगे हैं फिर भी यह अपनी तमाम खूबियों के बावजूद सुंदर मौसम वाला शांतिपूर्ण छोटा शहर मालूम होता है। यही कारण है कि वर्षो से देहरादून कलाकारों का घर रहा है। शान्ति निकेतन के डीजेन सेन की मूर्ति अब भी विभिन्न बिन्दुओं से शहर की शोभा को बढाती है। देहरादून लेखकों का घर भी रहा है। डेविड कीलिंग, नयनतारा सहगल, एलन सैले, बिल एक्नि और रस्किन बांड या तो लम्बे समय तक देहरादून में रहे या यहाँ अपने ठहराव के समय किताबें लिखी। देहरादून कई प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों का का शहर है, जिनका नाम बड़े ही गर्व के साथ यहां के घंटा घर के संगमरमर के खंभों पर स्वर्णाक्षरों में लिखा हुआ है।

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:51 PM
लोक संस्कृति
इस घाटी की परम्परागत पौशाक ऊनी कम्बल जिसे लाबा कहते है अब भी ऊँचाई पर स्थित गाँव में पहने जाते है। स्त्रियाँ पूरी बाहों की कमीज के साथ साडी़ पहनती है। अंगरा (एक प्रकार की जाकेट) पहनती है। नौजवान औरते घाघरा पहनती है। एक फन्टू (रंगीन स्कार्फ) या एक ओढनी (लम्बा स्कार्फ) जो सिर और कन्धों को ढके हुए हो। दूसरी तरफ पुरूष आमतौर से मिरजई, अंगरखा, लगोंट या धोती बाँधते है। धोती को पहने का तरीका उनके स्तर को प्रदर्शित करता है। उदाहरण के रूप में छोटी धोती का मतलब वे नीची जाति से और लम्बी धोती का मतलब ऊँची जाति से है। सर्दी में पुरूष सदरी (जाकेट), टोपी और घुटनो तक का कोट पहनते है। क्योकि उस क्षेत्र के जंगलो में भाँग उगती है। भाँग का धागा सूत के रूप में प्रयोग किया जाता है जिसे भाँगला कहते है। देहरादून की अधिकांश जनसंख्या खेती करती है, बडी संख्या में लोग सेना में जाते हैं या व्यापारी होते है या बुद्धिजीवी होते है। लोगो का भोजन सादा है। भोजन में दालभात (दाल-चावल) दोपहर बाद, रोटी सब्जी शाम को। इसके अतिरिक्त आलू गुटका, रायता (स्थानीय, खीरे या ककडी का) उडद की दाल का वड़ा और गेहत की दाल का वडा यहाँ के लोकप्रिय भोजन हैं।
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8402&stc=1&d=1295693246
तारा की प्रतिमा और स्तूप

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:53 PM
स्थापत्य
देहरादून की प्रमुख इमारतें
देहरादून में आप प्राचीन स्थापत्य के सुंदर नमूने देख सकते हैं। अभी भी प्राचीन भवन निर्माण शैली में बने भवन देखे जा सकते हैं, जो काफी आकर्षक और सुंदर हैं। देहरादून में बननेवाले भवनों की सबसे बड़ी खासियत है, ढालुआं छत। इन भवनों के छत ढालुआं होते हैं। इसका कारण यह है कि यहां मूसलाधार वर्षा होती है। मूसलाधार बारिश घरों को नुकसान नहीं पहुंचाए, इसलिए यहां के घरों के छत ढालुआं बनाए जाते हैं। चूंकि इस क्षेत्र में काफी ठंड पड़ती है, इसलिए हर पुराने बंगले में ऐसी व्यवस्था है जहां पर आग जलाकर कमरों को गर्म रखा जा सकता है। हालांकि आजकल आधुनिक गैजेट्स पुराने उपकरणों की जगह तेजी से ले रहे हैं फिर भी कमरों को गर्म रखने की पारंपरिक व्यवस्था आज भी प्रचलित है। इसे आज भी देहरादून और उसके आसपास के घरों में आप देख सकते हैं। उत्तराखंड राज्य के बनने के बाद देहरादून यहां की अस्थायी राजधानी बना। इसके बाद से ही यहां के भवन निर्माण शैली में काफी परिवर्तन आया है। यहां पर बंगले का निर्माण भी संख्या में हो रहा है। भवन निर्माण की आधुनिक शैली ने पुरानी शैली का स्थान ले लिया है। हालांकि अब भी यहां पर आज से 100 साल पहले भवन आसानी से देखे जा सकते हैं। हाल में होनेवाले निर्माण को देखकर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कि यहां की भवन निर्माण तकनीक में कितना फर्क आया है। एक बात तो पूरी तरह से साफ है कि यहां पर बने पुराने भवन ब्रिटिश भवन निर्माण शैली का सुंदर नमूना पेश करते हैं और उस जमाने की निर्माण शैली की याद को ताजा कर देते हैं। देहरादून के साथ वास्तुकला की एक सम्पन्न परंपरा जुड़ी हुई है। यहां पर कई खूबसूरत ईमारतें हैं जो वास्तुकला के दृष्टिकोण से एक धरोहर है। कुछ बेहद महत्वपूर्ण ईमारतों में सम्मिलित हैं- देहरादून घंटाघर, वन अनुसंधान संस्थान, सीएनआई ब्यॉज इंटर कॉलेज, मॉरीसन मेमोरियल चर्च, इनामुल्लाह भवन, जामा मस्जिद, ओशो ध्यान केन्द्र, इंडियन मिलिटरी एकेडमी तथा दरबार साहेब यहाँ के दर्शनीय भवन हैं और वास्तुकला की दृष्टि से विशेष महत्व रखते हैं।

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:54 PM
अर्थ व्यवस्था
देहरादून नगर का पिछले २० सालों में तेज़ विकास हुआ है। इसकी शैक्षिक पृष्ठभूमि और अंतर्राष्ट्रीय आय के कारण यहाँ प्रति व्यक्ति आय १८०० डॉलर है जो सामान्य भारतीय आय ८०० डॉलर से काफ़ी अधिक है। महानगर की ओर विकास के चरण बढ़ाते हुए इस नगर को देखना एक सुखद अनुभूति है। सॉफ्टवेयर टेक्नॉलॉजी पार्क (stpi) की स्थापना[१६] और स्पेशल इकोनॉमी ज़ोन (sez) के विकास के साथ ही यह नगर व्यापार और प्रौद्योगिकी के पूर्ण विकास की ओर बढ़ चला है। यहाँ एक विशेष औद्योगिक पट्टी का विकास किया गया है जिसके कारण देश विदेश के अनेक प्रमुख उद्योगों की अनेक इकाइयाँ यहाँ स्थापित होकर नगर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। कंपनियों को दिये गए विभिन्न कर लाभ देहरादून के विकास में उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। दिल्ली से देहरादून तक बने बेहतर राजमार्ग के कारण यातायात की सुविधा बढ़ी है और आने वाले दिनों में बेहतर अर्थ व्यवस्था की आशा की जा सकती है। देहरादून मधु, फलों से बने शरबत, प्राकृतिक साबुन, तेल और शैम्पू जैसे कुदरती और जैविक उत्पादों के लिए भी मशहूर है। बासमती चावल का निर्यात यहाँ का एक प्रमुख उद्योग है। इसके अतिरिक्त यहाँ से फूलों और फलों का निर्यात भी होता है। स्थानीय स्तर पर कीमती चाय की खेती भी यहाँ होती है। क्वालिटी टॉफ़ी के नाम से प्रसिद्ध भारत का पहला टॉफी का कारखाना भी यहाँ लगाया गया है। आज भी वह यहाँ स्थित है। हाँलाँकि आज बहुत सी कंपनियाँ तरह तरह की टॉफ़ियाँ बनाने लगी हैं और सब यहाँ मिलती हैं पर क्वालिटी टॉफी का आकर्षण अभी है।

Sikandar_Khan
22-01-2011, 02:59 PM
संदर्भ
1↑ Town,Villages & Amenities (अंग्रेज़ी) (एचटीएम)। देहरादून। अभिगमन तिथि: 23 जून, 2008।
2↑ देहरादून शहर मार्गदर्शिका (एचटीएमएल)। ट्रेनइन्क्वायरी.कॉम। अभिगमन तिथि: 21 मई, 2008।
3↑ ३.० ३.१ Baba Ram Rai www.sikhiwiki.org.
4↑ ए ब्रीफ हिस्ट्री एण्ड प्रोफ़ाइल ऑफ़ देहरादून उत्तराखंड सरकार वेबसाइट।
5↑ गौरवशाली इतिहास है देहरादून का (एचटीएमएल)। म्यार पहाड़। अभिगमन तिथि: 20 मई, 2008।
6↑ Altitude (अंग्रेज़ी) (एचटीएमएल)। देरादून। अभिगमन तिथि: 2 जून, 2008।
7↑ Important District Indicators (अंग्रेज़ी) (एचटीएम)। देरादून.निक.इन। अभिगमन तिथि: 21 मई, 2008।
8↑ देहरादून (एक्सएमएल)। उत्तराकृषिप्रभा। अभिगमन तिथि: 21 मई, 2008।
9↑ इनका आकर्षण है खास (एचटीएमएल)। देहरादूनएक्सकर्शन्स। अभिगमन तिथि: 21 मई, 2008।
10↑ उत्तराखंड के आकर्षण (एएसपी)। अमर उजाला। अभिगमन तिथि: 9 जुलाई, 2008।
11↑ इंस्ट्टीट्यूशंस (अंग्रेज़ी) (एचटीएम)। देहरादून प्रशासन। अभिगमन तिथि: ४ अगस्त, 2008।
12↑ National Institute for the Visually Handicapped (अंग्रेज़ी) (एचटीएमएल)। एन.आई.वी.एच। अभिगमन तिथि: ४ अगस्त, 2008।
13↑ *Rehabilitation Council of India (अंग्रेज़ी) (एचटीएम)। रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया। अभिगमन तिथि: ४ अगस्त, 2008।
14↑ करुणा विहार (अंग्रेज़ी) (एचटीएम)। रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया। अभिगमन तिथि: ४ अगस्त, 2008।
15↑ देहरादून (एचटीएमएल)। देहरादून। अभिगमन तिथि: १ अगस्त, 2008।
16↑ http://www.dehradun.stpi.in

Sikandar_Khan
22-01-2011, 03:06 PM
फ़ोटो दीर्घा
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8403&stc=1&d=1295694104
वन अनुसंधान संस्थान
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8404&stc=1&d=1295694104
बुद्ध प्रतिमा, देहरादून
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8405&stc=1&d=1295694104

मिन्ड्रोलिंग स्तूप
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8406&stc=1&d=1295694104

ओशो संस्थान, देहरादून

gulluu
22-01-2011, 03:57 PM
मंसूरी की पहाड़ियों से लिया गया देहरादून शहर का एक विहंगम द्रश्य

http://i48.tinypic.com/dhbc3s.jpg

gulluu
22-01-2011, 03:59 PM
देहरादून स्थित फोरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट

http://farm3.static.flickr.com/2496/4173497605_69716c5f02_b.jpg

http://www.skyscrapercity.com/images/buttons/quote.gif (http://www.skyscrapercity.com/newreply.php?do=newreply&p=50312521)

jeba2002
27-01-2011, 06:55 PM
kya bhai ghar baithe sab jagah kee sair kara rahe ho bahut hee majedaar aur uttam jaankaaree dee hai aapne. kuchh kanpur ke baare me bhee ho jaye

Sikandar_Khan
27-01-2011, 07:08 PM
kya bhai ghar baithe sab jagah kee sair kara rahe ho bahut hee majedaar aur uttam jaankaaree dee hai aapne. Kuchh kanpur ke baare me bhee ho jaye

कानपुर के बारे मे इसी
विभाग मे सूत्र बना है

ABHAY
28-01-2011, 10:24 AM
क्या मस्त सूत्र है इतनी जानकारी सायद ही कही मिलती :bravo::bravo::bravo::bravo:

SHASHI
28-01-2011, 11:34 AM
कमाल की और ज्ञानवर्धक बाते देहरादून के बारे जानकार बहुत ही अच्छा लगा, फोटो तो अति सुन्दर और लुभावने है, धन्यवाद दोस्त की आपने यह सूत्र बनाया :bravo:

pankaj bedrdi
28-01-2011, 01:57 PM
वैसे इस शहर से बहुत पुराना लगाव है मै भि घुमा हु इस शहर मै

Bond007
03-02-2011, 05:50 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8540&stc=1&d=1296697794

दून घाटी, 1850

jalwa
03-02-2011, 02:29 PM
सिकंदर जी द्वारा बेहतरीन जानकारियाँ देने के लिए उनको धन्यवाद. कृपया सूत्र को गति प्रदान करें. देहरादून की खुबसूरत वादियों के चित्र भी दिखाने की कृपा करें.

Kumar Anil
09-02-2011, 02:33 PM
देहरादून घुमाने का शुक्रिया । अच्छा होगा यदि यहाँ के ख़ूबसूरत नज़ारोँ की कुछ तस्वीरेँ भी दिखा देँ ।

Bond007
09-02-2011, 07:22 PM
देहरादून घुमाने का शुक्रिया । अच्छा होगा यदि यहाँ के ख़ूबसूरत नज़ारोँ की कुछ तस्वीरेँ भी दिखा देँ ।

जिम्मेदारी तो वैसे सूत्रधार की बनती है, लेकिन ये काम तो भूमि जी को सोंपा जाए! वे ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकती हैं|:)

Kumar Anil
09-02-2011, 07:26 PM
जिम्मेदारी तो वैसे सूत्रधार की बनती है, लेकिन ये काम तो भूमि जी को सोंपा जाए! वे ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकती हैं|:)


अच्छा गाइड देने का शुक्रिया ।

bhoomi ji
09-02-2011, 07:37 PM
जिम्मेदारी तो वैसे सूत्रधार की बनती है, लेकिन ये काम तो भूमि जी को सोंपा जाए! वे ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकती हैं|:)

जी हम कोशिश करेंगे की देहरादून की फोटो उपलब्ध करा सकें................ :)

khalid
09-02-2011, 07:43 PM
जी हम कोशिश करेंगे की देहरादून की फोटो उपलब्ध करा सकें................ :)

और हम सभी फोरम परिवार आपका इन्तेजार करेगेँ फोटो उपलब्ध कराने का

bhoomi ji
09-02-2011, 08:07 PM
http://myhindiforum.com/C:%5CUsers%5Csuraj%5CDownloads%5Cpic%5Cdehradun_ro ad.jpg
http://C:%5CUsers%5Csuraj%5CDownloads%5Cpic%5Cdehradun_ro ad.jpg
सबसे पहले तो ये map देहरादून जिले का

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8721&stc=1&d=1297267557

bhoomi ji
13-02-2011, 07:56 PM
मसूरी से लिए गए कुछ चित्र

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8808&stc=1&d=1297612230
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8809&stc=1&d=1297612230

pankaj bedrdi
13-02-2011, 10:42 PM
मसूरी से लिए गए कुछ चित्र

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8808&stc=1&d=1297612230
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8809&stc=1&d=1297612230


मस्त वाह वाह

Bond007
15-02-2011, 06:24 AM
जी हम कोशिश करेंगे की देहरादून की फोटो उपलब्ध करा सकें................ :)

भूमि जी तो हाथ में नक्शा थमा कर खुद गांधी पार्क की सैर करने निकल गईं!!!:bike::bang-head:
लगता है अब मुझे ही कुछ करना पड़ेगा.....|

Bond007
15-02-2011, 06:29 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8857&stc=1&d=1297736869

फ़ॉरेस्ट रिसर्च सेंटर

Bond007
15-02-2011, 06:32 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8858&stc=1&d=1297736869

बुद्ध मंदिर, क्लेमेंट टाउन

Bond007
15-02-2011, 06:34 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8861&stc=1&d=1297736869

१८० फीट ऊंचा शांति स्तूप, बुद्ध मंदिर

Bond007
15-02-2011, 06:36 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8859&stc=1&d=1297736869

वैसे तो इस जगह के बारे में बताने की जरूरत नहीं है, फिर भी बता देता हूं:

घंटा-घर

Bond007
15-02-2011, 06:37 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8860&stc=1&d=1297736869

कंपनी गार्डन

Bond007
15-02-2011, 06:42 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8862&stc=1&d=1297737680

धनौटी का दृश्य

Bond007
15-02-2011, 06:44 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8863&stc=1&d=1297737680

DIT देहरादून

Bond007
15-02-2011, 06:45 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8864&stc=1&d=1297737680

गुरुद्वारा गुरु रामदास

Bond007
15-02-2011, 06:47 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8865&stc=1&d=1297737680

गुरुद्वारा झंडा साहिब

Bond007
15-02-2011, 06:48 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8866&stc=1&d=1297737680

St Thomas's Church देहरादून

Bond007
15-02-2011, 06:53 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8869&stc=1&d=1297738329

दून स्कूल, देहरादून

Bond007
15-02-2011, 06:55 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8868&stc=1&d=1297738329

दून स्कूल, देहरादून

Bond007
15-02-2011, 06:56 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8870&stc=1&d=1297738329

दून स्कूल, देहरादून

Bond007
15-02-2011, 06:56 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8867&stc=1&d=1297738329

दून स्कूल, देहरादून

Bond007
15-02-2011, 07:00 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8871&stc=1&d=1297738715

जोलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून

Bond007
15-02-2011, 07:02 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8872&stc=1&d=1297738715

नेहरु कॉलोनी का दृश्य

Bond007
15-02-2011, 07:03 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8873&stc=1&d=1297738715

निकटवर्ती नन नदी का दृश्य

Sikandar_Khan
15-02-2011, 09:04 AM
बोंड भाई जी
सूत्र पर योगदान के लिए
आपका हार्दिक आभार :fantastic::fantastic::fantastic:


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8881&stc=1&d=1297746228

Bond007
15-02-2011, 09:41 AM
बोंड भाई जी
सूत्र पर योगदान के लिए
आपका हार्दिक आभार :fantastic::fantastic::fantastic:



आपका स्वागत है सिकंदर साब!:cheers:

MANISH KUMAR
20-02-2011, 08:35 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8862&stc=1&d=1297737680

धनौटी का दृश्य


क्या मस्त नजारा लग रहा है. बिलकुल किसी सपने की तरह हरियाली भरा.:elephant::bravo:

Bond007
27-02-2011, 03:13 PM
http://www.ramkyinfrastructure.com/galleryn/CompletedProjects/Buildings/ISBT-Dehradun2.gif

ISBT-अन्तर्राज्यीय बस अड्डा - देहरादून

bhoomi ji
27-02-2011, 04:38 PM
http://www.ramkyinfrastructure.com/galleryn/completedprojects/buildings/isbt-dehradun2.gif

isbt-अन्तर्राज्यीय बस अड्डा - देहरादून





लगता है देहरादून को हमसे ज्यादा जेम्स जी जानते हैं
बहुत अच्छी तस्वीरें हैं

Bond007
02-03-2011, 02:36 PM
लगता है देहरादून को हमसे ज्यादा जेम्स जी जानते हैं
बहुत अच्छी तस्वीरें हैं


धन्यवाद मैडम! :thank-you: :majesty:

अब क्या करे.......करना पड़ता है...... आप तो सिर्फ नक्शा हाथों में थमा कर चली गईं| :bang-head:

Bholu
03-03-2011, 03:28 PM
बहुत बढिया दोस्त:bravo:

Bhuwan
03-03-2011, 06:25 PM
धन्यवाद बोंड जी, आपने तो पूरा देहरादून घुमा दिया.
शायद आप देहरादून से ही हैं.:cheers:

Bholu
03-03-2011, 07:19 PM
धन्यवाद बोंड जी, आपने तो पूरा देहरादून घुमा दिया.
शायद आप देहरादून से ही हैं.:cheers:

भाई बोन्ड जी की बात अलग है

Bhuwan
03-03-2011, 07:28 PM
भाई बोन्ड जी की बात अलग है

इनका नाम ही अलग है तो बात अलग क्यों नहीं होगी. :cheers:

Bholu
03-03-2011, 07:31 PM
इनका नाम ही अलग है तो बात अलग क्यों नहीं होगी. :cheers:

क्या ? बात कही आपने:crazyeyes:

Bond007
06-03-2011, 12:59 PM
बहुत बढिया दोस्त:bravo:

धन्यवाद बोंड जी, आपने तो पूरा देहरादून घुमा दिया.
शायद आप देहरादून से ही हैं.:cheers:

भोलू जी! भुवन जी!

आपका सादर आभार| :)

Bond007
06-03-2011, 01:01 PM
निकटस्थ पर्यटन एवं धार्मिक स्थल सहस्त्रधारा के कुछ चित्र|

Bond007
06-03-2011, 01:07 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9297&stc=1&d=1299402406

Bholu
06-03-2011, 01:08 PM
फेवरिट डिस नही बताई आपने हमारे प्यारे शाहर देहरादून की
अन्शू
:peace:

Bond007
06-03-2011, 01:09 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9298&stc=1&d=1299402406

Bond007
06-03-2011, 01:09 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9299&stc=1&d=1299402406

Bond007
06-03-2011, 01:10 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9300&stc=1&d=1299402406

Bond007
06-03-2011, 01:13 PM
फेवरिट डिस नही बताई आपने हमारे प्यारे शाहर देहरादून की
अन्शू
:peace:

पसंदीदा डिश.......??? :thinking: :thinking: :thinking:

हम्म्म्म...................... पता लगाके बताना पड़ेगा.....|

Bholu
07-03-2011, 08:56 AM
पसंदीदा डिश.......??? :thinking: :thinking: :thinking:

हम्म्म्म...................... पता लगाके बताना पड़ेगा.....|


आपको सूत्र का नाम हमारा प्यारा देश भारत रखना था:crazyeyes: