PDA

View Full Version : बीबीसी हिंदी सेवा रेडियो कार्यक्रम बंद ह&#


sulekha
30-01-2011, 08:56 AM
यह खबर जब मुझे पता चली तो काफी बड़ा झटका लगा, ७० साल पुरानी बीबीसी हिंदी सेवा बंद होने जा रही है. बीबीसी ने officially declare किया है की

कुछ भारी वित्तीय कठिनाइयों की वजह से बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने बहुत सोच विचार कर और दुखी मन से कुछ फैसले लिए हैं. इन फैसलों के तहत कुछ भाषाओं की सेवाओं को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. कुछ भाषाओं में शॉर्टवेव रेडियो के प्रसारण बंद होंगे जिनमे हिंदी भी शामिल है. ये निर्णय मार्च के अंत में लागू हो जाएगा. हालांकि बीबीसी हिंदी वेबसाइट के माध्यम से हम आपसे जुड़े रहेंगे और एफ़एम रेडियो पर,पार्टनर स्टेशन पर बीबीसी हिंदी के खेल, मनोरंजन और जाने माने लोगों के इंटरव्यू कार्यक्रम जारी रहेंगे.ऐसे समय में जब दुनियाभर में स्वच्छ पत्रकारिता खत्म होती जा रही है, मीडिया से गांव और आम आदमी गायब होते जा रहे हैं, तब बीबीसी की हिंदी सेवा का बंद होना स्वतंत्र पत्रकारिता पर कुठाराघात के समान है.

वित्तीय कठिनाइयां हैं तो उनका हल ढूंढ़ा जा सकता है. बीबीसी को खुद में कुछ बदलाव के लिए सोचना चाहिए जैसे कि विज्ञापन, इसके लिए कई सेवाओं को बंद करना उचित नहीं कहा जा सकता.

मैंने खुद भी बचपन से बीबीसी को सुना है और कई मौके ऐसे आए जब बीबीसी के अलावा कहीं से सही और सटीक जानकारी नहीं मिली. भारत के ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग बीबीसी में गहरी आस्था और विश्वास रखते हैं.

यह एक युग का अंत है, विश्व के करोड़ो हिंदी प्रेमियों की गहरा आघात लगा है.

फोरम के बाकि सदस्यों की इसपर क्या राय है, कृपया जरुर लिखे.

ABHAY
30-01-2011, 09:24 AM
पहले तो सुक्रिया अदा करता हू की आपने इतनी महत्पूर्ण जानकारी जी ! और नए सूत्र के लिए बधाई
जहा तक हिंदी का सवाल है जिस देस में कोई हिंदी नहीं जनता वहा के लोग यहाँ आते है सिखने और इसमें एक माध्यम रेडियो भी है मुझे बहुत दुःख हुआ सुनके की बीबीसी बंद हो रही है मगर आज के जरुरत के अनुसार हिंदी हमारी पहचान है और इसमें ये धक्का नहीं इसे बंद नहीं कर सकते मै भगवान से दुआ करता हू की ये बंद न हो मुझे तो जादा जानकारी नहीं है मगर बीबीसी मै बचपन से सुनता आ रहा हू !:cry::cry::cry::cry::cry:

jitendragarg
30-01-2011, 01:49 PM
सिर्फ SW रेडियो ही बंद हुआ है! वो अब वैसे भी कोई उपयोग नहीं करता! FM सेवा अभी भी चल रही है!

इसलिए अभय बाबु रोने का नहीं! :console:


:cheers:

pankaj bedrdi
30-01-2011, 09:09 PM
बहुत दुख हु यह सुन कर बचपन से लेकर अब तक bbc सुनता आ रहा हु

YUVRAJ
31-01-2011, 12:43 AM
@sulekha;- किसी भी सुविधा या सेवा जो ७० वर्ष पुरानी हो उस में बदलाव जरूरी है और यह आज के वर्तमान को ध्यान में रखते हुये किया गया है ...:)

ndhebar
31-01-2011, 10:32 AM
भारत में अभी भी अधिकांशतः गावों में fm रेडियों का सिग्नल नहीं मिलता है
ऐसे में बीबीसी हिंदी सेवा बंद होना अफ़सोस जनक है पर आज बहुत सारे अतिरिक्त साधन उपलब्ध होने के कारन कोई खास फर्क भी नहीं पड़ेगा

VIDROHI NAYAK
31-01-2011, 10:46 AM
बी.बी.सी न्यूज़ का बंद होना दुखद है क्योंकि सबको ज्ञात है की बी.बी.सी सच्चाई की एक पुरानी परिभाषा थी !

Bond007
07-03-2011, 08:54 PM
जारी रहेगी बीबीसी की हिंदी सेवा

लोगों में अपनी हिंदी सेवा की लोकप्रियता को देखते हुए बीबीसी ने अपनी हिंदी सेवा को बंद करने के फैसले को पलट दिया है। इससे पहले बीबीसी प्रबंधन ने खर्चे में कटौती की कवायद के तहत हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला किया था।
जनवरी 2011 में बीबीसी ने शॉर्ट और मीडियम वेब पर 26 मार्च से हिंदी सेवा बंद करने का फैसला किया था। हालांकि इसके बाद इस सेवा के समर्थकों ने बड़ी संख्या में पत्र लिया कर इस सेवा को जारी रखने का अनुरोध किया था।

11 मई 1940 को बीबीसी हिंदी सेवा की शुरूआत हुई थी। पिछले 70 वर्षो से यह भारत के गांव-गांव में समाचर हासिल करने का विश्वसनीय माध्यम बना हुआ है| :cheers:

abhisays
07-03-2011, 09:26 PM
जारी रहेगी बीबीसी की हिंदी सेवा

लोगों में अपनी हिंदी सेवा की लोकप्रियता को देखते हुए बीबीसी ने अपनी हिंदी सेवा को बंद करने के फैसले को पलट दिया है। इससे पहले बीबीसी प्रबंधन ने खर्चे में कटौती की कवायद के तहत हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला किया था।
जनवरी 2011 में बीबीसी ने शॉर्ट और मीडियम वेब पर 26 मार्च से हिंदी सेवा बंद करने का फैसला किया था। हालांकि इसके बाद इस सेवा के समर्थकों ने बड़ी संख्या में पत्र लिया कर इस सेवा को जारी रखने का अनुरोध किया था।

11 मई 1940 को बीबीसी हिंदी सेवा की शुरूआत हुई थी। पिछले 70 वर्षो से यह भारत के गांव-गांव में समाचर हासिल करने का विश्वसनीय माध्यम बना हुआ है| :cheers:


बहुत ही बढ़िया खबर सुनाई बोंड जी आपने. :banalema::banalema:

ndhebar
08-03-2011, 09:20 AM
जारी रहेगी बीबीसी की हिंदी सेवा

लोगों में अपनी हिंदी सेवा की लोकप्रियता को देखते हुए बीबीसी ने अपनी हिंदी सेवा को बंद करने के फैसले को पलट दिया है। इससे पहले बीबीसी प्रबंधन ने खर्चे में कटौती की कवायद के तहत हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला किया था।
जनवरी 2011 में बीबीसी ने शॉर्ट और मीडियम वेब पर 26 मार्च से हिंदी सेवा बंद करने का फैसला किया था। हालांकि इसके बाद इस सेवा के समर्थकों ने बड़ी संख्या में पत्र लिया कर इस सेवा को जारी रखने का अनुरोध किया था।

11 मई 1940 को बीबीसी हिंदी सेवा की शुरूआत हुई थी। पिछले 70 वर्षो से यह भारत के गांव-गांव में समाचर हासिल करने का विश्वसनीय माध्यम बना हुआ है| :cheers:
बहुत ख़ुशी हुई ये जानकारी पाकर
मेरे एक रिश्तेदार जो गावं में रहते हैं इन दिनों हमारे यहाँ आये हुए थे और बहुत दुखी मन से बता रहे थे की ये सेवा बंद होने वाली है
उनको ये जानकारी देता हूँ

Bhuwan
08-03-2011, 10:57 PM
जारी रहेगी बीबीसी की हिंदी सेवा

लोगों में अपनी हिंदी सेवा की लोकप्रियता को देखते हुए बीबीसी ने अपनी हिंदी सेवा को बंद करने के फैसले को पलट दिया है। इससे पहले बीबीसी प्रबंधन ने खर्चे में कटौती की कवायद के तहत हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला किया था।
जनवरी 2011 में बीबीसी ने शॉर्ट और मीडियम वेब पर 26 मार्च से हिंदी सेवा बंद करने का फैसला किया था। हालांकि इसके बाद इस सेवा के समर्थकों ने बड़ी संख्या में पत्र लिया कर इस सेवा को जारी रखने का अनुरोध किया था।

11 मई 1940 को बीबीसी हिंदी सेवा की शुरूआत हुई थी। पिछले 70 वर्षो से यह भारत के गांव-गांव में समाचर हासिल करने का विश्वसनीय माध्यम बना हुआ है| :cheers:

बहुत ख़ुशी की बात है की बीबीसी हिंदी बंद नहीं होगा.
बहुत अछि खबर दी है बोंड जी.:cheers: