PDA

View Full Version : क्या आप हिंदी फिल्मों के शौक़ीन हैं?


Pages : [1] 2

filmipandit
07-02-2011, 10:40 PM
क्या आप हिंदी फिल्मों के शौक़ीन हैं?

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8624&stc=1&d=1297103981

filmipandit
07-02-2011, 10:43 PM
इस सवाल का जवाब हां देने से काम नहीं चलेगा, आपका यहाँ टेस्ट होगा. अगर आपके जवाब सही होंगे तो आपको इनाम में मेरा थैंक्स मिलेगा..

धन्यवाद.
अनुराग.

filmipandit
07-02-2011, 10:46 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8627&stc=1&d=1297104307



यह कौन सी फिल्म का दृश्य हैं?

pankaj bedrdi
07-02-2011, 10:48 PM
बहुत अच्छा सुत्र लगे रहो

filmipandit
07-02-2011, 10:51 PM
गजिनी फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा कौन सी पुरानी हिंदी फिल्म से सीधे सीधे उठाया गया है?

hint :: उस फिल्म के मुख्या कलाकार थें मिथुन और रति अग्निहोत्री ..

जवाब का इंतज़ार हैं..

khalid
07-02-2011, 10:51 PM
सुत्र तो आपने जबरदस्त बनाया हैँ मित्र
आप बधाई के पात्र हैँ

filmipandit
07-02-2011, 10:52 PM
बहुत अच्छा सुत्र लगे रहो

पंकज जी, सही जवाब देने पर ही मेरा थैंक्स मिलेगा.

khalid
07-02-2011, 10:52 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8627&stc=1&d=1297104307



यह कौन सी फिल्म का दृश्य हैं?

बाजार का दृश्य हैँ शायद

filmipandit
07-02-2011, 10:53 PM
सुत्र तो आपने जबरदस्त बनाया हैँ मित्र
आप बधाई के पात्र हैँ

थैंक्स खालिद भाई. लेकिन official थैंक्स के लिए आपको सही जवाब देने होंगे..

filmipandit
07-02-2011, 10:55 PM
बाजार का दृश्य हैँ शायद


गलत जवाब खालिद जी. फिर से कोशिश कीजिये, बाज़ार फिल्म में यह दोनों कलाकार थें. आपने अच्छा प्रयास किया है.

लेकिन अफसोश में आपको थैंक्स नहीं दे सकता. नियम तो नियम ही हैं ना.

khalid
07-02-2011, 10:56 PM
थैंक्स खालिद भाई. लेकिन official थैंक्स के लिए आपको सही जवाब देने होंगे..

कोई टेन्शन नहीँ हैँ
कभी तो जवाब सहीँ बैठेगा

filmipandit
07-02-2011, 10:57 PM
शोले का सिक्का वाला scene जिसमे अमिताभ हमेशा सिक्का उछाल कर फैसला लेते थें किस विदेशी फिल्म से उठाया गया हैं?

amit_tiwari
07-02-2011, 11:02 PM
गजिनी फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा कौन सी पुरानी हिंदी फिल्म से सीधे सीधे उठाया गया है?

hint :: उस फिल्म के मुख्या कलाकार थें मिथुन और रति अग्निहोत्री ..

जवाब का इंतज़ार हैं..

पंडित जी गजनी की कहानी का बड़ा हिस्सा क्या पूरी की पूरी फिल्म ही तमिल की गजनी से उठाई गयी जो तमिल में भी बनी | यहाँ तक की तमिल फिल्म भी अंग्रेजी की मोमेंटो फिल्म की नक़ल थी |

filmipandit
07-02-2011, 11:07 PM
पंडित जी गजनी की कहानी का बड़ा हिस्सा क्या पूरी की पूरी फिल्म ही तमिल की गजनी से उठाई गयी जो तमिल में भी बनी | यहाँ तक की तमिल फिल्म भी अंग्रेजी की मोमेंटो फिल्म की नक़ल थी |


गलत जवाब अमित जी, वैसे आपने जानकारी अच्छी दी हैं. hint पर ध्यान दें

filmipandit
07-02-2011, 11:32 PM
अगला सवाल.

यह किस फिल्म का पोस्टर है.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8641&stc=1&d=1297107114

filmipandit
07-02-2011, 11:37 PM
अगर आप अंग्रेजी के छात्र हैं

friends roman and countrymen

वाला संवाद तो आपने Julius Caesar जो की shakespeare का अमर नाटक हैं में पढ़ा ही होगा. इसे एक बार अमोल पालेकर जी के एक बहुत ही प्रसिद्ध फिल्म में बोला गया हैं. क्या आप उस फिल्म का नाम बता सकते हैं????

filmipandit
07-02-2011, 11:39 PM
कुल ५ सवाल हो गए हैं. एक का भी जवाब नहीं आया हैं. कल फिर से तश्रीफ़ लाऊँगा, देखने के लिए कितने के जवाब सही आये.

कौन है असली हिंदी फिल्मों का शौक़ीन देखने के लिए..

filmipandit
07-02-2011, 11:40 PM
शुभ रात्री.

Sikandar_Khan
07-02-2011, 11:44 PM
अगर आप अंग्रेजी के छात्र हैं

friends roman and countrymen

वाला संवाद तो आपने julius caesar जो की shakespeare का अमर नाटक हैं में पढ़ा ही होगा. इसे एक बार अमोल पालेकर जी के एक बहुत ही प्रसिद्ध फिल्म में बोला गया हैं. क्या आप उस फिल्म का नाम बता सकते हैं????

शायद गोलमाल

filmipandit
07-02-2011, 11:45 PM
शायद गोलमाल


बहुत सही सिकंदर जी, आपका जवाब बिलकुल सही हैं. आपको मिलता हैं मेरी तरफ से पहला थैंक्स. :bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

filmipandit
07-02-2011, 11:49 PM
friends roman and countrymen विडियो गोलमाल फिल्म से.

_uQggX6-QNg

filmipandit
07-02-2011, 11:56 PM
सिकंदर जी को

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8651&stc=1&d=1297108587

Sikandar_Khan
08-02-2011, 12:42 AM
बहुत सही सिकंदर जी, आपका जवाब बिलकुल सही हैं. आपको मिलता हैं मेरी तरफ से पहला थैंक्स. :bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

सिकंदर जी को

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8651&stc=1&d=1297108587

मित्र अनुराग जी
आपका हार्दिक आभार
पहला थैंक्स और कप के लिए

rahul
08-02-2011, 07:49 AM
काफी मुस्किल सवाल पूछ रहे हैं जनाब, नाम आपने सही रखा है, आप सही में फ़िल्मी पंडित हैं.

arvind
08-02-2011, 09:27 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8627&stc=1&d=1297104307



यह कौन सी फिल्म का दृश्य हैं?
यह फिल्म "मंडी" का दृश्य है।

filmipandit
08-02-2011, 11:26 AM
यह फिल्म "मंडी" का दृश्य है।

एक और गलत जवाब. अरविन्द जी, फिर से कोशिश करे.

filmipandit
08-02-2011, 11:28 AM
लगता हैं my hindi forum वालो का फ़िल्मी ज्ञान थोडा कम है

Sikandar_Khan
08-02-2011, 11:54 AM
लगता हैं my hindi forum वालो का फ़िल्मी ज्ञान थोडा कम है

अनुराग भाई जी
अब आप आ गए हैं तो हम सबका भी ज्ञान बढ़ जायेगा
और अब आप भी इस फोरम परिवार का एक हिस्सा हैं

arvind
08-02-2011, 12:00 PM
एक और गलत जवाब. अरविन्द जी, फिर से कोशिश करे."अर्थ" को लॉक किया जाय।

filmipandit
08-02-2011, 12:22 PM
"अर्थ" को लॉक किया जाय।


:cry::cry:


फिर गलत जवाब. :bang-head::bang-head::bang-head:

filmipandit
08-02-2011, 12:24 PM
चलिए मैं आप लोगो को खुली छूट देता हूँ, गूगल सर्च करिए, दोस्तों से पूछिए, विकिपीडिया में देखिये. कही से भी मदद लीजिये पर सही उत्तर तो दीजिये.

ndhebar
08-02-2011, 12:31 PM
अगला सवाल.

यह किस फिल्म का पोस्टर है.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8641&stc=1&d=1297107114

गोपीचंद जासूस

ndhebar
08-02-2011, 12:33 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8627&stc=1&d=1297104307



यह कौन सी फिल्म का दृश्य हैं?

एक कोशिश मेरी तरफ से

" मंथन "

filmipandit
08-02-2011, 12:40 PM
गोपीचंद जासूस


बिलकुल सही जवाब आपको मिलता है, एक थैंक्स और यह ट्राफी.



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8651&stc=1&d=1297108587

filmipandit
08-02-2011, 12:40 PM
एक कोशिश मेरी तरफ से

" मंथन "

गलत जवाब ndhebar जी फिर से कोशिश करिए.

ndhebar
08-02-2011, 12:50 PM
इन दोनों की साथ में इतनी फ़िल्में है की अंदाजा लगाना मुश्किल है
इसलिए इनकी सारी डी वि डी उठाता हूँ और देखकर सही जवाब लाता हूँ
तब तक के लिए एक और अंदाजा
"आक्रोश"

Sikandar_Khan
08-02-2011, 01:33 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8627&stc=1&d=1297104307



यह कौन सी फिल्म का दृश्य हैं?

शायद शरांश

filmipandit
08-02-2011, 06:25 PM
इन दोनों की साथ में इतनी फ़िल्में है की अंदाजा लगाना मुश्किल है
इसलिए इनकी सारी डी वि डी उठाता हूँ और देखकर सही जवाब लाता हूँ
तब तक के लिए एक और अंदाजा
"आक्रोश"

माफ़ कीजिये फिर गलत जवाब.

filmipandit
08-02-2011, 06:26 PM
शायद शरांश


बिलकुल गलत शब्द और फिल्म का नाम दोनों ही.. :cry:

filmipandit
08-02-2011, 07:21 PM
२४ घंटे होने को आये हैं. अब तक केवल दो ही सवालो के सही उत्तर आये हैं.

abhisays
09-02-2011, 05:55 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8627&stc=1&d=1297104307




यह कौन सी फिल्म का दृश्य हैं?



इस फिल्म का नाम है

"अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है"

सईद मिर्ज़ा की इस फिल्म के मुख्य कलाकार थे नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी और स्मिता पाटिल.

फिल्म की कहानी अल्बर्ट पिंटो नाम के एक इसाई मिस्त्री की है जो अमीर बनना चाहता है.

Kumar Anil
09-02-2011, 07:59 AM
शायद शरांश

सारांश , अनुपम खेर और रोहिणी हट्टंगणी अभिनीत थी ।

ndhebar
09-02-2011, 05:59 PM
शोले का सिक्का वाला scene जिसमे अमिताभ हमेशा सिक्का उछाल कर फैसला लेते थें किस विदेशी फिल्म से उठाया गया हैं?
ये सीन दो फिल्मो से लिया गया था
सिक्का उछालकर निर्णय लेने वाला आइडिया “Garden Of Evil” से लिया गया था
पर सिक्के दोनों तरफ से एक जैसे हो ये आइडिया मर्लिन ब्रांडो की फिल्म "One Eyed Jacks" से लिया गया था

filmipandit
10-02-2011, 07:57 AM
ये सीन दो फिल्मो से लिया गया था
सिक्का उछालकर निर्णय लेने वाला आइडिया “Garden Of Evil” से लिया गया था
पर सिक्के दोनों तरफ से एक जैसे हो ये आइडिया मर्लिन ब्रांडो की फिल्म "One Eyed Jacks" से लिया गया था

इस फिल्म का नाम है

"अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है"

सईद मिर्ज़ा की इस फिल्म के मुख्य कलाकार थे नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी और स्मिता पाटिल.

फिल्म की कहानी अल्बर्ट पिंटो नाम के एक इसाई मिस्त्री की है जो अमीर बनना चाहता है.


abhisays जी और ndhebar जी के जवाब सही आये हैं.

उन्हें मिलता है मेरी तरफ से थैंक्स और यह ट्राफी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8651&stc=1&d=1297108587

filmipandit
10-02-2011, 07:58 AM
गजिनी फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा कौन सी पुरानी हिंदी फिल्म से सीधे सीधे उठाया गया है?

hint :: उस फिल्म के मुख्या कलाकार थें मिथुन और रति अग्निहोत्री ..

जवाब का इंतज़ार हैं..



इस सवाल के जवाब का अभी भी इंतज़ार है.

:gm::gm::gm:

filmipandit
10-02-2011, 08:01 AM
आज का पहला सवाल.

यह कौन से फिल्म का दृश्य है.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8724&stc=1&d=1297310438

filmipandit
10-02-2011, 08:04 AM
इन सभी कलाकारों का असली नाम बताये.

मीना कुमारी
अक्षय कुमार
जीतेंद्र
राजेश खन्ना
सन्नी देओल
बोबी देओल
अजय देवगन
दिलीप कुमार

filmipandit
10-02-2011, 08:06 AM
किस हिंदी फिल्म अभिनेता ने अब तक सबसे ज्यादा filmfair अवार्ड जीते हैं.

filmipandit
10-02-2011, 08:08 AM
भारत की सबसे पहली रंगीन हिंदी फिल्म कौन थी?

khalid
10-02-2011, 08:14 AM
आज का पहला सवाल.

यह कौन से फिल्म का दृश्य है.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8724&stc=1&d=1297310438

चमेली की शादी ........,,,,,,

filmipandit
10-02-2011, 08:15 AM
इस हिंदी मंच के साथियों से मेरी गुजारिश है इस थ्रेड पर आये और अधिक से अधिक सवालों के जवाब दे और नयी जानकारी आपस में बाटें.

कितनी अजीब बात है हिंदी फिल्मो के बारे में इन्टरनेट पर हिंदी में ही जानकारी नहीं है. आज वक़्त आ गया है की हम हिंदी को आगे बढ़ाये और जितनी हो सके उतनी जानकारी यहाँ दे.

आपको इसके बदले मिलेगा मेरी तरफ से थैंक्स और हिंदी फिल्मो के शौक़ीन का अवार्ड.

:gm::gm::gm::gm::gm:

khalid
10-02-2011, 08:16 AM
भारत की सबसे पहली रंगीन हिंदी फिल्म कौन थी?

आन ................?

filmipandit
10-02-2011, 08:16 AM
चमेली की शादी ........,,,,,,

खालिद जी का जवाब बिलकुल सही है इन्हें मिलता हा मेरी तरफ से थैंक्स और अवार्ड.


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8651&stc=1&d=1297108587

filmipandit
10-02-2011, 08:17 AM
आन ................?

यह जवाब सही नही है खालिद जी

khalid
10-02-2011, 08:21 AM
यह जवाब सही नही है खालिद जी

शायद मुगले आजम .....?

filmipandit
10-02-2011, 08:28 AM
शायद मुगले आजम .....?

ग़लत जवाब.

bhoomi ji
10-02-2011, 08:58 AM
भारत की सबसे पहली रंगीन हिंदी फिल्म कौन थी?
"किशन कन्हैया"

ndhebar
10-02-2011, 09:03 AM
भारत की सबसे पहली रंगीन हिंदी फिल्म कौन थी?

किसान कन्या

ndhebar
10-02-2011, 09:08 AM
किस हिंदी फिल्म अभिनेता ने अब तक सबसे ज्यादा filmfair अवार्ड जीते हैं.

दिलीप कुमार और शाहरूख खान
दोनों ने आठ आठ बार

arvind
10-02-2011, 09:08 AM
इन सभी कलाकारों का असली नाम बताये.

मीना कुमारी
अक्षय कुमार
जीतेंद्र
राजेश खन्ना
सन्नी देओल
बोबी देओल
अजय देवगन
दिलीप कुमार


मीना कुमारी - महजबीं बानो
अक्षय कुमार - राजीव हरी ओम भाटिया
जीतेंद्र - रवि कपूर
राजेश खन्ना - जतिन खन्ना
सन्नी देओल - अजय सिंग देओल
बोबी देओल - विजय सिंग देओल
अजय देवगन - विशाल वीरू देवगन
दिलीप कुमार - यूसुफ़ ख़ान

bhoomi ji
10-02-2011, 09:12 AM
इन सभी कलाकारों का असली नाम बताये.







मीना कुमारी

महजबीन बानो

अक्षय कुमार

राजीव भाटिया

जीतेंद्र

रवि कपूर

राजेश खन्ना

जतिन खन्ना

सन्नी देओल

अजय सिंह देयोल

बोबी देओल

विजय सिंह देयोल

अजय देवगन

विशाल देवगन

दिलीप कुमार

युसुफ खान

arvind
10-02-2011, 09:14 AM
भारत की सबसे पहली रंगीन हिंदी फिल्म कौन थी?
भारत की पहली रंगीन फिल्म सैरन्ध्री थी, जो वर्ष 1935 में वी. शांताराम ने बनाई थी।

ndhebar
10-02-2011, 09:18 AM
इन सभी कलाकारों का असली नाम बताये.

मीना कुमारी :-महजबीं बानो
अक्षय कुमार :- राजिव भाटिया
जीतेंद्र :-रवि कपूर
राजेश खन्ना :-जतिन खन्ना
सन्नी देओल :-अजय सिंह देओल
बोबी देओल :-विजय सिंह देओल
अजय देवगन :-विशाल देवगन
दिलीप कुमार :-युसूफ खान

bhoomi ji
10-02-2011, 09:39 AM
बालीवुड की हिट फिल्म "पार्टनर" किस हालीवुड फिल्म से ली गयी है ???

arvind
10-02-2011, 09:55 AM
किस हिंदी फिल्म अभिनेता ने अब तक सबसे ज्यादा filmfair अवार्ड जीते हैं.
वर्ष 2011 तक हुये फिल्मफेयर अवार्ड मे सबसे ज्यादा शाहरुख खान ने 15 अवार्ड जीते है। दूसरे नंबर पर है अमिताभ बच्चन - इन्होने कुल 14 अवार्ड जीते है।

Bholu
10-02-2011, 02:51 PM
इन सभी कलाकारों का असली नाम बताये.

मीना कुमारी :-महजबीं बानो
अक्षय कुमार :- राजिव भाटिया
जीतेंद्र :-रवि कपूर
राजेश खन्ना :-जतिन खन्ना
सन्नी देओल :-अजय सिंह देओल
बोबी देओल :-विजय सिंह देओल
अजय देवगन :-विशाल देवगन
दिलीप कुमार :-युसूफ खान




:bravo:बहा नेहेबर भैया मजा आ गया

arvind
12-02-2011, 05:17 PM
अब ये पंडित जी कहा गायब हो गए?

Kumar Anil
12-02-2011, 05:32 PM
अब ये पंडित जी कहा गायब हो गए?

ज्ञान बाँटने के लिये पोथी की जुगाड़ मेँ लगे हैँ ।

filmipandit
12-02-2011, 05:38 PM
अब ये पंडित जी कहा गायब हो गए?

ज्ञान बाँटने के लिये पोथी की जुगाड़ मेँ लगे हैँ ।



मैं आ गया हूँ.

arvind
12-02-2011, 05:40 PM
मैं आ गया हूँ.
.....तो आईए विराजिए।

filmipandit
12-02-2011, 05:44 PM
न्धेबर जी , भूमि जी और अरविन्द जी को मिलता है


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8651&stc=1&d=1297108587

filmipandit
12-02-2011, 05:55 PM
इन सभी फिल्मो के नाम बतावे.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8775&stc=1&d=1297518805

filmipandit
12-02-2011, 05:55 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8776&stc=1&d=1297518827

filmipandit
12-02-2011, 05:55 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8777&stc=1&d=1297518839

filmipandit
12-02-2011, 05:56 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8778&stc=1&d=1297518851

filmipandit
12-02-2011, 05:56 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8779&stc=1&d=1297518862

filmipandit
12-02-2011, 05:57 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8780&stc=1&d=1297519050

filmipandit
12-02-2011, 05:58 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8781&stc=1&d=1297519050

filmipandit
12-02-2011, 05:58 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8782&stc=1&d=1297519050

filmipandit
12-02-2011, 05:58 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8783&stc=1&d=1297519050

filmipandit
12-02-2011, 05:59 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8784&stc=1&d=1297519050

filmipandit
12-02-2011, 06:01 PM
नसीब फिल्म में जॉन जानी जनार्दन गाने में कौन से हिंदी फिल्म की सिल्वर जुबली दिखाई गयी है?

ndhebar
12-02-2011, 06:01 PM
इन सभी फिल्मो के नाम बतावे.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8775&stc=1&d=1297518805

मैं प्रेम की दीवानी हूँ
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8776&stc=1&d=1297518827

आवारा पागल दीवाना
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8777&stc=1&d=1297518839

मैं मेरी पत्नी और वो
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8778&stc=1&d=1297518851

हम तुम्हारे हैं सनम

filmipandit
12-02-2011, 06:03 PM
हृषिकेश मुख़र्जी की गोलमाल मूवी में अमोल पालेकर अमिताभ से मिलते है स्टूडियो में, वहा कौन से फिल्म की शूटिंग हो रही होती है?

arvind
12-02-2011, 06:06 PM
नसीब फिल्म में जॉन जानी जनार्दन गाने में कौन से हिंदी फिल्म की सिल्वर जुबली दिखाई गयी है?
फिल्म धरम-वीर का

ndhebar
12-02-2011, 06:07 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8780&stc=1&d=1297519050

एक चालीस की लास्ट लोकल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8783&stc=1&d=1297519050


कच्चे धागे

abhisays
12-02-2011, 06:08 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8784&stc=1&d=1297519050





Love Sex Dhoka.

filmipandit
14-02-2011, 12:07 PM
सदस्यों का उत्साह इस सूत्र के प्रति देख कर काफी अच्छा लगा. :elephant::elephant::elephant:

सभी सदस्यों की Valentine डे की शुभकामनाये. :lovedinner:

filmipandit
14-02-2011, 12:09 PM
कुछ प्रश्नों के जवाब अभी भी नहीं आये है, उनके जवाब आने के ही बाद में अगले सवाल पूछुंगा.

filmipandit
14-02-2011, 12:09 PM
हृषिकेश मुख़र्जी की गोलमाल मूवी में अमोल पालेकर अमिताभ से मिलते है स्टूडियो में, वहा कौन से फिल्म की शूटिंग हो रही होती है?


जवाब कौन देगा. :fyi:

filmipandit
14-02-2011, 12:10 PM
गजिनी फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा कौन सी पुरानी हिंदी फिल्म से सीधे सीधे उठाया गया है?

hint :: उस फिल्म के मुख्या कलाकार थें मिथुन और रति अग्निहोत्री ..




जवाब का इंतज़ार हैं.. :fyi::fyi::fyi:

filmipandit
14-02-2011, 12:12 PM
न्देबर, अभिसय्स, अरविन्द जी को मिलता है


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8651&stc=1&d=1297108587

bhoomi ji
14-02-2011, 07:08 PM
बालीवुड की हिट फिल्म "पार्टनर" किस हालीवुड फिल्म से ली गयी है ???

जवाब का इन्तेजार है

:thank-you::thank-you::thank-you:

Sikandar_Khan
14-02-2011, 07:30 PM
जवाब का इन्तेजार है

:thank-you::thank-you::thank-you:

हमने तो हारी मान ली है :quiet:

ndhebar
14-02-2011, 07:35 PM
जवाब का इन्तेजार है

:thank-you::thank-you::thank-you:
बालीवुड की हिट फिल्म "पार्टनर" किस हालीवुड फिल्म से ली गयी है ???

ये होलीवूड फिल्म "hitch" की कॉपी है

abhisays
15-02-2011, 12:59 AM
गजिनी फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा कौन सी पुरानी हिंदी फिल्म से सीधे सीधे उठाया गया है?

hint :: उस फिल्म के मुख्या कलाकार थें मिथुन और रति अग्निहोत्री ..

जवाब का इंतज़ार हैं..

Eureka
Eureka

I got it.


:banalama::banalama: पसंद अपनी अपनी :banalema::banalema::banalema:

youtube पर यह फिल्म पूरी उपलब्ध है.


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8855&stc=1&d=1297717092


http://www.youtube.com/watch?v=G7c-UD-AVpw
http://www.youtube.com/watch?v=XV6cLrKSdIg
http://www.youtube.com/watch?v=DarmX29P-Y4
http://www.youtube.com/watch?v=JUc0O1QhAN4
http://www.youtube.com/watch?v=qVecrW4ujDA
http://www.youtube.com/watch?v=6HQkbWhOiVQ
http://www.youtube.com/watch?v=CD-g-mjPnp8
http://www.youtube.com/watch?v=tLKSgxNtJRc
http://www.youtube.com/watch?v=LncLyo9jIZQ
http://www.youtube.com/watch?v=CxXZ_lRPtZM
http://www.youtube.com/watch?v=SG8mP1rPfPM
http://www.youtube.com/watch?v=vT_4LB_2Xn0
http://www.youtube.com/watch?v=fe04k-duX8g



बासु चटर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मिथुन और रति अग्निहोत्री ने बड़ा ही जबरदस्त अभिनय किया है. अशोक कुमार और उत्पल दत्त ने भी अपने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है. गाने भी अच्छे है. मैंने अभी अभी ही फिल्म पूरी देखी. मज़ा आ गया. गजिनी तो आप एक से दुबारा बार नहीं देख सकेंगे लेकिन पसंद अपनी अपनी कई बार देखी जा सकती है.


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8856&stc=1&d=1297717134

filmipandit
15-02-2011, 10:29 AM
सही है
abhisays जी को मिलता है मेरी तरफ से थैंक्स और यह ट्राफी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8651&stc=1&d=1297108587

arvind
15-02-2011, 03:13 PM
महात्मा गांधी ने अपनी पूरी जिंदगी मे एक ही फिल्म देखी थी, उस फिल्म का नाम क्या था?

abhisays
15-02-2011, 04:03 PM
महात्मा गांधी ने अपनी पूरी जिंदगी मे एक ही फिल्म देखी थी, उस फिल्म का नाम क्या था?


राम राज्य :elephant::elephant::elephant:

arvind
15-02-2011, 05:01 PM
राम राज्य :elephant::elephant::elephant:

Excellent........ :clappinghands:

arvind
15-02-2011, 05:32 PM
भारत की पहली 70 mm फिल्म कौन सी थी?

arvind
15-02-2011, 05:34 PM
भारत की पहली सिनेमास्कोप फिल्म कौन सी थी?

arvind
15-02-2011, 05:35 PM
अभिनेता रजनीकान्त का असली नाम क्या है?

arvind
15-02-2011, 05:37 PM
भारत के प्रथम "ऑस्कर" पुरस्कार विजेता कौन है?

arvind
15-02-2011, 05:38 PM
भारत की पहली मुक फीचर फिल्म कौन है?

arvind
15-02-2011, 05:40 PM
भारत की पहली "हिट" फिल्म का नाम क्या है?

arvind
15-02-2011, 05:44 PM
भारत की 6 ट्रैक स्टीरियो फोनिक साउंड का इस्तेमाल पहली बार किस फिल्म मे किया गया था?

arvind
15-02-2011, 05:45 PM
भारत के किस राज्य मे सबसे ज्यादा सिनेमा हाल है?

arvind
15-02-2011, 05:48 PM
गाना-विहीन पहली हिन्दी फिल्म कौन सी है?

arvind
15-02-2011, 05:50 PM
भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टुडियो का नाम क्या है?

Bond007
16-02-2011, 01:41 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8779&stc=1&d=1297518862


सूरज का सातवां घोडा (१९९२)

Bond007
16-02-2011, 01:42 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8782&stc=1&d=1297519050


नरम गरम (१९८१)

Bond007
16-02-2011, 01:43 AM
भारत की पहली 70 mm फिल्म कौन सी थी?

शायद शोले

Bond007
16-02-2011, 01:44 AM
भारत की पहली सिनेमास्कोप फिल्म कौन सी थी?

कागज के फूल

Bond007
16-02-2011, 01:45 AM
अभिनेता रजनीकान्त का असली नाम क्या है?

शिवाजी राव गायकवाड़

Bond007
16-02-2011, 01:47 AM
भारत के प्रथम "ऑस्कर" पुरस्कार विजेता कौन है?

भानू अथैय्या
१९८२ में फिल्म गांधी के लिए (बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजायनर )

Bond007
16-02-2011, 01:48 AM
भारत की पहली मुक फीचर फिल्म कौन है?


राजा हरीश्चन्द्र (१९१३)

Bond007
16-02-2011, 01:51 AM
भारत की 6 ट्रैक स्टीरियो फोनिक साउंड का इस्तेमाल पहली बार किस फिल्म मे किया गया था?

शोले |

Bond007
16-02-2011, 01:52 AM
गाना-विहीन पहली हिन्दी फिल्म कौन सी है?

कानून (१९६०) पहली गाना-विहीन टाकी

Bond007
16-02-2011, 01:54 AM
भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टुडियो का नाम क्या है?

रामोजी फिल्म सिटी
हैदराबाद-विजयवाडा राष्ट्रीय राजमार्ग - ९ पर हयातनगर में|

Bond007
16-02-2011, 01:56 AM
रामोजी फिल्म सिटी
हैदराबाद-विजयवाडा राष्ट्रीय राजमार्ग - ९ पर हयातनगर में|


यह भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है|
क्षेत्रफल - लगभग ८.१ वर्ग किलोमीटर |

arvind
16-02-2011, 11:02 AM
शायद शोले
अफसोस ये गलत जवाब है।

arvind
16-02-2011, 11:04 AM
कागज के फूल

ये सही जवाब है। :clappinghands:

arvind
16-02-2011, 11:06 AM
शिवाजी राव गायकवाड़
ये सही जवाब है। :clappinghands:

arvind
16-02-2011, 11:07 AM
भानू अथैय्या
१९८२ में फिल्म गांधी के लिए (बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजायनर )

ये सही जवाब है। :clappinghands:

arvind
16-02-2011, 11:09 AM
राजा हरीश्चन्द्र (१९१३)
अफसोस ये गलत जवाब है।

arvind
16-02-2011, 11:11 AM
शोले |

ये सही जवाब है। :clappinghands:

arvind
16-02-2011, 11:13 AM
कानून (१९६०) पहली गाना-विहीन टाकी

अफसोस, ये गलत जवाब है।

arvind
16-02-2011, 11:13 AM
रामोजी फिल्म सिटी
हैदराबाद-विजयवाडा राष्ट्रीय राजमार्ग - ९ पर हयातनगर में|

ये सही जवाब है। :clappinghands:

ndhebar
19-02-2011, 10:25 AM
दिलीप कुमार जिनका असली नाम "युसूफ खान" था

उनको दिलीप कुमार नाम किसने दिया

ndhebar
19-02-2011, 10:32 AM
कौन सी प्रसिद्द हिंदी और गुजराती अभिनेत्री का असली नाम कोकिला किशोरचंद्र बलसारा था

abhisays
19-02-2011, 10:38 AM
कौन सी प्रसिद्द हिंदी और गुजराती अभिनेत्री का असली नाम कोकिला किशोरचंद्र बलसारा था

निरूपा राय


http://2.bp.blogspot.com/_2ZX6HHibQnc/TDeaFsaiBaI/AAAAAAAAEaQ/8-7nL2-s53g/s1600/Deewaar+(1975).jpg

ndhebar
19-02-2011, 10:39 AM
किस अभिनेता निर्देशक की जोड़ी ने सभी फ्लॉप फ़िल्में दी है

इन्होने साथ में छः फिल्मे की हैं

ndhebar
19-02-2011, 10:40 AM
शम्मी कपूर शर्मीला टैगोर को प्यार से किस नाम से बुलाते थे

ndhebar
19-02-2011, 10:42 AM
निरूपा राय




सही जवाब
:thank-you::thank-you::thank-you:

ndhebar
19-02-2011, 10:47 AM
संजय दत किस फिल्म में लड़की बने हैं

abhisays
19-02-2011, 11:01 AM
किस अभिनेता निर्देशक की जोड़ी ने सभी फ्लॉप फ़िल्में दी है

इन्होने साथ में छः फिल्मे की हैं

काफी मुस्किल सवाल है गुरु.

ndhebar
19-02-2011, 11:17 AM
काफी मुस्किल सवाल है गुरु.
कुछ हिंट दे देता हूँ
निर्देशक ने ८० से ९० के दशक में करीबन दर्जन भर फ़िल्में निर्देशित की और सभी फ्लॉप
जिनमे छः फिल्मे एक ही अभनेता के साथ की और वो उस दौर और इस दौर के भी एक बड़े अभिनेता हैं

arvind
19-02-2011, 12:08 PM
दिलीप कुमार जिनका असली नाम "युसूफ खान" था

उनको दिलीप कुमार नाम किसने दिया
देविका रानी

ndhebar
19-02-2011, 05:57 PM
देविका रानी
गलत जवाब
और कोशिश कीजिये

filmipandit
20-02-2011, 08:14 AM
देविका रानी

यह जवाब सही है. इस कहानी की पढ़े.

Today it is hard to imagine Dilip Kumar as anything but an actor but interestingly the thespian never had stars in his Dilip Kumareyes when he was speeding through college, waiting to be asked to assist his abba with his fruit business. Handling mangoes, apples and oranges gave Yusuf Khan a strange kind of pleasure and it wasn’t long before his abba trusted him enough to let him clinch deals by himself. It was to fix one such deal that the young Yusuf went to Nainital where Devika Rani, the boss lady of Bombay Talkies, stumbled upon him, and life was never the same again.

Devika had come to Nainital to scout locations for her next film with her director, Amiya Chakravarty. Yusuf was amazed when the star handed him her card and insisted she meet him as soon as he returned to Bombay. He instinctively knew that she wanted to offer him a role but couldn’t believe that an ordinary looker like him would be given a chance to grace the silver screen. So after returning to Bombay instead of Devika Rani he fixed up a meeting with a contractor and convinced him to start a canteen in Pune which Yusuf ran efficiently and from which he made a tidy profit and kept his abba happy. But it wasn’t long before the monotony of his job began to bore him and on an impulse landed up at Bombay Talkies studio one day at 10.30 a.m. Unfortunately it was a Sunday and the office was closed.

Disappointed, Yusuf was on his way out when he saw a man nibbling raw mangoes outside the office and it wasn’t long before he was telling him about the reason for his impulsive dash to the studio. The man was S. Guruswamy, production secretary of Bombay Talkies, who urged Yusuf to return the next day and when he did, dragging his feet, rushed him into Devika Rani’s office. She asked him if he’d ever acted before. Yusuf shook his head sadly. “Would you like to join films?” she rapped out. Yusuf’s answer was a vigorous nod. There were just two other things Devika Rani wanted to know. “Did he smoke?” Another shake. “Did he speak good Urdu?” Another nod. And the interview was over.

Back home Yusuf decided she wasn’t interested and was wondering whether to start another canteen when he got a letter from Bombay Talkies. Devika Rani wanted to meet him again. Reluctantly, Yusuf dragged himself to the studios and was shocked when Devika Rani greeted him with a piece of paper that turned out to be a contract. He was being signed by Bombay Talkies to play the lead opposite a new girl Mridula in their next film, Jwar Bhata. There was only one condition. He’d have to change his name. Devika Rani had three names waiting-Jehangir, Vasudev and Dilip Kumar. He could take his pick. Without thinking Yusuf mumbled Dilip Kumar and was relieved he wouldn’t have to immediately tell abba he was acting in a film. But very soon he started running out of excuses about why he was returning home later and later everyday even though he had closed down his canteen. Finally, he confided his secret in his elder brother, Ayub Khan, who told abba that Yusuf had got a job with Glaxo. Abba was ecstatic. Now the family would get milk and biscuits for free at a time when everyone else was hungering for them. Poor Yusuf had to buy the items in black every week to keep abba from guessing his secret.

Dilip Kumar Jawar Bhata came and went without abba guessing that his ladla was acting in films. Dilip Kumar then shot for another film, Pratima and managed to keep even that from his father. Then one day Prithviraj Kapoor’s father, Lala Bashesharnath who was his abba’s old friend from Peshwar and whom abba had berated many times for allowing his children to act in films, strode into the house waving a newspaper. “See your son is also acting in films. Check out his photograph,” Lalaji boomed pushing the newspaper into abba’s hands. Shivering, Yusuf waited to be summoned. He was, in minutes. “Was this his picture?” Abba demanded to know. “No way,” Yusuf muttered thankful that the photograph was too hazy to be recognized. He was let off. But soon others started streaming into the house with the same newspaper. Realizing he was caught, Yusuf confessed all. Abba stopped speaking and interacting with him. For days the silence continued and then one day, he was forgiven.

After that Dilip Kumar’s luck changed. Jwar Bhata, Pratima and Milan had sunk but Mela was a superhit and so was Shaheed. And soon Dilip Kumar was a household name.

ndhebar
20-02-2011, 12:57 PM
यह जवाब सही है. इस कहानी की पढ़े.

एक कहानी हमारे पास भी है पंडित जी
जरा इस लिंक को देखें
http://books.google.co.in/books?id=TO6Fmi8FraUC&lpg=RA1-PA8&ots=a2daW5dQXB&dq=bhagwati%20charan%20verma%2Bdilip%20kumar&pg=RA1-PA8#v=onepage&q&f=true

ndhebar
20-02-2011, 01:00 PM
ये विकिपीडिआ का लिंक भी देख लीजिये

http://en.wikipedia.org/wiki/Dilip_Kumar

Dilip Kumar was born Muhammad Yusuf Khan at Mohallah Khudadad, in Qissa Khwani Bazaar in Peshawar, Pakistan. He was born to a Hindko-speaking Peshawari family with twelve children. His father, Lala Ghulam Sarwar, was a fruit merchant who owned large orchards in Peshawar and Deolali in Maharashtra near Nashik. The family relocated to Mumbai in the 1930s and in the early 1940s Yusuf Khan moved to Pune and started a canteen business and supplying dried fruits.

In 1943, actress Devika Rani, who was also the wife of the founder of the Bombay Talkies film studio, Himanshu Rai, helped Khan's entry into the Bollywood film industry. Hindi Author Bhagwati Charan Varma gave him the screen name Dilip Kumar and gave him the leading role in his film Jwar Bhata (1944). Devika Rani and her husband Svetoslav Roerich spotted Khan in one of Pune's Aundh military canteens

ndhebar
23-02-2011, 11:23 AM
कहाँ चले गए पंडित जी

filmipandit
23-02-2011, 03:07 PM
कहाँ चले गए पंडित जी


पापी पेट के चक्कर में रोज़ आने का समय नहीं मिल पता, फिर भी अब मौका मिले आ ही जाता हूँ.

वैसे आपका नाम क्या है. फिल्मो में आपकी काफी रूचि लगती है.

दिलीप कुमार के नाम में जहा तक मुझे जानकारी है, देविका रानी ही सही उत्तर मगर आपका पॉइंट भी वाजिब है.

filmipandit
23-02-2011, 03:09 PM
a r रहमान का असली नाम क्या है?

filmipandit
23-02-2011, 03:10 PM
पहली हिंदी फिल्म का नाम बताये जिसे बेस्ट फिल्म का रास्ट्रीय पुरष्कार मिला था?

Sikandar_Khan
23-02-2011, 03:19 PM
a r रहमान का असली नाम क्या है?

अल्लाह रक्खा रहमान

Sikandar_Khan
23-02-2011, 03:21 PM
पापी पेट के चक्कर में रोज़ आने का समय नहीं मिल पता, फिर भी अब मौका मिले आ ही जाता हूँ.

वैसे आपका नाम क्या है. फिल्मो में आपकी काफी रूचि लगती है.

दिलीप कुमार के नाम में जहा तक मुझे जानकारी है, देविका रानी ही सही उत्तर मगर आपका पॉइंट भी वाजिब है.

अनुराग जी
इनका पूरा नाम है निशांत ढेबर
क्यों सही है न निशांत भाई जी ?

ndhebar
23-02-2011, 07:22 PM
पापी पेट के चक्कर में रोज़ आने का समय नहीं मिल पता, फिर भी अब मौका मिले आ ही जाता हूँ.

वैसे आपका नाम क्या है. फिल्मो में आपकी काफी रूचि लगती है.

दिलीप कुमार के नाम में जहा तक मुझे जानकारी है, देविका रानी ही सही उत्तर मगर आपका पॉइंट भी वाजिब है.

मेरे प्वाइंट कि एक वजह मैं आपको बताता हूँ
सहारा चैनल पर एक कार्यक्रम आता था "बॉलीवुड का बॉस"
मैं उसके लिखित परीक्षा में गया था
वहां पूछे पचास प्रश्नों में एक ये भी था और दुर्भाग्यवश मैंने भी उतर देविका रानी ही लिखा था, जो कि गलत था

ndhebar
23-02-2011, 07:25 PM
a r रहमान का असली नाम क्या है?

दिलीप कुमार

रहमान जन्म से हिन्दू थे, बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल किया और अपना नाम बदल कर "अल्लाह रक्खा रहमान" रख लिया

ndhebar
23-02-2011, 07:30 PM
पहली हिंदी फिल्म का नाम बताये जिसे बेस्ट फिल्म का रास्ट्रीय पुरष्कार मिला था?
राष्ट्रिय पुरस्कार पहली बार 1954 में मिले थे
एक मराठी फिल्म को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला था
फिल्म का नाम था "श्यामची आई"
उसके अगले साल
पहली हिंदी फिल्म जिसको ये पुरस्कार मिला था, वो थी सोहराब मोदी कि
"मिर्जा ग़ालिब"

Bond007
23-02-2011, 08:42 PM
a r रहमान का असली नाम क्या है?

ए. एस. दिलीप कुमार|

filmipandit
23-02-2011, 09:44 PM
मुझे यह देख कर अपार हर्ष हो रहा है की यह सूत्र आप लोगो को काफी अच्छा लगा, इस फोरम पर सदस्यों का फ़िल्मी ज्ञान अंत्यंत ही सराहनीय है, खासकर निशांत जी का और अभिसय्स जी का जिहोने काफी कठिन सवालो के उत्तर दिए.

मैं आपकी खिदमद में ऐसे ही नए नए सवाल लाता रहूँगा.

आपका
अनुराग.

धन्यवाद.

Bholu
23-02-2011, 10:42 PM
भाई मजा आ गया अनुराग जी

filmipandit
24-02-2011, 03:31 PM
माधुरी ने राजश्री की कितनी फिल्मो में काम किया है?

filmipandit
24-02-2011, 03:34 PM
जया बच्चन की पहली फिल्म का नाम क्या है?

filmipandit
24-02-2011, 03:37 PM
शेखर सुमन की पहली फिल्म का नाम क्या है?

khalid
24-02-2011, 03:47 PM
माधुरी ने राजश्री की कितनी फिल्मो में काम किया है?

दो फिल्म
एक अबोध और हम आपके हैँ कौन

khalid
24-02-2011, 03:49 PM
जया बच्चन की पहली फिल्म का नाम क्या है?

गुड्डी ........?

Sikandar_Khan
24-02-2011, 04:50 PM
जया बच्चन की पहली फिल्म का नाम क्या है?

फिल्म का नाम "गुडडी"

ndhebar
25-02-2011, 11:06 AM
किस अभिनेता निर्देशक की जोड़ी ने सभी फ्लॉप फ़िल्में दी है

इन्होने साथ में छः फिल्मे की हैं

शम्मी कपूर शर्मीला टैगोर को प्यार से किस नाम से बुलाते थे

संजय दत किस फिल्म में लड़की बने हैं

इन सवालों का जवाब अभी भी नहीं मिला है
अगले चौबीस घंटों में अगर जवाब नहीं मिला तो मैं इनका जवाब पोस्ट कर दूंगा

bhoomi ji
26-02-2011, 02:44 PM
प्रश्न-- ये किस फिल्म का सीन है ????????


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8999&stc=1&d=1298716992

bhoomi ji
26-02-2011, 02:55 PM
प्रश्न-- ये सीन किस फिल्म का है ??



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9001&stc=1&d=1298717713

ndhebar
26-02-2011, 04:17 PM
प्रश्न-- ये किस फिल्म का सीन है ????????


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8999&stc=1&d=1298716992

कहता है दिल बार बार

ndhebar
26-02-2011, 04:22 PM
प्रश्न-- ये सीन किस फिल्म का है ??



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9001&stc=1&d=1298717713



जोगर्स पार्क

arvind
26-02-2011, 04:48 PM
शेखर सुमन की पहली फिल्म का नाम क्या है?
अनुभव...................

bhoomi ji
26-02-2011, 05:03 PM
कहता है दिल बार बार
सही जवाब:bravo:

bhoomi ji
26-02-2011, 05:03 PM
जोगर्स पार्क
अफ़सोस की ये गलत जावाब है
थोडा और कोशिश करिए

Bholu
26-02-2011, 06:04 PM
उत्सव है पहेली फिल्म

Bond007
26-02-2011, 09:18 PM
प्रश्न-- ये सीन किस फिल्म का है ??



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9001&stc=1&d=1298717713




Y.M.I. - Yeh Mera India (2009)

Bond007
26-02-2011, 09:38 PM
संजय दत किस फिल्म में लड़की बने हैं

जीवा (Jeeva)-1986

Bond007
26-02-2011, 09:40 PM
जया बच्चन की पहली फिल्म का नाम क्या है?

महानगर (Mahanagar)- 1963 [बंगाली फिल्म]

ndhebar
26-02-2011, 10:58 PM
जीवा (jeeva)-1986

ये गलत जवाब है

Bond007
27-02-2011, 08:55 AM
पुराने प्रश्न काफी दिनों तक अनुत्तरित ही लटके रहते हैं| प्रश्नों के उत्तर देने की एक समय-सीमा होनी चहिये| जैसे कि अधिक से अधिक 48 घंटे|

यदि जवाब दे दिया गया तो ठीक, अन्यथा उस समय-सीमा के बाद प्रश्नकर्ता उसके उत्तर पोस्ट कर दे|:think:

bhoomi ji
27-02-2011, 08:58 AM
Y.M.I. - Yeh Mera India (2009)
बिलकुल है सही जवाब

:bravo::bravo::bravo:

ndhebar
01-03-2011, 02:41 PM
पुराने प्रश्न काफी दिनों तक अनुत्तरित ही लटके रहते हैं| प्रश्नों के उत्तर देने की एक समय-सीमा होनी चहिये| जैसे कि अधिक से अधिक 48 घंटे|

यदि जवाब दे दिया गया तो ठीक, अन्यथा उस समय-सीमा के बाद प्रश्नकर्ता उसके उत्तर पोस्ट कर दे|:think:


मैं आपकी बात से सहमत हूँ
इसलिए मैं अपने सवालों का जवाब दे देता हूँ

किस अभिनेता निर्देशक की जोड़ी ने सभी फ्लॉप फ़िल्में दी है

इन्होने साथ में छः फिल्मे की हैं

ये है संजय दत और अजय कश्यप की जोड़ी
दो मतवाले, दो कैदी, जान की बाज़ी, साहबजादे, मेरा हक़ और नामोनिशान.

शम्मी कपूर शर्मीला टैगोर को प्यार से किस नाम से बुलाते थे

रिंकू

संजय दत किस फिल्म में लड़की बने हैं


मेरा फैसला

Bholu
01-03-2011, 10:55 PM
सजंय लीला भंसाली कि कितनी फिल्म हिट हुई

Bond007
02-03-2011, 03:06 PM
सजंय लीला भंसाली कि कितनी फिल्म हिट हुई

निर्देशक के तौर पर संजय लीला भंसाली की तीन फ़िल्में हिट हुईं.........


हम दिल दे चुके सनम (1999)

देवदास (2002)

ब्लैक (2005)

Bholu
03-03-2011, 04:49 PM
कमल हसन की कौन सी फिल्म साइलेन्ट मूवी है

abhisays
03-03-2011, 05:39 PM
कमल हसन की कौन सी फिल्म साइलेन्ट मूवी है


पुष्पक

http://thegreatindian.com/img/pushpak.JPG

Bholu
03-03-2011, 06:31 PM
पुष्पक

http://thegreatindian.com/img/pushpak.jpg

बहुत अच्छे मित्र

ndhebar
03-03-2011, 06:31 PM
पुष्पक

http://thegreatindian.com/img/pushpak.JPG
I just Love this movie

Bholu
03-03-2011, 06:41 PM
i just love this movie

मेरी फेबरिट फिल्मो मे इसका नाम आता है इस फिल्म मे एक अलग कशिश है

Bhuwan
04-03-2011, 03:00 PM
ये दृश्य किन फिल्मों के हैं...?

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9257&stc=1&d=1299236368

Bhuwan
04-03-2011, 03:03 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9259&stc=1&d=1299236368

Bhuwan
04-03-2011, 03:04 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9258&stc=1&d=1299236368

Bhuwan
04-03-2011, 03:29 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9260&stc=1&d=1299236931

Bhuwan
04-03-2011, 03:30 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9261&stc=1&d=1299238166

khalid
04-03-2011, 03:56 PM
ये दृश्य किन फिल्मों के हैं...?

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9257&stc=1&d=1299236368

आ अब लौट चले ...?

khalid
04-03-2011, 03:58 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9260&stc=1&d=1299236931

कयामत .. .....?

khalid
04-03-2011, 04:02 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9259&stc=1&d=1299236368

भाई .....?

Bholu
04-03-2011, 04:03 PM
कयामत .. .....?

क्या बात है दोस्त

ndhebar
04-03-2011, 04:50 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9259&stc=1&d=1299236368

Hu Tu Tu...........

ndhebar
04-03-2011, 05:05 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9258&stc=1&d=1299236368

Aaloo Chaat............

Bhuwan
04-03-2011, 06:24 PM
आ अब लौट चले ...?

सही जवाब. :)

Bhuwan
04-03-2011, 06:29 PM
कयामत .. .....?

सही जवाब. :cheers:

Bhuwan
04-03-2011, 06:30 PM
भाई .....?

गलत जवाब. :bang-head:

Bhuwan
04-03-2011, 06:33 PM
Hu Tu Tu...........

Aaloo Chaat............

दोनों जवाब सही हैं. :cheers:

Bond007
06-03-2011, 01:20 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9261&stc=1&d=1299238166

तीन पत्ती (2010)

Bond007
06-03-2011, 01:25 PM
सजंय लीला भंसाली कि कितनी फिल्म हिट हुई

निर्देशक के तौर पर संजय लीला भंसाली की तीन फ़िल्में हिट हुईं.........


हम दिल दे चुके सनम (1999)

देवदास (2002)

ब्लैक (2005)


कमल हसन की कौन सी फिल्म साइलेन्ट मूवी है

मेरी फेबरिट फिल्मो मे इसका नाम आता है इस फिल्म मे एक अलग कशिश है

:hbnew: भोलू जी! :doh: आप अगले सवाल पूछने से पहले ये तो बता दिया करें कि पहले सवालों के दिए गए जवाब सही हैं या नहीं......!!!:cheers:

Bholu
06-03-2011, 03:09 PM
कौन सी फिल्म है जिसमे ऐशवर्या ने शाहरूख खान की बहन का रोल निभाया था
अन्शू

Bond007
06-03-2011, 03:35 PM
कौन सी फिल्म है जिसमे ऐशवर्या ने शाहरूख खान की बहन का रोल निभाया था
अन्शू

जोश (2000)

Bholu
06-03-2011, 03:42 PM
कैसा लगा सवाल
बताये
क्या मैँ आप लोगो के सामने और भी सबाल प्रस्तुत करो:think:

Bond007
06-03-2011, 03:59 PM
कैसा लगा सवाल
बताये
क्या मैँ आप लोगो के सामने और भी सबाल प्रस्तुत करो:think:

आपका स्वागत है| और भी सवाल पेश कीजिये, लेकिन थोड़े कठिन| :cheers:

ये सवाल आसान था|

Bholu
06-03-2011, 08:41 PM
:hbnew: भोलू जी! :doh: आप अगले सवाल पूछने से पहले ये तो बता दिया करें कि पहले सवालों के दिए गए जवाब सही हैं या नहीं......!!!:cheers:


मित्र भोलू द्धारा पूछे गये दोनो सबाल ठीक है आप का जबाब देने के लिये शुक्रिया
अन्शू

ndhebar
07-03-2011, 09:18 AM
सप्ताह का सवाल

दो ऐसे अभिनेता का नाम बताइये जिन्होंने एक ही नाम वाली तीन फिल्मों में अभिनय किया है
फिल्मों के नाम भी बताइए

Bholu
07-03-2011, 11:48 AM
सप्ताह का सवाल

दो ऐसे अभिनेता का नाम बताइये जिन्होंने एक ही नाम वाली तीन फिल्मों में अभिनय किया है
फिल्मों के नाम भी बताइए
गोलमाल 1 2 3
अजय देवगन और तुषार कपूर
अन्शू

Bhuwan
08-03-2011, 11:01 PM
तीन पत्ती (2010)


सही जवाब है.

Bhuwan
08-03-2011, 11:29 PM
ये दृश्य किन फिल्मों के हैं.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9331&stc=1&d=1299612525

Bhuwan
08-03-2011, 11:30 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9334&stc=1&d=1299612525

Bhuwan
08-03-2011, 11:31 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9335&stc=1&d=1299612525

Bhuwan
08-03-2011, 11:32 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9332&stc=1&d=1299612525

Bhuwan
08-03-2011, 11:32 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9333&stc=1&d=1299612525

Bholu
09-03-2011, 05:03 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9335&stc=1&d=1299612525



फिल्म नायक
अनिल कपूर

ndhebar
09-03-2011, 08:23 AM
गोलमाल 1 2 3
अजय देवगन और तुषार कपूर
अन्शू
पर ये तो अलग अलग नाम हैं

गोलमाल
गोलमाल रिटर्न
गोलमाल 3

ndhebar
09-03-2011, 08:25 AM
ये दृश्य किन फिल्मों के हैं.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9331&stc=1&d=1299612525
Godmother.............

ndhebar
09-03-2011, 08:25 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9334&stc=1&d=1299612525
जाने भी दो यारों

ndhebar
09-03-2011, 08:26 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9332&stc=1&d=1299612525
मि. एंड मिसेज खन्ना

ndhebar
09-03-2011, 08:27 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9333&stc=1&d=1299612525
रोड मूवी ........

Bholu
09-03-2011, 10:29 AM
सप्ताह का सवाल

दो ऐसे अभिनेता का नाम बताइये जिन्होंने एक ही नाम वाली तीन फिल्मों में अभिनय किया है
फिल्मों के नाम भी बताइए

फिल्म = आखेँ
धमेन्द्र , गोबिन्दा

Bhuwan
10-03-2011, 01:18 PM
फिल्म नायक
अनिल कपूर

ये जवाब सही है. :cheers:

Bhuwan
10-03-2011, 01:19 PM
जाने भी दो यारों

रोड मूवी ........

ये दोनों जवाब सही है.

Bhuwan
10-03-2011, 01:21 PM
Godmother.............

मि. एंड मिसेज खन्ना

ये दोनों जवाब गलत है.:bang-head:

Bholu
10-03-2011, 01:37 PM
हरमन बवेजा की कितनी फिल्मे आ चुकी है

ndhebar
10-03-2011, 01:48 PM
ये दोनों जवाब गलत है.:bang-head:
अरे भुवन भाई थोडा सा मिस हो गया

फिल्म का नाम है "मैं और मिसेज खन्ना"

मैंने लिख दिया मि. एंड मिसेज खन्ना

ndhebar
10-03-2011, 01:49 PM
फिल्म = आखेँ
धमेन्द्र , गोबिन्दा
एक बार सवाल ठीक से पढ़िए भोलू जी

Bhuwan
10-03-2011, 01:50 PM
अरे भुवन भाई थोडा सा मिस हो गया

फिल्म का नाम है "मैं और मिसेज खन्ना"

मैंने लिख दिया मि. एंड मिसेज खन्ना

ये वाला जवाब सही है. :cheers:

ndhebar
10-03-2011, 01:52 PM
हरमन बवेजा की कितनी फिल्मे आ चुकी है
मेरे ख्याल से तीन फ़िल्में

ndhebar
10-03-2011, 01:52 PM
ये वाला जवाब सही है. :cheers:

कभी कभी थोडा कन्फ्यूजन हो जाता है
:tomato::tomato:

Bond007
10-03-2011, 04:39 PM
ये दृश्य किन फिल्मों के हैं.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9331&stc=1&d=1299612525

मैं आज़ाद हूं (1989)

Bhuwan
11-03-2011, 11:43 PM
मैं आज़ाद हूं (1989)

ये जवाब सही है.

ndhebar
15-03-2011, 02:42 PM
सप्ताह का सवाल

दो ऐसे अभिनेता का नाम बताइये जिन्होंने एक ही नाम वाली तीन फिल्मों में अभिनय किया है
फिल्मों के नाम भी बताइए

सवाल पूछे हुए बहुत दिन हो गया अभी तक सही उत्तर नहीं आया बल्कि ये कहूँ की किसी ने प्रयास ही नहीं किया

मैं सही उत्तर दे रहा हूँ

1. अशोक कुमार फिल्म का नाम "कंगन"

2. अमरीश पूरी फिल्म का नाम "हलचल"

khalid
17-03-2011, 11:10 PM
पण्डित जी लगता हैँ मार्च क्लोजिँग मेँ फंस गए हैँ

filmipandit
22-03-2011, 04:17 PM
पण्डित जी लगता हैँ मार्च क्लोजिँग मेँ फंस गए हैँ


I am back.. :banalama:

filmipandit
22-03-2011, 04:18 PM
रानी मुख़र्जी की पहली फिल्म का नाम क्या है?

filmipandit
22-03-2011, 04:21 PM
अमिताभ बच्चन को नेशनल फिल्म अवार्ड सबसे पहले किस फिल्म के लिए मिला?

filmipandit
22-03-2011, 04:22 PM
Daughter of Gemini Ganeshan and Pushpavali, she has been the leading lady in nine Amitabh Bachchan starrers. Who is she?

Bhuwan
22-03-2011, 04:22 PM
रानी मुख़र्जी की पहली फिल्म का नाम क्या है?
राजा की आएगी बारात.

saajid
22-03-2011, 04:23 PM
रानी मुख़र्जी की पहली फिल्म का नाम क्या है?
राजा की आयेगी बारात :crazyeyes:

saajid
22-03-2011, 04:24 PM
अमिताभ बच्चन को नेशनल फिल्म अवार्ड सबसे पहले किस फिल्म के लिए मिला?

शायद जंजीर :iloveyou:

Bhuwan
22-03-2011, 04:25 PM
अमिताभ बच्चन को नेशनल फिल्म अवार्ड सबसे पहले किस फिल्म के लिए मिला?

सात हिन्दुस्तानी

arvind
22-03-2011, 04:42 PM
daughter of gemini ganeshan and pushpavali, she has been the leading lady in nine amitabh bachchan starrers. Who is she?
रेखा...............

Bond007
23-03-2011, 12:44 AM
रानी मुख़र्जी की पहली फिल्म का नाम क्या है?

Biyer Phool (1992)

यह एक बंगाली फिल्म है, जिसे रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था, जो फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापकों में से एक हैं| रानी मुखर्जी ने इस फिल्म में केमियो किया था|

Sikandar_Khan
23-03-2011, 09:18 AM
रणधीर कपूर की पहली फिल्म बतौर अभिनेता
कौन सी थी ?

Bholu
23-03-2011, 08:48 PM
रणधीर कपूर की पहली फिल्म बतौर अभिनेता
कौन सी थी ?

कल आज और कल

ndhebar
25-03-2011, 12:26 PM
कल आज और कल
रंधीर कपूर इस फिल्म के निर्देशक भी थे

Bholu
25-03-2011, 01:47 PM
रंधीर कपूर इस फिल्म के निर्देशक भी थे

जबाव सही है क्या भाईया

ndhebar
25-03-2011, 03:40 PM
जबाव सही है क्या भाईया
मेरे हिसाब से तो करेक्ट है

ndhebar
25-03-2011, 03:43 PM
अब एक सवाल मेरा भी
अमिताभ द्वारा अभिनीत फिल्म जिसमें मिथुन ने पहली बार उनके साथ काम किया