PDA

View Full Version : कहावतें एव मुहावरे


pankaj bedrdi
08-02-2011, 11:48 AM
:party::party::party::party::party:

pankaj bedrdi
08-02-2011, 11:51 AM
मुँह में राम बगल में छुरी

अर्थः ऊपर से मित्र भीतर से शत्रु।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 11:53 AM
मुँह माँगी मौत नहीं मिलती

अर्थः अपनी इच्छा से कुछ नहीं होता।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 11:54 AM
मुफ्त की शराब काज़ी को भी हलाल

अर्थः मुफ्त का माल सभी ले लेते हैं।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 11:56 AM
मुल्ला की दौड़ मस्जिद तक

अर्थः सीमित दायरा।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 11:57 AM
मोरी की ईंट चौबारे पर

अर्थः छोटी चीज का बड़े काम में लाना।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 11:58 AM
म्याऊँ के ठोर को कौन पकड़े

अर्थः कठिन काम कोई नहीं करना चाहता।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 11:59 AM
यह मुँह और मसूर की दाल

अर्थः औकात का न होना।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:00 PM
रंग लाती है हिना पत्थर पे घिसने के बाद

अर्थः दु:ख झेलकर ही आदमी का अनुभव और सम्मान बढ़ता है।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:01 PM
रस्सी जल गई पर ऐंठ न गई

अर्थः घमण्ड का खत्म न होना।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:04 PM
राजा के घर मोतियों का अकाल?

अर्थः समर्थ को अभाव नहीं होता।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:06 PM
रानी रूठेगी तो अपना सुहाग लेगी

अर्थः रूठने से अपना ही नुकसान होता है।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:06 PM
राम की माया कहीं धूप कहीं छाया

अर्थः कहीं सुख है तो कहीं दुःख है।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:07 PM
राम मिलाई जोड़ी, एक अंधा एक कोढ़ी

अर्थः बराबर का मेल हो जाना।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:07 PM
राम राम जपना पराया माल अपना

अर्थः ऊपर से भक्त, असल में ठग।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:08 PM
रोज कुआँ खोदना, रोज पानी पीना

अर्थः रोज कमाना रोज खाना।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:09 PM
रोगी से बैद

अर्थः भुक्तभोगी अनुभवी हो जाता है।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:09 PM
रोगी से बैद

अर्थः भुक्तभोगी अनुभवी हो जाता है।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:10 PM
लड़े सिपाही नाम सरदार का

अर्थः काम का श्रेय अगुवा को ही मिलता है।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:11 PM
लड्डू कहे मुँह मीठा नहीं होता

अर्थः केवल कहने से काम नहीं बन जाता।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:13 PM
लातों के भूत बातों से नहीं मानते

अर्थः मार खाकर ही काम करने वाला।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:14 PM
लाल गुदड़ी में नहीं छिपते

अर्थः गुण नहीं छिपते।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:26 PM
सिंह के वंश में उपजा स्यार

अर्थः बहादुरों की कायर सन्तान।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:28 PM
सिर फिरना

अर्थः उल्टी-सीधी बातें करना।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:28 PM
सीधे का मुँह कुत्ता चाटे

अर्थः सीधेपन का लोग अनुचित लाभ उठाते हैं।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:29 PM
सुनते-सुनते कान पकना

अर्थः बार-बार सुनकर तंग आ जाना।

pankaj bedrdi
08-02-2011, 12:30 PM
सूत न कपास जुलाहे से लठालठी

अर्थः अकारण विवाद।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 01:16 PM
सूरदास की काली कमरी चढ़े न दूजो रंग

अर्थः स्वभाव नहीं बदलता।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 01:19 PM
सेर को सवा सेर

अर्थः बढ़कर टक्कर देना।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 01:20 PM
सौ दिन चोर के, एक दिन साह का

अर्थः चोरी एक न एक दिन खुल ही जाती है।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 01:23 PM
सौ सुनार की एक लोहार की

अर्थः सुनार की हथौड़ी के सौ मार से भी अधिक लुहार के घन का एक मार होता है।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 04:10 PM
सुनते-सुनते कान पकना

अर्थः बार-बार सुनकर तंग आ जाना।
:crazyeyes:

pankaj bedrdi
15-02-2011, 04:21 PM
हज्जाम के आगे सबका सिर झुकता है

अर्थः गरज पर सबको झुकना पड़ता है।

हड्डी खाना आसान पर पचाना मुश्किल

अर्थः रिश्वत कभी न कभी पकड़ी ही जाती है।

हर मर्ज की दवा होती है

अर्थः हर बात का उपाय है।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 04:23 PM
हराम की कमाई हराम में गँवाई

अर्थः बेईमानी का पैसा बुरे कामों में जाता है।

हर्रा लगे न फिटकरी रंग आए चोखा

अर्थः बिना कुछ खर्च किए काम बनाना।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 04:26 PM
हाथ सुमरनी पेट कतरनी

अर्थः ऊपर से अच्छा भीतर से बुरा।

हाथी के दाँत खाने के और दिखाने के और

अर्थः भीतर और बाहर में अंतर होना

pankaj bedrdi
15-02-2011, 07:21 PM
हाथी निकल गया दुम रह गई

अर्थः थोड़े से के लिए काम अटकना।

pankaj bedrdi
15-02-2011, 07:27 PM
हिजड़े के घर बेटा होना

अर्थः असंभव बात।

होनहार बिरवान के होत चीकने पात

अर्थः अच्छे गुण आरम्भ में ही दिखाई देने लगते हैं।

Bholu
29-03-2011, 08:59 PM
मजबूरी का नाम मुलायम सिँह यादव

मजबूरी मे सब बरदाश्त करना पडता है।