PDA

View Full Version : यहां बैंक में भी ताला नहीं लगता!


teji
12-02-2011, 07:08 AM
अहमदनगर। विश्व प्रसिद्ध मंदिरों के लिए महाराष्ट्र का शहर शनि शिंग्नापुर प्रसिद्ध है। इस शहर की खास बात यह है कि यहां घरों में दरवाजे नहीं होते। शनि शिंग्नापुर में लोगों के घरों में दरवाजों की चौखटें तो लगी हुई हैं लेकिन दरवाजे नहीं है। यहां के लोग सुरक्षा के लिए लॉकर्स में भी ताले नहीं लगाते हैं। दरअसल उनका विश्वास है कि मंदिर शनि देवता का निवास स्थान है और उनका मानना है कि इस वजह से वहां कोई भी चोरी करने की हिम्मत नहीं कर सकता क्योंकि इससे उसे और उसके परिवार वालों को शनि के क्रोध का सामना करना पड़ेगा।

teji
12-02-2011, 07:09 AM
इस परंपरा का पालन अब यहां खुलने वाले एक बैंक की शाखा में भी पूरी आस्था और भक्ति के साथ किया जा रहा है। कुछ दिन पहले यहां यूको बैंक की शाखा शुरू की गई है और खास बात यह है कि इसके दरवाजे पर कोई ताला नहीं लगता है। करीब 3000 लोगों की आबादी वाले इस अनूठे शहर में सबसे पहले यूको बैंक ने अपनी शाखा शुरू की है। बैंक की इस शाखा का उद्घाटन गत छह जनवरी को हुआ है।

teji
12-02-2011, 07:09 AM
स्थानीय धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए बैंक ने पिछले सप्ताह निर्णय लिया कि इस शहर में शुरू हुई उसकी शाखा के सामने के दरवाजे पर कोई ताला नहीं लगेगा। एक अधिकारी ने बताया, "बैंक के मुख्य द्वार पर कोई ताला नहीं है लेकिन नकदी डिब्बों और अंदर रखे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाना जरूरी थे।" वैसे एहतियातन यूको बैंक के छह सदस्यीय कर्मचारीमंडल में से कोई न कोई हर समय बैंक के शाखा परिसर में रहता है।

teji
12-02-2011, 07:10 AM
बैंक के शाखा प्रबंधक यू.के. शाह कहते हैं कि यह इस शहर का पहला बैंक है और वह उसके विकास के प्रति आशावान हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 200 से ज्यादा ग्राहक बैंक से जुड़े हैं। शाह ने कहा कि जल्दी ही वहां एक एटीएम की भी व्यवस्था की जाएगी।

वैसे बिना ताले के बैंक से स्थानीय व जिला पुलिस अधिकारी खुश नहीं हैं और उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से सावधानी बरतने के लिए कहा है।

VIDROHI NAYAK
12-02-2011, 07:20 AM
तेजी जी हो सके तो वहां के कुछ चित्र दिखाइए!

teji
12-02-2011, 07:41 AM
लो जी लो वहा के फोटो भी देखो.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8744&stc=1&d=1297481615

teji
12-02-2011, 07:41 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8745&stc=1&d=1297481654

jalwa
13-02-2011, 08:54 PM
तेजी जी, बेहतरीन सूत्र और बेहद कीमती जानकारी देने के लिए धन्यवाद. बहुत दिनों के बाद कुछ ऐसा पढने को मिला जिससे दिल खुश हुआ. बोलो शनि महाराज की ....जय.

pankaj bedrdi
13-02-2011, 10:44 PM
उत्तम जनकारी

sagar -
11-04-2011, 07:21 PM
लो जी लो वहा के फोटो भी देखो.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8744&stc=1&d=1297481615
इन चित्रों से तो ये पता नही लगता की ये बेंक हे अप्रेल फुल तो नही बना दिया सबको ...?? हा हा हा

Ranveer
19-04-2011, 11:37 AM
इन चित्रों से तो ये पता नही लगता की ये बेंक हे अप्रेल फुल तो नही बना दिया सबको ...?? हा हा हा

हा हा हा हा
नहीं मित्र
ऐसा मैंने भी सुन रखा है