PDA

View Full Version : जीके का महा संग्राम


ABHAY
16-02-2011, 07:48 AM
विज्ञान से संबंधित कुछ रोचक प्रश्नोत्तर नीचे दिए जा रहे हैं जो तुम्हारे ज्ञान में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होंगे।


१.मीठी नींद तनाव और अवसाद को दूर क्यों कर देती है?
उत्तर- मीठी नींद शरीर को मानसिक तौर पर तो स्वस्थ रखती ही है, शारीरिक थकान से भी छुटकारा दिलाती है। एक शोध में कहा गया है कि यह याद्दाश्त को बेहतर बनाने में मददगार है तथा भूख को प्रभावित व नियंत्रित करने वाले हारमोन्स का भी नियमन करती है। पर्याप्त नींद की कमी शरीर में तनाव और अवसाद पैदा करने वाले कारकों को जन्म देती है। मीठी नींद से ही तनाव बढ़ाने वाले हारमोन्स का स्तर कम होता है एवं पाचन तंत्र चुस्त-दुरुस्त बना रहता है। यह रक्तचाप को नियंत्रित करके वजन बढ़ाने में भी भूमिका निभाती है।:banalama:

ABHAY
16-02-2011, 07:49 AM
२.नारियल तेल खूबियों से लबरेज क्यों होता है?
उत्तर- नारियल तेल के फायदे इसकी सुगंध व स्वाद से भी बढ़कर होते हैं। इस तेल में कोलेस्ट्रॉल नहीं होता। इसमें मीडियम चेन ट्राईग्लीसिराइड्स होते हैं जो शरीर में सरलता से अवशोषित हो जाते हैं। तेल में विद्यमान अधिकतर सैचुरैटिड फैट आसानी से पच जाता है और ऊर्जा में तबदील हो जाता है। इससे मोटापे से ग्रस्त होने की संभावना कम हो जाती है। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करता है तथा थायरॉइड ग्रन्थि को सक्रिय करने में सहायक है।

ABHAY
16-02-2011, 07:49 AM
३.नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत तुल्य क्यों होता है?
उत्तर- प्रारम्भिक चार से दस दिनों तक निकलने वाला मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार होता है। यह दूध अधिकाधिक प्रोटीन से युक्त होने के कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में अप्रत्याशित बढ़ोतरी करता है। मां के दूध में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो नवजात शिशु को विभिन्न संक्रमणों (डायरिया, एलर्जी, कान संबंधी विकार) से बचाता है। यह बच्चे के मस्तिष्क का भी विकास करता है।

ABHAY
16-02-2011, 07:50 AM
४.नाखूनों को दांतों से कुतरना हानिकारक क्यों रहता है?
उत्तर- अधिकांश दांतों से नाखूनों को कुतरते रहते हैं जो हानिकारक होता है। वे तनाव कम करने, खाली समय गुजारने एवं शरीर की फालतू ऊर्जा का उपयोग करने के लिए ही शायद ऐसा करते हैं। लेकिन नाखूनों को दांतों से कुतरने से इनमें भरी मैल पेट में पहुंच जाती है जो कई बीमारियों की जनक है। नाखून कुतरने की आदत व्यक्तित्व-विकास में भी बाधक होती है। इस आदत को सभ्य समाज में अच्छी नज़रों से नहीं देखा जाता है।

ABHAY
16-02-2011, 07:51 AM
भारत में प्रथम

१. भारत आने वाला पहला पुर्तगाली कौन था-
उत्तर- वास्कोडिगामा

२. विश्व एथेलेटिक्स में पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला -
उत्तर- अंजू बॉबी जार्ज

३. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे -
उत्तर- लार्ड माउंटबेटन

४. एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी-
उत्तर- संतोष यादव

५. अनतर्राष्ट्रीय न्यायालय में प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थे-
उत्तर- डॉ. नागेन्द्र सिंह

६. इंगलिश चैनल पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला-
उत्तर- आरती शाह

ABHAY
16-02-2011, 07:52 AM
७. भारत के प्रथम वायसराय कौन थे-
उत्तर- लॉर्ड कैनिंग

८. वायुसेना का प्रथम अधिकारी जिसने परमवीर चक्र प्राप्त किया-
उत्तर- निर्मलजीत सेंखो

९. साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने वाली प्रथम भारतीय महिला-
उत्तर- अमृता प्रीतम

१०. भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला पायलट -
उत्तर- हरिता कौर देओल

११. भारत की प्रथम महिला राजदूत कौन थी -
उत्तर- विजयलक्ष्मी पंडित

१२. मिस यूनिवर्स बनने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी-
उत्तर- सुष्मिता सेन

ABHAY
16-02-2011, 07:53 AM
१३. भारत में प्रथम आई. एस. डी. (isd) सेवा किस सन में व किन दो महानगरों के बीच प्रारम्भ हुई -
उत्तर- सन १९७६ मुंबई-लंदन

१४. भारत के पहले परमाणु रिएक्टर का क्या नाम है-
उत्तर- अप्सरा

१५. भारत रत्न प्राप्त करने वाले पहले विदेशी नागरिक कौन थे-
उत्तर- खान अब्दुल गफ्फर खा

१६. भारत आने वाले पहले रूसी प्रधानमंत्री कौन थे-
उत्तर- वी. ए. बुल्गानिन

१७. भारत की प्रथम महिला पायलट कौन थी-
उत्तर- प्रेमा माथुर

१८. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली प्रथम महिला कौन थी-
उत्तर- डॉ. लक्ष्मी सहगल

१९. भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे-
उत्तर- सुकुमार सेन

ABHAY
16-02-2011, 07:54 AM
२०. भारत किए पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे-
उत्तर- मौलाना अबुल कलाम आजाद

२१. केन्द्रीय मंत्रालय में मंत्री बनाने वाली प्रथम महिला कौन थी-
उत्तर- राजकुमारी अमृत कौर

२२. भारत के किसी राज्य में मुख्यमंत्री बनाने वाले पहले प्रशासनिक अधिकारी का क्या नाम है-
उत्तर- अजीत जोगी

२३. भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष -
उत्तर- मीरा कुमार

२४. भारत में पंचायती राज्य व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू की गयी थी -
उत्तर- राजस्थान

२५. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पहले गवर्नर कौन थे-
उत्तर- जेम्स ब्रेड टेलर

२६. भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर का क्या नाम था-
उत्तर- चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख

ABHAY
16-02-2011, 07:55 AM
२७. भारत के प्रथम साम्यवादी लोकसभा अध्यक्ष कौन थे-
उत्तर- सोमनाथ चटर्जी

२८. भारत के पहले रेलवे एवं परिवहन मंत्री कौन थे-
उत्तर- डॉ. जॉन मथाई

२९. भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे-
उत्तर- सरदार बलदेव सिंह

३०. अशोक चक्र से सम्म्मानित की जाने वाली प्रथम भारतीय महिला -
उत्तर- कमलेश कुमारी

३१. भारत में पहली बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ हुआ था -
उत्तर- बैंगलौर

३२. लन्दन में फांसी पर चढ़ने वाले पहले भारतीय कौन थे-
उत्तर- मदनलाल धींगरा

३३. भाषा के आधार पर गठित होने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है -
उत्तर- आंध्र प्रदेश

३४. संयुक्त राष्ट्र संघ में असैनिक पुलिस सलाहकार बनने वाली पहली भारतीय महिला कौन है-
उत्तर- किरण बेदी

३५. मिस अर्थ बनाने वाली पहली भारती महिला -
उत्तर- निकोल फारिया

ABHAY
16-02-2011, 07:56 AM
३६. पहला दादा साहेब फाल्के अवार्ड किसे प्रदान किया गया -
उत्तर- देविका रानी

३७. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन थे-
उत्तर- विनोबा भावे

३८. पाकिस्तान के सर्वोच्च पुरस्कार निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय-
उत्तर- मोरारजी देसाई

३९. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय का क्या नाम है-
उत्तर- अमर्त्य सेन

४०. भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे-
उत्तर- सरदार वल्लभ भाई पटेल

४१. भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे-
उत्तर- आर.के. षंमुखम चेट्टी

४२. भारत के किसी राज्य में वित्त मंत्री बनने वाली पहली महिला-
उत्तर- डॉ. उपिंदरजीत कौर (पंजाब राज्य)

४३. प्रथम प्रधानमंत्री जिसने इस पड़ से त्यागपत्र दिया-
उत्तर- मोरारजी देसाई

ABHAY
16-02-2011, 07:57 AM
४४. भारतीय क्रिकेट टीम के पहले एकदिवसीय मैच के पहले कप्तान कौन थे-
उत्तर- एस. वेंकटराघवन

४५. भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के पहले कप्तान कौन थे-
उत्तर- सी.के. नायडू

४६. एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एवं एकमात्र खिलाड़ी का क्या नाम है-
उत्तर- सचिन तेंदुलकर

४७. टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी-
उत्तर- मिताली राज

४८. शत फीसदी साक्षरता दर हासिल करने वाला भारत का पहला जिला-
उत्तर- एर्नाकुलम

४९. पूर्ण रूप से तम्बाकू मुक्त होने वाला भारत का पहला जिला-
उत्तर- कोट्टायम

५०. भारत में पहला ई-कोर्ट किस शहर में स्थापित किया गया-
उत्तर- अहमदाबाद

ABHAY
16-02-2011, 08:01 AM
विभिन्न भारतीय राज्यों के प्रथम मुख्यमंत्री

जम्मु एवं कश्मीर------------------------------------------------------------गुलाम मोहम्मद सद्दीक
हिमाचल प्रदेश---------------------------------------------------------------यशवन्त सिंह परमार
हरियाणा---------------------------------------------------------------------भगवत दयाल शर्मा
पंजाब------------------------------------------------------------------------डॉ. गोपीचन्द भार्गव
दिल्ली------------------------------------------------------------------------चौधरी ब्रह्म प्रकाश
उत्तराखण्ड-------------------------------------------------------------------नित्यानन्द स्वामी
राजस्थान---------------------------------------------------------------------हीरालाल शास्त्री
उत्तर प्रदेश-------------------------------------------------------------------गोविन्द वल्ल्भ पन्त
बिहार-------------------------------------------------------------------------कृष्णा सिंह
झारखण्ड----------------------------------------------------------------------बाबूलाल मरांडी
प. बंगाल----------------------------------------------------------------------प्रफुल्ल चन्द्र घोष
ओडीसा------------------------------------------------------------------------हरेकृष्णा महतब

ABHAY
16-02-2011, 08:01 AM
छत्तीसगढ़--------------------------------------------------------------------अजीत प्रमोद कुमार जोगी
मध्य प्रदेश--------------------------------------------------------------------पं. रविशंकर शुक्ल
गुजरात-----------------------------------------------------------------------डॉ. जीवराज नारायण मेहता
महाराष्ट्र----------------------------------------------------------------------यशवन्त राव चव्हाण
गोवा--------------------------------------------------------------------------दयानंद बन्दूकर
आंध्र प्रदेश--------------------------------------------------------------------नीलम संजीव रेड्डी
तमिलनाडू--------------------------------------------------------------------पी.एस. कुमारस्वामी राजा
केरल-------------------------------------------------------------------------इ.एम.एस. नंबूदिरीपाद
असोम-----------------------------------------------------------------------गोपीनाथ बारदलोई
मणिपुर----------------------------------------------------------------------एम. कोइरंग सिंह
मेघालय----------------------------------------------------------------------डब्ल्यू. ए. संगमा
सिक्किम---------------------------------------------------------------------के.एल. दोरजी खंगसरपा
नागालैण्ड---------------------------------------------------------------------पी. शैलू ओ
अरुणाचल प्रदेश---------------------------------------------------------------प्रेमखाण्डू थंगन
मिजोरम-----------------------------------------------------------------------एल. चल छंगा

ABHAY
16-02-2011, 08:03 AM
कंप्यूटर ज्ञान

१. कंप्युटर का जनक किसे कहा जाता है-
उत्तर - चार्ल्स बैवेज


२. विश्व के पहले इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्युटर का क्या नाम है-
उत्तर- एनियक


३.भारत में निर्मित पहले कंप्युटर का क्या नाम है-
उत्तर- सिद्धार्थ


४. भारत मे पहला कंप्युटर कहाँ लगाया गया था-
उत्तर- १६ अगस्त १९८६ को बैंगलोर के प्रधान डाकघर में


५. कंप्युटर मे प्रयुक्त होने वाला ic चिप्स किसका बना होता है-
उत्तर - सिलिकॉन

ABHAY
16-02-2011, 08:04 AM
६. भारत की पहली कंप्युटर मैग्जीन का क्या नाम है-
उत्तर- डेटा क्वेस्ट


७. विश्व की पहली कंपनी जिसने कंप्युटर बेचने के लिये बनाया था-
उत्तर- रेमिंगटन रैंड कॉर्पोरेशन


८. भारत की सिलिकॉन वैली कहाँ स्थित है-
उत्तर- बैंगलोर


९. कंप्युटर विज्ञान मे पी. एच डी. करने वाले पहले भारतीय कौन हैं-
उत्तर- डॉ. राजरेड्डी


१०. आई.बी.एम. का पुरा नाम क्या है-
उत्तर- इंटर्नेशनल बिजनेस मशीन

ABHAY
16-02-2011, 08:05 AM
११. भारत मे कंप्युटर की सहायता से संगितबद्ध किया गया पहला एलबम-
उत्तर- बेबी डॉल


१२. प्रोग्राम हेतु विकसित की गयी पहली भाषा कौन सी थी-
उत्तर- फोरट्रॉन


१३. सबसे पहली बार किस कंप्युटर में निर्वात ट्युब के बजाय ट्राँजिस्टर क प्रयोग किया गया था-
उत्तर- ibm-1401


14. प्रथम पुर्णतया इलेक्ट्रॉनिक कंप्युटर का अविष्कार किसने किय था-
उत्तर- डॉ. अलान एम. तूरिंग


१५. पर्सनल कंप्युटर सबसे पहले किस कंपनी ने बनाया था-
उत्तर- ibm

16. भारत में खोजे गए पहले कंप्यूटर वायरस का क्या नाम है-
उत्तर- सी ब्रेन


१७. विकलांगो के लिए विशेष रूप से बनाये गए कंप्यूटर का क्या नाम है-
उत्तर- ऑल राइट

ABHAY
16-02-2011, 08:06 AM
१७. पहली राजनीतिक पार्टी जिसने अपना वेब पोर्टल बनाया -
उत्तर- भारतीय जनता पार्टी

१८. इंटरनेट से जुड़ने वाला पहला भारतीय तीर्थ स्थल कौन सा है-
उत्तर- वैष्णो देवी मंदिर


१९. विश्व की पहली महिला कंप्यूटर प्रोग्रामर -
उत्तर- एडा ऑगस्टा


२०. भारत का वह पहला राज्य जिसने पहली बार इंटरनेट पर राज्य कि टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई-
उत्तर- सिक्किम


२१. इंटरनेट पर विश्व पहला उपन्यास किसने लिखा-
उत्तर- स्टीफन किंग -राइडिंग द बुलेट

ABHAY
16-02-2011, 08:08 AM
विधुत बल्ब का फिलामेंट क्यूँ नहीं जलता ? Why does not the electric Filament in an electric bulb burn up ?

विधुत बल्ब में एक स्प्रिंग की तरह की तार होती है जो की लाल तप्त हो जाती है और तब प्रकाश उत्पन्न होता है यह फिलामेंट कहलाता है वैसे विधुत बल्ब को बोलचाल की भाषा में बल्ब कह देते है इसका नाम उद्दीप्त दीपक या इन्कैंडिसेंट लैम्प (incandescent lamp) होता है |
जब इस फिलामेंट तार में विधुत प्रवाहित होती है तो तब यह गरम होकर प्रकश देने लगता है।
फिलामेंट बनने के लिए उच्च गलनांक वाली धातु की आवश्यकता होती है |
यदि कम गलनांक वाली धातु का प्रयोग कर लिया जाए तो वो पिंघल जाएगी
टंग्स्टन Tungsten धातु का प्रयोग किया जाता है ,जिसका गलनांक 3140 डीग्री सेंटीग्रेट होता है और जबकि फिलामेंट को चमकने के लिए 2700 डीग्री सेंटीग्रेट तापमान की जरूरत होती है |
फिलामेन्ट को काँच के बल्ब के अन्दर इसलिये रखा जाता है ताकि अतितप्त फिलामेन्ट तक वायुमण्डलीय आक्सीजन न पहुँच पाये और इस तरह क्रिया करके फिलामेन्ट को जला ना सके।

Sikandar_Khan
16-02-2011, 08:20 AM
अभय जी
रोचक तथ्योँ से अवगत कराने के लिए आपको
कोटि कोटि धन्यवाद

ABHAY
16-02-2011, 08:44 AM
1 हाल ही में वैज्ञानिकों ने टीबी की जांच हेतु एक अल्ट्रा-रैपिड टेस्ट विकसित किया है, जो टीबी बैक्टीरिया के सिंगल मॉलिक्यूल की जांच कर सिर्फ एक घंटे में संक्त्रमण का पता लगा सकता है। विशेषज्ञों की राय है कि इस अतिशीघ्र जांच से टीबी की रोकथाम में मदद मिलेगी। यह उपयोगी खोज किस देश में की गई?
(क) ब्रिटेन
2 पिछले दिनों ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने पहली बार कृत्रिम अंडाशय निर्मित करने में सफलता प्राप्त की। विशेषज्ञों की राय है कि इस खोज से कीमियोथेरेपी के कारण गर्भधारण करने में असफल महिलाएं भी गर्भवती हो सकती हैं। इन वैज्ञानिकों का संबंध किस प्रमुख संस्थान से है?
(क) ब्रॉउन यूनिवर्सिटी
3 डेलीमेल में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने जीन टारगेट करने वाला एक नया ड्रग तैयार किया है, जो कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी साबित हो सकता है। यह ड्रग कौन सा है?
(क) पीएलएक्स 4032

ABHAY
16-02-2011, 08:45 AM
4 किंग्स कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने एक नया ब्लड टेस्ट विकसित किया है, जो जेनेटिक मॉलिक्यूल की जांचकर 10 साल पहले ही टाइप-2 डायबिटिज होने की आशंका का पता लगा सकता है। इस टेस्ट में किस मॉलिक्यूल की जांच की जाती है?
(ग) माइक्रोआरएनए
5 पिछले दिनों मुंबई के डॉक्टरों ने एक खास ड्रग रिटैक्सीमैब का इस्तेमाल कर देश में पहली बार भिन्न ब्लड गु्रप वाले व्यक्ति के किडनी को सीधे प्रत्यारोपित करने में सफलता प्राप्त की। इन डॉक्टरों का संबंध किस प्रसिद्ध हास्पिटल से है?
(ख) जसलोक हास्पिटल

6 ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक नई ड्रग विकसित की है, जो 5 मिनट के भीतर ही सी-डिफ व एमआरएसए जैसे अति जटिल व कठोर बैक्टीरिया को नष्ट कर सकता है। यह ड्रग कौन सी है?
(घ) एक्सएफ 73
7 पिछले दिनों कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने स्तन कैंसर के इलाज हेतु एक नया मैटीरियल तैयार किया है, जो ट्यूमर को ज्यादा सटीक लोकेट करता है। डॉक्टरों की राय है कि इस खोज से दूसरी सर्जरी में काफी कमी लाई जा सकेगी।
(घ) सिलिका माइक्रोबबल्स

ABHAY
16-02-2011, 08:47 AM
8 मिस्त्र के डॉक्टरों ने एक ऐसी नई फर्टिलिटी टेक्नीक विकसित की है, जो बिना आईवीएफ इस्तेमाल किए 60 वर्ष के उम्र की महिलाएं भी गर्भवती हो सकती हैं। यह नई तकनीक किस प्रसिद्ध डॉक्टर की देन है?
(घ) ओसामा अज्मी
9 बार-बार हाथ धोने, दरवाजा चेक करने जैसी मानसिक बीमारी ओसीडी के इलाज हेतु एशिया में पहली बार ब्रेन में सफलतापूर्वक पेसमेकर फिट किया गया। यह अभूतपूर्व आपरेशन कहां किया गया?
(ग) दिल्ली
10- पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस वन में प्रकाशित एक हालिया रिसर्च के अनुसार पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी के सेवन से ब्रेन कम सिकुडता है। क्या आप बता सकते हैं कि ब्रेन के सिकुडने से किन बीमारियों के होने की आशंका रहती है?
(ख) डिमेंशिया और अलजाइमर्स

दैनिक जागरण जोश पत्रिका से साभार

ABHAY
16-02-2011, 08:49 AM
विभिन्न भारतीय अभिनेताओं की पहली फिल्म -

१. अशोक कुमार - जीवन नैया

२. राजेश खन्ना - आराधना

३. किशोर कुमार - शिकारी (१९४६)

४. देव आनंद - हम एक हैं ( १९४६ )

५. दिलीप कुमार - ज्वार भाटा ( १९४४ )

६. गुरुदत्त - चाँद ( १९४४ )

७. सुनील दत्त - रेलवे प्लेटफार्म ( १९५५ )

ABHAY
16-02-2011, 08:49 AM
८. मनोज कुमार - फैशन

९. राज कुमार - रंगीली (१९५२ )

१०. महमूद - दो बीघा जमीन ( १९५३ )

११. अमोल पालेकर - बातो बातो में (हिंदी) सन्तता कोर्ट चालू आहे (मराठी)

१२. फिरोज खान - दीदी

१३. अमिताभ बच्चन - सात हिन्दुस्तानी

१४. धर्मेन्द्र - दिल भी तेरा हम भी तेरे

१५. अमजद खान - हिंदुस्तान की कसम

१६. जैकी सराफ - स्वामी दादा

ABHAY
16-02-2011, 08:51 AM
१७. आमिर खान - क़यामत से क़यामत तक

१८. अजय देवांगन - फूल और कांटे

१९. अक्षय कुमार - सौगंध

२०. अभिषेक बच्चन - रिफ्यूजी

२१. अनिल कपूर - हमारे तुम्हारे

२२. अक्षय खन्ना - हिमालयपुत्र

२३. अमृश पूरी - प्रेम पुजारी

२४. शाहरुख खान - दीवाना

२५. सलमान खान - बीवी हो तो ऐसी

ABHAY
16-02-2011, 08:52 AM
२६. संजय कपूर - राजा

२७. शाहिद कपूर - इश्क विश्क प्यार व्यार

२८. विनोद मेहरा - रागनी

२९. विनोद खन्ना - मन का मीत

३०. - संजय दत्त - रेशमा और शेरा

ABHAY
16-02-2011, 08:53 AM
३१. रजनीकांत - अँधा कानून

३२. ऋषी कपूर - मेरा नाम जोकर

३३. जीतेन्द्र - नवरंग

३४. ऋतिक रोशन - आशा ( बचपन में रोल निभाया था )

३५. बोबी देओल - धर्म वीर ( बचपन में रोल निभाया था )


३६. सन्नी देओल - बेताब

ABHAY
16-02-2011, 08:55 AM
भारतीय रेलवे
१. भारत में पहली रेल कब चली थी -
उत्तर- १६ अप्रेल १८५३ समय दोपहर ३:३५

२. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली थी-
उत्तर- बॉम्बे से ठाणे

३. किसी पहली भारतीय रेल द्वारा तय की गयी दूरी कितनी थी-
उत्तर- ३४ किलोमीटर

४. भारत के पहले रेलवे सुरंग का क्या नाम है-
उत्तर- पारसिक सुरंग

ABHAY
16-02-2011, 08:56 AM
५. भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है-
उत्तर- दूसरा

६. भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है-
उत्तर - पहला

७.भारत के पहले रेलवे पूल का क्या नाम है-
उत्तर- डैपूरी वायाडक्ट (मुंबई-ठाणे रूट पर)

८. भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है-
उत्तर- मुग़ल सराय

९. भारत का सबसे ज्यादा अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन -
उत्तर- श्री वेंकटानरसिम्हाराजूवरियापेटा (तमिलनाडु)

१० भारत का सबसे कम अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन-
उत्तर-आईबी (उड़ीसा)

ABHAY
16-02-2011, 08:57 AM
११. भारत में पहली इलेक्ट्रिक रेल कब चली-
उत्तर- ३ फरवरी १९२५

१२. भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कहाँ से कहाँ तक चली-
उत्तर- बॉम्बे वीटी से कुर्ला

१३. भारत का सबसे लम्बा रेलवे पूल कौन सा है -
उत्तर- नेहरू सेतु (100,44 फीट) जो की सोन नदी पर बना है-

१४. भारत का सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन कौन सा है-
उत्तर- लखनऊ

१५. भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का क्या नाम है-
उत्तर- शताब्दी एक्सप्रेस

ABHAY
16-02-2011, 08:58 AM
१६. भारत का सबसे पुराना चालू इंजन कौन सा है-
उत्तर- फेयरी क्वीन

१७. भारत की सबसे रेलवे सुरंग कौन सी है-
उत्तर- कोंकण रेल लाइन पर कारबुडे सुरंग (6.5 किलोमीटर)

१८. भारत का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे लम्बा प्लेट्फॉर्म कहाँ है-
उत्तर- ख़ड़गपुर (2733 फीट)


१९. भारत की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है-
उत्तर- हिमसागर एक्सप्रेस जम्मू तवी से कन्याकुमारी


२०. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कहाँ चली-
उत्तर- कलकत्ता

ABHAY
16-02-2011, 08:59 AM
२१. भारतीय रेलवे का शुभंकर कौन है-
उत्तर- भोलू हाथी


२२. सबसे कम दूरी तय करने वाली शताब्दी एक्सप्रेस कौन सी है-
उत्तर- नई दिल्ली - कालका शताब्दी एक्सप्रेस


२३. पहली राजधानी एक्सप्रेस कब चलाई गयी-
उत्तर- १९६९ नई दिल्ली से हावड़ा


२४. पहली शताब्दी एक्सपेस कहाँ से कहाँ तक चली-
उत्तर- नई दिल्ली से झांसी


२५. शताब्दी ट्रेनों का सञ्चालन किस व्यक्ति के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में शुरू हुआ -
उत्तर- पंडित जवाहर लाल नेहरू

ABHAY
16-02-2011, 09:00 AM
२६. भारत में चली पहली रेल द्वारा कुल यात्रा पूर्ण करने में कितना समय लिया गया था-
उत्तर- १ घंटा १५ मिनट


२७. भारत में रेल चलने की सर्वप्रथम परिकल्पना कहाँ की गयी थी-
उत्तर- मद्रास (वर्तमान चेन्नई ) १८३२


२८. भारत में दूसरी और पूर्वी भारत में पहली रेल कब चली-
उत्तर- १५ अगस्त १९५४ हावड़ा से हुगली


२९. उत्तर भारत में पहली रेल कब चली थी-
उत्तर- ३ मार्च १८५९ इलाहाबाद से कानपूर


३०. सर्वप्रथम रेलवे बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था-
उत्तर- जॉन मथाई

ABHAY
16-02-2011, 09:01 AM
३१. रेलवे दुर्घटना के कारण किस रेल मंत्री ने इस्तीफा दिया था-
उत्तर- लाल बहादुर शाश्त्री


३२. सर्वाधिक बार रेलवे बजट प्रस्तुत किसने किया है-
उत्तर- बाबू जगजीवन राम


३३. भारत में पहला कमप्युट्रीकृत आरक्षण कहाँ शुरू हुआ-
उत्तर- नई दिल्ली

ABHAY
16-02-2011, 09:02 AM
विश्व के सबसे ऊँचे इमारत

1. बुर्ज खलीफा
निर्माण वर्ष-2010
तलों की कुल संख्या-162
ऊंचाई- ८२८ मीटर
देश- संयुक्त अरब अमीरात
शहर- दुबई
शिल्पकार- एड्रियन स्मिथ

ABHAY
16-02-2011, 09:05 AM
२.ताइपै-१०१
निर्माण वर्ष-2004
तलों की कुल संख्या-101
ऊंचाई- ५०९ मीटर
देश- ताइवान
शहर- xinyi जिला , तैपे
शिल्पकार- सी .वाई. ली

३. शंघाई वर्ल्ड फाइनेंसिअल सेंटर
निर्माण वर्ष- २००८
तलों की कुल संख्या- १०१
ऊंचाई- ४९२ मीटर
देश- चीन
शहर- शंघाई
शिल्पकार- काह्न पेडरसन फॉक्स (Kohn Pedersen Fox)

४. इंटरनेशनल कॉमर्स सेंटर
निर्माण वर्ष- २०१०
तलों की कुल संख्या- ११८
ऊंचाई- ४८४ मीटर
देश- चीन
शहर- हॉन्ग कान्ग
शिल्पकार- Wong & Ouyang (HK) Ltd

ABHAY
16-02-2011, 09:07 AM
5. एवं 6. पेट्रोनस टावर -१ व पेट्रोनस टावर-२
निर्माण वर्ष- १९९८
तलों की कुल संख्या- ८८
ऊंचाई- ४५१ मीटर
देश- मलेशिया
शहर- क्वालालम्पुर
शिल्पकार- Cesar पल्ली

७. नानजिंग ग्रीन्लैंड फाइनेंसिअल सेंटर
निर्माण वर्ष- २०१०
तलों की कुल संख्या- ८९
ऊंचाई- ४५० मीटर
देश- चीन
शहर- नानजिंग
शिल्पकार- एड्रियन स्मिथ

८. सियर्स टावर या विलिस टावर
निर्माण वर्ष- १९७३
तलों की कुल संख्या- १०८
ऊंचाई- ५२७ मीटर
देश- यूनाइटेड स्टेट
शहर- शिकागो
शिल्पकार- स्किड्मोरे, ओविंग्स और मेरिल

sagar -
16-02-2011, 09:08 AM
अभय भाई बहुत अच्छी जानकारी दे रहे हो !:bravo:

ABHAY
16-02-2011, 09:09 AM
९. गौंगझोउ इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर
निर्माण वर्ष- २०१०
तलों की कुल संख्या- १०३
ऊंचाई- ४४०.३ मीटर
देश- चीन
शहर-
शिल्पकार-Wilkinson एयरे

१०. ट्रंप इंटरनेशनल होटल एंड टावर
निर्माण वर्ष- २००८
तलों की कुल संख्या- ९२
ऊंचाई- ४२३.४ मीटर
देश- यूनाइटेड स्टेट
शहर- शिकागो
शिल्पकार-Wilkinson एयरे

ABHAY
16-02-2011, 09:11 AM
अभय भाई बहुत अच्छी जानकारी दे रहे हो !:bravo:

सुक्रिया भाई मेरा हर प्रयास यही रहता है :crazyeyes:

ABHAY
16-02-2011, 09:15 AM
मानव शरीर


१. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं -
उत्तर-२०६

२. एक स्वस्थ मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है-
उत्तर- १६ बार

३.मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है-
उत्तर- स्टेपिज जो की कान में पाई जाती है.

४. मानव चेहरा कितनी हड्डियों से मिल कर बना होता है-
उत्तर- १४

ABHAY
16-02-2011, 09:16 AM
५. मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कौन सी होती है-
उत्तर- फिमर जो जांघ में पाई जाती है


६. एक नवजात शिशु के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है-
उत्तर-३००

७. एक वयस्क मनुष्य के दिमाग का औसत वजन कितना होता है-
उत्तर- ३ पौंड 1 pound = 453.५९२३७

८. मनुष्य का दिमाग सामान्यतः किस गति से संदेशो का संचार करता है-
उत्तर- २४० मील प्रति घंटा १ मील = १.६ किलोमीटर


९. एक मनुष्य के शरीर में लगभग कितनी कोशिकाए पाई जाती है-
उत्तर- २६ अरब

ABHAY
16-02-2011, 09:16 AM
१०. किसी मनुष्य के द्वारा श्वसन में एक बार में खींची गयी हवा कितनी होती है-
उत्तर- ५०० मिमी


११.स्वस्थ मनुष्य के शरीर में श्वसन गति एवं नाड़ी की गति का अनुपात कितना होता है-
उत्तर - १:४


१२. स्वस्थ मनुष्य के शरीर में उच्चतम एवं निम्नतम रक्तचाप कितना होना चाहिए-
उत्तर- ८० मिमी hg - १२० मिमी hg या सिस्टोलिक/डायास्टोलिक = १२०/८०

१३. मानव शरीर के जीभ में स्वादवेष्टित कलियों की संख्या कितनी होती है -
उत्तर- ९०००

१४. मानव के रक्त का pH मान कितना होता है-
उत्तर- ७.३५-७.४५

ABHAY
16-02-2011, 09:19 AM
सर्दियों में मुहँ से सांस के साथ धुंआ निकलता है वो क्या है? Why Breath Visible in Winter?

सर्दियों में मुहँ से सांस के साथ धुंआ सा क्यों निकलता है ये बात अक्सर पूछते है बच्चें,
ऐसा क्यूँ होता है?
ये मुहँ से निकलने वाला धुंआ क्या होता है?
जब हमारी सांस लेने की क्रिया में वायु फेफड़ों द्वारा बहार निकाली जाती है तो उस में जो जलवाष्पे water vapours होती है |
आओ पहले ये जाने कि ये जल वाष्पे सांस में कहाँ से आती है
श्वशन क्रिया के दौरान शरीर में CO2 कार्बनडाईऑक्साइड और पानी H2O बनते है यही पानी जलवाष्प के रूप में फेफड़ों द्वारा वाष्पन के द्वारा मुहँ या नाक से बहार निकाल दी जाती है
श्वशन/पाचन के दौरान बनने वाला जल और हमारे द्वारा पीया गया जल भी मूत्र,पसीना,वाष्पीकरण द्वारा ही बाहर आता है|
अब देखें इसकी रासायनिक समीकरण,
Glucose + Oxygen = Carbon Dioxide + Water + Energy
C6H12O6+ 6O2=6CO2+ 6H2O + Energy

ABHAY
16-02-2011, 09:24 AM
आओ अब जाने आगे
सर्दियों में शरीर से बहार यानी कि वायु मंडल का तापमान बहुत कम होता है जैसे ही यह जलवाष्प सांस के साथ बाहर आती है तुरंत ही संघनित Condense कर पानी की छोटी छोटी बूंदों Water Dropletes में बदल जाती है और दिखाई देने लगती है जिसे धुंआ सा कहा जाता है|
यह क्रिया हर समय हर मौसम में चलती है तो फिर गर्मियों में क्यूँ नहीं दिखाई देती है यह धुंआ?
गर्मियों में बहार का तापमान अधिक होने के कारण ये जलवाष्प संघनित Condense नहीं होने पाती है और जल्दी से पुन्ह वाष्पीकरण हो जाता है |
छोटे बच्चे अक्सर गावं में मजाक करते है देखो मै बीडी पी रहा हूँ इस धुवें को दिखा कर |

ABHAY
16-02-2011, 09:26 AM
जुगनू कैसे चमकता है ? How Firefly shines ?

jugnu प्रकृति में बहुत से जीव और वनस्पतियां स्व प्रकाश उत्पन्न करते है जीव जो प्रकाश (पीला, हरा, लाल) उत्पन्न करते है उसको जीवदीप्ति (Bio-luminescence) कहते है जीवदीप्ति बिना गर्मी का प्रकाश होता है ये प्रकाश शीतल होता है

जीवों में मुख्यतः कुछ मोल्स्कन,स्पंज,जेली फिश,केकड़े व कुछ जाति

की मछलियाँ,lightning bugs प्रकाश उत्पन्न करते है|

पहले तक यह माना जाता रहा कि जीव फास्फोरस के कारण चमकते है लेकिन बाद में पता चल गया कि फास्फोरस के कारण ऐसा नहीं होता है|

सन् 1794 में इटैलियन वैज्ञानिक स्पेलेंज़ानी ने सिद्ध किया कि जीवों में प्रकाश उनके शरीर में होने वाली रासायनिक क्रियाओं के कारण होता है ये रासायनिक क्रियाएँ मुख्यत पाचन से सम्बन्धित होती है|

यह फोटोजेन या ल्युसिफेरिन रसायन होता है|

इन रासायनिक क्रियाओं के कारण मुख्यत दो पदार्थ बनते है|

ल्यूसिफेरिन और ल्युसिफेरेस

आक्सीकरण क्रिया के फलस्वरूप ल्यूसिफेरिन नामक प्रोटीन आक्सीकृत हो कर चमक उत्पन्न करती है |

जुगनू दो प्रकार के होते है,

1. लैपरिड

2. क्लिक बीटल

ऐसी क्या जरूरत पडी कि जुगनू या अन्य जीवों के अंदर चमकने जैसी क्रिया विकसित हुई?

अभी सही सही नहीं पता है,

यह चमक जुगनूओं को अपना आहार बनाने और आहार बनने से बचने दोनों काम आता है नर मादा जोड़ा बनाने यानी मेंटीग के लिए आकर्षण उत्पन्न करते है या दूसरे जानवरों का शिकार करने के लिये इसका उपयोग करते हैं बार बार एक निश्चित अंतराल के बाद उत्पन्न लाईट फ्लश परभक्षियों को भ्रमित करती है ये ही सब चमकने के उपयोग है|

वैज्ञानिक जुगनुओं की इस विशेष प्रोटीन से काफी नए शोध की उम्मीदे लगाएं बैठे है वैज्ञानिकों ने fireflies की चमकने वाली प्रोटीन का इस्तेमाल कैंसर, autoimmune रोग और कई अन्य बीमारियों का इलाज की दवाओं के लिए किया है|

देखते है कवियों,साहित्यकारों और नग्मानिगारों को कितने ही ख्याल देने वाला जुगनू वैज्ञानिकों को क्या देता है|

ABHAY
16-02-2011, 09:27 AM
क्या होती चेयुइंगम ? What is Chewing Gum?
बचपन में किसी से सुना था की चेयुइंगम पशु चर्बी से बनती है परन्तु ये सच नहीं है |
तो फिर होती क्या है चेयुइंगम ?
चेयुइंगम संयोगवश खोजी गयी है वो कैसे उन्नसवी सदी के 1869 ई. में रबर के नए नए विकल्पों की खोज तेज़ी से की जा रही थी तभी थामस एडम्स नामक व्यवसायी सापोडीला(Manilkara zapota, Sapodilla) चीकू फल के पेड़ की गोंद को मुंह में डाल कर चबाया तो उन्हें यह गोंद बहुत ही स्वादिष्ट लगी और उन्होंने विचार किया क्यों न इसको और लोगो तक भी पहुंचाया जाए बस उन्होंने इस गोंद (गम) का पेटेंट(1871) करवाया और 'एडम्स न्युयोर्क गम' गम के नाम से मार्केट में उतरा और बेचना शुरू कर दिया |
इसका चिपचिपा और लिसलिसा सा स्वाद सब को अच्छा लगा,मिठास होने और चबाते ही चले जाने के कारण यह छोटे बड़े सब में बहुत लोकप्रिय हुई | चीकू फल के पेड़ के तने के साथ एक वक्राकार कट बनाने से तने के अंदर से गाढ़ा सफेद रस निकलता है जिसे छोटे बैग में एकत्र करते हैं कारखाने में इस रस को कॉर्न सिरप, ग्लिसरीन, चीनी फ़ूड कलर और स्वादिष्ट बनाने का मसाला के साथ उबला जाता है तो यह मिक्सचर सूख जाता है इसको फैला कर मनचाहे आकार के टुकड़ों में काट कर चेयुइंगम बन जाती है|
बाद में इस सापोडीला चेयुइंगम में बहुत सुधार हुए,डा. सी मैंन ने इस में पैपासीन नाम का एक सुगन्धित पदार्थ मिला कर इसको बाजार का राजा बना दिया सुगन्धित पैपासीन युक्त सापोडीला चेयुइंगम ने कीं सालों तक बाज़ार में राज़ किया |
सापोडीला के राज़ के बाद अब चेयुइंगम गुडा सिपैक प्रजाति के पेडों के गोंद से बनते है

ABHAY
16-02-2011, 09:30 AM
क्या मछलियाँ भी सूँघ सकती है? Can fish smell?
जैसे हम गंध को नाक से सूंघ लेते है क्या मछलियाँ भी सूँघ सकती है?
ये प्रश्न अक्सर सोचने पर मजबूर कर देता होगा मछलियाँ तो पानी के अंदर रहती है और गिल्ज़(गल्फडो) से सांस लेती है और पानी में तो हवा भी नहीं चल रही होती फिर मछलियाँ पानी के भीतर गंध का अनुभव कैसे कर लेती होंगी?
इस प्रश्न जानने के लिए पहले ये जानना जरूरी है कि मछली की शारीरिक बनावट कैसी होती है और क्या उस की नाक भी होती है?

nostrils मछली के नथुने होते है मछली की नाक ऊपर सिर पर दो खुलने वाले नथुने से बनी है प्रत्येक नथुने में छिद्र होते है दो जोड़ी नथुने के बीच में एक फ्लैप होता है जो इन छिद्रों को अलग अलग करता है वैसे अलग अलग प्रजाति की अलग अलग बनावट होती है यानी अंतर,नाक के भीतर अनगिनत कोशिकाएं होती है पानी एक नथुने से भीतर जाता है और इन कोशिकाओं को छूता है इन कोशिकाओं के संवेदी रिसेप्टर्स गंध को पहचान कर मस्तिष्क को सूचना प्रदान करते है|
यहाँ एक बात काबिले गौर है कि मछली के नथुने यानी नाक उसके श्वशन तन्त्र Respiratory System के हिस्से नहीं है|मछली का श्वशन तन्त्र भी जटिल व्यवस्था है चलो जान ही लेते है ये भी
fish_system पानी मुख से अंदर जाता है और गिल्ज़ से होता हुआ बाहर आ जाता है gills_2
गिल्ज़ में पानी में घुलनशील आक्सीजन पतली झीळली वाली रक्त नलिकाओं में से रक्त के साथ जा मिलती है और ह्रदय की कार्य प्रणाली से सारे शरीर में पहुँच जाता है |
मछलियों को सूघने के लाभ:
1- इनको भोजन की तलाश में मदद मिलती है|
2- इस से इनको खतरे भापने में मदद मिलती है |
3- इनको अपने आश्रय या कह लो घर तक पहुचने में मदद मिलती है |
4- ये इस गुण से दो पानियों का अंतर तक पहचान जाती है |
5- खतरे की चेतावनी देने के काम भी आता है यह गुण|

ABHAY
16-02-2011, 09:33 AM
क्या होता है इंटरनेट ? What is Internet ?
आज इन्टरनेट का नाम सभी जानते है, ये नाम हमारे लिए नया नहीं रह गया है! आज ये हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है! इन्टरनेट से हमारा जीवन कितना सरल हो गया है!
लेकिन सवाल ये उठता है कि इन्टरनेट कहते किसे है?
सूचनाओ और दस्तावेजों के आदान-प्रदान के लिए टी सी पी /आई पी प्रोटोकॉल का उपयोग कर के बनाया गया नेटवर्क जो वर्ल्ड वाइड नेटवर्क के सिद्धांत पर कार्य करता है उसे इन्टरनेट कहते है!
टी सी पी का अर्थ है ट्रांस्मिस्अन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल
आई पी का अर्थ है इन्टरनेट प्रोटोकॉल
इन्टरनेट कनेक्शन के प्रकार............
१. अनालोग/ डायल उप
२. आई एस डी एन
३. बी आई एस डी एन
४. डी एस एल
५. केबल

६. वायरलेस इन्टरनेट कनेक्शन/ ब्रोड्बैंड
७. टी १ लाइन
८. टी ३ लाइन
जिस तरह हर सिक्के के दो पहलु होते है उसी तरह इन्टरनेट के भी है!
इसके कई फायदे और नुकसान भी है! अब ये निर्भर करता है इसका उपयोग करने वाले पर की वो अपने अंदर के इंसान को जगाता है या फिर शैतान को.................सबसे पहले हम इन्टरनेट से होने वाले फायदे के बारे में बात करते है!
इन्टरनेट से फायदे:

* कमुनिकेशन - इन्टरनेट के द्वारा हम काफी दूर बैठे व्यक्ति से बिना किसी अतिरिक शुल्क के घंटो तक बात कर सकते है! सूचनाओ के आदान प्रदान के लिए इ-मेल कर सकते है!
* जानकारी - किसी भी तरह की जानकारी हम सर्च इंजन के द्वारा कुछ पल में प्राप्त कर सकते है!
* मनोरंजन - ये हमारी बोरियत खतम करने का सबसे अच्छा माध्यम बनकर उभरा है! संगीत प्रेमियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, संगीत, गेम्स,फिल्म इत्यादि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डाऊनलोड कर सकते है!
* सर्विसिंग – इन्टरनेट पर कई तरह की सुविधाए है जैसे कि आनलाइन बैंकिंग, नौकरी खोज,

रेलवे टिकट बुकिंग, होटल रिजर्वेशन इत्यादि सुविधायें घर बैठे मिल जाती है!

* इ-कामर्स- ये सुविधा बिसिनेस डील और सूचनाओं के आदान-प्रदान से सम्बंधित है!

* शोसल नेटवर्किंग साईट- आजकल इसका चलन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है! सेलिब्रिटीस तक इसका अपनी बातों को सभी तक पहुचने के लिए जमकर उपयोग कर रहे है! इसके कई फायदे है! अलग अलग विचारों वाले दोस्त बनते है, जिनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है! ये साईट काफी मात्रा में पठनीय सामग्री तक रखे हैं! आज ये अपनी बात दूसरों के सामने रखने का सबसे अच्छा साधन बन रहा है!

इन्टरनेट से नुक्सान:

* व्यक्तिगत जानकारी की चोरी- व्यक्तिगत इन्फर्मेशन की चोरी के कई मामले सामने आये है जैसे की क्रेडिट कार्ड नम्बर, बैंक कार्ड नम्बर इत्यादि की चोरी! इसका उपयोग देश की सुरक्ष्हा व्यवस्था को भेदने के लिए भी किया जाता है
* स्पामिंग- ये अवांछनीय ई-मेल होती है जिनका मकसद गोपनीय दस्तावेजों की चोरी करना होता है!

ABHAY
16-02-2011, 09:36 AM
* वायरस- इनका उपयोग कंप्यूटर की कार्य प्रणाली को नुक्सान पहुचाने के लिए किया जाता है!
* पोरोनोग्रफी- ये इन्टरनेट मे जहर की तरह है! जिसमे कई लोग समाते चले जाते है! इस तरह की साईट पर ढेरो अश्लील सामग्री रहती है,जिनको देखकर लोग बर्बादी की तरफ अग्रसर हो रहे है और इस तरह का व्यपार चलाने वाले अच्छी आमदनी कर रहे है! ये हमारे समाज में जहर की तरह घुल रहा है! बच्चे इसको देखकर बर्बाद हो रहे है जिससे वो कई तरह के अपराध कर डालते है छोटी सी उम्र में ही जिसका परिणाम बेहद ही खतरनाक होता है! इसे रोकने के लिए सख्त नियम बनने चाहिए!
* पाइरेसी- इससे काफी नुकसान हो रहा है आई.टी. जगत और फिल्म नगरी को! कोई भी सॉफ्टवेर या मूवी हो इस पर बिना कोई कीमत दिए मुफ्त में मिल जाता है, तो फिर कोई पैसे क्यों लगाये, ये तभी रुक सकता है जब सरकारें ऐसी वेबसाइटस पर ही पाबन्दी लगा दे अन्यथा ये कभी रुकने वाली नहीं है!

" जिस प्रकार सागर मंथन से विष और अमृत दोनों निकले थे, ठीक उसी प्रकार इन्टरनेट पर भी ये दोनों ही है, अब ये उपयोगकर्ता पर निर्भर करता है की वो क्या लेता है विष या अमृत! इन्टरनेट से अगर आप बन सकते है तो बिगड भी सकते है! जिस तरह एक सिक्के के दो पहलु होते है उसी तरह इन्टरनेट के भी है इसलिए अच्छा वाला ग्रहण किया जाये और बुरा वाला त्याग किया जाये, ये हमारे और हमारे देश दोनों के लिए अच्छा है! ’’
लेख: महिंद्र गौर,दर्शन लाल बवेजा
चित्र गूगल इमेज से साभार

abhisays
16-02-2011, 10:03 AM
बहुत ही ज्ञानवर्धक सूत्र है अभय जी, इसको बनाने के लिए आपका आभार. :cheers::cheers:

ABHAY
16-02-2011, 10:07 AM
राजकीय पच्छी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8895&stc=1&d=1297836429

ABHAY
16-02-2011, 10:08 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8896&stc=1&d=1297836422

ABHAY
16-02-2011, 10:08 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8897&stc=1&d=1297836422

ABHAY
16-02-2011, 10:09 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8898&stc=1&d=1297836422

ABHAY
16-02-2011, 10:09 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8899&stc=1&d=1297836422

ABHAY
16-02-2011, 10:14 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8901&stc=1&d=1297836852

ABHAY
16-02-2011, 10:15 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8902&stc=1&d=1297836846

ABHAY
16-02-2011, 10:15 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8903&stc=1&d=1297836846

ABHAY
16-02-2011, 10:16 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8904&stc=1&d=1297836846

ABHAY
16-02-2011, 10:16 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8905&stc=1&d=1297836846

ABHAY
16-02-2011, 10:19 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8906&stc=1&d=1297837154

ABHAY
16-02-2011, 10:20 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8907&stc=1&d=1297837148

ABHAY
16-02-2011, 10:20 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8908&stc=1&d=1297837148

ABHAY
16-02-2011, 10:21 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8909&stc=1&d=1297837148

ABHAY
16-02-2011, 10:21 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8910&stc=1&d=1297837148

ABHAY
16-02-2011, 10:25 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8911&stc=1&d=1297837504

ABHAY
16-02-2011, 10:25 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8912&stc=1&d=1297837499

ABHAY
16-02-2011, 10:26 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8913&stc=1&d=1297837499

ABHAY
16-02-2011, 10:26 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8914&stc=1&d=1297837499

ABHAY
16-02-2011, 10:27 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8915&stc=1&d=1297837499

pankaj bedrdi
16-02-2011, 10:31 AM
ये सुत्र तो लजबाब है अपको बहुत बहुत धन्यवाद अभय भाइ

ABHAY
16-02-2011, 10:48 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8916&stc=1&d=1297837848

ABHAY
16-02-2011, 10:50 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8917&stc=1&d=1297837841

Bholu
17-02-2011, 12:41 PM
बहुत बढिया भाईया लेकिन ये क्या है
सिर के 200 फुट उपर से निकल गया

ABHAY
05-03-2011, 06:54 PM
बर्तमान में कौन क्या है ?

1.जम्मू एवं कश्मीर
राज्यपाल-नरेंद्र नाथ वोहरा
मुख्यमंत्री-उमर अब्दुल्ला

२.हिमाचल प्रदेश
राज्यपाल-उर्मिला सिंह
मुख्यमंत्री- प्रेम कुमार धूमल

३. हरियाणा
राज्यपाल- जगन्नाथ पहाडीया
मुख्यमंत्री-भूपेंद्रसिंह हुड्डा

४. पंजाब
राज्यपाल-शिवराज विश्वनाथ पाटिल
मुख्यमंत्री-प्रकाश सिंह बादल

ABHAY
05-03-2011, 06:56 PM
५. दिल्ली
राज्यपाल- तेजेन्द्र खन्ना
मुख्यमंत्री- शीला दीक्षित

६. उत्तराखंड
राज्यपाल- मार्गेट अल्वा
मुख्यमंत्री- रमेश पोखरियाल

७. राजस्थान
राज्यपाल- शिवराज पाटिल(अतिरिक्त प्रभार)
मुख्यमंत्री- अशोक गहलोत

८. उत्तर प्रदेश
राज्यपाल- बी.एल. जोशी
मुख्यमंत्री- मायावती

९. बिहार
राज्यपाल- देवानंद कुँवर
मुख्यमंत्री- नीतिश कुमार

१०. झारखंड
राज्यपाल- एम.ओ. हसन फारुक
मुख्यमंत्री- अर्जुन मुंडा

ABHAY
05-03-2011, 06:57 PM
११. प. बंगाल
राज्यपाल- एम. के. नारायणन
मुख्यमंत्री- बुद्धदेव भट्टाचार्य

१२. ओडीसा
राज्यपाल- मुरलीधर चन्द्रधर भंडारे
मुख्यमंत्री- नवीन पटनायक

१३. छत्तीसगढ़
राज्यपाल- शेखर दत्त
मुख्यमंत्री- डॉ. रमण सिंह

१४. मध्य प्रदेश
राज्यपाल- रामेश्वर ठाकुर
मुख्यमंत्री- शिवराज चौहान

१५. गुजरात
राज्यपाल- डॉ. कमला बेनीवाल
मुख्यमंत्री- नरेंद्र मोदी

१६. महाराष्ट्र
राज्यपाल- के. शंकर नारायणन
मुख्यमंत्री- पृथ्वीराज चव्हाण

ABHAY
05-03-2011, 06:58 PM
१७. आंध्र प्रदेश
राज्यपाल- ई.एस.एल. नरसिंहन
मुख्यमंत्री- किरण कुमार रेड्डी

१८. तमिलनाडू
राज्यपाल- सूरज सिंह बरनाला
मुख्यमंत्री- एम. करुणानिधी

१९. केरल
राज्यपाल- रामकृष्णन सूर्यभान गवई
मुख्यमंत्री- वी. एस. अच्युतानंद

२०. असोम
राज्यपाल- जानकी वल्लभ पटनायक
मुख्यमंत्री- तरुण कुमार गोगोई

२१. अरुणाचल प्रदेश
राज्यपाल- जोगिन्दर जसवंत सिंह
मुख्यमंत्री- दोरजी खांडू

२२. गोवा
राज्यपाल- शिवेंद्र सिंह सिद्धू
मुख्यमंत्री- दिगंबर कामथ

२३. कर्नाटक
राज्यपाल- हंसराज भरद्वाज
मुख्यमंत्री- बी. एस. यदुरप्पा

ABHAY
05-03-2011, 06:59 PM
२४. मेघालय
राज्यपाल- रणजीत शेखर मुशहरी
मुख्यमत्री- मुकुल संगमा

२५. मणिपुर
राज्यपाल- गुरुबचन जगत
मुख्यमंत्री- ओकराम इबोबी सिंह

२६. मिजोरम
राज्यपाल- ले. जनरल एम. एम. लखेरा
मुख्यमंत्री- ललथनहवला

२७. नागालैंड
राज्यपाल- निखिल कुमार
मुख्यमंत्री- नीफू रियो

२८. सिक्कीम
राज्यपाल- बाल्मिकी प्रसाद सिंह
मुख्यमंत्री- पवन कुमार चामलिंग

२९. त्रिपुरा
राज्यपाल- ज्ञानदेव यशवंतराव पाटिल
मुख्यमंत्री- मानिक सरकार

ABHAY
05-03-2011, 07:02 PM
http://lh4.ggpht.com/_aJ7K1ERx7XQ/SZyyMSu6qOI/AAAAAAAACFI/Xu8epgwy9tA/s400/QQ_38397.png लगता है किसी को पसंद नहीं आता पढाई की बात

vipin_shukla24
05-03-2011, 07:11 PM
http://lh4.ggpht.com/_aJ7K1ERx7XQ/SZyyMSu6qOI/AAAAAAAACFI/Xu8epgwy9tA/s400/QQ_38397.png लगता है किसी को पसंद नहीं आता पढाई की बात


baat ye nahi hai ki kisi ko pasand nahi ati hai abhay baat yeh haiki jo jaankari tum de rhe ho wo bahut hi common hai kucch hat ke questions aur material post karo :)

bhoomi ji
05-03-2011, 09:21 PM
सभी इंट्रेस्टेड हैं अभय जी
आप सूत्र को अपडेट करते रहें

ABHAY
06-03-2011, 06:10 PM
baat ye nahi hai ki kisi ko pasand nahi ati hai abhay baat yeh haiki jo jaankari tum de rhe ho wo bahut hi common hai kucch hat ke questions aur material post karo :)
हात का देने पे रिस्क है साबुत देना परता है
सभी इंट्रेस्टेड हैं अभय जी
आप सूत्र को अपडेट करते रहें


और आप दोनों का सुक्रिया :banalama:

Bholu
07-03-2011, 12:33 PM
अभय जी कुछ और बताये आपका शुभ चिन्तिक
अन्शू

ABHAY
26-03-2011, 01:14 PM
# कंगारू के रक्त में बिल्कुल भी कालेस्ट्राल नहीं होता।

# उल्लू अपनी गर्दन घुमाकर पीछे की ओर भी देख सकता है। इसकी नजर मनुष्य से सौ गुना तेज होती है।

# नर घोडा के 40 दाँत होते है।

# क्राउंड स्विफ्ट नामक पक्षी (Bird) का घोसला लगभग डेढ़ इंच का होता है।

# स्तनधारी जीवों में सबसे छोटी पूंछ वाला श्रयु जीव (Creatures) बहुत विषैला होता है।

ABHAY
26-03-2011, 01:15 PM
# चिली देश की मुर्गी (Hen) नीले रंग का अंडा देती है।

# जैली फिश (Jelly fish) जंतु छतरी के समान दिखाई देती है।

# विश्व मे सबसे कम ताप का रक्त वाला जीव आस्ट्रेलिया का चीटीखोर हैं।

# घोड़ा (Horse) अपने वजन से पाँच गुना अधिक बोझ खींच सकता है।

o घरेलू मक्खी (Bee) से करीब 30 बीमारियां हो सकती है।

ABHAY
26-03-2011, 01:16 PM
# ऊथवार्क गोबी विश्व की सबसे छोटी मछली (fish) है।

# बया चिड़िया (a bird) अपना घोसला बनाने के जुगनुओं (glowworms) का प्रयोग करती है।

# नर पेंग्विन (he penguin) अंडे से बच्चा निकलने तक अर्थात् पूरे दो महीने तक भूखा प्यासा रहता है।।

# ब्ल्यू व्हेल (blue whale) की सीटी सभी जानवरों में सबसे तेज होती है।

# धरती पर मौजूद जीवों में चिंपांजी (chimpanzee) एकमात्र ऐसा जीव है जो आईने में अपना चेहरा देखता है।

abhisays
26-03-2011, 01:17 PM
बहुत ही अच्छी जानकारी है. काफी रोचक.

ABHAY
26-03-2011, 01:17 PM
1573 अकबर ने गुजरात फतह किया
1666 लंदन में भीषण आग की शुरूआत हुई और पांच दिन में पूरा शहर तबाह हो गया
1841 जापान के युवराज हिराबुमि इतो का जन्*म
1865 इग्*लैंड का माओरी युद्व समाप्*त हुआ
1877 जापान में सत्*सुमा विद्रोह दबाया गया
1926 इटली और यमन में हुआ समझौते के तहत लाल सागर तट पर इटली का वर्चस्*व कायम हुआ
1945 स्*वतंत्र वियतनाम गणराज्*य की स्*थापना हो ची मिन्*ह ने की
1949 संयुक्*त राष्*ट्र आयोग ने कोरिया में ग़हयुद्व भडकने की चेतावती दी
1962 सोवियत संघ क्*यूबा को हथियार देने पर राजी हुआ
1970 कन्*याकुमारी में विवेकानन्*द स्*मारक का उद्रघाटन हुआ
1990 काला सागर में सोवियत याञी जहाज के डुबने से 79 यात्री मारे गए व 319 अन्*य लापता हो गएगए

ABHAY
26-03-2011, 01:18 PM
(30 अगस्*त)
1842 एंग्*लो चीन युद्व समाप्*त हुआ
1947 भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ बी आर आंबेडकर के नेतत्*व में एक समिति का गठन किया गया
2003 सामाजवादी पार्टी के नेता मुलायमसिंह यादव तीसरी बार उतर प्रदेश के मुख्*यमंञी बने

ABHAY
26-03-2011, 01:18 PM
(29 अगस्*त)
1942 पाकिस्*तान के गेंदबाज परवेज सज्*जाद का जन्*म

1987 बुल्*गारिय की स्*टेका कोस्*टाडिनोवा ने महिलाओं की उंची कूद में विश्*व रिकार्ड बनाया

1991 डेन ओब्रिवन ने डेकाथलोन में 8812 अंकों के साथ विश्*व रिकार्ड बनाया

ABHAY
26-03-2011, 01:19 PM
(28 अगस्*त)
1904 कलकता से बैरकपुर तक प्रथम कार रैली का आयोजन
1916 प्रथम विश्*वयुद्व में इटली ने जर्मनी के खिलाफ युद्व की घोषणा की
1956 इंग्*लैड ने ऑस्*ट्रेलिया को हटाकर एशेज पर कब्*जा जमाया
1972 साधारण बीमा कारोबार राष्*ट्रीयकरण बिल पारित किया गया
1986 भाग्*यश्री साठे शतरंज में ग्रैंडमास्*टर बनने वाली पहली महिला बनी
1984 सोवितय संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया
1992 श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने ऑस्*टेलिया के खिलाफ अपने टेस्*ट कॅरिअर की शुरूआत की

ABHAY
26-03-2011, 01:20 PM
(27 अगस्*त)
1604 अमतसर के स्*वर्ग मंदिर में आदि गुरू ग्रंथ साहिब की प्रतिष्*ठापना
1870 भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्*थापना
1939 जेट इधन वाले विश्*व के पहले विमान की जर्मनी से पहली उडान
1976 भारतीय सेना की पहली महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिग सेवा की निदेशक नियुक्*त
1990 वॉशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमरीका ने निष्*कासित किया
1991 मलदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की
1999 सोनाली बनर्जी भारत की पहली महिला मैरिन इंजनियर बनी

ABHAY
26-03-2011, 01:21 PM
(26 अगस्*त)

1303 अला उद़दीन खिलजी ने चितौडरगढ पर कब्*जा किया

1910 नोबेल शांति पुरस्*कार से सम्*मानित मदर टेरेसा का युगोस्*लाविया में जन्*म

1914 बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकता में ब्रिटिस बेडे पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउड गोलियां लूटी

1920 अमरीका में महिलाओं को मताधिकार मिला

1977 जर्मनी के शहर म्*यूनखि में 20 वें ओंलंपिक खेलों की शुरूआत

1982 नासा ने टेलीसेट एफ का प्रक्षेपण किया

1999 माइकल जानसन ने 400 मीटर दौड में विश्*व रिकार्ड बनाया

2002 दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहानसबर्ग में प़थ्*वी सम्*मेलन 2002 की शुरूआत

ABHAY
26-03-2011, 01:22 PM
(25 अगस्*त)

1351 सुल्*तान फिरोजशाह तुगलक त़तीय की ताजपोशी

1888 काशकार आंदोलन के जनक और पाकिस्*तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले विद्वान अल्*लामा मशरिकी का जन्*म

1963 सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्*टालिन के सोलह विरोधियों को फांसी

1940 लिथुआनिया, लातविया और एस्*तोनिया सोवियत संघ में शामिल

1975 भारत पोलो विश्*व विजेता बना

1963 अल्*लामा मशरिका का नधिन

1977 सर एडमंड हिलेरी का सागर से हिमालय अभियान हल्दिया बंदरगाह से शुरू

1988 ईरान और इराक के बीच आ साल के युद्व के बाद सीधी बातचीत का दौर शुरू

1991 बेलरस सोवियत संघ से अलग होकर स्*वतत्रं देश बना

2003 मुंबइ के गेटवे आफ इंडिया और मुंबी देवी मंदिर के पास हुए कार बम विस्*फोट में 50 से ज्*यादा लोगों की मौत तथा 150 से अधिक घायक

ABHAY
26-03-2011, 01:23 PM
(24 अगस्*त)

1600 इस्*ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज, हेक्*टर, सूरत के तट पर पहुंचा

1690 कलकत्*ता शहर का स्*थापना दिवस

1925 समाजसुधारक रामक़ष्*ण गोपाल भंडारकर का निध्*ान

1969 वीवी गिरी भारत के चौथे राष्*ट्रपति बने

1974 फखरूदीन अली अहमद भारत के पांचवें राष्*ट्रपति बने

1991 यूक्रेन सोवियत संध से अलग होकर स्*वतंत्र देश बना

2008 पेइचिंग ओलपिक का समापन इसमें चीन 51 स्*वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा

ABHAY
26-03-2011, 01:24 PM
(22 अगस्*त)

1320 नसीरूद्दीन खुसरू को गाजी मलिक ने हराया

1944 अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन के प्रति*निधियों ने संयुक्*त राष्*ट के गठन की योजनाओं को लेकर मुलाकात की

1818 भारत के प्रथम गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग का निधन

1851 ऑस्*टे्रलिया में सोने के क्षेत्रों की खोज

1904 चीनी नेता डेंग जियाओ पिंग का जन्*म

1921 राष्*ट्रपिता महात्*मा गांधी ने विदेशी वस्*त्रों की होली जलाई

1969 अमेरिका में समुद्री तूफान आने से 255 लोगों की मौत

1979 राष्*ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने लोकसभा भंग की

ABHAY
26-03-2011, 01:25 PM
(21 अगस्*त)
1931 पंडित विष्*णु दिगंबर का निधन
1944 अमरीका,ब्रिटेन,रूस और चीन के प्रतिनिधियों ने संयुक्*त राष्*ट के संगठन की योजनाओं को लेकर मुलाकात की
1972 भारत में वन्*य जीव संरक्षण कानून पारित
1982 स्विटजर लैंड के राजा सोभूजा द्वितीय का 83 वर्ष की आयु में निधन
1983 फिलीपीन्*स के विपक्षी नेता बेनिग्*नो अक्*कीनो की हत्*या
1988 भारत नेपाल सीमा पर आये तीव्र भूकंप से एक हजार लोगों की मौत
1991 लाटविया ने सोवियत संघ से स्*वतन्*त्र की घोषणा की
2006 प्रसिद्व शहनाई वादक उस्*ताद बिसमिल्*लाह खान का नब्*बे वर्ष की आयु में निधन

ABHAY
26-03-2011, 01:26 PM
(20 अगस्*त)

1921 मोप्*ला विद्रोह केरल के मालाबार क्षेत्र् में शुरू हुआ

1944 पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्*म

1953 फ्रांसीसी सेनाओं ने मोरक्*को के सुल्*तान सीदी मोहम्*मद बिन यूसुफ को गददी से हटाया

1977 अमेरिका के वोयागेर दो अंतरिक्षयान को प्रक्षेपित किया गया

1979 प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपने पद से इस्*तीफा दिया

1991 इस्*टोनिया गणराज्*य की संसद ने सोवियत संध से अपनी पूर्ण स्*वतत्रंता घोषित की

1995 पुरूषोत्*त एक्*सप्रेस और कालिदी एक्*सप्रेस के आमने सामने की टक्*कर में 350 लोगों की मौत

ABHAY
26-03-2011, 01:26 PM
(19 अगस्*त)

1919 अफगानिस्*तान ने खुद को ब्रिटेन से आजाद घोषित किया

1944 भारत से जापान की अंतिम सैन्*य टुकडी को खदेडा गया

1955 अमेरिका ने साइकिल पर आयात शुल्*क 50 फीदसी बढाया

1946 अमेरिका के पूर्व राष्*टपति बिलक्टिलन का जन्*म

1964 संचार उपग्रह सिनकॉम 3 लांच

1966 तुर्की में भूंकप की वजह से तकरीबन 2400 लोग मरे

1973 फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया

1977 सोवियत रूस ने परमाणु परीक्षण किया

1992 श्रीलंका ने ऑस्*टेलिया के खिलाफ टेस्*ट क्रिकेट में अपना सार्वाधिक स्*कोर बनाया

ABHAY
26-03-2011, 01:27 PM
(18 अगस्*त)

1800 लोर्ड वेलेजली ने कलकता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्*थापना

1900 भारत के पहले पधानमंञी जवाहरलाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्*मी पंडित का जन्*म

1973 अमेरिका के बॉस्*टन में पहले एफ एम रेडियों स्*टेशन के निर्माण को मंजूरी

1945 ताइवान के ताइहोकू हवाई अड्रडे पर सुभाषचन्*द्र बोस का विमान दुर्घटनाग्रस्*त

1949 हंगरी ने संविधान को अपनाया

1951 पश्चिम बंगाल के खडगपुर में भारतीय प्रौधोगिक संस्*थान सुला

ABHAY
26-03-2011, 01:28 PM
(17 अगस्*त)

1743 स्*वीडन और रूस ने शांति समझौते पर हस्*ताक्षर किए

1858 अमेरिकी प्रांत हवाई में पहला बैंक खुला

1869 पहली अंतरराष्*टीय नौकायन प्रतियोगिता लंदन की टेम्*स नदी पर आयोजित हुई

1909 महान क्रांतिकारी मदन लाल डींगर को फांसी

1914 लिथुआनिया ने जर्मनी के आगे आत्*मसमर्पण किया
1917 इटली ने जर्मनी और तुर्की के खिलाफ युद्व की घोषणा की
1947 भारत की आजादी के बाद पहली ब्रिटिश सैन्*य टुकडी स्*वेदश रवाना

ABHAY
26-03-2011, 01:34 PM
रिज्यूम क्या होता है? (What is a resume?)

इतना तो आपको पता ही है कि किसी भी प्रकार की आजीविका (जाब - job) के लिये एक रिज्यूम (resume) देना होता है, आपने भी कई बार दिया होगा। किन्तु शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि सभी जाब (job) के लिये एक समान घिसे-पिटे रिज्यूम (resume) देने से उसका प्रभाव बिल्कुल नहीं, या नहीं के बराबर, पड़ता है। सभी के लिये एक टाइप के रिज्यूम को प्रायः पढ़े बिना ही रिजेक्ट फाइल में लगा दिया जाता है। एक शानदार जाब के लिये आपका रिज्यूम ऐसा होना चाहिये कि उसे पढ़ कर पढ़ने वाले को महसूस हो कि यह वो रिज्यूम है जैसा कि मैं चाहता था आपके रिज्यूम से आपका व्यक्तित्व और आपकी बुद्धिमत्ता झलकनी चाहिये।

ABHAY
26-03-2011, 01:35 PM
रिज्यूम को हम एक बिक्री पत्र (Sale Letter) मान सकते हैं जो आपकी विद्या, गुण, निपुणता, कार्यकुशलता (skills) और अनुभवों को अत्यन्त प्रभावशाली ढंग से जाब प्रदान करने वाले के समक्ष प्रस्तुत करता है।

यदि आप में विद्या, गुण, निपुणता, कार्यकुशलता (skills) और अनुभव सभी कुछ है किन्तु आप में यह बताने की क्षमता नहीं है कि एक अच्छे जॉब के लिये समस्त आवश्यक गुण आप में है तो आपके सारे गुण बेकार सिद्ध हो जाते हैं। अच्छा रिज्यूम वह होता है जिसको पढ़ कर पढ़ने वाला प्रभावित हो जाने के लिये विवश हो जाये

अतः जब कभी भी आप अपना रिज्यूम लिखें तो सबसे पहले स्वयं को उस विशिष्ट जॉब जिसके लिये आप आवेदन करने जा रहे हैं तथा जाब प्रदान करने वाले के द्वारा चाही गई आवश्यकताओं (requirements) के प्रति केन्द्रित कर लेना चाहिये।

ABHAY
26-03-2011, 01:36 PM
रिज्यूम लिखते समय ध्यान देने वाली आवश्यक बातें

* स्वयं के विषय में तथ्य तथा आँकड़े: एक आवेदक के तौर पर आप जाब प्रदान करने वाले को स्वयं के विषय में जानकारी ही देते हैं। अतः रिज्यूम लिखते समय आप अपने विषय में सारे तथ्य तथा आँकड़ों को संग्रहित कर लें। किसी अलग कागज पर सारे तथ्य तथा आँकड़ों को लिख लेना चाहिये ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छूट न जाये।

* व्यक्तिगत जानकारी: अपने रिज्यूम की शुरुवात अपने विषय में व्यक्तिगत जानकारी देने से करें। कागज के बाँयीं ओर वाली ऊपरी हिस्से (top left) में मोटे (bold) अक्षरों में अपना नाम टाइप करें। फिर अपना वर्तमान पूरा पता (यदि अस्थायी तथा स्थायी दो पते हैं तो दोनों ही), सम्पर्क विवरण जैसे कि फोन नम्बर, मोबाइल नम्बर, ई-मेल पता आदि की जानकारी दें। शीर्षक के रूप में 'RESUME', 'BIODATA' आदि टाइप करने की कोई आवश्यकता नहीं है। सिर्फ आपका नाम ही काफी है।

* विषय (Objective): विषय के रूप में एक संक्षिप्त कथन (statement) लिखें जो कि आपके रिज्यूम को पढ़ने वाले को आपके कैरियर के उद्देश्य (career goals) के बारे में जानकारी दे। विषय के अन्तर्गत निम्न बातें शामिल होनी चाहिये:
o एक सामान्य या विशिष्ट जाब टाइटिल जैसे कि 'कम्प्यूटर आपरेटर' 'ग्राफिक डिजाइनर' आदि।
o यदि चाहें तो अपनी योग्यताओं के विषय में विषय में अतिसंक्षिप्त जानकारी।

ABHAY
26-03-2011, 01:38 PM
# शैक्षणिक योग्यताएँ: फिर इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के विषय में पूर्ण जानकारी दें।

# विशेष योग्यताएँ: शैक्षणिक योग्ताओं के बाद अपनी विशेष योग्यताओं के विषय में जानकारी दें।

# अन्य योग्यताएँ: अपनी अन्य योग्यताओं जैसे कि कम्प्यूटर का ज्ञान, आधुनिक टेक्नालाजी के विषय में ज्ञान आदि के विषय में उल्लेख करना करें।

# अनुभवों का विवरण: आप वर्तमान में क्या कर रहे हैं, विगत वर्षों में आपने कब-कब क्या-क्या किया है, अन्य संस्थाओं में आपकी क्या उपलब्धियाँ रही हैं आदि की पूर्ण जानकारी अवश्य ही दें।

# अन्य गतिविधियाँ (Extra Caricular Activities): अपनी अन्य गतिविधियाँ जैसे कि खेल-कूद (sports), भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि में भी अपनी उपलब्धियों के विषय में अवश्य बतायें।

# समस्त प्रमाणपत्रों (certificates) की प्रतिलिपियाँ नत्थी करना बिल्कुल न भूलें।

# पूर्ण ईमानदारी (honesty) बरतें, कोई भी झूठी जानकारी न दें।

# हिज्जों तथा व्याकरण की गलतियाँ (spelling & grammatical mistakes) बिल्कुल न करें।

# स्वच्छता का पूरा पूरा ध्यान रखें।

ABHAY
26-03-2011, 01:38 PM
# उचित समय में अपना आवेदन प्रस्तुत करें, अन्तिम तारीख तक प्रतीक्षा न करें।
# और अपने रिज्यूम के साथ एक प्रभावशाली सारांश वाली कव्हर लेटर (cover letter) अवश्य संलग्न करें।

ABHAY
26-03-2011, 01:39 PM
कव्हर लेटर कैसे लिखें!
(How to write Cover Letter)

यद्यपि किसी भी जाब के विज्ञापन (job advertisement) केवल रिज्यूम देने के लिये ही कहा जाता है तथा किसी भी प्रकार के कव्हर लेटर (cover letter) की माँग नहीं की गई होती तो भी अपेक्षा की जाती है कि आप अपने रिज्यूम (resume) के साथ कव्हर लेटर (cover letter) भी दें। वास्तव में देखा जाये तो आपके रिज्यूम (resume) को पढ़ने वाले पर सबसे पहले कव्हर लेटर (cover letter) का ही प्रभाव पड़ता है क्योंकि आपको जाब प्रदान करने वाला आपके कव्हर लेटर को पढ़ने के बाद ही आपके रिज्यूम को पढ़ता है। अतः हमेशा ध्यान रखें कि कव्हर लेटर का बहुत अधिक महत्व होता है। आपके कव्हर लेटर को पढ़कर ही पढ़ने वाले को एक अंदाजा हो जाता है कि यह आदमी हमारे काम का है या नहीं।

ABHAY
26-03-2011, 01:40 PM
कव्हर लेटर (Cover Letter) लिखते समय ध्यान देने वाली आवश्यक बातें

* स्वयं के शब्दों में लिखें: स्वयं के शब्दों में लिखे गये कव्हर लेटर का अपेक्षाकृत अधिक प्रभाव पड़ता है। आपके लिखने की भाषा-शैली तथा ढंग पढ़ने वाले को बताते हैं कि आप किस प्रकार के व्यक्ति हैं। इसलिये अपना कव्हर लेटर किसी और से न लिखवा कर स्वयं ही लिखें। किसी सामान्य रूप से लिखे गये कव्हर लेटर को कॉपी-पेस्ट कभी भी न करें।

* हिज्जों तथा व्याकरण की गलतियाँ (spelling & grammatical mistakes) बिल्कुल न करें: यह एक सामान्य बात है कि पढ़ने वाला हमेशा ही कुछ न कुछ गलती निकालने का प्रयास अवश्य ही करता है और वे अक्सर हिज्जों तथा व्याकरण की गलतियाँ (spelling & grammatical mistakes) ही होती हैं। आप सामने वाले को अपनी एक भी गलती निकालने का बिल्कुल भी अवसर न दें।



* नम्रता तथा सम्मान वाले शब्दों का प्रयोग करें: स्मरण रखें कि आप अपनी आजीविका के लिये नौकरी या रोजगार माँग रहे हैं। आपके कव्हर लेटर को पढ़ने वाला आपको जाब प्रदान करने वाला है अतः उसके प्रति आपको सम्मान भी प्रकट करना है और विनम्र भी रहना है। सम्मान तथा नम्रता से युक्त शब्द सभी को प्रभावित करते हैं।

* सही सम्बोधन करें: आपको मालूम होना चाहिये कि आपको रोजगार देने वाले व्यक्ति का पद क्या है और उसी के अनुसार आपका सम्बोधन भी होना चाहिये। यदि रोजगार देने के लिये अधिकृत व्यक्ति किसी संस्था का 'महाप्रबंधक' है और आपने अपने सम्बोधन में 'प्रबंधक' लिखा है तो अवश्य ही इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

* अपना महत्व प्रदर्शित करें: अपने कव्हर लेटर में आपको यह भी बताना है कि नौकरी देने वाली संस्था के लिये आपका विशिष्ट महत्व है। आपको प्रदर्शित करना है कि आपको जाब देने से संस्था का विशेष हित होगा। किन्तु अपने विषय में अतिशयोक्ति न लिखे और न ही इतने विस्तार में लिखें कि पढ़ने वाला ऊब महसूस करने लगे।

* अर्थपूर्ण शब्दों तथा वाक्यांशों का प्रयोग करें: आपका कव्हर लेटर 'गागर में सागर' के समान होना चाहिये अर्थात् कम से कम अर्थपूर्ण शब्दों में आपके विषय में अधिक से अधिक जानकारी हो।

ABHAY
11-04-2011, 09:06 AM
दुनिया का सबसे बड़ा सांप अनाकोंडा

अनाकोंडा विश्व का सबसे बड़ा सांप माना जाता है। उसके विशाल आकार और आक्रामक स्वभाव को लेकर अनेक अतिशयोक्तिपूर्ण बातें कही गई हैं। इन मनगढ़ंत बातों के आधार पर बनी फिल्म "अनाकोंडा" अभी कुछ दिनों पहले काफी चर्चे में रही। इस फिल्म में इस सांप को काफी खतरनाक और मानवभक्षी दर्शाया गया है, जो सचाई से कोसों दूर है। आइए, इस विशाल सांप के बारे में कुछ विज्ञान-सिद्ध, सच्ची बातें जानें।

दिलचस्प बात यह है कि इस सांप का नाम अनाकोंडा एक तमिल शब्द से उपजा है और उसका अर्थ होता है "हाथियों को मारने वाला" (आनै (हाथी) + कोलरा (मारनेवाला) = अनाकोंडा)। पर कोई भी सांप हाथी को मार नहीं सकता, अनाकोंडा भी नहीं। इसलिए "हाथियों को मारने वाला" का अर्थ यही लेना होगा कि यह सांप अन्य सांपों से बहुत बड़ा होता है।

अनाकोंडा की औसत लंबाई 20 फुट होती है। पर बहुत से खोजी यात्रियों ने 150 फुट लंबे अनाकोंडा के होने की बातें कही हैं। उनके दावों में कितनी सचाई है, इसका पता लगाने के लिए अमरीका के राष्ट्रीय चिड़ियाघर ने कई साल पहले 30 फुट से ज्यादा लंबा अनाकोंडा लाने वाले को 5000 डालर का पुरस्कार घोषित किया था। इस पुरस्कार को आज तक किसी ने नहीं पाया है। इससे यह सिद्ध होता है कि इस सांप की लंबाई 20-25 फुट से अधिक नहीं होती और 100-150 फुट लंबे अनाकोंडा केवल खोजी यात्रियों के खयालों में होते हैं। इस दृष्टि से अनाकोंडा विश्व का सबसे लंबा सांप भी नहीं ठहरता क्योंकि भारतीय अजगर कभी-कभी उससे भी लंबा हो जाता है। पर अनाकोंडा निश्चय ही विश्व का सबसे भारी सांप है। उसके शरीर का घेराव आसानी से तीन फुट हो सकता है।

ABHAY
11-04-2011, 09:10 AM
उसके हल्के हरे रंग के शरीर पर बड़े-बड़े काले धब्बे बने होते हैं। सिर पर नाक से लेकर गर्दन तक दो काली धारियां होती हैं। अनाकोंडा समस्त दक्षिण अमरीका में पाया जाता है, खासकर के अमेजन नदी के घने जंगलों में। अजगर के समान ही अनाकोंडा के शरीर के निचले भाग में गुदा-द्वार के पास पिछली टांगों के अवशेष-स्वरूप दो कांटे रहते हैं। ये मैथुन के समय मादा को उकसाने में काम आते हैं। यद्यपि अनाकोंडा भी अजगर के ही कुल का सांप है, पर मादा अनाकोंडा अजगर के समान अंडे नहीं देती बल्कि जीवित बच्चों को जन्म देती है। नवजात अनाकोंडा 2-3 फुट लंबे होते हैं। वन्य अवस्था में अनाकोंडा 40-50 साल जीवित रहते हैं। अमरीका के एक चिड़ियाघर में यह सांप 28 वर्ष जीवित रहा।

अनाकोंडा का अधिकांश समय पानी में बीतता है। वह धीमी गति से बहनेवाली नदियों और दलदलों में रहता है। तेज बहाववाली नदियां उसे पसंद नहीं हैं। सामान्यतः वह अकेले ही रहता है। बिरले ही 3-4 अनाकोंडा एक-साथ दिखते हैं। प्रत्येक अनाकोंडा का एक निश्चित शिकारगाह होता है जहां वह अन्य सजातीय सर्पों को आने नहीं देता।

ABHAY
11-04-2011, 09:12 AM
अनाकोंडा सामान्यतः रात को सक्रिय रहता है। शिकार फंसाने के लिए वह छिछले पानी में बिना हिले-डुले लेटा रहता है। शरीर को पानी में डूबने से रोकने के लिए वह हवा निगल लेता है। किसी प्राणी के पानी पीने आने पर वह पानी से उछल कर उसे अपने मजबूत जबड़ों में पकड़ लेता है और अपने शरीर की कुंड़लियां उसके ऊपर डालकर उसे पानी में खींच लेता है। शिकार की मृत्यु पानी में डूबने अथवा कुंड़लियों के दबाव के कारण दम घुटने से होती है। अनाकोंडा द्वारा भींचे जाने से शिकार की हर हड्डी के चूर-चूर होने की बातें केवल किस्से-कहानियों में मिलती हैं और उनमें कोई सचाई नहीं है। वह मछली, छोटे-बड़े पक्षी, हिरण, सूअर, बड़े आकार के कृंतक (चूहे के वर्ग के जीव), पानी के कच्छुए और कभी-कभी मगर का शिकार करता है।

सभी सांपों के समान वह अपने शरीर के घेराव से कहीं बड़े शिकार को निगल सकता है। एक बार एक 25 फुट लंबे अनाकोंडा ने 6 फुट लंबा मगर निगल लिया था। इतना बड़ा शिकार खाने के बाद उसे हफ्तों तक खाने की आवश्यकता नहीं रहती। वह चुपचाप किसी सुरक्षित जगह कुंड़लियों के बीच सिर छिपाए पड़ा रहता है। कभी-कभी अनाकोंडा जमीन पर आकर भी शिकार करता है। जमीन पर वह धीमी गति से ही रेंग सकता है। उसे पानी के ऊपर निकल आई वृक्ष-शाखाओं में लेटकर धूप सेंकना भी अच्छा लगता है।

ABHAY
11-04-2011, 09:13 AM
इस सांप की दृष्टि बहुत कमजोर होती है और वह काफी पास की चीजें ही साफ-साफ देख पाता है, यद्यपि उसके शिकार के हलचलों को वह तुरंत भांप लेता है। शिकार खोजने में उसकी तीव्र घ्राण शक्ति अधिक सहायक बनती है। अधिकांश सांपों के समान उसकी नाक के पास एक अन्य अवयव भी होता है जो शिकार के शरीर से उत्पन्न गरमी को ताड़ने में सहायता करता है। इसी से अनाकोंडा रात के अंधेर में भी शिकार खोज लेता है।

इतने बड़े और शक्तिशाली सांप के बारे में अनेक कहानी-किंवदंतियां बनना स्वाभाविक ही है। दक्षिण अमरीका के आदिवासी उसे देवता मानकर उसकी पूजा करते हैं। कुछ आदिवासी उसे अपना पूर्वज मानते हैं। आदिवासियों में यह धारणा भी प्रचलित है कि रात को अनाकोंडा एक नाव में बदल जाता है और उसके शरीर पर पाल जैसे अवयव बन जाते हैं।

जिस प्रकार भारत में अजगर के संबंध में यह धारणा काफी आम है कि वह मनुष्यों को पकड़कर निगल जाता है, दक्षिण अमरीका के लोग अनाकोंडा के संबंध में ऐसा मानते हैं। यह सही है कि कुछ मनुष्य इस विशाल सांप द्वारा मारे गए हैं, पर यह कहना कि वह उन्हें खाता भी है, कोरी कल्पना है। मनुष्य के कंधे की चौड़ाई इतनी अधिक होती है कि वह बड़े से बड़े अनाकोंडा के भी गले से नहीं उतर सकता। मनुष्य के साथ अचानक मुठभेड़ हो जाने पर घबराहट में अथवा आत्मरक्षा में उसकी कुंड़लियों में कुछ मनुष्य आए हैं और उनका दम घुटा है। इन मौतों के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि यह सांप खाने के इरादे से मनुष्यों का शिकार करता है।

ABHAY
11-04-2011, 09:15 AM
भारत में 200 प्रकार के सांप पाए जाते हैं, जबकि विश्वभर में 2,500 प्रकार के सांप हैं। भारत में लगभग 50 प्रकार के विषैले सांप हैं, परंतु ये शायद ही कभी मनुष्य के संपर्क में आते हैं क्योंकि ये ऐसे स्थानों में बसते हैं जहां जनसंख्या बहुत कम होती है। अनेक विषैले सांप मनुष्य के लिए घातक नहीं होते, क्योंकि उनके जहर में केवल चूहे, मेंढ़क आदि छोटे जीवों को मारने की क्षमता ही होती है।

हमें चिंतित करनेवाले केवल चार सांप हैं--नाग, करैत, फुर्सा और दबोइया--जो बड़े खतरनाक हैं और मानव बस्तियों के आसपास पाए जाते हैं। गनीमत है कि इन चार मुख्य सांपों का प्रत्येक दंश घातक नही होता। दंश की तीव्रता दंशित व्यक्ति के स्वास्थ्य, उसके शरीर के आकार और शरीर में गए विष की मात्रा आदि पर निर्भर करती है।

सर्पदंश के संबंध में जो रहस्यमयता तथा अधूरी और गलत जानकारी प्रवर्तमान है, उसके परिणामस्वरूप वह एक भयानक और कल्पनातीत घटना बन जाता है। याद रखने योग्य बात यह है कि विषैले सांप के दंश का एकमात्र इलाज प्रतिविष सीरम है जो अस्पतालों में उपलब्ध रहता है। विषैले सांप के दंश से बचने के लिए जो व्यक्ति मंत्रों और जड़ी-बूटियों की शरण में जाता है वह मृत्यु को वरण करता है।

ABHAY
11-04-2011, 09:19 AM
सांपों के विषय में अनेक किंवदंतियां प्रचलित हैं। सबसे अधिक प्रचलित किंवदंति यह है कि सांप बदला लेते हैं। लोग मानते हैं कि यदि आप किसी सांप को मार डालेंगे तो उसकी मादा आपको अवश्य काटेगी। यह सच नहीं है। बदला लेने की भावना सिर्फ मनुष्य में पाई जाती है।

सपेरे ने अपनी बीन को लेकर एक और किंवदंती गढ़ रखी है। तमाशाबीन सोचते हैं कि सांप सपेरे की बीन के स्वरों पर थिरकता है। लेकिन सांप के तो कान ही नहीं होते और वे सुन ही नहीं सकते। नाग का डोलना बीन की गति के प्रति उसकी प्रतिक्रिया है, आवाज के प्रति नहीं।

प्रचलित विश्वास के विपरीत नाग के सिर पर कोई मणि नहीं होता। यदि होता तो सपेरे कंगाल क्यों होते, वे राजा-महाराजा के समान धनवान न हो गए होते?

सांपों को लेकर और भी अनेक किंवदंतियां बढ़ा-चढ़ाकर कही गई हैं, जिनका कोई आधार नहीं। कदाचित सांप विश्व में सर्वाधिक गलत समझे जानेवाले प्राणी हैं। सच तो यह है कि सांप मनुष्यों के सच्चे मित्र हैं जो प्रतिवर्ष अनाज का लगभग 20 प्रतिशत नष्ट करनेवाले और प्लेग जैसी भयंकर बीमारियां फैलानेवाले चूहों को खाकर हमारा बड़ा उपकार करते हैं।

ABHAY
11-04-2011, 09:21 AM
नागों का राजा नागराज

सचमुच ही विश्व का सबसे डरावना सांप नागराज है। पांच मीटर से भी अधिक लंबा यह फनधारी विषधर हाथी तक को डस कर मार सकता है। वह दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप भी है। उसका बदन छरहरा और सिर संकरा होता है। हल्के हरे रंग के शरीर पर आड़ी-तिरछी लकीरें होती हैं। उसकी खाल चमकीली होती है। कंठ पीला अथवा नारंगी होता है। अवयस्क नागराज काले होते हैं। उनकी पीठ पर पीले छल्ले होते हैं। नागराज का फन गोल न होकर लंबा और चौकोर होता है।

नागराज भारत, मलेशिया, इंडोनीशिया, फिलिप्पीन्स, बर्मा और चीन में पाया जाता है। भारत में वह हिमालय की तलहटी, पश्चिम बंगाल के सुंदरबन, बिहार, असम, उड़ीसा, पश्चिमी घाट की पहाड़ियों और अंदमान निकोबार द्वीप समूह में मिलता है। वह एक बहुत दुर्लभ सर्प है और केवल घने, नम वनों में रहता है।

ABHAY
11-04-2011, 09:22 AM
यद्यपि वह नाग के कुल का सर्प है, पर उसमें और नाग में अनेक भिन्नताएं हैं। नाग चूहे आदि जीवों को खाता है, जबकि नागराज लगभग पूर्णतः सर्पभक्षी है। नाग के ही समान नागराज में भी फन होता है, पर वह उसे नाग के जितना फैला नहीं सकता। फन फैलाकर नाग नृत्य करने के से लहजे में डोलता है, पर नागराज फन ऊपर उठाए गुस्से से घूरते हुए स्थिर खड़ा रहता है। नाग रेंगते समय फन को बंद कर लेता है, पर नागराज फन को जमीन से लगभग 1 मीटर ऊपर उठाए-उठाए आगे बढ़ सकता है। ऐसा करते हुए वह फुफकारता भी जाता है, जिससे वह बहुत ही डरावना लगता है। पर यदि बिना हिले-डुले चुपचाप खड़ा रहा जाए तो कई बार नागराज बिना कुछ किए ही आगे निकल जाता है।
नागराज का विषदंत लगभग 10 सेंटीमीटर लंबा होता है। उसके विशाल विष-थैलियों में 500 मिलीग्राम तक विष होता है। यद्यपि यह विष नाग या करैत के विष जितना असरकारक नहीं होता, फिर भी नागराज द्वारा डसे जाने पर शरीर में इतना अधिक विष चला जाता है कि मृत्यु अनिवार्य हो जाती है। नागराज द्वारा काटे गए व्यक्ति की 10-15 मिनट में ही मृत्यु हो जाती है। यहां तक कि हाथी तक तीन-चार घंटे में मर जाता है। जंगलों में काम कर रहे पालतू हाथी कई बार इसके डसने से मरे हैं। पर इस विशाल सांप द्वारा मनुष्य के काटे जाने की वारदातें बहुत कम होती हैं, क्योंकि यह सर्प बहुत कम संख्या में पाया जाता है और वह ऐसी जगहों में रहता है जहां मनुष्य नहीं होते।

ABHAY
11-04-2011, 09:23 AM
नागराज दिन में अधिक सक्रिय रहता है। वह अत्यंत फुर्तीला और गुस्सैल स्वभाव का होता है। उसका मुख्य आहार अन्य सांप है, इसलिए उसका नाम "नागराज" सार्थक ही है। वह नाग और करैत जैसे जहरीले सांपों को भी खाता है। उनके विष का उस पर कोई असर नहीं होता। कभी-कभार वह गोहों को भी खाता है। सांपों को पकड़ने में उसका लंबा छरहरा शरीर काफी सहायक होता है। शिकार खोजते हुए वह पेड़ों और चट्टानों पर फुर्ती से चढ़ जाता है। उसे पानी में जाना भी अच्छा लगता है। आत्मरक्षा के लिए भी वह पानी में छिपता है।

मादा अंडों को सेने के लिए दो मंजिला घोंसला बनाती है। इसके लिए वह अपने शरीर के अग्र भाग से वन के फर्श पर पड़े सड़े-गले पत्तों और टहनियों को बुहार कर उनका ढेर लगाती है। फिर इस ढेर में वह दो कक्ष बनाती है। नीचे के कक्ष में वह अंडे देती है और ऊपर के कक्ष में स्वयं अंडों के ऊपर कुंडली मारकर बैठ जाती है। इन घोंसलों का व्यास लगभग एक मीटर होता है। मादा एक बार में 20-40 अंडे देती है। इन अंड़ों को विकसित होने के लिए दो-तीन महीने लगते हैं। इस पूरे दौरान मादा उनके ऊपर घोंसले पर ही बैठी रहती है। नर भी घोंसले के पास ही रहता है। इस तरह घोंसला बनाने का व्यवहार नाग कुल के किसी अन्य सर्प में नहीं पाया जाता।

ABHAY
11-04-2011, 09:25 AM
सामान्यतः मई महीने में अंड़ों से संपोले निकलते हैं। वे अंधे होते हैं और लगभग 50 सेंटीमीटर लंबे होते हैं। उनकी विष-ग्रंथी पूर्ण विकसित होती है और उनके द्वारा डसे जाने पर डसे गए प्राणी की मृत्यु हो सकती है।

नागराज अत्यंत क्रुद्ध स्वभाव का सांप है। प्रजनन काल में वह और भी अधिक चिड़चिड़ा हो जाता है। उसके घोंसले के पास जाने वाले मनुष्यों और अन्य जानवरों पर वह झपट पड़ता है। एक बार एक नागराज की पूंछ के ऊपर से एक अंग्रेज ने अपनी कार चला दी। क्रुद्ध नागराज ने तुरंत फन उठाए उसकी कार का लगभग 100 मीटर तक पीछा किया। मोटरकार की खिड़की के ऊपर तक उसका फन उठ आया। घोंसले पर बैठी मादा के निकट कोई जाए तो वह जोर से फुफकारती हुई अपने शरीर के लगभग एक मीटर लंबे हिस्से को घोंसले से ऊपर उठा लेती है और फन फैलाकर कुत्ते की सी आवाज में गुर्राती है। जब कभी जंगलों में से गुजरने वाली सड़कों के किनारे नागराज घोंसला बना देता है, तब वन विभाग के कर्मचारी इन सड़कों को बंद कर देते हैं क्योंकि सड़क पर जाने वाले लोगों पर नागराज दंपति हमला करते हैं।

नागराज अन्य सांपों की तुलना में काफी बुद्धिमान होता है। चिड़ियाघरों में रखे गए नागराज काफी पालतू बन जाते हैं और उनकी देखरेख करने वाले चिड़ियाघर के कर्मचारी को पहचानने लगते हैं।

ABHAY
11-04-2011, 09:31 AM
शोर मचानेवाले वृक्ष

दक्षिण अमरीका के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित देश गुयाना में एक प्रकार का पेड़ पाया जाता है जिसके फल तोप के गोलों के समान गोल और खोखले होते हैं। इनका बाहरी आवरण कठोर होता है और ये फल पतली टहनियों पर से गुच्छों में लटकते हैं। जब हवा के चलने के साथ ये फल एक-दूसरे से टकराते हैं, तो बंदूक के छूटने के समान शोर होता है जो दूर-दूर तक सुनाई देता है।

चूंकि हर पेड़ पर सैकड़ों फल होते हैं जो निरंतर आपस में टकराते रहते हैं, इस पेड़ के पास हमेशा बहुत शोरगुल रहता है।

sagar -
11-04-2011, 09:38 AM
बहुत अच्छी जानकारी दे रहे हो अभय भाई !

Hamsafar+
11-04-2011, 03:11 PM
very nice mr. abhay :clappinghands::clappinghands:

Hamsafar+
11-04-2011, 06:00 PM
मेरा प्रबंधन समिति से निवेदन है की इस ज्ञान बर्धक सूत्र को स्थिर किया जाये

ABHAY
18-04-2011, 10:42 PM
बहुत अच्छी जानकारी दे रहे हो अभय भाई !

very nice mr. abhay :clappinghands::clappinghands:

मेरा प्रबंधन समिति से निवेदन है की इस ज्ञान बर्धक सूत्र को स्थिर किया जाये

आप दोनों का बहुत बहुत शुक्रिया:gm::gm:

VIJAY RANA
13-07-2013, 02:12 PM
http://VIJAYKUMARRANA

dipu
13-07-2013, 07:37 PM
Badiya