PDA

View Full Version : प्यार जिदगी हे


sagar -
17-02-2011, 08:30 AM
प्यार जिदगी हे


जिसकी जिदगी में प्यार नही होता वो केसी बदरंग हो जाती हे

आओ अपनी जिदगी प्यार के रंगो से सजा ले

sagar -
17-02-2011, 08:31 AM
प्यार तो ज़िन्दगी का अफसाना है!
इसका अपना ही एक तराना है!
पता है सबको मिलेंगे सिर्फ आंसू!
पर न जाने दुनिया में हर कोई क्यों इसका दीवाना है!

sagar -
17-02-2011, 08:33 AM
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता!
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता!
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का!
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!

sagar -
17-02-2011, 08:34 AM
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है!
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है!
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी!
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है!

sagar -
17-02-2011, 08:35 AM
तुम्हारे प्यार में हम बैठें हैं चोट खाए!
जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पाये!
फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ!
हमारे लब पर तुम्हारे लिये सिर्फ दुआ आये !

sagar -
17-02-2011, 08:36 AM
बदलना आता नहीं हम को मौसमों की तरह,
हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं!
न तुम समेट सकोगी जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं!

sagar -
17-02-2011, 08:37 AM
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने!
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने!
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल!
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!

sagar -
17-02-2011, 08:40 AM
अब तो यह भी नहीं नाम तो ले लेते हैं!
दामन अश्कों से भिगो लेते हैं!
अब तेरा नाम लेके रोते भी नहीं!
सुनते हैं तेरा नाम तो रो लेते हैं!

sagar -
17-02-2011, 08:41 AM
तेरी आँखों में हमे जाने क्या नज़र आया!
तेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया!
अब हमने चाँद को देखना छोड़ दिया!
और तेरी तस्वीर को दिल में छुपा लिया!

sagar -
17-02-2011, 08:47 AM
प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा!
हमे भी एक शख्स बहुत याद आयेगा!
जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे!
आँखें नम हो जायेगी, दिल आंसू बहायेगा!

khalid
17-02-2011, 09:26 AM
.. :bravo: .:bravo: ..

sagar -
19-02-2011, 06:29 PM
प्यार कोई खेल नहीं इसे ना मजाक बनाओ
प्यार कोई लड़ाई की मैदान नहीं इसे ना आग़ाज़ बनाओ
प्यार कोई रेल नहीं इसे पटरियो पर ना नचाओ
प्यार दो दिलो का मिलना है इसे दुश्मनों से बचाओ
प्यार दिलो का इज़हार है इसे फूल से सजाओ
प्यार दिलो का रंग है इसे खून का रंग मत बनाओ
प्यार दोस्तों का दोस्त है इसे ना मिटाओ

arvind
19-02-2011, 06:32 PM
प्यार कोई खेल नहीं इसे ना मजाक बनाओ
प्यार कोई लड़ाई की मैदान नहीं इसे ना आग़ाज़ बनाओ
प्यार कोई रेल नहीं इसे पटरियो पर ना नचाओ
प्यार दो दिलो का मिलना है इसे दुश्मनों से बचाओ
प्यार दिलो का इज़हार है इसे फूल से सजाओ
प्यार दिलो का रंग है इसे खून का रंग मत बनाओ
प्यार दोस्तों का दोस्त है इसे ना मिटाओ


बहुत सुंदर....... :clappinghands:

sagar -
19-02-2011, 06:48 PM
थैंक्स ब्रो होसला अफजाई के लिए !

sagar -
20-02-2011, 07:45 AM
दोस्ती शायद ज़िंदगी होती है
जो हर दिल में बसी होती है
वैसे तो जी लेते है सभी अकेले मगर,
फिर भी ज़रूरत इनकी हर किसी को होती है

sagar -
20-02-2011, 07:52 AM
तुम ज़िदगी ना सही
दोस्त बनकर तो ज़िदगी मे आओ
तुम हसी ना सही
मुसकान बनकर तो ज़िदगी मे आओ।

तुम हकीकत ना सही
खयाल बनकर तो ज़िदगी मे आओ
तुम नज़र ना सही
याद बनकर तो ज़िदगी मे आओ।

तुम दिल ना सही
धड़कन बनकर तो ज़िदगी मे आओ
तुम गज़ल ना सही
सायरी बनकर तो ज़िदगी मे आओ।

तुम खुशिया ना सही
गम बनकर तो ज़िदगी मे आओ
तुम पास ना सही
एहसस बनकर तो ज़िदगी मे आओ।

sagar -
20-02-2011, 04:25 PM
प्यार जिंदगी हे प्यार के बिना कुछ भी नही हे

अगर कहते हैं कि प्यार किस्मत वालों को मिलता है तो यूँ ही नहीं कहते। प्यार हमें खुश रखता है। प्यार हमें स्वस्थ रखता है। प्यार हमें लंबी उम्र देता है। जी हाँ, ये प्यारभरी बातें भर नहीं हैं। यह सब वैज्ञानिक शोधों के बाद सामने आया सच है, जिसमें भावुकता नहीं ठोस चिकित्सकीय आधार है।

प्यार हमारे अंदर रोगों से लड़ने की अपार शक्ति पैदा करता है। जब किसी रोगी को किसी के द्वारा उसे प्यार किए जाने का एहसास होता है तो उसके शरीर में इस तरह के रासायनिक बदलाव होते हैं, जिसके चलते उसमें रोगों से लड़ने की क्षमता काफी बढ़ जाती है। अपने लिए, दूसरों के लिए जीने की लालसा रोग से छुटकारा पाने की ताकत भर देती है उनमें।

दरअसल, विभिन्ना शोध अध्ययनों से जाहिर हुआ है कि प्यार में अपार ताकत होती है। इसलिए दोस्तों के साथ गपशप करना, माँ-बाप के करीब रहना, किसी से दिल खोलकर बात करना जैसी छोटी-छोटी बातों का हमारे स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। एक परीक्षण में पाया गया कि जिन लोगों को प्यार और भावनात्मक सुरक्षा अधिक मिलती है, उनकी धमनी में उन लोगों की तुलना में ब्लॉकेज कम होते हैं, जो प्यार और आत्मीयता से वंचित होते हैं।

sagar -
20-02-2011, 04:40 PM
शोधकर्ताओं का यह भी निष्कर्ष था कि पत्नी का प्यार पति के शारीरिक और मानसिक संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। सामाजिक समर्थन और स्वीकृति की भी इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसा देखा गया है कि जो लोग समाज और जाति से कटकर रहते हैं, दस-बारह सालों में उन्हें मृत्यु का भय उन लोगों की तुलना में दो से तीन गुना अधिक होता है, जो भावनात्मक स्तर पर समाज से जुड़े रहते हैं।

प्यार, आदर और आत्मीयता की अनुभूति हमारे स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए इतनी महत्वपूर्ण क्यों है? यह एक रहस्य है, पर महत्वपूर्ण है, इसमें संदेह नहीं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि हमारे स्वास्थ्य और जीवन को प्रभावित करने वाले इन महत्वपूर्ण तथ्यों की अहमियत को हम नजरअंदाज कर देते हैं। आज आवश्यकता है इनके महत्व को समझने और उन पर अमल करने की।

http://hindi.webdunia.com/miscellaneous/woman/relation/1102/14/images/img1110214020_1_2.jpg

हमारे स्वास्थ्य और जीवन का हमारी भावनाओं से गहरा ताल्लुक होता है, अगर हम भावनात्मक स्तर पर भरे-पूरे होते हैं तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। इसके विपरीत अगर हम भावनात्मक रूप से रोते होते हैं तो हममें रोगों से लड़ने, निपटने की क्षमता भी कम होती है। इसलिए खुशदिल लोग और खुशदिल माहौल में रहने वाले लोग कम बीमार पड़ते हैं, साथ ही उनमें कार्यक्षमता भी परेशान और भावुक स्तर पर रोते लोगों के मुकाबले ज्यादा होती है।

sagar -
20-02-2011, 04:50 PM
अक्सर देखा गया है कि जिनके बारे में डॉक्टरों ने साफ कह दिया है कि उनके ठीक होने या बचने की कोई संभावना नहीं है, उनमें से कई लोग न केवल बच जाते हैं, बल्कि कई सालों तक स्वस्थ जीवन भी जीते हैं। कौन कह सकता है कि यह प्यार की अद्भुत शक्ति का चमत्कार नहीं है?

अब इसका यही अर्थ हुआ न कि इलाज के अलावा और भी कोई चीज है, जो हमें किसी रोग से छुटकारा पाने में मदद करती है और वह चीज है- प्यार का एहसास, जो रोग से लड़ने वाले हार्मोनों की सक्रियता को तीव्र कर देता है। इससे हमारे अंदर जीने की लालसा बलवती हो जाती है और हम अपने रोग पर काबू पा जाते हैं। पर इन सबसे हमारा मतलब यह नहीं कि संतुलित आहार और दवाइयों का कोई महत्व नहीं है। कहने का तात्पर्य सिर्फ इतना है कि प्यार किए जाने का एहसास न केवल रोगों से छुटकारा पाने के लिए, बल्कि लंबे स्वस्थ जीवन के लिए भी बेहद जरूरी है।सबसे बड़ा रोग अकेलापन

हाल ही में स्वीडन में किए गए एक परीक्षण में पाया गया कि जो लोग एकांत और अकेलेपन के शिकार थे, उन्हें असमय मृत्यु का खतरा दूसरों की अपेक्षा चार गुना अधिक था। इसी संबंध में अधिक उम्र के लोगों पर एक अन्य अध्ययन किया गया। इसमें पाया गया कि जिन लोगों को प्यार, आदर और भावनात्मक सहयोग नहीं मिलता, उनमें अकाल मृत्यु की दर दूसरों की तुलना में दो गुना अधिक होती है।

परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और अपने संप्रदाय के लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव हमें संक्रामक रोगों से भी बचाता है। इस तरह के शोध से यह भी निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यदि व्यक्ति को प्यार और आत्मीयता मिलती है तो न केवल उसका स्वास्थ्य ठीक रहता है, बल्कि रोग हो जाने पर वह जल्दी ठीक भी हो जाता है। एकांत और अकेलापन कष्ट, रोग और मृत्यु के भय की तीव्रता को बढ़ा देता है।

sagar -
20-02-2011, 05:18 PM
क्या-क्या रंग दिखाती है जिन्दगी,
अपने बिछ्डो की याद दिलाती है जिन्दगी!

रो- रो कर भी हँसना सिखाती हैं जिन्दगी,
फूलो में रहकर कांटो पर चलना सिखाती है जिन्दगी!

बेगानों को भी अपना बनाती है जिन्दगी,
दूर रहकर भी पास होने का एहसास कराती है जिन्दगी!

एक पल में हजार रंग दिखाती है जिन्दगी,
कभी पतझड़ कभी गुलशन बन जाती है जिन्दगी!

फूलो की तरह मुरझाती है जिन्दगी,
तितली की तरह उड़ जाती है जिन्दगी!

गिरगिट की तरह रंग बदल जाती है जिन्दगी,
क्यो न इसे जिया जाय,
क्योकि सब कुछ खोकर भी जीना सिखाती है जिन्दगी.....

ndhebar
20-02-2011, 05:37 PM
बस खुशीयाँ ही पायी हैं तेरे इश्क की छाँव में,

कई मंजिले पायी हमने इस इश्क की राहो में,

एक प्यार तेरा पाकर लगता है पा लिया है सब कुछ,

बस आखिरी ख्वाहीश है दम निकले तेरी बाँहो मे|

sagar -
20-02-2011, 05:41 PM
एक प्यार तेरा पाकर लगता है पा लिया है सब कुछ,

बस आखिरी ख्वाहीश है दम निकले तेरी बाँहो मे|


:bravo::bravo: अति सुंदर निशांत भाई

ndhebar
20-02-2011, 05:45 PM
एक प्यार तेरा पाकर लगता है पा लिया है सब कुछ,

बस आखिरी ख्वाहीश है दम निकले तेरी बाँहो मे|


:bravo::bravo: अति सुंदर निशांत भाई

कहीं से उठा कर कहीं चिपका देना है बस

bhoomi ji
20-02-2011, 08:54 PM
कहीं से उठा कर कहीं चिपका देना है बस
इसके लिए भी तो कला चाहिए



बहुत सुनदर पंक्तियाँ

ndhebar
21-02-2011, 08:44 AM
ये इश्क भी क्या चीज़ है

यूँ तो इश्क हो जाता है बस चन्द कदम साथ चलकर के

पर ये मोम नहीं जो खत्म हो जाये बस थोडी देर जल कर के

लकडी जल कर कुछ देर में ही कोयला हो जाया करती है

पर कोयले से हीरा बनता है सैकडो साल घुटन सह कर के

sagar -
21-02-2011, 09:01 AM
बेशक वो नहीं करते बात कभी
फिर उनसे मिलने को दिल बेकरार क्यों है
उनकी याद तो अब रात को सोने भी नहीं देती
जाने हमको उनसे इतना प्यार क्यों है ..!

sagar -
21-02-2011, 07:21 PM
मेरे आंगन में लगे फूल गवाही दें
मैंने अरसे से किसी फूल को देखा भी नहीं
तुझ को सोचा है तो फिर तुझ को ही सोचा है
तेरे सिवा ……..किसी और को सोचा भी नहीं...!

sagar -
21-02-2011, 08:39 PM
सपना कभी साकार नहीं होता
महोबत का कोई आकार नहीं होता
सब कुछ हो जाता है
मगर जिंदगी में दोबारा
किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।

sagar -
22-02-2011, 06:20 AM
जिंदगी गुजर जाये पर प्यार कम न हो,
याद रखना हमें चाहे पास हम न हो,
क़यामत तक चलता रहे दोस्ती का सफर,
दुआ करना रब से ये रिश्ता कभी कम न हो !

sagar -
22-02-2011, 06:22 AM
नज़र से जब दिल का टकराव होता है,
हर मोड़ पर किसी का इंतजार होता है
दिल रोता है ज़ख्म हँसते है,
शायद इसी का नाम प्यार होता है !

sagar -
22-02-2011, 06:30 AM
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे
खास बन गए
मिले तो ये मुलाकात बन गए
बिछड़े तो याद बन गए
और जो दिल से ना जाए
वो आप बन गए !

sagar -
22-02-2011, 11:50 AM
सारी उम्र ज़िन्दगी से दूर रहे ,
तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर रहे ,
अब इससे बढकर वफ़ा की सजा क्या होगी ,
की तेरे होकर भी तुझसे दूर रहे !

sagar -
22-02-2011, 11:57 AM
प्यार की तड़प को दिखाया नहीं जाता ,
दिल में लगी आग को बजाय नहीं जाता ,
लाख जुदाई हो प्यार में मगर
ज़िन्दगी का पहला प्यार भुलाया नहीं जाता …!

sagar -
24-02-2011, 06:29 PM
इस दिल ने एक बार फिर तुम्हे पूकारा है
मेरे साँसों मैं तुम समा जाओ
की तिनका भी दीवार न बन सके
इस दिल के इतने करीब आजओ

Bholu
24-02-2011, 07:17 PM
इस दिल ने एक बार फिर तुम्हे पूकारा है
मेरे साँसों मैं तुम समा जाओ
की तिनका भी दीवार न बन सके
इस दिल के इतने करीब आजओ

प्यार जिन्दगी है
क्या कहे रहे हो आप

sagar -
24-02-2011, 07:31 PM
प्यार जिन्दगी है
क्या कहे रहे हो आप
कभी प्यार नही हुआ किसी से माता पिता से भाई बहेन से या दोस्तों से या गर्ल फ्रेंड्स से यही तो जिदगी हे भाई !

sagar -
26-02-2011, 07:25 AM
आज भीगी है पलके आपकी याद मे,
अक्स भी सिमट गया है अपने आप मे,
ओस की बूंदे ऐसे बिखरी है पत्तो पर.
मानो चाँद भी रोया है आपकी याद मे…

sagar -
26-02-2011, 07:27 AM
कुछ मीठे पल याद आते है,
पल्को पर खुशी के आँसू छोड जाते है,
कल कोई और मिले तो हमे ना भूलना,
कुछ रिस्ते जिंदगी भर काम आते है.

Bholu
26-02-2011, 07:50 AM
कुछ मीठे पल याद आते है,
पल्को पर खुशी के आँसू छोड जाते है,
कल कोई और मिले तो हमे ना भूलना,
कुछ रिस्ते जिंदगी भर काम आते है.

आप का प्यार है तो जिन्दगी है

sagar -
26-02-2011, 08:07 AM
प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा!
हमे भी एक शख्स बहुत याद आयेगा!
जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे!
आँखें नम हो जायेगी, दिल आंसू बहायेगा!

Bholu
01-03-2011, 07:52 AM
प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा!
हमे भी एक शख्स बहुत याद आयेगा!
जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे!
आँखें नम हो जायेगी, दिल आंसू बहायेगा!




याद आओगा मोटा भाई

sagar -
10-03-2011, 07:28 PM
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त
तू दिल के और भी करीब आने लगा

sagar -
10-03-2011, 07:32 PM
वो हमारा इमतिहान क्या लेगी

मिलेगी नजरों से नजर तो नजर झुका लेगी

उसे मेरी कब्र पर दिया जलाने को मत कहना

वो नादान है दोस्तो अपना हाथ जला लेगी।

sagar -
10-03-2011, 08:04 PM
हम रहें या न रहें कल, कल याद आयेंगे ये पल..
पल ये हैं प्यार के पल.. चल आ मेरे संग चल..
चल सोचें क्या.. छोटी सी है ज़िन्दगी..
कल मिल जाये, तो होगी खुश-नसीबी.. हम रहें या न रहें.. कल याद आयेंगे ये पल..

sagar -
10-03-2011, 08:08 PM
फिजा में महकती एक शाम हो तुम
प्यार में छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है हम याद तुम्हारी
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम !

Bholu
10-03-2011, 10:17 PM
सुभान अल्लाह मोटा भाई

sagar -
18-03-2011, 08:31 PM
सुभान अल्लाह मोटा भाई
भोलू कहा हो http://content.sweetim.com/sim/cpie/emoticons/0002041D.gif (http://www.sweetim.com/s.asp?im=gen&lpver=3&ref=10)






(http://www.sweetim.com/s.asp?im=gen&lpver=3&ref=12)

Bholu
23-03-2011, 03:16 PM
भोलू कहा हो http://content.sweetim.com/sim/cpie/emoticons/0002041d.gif (http://www.sweetim.com/s.asp?im=gen&lpver=3&ref=10)






(http://www.sweetim.com/s.asp?im=gen&lpver=3&ref=12)

आप रो क्यो रहे हो

sagar -
24-03-2011, 05:40 AM
आप रो क्यो रहे हो
भोलू की याद में :cryingbaby:

sagar -
24-03-2011, 05:45 AM
जिंदगी से खेलकर कितने लोग चले गये

कोई हमरे लिए ठहरा नही ।
और हम वही ठहर गए,

दुनिया चल रही है अपनी तरह ,
किसी ने हमे अपना कहा नही।
और
हम सबको अपना बनाते चले गए।

sagar -
24-03-2011, 05:50 AM
कोई आया न होगा आपकी जिन्दगी मे,

हमारे जैसा .

कोई आएगा भी नही आपकी जिन्दगी मे ,

हमारे जैसा .

एक बार मुस्कराके देख लो थोडा ,

ढूढ़ने पर भी मिलेगा नही कोई

हमारे जैसा ।

Bholu
24-03-2011, 01:47 PM
भोलू की याद में :cryingbaby:

हमारी याद मे रोइये मत

sagar -
03-04-2011, 03:33 PM
ना आंख भर के देखा ही किए , ना सरगोशीयों की कोई बारात थी ,
मुद्दत से जिसकी तडपते रहे

क्या ये वही मुलाकत थी …????

sagar -
04-04-2011, 02:56 PM
दिल ले के दिल तोड़ देना
ये प्यार का इनाम न हो
प्यार हो ऐसा
जिस पे कोई इलज़ाम न हो
अगर कुछ लोग धोखा देना छोड़ दे
तो ये प्यार कभी बदनाम न हो

sagar -
04-04-2011, 03:05 PM
बात मुद्दत के मुस्कुराने की रात आयी है,
हर एक वादा निभाने की रात आयी है,
वह जो दूर रहा करते थे साये से भी कभी,
सीने से उनको लगाने की रात आई हैं.

sagar -
04-04-2011, 03:06 PM
ज़िन्दगी हो गई हंसी तुम तो मिल गए मुझे,
हर एक पल को सजाने की रात आई है,
बरसो तडफाया था 'आज़ाद' को जिसने यारो,
आज उसी शोख को तडफाने की रात आई है,

sagar -
04-04-2011, 03:07 PM
तुम रहो उदास् यह मै सह नही सकता,
मज़बूर हँ इसलिए कुछ भी कह नही सकता,
तुमने दामन बचा लिया रस्मे वफा से वरना,
मै एक पल भी तुम बिन रह नही सकता.

sagar -
04-04-2011, 03:08 PM
तेरे प्यार को, तेरे चाहत तो सलाम,
कदमो को तेरे, तेरी आहट को सलाम.
जिस प्यार से तुने सवारी जिंदगी मेरी,
ऐ मेरे यार तेरी इस इनायत को सलाम.

sagar -
04-04-2011, 03:10 PM
कोई गम नही एक तेरी जुदाई के सिवा,
मेरे हिस्से मे क्या आया तन्हाई के सिवा,
मिलन की रातें मिली, यूँ तो बेशुमार,
प्यार मे सबकुछ मिला शहनाई के सिवा

sagar -
04-04-2011, 03:18 PM
वक्त के साथ हालात बदल जाते हैं,
अपनो तक के ख्यालात बद्ल जाते हैं,
जब बुरा वक्त आता है 'प्यारे'
खुद अपने ही ज़्ज़बात बदल जाते हैं.

sagar -
04-04-2011, 03:20 PM
ज़िन्दगी हो गई हंसी तुम तो मिल गए मुझे,
हर एक पल को सजाने की रात आई है,
बरसो तडफाया था 'आज़ाद' को जिसने यारो,
आज उसी शोख को तडफाने की रात आई है,

sagar -
04-04-2011, 03:21 PM
किसी परी की जवानी लगी थी तुम,
प्यार की एक कहानी लगी थी तुम,
सबूत तूम ही थी कुदरत के नूर का,
जीती जागती कोई निशानी लगी थी,

sagar -
04-04-2011, 03:22 PM
पत्थर से दिल लगा कर बर्बाद हो गए,
दिल शाद था मगर अब नाशाद हो गाए,
जिनके वफाओं पर ऐतबार था 'आज़ाद',
करके हमे तबाह वह खुद आबाद हो गए।

sagar -
04-04-2011, 03:23 PM
हम जुदा होंगे उस वक्*त सोचा न था,
जब तुझे देखा था पहले पहल और ,
आज जब तुझे देखा तुझे मुमताज़ मेरी,
अश्को मे ढ्ल गया मेरे सपनो का ताजमहल.

sagar -
04-04-2011, 03:24 PM
तुम्हे जब मुझ से ज्यादा गैर प्यारें हैं,
फिर मेरी याद मे तुम तडपती क्यो हो,
तुमने ही पावंदी लगाई है मुलाकातो पर,
फिर अब राहें मेरी तुम तकती क्यों हो.

sagar -
04-04-2011, 03:29 PM
तुम रहो उदास् यह मै सह नही सकता,
मज़बूर हँ इसलिए कुछ भी कह नही सकता,
तुमने दामन बचा लिया रस्मे वफा से वरना,
मै एक पल भी तुम बिन रह नही सकता.

sagar -
04-04-2011, 03:31 PM
'प्यार'
देह का आकर्षण है
खूबसूरत चेहरा देखती हैं आंखें
और दिल धड़कता है
दिमाग सोचता है
कई तरकीबें
नजदीक जाने की
कई चालें होती हैं इसमें
और फिर... ।।

sagar -
04-04-2011, 03:33 PM
'प्यार'
सच है
सबकुछ है
बहुत खूबसूरत होता है
अगर वो खूबसूरत नहीं तो भी
सबसे खूबसूरत ही लगता है
तर्क नहीं चलते
जिसे चाहता है दिल
आंखें ढूंढती हैं
मन पहचान लेता है
मन जानता है
कहां है वो ?
और कदम ख़ुद-ब-ख़ुद चल पड़ते हैं वहां ।।

sagar -
04-04-2011, 03:35 PM
'प्यार'
कुछ नहीं होता
संवेदनशील लोगों की कमज़ोरी है
कमज़ोर बना देता है ये
दिमाग काम नहीं करता
आंखे वो देखती हैं
जो नहीं होता
और दूर की सोचते हैं
प्यार करने वाले
रोते हैं... बार-बार ।।

sagar -
04-04-2011, 03:36 PM
'प्यार'
कुछ नहीं होता
क्या चाहिए आपको ?
शाम के लिए एक साथी
हाथ में हाथ
और मॉल में चहलकदमी
या फिर किसी एक दिन
दो टिकट फिल्म की
या बागीचे में बैठकर करना बातें ।।

sagar -
09-04-2011, 05:49 PM
http://4.bp.blogspot.com/_ed-NHf9mEc0/R7viXqGonrI/AAAAAAAAAAY/X2VIyG89cII/s320/fabulous-yellow-collection.jpg

खुदा ने कहा दोस्ती न कर दोस्ती में तू कही खो जाएगा,
मेने कहा हे खुदा तू जमी पे आके
मेरे दोस्त से मिल तू भी उस पर फ़िदा हो जाएगा

sagar -
09-04-2011, 06:05 PM
http://3.bp.blogspot.com/_ed-NHf9mEc0/R7v12aGonyI/AAAAAAAAABg/Xmv7K0ULFis/s320/123919nqbdnpq35j.gif
किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा !

http://3.bp.blogspot.com/_ed-NHf9mEc0/R7v12aGonyI/AAAAAAAAABg/Xmv7K0ULFis/s320/123919nqbdnpq35j.gif

sagar -
27-04-2011, 11:33 AM
http://3.bp.blogspot.com/_ed-NHf9mEc0/R7v12aGonyI/AAAAAAAAABg/Xmv7K0ULFis/s320/123919nqbdnpq35j.gif


जगाया उन्होंने ऐसा की आज तक सो ना सके ,

रुलाया उन्होंने ऐसा की सबके सामने रो भी ना सके ,
जाने क्या बात थी उनमे ,
जबसे माना उन्हें अपना तबसे किसी के हो ना सके .

http://3.bp.blogspot.com/_ed-NHf9mEc0/R7v12aGonyI/AAAAAAAAABg/Xmv7K0ULFis/s320/123919nqbdnpq35j.gif

sagar -
27-04-2011, 11:37 AM
तेरी कसम हम को तेरी यादें बहुत आती है
हमे हर पल सताती है
अब तो नहीं लगता दिल हमारा
तुम्हारे बिन अब हर धड़कन रुलाती है





http://3.bp.blogspot.com/_ed-NHf9mEc0/R7v12aGonyI/AAAAAAAAABg/Xmv7K0ULFis/s320/123919nqbdnpq35j.gif

sagar -
27-04-2011, 03:47 PM
वो तो दिवानी थी मुझे तन्हां छोड गई,
खुद न रुकी तो अपना साया छोड गई,
दुख न सही गम इस बात का है..
आंखो से करके वादा होंठो से तोड गई.

sagar -
27-04-2011, 03:48 PM
जब आंसू आए तो रो जाते हैं,
जब ख्वाब आए तो खो जाते हैं,
नींद आंखो में आती नहीं,
बस आप ख्वाबो में आओगें,
यही सोच कर सो जाते हैं.

sagar -
27-04-2011, 03:51 PM
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते,
ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना,
कि वो खुद हम से आकर कहे कि,
हम आपके बिना जी नही सकते.

sagar -
27-04-2011, 03:52 PM
होंठ कह नही सकते जो फ़साना दिल का,

शायद नजरों से वो बात हो जाए,

इसी उम्मीद में इंतजार करते हैं रात का,

कि शायद सपनों मे ही मुलाकात हो जाए.

sagar -
27-04-2011, 03:53 PM
दिल तो तोड ही दिया आपने,

अब चिता भी जला देना,

कफ़न ना मिले तो,

ये दुपट्टा ही ओढ़ा देना,

कोई पुछे कि बिमारी क्या थी हमें,

तो नजरे झुका के मोहब्बत बता देना.

sagar -
27-04-2011, 03:55 PM
हमारें आंसू पोछ कर वो मुस्कुराते हैं,
इसी अदा से तो वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाए हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में तो हम खुद को रुलाते हैं.

sagar -
27-04-2011, 03:57 PM
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सब को अपने प्यार पर नाज हुआ करता है

ndhebar
29-04-2011, 08:19 PM
न रास्ता सुझाई देता है,
न मंजिल दिखाई देती है,
न लफ्ज़ जुबां पर आते हैं,
न धड़कन सुनाई देती है,
एक अजीब सी कैफियत ने
आन घेरा है मुझे,
की हर सूरत में,
तेरी सूरत दिखाई देती है...

ndhebar
08-05-2011, 06:01 PM
आ जरा ओ मेरे दिलबर, बात दो चार करें,
दो घड़ी ही सही आ प्यार सिर्फ़ प्यार करें ।

गिले शिकवों से कोई आज सरोकार न हो,
प्यार ही प्यार सिर्फ़ प्यार का इज़हार करें ।

कुछ पहल तुम भी करो, चन्द कदम हम भी बढें,
जिन्दगी भर न सही, सफ़र तो एक बार करें ।

किसने कितने हैं सहे जुल्मो सितम तो जानें,
आ मिलाकर जरा नज़रों से नज़र चार करें ।

जुड़ तो सकते वो नहीं ख्वाब जो अब टूट चुके,
कोई झूठा ही सही, ख्वाब सा साकार करें ।

क्या पता रूह में जज़्बात सा कुछ जिन्दा हो,
आ सवालात जरा रूह से इस बार करें ।

आ जरा ओ मेरे दिलबर बात दो चार करें,
दो घड़ी ही सही आ प्यार सिर्फ़ प्यार करें ।

sagar -
17-09-2011, 04:46 PM
"खुशियां आप सब के कदम चूमे रस्ते-रस्ते
बस दुनियां देखती रह जाये आपको हंसते -२"

sagar -
17-09-2011, 04:53 PM
क्या खूब फेलाया है रंग मौसम ने अपना
लग रहा है जैसे जगते हुवे देख रहा हुं सपना
नम नम बुंदे देखो ऐसे बिखराई है
जैसे कोई अप्सरा अभी अभी नाह कर आई है
हलकी हलकी रोशनी ऐसे छायी है

sagar -
17-09-2011, 04:53 PM
मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी फिजूल हैं !
पर मोहब्बत के भी अपने उसूल हैं !!
कहते हैं मिलती हैं मोहब्बत में बहुत उल्फ़ते !
पर आप हो महबूब तो सब कबूल हैं !!

sagar -
17-09-2011, 05:00 PM
पल भर के लिए भी ना किया तुमने इकरार
ख्वाबों में ही करते रहे हम तुमसे प्यार।

sagar -
17-09-2011, 05:00 PM
आंखों में भरकर तेरे सपने , गाते रहे तेरे ही नगमे
खुद को दी हर कसम , जो साथ ना खा सके कसमें ,
साथ तुम ना रही कभी , पर निभाई हमने सभी रस्में
पल भर भी भूल जाऊं तुम्हें , कहां ये अपने बस में।

sagar -
17-09-2011, 05:01 PM
यूं ही तन्हा रहे , चाहे हो पतझड़ या सावन की फुहार
पल भर के लिए भी ना किया तुमने इकरार ,
बस , ख्वाबों में ही तुमसे हम करते रहे प्यार।

sagar -
17-09-2011, 05:01 PM
छाई है हर ओर बहार , आया है प्यार का त्योहार
आज तो कर दो अपना हाल-ए दिल बयां
चलो , अब कर लो तुम भी इकरार।

bhavna singh
17-09-2011, 05:01 PM
मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी फिजूल हैं !
पर मोहब्बत के भी अपने उसूल हैं !!
कहते हैं मिलती हैं मोहब्बत में बहुत उल्फ़ते !
पर आप हो महबूब तो सब कबूल हैं !!

बहुत ही खूब सागर जी:bravo::bravo:

sagar -
17-09-2011, 05:01 PM
खुदा ने भी ली है कसम , करवाएगा वह अपना मिलन
बस प्यार भरी होगी हर शाम , नफरत का ना होगा चलन।
तुम्हारे इकरार ने रचा है एक नया इतिहास ,
इस पल को ना भूल पाएंगे , यह लम्हा है कुछ खास।

sagar -
17-09-2011, 05:02 PM
दुआ है अब रब से कि रहे हमारे रिश्ते में मिठास
लगता है पा लिया सबकुछ और पूरी हुई अपनी तलाश।
खत्म हुआ अब हर लम्हे का इन्तज़ार
पा लिया है जो मैंने तुम्हारा प्यार।

sagar -
17-09-2011, 05:03 PM
बहुत ही खूब सागर जी:bravo::bravo:
शुक्रिया भावना जी

sagar -
27-09-2011, 08:31 AM
जिंदगी एक उड़ान है
सुख और दुःख इसमे एक समान है
लगता है देखकर दूसरों को उड़ना आसान है
पर आती है कितनी मुश्किलें हम तो अन्जान है
जिंदगी की इस दौड़ में हर कोई मेहमान है
पुरे कर लिए अपने सपने जिसने , वो ही महान है
कुछ ऐसे लोग भी है जो जिन्दगी से परेशान है
हार कभी न मानना, ये तो जिन्दगी का इम्तहान है
जिन्दगी दिखा रही है हर रोज खेल नए , हमें इसका गुमान है
कभी कुछ खो के , कभी कुछ पा के हम हैरान है
जो हार गया समय से पहले , तो ये जिन्दगी का अपमान है
मिली है बड़ी मुश्किलों से ये जिन्दगी , ये ऊपर वाले का अहसान है
गिर कर फिर सभलना ही जिन्दगी की पहचान है
जो दुसरो के लिए कुछ कर जाए , तो ये जिन्दगी की शान है
जिंदगी एक लम्बी उड़ान है
सुख और दुःख इसमे एक समान है

abhisays
27-09-2011, 08:56 AM
बहुत ही बढ़िया कविता है, सागर जी.. शेयर करने के लिए धय्न्वाद.

sagar -
11-10-2011, 12:47 AM
आंख जब भी बंद किया करते हैं..
सामने आप हुआ करते हैं..
आप जैसा ही मुझे लगता है..
ख्वाब मे जिससे मिला करते हैं..
तू अगर छोडके जाता है तो क्या..
हादसे रोज़ हुआ करते हैं..
नाम उनका ना, कोई उनका पता..
लोग जो दिलमे रहा करते हैं..
हमने “राही” का चलन सीखा है..
हम अकेले ही चला करते हैं..

Amar
26-10-2011, 12:57 AM
Very Nice!

sagar -
26-10-2011, 04:45 PM
बहुत ही बढ़िया कविता है, सागर जी.. शेयर करने के लिए धय्न्वाद.

Very Nice!
धन्येवाद दोस्तों :cheers:

sagar -
20-09-2012, 06:58 PM
आज भी एक सवाल है इस दिल में,
प्यार का गम बेशुमार है इस दिल में,
कुछ कह नहीं पता ये दिल मगर किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में....

hitler
21-09-2012, 11:29 AM
आज भी एक सवाल है इस दिल में,
प्यार का गम बेशुमार है इस दिल में,
कुछ कह नहीं पता ये दिल मगर किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में....
सागर जी बहुत दिनों बाद आपके दीदार हो रहे हैं /

Dark Saint Alaick
21-09-2012, 11:37 AM
आपने सही कहा मित्र हिटलर ! सागर भाई को उपस्थित देख हम सभी को बहुत खुशी हुई, उम्मीद है अब वे नियमित रहेंगे !

abhisays
21-09-2012, 11:38 PM
सागर जी का तहे दिल से स्वागत है।

anilkriti
26-09-2012, 04:56 PM
sagar sahab bahot umda likhte hain aap...khushi hui padh ke.

Pyar ke upar hi meri chaar line hain batayiye kaisa laga padh ke

तुम एक स्वप्न हो
एक ऐसा स्वप्न जो आ जाता है अचानक
सर्दियों में धूप की तरह
जीवन की कठोरता का हरण करने
नर्म कोमल स्पर्श की तरह...
http://prakhar-anil.blogspot.in

peepa
17-10-2012, 03:17 PM
प्यार तो ज़िन्दगी का अफसाना है!
इसका अपना ही एक तराना है!
पता है सबको मिलेंगे सिर्फ आंसू!
पर न जाने दुनिया में हर कोई क्यों इसका दीवाना है!

Jab mile nahi the tum..Na thi khushiyan na gum____
Tum mile to badle..Zindagi ke yeh mosum_____
Ho sun raha hai jo dua..Mera rab hai tujhme_____
Har jagah tha kuch kam..Mila mujhe sab tujhme_____

peepa
17-10-2012, 03:19 PM
sagar sahab bahot umda likhte hain aap...khushi hui padh ke.

Pyar ke upar hi meri chaar line hain batayiye kaisa laga padh ke

तुम एक स्वप्न हो
एक ऐसा स्वप्न जो आ जाता है अचानक
सर्दियों में धूप की तरह
जीवन की कठोरता का हरण करने
नर्म कोमल स्पर्श की तरह...
http://prakhar-anil.blogspot.in

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥

sagar -
19-12-2012, 02:20 PM
सागर जी बहुत दिनों बाद आपके दीदार हो रहे हैं /

आपने सही कहा मित्र हिटलर ! सागर भाई को उपस्थित देख हम सभी को बहुत खुशी हुई, उम्मीद है अब वे नियमित रहेंगे !

सागर जी का तहे दिल से स्वागत है।

sagar sahab bahot umda likhte hain aap...khushi hui padh ke.

Pyar ke upar hi meri chaar line hain batayiye kaisa laga padh ke

तुम एक स्वप्न हो
एक ऐसा स्वप्न जो आ जाता है अचानक
सर्दियों में धूप की तरह
जीवन की कठोरता का हरण करने
नर्म कोमल स्पर्श की तरह...

http://prakhar-anil.blogspot.inबहुत खूब मित्र


Jab mile nahi the tum..Na thi khushiyan na gum____
Tum mile to badle..Zindagi ke yeh mosum_____
Ho sun raha hai jo dua..Mera rab hai tujhme_____
Har jagah tha kuch kam..Mila mujhe sab tujhme_____

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥
आप सभी दोस्तों का प्यार पा कर अच्छा लगा दिल से सभी का शुक्रिया:cheers:

sagar -
19-12-2012, 02:28 PM
प्यार जिंदगी है और जिंदगी ही प्यार है,
अधूरी है जिंदगी आपके प्यार के बिना !

sagar -
19-12-2012, 02:32 PM
ना चाहा होता उसे तो इतना तो ना दर्द मिला होता इतना
ना प्यार होता उससे तो तो ना प्यार मिला होता इतना !

sagar -
19-12-2012, 02:35 PM
मुझे आपके सहारे की जरुरत थी पर आप नहीं थे,
मुझे आपके प्यार की जरुरत थी पर आप नहीं थे.
जिंदगी तो फिर भी चलती रही पर आप नहीं थे!