PDA

View Full Version : पुरानी यादे दिल की बातेँ


Bholu
18-02-2011, 08:44 AM
आओ दोस्तो पुरानी दिल की बातेँ कहेँ

Sikandar_Khan
18-02-2011, 09:16 AM
भोलू जी
सुरुवात अच्छी है
लेकिन दिल की कुछ पुरानी यादेँ सिर्फ यादेँ ही रहेँ तो अच्छा होगा
वर्ना जख्म फिर हरे हो जाएंगे |
हो सके तो सूत्रधार होने के नाते आप ही इसे आगे बढ़ाएं तो बाकी लोग भी लिख सकेँ |

abhisays
18-02-2011, 09:20 AM
बहुत ही अच्छा सूत्र है इसपर मैं अपनी यादें जरुर शेयर करूंगा.

Bholu
18-02-2011, 09:27 AM
भोलू जी
सुरुवात अच्छी है
लेकिन दिल की कुछ पुरानी यादेँ सिर्फ यादेँ ही रहेँ तो अच्छा होगा
वर्ना जख्म फिर हरे हो जाएंगे |
हो सके तो सूत्रधार होने के नाते आप ही इसे आगे बढ़ाएं तो बाकी लोग भी लिख सकेँ |
भाईओ यह सूत्र मैने हर इन्सान के उन हसी पलो को याद करने के लिए बनाया जिने वो याद रखना चाहता तो आकर सुत्र कि शोभा बढाये

Sikandar_Khan
18-02-2011, 09:36 AM
फिर तो सुरुवात आपकी
ओर से होना चाहिए

Bholu
18-02-2011, 10:13 AM
फिर तो सुरुवात आपकी
ओर से होना चाहिए

तो सुनो एक लडकी है जिससे मेँ 4 साल से कुछ कहना चाहता था लेकिन नही कह पाया कुछ समय पहले मेरा एक एसिडेँट हुआ था जिससे डाक्टर ने एक ऑपरेशन किया तो ऑपरेशन के पहले कुच अलफाज काहे जिनको मेँ आज तक नही भूल पाया

khalid
18-02-2011, 02:37 PM
तो सुनो एक लडकी है जिससे मेँ 4 साल से कुछ कहना चाहता था लेकिन नही कह पाया कुछ समय पहले मेरा एक एसिडेँट हुआ था जिससे डाक्टर ने एक ऑपरेशन किया तो ऑपरेशन के पहले कुच अलफाज काहे जिनको मेँ आज तक नही भूल पाया

आगे क्या हुवा .....?

Farhan
18-02-2011, 03:53 PM
मित्रो मै अपने स्कूल के दिनो को बहुत याद करता हुँ

सब दोस्त मिल कर मस्ती करते थे
पर अब सब बिछड़ गये हैँ

केवल फोन पर बाते होती है।
वो दिन बहुत हसीन थे।

वो पहली बार उनसे प्यार का इजहार करना
और उनका मना कर देना आज भी याद है।

Bholu
18-02-2011, 04:16 PM
मित्रो मै अपने स्कूल के दिनो को बहुत याद करता हुँ

सब दोस्त मिल कर मस्ती करते थे
पर अब सब बिछड़ गये हैँ

केवल फोन पर बाते होती है।
वो दिन बहुत हसीन थे।

वो पहली बार उनसे प्यार का इजहार करना
और उनका मना कर देना आज भी याद है।

सुन कर दुख हुआ कि हाँ का जबाव नही मिला धन्यवाद दोस्तो मेँ अपनी बात रखने के लिए

Bholu
21-02-2011, 06:16 PM
याद पुरानी है जब मै आया था रोमन मैँ मजबूरी लिखता था तब कोई मुझसे बात नही करता तब कुछ लोग आगे आये जिन्होने भोलू को अपना बनया मै उन को जिन्दगी मे नही भूलूँगा ये सच है नेट की दुनिया काल्पनिक है लेकिन कहि न कहि सच भी है कुछ खास इन्सान
jalwa
sikandar
kalid
humsafar
और सब

sagar -
21-02-2011, 07:28 PM
वाह भोलू भाई :bravo::bravo:

Bholu
21-02-2011, 08:09 PM
वाह भोलू भाई :bravo::bravo:

धन्यवाद सर

sagar -
22-02-2011, 09:07 AM
भोलू भाई में भी अपने दिल कि बात बताना चाहता हू जो मुझे हमेसा याद रहती हे !

जब मेने झूट बोलना छोड दिया
उस दिन के बाद मेने झूट बोलना छोड दिया अगर किसी बात का जवाब नही दे सकता जिस से मुझे लगता कि झूट बोलना पडेगा तो कोसिस करता हू उस बात का जवाब ना देना ही उचित समझता हू !

बात उन दिनों कि जब में स्कुल से भाग कार फिल्मे देखने लगा था और छुटी वाले दिन भी फिल्म देखने जाने लगा !
घर वालो को शक होने लगा कि फिल्म देखने जाता हे या किसी ने बता दिया होगा इस बात पर मेरी पिटाई होती थी लेकिन मेने फिल्म देखना नही छोड !
एक दिन संडे को में फिल्म देख कार आया तो घर वालो ने पूछा कहा गया था उस दिन मेरे दिमाग में पता नही क्या आया मेने कह दिया कि में फिल्म देख आर आया हू तो घरवालो को मेरी बात पर विश्वास नही हुआ उन्होंने समझा ये मजाक कार रहा हे फिल्म देख कार आता तो बताता थोड़े ही और किसी को मेरी बात पर यकीन नही हुआ तब मेरे दिमाग में आया कि जब मेने सच बोला तो कुछ नही हुआ और में ये कह देता कि फिल्म नही देख कर आया तो उनको शक हो जाता और मेरी फिर पिटाई होती !
उस दिन से मेने झूट बोलना छोड दिया सच बोलने लगा उसके बाद में फिल्म देख कार आता और सच बोलता पर मेरी बातों पर कोई यकीन नही करता !
ये मेने जिदगी से एक सबक सिखा हे जरूरी नही हर बात पर झूट बोलो अगर किसी बात का जवाब सच नही दे सकता तो चुप रहना ही अच्छा समझता हू !

Bholu
22-02-2011, 09:33 AM
आप की बात पढ कर अच्छा लगा सर
आपने अपने महत्वपूर्ण बिचार रखेँ बहुत-बहुत धन्यबाद
Bholu

Bholu
24-02-2011, 06:05 PM
क्या बात है भूल गये दिल की बातेँ

sagar -
05-04-2011, 08:00 AM
तो सुनो एक लडकी है जिससे मेँ 4 साल से कुछ कहना चाहता था लेकिन नही कह पाया कुछ समय पहले मेरा एक एसिडेँट हुआ था जिससे डाक्टर ने एक ऑपरेशन किया तो ऑपरेशन के पहले कुच अलफाज काहे जिनको मेँ आज तक नही भूल पाया
क्या कहा था भोलू अभी तक नही बताया अपने ....:cryingbaby::cryingbaby::cryingbaby:

Bholu
05-04-2011, 09:36 AM
क्या कहा था भोलू अभी तक नही बताया अपने ....:cryingbaby::cryingbaby::cryingbaby:

जल्दी ठीक हो जाओ मै तुम्हारा इन्तजार करूँगी

sagar -
05-04-2011, 10:15 AM
जल्दी ठीक हो जाओ मै तुम्हारा इन्तजार करूँगी
फिर क्या हुआ आगे भी तो बोलो ना ...

Bholu
05-04-2011, 12:32 PM
फिर क्या हुआ आगे भी तो बोलो ना ...

खुशी की एक और बजह मिल गई मुझे
उस दिन तो ऐसा लगा की मैने जन्नत को छु लिया

Bholu
19-04-2011, 04:26 AM
मोटा भाई कुछ अपने बारे मै बताओ

Bholu
18-02-2013, 02:24 AM
अरे कोई है क्या ।

rajnish manga
20-02-2013, 07:23 PM
अरे कोई है क्या ।

:cheers:

हाजिर हैं, बंधु. फोरम के पुराने पन्नों पर आपकी दास्ताने बिखरी हुयी हैं जिससे मालूम होता है कि आप कितनी सक्रियता से इस मंच से जुड़े रहे. हमें यह जानने की जिज्ञासा है आप इतने दिन फोरम से जुदा कैसे रह सके, मित्र?

बहरहाल, आप आ गए हैं तो आपके नए नए और रोचक सूत्रों का इंतज़ार रहेगा तथा मंच पर आपकी निरंतर भागीदारी बनी रहेगी, ऐसी उम्मीद करते हैं.