PDA

View Full Version : कारपेन्टर हेल्प


Bholu
18-02-2011, 11:44 AM
फर्नीचर की हेल्प के लिये वोलिये

Bholu
18-02-2011, 07:48 PM
कबर्ड , पंलग, डायनिँग टेबल और जो वि फर्नीचर कि तकलीफ हो बताये

Nitikesh
19-02-2011, 04:42 AM
कबर्ड , पंलग, डायनिँग टेबल और जो वि फर्नीचर कि तकलीफ हो बताये

मैंने पाया है की जब कोई कारपेंटर कोई आर्डर लेने आते हैं तो वो फेविकोल के डिजाइन वाला बुकलेट आते है/जो देखने में बहुत ही आकर्षक होते है/
मेरा सवाल क्या वे सेम डिजाइन बनाने में सक्षम होते है??

दूसरा सवाल यह है की फर्नीचर को दीमक से बचने के लिए क्या उपाय करें की दीमक ना लगे?
यदि दीमक लग जाए तो उसका उपचार कैसे करें?

Bholu
19-02-2011, 08:48 AM
मैंने पाया है की जब कोई कारपेंटर कोई आर्डर लेने आते हैं तो वो फेविकोल के डिजाइन वाला बुकलेट आते है/जो देखने में बहुत ही आकर्षक होते है/
मेरा सवाल क्या वे सेम डिजाइन बनाने में सक्षम होते है??

दूसरा सवाल यह है की फर्नीचर को दीमक से बचने के लिए क्या उपाय करें की दीमक ना लगे?
यदि दीमक लग जाए तो उसका उपचार कैसे करें?

तो सर
1- सर फर्नीचर का काम जहाँ तक होता है कैँटलौग (बुकलेट) के जरिये ही होता हैँ अगर बैसा काम होता तो 2 बजह होती 1 जो डिजाइन होता है उसका पूरा सामन नही मिलना 2 दोस्त फर्नीचर का काम महंगा भी होता है और हम महंगे बजह से अच्छा काम पाने के लिए थोडा पैसा और लगा देते है और किताब से भी अच्छा डिजाइन पा लेते है और काम वैसा काम ना होने कि 2 मूल बजह ये भी है कुछ कारपेन्टर पूर्ण रूप से काम नही कर पाते और कुछ ग्राहक {castomar} पैँसा बचाने के लिये कुछ फेर बदल करते है जिस बजह से डिजाइन किताब जैसा नही बनता
2- जबाव दिमक ज्यादा तर नमी बाले स्थानो पर पाया जाता है और एक बार लग जाता है तो फर्नीचर खराव कर देता है
उपाये- फर्नीचर तैयार होते ही उसमेँ टरमिनेटर तेल लगाये और 2-3 साल मेँ फिर तेल लगा कर अपने फर्नीचर कि सुरक्षा करेँ और हाँ जो फर्नीचर मे दिमक पहले से ही लगा है अगर चलने लाएक है उसमेँ भी तेल लगा दे और तेल कीटनाशक यानि एक तरह का जहर होता है इसलिए इसे सावधानी लगाए या लगवाए
आपका दोस्त भोलू

Sikandar_Khan
19-02-2011, 09:18 AM
भोलू जी
मेरा घर का सोफा जिसका हाथ रखने वाला हत्थे का जोड़ खुल गया है ।
कृपया सलाह देँ कि क्या उपाय है ?

Bholu
19-02-2011, 09:47 AM
भोलू जी
मेरा घर का सोफा जिसका हाथ रखने वाला हत्थे का जोड़ खुल गया है ।
कृपया सलाह देँ कि क्या उपाय है ?

सिकन्दर साहब अगर कीले ठोकना जानते है तो सोफे का हत्था मोटा है तो डेढ ईँची कीले और पतला है तो 1 ईँची17 न॰ कीले फेविकोल के साथ हत्थे को दबा के लगा दे

Sikandar_Khan
19-02-2011, 09:51 AM
सिकन्दर साहब अगर कीले ठोकना जानते है तो सोफे का हत्था मोटा है तो डेढ ईँची कीले और पतला है तो 1 ईँची17 न॰ कीले फेविकोल के साथ हत्थे को दबा के लगा दे

लेकिन भाई
कहीँ ठोँकने के चक्कर मे कहीँ ठुक ना जाए

Bholu
19-02-2011, 10:12 AM
लेकिन भाई
कहीँ ठोँकने के चक्कर मे कहीँ ठुक ना जाए
मैने पहले कहाँ आप जान ते हो तो ही करना और मेरी सलाह है की
कृपा आप न करे किसी कारपेन्टर से करवा ले छोटा काम है । धन्यवाद

Nitikesh
19-02-2011, 07:41 PM
फर्नीचर में सामन्यतया कौन सा रंग सबसे ज्यादा अच्छा लगता है?
रंग चित्र के साथ बताइयेगा/

Bholu
22-02-2011, 06:32 PM
फर्नीचर में सामन्यतया कौन सा रंग सबसे ज्यादा अच्छा लगता है?
रंग चित्र के साथ बताइयेगा/

कमप्यूटर काम नही कर रहा है और फोटो नही डाल पा उगा