PDA

View Full Version : मानो या ना मानो!!! यह सच है!!!!!!


bhoomi ji
20-02-2011, 01:03 PM
इस सूत्र मैं हम क्रिकेट से जुडी ऐसी घटनाओं और ऐसी बातों का जिक्र करेंगे जो की अपने आप मैं अनोखी हैं

ये घटनाएं अनजाने मैं या भूलवश या फिर कभी कभी जानबूझकर घटती हैं

ndhebar
20-02-2011, 01:08 PM
ठीक है फिर विस्मिल्लाह कीजिये

bhoomi ji
20-02-2011, 01:17 PM
तो आइये सबसे पहले एक ऐसी बात जो की शायद बहुत कम लोग जानते हों.

आजकल पुरुष क्रिकेट वर्ड कप 2011 की धूम है सभी जगह इसका बुखार चढ़ा है
सभी जानते हैं की वर्ड कप की शुरुआत 1975 मैं इंग्लैण्ड मैं हुई थी

लेकिन आपको जानकार हैरत होगी की महिला क्रिकेट वर्ड कप की शुरुआत उससे भी पहले हो चुकी थी सन 1973 मैं और इसका मेजबान बनने का गौरव भी इंग्लैण्ड को ही मिला

इस वर्ड कप मैं 7 टीमों ने हिस्सा लिया था जो की निम्न हैं


1- इंग्लैण्ड

2- आस्ट्रेलिया
3- न्यूजीलैंड

4- इंटरनेशनल xi

5- त्रिनिदाद एंड टोबेगो
6- जमैका
7- यंग इंग्लैण्ड

इसमें कुल 21 मच खेले गए
जिसमें की विजेता टीम इंग्लैण्ड थी और उपविजेता आस्ट्रेलिया थी.



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8958&stc=1&d=1298201071

ndhebar
20-02-2011, 01:24 PM
तो आइये सबसे पहले एक ऐसी बात जो की शायद बहुत कम लोग जानते हों.

आजकल पुरुष क्रिकेट वर्ड कप 2011 की धूम है सभी जगह इसका बुखार चढ़ा है
सभी जानते हैं की वर्ड कप की शुरुआत 1975 मैं इंग्लैण्ड मैं हुई थी

बहुत अच्छे

सचमुच आश्चर्यजनक जानकारी है
:bravo::bravo:

bhoomi ji
20-02-2011, 01:44 PM
"बेल्स"--- अच्छी किस्मत



श्रीलंका -भारत वैल्थश्योरेंस सीरीज के 31 जनवरी २००९ के मैच मैं एक खास घटना हुई.

श्रीलंका को जीत के लिए 39 गेंदों मैं 56 रन की जरुरत थी तभी जहीर खान ने एक यार्कर फैंकी- यार्कर बहुत जबरदस्त थी और महरूफ की बैट के नीचे से निकलती हुई लैड स्टंप्स पर जा लगी.

गेंद बेहद तेज थी और इतनी तेज गेंद की स्टम्प्स पे लगने के बाद बाउंडरी के बहार चली गयी लेकिन महरूफ की किस्मत- बेल्स नहीं गिरी और वह आउट नहीं.......
इसे कहते हैं अच्छी किस्मत

bhoomi ji
20-02-2011, 01:51 PM
बहुत अच्छे

सचमुच आश्चर्यजनक जानकारी है
:bravo::bravo:




सूत्र पर आगमन और उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद

khalid
20-02-2011, 01:54 PM
जबरदस्त जानकारी भरा सुत्र हैँ भुमि जी
अति उत्तम

Sikandar_Khan
20-02-2011, 02:02 PM
"बेल्स"--- अच्छी किस्मत



श्रीलंका -भारत वैल्थश्योरेंस सीरीज के 31 जनवरी २००९ के मैच मैं एक खास घटना हुई.

श्रीलंका को जीत के लिए 39 गेंदों मैं 56 रन की जरुरत थी तभी जहीर खान ने एक यार्कर फैंकी- यार्कर बहुत जबरदस्त थी और महरूफ की बैट के नीचे से निकलती हुई लैड स्टंप्स पर जा लगी.

गेंद बेहद तेज थी और इतनी तेज गेंद की स्टम्प्स पे लगने के बाद बाउंडरी के बहार चली गयी लेकिन महरूफ की किस्मत- बेल्स नहीं गिरी और वह आउट नहीं.......
इसे कहते हैं अच्छी किस्मत

बहुत ही ज्ञानवर्धक सूत्र
मेरी तरफ से आपको
हार्दिक शुभकामनाएं
ऐसे ही सिक्सर मारती रहेँ

bhoomi ji
20-02-2011, 02:19 PM
जबरदस्त जानकारी भरा सुत्र हैँ भुमि जी
अति उत्तम
आपका बहुत बहुत धन्यवाद

bhoomi ji
20-02-2011, 02:19 PM
बहुत ही ज्ञानवर्धक सूत्र
मेरी तरफ से आपको
हार्दिक शुभकामनाएं
ऐसे ही सिक्सर मारती रहेँ
आपका बहुत बहुत धन्यवाद

:cheers:

bhoomi ji
20-02-2011, 02:44 PM
"कप्तान को खेल के रूल्स ही नहीं मालूम "



2010 मैं जिम्बाबे मैं ट्रायंगुलर सीरीज के लिए के लए सुरेश रैना को कप्तान बनाया गया था

ट्रायंगुलर के दौरान श्रीलंका के विरुद्ध 30 मई के मैच मैं रैना ने अम्पायर को बताया ही नहीं की वह गेंदबाजी का पावरप्ले लेना चाहता है
रैना ने पावर प्ले वाला क्षेत्ररक्षण सजा दिया, लेकिन अम्पायरों को नहीं बताया.

5 ओवर इसी तरह खेले गए और 5 ओवर बाद जब रैना ने क्षेत्ररक्षण बदला तो सभी को एहसास हो गया की रैना ने गेंदबाजी का पावरप्ले लिया था

रैना को जब गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने अम्पायर से बातचीत की
लेकिन अम्पायरों ने उनके पिछले पावरप्ले को मानने से इनकार कर दिया.
इस तरह फिर से गेंदबाजी का पावरप्ले लेना पड़ा.

इस तरह वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैं एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने ऐसा पावरप्ले लिया जिसे माना ही नहीं गया




http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8957&stc=1&d=1298199996

sagar -
20-02-2011, 04:07 PM
"बेल्स"--- अच्छी किस्मत



श्रीलंका -भारत वैल्थश्योरेंस सीरीज के 31 जनवरी २००९ के मैच मैं एक खास घटना हुई.

श्रीलंका को जीत के लिए 39 गेंदों मैं 56 रन की जरुरत थी तभी जहीर खान ने एक यार्कर फैंकी- यार्कर बहुत जबरदस्त थी और महरूफ की बैट के नीचे से निकलती हुई लैड स्टंप्स पर जा लगी.

गेंद बेहद तेज थी और इतनी तेज गेंद की स्टम्प्स पे लगने के बाद बाउंडरी के बहार चली गयी लेकिन महरूफ की किस्मत- बेल्स नहीं गिरी और वह आउट नहीं.......
इसे कहते हैं अच्छी किस्मत
क्रिकेट का काफी शोक हे भूमि जी काफी जानकारी रखती हे आप !:bravo:

Nitikesh
20-02-2011, 05:00 PM
"बेल्स"--- अच्छी किस्मत



श्रीलंका -भारत वैल्थश्योरेंस सीरीज के 31 जनवरी २००९ के मैच मैं एक खास घटना हुई.

श्रीलंका को जीत के लिए 39 गेंदों मैं 56 रन की जरुरत थी तभी जहीर खान ने एक यार्कर फैंकी- यार्कर बहुत जबरदस्त थी और महरूफ की बैट के नीचे से निकलती हुई लैड स्टंप्स पर जा लगी.

गेंद बेहद तेज थी और इतनी तेज गेंद की स्टम्प्स पे लगने के बाद बाउंडरी के बहार चली गयी लेकिन महरूफ की किस्मत- बेल्स नहीं गिरी और वह आउट नहीं.......
इसे कहते हैं अच्छी किस्मत

हाँ ये घटना मैंने भी देखी थी/ये तो रीप्ले का कमाल था जिसके करण हमें यह घटना देखने को मिली थी/उसी मेच इस तरह की एक ओर घटना गति थी/जिसमे एक बार फिर गेंद स्टंप पर लगी ओर वेल्स नहीं गिरा/जिसके कारण धोनी ने गुस्से में आ कर पुरे स्टंप को हिला कर देखा था और कम्मेंटेटर में कहा था कहीं स्टंप पर गोंद तो नहीं लगा हुआ है/

bhoomi ji
20-02-2011, 07:33 PM
क्रिकेट का काफी शोक हे भूमि जी काफी जानकारी रखती हे आप !:bravo:

जी हाँ थोडा बहुत शौक रखते हैं

सूत्र भ्रमण हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद
हाँ ये घटना मैंने भी देखी थी/ये तो रीप्ले का कमाल था जिसके करण हमें यह घटना देखने को मिली थी/उसी मेच इस तरह की एक ओर घटना गति थी/जिसमे एक बार फिर गेंद स्टंप पर लगी ओर वेल्स नहीं गिरा/जिसके कारण धोनी ने गुस्से में आ कर पुरे स्टंप को हिला कर देखा था और कम्मेंटेटर में कहा था कहीं स्टंप पर गोंद तो नहीं लगा हुआ है/
जानकारी के लिए शुक्रिया
सूत्र भ्रमण हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद

bhoomi ji
22-02-2011, 06:00 PM
"गेंद मैं गलती"



आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2009 मैं खेले गए पर्थ टेस्ट के दौरान एक अजीब तमाशा हुआ


दक्षिण अफ़्रीकी डेल स्टेन ने अपने एक ओवर मैं 5 गेंदें फैंकी थीं की अम्पायर अलीम दार ने ओवर की आवाज लगा दी.
क्षेत्ररक्षकों की जगह बदलने लगी तभी अम्पायर को अहसास हुआ की गेंद गिनने मैं गलती हो गयी है
उन्होंने स्टेन को फिर से गेंद फैंकने के लिए कहा. फिर से क्षेत्ररक्षकों की जगह बदली




दुसरे दिन आस्ट्रेलियाई पीटर सिडल ने ओवर मैं 5 गेंद फैंकी थीं की अम्पायर अशोक डि सिल्वा ने ओवर की आवाज लगा दी
इस बार टेलीविजन अम्पायर पॉल रिफेल होशियार थे
उन्होंने स्कोरिंग बोर्ड से गेंद की गिनती पूछी और फटाफट मैदान मैं अम्पायर को खबर किया की गेंद की गिनती गलत है

जब तक अशोक डि सिल्वा को मालूम होता ना सिर्फ नया ओवर फैंकने की तैयारी हो चुकी थी- दोनों अम्पायर भी अपनी जगह पहुँच चुके थे
गलती मालूम हो जाए इसलिए उसे सुधारना जरुरी है
इसलिए अम्पायर अपनी-अपनी पुरानी जगह लौटे, क्षेत्ररक्षण बदला और सिडल ने ओवर की आखिरी गेंद कई मिनट बाद फैंकी



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8980&stc=1&d=1298387474






अम्पायर ने पीटर सिडल को ओवर ख़त्म होने के मिनट बाद ओवर की बची आखिरी गेंद फैंकने के लिए कहा


एक गलती से खेल के कई मिनट खराब हुए

VIDROHI NAYAK
22-02-2011, 06:37 PM
अबतो मुझे भी इस खेल में रूचि होने लगी है ! धन्यवाद माता !

bhoomi ji
22-02-2011, 06:42 PM
"वनडे क्रिकेट मैं दोहरा शतक"


जैसा की आप सब को पता ही है
अपने देश के महानतम बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ग्वालियर मैं वनडे क्रिकेट का शानदार दोहरा शतक जमाया था

लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की वनडे क्रिकेट मैं इससे पहले भी दोहरा शतक लग चुका है
जिस तरह से महिलाओं को पहला क्रिकेट विश्व कप खेलने का श्रेय जाता है उसी तरह ये काम भी इससे पहले एक महिला क्रिकेटर ने किया है

वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक सन 1997 मैं आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर और कप्तान बेलिंडा क्लार्क (belinda clark) ने विश्व कप मैं डेनमार्क के विरुद्ध जमाया था
इस मैच मैं उन्होंने शानदार 229 (बिना आउट हुए) बनाए थे
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8970&stc=1&d=1298385385



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8971&stc=1&d=1298385456






यहाँ भी महिलाओं ने बाजी मार ली:cheers:

bhoomi ji
22-02-2011, 06:52 PM
कुछ और तस्वीरें बेलिंडा क्लार्क की

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8972&stc=1&d=1298386057

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8973&stc=1&d=1298386057


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8974&stc=1&d=1298386057

pankaj bedrdi
22-02-2011, 06:53 PM
बहुत मस्त अच्छा ज्ञानर्वद्दक जनकारी

bhoomi ji
22-02-2011, 07:05 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8975&stc=1&d=1298386647



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8976&stc=1&d=1298386647




http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8977&stc=1&d=1298386647





http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8978&stc=1&d=1298386647








http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8979&stc=1&d=1298386647

jalwa
22-02-2011, 07:48 PM
भूमि जी, निस्संदेह ही आपका प्रयास बेहद सराहनीय है. मुझे बहुत ख़ुशी हुई की मेरे पसंदीदा खेल के बारे में आपने इतनी ज्ञानवर्धक बातें शेयर कीं. और इनमें से कई जानकारियों से तो मैं भी अनभिग्य था.
और एक और अद्भुत बात... भद्र पुरुषों के कहलाए जाने वाले इस खेल में कई रिकोर्ड ऐसे हैं जिन्हें पुरुष अभी छू भी नहीं पाए हैं और महिलाओं नें वे रिकोर्ड बना लिए हैं.
आपका आभारी . "नीरज"

bhoomi ji
22-02-2011, 08:35 PM
अबतो मुझे भी इस खेल में रूचि होने लगी है ! धन्यवाद माता !
तो क्या आप क्रिकेट के शौकीन नहीं हैं
सूत्र पर पधारने के लिए शुक्रिया
बहुत मस्त अच्छा ज्ञानर्वद्दक जनकारी
बेदर्दी जी आपका बहुँत बहुत धन्यवाद
भूमि जी, निस्संदेह ही आपका प्रयास बेहद सराहनीय है. मुझे बहुत ख़ुशी हुई की मेरे पसंदीदा खेल के बारे में आपने इतनी ज्ञानवर्धक बातें शेयर कीं. और इनमें से कई जानकारियों से तो मैं भी अनभिग्य था.
और एक और अद्भुत बात... भद्र पुरुषों के कहलाए जाने वाले इस खेल में कई रिकोर्ड ऐसे हैं जिन्हें पुरुष अभी छू भी नहीं पाए हैं और महिलाओं नें वे रिकोर्ड बना लिए हैं.
आपका आभारी . "नीरज"

जलवा जी आप सूत्र पर आये आपका बहुत बहुत धन्यवाद
अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी हो तो यहाँ बाटें

pankaj bedrdi
23-02-2011, 12:00 PM
पिछले वर्ल्ड कप के दिलचस्प आंकड़े, साल 2002-03 के वर्ल्ड कप में रिकी पॉन्टिंग के नाम किसी भी फील्डर द्वारा 11 कैच लेने का रेकॉर्ड बना...

pankaj bedrdi
23-02-2011, 12:05 PM
बांग्लादेश के तल्हा जुबैर सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वर्ष 2003 वर्ल्ड कप में वह बांग्लादेश की टीम में शामिल हुए थे...

pankaj bedrdi
23-02-2011, 01:06 PM
पहले वर्ल्ड कप में एक गजब की घटना घटी थी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली की गेंद पर रॉय फ्रेडरिक्स ने शानदार छक्का लगाया, लेकिन वह आउट हो गए। छक्का लगाने के दौरान रॉय फ्रेडरिक्स हिट विकेट हो गए थे...

pankaj bedrdi
23-02-2011, 01:31 PM
1996 में ही ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ वर्ल्ड कप में लगातार 2 सेंचुरी लगाने पहले बैट्समैन बने। उन्होंने पहले केन्या के खिलाफ और फिर भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 3 सेंचुरी लगाए...

pankaj bedrdi
23-02-2011, 01:31 PM
1996 में आयोजित वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के नोलन क्लार्क वर्ल्ड कप में पदार्पण करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बने। उन्होंने 47 साल और 241 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला...

pankaj bedrdi
23-02-2011, 01:32 PM
1996 में हुए छठे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ रावलपिंडी में वर्ल्ड कप का सर्वाधिक (188 नॉटआउट)स्कोर बनाया। ओपनिंग करने आए और अंत तक आउट नहीं हुए थे गैरी कर्स्टन...

pankaj bedrdi
23-02-2011, 01:33 PM
5वें वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बनने का श्रेय पाकिस्तान के बेहतरीन बोलर वसीम अकरम को मिला। उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट चटकाएं। मनोज प्रभाकर 8 मैचों में 12 विकेट के साथ भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे...

pankaj bedrdi
23-02-2011, 01:34 PM
ऑस्ट्रेलिया ने कुल चार बार वर्ल्ड कप जीत कर वनडे में अपनी बादशाहत कायम की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की खूबी है कि वह कंगारू की तरह सही वक्त पर रंग दिखाती है और वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा लेती है...

pankaj bedrdi
23-02-2011, 01:53 PM
साउथ अफ्रीका के बोलिंग कोच विंसेंट बर्न्स ने अपने कुत्ते का नाम सचिन रखा हुआ है। बर्न्स ने मंगलवार को कहा कि वह वर्ल्ड कप के दौरान अपने कुत्ते सचिन को बेहद मिस कर रहे हैं। बर्न्स ने अपने कुत्ते का यह नाम सचिन से खुन्नस निकालने के लिए नहीं, बल्कि उनके सम्मान में रखा है।

बर्न्स ने कहा कि ' सचिन ' यहां नहीं है। मैं उसे बहुत मिस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह ' सचिन ' को अपने साथ नहीं ला सके , लेकिन घर पर उसकी देखभाल के लिए काफी लोग हैं।

सचिन तेंडुलकर बर्न्स के फेवरिट बैट्समैन हैं। इसलिए उन्होंने अपने कुत्ते को यह नाम दिया है। उनका मानना है कि तेंडुलकर ' सुपरमैन ' हैं और कुछ भी कर गुजर सकते हैं।

bhoomi ji
24-02-2011, 04:49 PM
सूत्र पर आपके सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
:cheers::cheers:

pankaj bedrdi
25-02-2011, 05:52 AM
सूत्र पर आपके सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
:cheers::cheers:

धन्यवाद भुमि जी आगे और सहयोग करुगा

bhoomi ji
25-02-2011, 05:46 PM
"डैड बॉल"


"डैड बॉल" यानि की वोअर की वह गेंद जिसे गिना नहीं, का स्पष्टीकरण अलग -अलग तरह दिया जाता है
मैच के दौरान जब अम्पायर को नजर आता है की क्षेत्ररक्षक तैयार नहीं है या बल्लेबाज खेलने के लिए तैयार नहीं तो गेंद को डैड घोषित कर देते हैं
आस्ट्रेलिया -दक्षिण अफ्रीका मेलबोर्न टेस्ट के दौरान मोर्ने मोर्केल एक गेंद फैंकने के लिए अपना रन अप शुरू कर चुके थे. सामने थे "साइमन केटिच"
अचानक ही साइमन केटिच क्रीज से हट गए - तब तक मोर्केल के हाथ से गेंद छूट चुकी थी. गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी और मिडिल और लैग दोनों उड़ा ले गयी.
अम्पायर ने तब तक गेंद को डैड घोषित नहीं किया था. मोर्केल विकेट की अपील कर रहा थे और कैटिच को डैड बॉल के इशारे का इन्तजार था

तो अब सवाल ये है की अम्पायर अलीम दार क्या कर रहे थे?
असल मैं अलीम दार के चहरे पर मख्खी बैठ गयी थी और वे अपने हाथ से मख्खी उड़ा रहे थे. मख्खी उडी तो उन्होंने गेंद को डैड घोषित कर दिया.
कैटिच को अहसास हो गया था की मोर्केल गुस्से में हैं. उन्होंने गेंद उठाई और मोर्केल तक गए- न सिर्फ गेंद दी बल्कि,उसनी पीठ भी थपथपाई.
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8986&stc=1&d=1298641432


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8987&stc=1&d=1298641432

चहरे से मक्खी उड़ाने के चक्कर मैं अलीम दार को डैड बॉल कहना याद ही नहीं रहा

bhoomi ji
25-02-2011, 06:15 PM
"ऐसा मैच सिर्फ यहाँ हो सकता है "



विश्व में और कहाँ ये संभव है की जिन पर क़त्ल और बड़े -बड़े अपराध का आरोप हो वे जेल की दीवारों के अन्दर क्रिकेट मैच खेलें और उनका खेल देखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मौजूद हों.

दिल्ली के तिहाड़ जेल मैं संगीन अपराध के आरोपियों ने ट्वंटी- 20 मैच खेला और उनकी क्रिकेट का हौसला बढ़ाने वीरेंद्र सहवाग, मुरली कार्तिक,और शिखर धवन जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मौजूद थे.


खेलने वालों में जेसिका लाल हत्याकांड में फंसे मनु शर्मा और एक अन्य अपराधी संतोष कुमार सिंह भी थे

bhoomi ji
25-02-2011, 06:18 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8991&stc=1&d=1298643139




http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8990&stc=1&d=1298643139


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8988&stc=1&d=1298643139


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8989&stc=1&d=1298643139







: मुरली कार्तिक ने कहा- मैंने तो इससे पहले जेल देखा भी नहीं था

MANISH KUMAR
25-02-2011, 06:28 PM
अबतो मुझे भी इस खेल में रूचि होने लगी है ! धन्यवाद माता !

:omg: :omg:माता..................!!! :lol: :lol:

guddukr90
03-03-2011, 04:36 PM
"गेंद मैं गलती"



आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2009 मैं खेले गए पर्थ टेस्ट के दौरान एक अजीब तमाशा हुआ


दक्षिण अफ़्रीकी डेल स्टेन ने अपने एक ओवर मैं 5 गेंदें फैंकी थीं की अम्पायर अलीम दार ने ओवर की आवाज लगा दी.
क्षेत्ररक्षकों की जगह बदलने लगी तभी अम्पायर को अहसास हुआ की गेंद गिनने मैं गलती हो गयी है
उन्होंने स्टेन को फिर से गेंद फैंकने के लिए कहा. फिर से क्षेत्ररक्षकों की जगह बदली




दुसरे दिन आस्ट्रेलियाई पीटर सिडल ने ओवर मैं 5 गेंद फैंकी थीं की अम्पायर अशोक डि सिल्वा ने ओवर की आवाज लगा दी
इस बार टेलीविजन अम्पायर पॉल रिफेल होशियार थे
उन्होंने स्कोरिंग बोर्ड से गेंद की गिनती पूछी और फटाफट मैदान मैं अम्पायर को खबर किया की गेंद की गिनती गलत है

जब तक अशोक डि सिल्वा को मालूम होता ना सिर्फ नया ओवर फैंकने की तैयारी हो चुकी थी- दोनों अम्पायर भी अपनी जगह पहुँच चुके थे
गलती मालूम हो जाए इसलिए उसे सुधारना जरुरी है
इसलिए अम्पायर अपनी-अपनी पुरानी जगह लौटे, क्षेत्ररक्षण बदला और सिडल ने ओवर की आखिरी गेंद कई मिनट बाद फैंकी



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8980&stc=1&d=1298387474






अम्पायर ने पीटर सिडल को ओवर ख़त्म होने के मिनट बाद ओवर की बची आखिरी गेंद फैंकने के लिए कहा


एक गलती से खेल के कई मिनट खराब हुए
गेंद की गलत गिनती अक्सर टेस्ट मैचों मे कई बार हो जाती है।कुछ गलतियां बालिन्ग व बै्टिंग छोर मे भि होति हैं।

Bholu
04-03-2011, 07:49 AM
गेंद की गलत गिनती अक्सर टेस्ट मैचों मे कई बार हो जाती है।कुछ गलतियां बालिन्ग व बै्टिंग छोर मे भि होति हैं।

मान गये सर जी

bhoomi ji
04-03-2011, 09:06 AM
"सबसे लम्बा क्रिकेट मैच"




सितम्बर २००८ में एक खबर आई थी कि इंग्लैण्ड में "ब्लन्हेम (blunham) क्रिकेट क्लब" ने सबसे लम्बा क्रिकेट मैच खेला.

यह मैच लगातार 59 घंटे 35 मिनट तक चला. रात के समय तापमान गिरकर 5 डिग्री तक हो गया था लेकिन क्रिकेटर धुन के ऐसे पक्के थे कि खेलते ही रहे.
क्यूँकि नया रिकार्ड बनाने की कोशिश की जारी थी इसलिए "गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड" वाले मैच देखें मौजूद थे

हर रिकार्ड का कोई सबूत चाहिए इसलिए पूरे मैच की वीडियो रिकार्डिंग हो रही थी. गिनीज के विशेषज्ञों को यही रिकार्डिंग अपने साथ ले जानी थी रिकार्ड को मान्यता देने के लिए.
अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वीडियो रिकार्डिंग का कितना महत्व था क्योंकि सारा दारोमदार रिकार्डिंग पर टिका था.


विश्वाश कीजिए यह रिकार्डिंग गायब हो गई. गिनीज ने रिकार्डिंग के बिना इस कोशिश को मान्यता देने से इनकार कर दिया.
इस तरह लगभग 60 घंटे तक लगातार खेलने की म्हणत बेकार हो गई
बदकिस्मती ऐसी कि साथ ही साथ एक कंप्यूटर पर भी रिकार्डिंग हो रही थी लेकिन किसी वजह से कंप्यूटर में फ़ाइल करप्ट हो गयी. कंप्यूटर ठीक करने के चक्कर में सारी फ़ाइल उड़ गयी.
गिनीज वालों को फिर से अपील की गयी कि चूँकि उनके अधिकारी मैच देखने मौजूद थे इसलिए उनकी रिपोर्ट के आधार पर रिकार्ड को मान्यता मिले.
तब तक गिनीज वालों ने नजरिया बदला और मैच की अखबारों में हुई रिपोर्टिंग तथा जो फुटेज टेलीविजन पर दिखाई उसी को आधार बनाकर रिकार्ड को मान्यता दे दी

इस तरह रिकार्ड बन गया

bhoomi ji
04-03-2011, 09:10 AM
ये वो तस्वीर उस मैच की




http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9250&stc=1&d=1299215368

bhoomi ji
04-03-2011, 09:11 AM
ये तस्वीर "Blunham cricket club" प्लेयिंग इलेवन की


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9251&stc=1&d=1299215368

Bholu
04-03-2011, 09:27 AM
ये तस्वीर "blunham cricket club" प्लेयिंग इलेवन की


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9251&stc=1&d=1299215368


अच्छी प्रस्तुति है

bhoomi ji
19-03-2011, 01:35 PM
"लगातार नो बाल"

पकिस्तान में दिसंबर २००८ में पहले शहीद बेनजीर भुट्टो ट्वेंटी-२० मेमोरियल टूर्नामेंट में जैद मीर ने लगातार १० नो बाल फैंकने का अनोखा रिकार्ड बनाया..
मैच हो रहा था कराची में कराची के विरुद्ध और जैद ने १० नो बाल की बदौलत ३१ रन दे दिए क्योंकि हर नो बाल पर एक फ्री हिट मिला और बल्लेबाजों ने रन बनाये..
जब १० गेंद फैंक चुका था जैद, तो नियम के अनुसार उसके नाम पर एक भी सही गेंद नहीं थी-जबकि ३१ रन दे चुका था.
कप्तान ने यहीं तौबा कर ली और उसे आक्रमण से हटा दिया

क्रिकेट के नियम इस बात की इजाजत नहीं देते कि बिना वजह कोई गेंदबाज ओवर अधूरा छोड दे लेकिन यहाँ ०-०-३१-० (१० नो बाल) के विशलेषण के साथ जैद ऐसी स्थिति बना चुका था कि अम्पायर सलीम बदर ने उसे आक्रमण से हटाने की इजाजत दे दी..
अधूरे ओवर को खालिद लतीफ़ ने पूरा किया ..टूर्नामेंट पकिस्तान बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित हो रहा था और देश की टॉप डिपार्टमेंट टीम खेल रही थीं.

sagar -
19-03-2011, 05:41 PM
अद्बुध जानकरी दी हे भूमि जी

bhoomi ji
19-03-2011, 07:07 PM
अद्बुध जानकरी दी हे भूमि जी
धन्यवाद सागर जी

bhoomi ji
19-03-2011, 09:25 PM
औसत.......


डान ब्रेडमैन की 99.94 की टेस्ट औसत का खूब जिक्र होता है और कहा जाता है कि ऎसी औसत और किसी की नहीं,,, क्या यह सच है??

आस्ट्रेलिया के लिए एल्बर्ट ट्रोट ने ३ टेस्ट खेले जिनमे औसत १०२.५० थी. फिर उनका नाम क्यों सर्वाधिक औसत के रिकार्ड में नहीं है
असल में ट्रोट इसके बाद इंग्लैण्ड के लिए भी खेले लेकिन वहां नहीं चमके और कुल औसत गिरकर ३८.०० तक आ गयी


किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन एक बार फिर से ये रिकार्ड लड़कियों के नाम है

चार महिला टेस्ट क्रिकेटरों की औसत १०० से ज्यादा है
श्रीलंका कि चमनी सेनेवीरातना -१४८.००
न्यूजीलैंड कि एमिली ड्रम - १४४.३३ और हेदी टिफिन १२४.००
और आस्ट्रेलिया की जॉन ब्राडबेंट-१०९.२५

bhoomi ji
19-03-2011, 09:35 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9523&stc=1&d=1300552428

bhoomi ji
19-03-2011, 09:35 PM
कुछ तस्वीरें एल्बर्ट ट्रोट की
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9522&stc=1&d=1300552428

bhoomi ji
19-03-2011, 09:36 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9524&stc=1&d=1300552428

bhoomi ji
19-03-2011, 09:49 PM
कुछ तस्वीरें महिला क्रिकेटरों की
चमनी सेनेवीरातना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9525&stc=1&d=1300553114

bhoomi ji
19-03-2011, 09:50 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9526&stc=1&d=1300553114

pankaj bedrdi
19-03-2011, 09:53 PM
आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप मै 12 साल के बाद हारा

bhoomi ji
19-03-2011, 09:56 PM
हेदी टिफिन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9527&stc=1&d=1300553733

bhoomi ji
19-03-2011, 09:56 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9528&stc=1&d=1300553733

bhoomi ji
19-03-2011, 09:57 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9529&stc=1&d=1300553733

bhoomi ji
19-03-2011, 09:57 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9531&stc=1&d=1300553733

bhoomi ji
19-03-2011, 09:57 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9530&stc=1&d=1300553733

bhoomi ji
19-03-2011, 10:01 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9532&stc=1&d=1300598951

bhoomi ji
19-03-2011, 10:02 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9533&stc=1&d=1300598951

bhoomi ji
19-03-2011, 10:04 PM
एमिली ड्रम

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9534&stc=1&d=1300554183

bhoomi ji
19-03-2011, 10:04 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9535&stc=1&d=1300554183

bhoomi ji
19-03-2011, 10:05 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9536&stc=1&d=1300554183

bhoomi ji
19-03-2011, 10:05 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9537&stc=1&d=1300554183

bhoomi ji
19-03-2011, 10:05 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9538&stc=1&d=1300554183

Bholu
23-03-2011, 03:01 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9538&stc=1&d=1300554183

भूमि जी सूत्र को गति दे

dev b
19-04-2011, 06:32 PM
एकदम अनोखा सूत्र है मित्र ...बधाई

Bholu
19-04-2011, 06:39 PM
एकदम अनोखा सूत्र है मित्र ...बधाई

लेकिन बो फिर से शुरू तो करेँ

Nitikesh
20-04-2011, 06:03 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9538&stc=1&d=1300554183

नमस्कार इस सूत्र का चित्र मुझे नहीं दिखा रहा है!

bhoomi ji
20-04-2011, 06:19 PM
नमस्कार इस सूत्र का चित्र मुझे नहीं दिखा रहा है!
पर हमें तो दिख रहे हैं...
क्या सभी को चित्र नहीं दिखाई दे रहे हैं?

sagar -
20-04-2011, 06:27 PM
पर हमें तो दिख रहे हैं...
क्या सभी को चित्र नहीं दिखाई दे रहे हैं?
हमे भी नजर नही आ रहे :bang-head::bang-head:

Nitikesh
20-04-2011, 06:58 PM
हमे भी नजर नही आ रहे :bang-head::bang-head:

समस्या प्रबंधन बता दी गयी है/
जल्द ही समाधान की आशा है/

ABHAY
21-04-2011, 12:13 AM
आप बोल रहे है तो मानना परेगा

bhoomi ji
24-04-2011, 12:15 PM
"निक नेम"



क्या किसी क्रिकेटर का निक नेम 'फ़्लैटकेपिनेटर' जैसा अजीब हो सकता है? भला इस तरह का अजीब निक नेम किसे मिल सकता है ?
यह निक नेम एक सच्चाई है और किसी पुराने क्रिकेटर को नहीं बल्कि २००१-०२ के भारत दौरे के दौरान इंग्लैण्ड के ऑफ स्पिनर रिचर्ड डासन "richard dawson" को मिला था..
इंग्लैण्ड में एक नई प्रकाशित किताब में डासन के इस नए नाम का जिक्र है और यह नाम क्यों मिला इसकी कहानी भी लिखी है

इस सीरीज के दौरान इंग्लिश क्रिकेटरों को हरभजन की स्पिन खेलने बहुत दिक्कत हो रही थी..इंग्लिश क्रिकेटर और मीडिया हरभजन को 'टर्बनेटर' नाम से ज्यादा बुलाते हैं...इसी को देखकर ब्रिटिश पत्रकारों ने डासन को 'फ़्लैटकेपिनेटर' बुलाना शुरू कर दिया - इस उम्मीद से कि शायद यह नाम हरभजन जैसी स्पिन फैंकने की उन्हें प्रेरणा दे पाए

डासन उन जैसे स्पिनर तो नहीं बन पाए लेकिन नया निक नेम उनके साथ जरूर जुड गया

bhoomi ji
24-04-2011, 12:19 PM
कुछ तस्वीरें रिचर्ड डासन की

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10579&stc=1&d=1303629493

bhoomi ji
24-04-2011, 12:19 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10580&stc=1&d=1303629493

bhoomi ji
24-04-2011, 12:19 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10581&stc=1&d=1303629493

bhoomi ji
24-04-2011, 12:20 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10582&stc=1&d=1303629493

bhoomi ji
24-04-2011, 12:20 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10583&stc=1&d=1303629493

bhoomi ji
24-04-2011, 12:41 PM
हेनरी ओलोंगा "Henry Olonga " किसे याद है???




क्या जिन्बाबे क्रिकेट प्रेमियों को हेनरी ओलोंगा का नाम याद है?.
जिन दिनों जिम्बाबे की टीम प्रभावित कर रही थी तो उनकी सफलता के लिए जिम्मेदार क्रिकेटरों में एक ओलोंगा भी थे.......१९९९ में भारत को विश्व कप में लेस्टर में जिम्बाबे के विरुद्ध मैच को शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी याद रखना चाहेगा,,,, इस मैच में ओलोंगा की गेंदबाजी से ही जिम्बाबे ने भारत को हराया था......

bhoomi ji
24-04-2011, 12:41 PM
जब जिम्बाबे में हालात बदले तो फ्लावर भाइयों के साथ जिम्बाबे को छोड़ने वाले क्रिकेटरों में से एक ओलोंगा भी थे...उन्होंने वहां के हालात का खुलेआम विरोध किया था....कुल ५० एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और ३० टेस्ट खेले ओलोंगा कहाँ हैं?

bhoomi ji
24-04-2011, 12:42 PM
इस समय ओलोंगा एक कामयाब गायक हैं और जिम्बाबे में खास तौर पर लोकप्रिय हैं...अफ्रीकी देशों में उनकी एल्बम सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बमों में से एक है.......ओलोंगा इंग्लैण्ड चले गए थे और वहीँ अपने गाने के शौक को पेशेवराना रंग दिया.....

आज उन्हें इस बात का कोई अफ़सोस नहीं कि उन्होंने क्रिकेट को छोड़ा

bhoomi ji
24-04-2011, 12:44 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10585&stc=1&d=1303631053

bhoomi ji
24-04-2011, 12:44 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10586&stc=1&d=1303631053

bhoomi ji
24-04-2011, 12:45 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10587&stc=1&d=1303631053

bhoomi ji
24-04-2011, 12:45 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10588&stc=1&d=1303631053

bhoomi ji
24-04-2011, 12:45 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10589&stc=1&d=1303631053

sagar -
24-04-2011, 03:32 PM
इस समय ओलोंगा एक कामयाब गायक हैं और जिम्बाबे में खास तौर पर लोकप्रिय हैं...अफ्रीकी देशों में उनकी एल्बम सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बमों में से एक है.......ओलोंगा इंग्लैण्ड चले गए थे और वहीँ अपने गाने के शौक को पेशेवराना रंग दिया.....

आज उन्हने इस बात कोई अफ़सोस नहीं कि उन्होंने क्रिकेट को छोड़ा


अच्छी जानकारी ओल्न्गा के बारे में

Nitikesh
24-04-2011, 04:24 PM
इस समय ओलोंगा एक कामयाब गायक हैं और जिम्बाबे में खास तौर पर लोकप्रिय हैं...अफ्रीकी देशों में उनकी एल्बम सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बमों में से एक है.......ओलोंगा इंग्लैण्ड चले गए थे और वहीँ अपने गाने के शौक को पेशेवराना रंग दिया.....

आज उन्हने इस बात कोई अफ़सोस नहीं कि उन्होंने क्रिकेट को छोड़ा




इस रोचक जानकारी के लिए धन्यवाद भूमि जी
आज आपने अपना अवतार भी बदला है/
इसके लिए बधाई/

bhoomi ji
24-04-2011, 05:29 PM
अच्छी जानकारी ओल्न्गा के बारे में

धन्यवाद सागर जी
इस रोचक जानकारी के लिए धन्यवाद भूमि जी
आज आपने अपना अवतार भी बदला है/
इसके लिए बधाई/

धन्यवाद नितिकेश जी
हाँ एक ही अवतार को काफी टाइम हो गया था इसलिए :cheers::cheers:

kamesh
24-04-2011, 06:08 PM
इस समय ओलोंगा एक कामयाब गायक हैं और जिम्बाबे में खास तौर पर लोकप्रिय हैं...अफ्रीकी देशों में उनकी एल्बम सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बमों में से एक है.......ओलोंगा इंग्लैण्ड चले गए थे और वहीँ अपने गाने के शौक को पेशेवराना रंग दिया.....

आज उन्हें इस बात का कोई अफ़सोस नहीं कि उन्होंने क्रिकेट को छोड़ा




वाह काफी अछी जानकारी दी आप ने

चलो क्रिकेट में बल्लेबाजो की बैंड बजा के

अब गाने में बैंड बजा रहे है

वाह कामयाबी हो तो येसी

pankaj bedrdi
25-04-2011, 10:15 AM
वाह क्या जनकारी है

sagar -
27-04-2011, 11:22 AM
वाह काफी अछी जानकारी दी आप ने

चलो क्रिकेट में बल्लेबाजो की बैंड बजा के

अब गाने में बैंड बजा रहे है

वाह कामयाबी हो तो येसी


सही कहा पहले क्रिकेट की बजाई अब गाने की बेंड बजायेगा :lol::lol::lol:

pankaj bedrdi
28-04-2011, 11:30 AM
जनकारी देते रहो भाइ

bhoomi ji
05-05-2011, 09:15 PM
"रिमोट मैच रेफरी"



यह इलेक्ट्रानिक युग जरुर है,लेकिन क्रिकेट में रिमोट मैच रेफरी भी आ सकता है, यह किसी ने नहीं सोचा था..

bhoomi ji
05-05-2011, 09:15 PM
वेस्ट इंडीज की महिला टीम ने भारत में एकदिवसीय सीरीज खेली और इस सीरीज में मैच रेफरी बंगाल के भूतपूर्व रणजी क्रिकेटर राजू मुखर्जी "raju mukharji" थे. इस सीरीज के दिनों में ही बोर्ड ने उन्हें बडौदा-राजस्थान रणजी फ़ाइनल का भी मैच रेफरी बना दिया...एक साथ अलग- अलग शहरों में खेले जा रहे मैचों में वे कैसे मैच रेफरी हो सकते थे?

bhoomi ji
05-05-2011, 09:16 PM
मुखर्जी फ़ाइनल के लिए बडौदा चले गए, लेकिन महिला एकदिवसीय अन्तराष्ट्रीय मैचों के लिए वे मैच रहे और विश्वाश कीजिए कि अपने मोबाईल से महिला अन्तराष्ट्रीय मैच की मुश्किलों को सुलझाते रहे..जब भी कोई मुश्किल आती, उनसे फोन पर पूछा जाता और वे जवाब देते थे..

bhoomi ji
05-05-2011, 09:16 PM
मजे की बात ये है कि इस इंतजाम को बोर्ड गलत नहीं मानता और विश्वाश कीजिए आईसीसी के नियम भी इसकी इजाजत देते हैं.. आईसीसी के नियमों के अनुसार महिला टैस्ट एवं एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय, अंडर -१९ अंतर्राष्ट्रीय, एसोसिएट एवं एफिलिएट टीमों के गैर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए रिमोट मैच रेफरी की नियुक्ति की जा सकती है.....एशिया से मुखर्जी के अतिरिक्त इस पैनल में श्रीलंका के भूतपूर्व तेज गेंदबाज ग्रीम लबरुयहैं.इस नाते महिला सीरीज में मुखर्जी की मौजूदगी जरुरी नहीं थी....

bhoomi ji
05-05-2011, 09:16 PM
हैरानी की बात यह है कि मैच रेफरी की ड्यूटी में यह लिखा है कि वे देखें खिलाडी कोड ऑफ कंडक्ट तो नहीं तोड़ रहे और इसके अतिरिक्त गलत एक्शन पर उन्हें रिपोर्ट देनी है,लेकिन मैच देखे बिना कैसे रिपोर्ट देंगे??? महिला सीरीज के जिन मैचों का अन्य किसी मैच से टकराव नहीं था-उन्हें देखने भी मुखर्जी नहीं गए और रिमोट कंट्रोल से मैच रेफरी की ड्यूटी दी...

amit_tiwari
07-05-2011, 12:10 AM
"रिमोट मैच रेफरी"



यह इलेक्ट्रानिक युग जरुर है,लेकिन क्रिकेट में रिमोट मैच रेफरी भी आ सकता है, यह किसी ने नहीं सोचा था..

इसे कहते हैं क्रिकेट पे ही बाउंसर पड़ना | :lol::lol::tomato:

Bond007
07-05-2011, 12:53 AM
:scratchchin: ये खबर मैं 1 महीने पहले कहीं पढ़ चुका था| :thinking: :thinking: :thinking:

bharat
07-05-2011, 04:06 AM
भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एक टेस्ट मैच में उम्र गुल पदार्पण कर रहा था! मैच का पांचवा दिन था! पाकिस्तान को जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट लेने थे! भारत का नोवा विकेट गिरा और उम्र गुल गिलियाँ उखाड़ कर दोड़ पड़े! उसे बाद में समझ आया कि अभी एक विकेट और लेना है!

khalid
07-05-2011, 08:33 AM
इसे कहते हैं क्रिकेट पे ही बाउंसर पड़ना | :lol::lol::tomato:

और शायद अपने देश मेँ ही ऐसा हो सकता हैँ

amit_tiwari
07-05-2011, 08:55 PM
भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एक टेस्ट मैच में उम्र गुल पदार्पण कर रहा था! मैच का पांचवा दिन था! पाकिस्तान को जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट लेने थे! भारत का नोवा विकेट गिरा और उम्र गुल गिलियाँ उखाड़ कर दोड़ पड़े! उसे बाद में समझ आया कि अभी एक विकेट और लेना है!


:lol::lol::lol:

और शायद अपने देश मेँ ही ऐसा हो सकता हैँ

sahi kaha :giggle:

bhoomi ji
07-05-2011, 11:27 PM
इसे कहते हैं क्रिकेट पे ही बाउंसर पड़ना | :lol::lol::tomato:

:giggle::giggle::giggle:
:scratchchin: ये खबर मैं 1 महीने पहले कहीं पढ़ चुका था|

पर हो सकता है कि बाकियों ने ना पढ़ी हो.........:beating:

bhoomi ji
07-05-2011, 11:29 PM
भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एक टेस्ट मैच में उम्र गुल पदार्पण कर रहा था! मैच का पांचवा दिन था! पाकिस्तान को जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट लेने थे! भारत का नोवा विकेट गिरा और उम्र गुल गिलियाँ उखाड़ कर दोड़ पड़े! उसे बाद में समझ आया कि अभी एक विकेट और लेना है!

स्वागत है............
आपके योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद :cheers:

ndhebar
08-05-2011, 12:03 PM
:giggle::giggle::giggle:

पर हो सकता है कि बाकियों ने ना पढ़ी हो.........:beating:
जी हाँ सही बात है
मैंने नहीं पढ़ी है

prashant
08-05-2011, 12:09 PM
हैरानी की बात यह है कि मैच रेफरी की ड्यूटी में यह लिखा है कि वे देखें खिलाडी कोड ऑफ कंडक्ट तो नहीं तोड़ रहे और इसके अतिरिक्त गलत एक्शन पर उन्हें रिपोर्ट देनी है,लेकिन मैच देखे बिना कैसे रिपोर्ट देंगे??? महिला सीरीज के जिन मैचों का अन्य किसी मैच से टकराव नहीं था-उन्हें देखने भी मुखर्जी नहीं गए और रिमोट कंट्रोल से मैच रेफरी की ड्यूटी दी...

अब ये भी बता दीजिए की रेफरी को कितने मैचों के लिए भुकतान दिया गया?:giggle:

bhoomi ji
08-05-2011, 11:27 PM
अब ये भी बता दीजिए की रेफरी को कितने मैचों के लिए भुकतान दिया गया?:giggle:
क्योंकि वो दोनों मचों के रेफरी थे अतः उन्हें दोनों का भुगतान किया गया................

khalid
09-05-2011, 12:13 PM
सनथ जयसुर्या की पत्नी सेँड्रा ने एक रहस्योद्घाटन किया वे कहती
वे हैँ कि उसकी माँ उन्हेँ जयसुर्या से शादी के लिए इसलिए रोक रही थी क्योँ कि जयसुर्या का रंग गहरा हैँ वे कहती थी बच्चे काले होँगे

dipu
09-05-2011, 02:00 PM
भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एक टेस्ट मैच में उम्र गुल पदार्पण कर रहा था! मैच का पांचवा दिन था! पाकिस्तान को जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट लेने थे! भारत का नोवा विकेट गिरा और उम्र गुल गिलियाँ उखाड़ कर दोड़ पड़े! उसे बाद में समझ आया कि अभी एक विकेट और लेना है!


:giggle::giggle: .................................................. ..........

ragni
10-05-2011, 06:05 AM
bahut acha ........................

MANISH KUMAR
10-05-2011, 01:40 PM
भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एक टेस्ट मैच में उम्र गुल पदार्पण कर रहा था! मैच का पांचवा दिन था! पाकिस्तान को जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट लेने थे! भारत का नोवा विकेट गिरा और उम्र गुल गिलियाँ उखाड़ कर दोड़ पड़े! उसे बाद में समझ आया कि अभी एक विकेट और लेना है!

वाह, बहुत अच्छे. :cheers:
:scratchchin: ये खबर मैं 1 महीने पहले कहीं पढ़ चुका था| :thinking: :thinking: :thinking:


क्यों सर जी, हर चीज में तंग अड़ा देते हो,:bang-head: मैंने भी ये खबर नहीं सुनी थी. :think:

bhoomi ji
12-05-2011, 09:53 PM
"सकलेन का कमाल"





क्रिकेटरों के सीरीज और टूर्नामेंट के दौरान नियम को तोड़कर अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ रखने के कई किस्से हैं,लेकिन जो पकिस्तान के भूतपूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने बताया वह तो बिलकुल अनोखा है..........

bhoomi ji
12-05-2011, 09:54 PM
१९९९ विश्व कप के दौरान पकिस्तान ने क्रिकेटरों को छूट दी कि पत्नी को साथ रख सकें...सकलेन की सना से तब नयी नयी शादी हुई थी और वे उनके साथ थीं..जैसे ही पकिस्तान की टीम सुपर-६ मे पहुंची यानी कि जोरदार मुकाबले के मैच सामने आये तो टीम मैनेजमेंट ने सभी क्रिकेटरों से कहा कि अपनी अपनी पत्नियों को वापस भेज दें.....

bhoomi ji
12-05-2011, 09:55 PM
नई-नई शादी हुई थी इसलिए सकलेन ने ऐसा नहीं किया-और दूसरे होटल मे भेज दिया......उसके बाद सकलेन ने अपनी पत्नी को उन होटलों और शहरों की लिस्ट दे दी जिसमे पाकिस्तान की टीम को जाना और ठहरना था...वे टीम से अलग वहां पहुँचती और ठहर जाती थीं, लेकिन होटल मे कमरे मे रहते साथ साथ थे..

bhoomi ji
12-05-2011, 09:55 PM
फ़ाइनल से पहली रात को सकलेन और सना के साथ जो घटना घटी, वो शायद ही वे जिंदगी मे कभी भूल पाएंगे,,,,एक दम फ़िल्मी ड्रामा हो गया था.......

bhoomi ji
12-05-2011, 09:55 PM
फाइनल से पहली रात को सना, सकलेन के कमरे मे ही थीं,,,,अचानक ही टीम मेनेजर जफ़र अल्ताफ और उनके सहयोगी मसूद चिस्ती यह देखने आये कि सभी क्रिकेटर अपने अपने कमरे मे मौजूद हैं कि नहीं? सकलेन मुश्किल मे फंस गए और अनुशासनहीनता के मामले से बचने के लिए अपनी पत्नी को कमरे की अलमारी मे बंद कर दिया.....उनके जाने के बाद इससे पहले कि सना को अलमारी से निकालते,कोच रिचर्ड पाइबस आ गए....

bhoomi ji
12-05-2011, 09:56 PM
उनके जाने के बाद इससे पहले कि सना को अलमारी से निकालते.मोहमद युसुफ और अजहर महमूद आ गए और ये दोनों तो कमरे मे ही बैठ गए....:lol::lol:

bhoomi ji
12-05-2011, 09:57 PM
सकलेन को सना पर तरस आ रहा था और उसी कारण युसुफ और महमूद की मौजूदगी के बावजूद सकलेन ने सना को अलमारी से निकाल लिया....दोस्ती देखिये कि युसुफ और महमूद ने यह राज किसी को नहीं बताया :cheers::cheers:

bhoomi ji
12-05-2011, 09:58 PM
सकलेन और सना की शादी की तस्वीर .....




http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=10772&stc=1&d=1305219470

bhoomi ji
12-05-2011, 10:23 PM
"बात छक्कों की"


२०११ विश्व कप से पहले इंग्लैण्ड ने आस्ट्रेलिया मे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय की जो कामनवेल्थ बैंक सीरीज खेली,, उसके सिडनी के मैच मे एक बड़ी मजेदार बात हुई...आम तौर पर बड़े स्कोर तभी बनते हैं जबकि बल्लेबाज चौके छक्के लगाएं....इंग्लैण्ड ने मैच मे ३३३-६ का बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इंग्लैण्ड की पारी मे एक भी छक्का नहीं था....इसी से यह सवाल उठा कि यह सबसे बड़ा ऐसा स्कोर है जिसमे एक भी छक्का नहीं था??? जी हाँ यह रिकार्ड है...

bhoomi ji
12-05-2011, 10:23 PM
एकदिवसीय अंतरष्ट्रीय मे इससे पहले सिर्फ चार बार ऐसा हुआ,जबकि ३०० या इससे बड़ा स्कोर बना लेकिन उस पारी मे एक भी छक्का नहीं लगा......१९९६-९७ मे पकिस्तान के विरुद्ध नेरोबी मे दक्षिण अफ्रीका ने ३२१-८,, १९९७-९८ मे भारत ने आस्ट्रेलिया के विरूद्ध कोच्चि मे ३०९-५,,, २००९ मे श्रीलंका ने कोलंबो मे भारत के विरुद्ध ३०७-६ और २००९-१० मे सेन्चुरियन मे पकिस्तान ने भारत के विरुद्ध ३०२-९ का स्कोर बनाया और इन सभी पारियों मे एक भी छक्का नहीं था.....इसलिए जरुरी नहीं इ जब छक्के लगे हों,तब ही बड़ा स्कोर बनता है.......

prashant
13-05-2011, 10:58 AM
वाह मंदिर बेदी के बाद आपको देख है जिसे क्रिकेट की थोड़ी समझ है/
बढ़िया सूत्र है/

prashant
13-05-2011, 11:01 AM
सकलेन को सना पर तरस आ रहा था और उसी कारण युसुफ और महमूद की मौजूदगी के बावजूद सकलेन ने सना को अलमारी से निकाल लिया....दोस्ती देखिये कि युसुफ और महमूद ने यह राज किसी को नहीं बताया :cheers::cheers:

तो फिर गद्दारी किसने की और यह खबर लिक कर दी/
शायद बीबी के जाने के गम में पाकिस्तान वर्ल्ड कप नहीं जित पायी/
:lol: :lol: :lol: :lol:

bhoomi ji
13-05-2011, 11:58 AM
वाह मंदिर बेदी के बाद आपको देख है जिसे क्रिकेट की थोड़ी समझ है/
बढ़िया सूत्र है/
:bang-head::bang-head::bang-head::bang-head:

मंदिरा का तो पता नहीं......लेकिन सूत्र देख कर आपको लगता है कि हमें बस "थोड़ी" ही समझ है???:chair::threatenlumber::threatenlumber:

bhoomi ji
13-05-2011, 12:02 PM
तो फिर गद्दारी किसने की और यह खबर लिक कर दी/
शायद बीबी के जाने के गम में पाकिस्तान वर्ल्ड कप नहीं जित पायी/
:lol: :lol:

किसी ने लीक नहीं की है....ये बात उन्होंने खुद बताई है :beating::beating:






लेकिन जो पकिस्तान के भूतपूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने बताया वह तो बिलकुल अनोखा है..........

dipu
13-05-2011, 12:39 PM
बढिया .......................................

prashant
13-05-2011, 07:02 PM
:bang-head::bang-head::bang-head::bang-head:

मंदिरा का तो पता नहीं......लेकिन सूत्र देख कर आपको लगता है कि हमें बस "थोड़ी" ही समझ है???:chair::threatenlumber::threatenlumber:

अरे मैडम गुस्सा मत होइए/
चलिए खुश हो जाइये/
आपकी क्रिकेट में जानकारी थोड़ी से ज्यादा है/
खुश :giggle:
तरवर बजी मत कीजिये/
यदि छिटक गया तो आप सूत्र बढ़ा नहीं पायेगीं और हमें इतनी मजेदार खबर नहीं मिलेगी/

bhoomi ji
13-05-2011, 07:15 PM
अरे मैडम गुस्सा मत होइए/
चलिए खुश हो जाइये/
आपकी क्रिकेट में जानकारी थोड़ी से ज्यादा है/
खुश :giggle:
तरवर बजी मत कीजिये/
यदि छिटक गया तो आप सूत्र बढ़ा नहीं पायेगीं और हमें इतनी मजेदार खबर नहीं मिलेगी/
?????????? समझ नहीं आया.....:help:

prashant
13-05-2011, 07:42 PM
?????????? समझ नहीं आया.....:help:

वो तलवारबाजी है/
ही ही ही ही

MANISH KUMAR
14-05-2011, 10:26 AM
एकदिवसीय अंतरष्ट्रीय मे इससे पहले सिर्फ चार बार ऐसा हुआ,जबकि ३०० या इससे बड़ा स्कोर बना लेकिन उस पारी मे एक भी छक्का नहीं लगा......१९९६-९७ मे पकिस्तान के विरुद्ध नेरोबी मे दक्षिण अफ्रीका ने ३२१-८,, १९९७-९८ मे भारत ने आस्ट्रेलिया के विरूद्ध कोच्चि मे ३०९-५,,, २००९ मे श्रीलंका ने कोलंबो मे भारत के विरुद्ध ३०७-६ और २००९-१० मे सेन्चुरियन मे पकिस्तान ने भारत के विरुद्ध ३०२-९ का स्कोर बनाया और इन सभी पारियों मे एक भी छक्का नहीं था.....इसलिए जरुरी नहीं इ जब छक्के लगे हों,तब ही बड़ा स्कोर बनता है.......


मजे की बात, इन पांच में से तीन मैचों में भारत शामिल था. :cheers:

MANISH KUMAR
14-05-2011, 10:30 AM
वाह मंदिर बेदी के बाद आपको देख है जिसे क्रिकेट की थोड़ी समझ है/
बढ़िया सूत्र है/

भूमि जी की तुलना मंदिरा बेदी से, बहुत नाइंसाफी है. :bang-head::bang-head: :nono:

हमने तो सुना था की भूमि जी को क्रिकेट में खासी दिलचस्पी है. फिर इतनी थोड़ी सी समझ................ :beating:

bhoomi ji
14-05-2011, 03:39 PM
भूमि जी की तुलना मंदिरा बेदी से, बहुत नाइंसाफी है. :bang-head::bang-head: :nono:

हमने तो सुना था की भूमि जी को क्रिकेट में खासी दिलचस्पी है. फिर इतनी थोड़ी सी समझ................ :beating:
सही सुना है जी :cheers::cheers:

prashant
14-05-2011, 06:12 PM
भूमि जी की तुलना मंदिरा बेदी से, बहुत नाइंसाफी है. :bang-head::bang-head: :nono:

हमने तो सुना था की भूमि जी को क्रिकेट में खासी दिलचस्पी है. फिर इतनी थोड़ी सी समझ................ :beating:

मनीष जी तो फिर भूमि जी तुलना किसके साथ करू सुरवीन चावला के साथ!:giggle:
जिसे क्रिकेट की जानकारी कम और दांत निकालना ज्यादा आता है/ :tomato:
या फिर सिद्धू पाजी ठीक रहेंगें/ :lol:
आप भी अपना विकल्प बताएं/

MANISH KUMAR
14-05-2011, 06:35 PM
मनीष जी तो फिर भूमि जी तुलना किसके साथ करू सुरवीन चावला के साथ!:giggle:
जिसे क्रिकेट की जानकारी कम और दांत निकालना ज्यादा आता है/ :tomato:
या फिर सिद्धू पाजी ठीक रहेंगें/ :lol:
आप भी अपना विकल्प बताएं/

प्रशांत जी,
भूमि जी अपनी तरह की अकेली ही ठीक हैं. किसी और से तुलना करके उनकी वैल्यू कम मत करो. :beating: :nono:
इनके सामने सिद्धू, सुरवीन, मंदिरा चाय कम पानी हैं. मेरी तरफ से भूमि जी कोई विकल्प हो ही नहीं सकता. :cheers:

MANISH KUMAR
14-05-2011, 06:36 PM
एक और बात, उनमे से कोई भी भूमि जी की तरह हमारे साथ इस फोरम पर मौजूद नहीं रह सकता. :crazyeyes::crazyeyes::crazyeyes:

bhoomi ji
15-05-2011, 01:36 PM
मनीष जी तो फिर भूमि जी तुलना किसके साथ करू सुरवीन चावला के साथ!
जिसे क्रिकेट की जानकारी कम और दांत निकालना ज्यादा आता है/
या फिर सिद्धू पाजी ठीक रहेंगें/
आप भी अपना विकल्प बताएं/
कुछ सीखो कुछ सीखो इनसे.......कम से कम सच्चे दिल से नहीं तो झूटे दिल से तारीफ़ कर दो.....:beating::beating:..जैसे इन्होने की है :giggle:
प्रशांत जी,
भूमि जी अपनी तरह की अकेली ही ठीक हैं. किसी और से तुलना करके उनकी वैल्यू कम मत करो.
इनके सामने सिद्धू, सुरवीन, मंदिरा चाय कम पानी हैं. मेरी तरफ से भूमि जी कोई विकल्प हो ही नहीं सकता.

एक और बात, उनमे से कोई भी भूमि जी की तरह हमारे साथ इस फोरम पर मौजूद नहीं रह सकता.
क्या बात है आजकल बहुत मस्के मारे जा रहे हैं :giggle:

prashant
15-05-2011, 06:36 PM
प्रशांत जी,
भूमि जी अपनी तरह की अकेली ही ठीक हैं. किसी और से तुलना करके उनकी वैल्यू कम मत करो. :beating: :nono:
इनके सामने सिद्धू, सुरवीन, मंदिरा चाय कम पानी हैं. मेरी तरफ से भूमि जी कोई विकल्प हो ही नहीं सकता. :cheers:

आप तो सच में कुछ ज्यादा की मस्का याने के बटर लगा रहे हैं/
ज्यादा बटरिंग मत करो यार नहीं तो फिर जायेगी/
फिर इनके पांव फोरम में नहीं टिकेगें/
जब ये फोरम पर नहीं टिकेंगी तो फिर हमें यह जानकारी कौन देगा/
:lol:

एक और बात, उनमे से कोई भी भूमि जी की तरह हमारे साथ इस फोरम पर मौजूद नहीं रह सकता. :crazyeyes::crazyeyes::crazyeyes:

आपकी बात बिल्कुल सही है/
हम लोगों ने उन्हें सेलिब्रिटी बना दिया है/
इसीलिए वे लोग नहीं आयेगें/
क्यूँ की उन लोगों को सिर्फ हिंदी बोलना आता है लिखना नहीं/:giggle:

prashant
15-05-2011, 06:41 PM
कुछ सीखो कुछ सीखो इनसे.......कम से कम सच्चे दिल से नहीं तो झूटे दिल से तारीफ़ कर दो.....:beating::beating:..जैसे इन्होने की है :giggle:

क्या बात है आजकल बहुत मस्के मारे जा रहे हैं :giggle:


ये लीजिए आप गलत आरोप लगा रही है की मैंने आपकी तारीफ नहीं की मैंने आपकी तुलना मंदिर बेदी से की लेकिन क्या करूँ आपको अच्छा नहीं लगा/
लड़कियों में मैंने यही बात देखी है की जब सच्चे दिल से तारीफ करो तो हथोरे पड़ते हैं/
जैसे की आप मार रही है/
आप मुझ पर बहुत हथोरे चला रही है/
देखिएगा एक दिन मैं हथोर लेकर भाग जाऊंगा/:tomato::tomato::tomato::lol:

YUVRAJ
21-05-2011, 09:19 AM
nice thread ...:bravo:
कृपया जारी रखें ...:hurray::hurray::hurray:इस सूत्र मैं हम क्रिकेट से जुडी ऐसी घटनाओं और ऐसी बातों का जिक्र करेंगे जो की अपने आप मैं अनोखी हैं

ये घटनाएं अनजाने मैं या भूलवश या फिर कभी कभी जानबूझकर घटती हैं

MANISH KUMAR
21-05-2011, 04:59 PM
कुछ सीखो कुछ सीखो इनसे.......कम से कम सच्चे दिल से नहीं तो झूटे दिल से तारीफ़ कर दो.....:beating::beating:..जैसे इन्होने की है :giggle:



क्या बात है आजकल बहुत मस्के मारे जा रहे हैं :giggle:
लो जी कर लो बात, हम सच्चे दिल से तारीफ कर रहे हैं, ये मस्का बता रही हैं. :cryingbaby:

आप तो सच में कुछ ज्यादा की मस्का याने के बटर लगा रहे हैं/
ज्यादा बटरिंग मत करो यार नहीं तो फिर जायेगी/
फिर इनके पांव फोरम में नहीं टिकेगें/
जब ये फोरम पर नहीं टिकेंगी तो फिर हमें यह जानकारी कौन देगा/
:lol:




एक कहावत आपने सुनी होगी, समय आने पर गधे को भी बाप बना पड़ता है. :giggle::giggle:

MANISH KUMAR
21-05-2011, 05:05 PM
क्या बात है आजकल बहुत मस्के मारे जा रहे हैं :giggle:

एक मशहूर मूवी का मशहूर डायलोग आपने सुना होगा 'लड़की देखि नहीं की लाइन लगाना चालू'....... :p :lol: :lol: :think:

bhoomi ji
21-05-2011, 10:50 PM
nice thread ...:bravo:
कृपया जारी रखें ...:hurray::hurray::hurray:
धन्यवाद युवराज जी
:cheers::cheers:

dipu
22-05-2011, 06:53 PM
क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जो प्रतिभा के धनी थे, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मौके नहीं मिले। कभी राजनीति तो कभी चोट ने उनका करियर तबाह कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के एक ऐसे ही क्रिकेटर थे एल्बर्ट ट्रॉट, जिनके हरफनमौला खेल का लोहा सबने माना, पर उन्हें नेशनल टीम में अधिक अवसर नहीं मिले।

ऑफस्पिन में माहिर और छक्के लगाने के स्पेशलिस्ट ट्रॉट के दो किस्से बड़े मशहूर हैं। ट्रॉट को यदि बीते समय का लासिथ मलिंगा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ट्रॉट का गेंदबाजी एक्शन मलिंगा की तरह स्लिंग वाला था। कोई भी बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी को समझ नहीं पाता था। ट्रॉट की खासियत थी कि उनकी कोई दो गेंदे एक जैसी नहीं होती थीं।

साथ ही ट्रॉट की बल्लेबाजी में आज के क्रिस गेल और यूसुफ पठान की झलक थी। एक बार उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए इतना जोरदार छक्का जमाया था कि वो क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान के पवेलियन के पार जाकर गिरा। ये कारनामा आज तक कोई बल्लेबाज नहीं दोहरा पाया है। दूसरी बार ट्रॉट ने एक ही पारी में दो हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था।

22 मई को ली थी अनोखी हैट्रिक

क्रिकेट में हैट्रिक लेने के नजारे तो कई बार देखे गए हैं, लेकिन एक पारी में दो बार हैट्रिक लेने का चमत्कार सिर्फ दो ही बार देखा गया है। 22 मई 1907 में ट्रॉट ने स्वयं के सहायता मैच में ऐसी घातक गेंदबाजी की थी। तब ट्रॉट ने पहले लगातार चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए थे और फिर उसी पारी में उन्होंने एक और ओवर में लगातार तीन विकेट ले लिए थे।

एक ही पारी में दो हैट्रिक लगाने का ये अनोखा कारनामा ट्रॉट के बाद सिर्फ एक ही और गेंदबाज कर सका। वो थे भारत के जोगिंदर राव। गुड़गांव के रहने वाले राव ने साल 1963-64 के रणजी सीजन में अपने दूसरे मुकाबले में ये कारनामा किया था।

ट्रॉट उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने दो टीमों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। ट्रॉट ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों से खेला है।

ऐसा छक्का जिसे अब तक नहीं भूला है लॉर्ड्स का मैदान

मूलतः ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रॉट ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नेशनल टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित ना होने से मायूस हुए ट्रॉट टेस्ट अंपायर जिम फिलिप्स की मदद से काउंटी क्रिकेट में शामिल हुए थे।

31 जुलाई 1899 में हुए एक काउंटी मुकाबले में ट्रॉट ने अपने बल्ले की चमक दिखाते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर इतना लंबा छक्का लगाया कि वो पवेलियन के पार जाकर एक कर्मचारी के घर के आंगन में जाकर गिरा था। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आजतक कोई और बल्लेबाज ये कारनामा नहीं दोहरा सका है।

कैसे हुआ करियर तबाह

ट्रॉट को यदि सबसे दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। जबरदस्त हरफनमौला खिलाड़ी की प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए नजरअंदाज किया गया। ट्रॉट ने साल 1894-95 में पदार्पण किया था। इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में हुए अपने पहले टेस्ट मुकाबले में ट्रॉट ने 43 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही दोनों पारियों में नाबाद 38 और 72 रन बनाए थे।

इसके बाद सिडनी टेस्ट में भी ट्रॉट ने इंग्लैंड के विरुद्ध अविजित 85 रन बनाए। पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के बावजूद सबको हैरान करते हुए कप्तान जॉर्ज गिफेन ने उन्हें बॉलिंग का मौका नहीं दिया। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 102 की औसत से रन बनाने के बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया।

ट्रॉट ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में पांच मुकाबले खेलकर 38 की औसत से 228 रन बनाए थे। इन पांच टेस्ट मुकाबलों में से तीन ऑस्ट्रेलिया के लिए और दो इंग्लैंड के लिए खेले थे।

prashant
23-05-2011, 06:03 PM
@दीपू इस जानकारी के लिए सुक्रिया

dipu
23-05-2011, 07:22 PM
@दीपू इस जानकारी के लिए सुक्रिया


:bravo: ................................................

Bond007
25-05-2011, 09:44 AM
फ़ाइनल से पहली रात को सकलेन और सना के साथ जो घटना घटी, वो शायद ही वे जिंदगी मे कभी भूल पाएंगे,,,,एक दम फ़िल्मी ड्रामा हो गया था.......

सकलेन को सना पर तरस आ रहा था और उसी कारण युसुफ और महमूद की मौजूदगी के बावजूद सकलेन ने सना को अलमारी से निकाल लिया....दोस्ती देखिये कि युसुफ और महमूद ने यह राज किसी को नहीं बताया :cheers::cheers:
:giggle: :laughing: :lol: :lol: :rolling:
बेचारा..............!!!


बहुत अच्छे......वैसे मानते नहीं, लेकिन अब आपने बताया है तो मान लिया कि यह सच ही होगा| :good:

pankaj bedrdi
25-05-2011, 09:50 AM
बहुत अच्छा भाइ लगे रहो

Bond007
25-05-2011, 09:51 AM
भूमि जी की तुलना मंदिरा बेदी से, बहुत नाइंसाफी है. :nono:

हमने तो सुना था की भूमि जी को क्रिकेट में खासी दिलचस्पी है. फिर इतनी थोड़ी सी समझ................ :beating:

प्रशांत जी,
भूमि जी अपनी तरह की अकेली ही ठीक हैं. किसी और से तुलना करके उनकी वैल्यू कम मत करो. :nono:
इनके सामने सिद्धू, सुरवीन, मंदिरा चाय कम पानी हैं. मेरी तरफ से भूमि जी कोई विकल्प हो ही नहीं सकता. :cheers:

एक और बात, उनमे से कोई भी भूमि जी की तरह हमारे साथ इस फोरम पर मौजूद नहीं रह सकता. :crazyeyes:
:iagree: :iagree:

@bhoomi ji
आपका एक और नया चमचा तैयार हो गया है.......| :giggle:

prashant
25-05-2011, 04:16 PM
:iagree: :iagree:

@bhoomi ji
आपका एक और नया चमचा तैयार हो गया है.......| :giggle:

ऐसे खुले आम बोलेंगें तो आप self ban की जगह प्रबंधक के द्वारा बेन हो जायेगें/
:giggle::giggle::giggle::giggle:

bhoomi ji
27-05-2011, 08:36 PM
बेचारा..............!!!


बहुत अच्छे......वैसे मानते नहीं, लेकिन अब आपने बताया है तो मान लिया कि यह सच ही होगा| :good:

मतलब क्या है आपका???हम झूट कह रहे हैं??:beating:
कहो तो लिंक उपलब्ध करवाएं????:elephant:

bhoomi ji
27-05-2011, 08:41 PM
:iagree: :iagree:

@bhoomi ji
आपका एक और नया चमचा तैयार हो गया है.......| :giggle:
अब भारत मे तो यही होता है जिसके जितने ज्यादा चमचे उसकी उतनी ही वैल्यू..............:tomato::tomato:
अगर एक दो आपको चाहिए तो ले लो.........:giggle:

YUVRAJ
27-05-2011, 09:17 PM
अहा हा हा हा ...:lol:

सच को भी इस मजाकिया अंदाज में लिखा जा सकता है ....सोचा न था ...:eek:
ग्रेट भूमी ....:clap::clap::clap:अब भारत मे तो यही होता है जिसके जितने ज्यादा चमचे उसकी उतनी ही वैल्यू..............:tomato::tomato:
अगर एक दो आपको चाहिए तो ले लो.........:giggle:

Bond007
28-05-2011, 11:00 AM
मतलब क्या है आपका???हम झूट कह रहे हैं??:beating:
कहो तो लिंक उपलब्ध करवाएं????:elephant:

वही तो हम कह रहे थे कि आप झूठ नहीं कह रही हैं, सिर्फ आपके कहने भर से सच मान लिया| बाकी "ना मानने" वाली बात तो मजाक में कही थी| :o

वैसे कान पकड़ते हैं कि आज के बाद कोई कमेन्ट नहीं करेंगे..........................बात-बात पर हथोड़े पड़ने लगते हैं, हाथी डराने आ जाते हैं......| :cry: :(


:harhar:

bhoomi ji
29-05-2011, 09:35 PM
अहा हा हा हा ...:lol:

सच को भी इस मजाकिया अंदाज में लिखा जा सकता है ....सोचा न था ...:eek:
ग्रेट भूमी ....:clap::clap::clap:
धन्यवाद युवराज जी
बस छोटी मोटी कोशिश रहती है........:giggle::giggle:

bhoomi ji
29-05-2011, 09:38 PM
वही तो हम कह रहे थे कि आप झूठ नहीं कह रही हैं, सिर्फ आपके कहने भर से सच मान लिया| बाकी "ना मानने" वाली बात तो मजाक में कही थी| :o

वैसे कान पकड़ते हैं कि आज के बाद कोई कमेन्ट नहीं करेंगे..........................बात-बात पर हथोड़े पड़ने लगते हैं, हाथी डराने आ जाते हैं......| :cry: :(


:harhar:
कमेन्ट ना किये तो अभि हथोडे ही पड़ रहे हैं बाद मे कुर्सी टेबल ना जाने क्या क्या पड़ेंगे....:threatenlumber::threatenlumber:

YUVRAJ
29-05-2011, 09:51 PM
आपकी छोटी-मोटी कोशिश को हमेशा कामयाबी ही कामयाबी मिले ... :)धन्यवाद युवराज जी
बस छोटी मोटी कोशिश रहती है........:giggle::giggle:

prashant
30-05-2011, 07:34 PM
कमेन्ट ना किये तो अभि हथोडे ही पड़ रहे हैं बाद मे कुर्सी टेबल ना जाने क्या क्या पड़ेंगे....:threatenlumber::threatenlumber:

आज तो मोहतरमा के हाथ में हथोड़े की जगह बेलन आ गया है/
अब लग रही है सच्ची भारतीय नारी/:giggle::giggle::giggle::giggle:

bhoomi ji
30-05-2011, 09:21 PM
आज तो मोहतरमा के हाथ में हथोड़े की जगह बेलन आ गया है/
अब लग रही है सच्ची भारतीय नारी/:giggle::giggle::giggle::giggle:
ये बेलन नहीं बेसबाल का बल्ला है...........कभी किचन से बाहर की भी सोच लिया करो.......:beating:

khalid
30-05-2011, 09:50 PM
ये बेलन नहीं बेसबाल का बल्ला है...........कभी किचन से बाहर की भी सोच लिया करो.......:beating:

वो कया हैँ बेलन से इतने डरे हुए हैँ की हर तरफ बेलन दिखता हैँ अन्दर हो चाहे बाहर :cryingbaby:

bhoomi ji
30-05-2011, 10:30 PM
वो कया हैँ बेलन से इतने डरे हुए हैँ की हर तरफ बेलन दिखता हैँ अन्दर हो चाहे बाहर :cryingbaby:
तभी हम कहें कि ये अपने किचन की फ्रस्टेशन यहाँ क्यों निकालते हैं??:giggle:

Bholu
31-05-2011, 12:02 AM
भूमि जी हमेँ भूल गई मानो या ना मानो

prashant
31-05-2011, 09:17 AM
ये बेलन नहीं बेसबाल का बल्ला है...........कभी किचन से बाहर की भी सोच लिया करो.......:beating:

फिर तो आपको मुगदर उठाना चाहिए/
क्या करूँ ना चाहते हुए भी इसे बेलन कहना पड़ता है/
क्यूँ की बेसबोल का बल्ला इससे ज्यादा बड़ा होता है/
आप भी कभी हिटमेंन की परछाई से बाहर आइये/
जब देखो तब हथोडे मारने लगती है/:beating:
आज तो मैं भी हथोड़ा चला दिया है/:lol:
ये मारा घुसा :boxing:
ये मारा चेयर :chair:
ये चली गोली :gun: :bandit:
एक बड़ी बन्दुक :raygun:

ये लीजिए आज मैं पूरी तरह से बाहर आ गया हूँ/
आज पूरा वायलेंट हो गया/

prashant
31-05-2011, 09:19 AM
भूमि जी हमेँ भूल गई मानो या ना मानो

डियर भोलू चलो यार इन्हें यही रहने दो/
हम दोनों बियर पिने चलते हैं/

ये चार मेरी लिए :cheers::cheers::cheers::cheers:

ये चार तेरे लिए :cheers::cheers::cheers::cheers:

Bholu
31-05-2011, 10:16 AM
डियर भोलू चलो यार इन्हें यही रहने दो/
हम दोनों बियर पिने चलते हैं/

ये चार मेरी लिए :cheers::cheers::cheers::cheers:

ये चार तेरे लिए :cheers::cheers::cheers::cheers:

एक पेटी लेलह

bhoomi ji
01-06-2011, 07:25 PM
भूमि जी हमेँ भूल गई मानो या ना मानो
ऐसा कैसे हो सकता है भोलू जी,,,,,,,,,,,,,,,,:cheers:
फिर तो आपको मुगदर उठाना चाहिए/
क्या करूँ ना चाहते हुए भी इसे बेलन कहना पड़ता है/
क्यूँ की बेसबोल का बल्ला इससे ज्यादा बड़ा होता है/


अब पूरा 2.75 मीटर का बल्ला तो बन नहीं पायेगा इन स्माइली मे................:lol:

pankaj bedrdi
02-06-2011, 03:25 PM
आगे भी कुछ बताइये भुमि जी

bhoomi ji
02-06-2011, 05:59 PM
आगे भी कुछ बताइये भुमि जी
जी बिलकुल आगे भी बताएँगे..............:cheers:

bhoomi ji
02-06-2011, 06:18 PM
"अनोखी हैट-ट्रिक"


२०१० की चैम्पियंस लीग के दौरान एक अनोखी हैट-ट्रिक बनी थी, जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया...
हैट-ट्रिक के ३ विकेट के लिए ३ गेंदों की जरुरत होती है, आप विश्वाश नहीं करंगे,लेकिन यह हैट-ट्रिक तो सिर्फ २ गेंदों मे बनी थी,,, ऐसा कैसे हो सकता है? ऐसा हुआ था और वही इस हैट ट्रिक की अनोखी बात थी....

bhoomi ji
02-06-2011, 06:19 PM
वयाम्बा और सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच पोर्ट एलिजाबेथ के मैच के दौरान यह अनोखी हैट-ट्रिक श्रीलंका के खब्बू इसुरु उडाना ने बनाई थी.....

bhoomi ji
02-06-2011, 06:19 PM
उडाना को पहला विकेट ब्रैड पेटन का मिला, जिन्होंने विकेटकीपर की तरफ कैच उछाला था...दूसरा विकेट मैथ्यू सिंक्लेयर का मिला और वह ऐसी गेंद पर मिला जिसे गिना ही नहीं गया.....यह वाइड गेंद थी, जिस पर सिंक्लेयर स्टंप आउट हुए थे. इसके बाद अगला विकेट जार्ज वर्कर का गिरा....


सीनियर क्रिकेट मे यह पहला मौका है जब २ गेंद मे हैट-ट्रिक बनी.....

bhoomi ji
02-06-2011, 06:28 PM
मैथ्यू सिंक्लेयर मैच के दौरान


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11059&stc=1&d=1307020934

आउट होने के बाद निराश सिंक्लेयर







http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11058&stc=1&d=1307020934


हैट-ट्रिक का तीसरा विकेट-जार्ज वर्कर


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11060&stc=1&d=1307020934

bhoomi ji
02-06-2011, 06:31 PM
इसुरु उडाना - २ गेंद पर ३ विकेट लेने वाले एक मात्र गेंदबाज

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11061&stc=1&d=1307021420http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11062&stc=1&d=1307021420http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11063&stc=1&d=1307021420

khalid
02-06-2011, 06:44 PM
बहुत उत्तम जानकारी हैँ भुमि जी

Nitikesh
02-06-2011, 09:26 PM
उडाना को पहला विकेट ब्रैड पेटन का मिला, जिन्होंने विकेटकीपर की तरफ कैच उछाला था...दूसरा विकेट मैथ्यू सिंक्लेयर का मिला और वह ऐसी गेंद पर मिला जिसे गिना ही नहीं गया.....यह वाइड गेंद थी, जिस पर सिंक्लेयर स्टंप आउट हुए थे. इसके बाद अगला विकेट जार्ज वर्कर का गिरा....


सीनियर क्रिकेट मे यह पहला मौका है जब २ गेंद मे हैट-ट्रिक बनी.....



यह तो वाकई में आश्चर्य में डालने वाली घटना हो गयी है/
धन्यवाद

Nitikesh
02-06-2011, 09:28 PM
भूमि जी आपका क्रिकेट ज्ञान लाजबाब है/
इतनी रोचक घटनाओ का संग्रह एक जगह बहुत ही दुर्लभ होता है/

bhoomi ji
03-06-2011, 09:10 AM
यह तो वाकई में आश्चर्य में डालने वाली घटना हो गयी है/
धन्यवाद

जी बिलकुल
तभी तो सूत्र बना है ऐसी घटनाओं के लिए :cheers:
भूमि जी आपका क्रिकेट ज्ञान लाजबाब है/
इतनी रोचक घटनाओ का संग्रह एक जगह बहुत ही दुर्लभ होता है/

धन्यवाद नितिकेश जी:cheers:

pankaj bedrdi
03-06-2011, 10:34 AM
बहुत अच्छा भुमि जी

deepkukna
04-06-2011, 06:15 AM
1982 मैँ आस्टैलिया के इयान चैपल ने इगलैँड के विरुध के चल रहे मैच मैँ हाथ को घुमाने की बजाय सीधे हाथ से गेँद फैँक दी थीँ...मानो या ना मानो यह सच हैँ

prashant
04-06-2011, 06:23 AM
1982 मैँ आस्टैलिया के इयान चैपल ने इगलैँड के विरुध के चल रहे मैच मैँ हाथ को घुमाने की बजाय सीधे हाथ से गेँद फैँक दी थीँ...मानो या ना मानो यह सच हैँ

कुछ विस्तार में बताओ भाई.......

deepkukna
04-06-2011, 12:41 PM
भाई यह विडियो मैने खुद देखी थी... Eng.औयaus.का वनडे मैच चल रहा था तब आस्टेलिया के इयान चैपल गेँदबाजी कर रहे थे...चैपल ने अपने ओवर की चौथी गेँद अपने बाँलिग एकशन की बजाए सीधी फैँक दी थी (जैसे फील्डर स्टमप पर थरो करते है वैसै)

The ROYAL "JAAT''
04-06-2011, 01:34 PM
उडाना को पहला विकेट ब्रैड पेटन का मिला, जिन्होंने विकेटकीपर की तरफ कैच उछाला था...दूसरा विकेट मैथ्यू सिंक्लेयर का मिला और वह ऐसी गेंद पर मिला जिसे गिना ही नहीं गया.....यह वाइड गेंद थी, जिस पर सिंक्लेयर स्टंप आउट हुए थे. इसके बाद अगला विकेट जार्ज वर्कर का गिरा....


सीनियर क्रिकेट मे यह पहला मौका है जब २ गेंद मे हैट-ट्रिक बनी.....


बहुत ही आश्चर्य वाली बात है की २ गेंद में ही हेट्रिक बनी.वो गेंदबाज वाकई किस्मत वाला है जिसके नाम ये रिकार्ड बना जो अभी तक किसी के बस का नही .धन्यवाद भूमि जी आपनेक्रिकेट के बारे में जानकारी देकर हमारा ज्ञान बढ़ाया

The ROYAL "JAAT''
04-06-2011, 01:40 PM
भाई यह विडियो मैने खुद देखी थी... Eng.औयaus.का वनडे मैच चल रहा था तब आस्टेलिया के इयान चैपल गेँदबाजी कर रहे थे...चैपल ने अपने ओवर की चौथी गेँद अपने बाँलिग एकशन की बजाए सीधी फैँक दी थी (जैसे फील्डर स्टमप पर थरो करते है वैसै)

वाह क्या बात है बहुत ही अच्छी जानकारी है

Nitikesh
04-06-2011, 04:53 PM
भाई यह विडियो मैने खुद देखी थी... Eng.औयaus.का वनडे मैच चल रहा था तब आस्टेलिया के इयान चैपल गेँदबाजी कर रहे थे...चैपल ने अपने ओवर की चौथी गेँद अपने बाँलिग एकशन की बजाए सीधी फैँक दी थी (जैसे फील्डर स्टमप पर थरो करते है वैसै)

इस मैच का वीडियो कहाँ है?

MANISH KUMAR
04-06-2011, 06:03 PM
वही तो हम कह रहे थे कि आप झूठ नहीं कह रही हैं, सिर्फ आपके कहने भर से सच मान लिया| बाकी "ना मानने" वाली बात तो मजाक में कही थी| :o

वैसे कान पकड़ते हैं कि आज के बाद कोई कमेन्ट नहीं करेंगे..........................बात-बात पर हथोड़े पड़ने लगते हैं, हाथी डराने आ जाते हैं......| :cry: :(


:harhar:

कमेन्ट ना किये तो अभि हथोडे ही पड़ रहे हैं बाद मे कुर्सी टेबल ना जाने क्या क्या पड़ेंगे....:threatenlumber::threatenlumber:

:lol:
आगे कुआँ, पीछे खाई, दोनों तरफ मुसीबत आई. :tomato:

MANISH KUMAR
04-06-2011, 06:08 PM
उडाना को पहला विकेट ब्रैड पेटन का मिला, जिन्होंने विकेटकीपर की तरफ कैच उछाला था...दूसरा विकेट मैथ्यू सिंक्लेयर का मिला और वह ऐसी गेंद पर मिला जिसे गिना ही नहीं गया.....यह वाइड गेंद थी, जिस पर सिंक्लेयर स्टंप आउट हुए थे. इसके बाद अगला विकेट जार्ज वर्कर का गिरा....


सीनियर क्रिकेट मे यह पहला मौका है जब २ गेंद मे हैट-ट्रिक बनी.....


वाह! :p ये तो गजब हो गया, मुझे भी आज ही पता चल रहा है.:giggle:
:bravo::bravo:

bhoomi ji
04-06-2011, 11:15 PM
बहुत अच्छा भुमि जी
धन्यवाद बेदर्दी जी
1982 मैँ आस्टैलिया के इयान चैपल ने इगलैँड के विरुध के चल रहे मैच मैँ हाथ को घुमाने की बजाय सीधे हाथ से गेँद फैँक दी थीँ...मानो या ना मानो यह सच हैँ
जी बिलकुल ये सत्य है कि इयान चैपाल ने अंडर आर्म गेंदबाजी की थी....लेकिन वो मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध नहीं न्यूजीलैंड के विरुद्ध था और सामने थे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Brian McKechnie (ब्रायन मैकनी)

bhoomi ji
04-06-2011, 11:16 PM
कुछ विस्तार में बताओ भाई.......
बिस्तार मे बताया जाएगा थोडा धैर्य रखें :cheers:

bhoomi ji
04-06-2011, 11:18 PM
बहुत ही आश्चर्य वाली बात है की २ गेंद में ही हेट्रिक बनी.वो गेंदबाज वाकई किस्मत वाला है जिसके नाम ये रिकार्ड बना जो अभी तक किसी के बस का नही .धन्यवाद भूमि जी आपनेक्रिकेट के बारे में जानकारी देकर हमारा ज्ञान बढ़ाया


धन्यवाद The ROYAL "JAAT'' जी
इस मैच का वीडियो कहाँ है?
वीडियो भी मिलेगा:cheers:

bhoomi ji
04-06-2011, 11:18 PM
आगे कुआँ, पीछे खाई, दोनों तरफ मुसीबत आई.
:lol::lol:
वाह! :p ये तो गजब हो गया, मुझे भी आज ही पता चल रहा है.:giggle:
:bravo:

सभी को आज ही पता चला है...........:lol:

bhoomi ji
04-06-2011, 11:39 PM
"अंडर आर्म गेंदबाजी"


क्रिकेट मे एक मैच ऐसा भी आया जब गेंदबाज ने गेंद हाथ घुमा के नहीं बल्कि अंडर आर्म या थ्रो गेंद फैंकी थी....
गेंदबाज थे आस्ट्रेलिया के इयान चैपल और बल्लेबाज थे (Brian McKechnie) ब्रायन मैक्केनी..

bhoomi ji
04-06-2011, 11:39 PM
ये घटना घटी थी १ फरवरी १९८१ के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड आस्ट्रेलिया मे.....आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विरुद्ध वेन्सन एंड हेजेज कप की सीरीज के दौरान....सीरीज १-१ से बराबरी पर थी और तीसरे मैच मे ऐसी घटना हुई जिसे क्रिकेट आस्ट्रेलिया और तीनों चैपल भाई कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे....

bhoomi ji
04-06-2011, 11:40 PM
आस्ट्रेलिया ने ग्रेग चैपल के शानदार ९० और वूड के ७२ रनों की बदौलत २३५ का अच्छा स्कोर खड़ा किया था...जवाब मे न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज एडगर ने शानदार शतक जमाया और अपनी टीम को जीत के मुह तक ले गए....न्यूजीलैंड को आखिरी को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ६ रन टाई के लिए चाहिए थे...कप्तान ग्रेग चैपल को विस्वाश था कि ब्रायन ये रन बना लेंगे....इसीलिए उन्होंने इयान को बुलाया और कहा कि अंडर आर्म गेंद फेंको...क्योंकि कोई भी बल्लेबाज कितना भी खतरनाक क्यों ना हो वो अंडर आर्म या थ्रो बाल पर सिक्स नहीं मार सकता.....इयान ने ऐसा ही किया और ब्रायन एक भी रन नहीं बना पाए.......और आस्ट्रेलिया ने मैच ६ रन से जीत लिया.....

bhoomi ji
04-06-2011, 11:40 PM
उस समय के नियमों के मुताबिक ये गेंद मान्य थी क्योंकि उस टाइम तक गेंदबाजी एक्शन के लिए कोई भी नियम नहीं बना था.....और ग्रेग चैपल ने इस नियम की आड मे यह मैच जीत लिया....यह गेंद इस सीरीज की सबसे चर्चित घटना रही थी...और इसी के बाद आई सी सी ने गेंदबाजी के लिए विभिन्न नियम बनाये.....

आस्ट्रेलिया मैच तो जीता लेकिन दिल नहीं जीत सके..........

bhoomi ji
04-06-2011, 11:42 PM
ये उस मैच के वीडियो


psh8BTvvg5Q

bhoomi ji
04-06-2011, 11:48 PM
कुछ तस्वीरें उस मैच की
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11090&stc=1&d=1307213289

bhoomi ji
04-06-2011, 11:49 PM
कुछ तस्वीरें उस मैच की
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11090&stc=1&d=1307213289



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11091&stc=1&d=1307213289

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11092&stc=1&d=1307213289

bhoomi ji
04-06-2011, 11:49 PM
p_FAzy_TRzQ&NR=1

abhisays
04-06-2011, 11:50 PM
क्रिकेट के खेल में ऐसी ऐसी बातें भी हो चुकी है... काफी रोचक जानकारिया हैं.. भूमि जी यू are the बेस्ट.

bhoomi ji
04-06-2011, 11:56 PM
क्रिकेट के खेल में ऐसी ऐसी बातें भी हो चुकी है... काफी रोचक जानकारिया हैं.. भूमि जी यू are the बेस्ट.
धन्यवाद अभि जी
ये खेल तो है ही ऐसा कि हर दिन कुछ ना कुछ अनोखा होता ही रहता है..... जो सबको आश्चर्य मे डाल देता है.........आगे भी ऐसे ही मजेदार किस्से मिलेंगे......लेकिन थोडा इन्तजार करना पड़ेगा :cheers::cheers:

jai_bhardwaj
05-06-2011, 12:09 AM
उस समय के नियमों के मुताबिक ये गेंद मान्य थी क्योंकि उस टाइम तक गेंदबाजी एक्शन के लिए कोई भी नियम नहीं बना था.....और ग्रेग चैपल ने इस नियम की आड मे यह मैच जीत लिया....यह गेंद इस सीरीज की सबसे चर्चित घटना रही थी...और इसी के बाद आई सी सी ने गेंदबाजी के लिए विभिन्न नियम बनाये.....

आस्ट्रेलिया मैच तो जीता लेकिन दिल नहीं जीत सके..........


आस्ट्रेलियाई खिलाडियों में बेईमानी कूट कूट कर भरी है ...............
उनमे गरूर भी ठूस ठूस कर भरा है .....
उनमे जीतने का जज्बा गले तक भरा है ....
तभी तो वे सर्वश्रेष्ट हैं ..

YUVRAJ
05-06-2011, 08:02 AM
सर्वश्रेष्ट हैं नहीं महाप्रभू ...कभी हुआ करते थे ...:)
आस्ट्रेलियाई खिलाडियों में बेईमानी कूट कूट कर भरी है ...............
उनमे गरूर भी ठूस ठूस कर भरा है .....
उनमे जीतने का जज्बा गले तक भरा है ....
तभी तो वे सर्वश्रेष्ट हैं ..

deepkukna
05-06-2011, 08:25 PM
दोस्तो क्या आपने सुना है एक ओवर मे 37 रन....जी हा यह सच है

deepkukna
05-06-2011, 08:32 PM
IPL 4 मे वेस्टइंडिज के क्रिस गेल जो इडिँयन प्रीमीयर लीग मे रायल चैलैजर बैगलोर की तरफ से खेलते है
उन्होने 9 मई को कोच्चि टर्कस केरला के खिलाफ केरला के गेदँबाज Parshant के एक ओवर मे 37 रन बनाने का र्किर्तिमान स्थापित किया

MANISH KUMAR
06-06-2011, 12:58 PM
दोस्तो क्या आपने सुना है एक ओवर मे 37 रन....जी हा यह सच है

हाँ भाई हाँ, ये तो सुना भी है और देखा भी है.:cheers:

bhoomi ji
24-06-2011, 08:45 PM
"उम्र का फर्क"

क्या इस तरह के रिकार्ड पर किसी ने ध्यान दिया कि बल्लेबाज और गेंदबाज की उम्र मे कितना फर्क है? इस साल जब आयरलैंड कनाडा के बीच अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान ट्रेंट जानस्टन ने नितीश कुमार को गेंद फैंकी तो इस तरह की बात चर्चा मे आई थी...जानस्टन नितीश से लगभग २० साल बड़े हैं..

bhoomi ji
24-06-2011, 08:47 PM
इस तरह के रिकार्डों को किताबों मे संग्रहीत नहीं किया जाता है.....लेकिन जो भी रिकार्ड मौजूद हैं उसके आधार पर- एकदिवसीय अंतरष्ट्रीय मे गेंदबाज और बल्लेबाज की उम्र मे सबसे बड़ा फर्क २६ साल का है.....१९९१-९२ मे भारत और जिम्बाबे के बीच हैमिल्टन मे विश्व कप के मैच में जब जॉन ट्रेकस ने सचिन तेंदुलकर को गेंद फैंकी थी तो रिकार्ड बना था......उस समय तेंदुलकर की उम्र १८ साल थी और ट्रेकस की उम्र ४४ साल थी............

bhoomi ji
24-06-2011, 08:47 PM
टेस्ट क्रिकेट में यह रिकार्ड इंग्लैण्ड के विल्फ्रेड रोड्स और वेस्ट इंडीज के डेरेक सीले के नाम है......१९२९-३० मे वेस्ट इंडीज के विरुद्ध गेंदबाजी करते हुए यह रिकार्ड बना.... ५२ साल के वेल्फ्रेड्स की गेंद को खेलने वालों मे डेरेक सीले भी थे जो उस समय सिर्फ १७ साल के थे... सीले को रोड्स ने ० पर बोल्ड किया था और इन दोनों के बीच उम्र का फासला ३५ साल बनता है.....

bhoomi ji
24-06-2011, 09:02 PM
"रिकार्ड"- अलग-अलग ग्राउंड मे खेलने का



कहा जाता है कि बल्लेबाजी के ढेरों रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.....सचिन तेंदुलकर के नाम एक खास रिकार्ड यह है कि उन्होंने अपने पहले ३२ टेस्ट अलग-अलग ग्राउंड मे खेले हैं,,,यानी ३२ टेस्ट ३२ ग्राउंड मे....फिर भी विश्वाश कीजिए यह विश्व रिकार्ड नहीं है.....

bhoomi ji
24-06-2011, 09:03 PM
इस मामले मे विश्व रिकार्ड भारत के संजय मांजरेकर का है और उन्होंने अपने पहले ३३ टेस्ट मैच ३३ अलग-अलग ग्राउंड मे खेले हैं.....मांजरेकर कुल ३७ टेस्ट खेले और सिर्फ दो ग्राउंड ऐसे हैं जहाँ वे एक से ज्यादा टेस्ट खेले-बंगलौर एवं अहमदाबाद...तीसरे नंबर पर भी इस मामले मे भारत के क्रिकेटर हैं....भारत के जवागल श्रीनाथ और वेस्ट इंडीज के दिनेश रामदीन ने पहले ३० टेस्ट अलग अलग ग्राउंड मे खेले हैं...

The ROYAL "JAAT''
24-06-2011, 09:29 PM
टेस्ट क्रिकेट में यह रिकार्ड इंग्लैण्ड के विल्फ्रेड रोड्स और वेस्ट इंडीज के डेरेक सीले के नाम है......१९२९-३० मे वेस्ट इंडीज के विरुद्ध गेंदबाजी करते हुए यह रिकार्ड बना.... ५२ साल के वेल्फ्रेड्स की गेंद को खेलने वालों मे डेरेक सीले भी थे जो उस समय सिर्फ १७ साल के थे... सीले को रोड्स ने ० पर बोल्ड किया था और इन दोनों के बीच उम्र का फासला ३५ साल बनता है.....


वाह भूमि जी क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी है आपको

bhoomi ji
25-06-2011, 12:07 PM
वाह भूमि जी क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी है आपको
धन्यवाद पंकज जी :cheers:

bharat
29-06-2011, 01:04 AM
बड़ी रोचक और मजेदार ख़बरें हैं!

Bhuwan
31-07-2011, 04:12 PM
इस मामले मे विश्व रिकार्ड भारत के संजय मांजरेकर का है और उन्होंने अपने पहले ३३ टेस्ट मैच ३३ अलग-अलग ग्राउंड मे खेले हैं.....मांजरेकर कुल ३७ टेस्ट खेले और सिर्फ दो ग्राउंड ऐसे हैं जहाँ वे एक से ज्यादा टेस्ट खेले-बंगलौर एवं अहमदाबाद...तीसरे नंबर पर भी इस मामले मे भारत के क्रिकेटर हैं....भारत के जवागल श्रीनाथ और वेस्ट इंडीज के दिनेश रामदीन ने पहले ३० टेस्ट अलग अलग ग्राउंड मे खेले हैं...


अद्भुत, :bravo::bravo::bravo:

इस सूत्र को आगे बढाइये भूमि जी.

dipu
01-08-2011, 05:43 PM
good info ....................

Nitikesh
01-08-2011, 06:11 PM
१ महीना से ऊपर हो गया....कोई खबर नहीं आई है!!!!!!

dipu
03-08-2011, 08:27 PM
नाटिंघम टेस्ट में भारत की करारी हार की चारों तरफ आलोचना हो रही है। लेकिन इसी मैच में राहुल द्रविड़ ने ऐसा कारनामा किया, जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया। द्रविड़ ने इस मैच की पहली पारी में 9 महीने के अकाल को खत्म किया। दरअसल, पिछले 9 महीने से किसी भी भारतीय ओपनर ने टेस्ट मैच में शतक नहीं लगाया था, लेकिन द्रविड़ ने शतक ठोककर इस अकाल को समाप्त किया।

द्रविड़ के शतक से पहले भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 4 नवंबर, 2010 को शतक लगाया था। गौतम गंभीर तो इस दौड़ में काफी पीछे हैं। गंभीर 17 जनवरी, 2010 के बाद से कोई शतक ही नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने 17 जनवरी को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं बन पाया है।

वीरेंद्र सहवाग ने 4 नवंबर, 2010 को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 173 रनों की लंबी पारी खेली थी। हालांकि वीरेंद्र सहवाग चोट के कारण 2 जनवर, 2011 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। नाटिंघम टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ ने गंभीर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की ओपनिंग संभाली और शतक ठोककर यह साबित कर दिया कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

dipu
14-08-2011, 01:14 AM
टीम इंडिया के वीरेंद्र सहवाग से सभी क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि वो रनों की बरसात कर कुछ नए रिकार्ड बनाएंगे। लेकिन सहवाग तो कुछ अनोखे किस्म का रिकार्ड बनाकर अपने पहले मुकाबले में आउट हुए। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में अपनी पहली गेंद पर आउट होने का रिकार्ड बनाया है।
वीरेंद्र सहवाग दोनों पारियों में एक-एक गेंद खेलकर आउट हुए। उन्हें पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन ने आउट किया। सहवाग ‘दोहरा शून्य’ बनाने वाले दुनिया के दूसरे ओपनर हैं। बांग्लादेश के जावेद उमर (विरुद्ध भारत, 2007) यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे।

MANISH KUMAR
25-08-2011, 05:06 PM
टीम इंडिया के वीरेंद्र सहवाग से सभी क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि वो रनों की बरसात कर कुछ नए रिकार्ड बनाएंगे। लेकिन सहवाग तो कुछ अनोखे किस्म का रिकार्ड बनाकर अपने पहले मुकाबले में आउट हुए। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में अपनी पहली गेंद पर आउट होने का रिकार्ड बनाया है।
वीरेंद्र सहवाग दोनों पारियों में एक-एक गेंद खेलकर आउट हुए। उन्हें पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन ने आउट किया। सहवाग ‘दोहरा शून्य’ बनाने वाले दुनिया के दूसरे ओपनर हैं। बांग्लादेश के जावेद उमर (विरुद्ध भारत, 2007) यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे।

:tomato::tomato::tomato: :giggle:
इस बार तो पूरी लुटिया डूबा दी. पता नहीं करते क्या हैं? :bang-head:

Nitikesh
26-08-2011, 05:57 PM
इस बार तो भारत ने टेस्ट में पूरी तरह और पूरी तरह से लुटिया डुबोई है....!!!!!

arvind
26-08-2011, 05:59 PM
इस बार तो भारत ने टेस्ट में पूरी तरह और पूरी तरह से लुटिया डुबोई है....!!!!!
भाई, खेल तो खेल है - हार जीत तो होती ही रहती है, मगर इस बार हद हो गई।

MANISH KUMAR
26-08-2011, 06:01 PM
भाई, खेल तो खेल है - हार जीत तो होती ही रहती है, मगर इस बार हद हो गई।

यही रोने वाली बात है.

bhoomi ji
20-09-2011, 09:20 PM
एक बार फिर से हाजिर हैं अद्भुत ख़बरें लेकिन इसके लिए आपको थोडा इन्तजार करना पड़ेगा.........अभि उपस्थिति दर्ज की है......कुछ टाइम बाद रफ़्तार पकड लेंगे......फिर ये सूत्र उपडेट होता रहेगा

Gaurav Soni
20-09-2011, 10:22 PM
अछा प्रयास हे

khalid
21-09-2011, 06:43 AM
एक बार फिर से हाजिर हैं अद्भुत ख़बरें लेकिन इसके लिए आपको थोडा इन्तजार करना पड़ेगा.........अभि उपस्थिति दर्ज की है......कुछ टाइम बाद रफ़्तार पकड लेंगे......फिर ये सूत्र उपडेट होता रहेगा

जरुर अपडेट करेँ
हम सभी को इन्तेजार रहेगा

sagar -
21-09-2011, 07:50 AM
जरुर अपडेट करेँ
हम सभी को इन्तेजार रहेगा

हम सभी को इंतजार रहेगा

bhoomi ji
13-12-2011, 10:23 AM
"शतक का अंधविश्वाश"

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14388&stc=1&d=1323757697




पिछले रणजी सीजन में दिल्ली की टीम नॉकआउट राउंड में नहीं पहुँच पाई थी. टीम के नए कप्तान मिथुन मन्हास के लिए इस तरह शुरुआत नाकामयाबी के तौर पर हुई थी.
ग्रुप राउंड में जब दिल्ली ने असम के विरुद्ध मैच खेला था तो पहले दिन दिल्ली के ३३२-५ में मिथुन के १०० रन थे यानि कि मिथुन ने शतक बनाया था.

bhoomi ji
13-12-2011, 10:23 AM
इस शतक के दौरान मन्हास ने एक अजीब सी बात की थी. जैसे ही मन्हास का व्यक्तिगत स्कोर ९० पर पहुंचा तो रोशनारा क्लब ग्राउंड में स्कोरर ने बोर्ड पर मन्हास के आगे ० कर दिया और स्कोर बोर्ड पर देखने पर ये लग रहा था कि मन्हास की पारी अभी शुरू हुई है.. जब स्कोर बोर्ड पर उनके नाम पर १० रन थे तो असल में उनके नाम पर १०० रन थे और यहीं ऑपरेटर ने १० को हटाकर १०० कर दिया.....

bhoomi ji
13-12-2011, 10:24 AM
बाद में पता लगने पर पता चला कि मन्हास का यह अन्धविश्वाश था और मन्हास ने शतक से कुछ देर पहले स्कोरर पे यह सन्देश भिजवाया था कि जब वे नाइंटीज पे पहुँच जाएँ तो उनके स्कोर से ९ कि गिनती हटा दें. ताकि वे शतक पर ध्यान ही ना दें और उसी एकाग्रता के साथ खेलते रहें जैसे परी की शुरुआत में दिखाते हैं..

bhoomi ji
13-12-2011, 10:24 AM
मन्हास ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट जीवन में ऐसा पहली बार किया और इस मामले में वे सही थे, दिल्ली के लिए एक अच्छा शतक बनाया...

bhoomi ji
13-12-2011, 10:30 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14389&stc=1&d=1323757808



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14390&stc=1&d=1323757808

MANISH KUMAR
24-04-2012, 02:26 PM
एक बार फिर से हाजिर हैं अद्भुत ख़बरें लेकिन इसके लिए आपको थोडा इन्तजार करना पड़ेगा.........अभि उपस्थिति दर्ज की है......कुछ टाइम बाद रफ़्तार पकड लेंगे......फिर ये सूत्र उपडेट होता रहेगा

क्या बात अभी तक रफ़्तार नहीं पकड़ पाई आप? जल्दी से किसी अच्छे से घोड़े पर सवार होकर दौड़ लगाइए, हम सभी इंतजार कर रहे हैं.

bhoomi ji
19-11-2012, 06:38 PM
क्या बात अभी तक रफ़्तार नहीं पकड़ पाई आप? जल्दी से किसी अच्छे से घोड़े पर सवार होकर दौड़ लगाइए, हम सभी इंतजार कर रहे हैं.
समय की कमी के कारण सूत्र अपडेट नहीं नही हो पा रहा है ,,,,,,,,,,,,हमें खेद है

bhavna singh
19-11-2012, 09:52 PM
समय की कमी के कारण सूत्र अपडेट नहीं नही हो पा रहा है ,,,,,,,,,,,,हमें खेद है

भूमि दीदी ....आप शीघ्र ही फोरम पर सक्रिय हो जाएगी मै ऐसी कामना करती हूँ ......!