PDA

View Full Version : कोका कोला व पेप्सी से कैंसर का खतरा


madhavi
20-02-2011, 07:05 PM
कोका कोला और पेप्सी में मिलाए जाने वाले एक तत्व की वजह से कैंसर हो सकता है। इन पेय पदार्र्थों को रंग देने के लिए इस तत्व का इस्तेमाल किया जाता है। स्वास्थ्य से जुड़े एक अमेरिकी समूह ने यह चेतावनी दी है।

सेंटर फॉर साइंस इन द पब्लिक इंट्रेस्ट ने कहा, ‘कोका कोला, पेप्सी और अन्य खाद्य पदार्र्थों में इस्तेमाल होने वाले कारमेल रंग में दो कैंसरकारक कैमिकल होते हैं। इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।’ कोला का कृत्रिम ब्राउन रंग बनाने के लिए उच्च दबाव व तापमान पर अमोनिया और सल्फाइट्स के साथ शुगर की प्रतिक्रिया कराई जाती है।

रासायनिक प्रतिक्रिया के बाद 2-एमआई और 4-एमआई नामक दो तत्व बनते हैं। समूह ने कहा सरकार द्वारा चूहों पर किए गए अध्ययनों से पता चला है कि इन तत्वों की वजह से फेफड़ों, लिवर या थायराइड कैंसर होने का खतरा होता है।

अमेरिका के नेशनल टॉक्सीकोलॉजी प्रोग्राम के मुताबिक, इस बात के ‘स्पष्ट सबूत’ मिले हैं कि 2-एमआई व 4-एमआई से जानवरों को कैंसर होता है और इससे मनुष्य को भी कैंसर होने का खतरा है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता डेविस को कोला के पांच ब्रांड्स में 4-एमआई की काफी मात्रा मिली है।

sagar -
21-02-2011, 07:02 AM
बहुत अच्छी जानकारी दी हे माधवी जी मुझे तो पहले से ही पता था मेने तो दो सालो से इनको पीना छोड दिया था ! :bravo:

ndhebar
21-02-2011, 08:56 AM
कोका कोला और पेप्सी में मिलाए जाने वाले एक तत्व की वजह से कैंसर हो सकता है।

और सबसे ज्यादा अमेरिकी ही इसे पीते हैं

pankaj bedrdi
21-02-2011, 01:19 PM
बहुत मस्त जनकारी

arvind
21-02-2011, 05:01 PM
और सबसे ज्यादा अमेरिकी ही इसे पीते हैं
परंतु वहा पर सभी contents उचित मानक के अनुसार रहते है।

amit_tiwari
21-02-2011, 05:29 PM
क्या आप लोगों को सच में लगता है पेप्सी की बोतल में भरे कीटाणु हमारा कुछ बिगाड़ सकते हैं जबकि उससे दस गुनी धूल हम सड़कों पे फाँकते हैं | ये सब सावधानियां वहीँ के लिए अधिक उपर्युक्त लगती हैं जहां सार्वजनिक रूप से सफाई रहती है |

madhavi
21-02-2011, 07:08 PM
अमित जी,
यहाँ बात रसायनों की हो रही है किटाणुओं की नहीं !

amit_tiwari
22-02-2011, 07:53 AM
अमित जी,
यहाँ बात रसायनों की हो रही है किटाणुओं की नहीं !

Oh in that case I am sorry. I misunderstood the concept though fact is still there. We live in most polluted air.

madhavi
22-02-2011, 11:26 AM
better we should say " we are living in the most polluted atmosphere !
polluted air, polluted land, polluted water !!!

phukk
24-02-2011, 06:04 AM
achhi jankari

Bholu
27-02-2011, 04:04 PM
achhi jankari

क्या बात है जी