PDA

View Full Version : अपनी पसंद के हिंदी सीरियल बताओ


sagar -
22-02-2011, 08:06 AM
दोस्तों इस सूत्र में हिंदी सीरियल कि बाते करेगे जो आपको पसंद हे !
अगर आप कुछ खास बाते किसी सीरयल के बारे में जानते हो तो वो भी बताए !
तो दोस्तों अपने -२ पसंद के सीरयल के नाम बताए !

abhisays
22-02-2011, 08:10 AM
ब्योमकेश बक्शी, भारत एक खोज

ब्योमकेश बंगाली उपन्यासकार शरदेन्दु बंद्योपाध्याय के द्वारा लिखे बंगाली जासूसी उन्यासों का एक काल्पनिक चरित्र है। वकील से साहित्कार बने शरदिंदु बंद्योपाध्याय पर शेरलोक होम्स, फादर ब्राउन आदि लेखकों का बहुत प्रभाव था। 54 एपिसोड वाले इस सीरियल को 1993 में बसु चटर्जी ने निर्देशित किया था ! ब्योमकेश बक्शी (रजित कपूर)यानी सत्यान्वेषी यानी सत्य की खोज करने वाला। ब्योमकेश बक्शी अपने मित्र अजित बनर्जी (के.के.रैना) के साथ रहता है जो कि एक लेखक है। अपराध से जुड़े जटिल अनसुलझे केसों को ब्योमकेश अपनी गहरी दृष्टि और बुद्धि कौशल से सहज ही सुलझा लेता है। दूरदर्शन पर दिखाए गये जासूसी धारावाहिकों में यह अब तक का सबसे अधिक लोकप्रिय माना जाता है।



किसी ज़माने में काफी मशहूर हुए सीरियल 'भारत एक खोज' निर्माण राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्याम बेनेगल ने किया था। इस सीरियल में मशहूर अदाकार नसीरुद्दीन शाह और रौशन सेठ ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। भारत एक खोज जवाहरलाल नेहरू की किताब द डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया पर आधारित एक टीवी सीरियल है. इसमें 53 एपिसोड्स हैं. इस सीरियल में भारत की विविधता भरी संस्कृति और इतिहास के दर्शन होते हैं. एक-एक एपिसोड दुनिया के हर शिक्षित और अशिक्षित व्यक्ति के लिए आज भी एक अद्भुत ज्ञान-वर्धक अनुभव हो सकता है। चाहे वे ऋगवेद काल की बात करते एपिसोड हों, जाति और वर्ण व्यवस्था वाले एपिसोड हों, रामायण और महा भारत के अंश अथवा चाणक्य और चंद्रगुप्त से लेकर देश के बंटवारे तक के एपिसोड हों, ये सारे के सारे इतिहास को जीवंत कर देने वाले भाग थे। भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में फिर कोई ऐसा काम अब तक नहीं हुआ है।

sagar -
22-02-2011, 08:13 AM
सबसे पहले में एक सीरयल कसोटी जिदगी कि जो कि स्टार प्लस पे आता था अब बंद हो चूका हे कि बात करता हू !
मुझे ये सीरयल बहुत पसंद था इस के पात्र प्रेरणा , बजाज ,क्मोलिका, अनुराग बासु , और एक खास किरदार प्रेम का जिस को मनोज जी ने प्ले किया था बेहद पसंद था !
ये मेरा पहला धरावाहिक था जिसका मुझे चस्का लगा था !

sagar -
22-02-2011, 08:16 AM
ब्योमकेश बक्शी, भारत एक खोज

ब्योमकेश बंगाली उपन्यासकार शरदेन्दु बंद्योपाध्याय के द्वारा लिखे बंगाली जासूसी उन्यासों का एक काल्पनिक चरित्र है। वकील से साहित्कार बने शरदिंदु बंद्योपाध्याय पर शेरलोक होम्स, फादर ब्राउन आदि लेखकों का बहुत प्रभाव था। 54 एपिसोड वाले इस सीरियल को 1993 में बसु चटर्जी ने निर्देशित किया था ! ब्योमकेश बक्शी (रजित कपूर)यानी सत्यान्वेषी यानी सत्य की खोज करने वाला। ब्योमकेश बक्शी अपने मित्र अजित बनर्जी (के.के.रैना) के साथ रहता है जो कि एक लेखक है। अपराध से जुड़े जटिल अनसुलझे केसों को ब्योमकेश अपनी गहरी दृष्टि और बुद्धि कौशल से सहज ही सुलझा लेता है। दूरदर्शन पर दिखाए गये जासूसी धारावाहिकों में यह अब तक का सबसे अधिक लोकप्रिय माना जाता है।



किसी ज़माने में काफी मशहूर हुए सीरियल 'भारत एक खोज' निर्माण राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्याम बेनेगल ने किया था। इस सीरियल में मशहूर अदाकार नसीरुद्दीन शाह और रौशन सेठ ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। भारत एक खोज जवाहरलाल नेहरू की किताब द डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया पर आधारित एक टीवी सीरियल है. इसमें 53 एपिसोड्स हैं. इस सीरियल में भारत की विविधता भरी संस्कृति और इतिहास के दर्शन होते हैं. एक-एक एपिसोड दुनिया के हर शिक्षित और अशिक्षित व्यक्ति के लिए आज भी एक अद्भुत ज्ञान-वर्धक अनुभव हो सकता है। चाहे वे ऋगवेद काल की बात करते एपिसोड हों, जाति और वर्ण व्यवस्था वाले एपिसोड हों, रामायण और महा भारत के अंश अथवा चाणक्य और चंद्रगुप्त से लेकर देश के बंटवारे तक के एपिसोड हों, ये सारे के सारे इतिहास को जीवंत कर देने वाले भाग थे। भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में फिर कोई ऐसा काम अब तक नहीं हुआ है।बेहद रोचक जानकारी दी हे अभी जी
अफ़सोस मेने इस धारावाहिक कि कुछ कड़ी ही देखि थी !

abhisays
22-02-2011, 08:18 AM
सबसे पहले में एक सीरयल कसोटी जिदगी कि जो कि स्टार प्लस पे आता था अब बंद हो चूका हे कि बात करता हू !
मुझे ये सीरयल बहुत पसंद था इस के पात्र प्रेरणा , बजाज ,क्मोलिका, अनुराग बासु , और एक खास किरदार प्रेम का जिस को मनोज जी ने प्ले किया था बेहद पसंद था !
ये मेरा पहला धरावाहिक था जिसका मुझे चस्का लगा था !


दूरदर्शन के पुराने सीरियल में जो बात है वो आज कहा दिखती है चाहे वो स्टार प्लस हो या सोनी चैनल के सीरियल.

और मज़े के बात यह है मुझे पुराने दूरदर्शन सीरियल इतने पसंद है की कुछ साल पहले मैंने उनकी एक लिस्ट तयार की थी, जो आज अगर आप गूगल पर सर्च करिए तो

doordarshan serial तो इस वेबसाइट के २ लिंक सबसे पहले आते है.

http://www.google.com/search?q=doordarshan+serial&rls=com.microsoft:en-us&ie=UTF-8&oe=UTF-8&startIndex=&startPage=1

abhisays
22-02-2011, 08:21 AM
बेहद रोचक जानकारी दी हे अभी जी
अफ़सोस मेने इस धारावाहिक कि कुछ कड़ी ही देखि थी !


http://abhisays.com/internet/watch-old-doordarshan-serials-online.html

यहाँ पर आपको कुछ दूरदर्शन सीरियल के लिंक मिल जायेंगे.

sagar -
22-02-2011, 08:24 AM
सब टीवी के सीरयल मुझे जायदा पसंद आते हे कारण हास्य से भरपूर कार्क्रम इस जायदा आते हे !
कुछ सीरयल जो अभी चल रहे हे

सब चेनल पर
तारक महेता का उल्टा चश्मा
सजन रे झूट मत बोलो


कलर चेनल पर

बालिका वधु
लगी तुझ से लग्न


इमेजिग चेनल पर
जोर का झटका

sagar -
22-02-2011, 08:27 AM
दूरदर्शन के पुराने सीरियल में जो बात है वो आज कहा दिखती है चाहे वो स्टार प्लस हो या सोनी चैनल के सीरियल.

और मज़े के बात यह है मुझे पुराने दूरदर्शन सीरियल इतने पसंद है की कुछ साल पहले मैंने उनकी एक लिस्ट तयार की थी, जो आज अगर आप गूगल पर सर्च करिए तो

doordarshan serial तो इस वेबसाइट के २ लिंक सबसे पहले आते है.

http://www.google.com/search?q=doordarshan+serial&rls=com.microsoft:en-us&ie=utf-8&oe=utf-8&startindex=&startpage=1
अभी जी अपने पसंद के धरावाहिक के नाम बतये जिनको आप आज भी याद करते हे

jitendragarg
22-02-2011, 11:57 AM
तहकीकात और सुरभि! आज के समय के एक भी सीरियल पसंद नहीं! आजकल अंग्रेजी सीखने के चक्कर में अंग्रेजी सीरियल ही देख रहा हूँ! भारतीय दूरदर्शन तो अब सिर्फ रिअलिटी शो के लिए ही बचा है!

:cheers:

ndhebar
23-02-2011, 02:55 PM
मुझे धारावाहिक बिलकुल पसंद नहीं

jitendragarg
23-02-2011, 03:19 PM
मुझे धारावाहिक बिलकुल पसंद नहीं

धारावाहिक के सूत्र में धारावाहिको की बुराई! :blink: :surprise: :nono:

वैसे कोई भी धारावाहिक पसंद नहीं, तो अंग्रेजी के धारावाहिक देखना शुरू करो! एक दो नाम बताता हूँ, उन्हें देखो! "How I met your mother" aur "Friends" देखो! उसके बाद, अपने आप आदत लग जायेगी!


:cheers:

ndhebar
23-02-2011, 07:37 PM
नहीं ऐसी कोई बात नहीं है
इसमे बुराई वाली कोई बात नहीं है
धारावाहिक ना पसंद आने कि मुख्या वजह है इनका धाराप्रवाह चलना
वैसे बचपन में मैंने भी खूब धारावाहिक देखें हैं
शक्तिमान, जंगल बुक और भी कई सारे

jitendragarg
24-02-2011, 03:23 AM
नहीं ऐसी कोई बात नहीं है
इसमे बुराई वाली कोई बात नहीं है
धारावाहिक ना पसंद आने कि मुख्या वजह है इनका धाराप्रवाह चलना
वैसे बचपन में मैंने भी खूब धारावाहिक देखें हैं
शक्तिमान, जंगल बुक और भी कई सारे

उसके लिए तो कुछ नहीं कर सकते! आखिर नाम के अनुसार उनका चलते रहना जरूरी है, नहीं तो धारावाहिक ही क्यूँ कहलायेंगे!

:cheers:

abhisays
24-02-2011, 07:11 AM
अभी जी अपने पसंद के धरावाहिक के नाम बतये जिनको आप आज भी याद करते हे


काफी सीरियल है ऐसे.

जैसे खास धारावाहिकों के नाम लूँगा.

paying गेस्ट.

http://www.youtube.com/watch?v=6F_LQtbukrg (http://www.youtube.com/watch?v=6F_LQtbukrg)

इस सीरियल के पहले एपिसोड में माधुरी दिक्सित ने भी एक छोटा सा रोल किया था. यह कृष्णकान्त और उनकी पत्नी की कहानी थी जो अकेलापन दूर करने के लिए अपने घर में paying गेस्ट रखते थे.

यह सीरियल २६ एपिसोड का था, और youtube पर राजश्री के सोजस्य से पूरा उपलब्ध है.

फिर एक सीरियल आता था फिर वही तलाश. जो मुझे कही मिला नहीं, फिर वही तलाश की आज भी मुझे तलाश है. हालाँकि इसका title ट्रैक youtube पर आपको मिल जायेगा.

फिर वही तलाश एक बेरोजगार युवक के प्रेम और जीवन संघर्ष की दास्ताँ थी.

http://www.youtube.com/watch?v=kypZyg7zVy4

abhisays
24-02-2011, 07:21 AM
एक और पुराना सीरियल था

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8984&stc=1&d=1298517661

कच्ची धुप

इसका निर्देशन किया था अमोल पालेकर ने, उन्होंने इस सीरियल में छोटा से रोल भी किया था. भाग्यश्री ने भी मैंने प्यार किया फिल्म करने से पहले इस सीरियल में काम किया था. आशुतोष गोवारिकर भी इस सीरियल में नायक की भूमिका निभाई थी.

इस सीरियल में बड़े होने का आनंद, नए दोस्तों के साथ मस्ती, जवानी की दहलीज पर कदम और पहला प्यार जैसे जीवन के पहलु दिखाए गए थे. यह कहानी थी एक अकेली माँ, उसकी तीन बेटियों और उनके दोस्तों की.

abhisays
24-02-2011, 07:29 AM
-vqgWnyJHUU

sagar -
24-02-2011, 07:35 AM
http://3.bp.blogspot.com/_GgO24ad1PZY/TSiaEm6eZwI/AAAAAAAAAXI/KLt65uxoHL0/s1600/BB4.jpg


बिग बोस सीरयल मुझे बहुत अच्छा लगता हे लेकिन ये वर्ष में एक बार ही आता हे कास ये हर रोज देखने को मिलता !

Bholu
24-02-2011, 07:35 PM
http://3.bp.blogspot.com/_ggo24ad1pzy/tsiaem6ezwi/aaaaaaaaaxi/klt65uxohl0/s1600/bb4.jpg


बिग बोस सीरयल मुझे बहुत अच्छा लगता हे लेकिन ये वर्ष में एक बार ही आता हे कास ये हर रोज देखने को मिलता !

तारक मेहता का उल्टा जी चश्मा सब t.v.
Man vs waild डिसक्वरी

VIDROHI NAYAK
24-02-2011, 08:27 PM
AXN-क्रिस एंजल्स - माईंड फ्रेक, ब्रेकिंग द मेजिशीयन कोड,
Discovery- मैन वर्सेस वाईल्ड और बियर ग्रिल्स के अन्य एपिसोड्स
Bindaas- इमोशनल अत्याचार,डेट ट्रेप
ये कुछ धारावाहिक हैं जिन्हें मै देखना पसंद करता हूँ और अन्य समय में न्यूज़ चैनल देखता हूँ !

pankaj bedrdi
26-02-2011, 08:58 AM
कार्लस पर एक धरवाहिक है 'फुलवा' देखने के बाद ....

Sikandar_Khan
26-02-2011, 01:37 PM
छोटे पर्दे के पसंदीदा सीरियल
स्टार प्लस पर "प्रतिक्षा"
कलर्स पर "उतरन"
डिस्कवरी पर "मैन V वॉइल्ड"
टेन स्पोर्टस पर "wwe"
नेट जियो पर "big biger bigest"

bhoomi ji
26-02-2011, 02:01 PM
पुराने सीरियल हमने कम देखें हैं

पुराने सीरियल मैं सिर्फ चंद्रकांता, श्री कृष्ण, महाभारत, चित्रहार, और रंगोली ही देखे हैं और यही हमें सबसे पसंद भी थे बाकी सीरियल देखना घर मैं मना था

वैसे सच कहें तो नए भी हम कम ही देखते हैं

नए सीरियल मैं हमें ये पसंद हैं
"तारक मेहता का उल्टा चस्मा (सब टी.वी),

"c.i.d " (सोनी)
"बा बहु और बेबी " (स्टार प्लस)
"जब लव हुआ " (जी टी वी ) - ये सबसे प्रिय था, पर अब बंद हो गया है

"सुराग " (डी डी वन)

"बेटियां" (जी टी वी )

"f.i.r" (सब टी वी)

"खिचड़ी" (स्टार प्लस)

"झाँसी की रानी" (एन डी टी वी इमेजिन)

abhisays
26-02-2011, 04:54 PM
एक और हिंदी सीरियल आता था, नाम था कशिश. उसमे सुदेश बेरी थे. वो भी बहुत बढ़िया था.

sagar -
05-04-2011, 07:42 PM
http://thatshindi.oneindia.in/img/2010/09/30-khatronkekhiladi200.jpg

खतरों के खिलाडी जो जल्दी ही दुबारा सरू होने वाल हे ...मुझे बहुत पसंद हे

Bholu
05-04-2011, 10:53 PM
http://thatshindi.oneindia.in/img/2010/09/30-khatronkekhiladi200.jpg

खतरों के खिलाडी जो जल्दी ही दुबारा सरू होने वाल हे ...मुझे बहुत पसंद हे

सच बताओ देखते हो मोटा भाई या सिर्फ बता रहे हो
क्योकि की ऐसे नाटक को देखने के लिये दिमाग मे एक क्रीडा होना बहुत आवश्यक है और अगर आप फिर भी देखते हो तो हाथ मिलाओ क्योकि इस सीरियल के हम भी दीबाने है

sagar -
07-04-2011, 07:44 AM
सच बताओ देखते हो मोटा भाई या सिर्फ बता रहे हो
क्योकि की ऐसे नाटक को देखने के लिये दिमाग मे एक क्रीडा होना बहुत आवश्यक है और अगर आप फिर भी देखते हो तो हाथ मिलाओ क्योकि इस सीरियल के हम भी दीबाने है
देखता हू तभी तो बताया हे !

sagar -
07-04-2011, 07:48 AM
पुराने सीरियल हमने कम देखें हैं

पुराने सीरियल मैं सिर्फ चंद्रकांता, श्री कृष्ण, महाभारत, चित्रहार, और रंगोली ही देखे हैं और यही हमें सबसे पसंद भी थे बाकी सीरियल देखना घर मैं मना था

वैसे सच कहें तो नए भी हम कम ही देखते हैं

नए सीरियल मैं हमें ये पसंद हैं
"तारक मेहता का उल्टा चस्मा (सब टी.वी),

"c.i.d " (सोनी)
"बा बहु और बेबी " (स्टार प्लस)
"जब लव हुआ " (जी टी वी ) - ये सबसे प्रिय था, पर अब बंद हो गया है

"सुराग " (डी डी वन)

"बेटियां" (जी टी वी )

"f.i.r" (सब टी वी)

"खिचड़ी" (स्टार प्लस)

"झाँसी की रानी" (एन डी टी वी इमेजिन)
झासी की रानी तो जी टी वी पर आता हे भूमी जी :cryingbaby:

Bholu
07-04-2011, 09:52 AM
देखता हू तभी तो बताया हे !

ठीक है मोटा भाई
पहले लग रहा था इस बार सलमान होगे होस्ट लेकिन अक्की भाई जिन्दाबाद

khalid
07-04-2011, 11:31 AM
मेरे पसन्द के सिरियल
रामायण
महाभारत
टीपु सुल्तान
चन्द्रकांता
वगैरह हैँ बाकी अभी cid
और डाँस इंडिया डाँस
सारेगामा
पहले इंडियन आईडल भी अच्छा लगता था

bhoomi ji
07-04-2011, 06:32 PM
झासी की रानी तो जी टी वी पर आता हे भूमी जी :cryingbaby:
काफी अरसा हो गया ना देखे हुए इसलिए मिस्टेक हो गया

sagar -
07-04-2011, 06:45 PM
काफी अरसा हो गया ना देखे हुए इसलिए मिस्टेक हो गया
कोई बात नही अक्सर गलतिया हो जाती हे

A-TO-Z
13-04-2011, 07:05 AM
मेरा तो फेवरिट चेन्नल ही सब टीवी है ,
उस पर प्रसारित होने वाले सभी कॉमेडी सिरिअल मुझे पसंद है !
लेकिन लापता गंज और सजन रे झूठ मत बोलो मेरे सबसे फेवरिट है !

Nitikesh
13-04-2011, 04:56 PM
मेरा पसंदीदा चैनल है/
discovery -------Man vs Wild

national geography-------Big,Indian Army

sagar -
27-04-2011, 01:29 PM
मेरा तो फेवरिट चेन्नल ही सब टीवी है ,
उस पर प्रसारित होने वाले सभी कॉमेडी सिरिअल मुझे पसंद है !
लेकिन लापता गंज और सजन रे झूठ मत बोलो मेरे सबसे फेवरिट है !
में भी सब टीवी के के जायदातर प्रोग्राम देखता हू

amit_tiwari
27-04-2011, 03:55 PM
अब प्रसारण तो बंद हो गया इन दोनों का किन्तु मेरे सर्वकालिक प्रिय धारावाहिक श्याम बेनेगल का 'डिस्कवरी ऑफ़ इण्डिया' और सिद्धार्थ काक दवारा प्रस्तुत 'सुरभि' |

jitendragarg
27-04-2011, 04:31 PM
अब प्रसारण तो बंद हो गया इन दोनों का किन्तु मेरे सर्वकालिक प्रिय धारावाहिक श्याम बेनेगल का 'डिस्कवरी ऑफ़ इण्डिया' और सिद्धार्थ काक दवारा प्रस्तुत 'सुरभि' |

:hug: अपना भी पसंदीदा सीरियल हुआ करता था ये!

:cheers:

Humdum
08-05-2011, 07:55 PM
मुझे सिर्फ हास्य सीरियल ही पसंद है ....
जिन में "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" , "मिसिस तेंदुलकर" , "लापतागंज" , "ऍफ़ आइ आर" हैं .........

amit_tiwari
09-05-2011, 04:46 AM
सुरभि का एक A.R. Rahman के ऊपर एपिसोड

rqeEegDzDDM

dipu
09-05-2011, 09:54 AM
तारक मेहता का उल्टा चश्मा , लाफ्टर च्लेंज
लाप्तागंज

Bholu
09-05-2011, 10:48 AM
तारक मेहता का उल्टा चश्मा , लाफ्टर च्लेंज
लाप्तागंज

फोरम मे भी लापता गंज है आप आये

great_brother
10-05-2011, 11:19 AM
दूरदर्शन के पुराने सीरियल में जो बात है वो आज कहा दिखती है चाहे वो स्टार प्लस हो या सोनी चैनल के सीरियल.

और मज़े के बात यह है मुझे पुराने दूरदर्शन सीरियल इतने पसंद है की कुछ साल पहले मैंने उनकी एक लिस्ट तयार की थी, जो आज अगर आप गूगल पर सर्च करिए तो

doordarshan serial तो इस वेबसाइट के २ लिंक सबसे पहले आते है.

http://www.google.com/search?q=doordarshan+serial&rls=com.microsoft:en-us&ie=UTF-8&oe=UTF-8&startIndex=&startPage=1

सत्य वचन प्रभु सत्य वचन ..........:bravo:

malaikagosip
13-09-2011, 04:27 PM
dialogs are good

kubersolanki
25-10-2011, 10:19 PM
दोस्तों इस सूत्र में हिंदी सीरियल कि बाते करेगे जो आपको पसंद हे !
अगर आप कुछ खास बाते किसी सीरयल के बारे में जानते हो तो वो भी बताए !
तो दोस्तों अपने -२ पसंद के सीरयल के नाम बताए !

jhansi ki raani
:gm::crazyeyes::elephant::horse:

bijipande
26-10-2011, 01:01 PM
जी मुझे तो सोनी टीवी पर आने वाला अदालत बहुत ही पसंद है इसमें रोनित रॉय ने बहुत उम्दा अभिनय किया है और सब टीवी का तारक मेहता का उलटा चश्मा पसंद है

sagar -
26-10-2011, 05:05 PM
सोनी पर आने वाला सीरियल
बड़े अच्छे लगते हे

ravi sharma
27-10-2011, 09:55 AM
मेरी पसंद सब से खतरनाक है
चेनल (dd-2 ) बंद होगया
सीरियल भी बंद होगया
सीरियल ==जन्नत

lindadale
25-06-2012, 11:06 AM
I just love all the serials on star plus.In that i specially love the satamev jayate just a awesome show by amir khan.