PDA

View Full Version : ७ खून माफ फिल्म जानकारी और समीक्षा!


jitendragarg
23-02-2011, 02:54 PM
निर्देशन: विशाल भरद्वाज
लेखक: विशाल भरद्वाज, मेत्थिऊ रोबिंस
कलाकार: प्रियंका चोपरा एवं अन्य!
प्रकाशन तिथि: १८ फरबरी २०११

http://www.realbollywood.com/news/up_images/7-khoon-maaf.jpg



प्रचलित गीत:

डार्लिंग

bcV8B0WIAmg



तेरे लिए

SOo4nldZxw8



येशु

x1TEDI5zqZs

ndhebar
26-02-2011, 11:06 PM
I just love the "darling" song

jitendragarg
27-02-2011, 08:15 AM
किसी ने अभी तक फिल्म देखि क्या? कृपया कैसी फिल्म है, कुछ जानकारी पोस्ट करे! मेरे कई दोस्त इसको काफी बोरिंग फिल्म बता रहे है, इसलिए टिकेट कटाने से पहले थोड़ी और जानकारी लेना चाहता हूँ!




:cheers:

ndhebar
05-03-2011, 09:01 AM
किसी ने अभी तक फिल्म देखि क्या? कृपया कैसी फिल्म है, कुछ जानकारी पोस्ट करे! मेरे कई दोस्त इसको काफी बोरिंग फिल्म बता रहे है, इसलिए टिकेट कटाने से पहले थोड़ी और जानकारी लेना चाहता हूँ!




:cheers:
बस देखने लायक है
ना बहुत अच्छी ना बहुत बुरी
कुछ कहानियां बेहद अच्छी है तो कुछ हद से ज्यादा बोर

VIDROHI NAYAK
06-05-2011, 10:44 PM
फिल्म समीक्षा - 7 खून माफ़
मुख्य किरदार - प्रियंका चोपड़ा
विशाल भरद्वाज की एक और दमदार फिल्म !'7 खून माफ़' | अगर सच कहा जाए तो 7 खून माफ़ एक ऐसी महिला की जीन्दगी को दर्शाती है जिसने दमन शब्द की परिभाषा नहीं सीखी ! वह इस भारत की उन और महिलाओं से अलग है जो स्थितियो से समझौता कर लेती हैं !क्या वास्तव में समझौता कर लेना चाहिए? क्या ये संस्कृति हमें सिर्फ यही पाठ पढ़ाती है ? कुछ ऐसे ही प्रश्नों के खतरनाक उत्तरों को जीवंत किया है विशाल भरद्वाज ने !
वैसे कहा जाए तो 7 खून माफ़ कहानी है सुसंना की जो अपनी जिंदगी में प्यार की तलाश में सात लोगो से शादी करती है पर साथ ही उनके झूठ और अनाचार पे उनका क़त्ल भी कर देती है|
पतियो के किरदार में नसीरुद्दीन शाह,जॉन अब्राहम,नील नितिन मुकेश,इरफ़ान खान,अनु कपूर,विवान शाह और रुसी अभिनेता अलेक्संदर ने दमदार भूमिका निभाई है , इरफ़ान खान का वही पुराना शायराना अंदाज़ इस फिल्म में भी नज़र आया है ! जहाँ नसीरुद्दीन शाह ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है वहीँ अनु कपूर अब कुछ ज्यादा ही बुज़ुर्ग लगे हैं !
प्रियंका चोपड़ा ने भी अच्छा अभिनय किया है परन्तु उनकी मासूमियत कभी कभी उन्हें कातिल नहीं दर्शाती और शायद विशाल ने यही दर्शाना भी चाहा है !
फिल्म का संगीत दिया है खुद विशाल ने,और इसका एक गीत वास्तव में अपने जमाने की याद दिला देता है !
फिल्म के द्रश्य काफी खूबसूरत हैं और छायांकन में भी कमी नज़र नहीं आई है !कुल मिलाकर यह फिल्म पैसा वसूल एवं मौलिक है !
निर्देशक: विशाल भरद्वाज
निर्माता: विषक भरद्वाज, रोंनी स्क्र्युवाला
लेखक: रस्किन बोंड
कलाकार: प्रियंका चोपड़ा,नसीरुद्दीन शाह, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश, इरफ़ान खान, अनु कपूर, विवान शाह, अलेक्संदर द्याचेंको
संगीत: विशाल भरद्वाज फिल्म