PDA

View Full Version : MTV Roadies :: shortcut to hell


amol
05-03-2011, 07:04 PM
MTV Roadies :: shortcut to hell
(एम् टीवी रोडीस :: नरक जाने का शोर्ट कट)

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9279&stc=1&d=1299337321

एम् टीवी रोडीस के बारे में नयी नयी जानकारियों के लिए इस सूत्र पर पधारे.

amol
05-03-2011, 07:10 PM
MTV Roadies मुझे सबसे अच्छा नए candidates का साक्षात्कार लगता है? दो शब्दों में बोला जाये तो एकदम बिंदास.

रघु, राजीव और रणविजय किसी की भी मार लेते हैं.

युवा वर्ग में यह रिअलिटी शो काफी पोपुलर है. :banalema::banalema::banalema:

amol
05-03-2011, 07:13 PM
रघु राम :: MTV रोडिस रिअलिटी शो के जनक

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9280&stc=1&d=1299337964

amol
05-03-2011, 07:14 PM
इस मंच के सदस्यों से गुजारिश है की इस शो के बारे में अपने विचार जरुर रखे. :party:

amol
05-03-2011, 07:18 PM
रघु राम और इनके भाई राजीव राम जुड़वाँ भाई हैं. यह दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय के ड्रॉप आउट हैं. यह दोनों रोडिस ६ और ८ के judge भी रह चुके हैं. इन्होने हाल ही रिलीज़ हुई तीस मार खान फिल्म में भी भूमिका निभाई थी.

amol
05-03-2011, 07:21 PM
भारत के इस सबसे लम्बे चलने वाले रिअलिटी शो की प्रेरणा MTV Road Rules से ली गयी है.

http://img359.imageshack.us/img359/5868/mtvroadrulessr0.jpg

ndhebar
05-03-2011, 07:36 PM
अमोल जी मैं टीवी ज्यादा नहीं देखता पर जब भी यूँ ही चैनल घुमाते हुए mtv पर ये शो दिख जाता है तो देख लेता हूँ
अच्छा शो है
रोमांचक
बस अगर पसंद नहीं आता है तो भाषा, संवाद से ज्यादा बीप सुनाई पड़ता है

anjaan
06-03-2011, 08:25 AM
बस अगर पसंद नहीं आता है तो भाषा, संवाद से ज्यादा बीप सुनाई पड़ता है


जहाँ तक मुझे पता है, गालियों और अशब्दो की जगह बीप की आवाज़ सुनाई देती है. अगर आपको पूरा रोड़ी अच्छे से देखना है तो uncensored विडियो आप रोदिस के official वेबसाइट पर देख सकते है.

http://mtv.in.com/roadies/videos.php

anjaan
06-03-2011, 08:26 AM
मुझे भी यह शो काफी पसंद है, जीवन की कडवी सच्चाई यहाँ देखनो को मिलती है.

VIDROHI NAYAK
06-03-2011, 02:16 PM
मुझे भी यह शो काफी पसंद है, जीवन की कडवी सच्चाई यहाँ देखनो को मिलती है.
सही कहा , काफी अच्छा साक्षात्कार लेते हैं ! मुझे पसंद है इसे देखना !

abhisays
03-04-2011, 11:35 PM
roadies ८ में अब तक राहुल, अवतार और देव vote आउट हो चुके हैं और बचे है

४ लड़के और ६ लड़कियां.

मुकाबला जोरो पर है,

:fyi::fyi::fyi::fyi:

Following roadies got selected from various cities-

Chandigarh auditions

Anamika Dutta
Mohit Saggar
Rahul Sheoran
Delhi auditions

Renne Dhyani
Anchal Khurana
Suchit Vikram Singh
Avtar Nischal
Kolkata Auditions

Prachi Aggarwal
Ahmedabad auditions

Chandani Joshi
Pune auditions

Pooja Banerjee
Nagesh(Suraj) Chinnadore
Bangalore auditions

Devendra Singh(The first married Roadie)

abhisays
10-04-2011, 09:39 PM
roadies se aanchal aur renne nikal chuke hai, ab kewal 8 roadies bache hain.

Chahat
06-05-2011, 12:16 PM
raghu is smart.. i like him.

bharat
08-05-2011, 03:07 AM
मैंने एक न्यूज़ में देखा था कि पुणे में abvp वालों ने रघु राजीव और रणविजय के चेहरों पर कालिख पोत दी पिछले महीने!
उस घटना कि कोई तस्वीर या विडियो का लिंक मिल सकता है क्या किसी के पास यहाँ?

abhisays
05-06-2011, 07:32 AM
मैंने एक न्यूज़ में देखा था कि पुणे में abvp वालों ने रघु राजीव और रणविजय के चेहरों पर कालिख पोत दी पिछले महीने!
उस घटना कि कोई तस्वीर या विडियो का लिंक मिल सकता है क्या किसी के पास यहाँ?

इस घटना की तस्वीरे कही भी उपलब्ध नहीं हैं, वैसे रघु राम ने कहा है ऐसा कुछ नही हुआ है, बस यह एक ABVP का publicity stunt है.

abhisays
05-06-2011, 07:35 AM
MTV Roadies कैसे बने?

abhisays
05-06-2011, 07:37 AM
MTV Roadies आज भारत का सबसे पोपुलर रिअलिटी शो है. बहुत से लोग roadies बनना चाहते हैं? तो आइये बात करते हैं की Roadies बनने के लिए क्या क्या करना चाहिए?

abhisays
05-06-2011, 07:39 AM
Roadies के final में सेलेक्ट होना काफी मुश्किल होता है, करीब १ लाख से भी जयादा लोग प्रयास करते हैं और आखिर में केवल १२ लोगो का चुनाव होता है. यह संख्या १३, १४ भी हो सकती है.

abhisays
05-06-2011, 07:40 AM
MTV Roadies Selection Procedure ३ round का होता है.

१. फॉर्म फिल करना.
२. ग्रुप discussion
३. Personal Interview

abhisays
05-06-2011, 07:51 AM
फॉर्म fill करने के लिए टिप्स :::

१. अपने बारे में जो भी लिखे सच लिखे और सच के सिवा कुछ नहीं लिखे.
२. अपने उपलब्धियों के बारे में काफी जोर दे कर लिखे.
३. कुछ ऐसी बातें लिखे जो आपको आम जनता से अलग करे.
४. आप जो भी लिखे उसे personal interview round तक याद रखे, ऐसा नहीं होना चाहिए की आपने फॉर्म में कुछ और लिखा है और PI round में कुछ और बोल रहे हैं.
५. रघु, राजीव, रणविजय के बारे में कुछ उल्टा पुल्टा तो बिलकुल भी ना लिखे, और उनकी बिना बात की बराई भी ना करे.
६. याद रखिये रघु को roadies के लिए १२-१३ तरह के characters चाहिए होते हैं जिनपर वो अपने प्रयोग करता है. कोई जरुरी नहीं है की जो final सेलेक्ट हो गया हो वो कोई stud हो या काफी talented हो बस वो भीड़ से अलग होना चाहिए.
७. कई लोग फॉर्म में लिख देते है, मैं सबका बाप हूँ, f##k रघु, अगर रणविजय roadies बन सकता है तो मैं क्यों नहीं, पुराने रोदिस c*****a हैं.. आदि आदि.. ऐसी गलती भूल कर भी ना करे.
८. लडकियों के बारे में फॉर्म में कुछ भी गलत ना लिखे. याद रखिये रघु, राजीव और रणविजय hardcore फेमिनिस्ट/नारीवादी{स्त्री के अधिकारों के पक्ष के व्यक्ति} हैं.

abhisays
05-06-2011, 07:56 AM
अब मैं आपको कुछ विडियो दिखता हूँ, जिसमे आपको पता चलेगा लोगो ने फॉर्म फिल करने में क्या क्या गलतिया की.

abhisays
05-06-2011, 07:56 AM
QNlLUeGBGW4

abhisays
05-06-2011, 07:57 AM
1DuVWBoaQPo

abhisays
05-06-2011, 08:12 AM
फॉर्म भरने और interview में हिंदी का ही अधिक से अधिक प्रयोग करे.

Q9PN3uP5aZE

abhisays
05-06-2011, 08:17 AM
calxP_q44SM

jeba2002
15-06-2011, 02:32 PM
भाई लोगों अब तो फिनाले होने वाला है तीन प्रतियोगी बचे हैं दो लड़के और एक लडकी देखना है कौन बनता है विजेता . अभी शनिवार को फाइनल होना है.

bharat
22-06-2011, 07:54 AM
इस घटना की तस्वीरे कही भी उपलब्ध नहीं हैं, वैसे रघु राम ने कहा है ऐसा कुछ नही हुआ है, बस यह एक abvp का publicity stunt है.
नहीं.. रघु ने भी अपने एक ब्लॉग में ये कहा है की उसके और रणविजय के साथ कुछ बदतमीजी हुई थी! हाँ राजीव वहां नहीं था!

bharat
22-06-2011, 07:56 AM
भाई लोगों अब तो फिनाले होने वाला है तीन प्रतियोगी बचे हैं दो लड़के और एक लडकी देखना है कौन बनता है विजेता . अभी शनिवार को फाइनल होना है.इस बार का रोडीज वास्तव में अब तक का सबसे बेकार रोडीज हुआ! फालतू के ट्विस्ट तो हर बार आते ही थे लेकिन इस बार तो स्पष्ट ही हो गया की इस तरह के शो रिग्ड होते हैं!

malaikagosip
13-09-2011, 04:20 PM
it is bed programe