PDA

View Full Version : सौन्दर्य की परिभाषा .........


Ranveer
29-03-2011, 08:39 PM
आदरणीय देवियों एवं सज्जनों .....
मै आग्रह करूंगा आपलोगों से की इस सूत्र में आप सौन्दर्य की परिभाषा ( जैसी या जो आपने गढ़ रखी है ) को अपने शब्दों में व्यक्त करेंगें (हलके फुल्के रूप में )
मुख्य बातें जहां केन्द्रित होंगी वो हैं --
(१) शरीर की सुन्दरता ( रंग ,चाल, अदा ,पहनावा ...आदि आदि )
(२) मन की सुन्दरता ( सोच,अहं,भावनाएं ..आदि आदि )
(३) शरीर और मन दोनों में किसका ज्यादा महत्व है /
इसे एक मजे के रूप के रखने के लिए ही मैंने इसे इस विभाग में बनाया है ...

Bholu
29-03-2011, 08:46 PM
आदरणीय देवियों एवं सज्जनों .....
मै आग्रह करूंगा आपलोगों से की इस सूत्र में आप सौन्दर्य की परिभाषा ( जैसी या जो आपने गढ़ रखी है ) को अपने शब्दों में व्यक्त करेंगें (हलके फुल्के रूप में )
मुख्य बातें जहां केन्द्रित होंगी वो हैं --
(१) शरीर की सुन्दरता ( रंग ,चाल, अदा ,पहनावा ...आदि आदि )
(२) मन की सुन्दरता ( सोच,अहं,भावनाएं ..आदि आदि )
(३) शरीर और मन दोनों में किसका ज्यादा महत्व है /
इसे एक मजे के रूप के रखने के लिए ही मैंने इसे इस विभाग में बनाया है ...

और आगे बढाये सूत्र को जिससे हम कुछ भी पता चले

sagar -
05-04-2011, 11:13 AM
जीवन कण कण में मधुर स्वर लहरी बन तुम बसी हो
आइना जो देखू तो तेरी ही तस्वीर नजर आवे
मुख जो खोलू तू तेरा ही नाम लबों पे आवे
दिल कहे तेरी परछाई अब ना दूर जावे
तेरे बेमिसाल सोंदर्य खयालो में खोये रहे

sagar -
05-04-2011, 11:15 AM
न होता काजल,बिंदी,और सिंदूर,तो सुन्दरता फूहड़ ही लगती
सीना तानें खड़ी भद्र नारी,कुमलाये फूल सी ही लगती
न होता खिजाब,पाउडर,और क्रीम,उम्र कुछ थमी सी लगती
जो होंतीं सभी सोंदर्य सामग्रियां,भद्र नारी अप्प्सरा सी लगती |