PDA

View Full Version : विश्व की सबसे तेज दौड़ने वाली ‘सोलर कार’


Ranveer
03-04-2011, 12:36 AM
पेट्रोल और डीजल की बचत करते हुए सूर्य की रोशनी से चार्ज होकर हवा से बातें करती सोलर कार ‘सनस्विफ्ट IV वाई’ दुनिया की सबसे तेज गति से दौड़ने वाली कार में शुमार हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के ‘यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स’ के छात्रों ने मिलकर अब तक की सबसे तेज गति से चलने वाली सौर कार बनाकर तहलका मचा दिया। ये सौर कार 88 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसने 79 किलोमीटर की टॉप स्पीड देने वाली सौर कार का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस कार में सिलिकन सोलर सेल का प्रयोग किया गया है, जो कि काफी दमदार है। http://josh18.in.com/media/photogallery/14jan_solarcar_1.jpg

Ranveer
03-04-2011, 12:38 AM
सबसे तेज गति से दौड़ने वाली इस सौर कार ने पुराने ‘गिनीज विश्व रिकॉर्ड’ को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले जिस सौर कार का रिकॉर्ड था, उसकी रफ्तार 79 किलोमीटर प्रति घंटा थी। जिसे इस सौर कार ने तोड़ दिया है। इसे बनाने वाले यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नॉर्वे में इस कार की गति का परीक्षण किया। ये छात्रों की एक बड़ी कामयाबी कही जा सकती है।

http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/6/6b/Sunswift_IVy.jpg

Ranveer
03-04-2011, 12:39 AM
आधिकारिक तौर पर ‘गिनिज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज कराते हुए इस सौर कार ने एक नया इतिहास रचा है। सूर्य की तेज रोशनी में एक बार चार्ज होने के बाद इसे 88 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से दौड़ाया जा सकता है

Ranveer
03-04-2011, 12:39 AM
सूर्य की तेज रोशनी में इस सौर कार की बैटरी चार्ज होने के बाद करीब 1,200 वॉट ऊर्जा का उत्पादन करती है। इतनी ऊर्जा एक टोस्टर को गर्म होने में चाहिए होती है। इससे पहले जनरल मोटर्स की सौर कार ‘सनरेसर’ एक बार चार्ज होने पर 1,500 वॉट ऊर्जा का उत्पादन करती थी जिससे कार 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती थी।

Ranveer
03-04-2011, 12:40 AM
सौर कार ‘सनस्विफ्ट’ पिछली रिकॉर्ड रफ्तार वाली सौर कार के मुकाबले 25 प्रतिशत कम ऊर्जा खर्च करती है और 13 प्रतिशत ज्यादा तेज गति से दौड़ती है।

Ranveer
03-04-2011, 12:41 AM
हर मायने में बेहतर साबित हुई इस सौर कार को आसानी से नियंत्रित भी किया जा सकता है। कार के प्रोजेक्ट प्रबंधक डेनियल फ्राइडमैन के मुताबिक इस कार ने सभी का दिल जीता है और ये बेहतर ढंग से काम कर रही है। उनके मुताबिक जब सूर्य की रोशनी अपनी चरम सीमा पर होती है तब इस कार का प्रदर्शन देखने लायक होता है। इस कार ने डार्विन में साल 2009 में 3,000 किलोमीटर की ‘ग्लोबल ग्रीन चैलेंज’ रेस में भाग लिया था जिसमें ये विजयी रही थी

Kumar Anil
03-04-2011, 06:14 AM
इस सूत्र के माध्यम से हमेँ ज्ञानवर्द्धक जानकारी साझा करवाने का धन्यवाद ।

Sikandar_Khan
03-04-2011, 06:44 AM
अत्यन्त बहूमूल्य जानकारी से परिचय कराने हेतु
आपको हार्दिक धन्यवाद |

sagar -
03-04-2011, 08:00 AM
बहुत अच्छी जानकारी दी हे रणवीर भाई

VIDROHI NAYAK
03-04-2011, 11:17 AM
वैसे कीमत तो नहीं बताई भाई...और इस चोंच को पार्क कहा करेंगे?

Ranveer
03-04-2011, 11:43 AM
वैसे कीमत तो नहीं बताई भाई...और इस चोंच को पार्क कहा करेंगे?
नायक जी
वैसे ये अभी प्रायोगिक तौर पर ही निर्मित किया गया है और इसकी लागत 280,००० (ऑस्ट्रलियन डॉलर ) पड़ी है
संभवतः व्यावसायिक निर्माण शुरू हुआ तो पार्किंग की भी व्यवस्था कर ही ली जायेगी

Ranveer
03-04-2011, 11:45 AM
http://en.wikipedia.org/wiki/UNSW_Sunswift

pankaj bedrdi
03-04-2011, 05:20 PM
अच्छा जनकारी लेकिन पुराना खबर है