PDA

View Full Version : आई पी एड्रेस


sagar -
06-04-2011, 09:47 AM
जी हा दोस्तों इस सूत्र में हम आई पी एड्र्स पर बातचित करेगे और उसके बारे में कुछ बतायेगे http://vz.iminent.com/vz/1536a2d9-e153-42af-bf09-30032ee51565/1/wet.gif

sagar -
06-04-2011, 10:03 AM
सबसे पहले हम जानेगे की ये आई पी एड्र्स होता क्या हे

ndhebar
06-04-2011, 10:41 AM
बढ़िया सूत्र निर्मित किया है

Harshita Sharma
06-04-2011, 11:12 AM
बढ़िया सूत्र निर्मित किया है
लेकिन बताया तो कुछ नहीं. :bang-head:

sagar -
06-04-2011, 11:17 AM
आई पी एड्र्स एक तरहे से आपका पहचान पत्र हे जो बताता हे की आपकी लोकेशन क्या हे और आपके सिस्टम के बारे में बताता हे और आप नेट चलाने में क्या यूज करते हो (मोडम ,सिम ) इन सब की जानकारी ये आई पी एड्र्स देता हे !
जेसे ही आप किसी साईट को खोलते हो तो अपने आप ही आपका आई पी उस साईट पर चला जाता हे !

sagar -
06-04-2011, 11:20 AM
बढ़िया सूत्र निर्मित किया है
धन्येवाद निशांत भाई
लेकिन बताया तो कुछ नहीं. :bang-head:

अभी इतनी जल्दी भी क्या हे बतायेगे सब कुछ बतायेगे बस थोडा सब्र करो http://vz.iminent.com/vz/1608ddc8-1e67-4f07-ba7e-0142e674cc4f/1/wet.gif

khalid
06-04-2011, 12:27 PM
अभी इतनी जल्दी भी क्या हे बतायेगे सब कुछ बतायेगे बस थोडा सब्र करो http://vz.iminent.com/vz/1608ddc8-1e67-4f07-ba7e-0142e674cc4f/1/wet.gif
नहीँ होता हैँ सब्र थोडा जल्दी बताऐँ

sagar -
06-04-2011, 12:47 PM
आई पी का मतलब प्रोक्सी सेर्वेर्स का नाम जो हमारा नम्बर होता हे जेसे ये एक आई पी नम्बर हे 115.250.4.180 ये किसी का आई पी नम्बर नही हे बस ऐसे ही लिखा हे !अब सवाल ये हे की हम अपनी इनफोर्मेसन किसी को देना चाहते हे या नही !
अगर आप चाहे तो ये जानकारी देने से बच सकते हे !
बस आपको कुछ खास सॉफ्टवेर लेने होगे
फिर आप चाहे तो एक साथ दो आई डी से लोगिन हो सकते एक साथ ! दोनों का अलग आई पी नम्बर होगा !

bhoomi ji
06-04-2011, 12:50 PM
अच्छी जानकारी.....लेकिन किश्तों में

sagar -
06-04-2011, 12:53 PM
अच्छी जानकारी.....लेकिन किश्तों में

अभी तक किसी ने सूत्र को थैंक्स भी नही दिया क्या करू :cryingbaby:

bhoomi ji
06-04-2011, 12:57 PM
अभी तक किसी ने सूत्र को थैंक्स भी नही दिया क्या करू :cryingbaby:


सागर जी सूत्र को थैंक्स कौन देगा थैंक्स तो पोस्ट को मिलता है :crazyeyes:


बाकी अगर अआप धांसू धांसू पोस्ट और जानकारी देंगे तो लोग झक मार कर आपको थैंक्स देंगे :cheers:

khalid
06-04-2011, 12:59 PM
अभी तक किसी ने सूत्र को थैंक्स भी नही दिया क्या करू :cryingbaby:

रोना नहीँ रोना नहीँ मैँ दे रहा हुँ

ndhebar
06-04-2011, 01:02 PM
अभी तक किसी ने सूत्र को थैंक्स भी नही दिया क्या करू :cryingbaby:
सागर भाई पुरानी कहावत है :-

"बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिले ना भीख"

आप बस अपना प्रयास जारी रखिये

arvind
06-04-2011, 01:15 PM
एक इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP ) ऐड्रेस एक संख्यात्मक लेबल है जो अपने नोड्स के बीच संचार के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग करनेवाले कंप्यूटर नेटवर्क में भाग ले रहे डिवाइसेस को आबंटित किया जाता है. एक IP ऐड्रेस दो प्रमुख कार्य करता है: मेजबान या नेटवर्क इंटरफ़ेस पहचान और स्थान परिचयन. इसकी भूमिका का चरित्रचित्रण इस प्रकार है: "एक नाम इंगित करता है कि हम क्या मांगते हैं. एक पता इंगित करता है कि वह कहाँ है. एक मार्ग इंगित करता है कि वहा तक कैसे पहुंचें."

TCP/IP के डिजाइनर ने IP ऐड्रेस को एक 32-बिट नम्बर के रूप में परिभाषित किया और इंटरनेट प्रोटोकल वर्ज़न 4 या IPv4 के नाम से जानी जानेवाली यह प्रणाली, आज भी उपयोग में है. बहरहाल, इंटरनेट के व्यापक विकास और इसके परिणामस्वरूप उपलब्ध पतों की कमी के कारण, 1995 में एड्रेस के लिए 128 बिट उपयोग कर के एक नया परिचयन सिस्टम (IPv6), विकसित किया गया और पिछली बार 1998 में RFC 2460 द्वारा मानकीकृत किया गया. हालांकि IP ऐड्रेस द्विआधारी संख्या के रूप में जमा किए जाते है, वह आमतौर पर मानवीय-पाठयोग्य चिह्नकारी जैसे 208.77.188.166 (IPv4 के लिए), और 2001:db8:0:1234:0:567:1:1 (IPv6 के लिए) में प्रदर्शित किए जाते हैं.

इंटरनेट प्रोटोकॉल नेटवर्क के बीच डाटा पैकेट भी भेजता है; IP ऐड्रेस, अनुमार्गण प्रणाली की टोपोलॉजी में स्रोत और गंतव्य नोड का स्थान उल्लिखित करता है. इस प्रयोजन के लिए, एक IP ऐड्रेस के कुछ बिट्स एक सब-नेटवर्क अभिनिहित करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. इन बिट्स की संख्या IP ऐड्रेस से संलग्न, CIDR संकेतन में सांकेतिक की जाती है, जैसे 208.77.188.166/24 .

जैसे ही निजी नेटवर्क के विकास ने IPv4 एड्रेस के समापन के खतरे को उठाया, RFC 1918 ने निजी एड्रेस स्थान का एक समूह निर्धारित किया जो निजी नेटवर्क पर किसी के भी द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है. वह वैश्विक सार्वजनिक इंटरनेट से जुड़ने के लिए, अक्सर नेटवर्क एड्रेस अनुवादक के साथ उपयोग किए जाते हैं.

द इंटरनेट असाइंड नंबर अथौरिटी (IANA), जो सार्वभौमिक IP ऐड्रेस स्थान नियतन प्रबंध करता है, स्थानीय इंटरनेट रजिस्ट्री (इंटरनेट सेवा प्रदाता) और अन्य संस्थाओं को IP खंड आबंटन करने के लिए, पाँच क्षेत्रीय इंटरनेट रजिस्ट्री (RIRs) को सहयोग देता है.

sagar -
06-04-2011, 01:18 PM
सागर भाई पुरानी कहावत है :-

"बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिले ना भीख"

आप बस अपना प्रयास जारी रखिये
अपने सही कहा निशांत भाई मेने एक मजाक किया था भूमि जी के साथ

ndhebar
06-04-2011, 01:21 PM
व्याख्यान कुछ ज्यादा ही तकनिकी हो गया :explosive::explosive:
दिमाग की बत्ती बुझ गयी

ndhebar
06-04-2011, 01:22 PM
अपने सही कहा निशांत भाई मेने एक मजाक किया था भूमि जी के साथ
आपसे यही उम्मीद थी

sagar -
06-04-2011, 01:27 PM
सबसे पहले अपना आई पी नम्बर चेक करे और आपकी क्या -२ इनफोर्मेसन दिखाई देती हे ये जाने इस लिंक पर http://www.ip-1.com/
वैसे तो जानने के लिए और भी लिंक हे लेकिन कुछ खास साईट ही आपको सही जानकारी देगी !
मेप में लोकेशन भी बताएगा आपकी ये लिंक

ndhebar
06-04-2011, 01:31 PM
बहुत अच्छे सागर भाई, अब तनिक ये भी बताये की किसी और का एड्रेस कैसे जान सकते हैं

sagar -
06-04-2011, 01:35 PM
व्याख्यान कुछ ज्यादा ही तकनिकी हो गया :explosive::explosive:
दिमाग की बत्ती बुझ गयीसही कहा भाई इसलिए मेने सीधे और सरल शब्दों में समझाया हे

बहुत अच्छे सागर भाई, अब तनिक ये भी बताये की किसी और का एड्रेस कैसे जान सकते हैं वो भी बताउगा भाई

पहले ये बताये की इस लिंक की जानकारी से आप संतुस्ट हे मतलब सही जानकारी दी हे या कुछ गलत जानकारी तो नही मिली हे आपको !

saajid
06-04-2011, 01:37 PM
सबसे पहले अपना आई पी नम्बर चेक करे और आपकी क्या -२ इनफोर्मेसन दिखाई देती हे ये जाने इस लिंक पर http://www.ip-1.com/
वैसे तो जानने के लिए और भी लिंक हे लेकिन कुछ खास साईट ही आपको सही जानकारी देगी !
मेप में लोकेशन भी बताएगा आपकी ये लिंक


http://dl.dropbox.com/u/14065102/untitled.JPG

देखो भई बैंगलोर भेज दिया मुझे :cryingbaby:

ndhebar
06-04-2011, 01:44 PM
पहले ये बताये की इस लिंक की जानकारी से आप संतुस्ट हे मतलब सही जानकारी दी हे या कुछ गलत जानकारी तो नही मिली हे आपको !

मैं पूर्णतया संतुष्ट हूँ

sagar -
06-04-2011, 01:45 PM
देखो भई बैंगलोर भेज दिया मुझे :cryingbaby:
फेज भाई मेने पहले ही कहा हे कुछ साईट गलत बताती हे और अपने तो लिंक ही अपनी मर्जी का लिया हे जो मेने लिंक दिया हे उस पर देखो भाई ये रहा लिंक http://www.ip-1.com/

sagar -
06-04-2011, 01:47 PM
सभी दोस्तों से अनुरोध हे की अपना आई पी ना लिखे या ना दिखाए ये मेरी एक सलहा हे आप सभी को आपके लिए अच्छा रहेगा !

saajid
06-04-2011, 01:50 PM
फेज भाई मेने पहले ही कहा हे कुछ साईट गलत बताती हे और अपने तो लिंक ही अपनी मर्जी का लिया हे जो मेने लिंक दिया हे उस पर देखो भाई ये रहा लिंक http://www.ip-1.com/

http://dl.dropbox.com/u/14065102/untitled.JPG



देखो भई अब क्या कहत हो :bang-head:

sagar -
06-04-2011, 01:56 PM
http://dl.dropbox.com/u/14065102/untitled.jpg



देखो भई अब क्या कहत हो :bang-head:
कहना क्या भाई मेने तो खुद ही चेक लरने के लिए बोला था लेकिन में तो इससे संतुस्ट हू !

bhoomi ji
06-04-2011, 01:58 PM
http://dl.dropbox.com/u/14065102/untitled.JPG



देखो भई अब क्या कहत हो :bang-head:


हमारा भी कुछ कुछ यही हाल है
लोकेशन कुछ और ही बता रहा है :cryingbaby:

saajid
06-04-2011, 02:11 PM
अब मैं कुछ इस बारे में बताऊँ ??

ndhebar
06-04-2011, 02:16 PM
अब मैं कुछ इस बारे में बताऊँ ??
अवश्य
पर ऐसा बताना की समझ में आये

sagar -
06-04-2011, 02:20 PM
अब मैं कुछ इस बारे में बताऊँ ??
बताओ फेज भाई आप भी अपनी जानकारे शेयर करे सभी से

saajid
06-04-2011, 02:39 PM
इंटरनेट प्रोटोकॉल या आईपी एक अद्वितीय संख्या है कि एक इंट्रानेट या इंटरनेट के वातावरण में अन्य कंप्यूटरों के ढेर से आपके कंप्यूटर differentiates को दर्शाता है. आईपी पते में एक टेलीफोन नंबर है कि तुम जब आप एक नया कनेक्शन लेने के लिए की तरह है. इस संख्या में दोहराया नहीं है और किसी और को इतना है कि जब कोई कहता है तुम इसे लेने से एक हैं दी जाती है. इसी तरह, एक कंप्यूटर का आईपी पता अद्वितीय संख्या है जो किसी अन्य कंप्यूटर नहीं सौंपा है. आमतौर पर वहाँ आईपी पते के दो प्रकार के होते हैं, अपने डिवाइस के लिए है और अपने इंटरनेट कनेक्शन है कि दूसरों के द्वारा देखा जा सकता है और साथ ही के लिए अन्य.

saajid
06-04-2011, 02:41 PM
आमतौर पर आईपी पते चार नंबर है कि अंत बिंदु से अलग होती है. उदाहरण के लिए, आप आईपी पता 121.02.01.1 की तरह लग रही होगी. अपने इंटरनेट सेवा प्रदाता देश और क्षेत्र के आधार पर संख्या का एक विशिष्ट सेट इसे संचालित अंदर यही कारण है कि आईपी इंटरनेट आईपी पते के लिए अपने स्थान के रूप में अच्छी तरह से पता किया जा सकता है के साथ प्रदान की जाती है. तो जब आप अपने आईपी तुम सब को समझने के आईपी पते जो आप जानना चाहते हैं की जरूरत के पहले पता देखने के लिए चाहते हैं. बेहतर संदर्भ के लिए हम बाहर कंप्यूटर के आईपी दोनों के साथ ही इंटरनेट आईपी पते का पता पाने के लिए कदम प्रदान की है

sagar -
06-04-2011, 03:53 PM
तो दोस्तों अपना आई पी चेज करने के लिए तो बहुत से सॉफ्टवेर मोजूद हे लेकिन कुछ आपके नेट की स्पीड पर असर डालते तो कुछ सही तरीके से काम नही करेगे आपका आई पी चेंज तो कर देगा लेकिन आप साईट पर चेक करोगे तो आपको व्ही अपना पुराना आई पी ही नजर आएगा !
तो आई पी चेंज के लिए मुझे जो सबसे अच्छा लगता हे वो ऑटो हाइड आई पी फ्री डाउनलोड करे लेकन १५ दिन का ट्राइल वर्जन हे http://www.autohideip.com/

Ranveer
06-04-2011, 03:55 PM
सागर जी मै तो खानाबदोश हूँ ( कोई स्थाई पता नहीं )
फिर इसने तो मुझे दिल्ली में बैठा दिया


वैसे इसके क्या फायदे और नुक्सान हैं ?

sagar -
06-04-2011, 03:58 PM
हर बार सिस्टम चालू करने और नेट चालू करने के बाद हाइड आई पी का बटन दबाना न भूले और आई पी चेक कर ले !

sagar -
06-04-2011, 04:07 PM
सागर जी मै तो खानाबदोश हूँ ( कोई स्थाई पता नहीं )
फिर इसने तो मुझे दिल्ली में बैठा दिया


वैसे इसके क्या फायदे और नुक्सान हैं ?

चलो अच्छा हे सही पता तो नही बताया ना ........हा हा

sagar -
06-04-2011, 04:15 PM
ऑटो हाइड आई पी कुछ ब्राउजर में काम नही करता इसलये आप दूसरे ब्राउजर से लोगिन हो सकते दूसरी आई डी से लोगिन होने के लिए ! epic में ये काम नही करता

MANISH KUMAR
06-04-2011, 09:45 PM
अभी तक किसी ने सूत्र को थैंक्स भी नही दिया क्या करू :cryingbaby:

लोग थैंक्स के बहुत भूखे हो गए हैं आजकल. :bang-head::bang-head: :chair:

sagar -
06-04-2011, 09:53 PM
लोग थैंक्स के बहुत भूखे हो गए हैं आजकल. :bang-head::bang-head: :chair:
मनीष भाई अगर थैंक्स की भूख होती तो अब तक सबसे जायदा मेरे थैंक्स होते खुद ही ले लेता कई आई डी बना कर ! किसी को पता भी नही चलता :bang-head::bang-head:

MANISH KUMAR
06-04-2011, 10:01 PM
मनीष भाई अगर थैंक्स की भूख होती तो अब तक सबसे जायदा मेरे थैंक्स होते खुद ही ले लेता कई आई डी बना कर ! किसी को पता भी नही चलता :bang-head::bang-head:

ये कैसे होता है?
मेरे ख़याल से नियामकों को सब पता चल जाता है.

sagar -
06-04-2011, 10:06 PM
ये कैसे होता है?
मेरे ख़याल से नियामकों को सब पता चल जाता है.
ये सूत्र पढ़ो पहले सब लिखा हे इसमें ! किसी को पता नही लगेगा

ishu
06-04-2011, 10:52 PM
सागर जी आपकी सभी बातें सही हैं/ मगर इसका फायदा क्या है? यानी की अपने आई पी एड्रेस को छुपाने का हमें क्या फायदा? इसका फायदा तो आतंकवादी लोगों को ही फायदा दे सकता है. साधारण व्यक्ति को इसका क्या लाभ है? तनिक स्पष्ट कर देंगे तो लाभ होगा/

ishu
06-04-2011, 10:57 PM
सभी दोस्त लोगन को हमरी यह राय है की इस प्रकार की गोपनीय तकनीकी जानकारियाँ यूँ इस प्रकार सार्वजानिक नाही करें/ इनका लाभ असामाजिक तत्व उठा सकते हैं/ यदि कोई सदस्य इस प्रकार की कोई जानकारी चाहता है तो उसे "गोपनीय सूचना" (pm) के माध्यम से प्रेषित कर दें/

Nitikesh
07-04-2011, 09:26 PM
यदि कोई सदस्य अपने कंप्यूटर का id address जानना चाहता है/
तो बस एक काम करे/
cmd खोल कर ipconfig लिखकर enter दबाए/
आपके कंप्यूटर के जीतने भी एड्रेस है सब पता चल जायेगा/
यदि आप दूसरे का ip जानना चाहते हैं तो सामने वाले से नजर बचाकर उपरोक्त प्रक्रिया करे या फिर उससे पूछ लें/
हा हा हा हा हा हा
कोई भी साईट आपके सही id नहीं बताएगा/
और किसी साईट से जानने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए/

ishu
07-04-2011, 11:07 PM
यदि कोई सदस्य अपने कंप्यूटर का id address जानना चाहता है/
तो बस एक काम करे/
cmd खोल कर ipconfig लिखकर enter दबाए/
आपके कंप्यूटर के जीतने भी एड्रेस है सब पता चल जायेगा/
यदि आप दूसरे का ip जानना चाहते हैं तो सामने वाले से नजर बचाकर उपरोक्त प्रक्रिया करे या फिर उससे पूछ लें/
हा हा हा हा हा हा
कोई भी साईट आपके सही id नहीं बताएगा/
और किसी साईट से जानने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए/

ड्रेकुला भैया , तनिक ई 'सी एम् डी' क्या बबाल है जरा ये और बता दीजिये.. तनिक विस्तार से बताएंगे तो भला होगा.

sagar -
08-04-2011, 05:39 AM
ड्रेकुला भैया , तनिक ई 'सी एम् डी' क्या बबाल है जरा ये और बता दीजिये.. तनिक विस्तार से बताएंगे तो भला होगा.
अपने स्टार्ट बटन में जा कर सर्च बटन में cmd लिखे तब आपको एक कमांड बार दिखेगा उस में ipconfig लिखे तो वो आपका i p बताएगा

Nitikesh
08-04-2011, 06:09 AM
ड्रेकुला भैया , तनिक ई 'सी एम् डी' क्या बबाल है जरा ये और बता दीजिये.. तनिक विस्तार से बताएंगे तो भला होगा.

अपने स्टार्ट बटन में जा कर सर्च बटन में cmd लिखे तब आपको एक कमांड बार दिखेगा उस में ipconfig लिखे तो वो आपका i p बताएगा

और दूसरा तरीका जो सभी जगह काम करता है/
window button और r button एक साथ दबाए/
एक रन विंडो खुलेगा/उसमे cmd लिखा कर enter button दबाए/
एक काली स्क्रीन खुलेगी/जिसे cmd kकहते हैं/
यदि आपको कंप्यूटर की जाकारी है तो dos programming भी आपने cmd में ही किया होगा/
धन्यवाद

Nitikesh
08-04-2011, 01:11 PM
ये पता नियामक नहीं मोडरेटर ही लगा सकते हे
http://www.grinshare.com/img/1D5U4A.jpg





और फिर मोडरेटर ही amdmistar मैं mereg नाम के आप्शन को चुन कर उसमे अपना ip adrees डाल देते हे और उससे वो यह देख सकते हे की इस ip adrees से कितने id लोगिन होते हे

my dear friend moderator ko hindi me niyamak kahate hai.

MANISH KUMAR
08-04-2011, 01:25 PM
अगर किसी साइबर कैफे से या किसी शेयर्ड नेटवर्क का यूज करते हुए लोगिन करें तो जितने भी लोग वहां से लोगिन करेंगे सबके ip एक ही दिखाई देंगे.

sagar -
08-05-2011, 05:03 PM
IP locator.exe



डाउन लोड करे (http://www.mediafire.com/?wcjn31wqzyn)

abhisays
08-05-2011, 05:07 PM
IP address से लोकेशन पता करने के लिए

आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

http://www.ip2location.com/free.asp

झटका
08-05-2011, 11:33 PM
किसी साईट से आई पी पता गलत ही होता है
खुद किसी सोफ्टवेयर से या पी सी से पता चले तो वो ज्यादा उचित है

sagar -
09-05-2011, 08:08 AM
IP locator.exe



डाउन लोड करे (http://www.mediafire.com/?wcjn31wqzyn)



IP address से लोकेशन पता करने के लिए

आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

http://www.ip2location.com/free.asp

किसी साईट से आई पी पता गलत ही होता है
खुद किसी सोफ्टवेयर से या पी सी से पता चले तो वो ज्यादा उचित है

ठीक कहा अपने भाई IP locator से आप देखोगे की अगर कोई दूसरी आई पि का प्रयोग करेगा एक ही कम्पुटर से तो भी पता लग जायेगा की बंदा व्ही हे सर्फ आई पि चेज किया हे !

rajanddn
22-05-2011, 07:26 PM
सबसे पहले अपना आई पी नम्बर चेक करे और आपकी क्या -२ इनफोर्मेसन दिखाई देती हे ये जाने इस लिंक पर http://www.ip-1.com/
वैसे तो जानने के लिए और भी लिंक हे लेकिन कुछ खास साईट ही आपको सही जानकारी देगी !
मेप में लोकेशन भी बताएगा आपकी ये लिंक

बाकी तो ठीक है सिटी मुम्बई बता रहा है | मैं तो जिंदगी में कभी भी वहाँ गया ही नहीं |:giggle:

prashant
23-05-2011, 06:00 PM
यार हम अपनी IP address तो अपने कंप्यूटर में ही देख सकते है तो हम किसी साईट पर क्यूँ जाए/
यह बात मुहे समझ में नहीं आ रही है/

dipu
27-05-2011, 02:01 PM
हर वेबसाइट का एक आईपी एड्रेस और डोमेन नेम होता है। इंटरनेट पर मौजूद करोड़ों कंप्यूटरों ममें से किसी एक में होस्ट की गई वेबसाइट तक पहुंचने के लिए हर सर्वर को टेलीफोन नंबर की ही तरह अंको वाला एक पता दिया जाता है जिसे आईपी एड्रेस कहते हैं यह कुछ इस तरह से होता है—172.24.20।

उस सर्वर की वेबसाइटों तक पहुंचने के लिए आप इस नंबर का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन यह याद रखना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए वेबसाइटों को डोमेन नेम दिया जाता है यह डोमेन आईपी एड्रेस की तरह अंकों में नहीं बल्कि शब्दों में होता है जैसे Goole.com । डोमेन नेम डालने के बाद सर्वर उसके आईपी एड्रेस से जोड़कर वेबसाइट खोल देता है।

Dark Saint Alaick
09-02-2012, 10:52 PM
फेज भाई मेने पहले ही कहा हे कुछ साईट गलत बताती हे और अपने तो लिंक ही अपनी मर्जी का लिया हे जो मेने लिंक दिया हे उस पर देखो भाई ये रहा लिंक http://www.ip-1.com/

यह भी गलत जानकारी दे रहा है, मित्र ! यह मुझे मुम्बई में बता रहा है, जबकि मैं वहां से (एयर इंडिया की फ्लाइट से सिर्फ फ्रेंकफर्ट में एक स्टोपेज के साथ) 21 घंटे 50 मिनट की दूरी पर हूं !

anoop
12-02-2012, 06:51 AM
यार हम अपनी ip address तो अपने कंप्यूटर में ही देख सकते है तो हम किसी साईट पर क्यूँ जाए/
यह बात मुहे समझ में नहीं आ रही है/

सही बात कही आपने.