PDA

View Full Version : क ख ग घ


saajid
07-04-2011, 12:16 PM
जहां ४ यार मित्र एक साथ बैठ जाएँ वहीं महफिल जम जाती है और फिर जाने क्या क्या बाते चलती हैं। ऐसे ही पिछले दिनों हम ५-६ मित्रो कि महफिल बैठी थी। हम सब में से ज़्यादातर हिंदी मायाजाल में रूचि रखते हैं और इसी में पढ़ते और लिखते हैं।:think:

saajid
07-04-2011, 12:18 PM
बात शुरू हुए हिंदी को ले कर, हम सब हिंदी लेखन से ही प्रेरित है और हिंदी फोरम्स ही ज्यादा पढ़ते और लिखते हैं। बातो बातो में मेरे १ मित्र ने मुझसे मेरे हिंदी ज्ञान के बारे में पुछ लिया।

saajid
07-04-2011, 12:19 PM
मैंने भी बड़े गर्व से कहा कि हिंदी तो हमारी राष्ट्रभाषा है, इसका तो मुझे पुर ज्ञान है पूंछो क्या जानना है। उसने मुझसे बड़ा ही सरल सा सवाल पूछा कि, क ख ग घ सुनाओ और हिंदी एश वर्णमाला में कुल कितने अक्षर होते हैं स्वर और व्यंजन मिला के ? उसका ये सरल सा लेकिन , कठिन सवाल सुन के मैं चारो खाने चित हो गया क्यूंकि स्कूल में कक्षा 2-3 के बाद कभी क ख ग घ पढ़ने कि जरुरत ही नहीं पड़ी। जबकि क ख ग घ ही मेरी हिंदी भाषा कि पहली सीढ़ी है। ठीक ढंग से हिंदी भाषा बोलना सिखाने से पहले हमको क ख ग घ आना बहुत जरुरी होता है।


अगर आप लोग जानते हैं तो ज़रूर बताएं

saajid
07-04-2011, 01:13 PM
उस वक़्त मुझे बहुत शर्मीन्दगी महसूस हुई , और खुद पर तरस भी आ रहा था कि मुझे मेरी राष्ट्रभाषा कि नीव ही नहीं पता है। मैंने किसी तरह अपनी बला वहां बैठे और दोस्तों पर डाली लेकिन हम ५-६ लोगो में किसी को भी क ख ग घ का ज्ञान नहीं था यहाँ तक कि हममे से किसी को ठीक से ये नहीं मालूम था कि हिंदी कि वर्णमाला में कुल कितने अक्षर होते हैं।

saajid
07-04-2011, 01:17 PM
हम सब १ दुसरे का मुहं देखते रह गए। फिर हम सबने आपस में ज्यादा बात नहीं की और १-१ करके सब वहां से उठ के चलते बने। उस दिन के बाद मैंने अपने जान पहचान के करीब 25-३० लोगो से यही सवाल किया लेकिन किसी १ को भी सही उत्तर नहीं मालूम था।

saajid
07-04-2011, 01:19 PM
आगे आप लोगों के विचार के बाद

ndhebar
07-04-2011, 02:18 PM
आपको हिंदी वर्णमाला के शब्द नहीं मालूम है तो ये कोई शर्म की बात नहीं
शब्दों की पहचान तो है
अब कितने लोगों को बचपन में पढ़े टेबल याद रहते हैं

ndhebar
07-04-2011, 02:25 PM
हिंदी वर्णमाला में कुल ५४ अक्षर होते हैं
१६ स्वर और ३८ व्यंजन
प्रमुखतः ३६ व्यंजन है
"क ख ग घ ङ
च छ ज झ ञ
ट ठ ड ढ ण
त थ द ध न
प फ ब भ म
य र ल व स श ष ह क्ष त्र ज्ञ"

और १४ स्वर हैं
"अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ औ अं अः"
ड़ और ढ़

ndhebar
07-04-2011, 02:28 PM
इनके अलावे दो व्यंजन और हैं "ड़ और ढ़"
और चार स्वर हैं "ऋ ॠ ऌ और ॡ"

jitendragarg
07-04-2011, 03:07 PM
एक छोटी सी बात, हिंदी हम लोगों की मात्रभाषा है. राष्ट्र भाषा का दर्जा हिंदी के पास कभी नहीं था. सिर्फ इसलिए की अधिकतर राज्यों में हिंदी बोली जाती है, इसलिए इसको राष्ट्र भाषा मान लिया जाता था. सोचा, की आप लोगो को बताया जाये, ताकि कभी हिंदी पर बात उठे तो आप गलत मुद्दा न उठाये, और अवहेलना से बचे रहे!

:cheers:

saajid
07-04-2011, 04:50 PM
मुझे ऐसा लगा कि शायद हिंदी का सबसे बड़ा दोषी मैं ही हूँ। अंग्रेजी और अंग्रजियत सीखते - सीखते मैं अपनी असली भाषा के ज्ञान को हे खो बैठा हूँ।

saajid
07-04-2011, 04:50 PM
ये तो मैंने अपनी बात बताई लेकिन सच्चाई यही है कि हममे से ज़्यादातर लोगों को आज हिंदी बस बोलने भर कि आती है, हम खुद ही अपनी रास्ट्रीय भाषा को मार रहे हैं, क्यूंकि अगर ऐसा नहीं होता तो हमको हिंदी दिवस मानाने कि जरुरत ना पड़ती।

saajid
07-04-2011, 04:50 PM
अगर आपको भी देखना है कि आप कितने पानी में हैं तो, एक बार पूरा क से ज्ञ याद कीजियेगा फिर आपको ख़ुद ही मालूम हो जाऐगा कि आप कितने पानी में तैर रहे हैं।
राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी ने कहा है
"एक राष्ट्र राष्ट्रीय भाषा के बिना गूंगा है "

dev b
18-04-2011, 07:12 PM
हा हा हा हा ....वाह मित्र