PDA

View Full Version : टेबलेट


sagar -
23-04-2011, 10:48 AM
टेबलेट का जमाना आ गया हे अब आने वाले समये में टेबलेट की मांग बढ़ गयी हे आइये नजर डालते हे टेबलेट पर !
http://static.josh18.com/pix/labs/sitepix/03_2011/apple_ipoad_2m.jpg

sagar -
23-04-2011, 10:52 AM
http://images.bhaskar.com/web2images/www.businessbhaskar.com/2010/07/22/images/olivetabletpc_258_g.gif

एक भारतीय कंपनी दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल को टक्कर देने के लिए तैयार हो गई। मुकाबला है भारतीय बाजार में आईपैड को लेकर। गुड़गांव बेस्ड टेलीकॉम कंपनी ऑलिव ने भारत का पहला टेबलेट पीसी ‘वीटी 100’ लांच कर दिया है। इसे भारत का पहला 3जी टेबलेट पीसी बताया जा रहा है। यानि टेबलेट पीसी होने साथ साथ यह आपके लिए स्मार्ट 3जी फोन का भी काम कर देगा।इस टेबलेट पीसी में 7 इंच का स्क्रीन लगा है। इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए आप आसानी से इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं। मल्टीमीडिया प्लेकबैक, इंस्टैंट मैसेजिंग, गेमिंग जैसे फीचर्स भी इसमें मौजूद हैं। साथ ही आप इस पर आसानी से ई बुक पढ़ सकते हैं और टेलीविजन का मजा भी ले सकते हैं। इन सबसे अलावा इसमें ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा भी दी गई है। आप इसे स्मार्टफोन के तौर पर आसानी से इस्तेमाल कर सकें इस लिए, इसमें 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगाया गया है। वीडियो कॉल्स के स्क्रीन के उपर वीजीए कैमरा भी दिया इसमें मौजूद है।ऑलिव का यह आईपैड अगस्त महीने से देशभर में बिकने लगेगा। और उम्मीद की जा रही इसकी कीमत 25 हजार रुपए से कम होगी। एप्पल के आईफोन को अभी भारत में लांच नहीं किया गया है। लेकिन इसके लांच से पहले ही इस भारतीय कंपनी ने एप्पल आईपैड को चुनौती देने की तैयारी कर ली है।

sagar -
23-04-2011, 11:08 AM
http://www.khaskhabar.com/admin/images/news_image/samsung-galaxy-tab-10.jpg

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपना नया टेबलेट पीसी भारत में लांच करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग गैलेक्सी टेब 10.1 नाम के इस टेबलेट पीसी में कई खूबियां हैं। यह टेबलेट एंड्रॉइड 3.0 हनीकॉम्ब ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें दो कैमरे लगे हुए हैं। एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। इसकी इस टेबलेट की चौडाई 10.9 एमएम है। साथ ही इसमें ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके अलावा भी इस टेबलेट में कई खूबियां मौजूद हैं।

sagar -
23-04-2011, 11:12 AM
http://www.tarakash.com/2/images/stories/gadget/Streak.jpg

कम्प्यूटर हार्डवेर बनाने वाली कम्पनी डेल जल्द ही एक टेबलेट पीसी को बाजार में उतारने जा रही है. 5 इंच के इस टेबलेट पीसी का नाम है स्ट्रीक और इसे एपल के बहुप्रचारित और हिट डिवाइज आईपैड के सम्भावित सबसे बडे प्रतिस्पर्धी के तौर पर देखा जा रहा है.

sagar -
23-04-2011, 11:20 AM
एप्पल की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, भारत में आईपैड 27,900 (वाई-फाई, 16 जीबी) से 44,900 रुपये (वाई-फाई प्लस 3जी, 64 जीबी) के मूल्य पर उपलब्ध होगा।

कुल मिलाकर एप्पल के स्टोर में आईपैड के छह संस्करण - 16 जीबी, 32 जीबी, 64 जीबी और वाई-फाई प्लस 3जी संस्करण में उपलब्ध होंगे।

गार्टनर के प्रमुख विश्लेषक विशाल त्रिपाठी ने कहा, ‘भारत में पाँच से अधिक टैबलेट पेश हो चुके हैं और आगामी वर्षो में और पेश किए जाने है, पर भारतीय टैबलेट बाजार में सबसे अधिक इंतजार एप्पल का था।

amit_tiwari
23-04-2011, 01:12 PM
सागर भाई गैलेक्सी टैब और डेल स्ट्रीक दोनों मार्केट में लान्च हो चुके हैं |

sagar -
23-04-2011, 03:05 PM
सागर भाई गैलेक्सी टैब और डेल स्ट्रीक दोनों मार्केट में लान्च हो चुके हैं |
किसी दोस्त ने टेबलेट का यूज किया हे तो जानकारी दे क्या ये लेफ्टाप से अच्छा रहगे !इसमें क्या -२ कमिया हे ये भी बताये ताकि लेने से पहले अच्छी तरहे सोच सके !