PDA

View Full Version : आंखों के साथ दिल भी खराब करता है ज्यादा टीव


great_brother
10-05-2011, 10:07 AM
पेश है नया सूत्र "आंखों के साथ दिल भी खराब करता है ज्यादा टीवी देखना !!!"


मित्रों,
अगर छह साल तक के बच्चे अगर घंटों टीवी देखेंगे या विडियो गेम खेलेंगे तो उन्हें आगे चलकर दिल की बीमारियां होने का खतरा ज्यादा रहेगा। यह बात सिडनी यूनिवर्सिटी के भारतीय मूल के वैज्ञानिक की स्टडी में सामने आया है।

great_brother
10-05-2011, 10:08 AM
मित्रों,
प्राइमरी लेवल में पढ़ने वाले 1,492 बच्चों की स्टडी करने के बाद डॉ. बामिनी गोपीनाथ इस नतीजे पर पहुंचे। जो बच्चे घंटों टीवी से चिपके रहते थे, उनकी आंखों की खून की नलियां सिकुड़ गईं। यह स्थिति अपने आप में शुरुआती वॉर्निंग है कि बच्चे को आगे जाकर दिल की बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर होने का खतरा रहेगा। हालांकि जिन बच्चों ने रोजाना कम से कम एक घंटा एक्सरसाइज किया, वे ज्यादा स्वस्थ पाए गए।

great_brother
10-05-2011, 10:11 AM
मित्रों ,
इस स्टडी से ये भी पता लगता है कि गलत जीवनशैली शरीर के माइक्रो सर्कुलेशन सिस्टम पर बचपन से ही असर डालने लगती है। स्टडी में देखा गया कि बच्चे टीवी देखने या कंप्यूटर पर गेम खेलने में रोजाना औसतन 1.9 घंटा बिताते हैं, जबकि शारीरिक गतिविधि सिर्फ 36 मिनट ही करते हैं।

मित्रों आप भी इस विषय पर प्रकाश डाले .......

MissK
10-05-2011, 06:19 PM
अच्छा विषय चुना है आपने ग्रेट ब्रदर जी.. पर मेरे ख्याल में इन सब का किसी के ऊपर कितनी हद तक असर पड़ेगा ये उनके खान पान और शारीरिक गतिविधियों से भी निर्धारित होता है.

abhisays
12-05-2011, 07:52 AM
बहुत बढ़िया.. ग्रेट brother जी... ++++ मेरी तरफ से.