PDA

View Full Version : दोस्तों इस सूत्र पर आये और जाने कितना दम है &a


great_brother
11-05-2011, 10:34 AM
दोस्तों इस सूत्र पर आये और जाने कितना दम है फेसबुक की ईमेल में ...........

दोस्तों ,

सोशल नेटवर्किंग का बादशाह बनने के बाद फेसबुक ने अब आपके इनबॉक्स पर कब्जा जमाने का ऐलान कर दिया है। जी-मेल तो क्या उसने ई-मेल के कॉन्सेप्ट को ही चैलेंज कर दिया है। अपनी मेसेजिंग सर्विस को फेसबुक ने जिस नए रूप में पेश करने का इरादा जताया है उसमें वह आपका सोशल इनबॉक्स बन जाएगा। फेसबुक के इनबॉक्स में ई-मेल के अलावा फेसबुक मेसेज और एसएमएस से अपनी बात पहुंचा सकते हैं, यानी इसमें मेसेज किसी भी डिवाइस तक किसी भी डिवाइस से पहुंचाया जा सकेगा। इसमें ई-मेल को सब्जेक्ट, सीसी, बीसीसी जैसे बंधनों से छुटकारा मिल जाएगा, स्पैम से भी काफी हद तक छूट मिल जाएगी। एक ही इनबॉक्स में आपके अपने किसी दोस्त के साथ की गई सारी बात एक लिंक में होगी, पूरी हिस्ट्री के साथ /

:think:

dipu
11-05-2011, 10:49 AM
बढिया जानकारी

great_brother
11-05-2011, 12:41 PM
दोस्तों,
फेसबुक जल्द ही इस सर्विस को अपने 50 करोड़ सदस्यों को @facebook.com के पते के तौर पर पेश करेगी। इसे अलग-अलग फेज में कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अभी इस नई मेसेजिंग सर्विस के कुछ पहलुओं का खुलासा किया है और कुछ के बारे में वह संभवत: जल्द ही और विस्तार से जानकारी देंगे।

दोस्तों अभी जानते हैं कि पहली नजर में फेसबुक की मेसेजिंग का नया रूप किस तरह का होगा............
:think:

great_brother
11-05-2011, 12:43 PM
सब कुछ एक साथ, एक जगह

फेसबुक यूजर अभी तक आपस में एक-दूसरे को तो मेसेज भेज ही सकते थे, लेकिन अब आपका अपना फेसबुक आईडी वाला एक पता होगा। जिस पर कोई भी आपको ई-मेल भेज सकता है, यानी जो लोग फेसबुक पर नहीं हैं या अन्य आईडी से भी इस पर मेसेज आएंगे। आप इस मेल का जवाब अपने फेसबुक इनबॉक्स से दे सकते हैं, एसएमएस से दे सकते हैं या ई-मेल से भेज सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी फेसबुक अलर्ट सेटिंग तय करनी होगी कि कहां-कहां मेसेज पहुंचे। यानी ई-मेल को स्लो और बोरिंग मानने वाली जेनरेशन के लिए फटाफट मेसेजिंग का उपाय, वह भी सब एक ही जगह पर.......

great_brother
11-05-2011, 12:44 PM
सारी बातें एक बार में

फेसबुक मेल में मेसेज पर्सन टु पर्सन है। आप अपने किसी भी दोस्त या परिचित के साथ जो संवाद करते हैं, वह सब एक जगह पर होगा। मसलन आपने पहली बार किसी से हाय, हलो कहा हो तो वहां से लेकर कई महीनों या साल तक चली सारी बात एक थ्रेड के तौर पर होगी। किसी मोबाइल बॉक्स या ई-मेल एड्रेस पर जाकर पुराना रेकॉर्ड ढूंढने का झंझट नहीं। अभी आप फेसबुक के मेसेज को इस थ्रेड के तौर पर देख सकते हैं, लेकिन जब यह फीचर मेल में आ जाएगा तो आप किसी भी पते से आ रही मेल को एक लंबे थ्रेड में देख सकते हैं। चूंकि इस मेल में सब्जेक्ट वाला बॉक्स गायब है इसलिए आपकी मेसेज हिस्ट्री सब्जेक्ट नहीं बल्कि पर्सन के हिसाब से सेट होगी.....

great_brother
11-05-2011, 12:45 PM
सोशल इनबॉक्स

स्पैम की इसमें से छुट्टी हो जाएगी। तीन तरह के बॉक्स होंगे, पहले आपके दोस्तों से आने वाले मेसेज के, दोस्त यानी जो आपसे फेसबुक पर जुड़े हैं। इसके अलावा दूसरा बॉक्स उन पेज से आने वाले मेसेज का होगा जिन्हें आप फेसबुक पर लाइक करते हैं। तीसरा बॉक्स अन्य अनजान पतों से आने वाली मेल का होगा। इसमें अगर आप जिन लोगों से मेल लेना पसंद करेंगे उन्हें लाइक कर दीजिए तो वे आपके पहले वाले बॉक्स से कनेक्ट हो जाएंगे। आप जिसे चाहें ब्लॉक भी कर सकते हैं.......

great_brother
11-05-2011, 12:47 PM
ऑफिस डॉक्युमेंट से लैस

माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस डॉक्युमेंट्स भी फेसबुक के पेज पर देखे जा सकेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि फेसबुक के मेसेज में आप वर्ड, एक्सेल या पावरपॉइंट फाइल भी जोड़ या देख सकेंगे। अभी तक फेसबुक मेसेजिंग में यह फीचर नहीं था। माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए फेसबुक पर ऑफिस एप्लिकेशन भी दिया है। जब आप ऑफिस डॉक्युमेंट वाली फाइल रिसीव करेंगे तो उसे ऑफिस.कॉम पर देखने या डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा........

:think:

great_brother
11-05-2011, 12:52 PM
कैसे हासिल करें इनवाइट

फेसबुक की ई-मेल सर्विस अभी इनवाइट से ही मिल रही है। आप अगर चाहते हैं कि यह सर्विस आपको औरों से जल्दी मिले तो इनवाइट के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए अपना फेसबुक पेज खोलने के बाद www . facebook . com / about / messages पर जाएं। यहां पर इनवाइट के लिए नीचे एक बटन दिया गया है, उस पर क्लिक करें.......

:think:

arvind
11-05-2011, 12:54 PM
बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने, इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

great_brother
11-05-2011, 12:56 PM
दोस्तों अब आप लोग सोच रहे होंगे कि तो क्या होगा जी-मेल का ??

दोस्तों ,
सवाल जी-मेल का ही नहीं, ई-मेल का भी है। हालांकि जुकरबर्ग कहते हैं कि हम ई-मेल के लिए खतरा नहीं हैं हमें लगता है कि अगले एक-दो साल में लोगों को ई-मेल की जरूरत ही नहीं रहेगी। लेकिन अभी इसमें कुछ खामियां हैं, बाकी ई-मेल पतों से इसे कैसे सिंक यानी जोड़ा जाएगा, यह अभी तय नहीं है। दूसरे पतों की मेल को इसमें पुल करने का फीचर तो फेसबुक को देना ही होगा। हालांकि इस पर काम होने के आसार हैं। इसके अलावा सब तक पहुंचते पहुंचते इसमें कुछ महीने लगना तय है, और तब ही और कमियां सामने आएंगी। दूसरी बात, 1994 से लोग ई-मेल यूज कर रहे हैं, उसकी आदत पूरी तरह से छुड़वाने के लिए फेसबुक को न सिर्फ सोशल बल्कि बढि़या ऑफिशल इनबॉक्स भी बनकर दिखाना होगा।

दोस्तों मैं समय समय पर आपको इसके बारे में बताता रहूंगा लेकिन आपका पोजिटिव रिस्पोंस बहुत जरुरी है ................

:think:

sagar -
11-05-2011, 02:26 PM
कैसे हासिल करें इनवाइट

फेसबुक की ई-मेल सर्विस अभी इनवाइट से ही मिल रही है। आप अगर चाहते हैं कि यह सर्विस आपको औरों से जल्दी मिले तो इनवाइट के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए अपना फेसबुक पेज खोलने के बाद www . facebook . com / about / messages पर जाएं। यहां पर इनवाइट के लिए नीचे एक बटन दिया गया है, उस पर क्लिक करें.......

:think:
बहुत दम हे ब्रोदर :bravo::bravo:

prashant
11-05-2011, 08:05 PM
दोस्तों,
फेसबुक जल्द ही इस सर्विस को अपने 50 करोड़ सदस्यों को @facebook.com के पते के तौर पर पेश करेगी। इसे अलग-अलग फेज में कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अभी इस नई मेसेजिंग सर्विस के कुछ पहलुओं का खुलासा किया है और कुछ के बारे में वह संभवत: जल्द ही और विस्तार से जानकारी देंगे।

दोस्तों अभी जानते हैं कि पहली नजर में फेसबुक की मेसेजिंग का नया रूप किस तरह का होगा............
:think:

मुझे तो आज ही अपना @facebook.com मिल गया है/

prashant
11-05-2011, 08:09 PM
बहुत ही अच्छी जानकारी दी/
thank you

Teach Guru
07-10-2011, 01:12 PM
सारा का सारा सूत्र कॉपी किया हुआ है..........