PDA

View Full Version : सचिन ही नहीं सौरव गांगुली भी है भगवान


dipu
11-05-2011, 10:42 AM
क्रिकेट के भगवान के रूप में सचिन तेंडुलकर को पूजा जाता है। देश ही पूरे विश्व का हर क्रिकेट प्रेमी उनका प्रशंसक है। लेकिन दादा को लेकर उनके प्रशंसकों के अंदर कैसी दीवानगी है उसका एक बेहतरीन उदाहरण पुणे और डेक्कन मुकाबले में देखने को मिला।

आईपीएल-4 में अपना पहला मैच खेल सौरव गांगुली ने 32 रन की उपयोगी पारी खेली। इस पारी के दौरान दादा एक प्रशंसक खुद को रोक न सका और मैदान पर चला आया। दरअसल वो दादा के पांव छूने की कोशिश करने लगा।

मैदान पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि सौरव गांगुली ने मौके की नजाकत को समझते हुए अपने इस प्रशंसक को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा।

तस्वीरों में देखते हैं यह रोचक दृश्य-



http://images.bhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2011/05/11/3.jpg

http://images.bhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2011/05/11/1.jpg

http://images.bhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2011/05/11/2.jpg

http://images.bhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2011/05/11/5.jpg

sagar -
11-05-2011, 02:11 PM
क्रिकेट के भगवान के रूप में सचिन तेंडुलकर को पूजा जाता है। देश ही पूरे विश्व का हर क्रिकेट प्रेमी उनका प्रशंसक है। लेकिन दादा को लेकर उनके प्रशंसकों के अंदर कैसी दीवानगी है उसका एक बेहतरीन उदाहरण पुणे और डेक्कन मुकाबले में देखने को मिला।

आईपीएल-4 में अपना पहला मैच खेल सौरव गांगुली ने 32 रन की उपयोगी पारी खेली। इस पारी के दौरान दादा एक प्रशंसक खुद को रोक न सका और मैदान पर चला आया। दरअसल वो दादा के पांव छूने की कोशिश करने लगा।

मैदान पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि सौरव गांगुली ने मौके की नजाकत को समझते हुए अपने इस प्रशंसक को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा।

तस्वीरों में देखते हैं यह रोचक दृश्य-










भाई इस सूत्र का नाम सही नही हे ! सूत्र के अनुरूप ही इसका नाम रखे आप इस सूत्र का नाम गांगुली के प्रशंशक रख सकते हो ! यो जो आपको उचित लगे !अगर दोनों पर बहस ही करनी हे तो एक अलग से सूत्र बनाये !में भी गांगुली का प्रशंशक हू मुझे भी बहुत खुसी हुई उनकी वापसी पर. और मुझे उनका आगे बढकर बोलर के उपर से छके मारना अच्छा लगता हे ! लेकिन सचिन जेसा कोई नही हे !

khalid
11-05-2011, 03:11 PM
मित्र अगर इसी एक बात से गाँगुली को भगवान मान लिया जाए तो सचिन भगवान के भगवान हैँ क्योँ की उनके प्रसंसक तो उनके मन्दिर बना रखे हैँ

amit_tiwari
11-05-2011, 04:22 PM
क्रिकेट के भगवान के रूप में सचिन तेंडुलकर को पूजा जाता है। देश ही पूरे विश्व का हर क्रिकेट प्रेमी उनका प्रशंसक है। लेकिन दादा को लेकर उनके प्रशंसकों के अंदर कैसी दीवानगी है उसका एक बेहतरीन उदाहरण पुणे और डेक्कन मुकाबले में देखने को मिला।

आईपीएल-4 में अपना पहला मैच खेल सौरव गांगुली ने 32 रन की उपयोगी पारी खेली। इस पारी के दौरान दादा एक प्रशंसक खुद को रोक न सका और मैदान पर चला आया। दरअसल वो दादा के पांव छूने की कोशिश करने लगा।

मैदान पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि सौरव गांगुली ने मौके की नजाकत को समझते हुए अपने इस प्रशंसक को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा।

तस्वीरों में देखते हैं यह रोचक दृश्य-





हेहेहे इन चित्रों के लिए धन्यवाद गुमनाम बन्धु |:bravo::bravo::bravo:

Bholu
11-05-2011, 04:36 PM
ये नया फन्डा है
अच्छा सूत्र है डोली बिन्द्रा की कसम

ndhebar
11-05-2011, 05:04 PM
सौरभ गांगुली
एक भाग्य का सिकंदर व्यक्तित्व
तकनिकी तौर पर बहुत ज्यादा सक्षम नहीं होने के वावजूद ये अपनी मानसिक दृढ़ता की बदौलत आज इस मुकाम पर हैं की इनके प्रशंशक इनके लिए हर हद पार करने को तैयार रहते हैं
आपने बहुत अच्छा उदहारण प्रस्तुत किया है

dipu
11-05-2011, 05:26 PM
माफ़ी चाहूँगा सूत्र का नाम : " सचिन ही नहीं सौरब भी भगवान "ये रखना था जल्दी में हो गया

khalid
11-05-2011, 07:01 PM
माफ़ी चाहूँगा सूत्र का नाम : " सचिन ही नहीं सौरब भी भगवान "ये रखना था जल्दी में हो गया

कोई बात नहीँ बंधु अब रख दो

prashant
11-05-2011, 08:03 PM
इसे कहते हैं सुरक्षा में सेंध......

dipu
01-08-2011, 05:54 PM
इसे कहते हैं सुरक्षा में सेंध......

:horse::horse::horse::horse:

Nitikesh
01-08-2011, 06:10 PM
आपकी बातों से बिल्कुल सहमत हूँ....
गांगुली ने ही भारतीय टीम में जीतने का जज्बा भरा है.
यदि चेपल वाला कांड ना हुआ होता तो वे आज भी टीम में रहते है.

Bhuwan
01-08-2011, 09:48 PM
आपकी बातों से बिल्कुल सहमत हूँ....
गांगुली ने ही भारतीय टीम में जीतने का जज्बा भरा है.
यदि चेपल वाला कांड ना हुआ होता तो वे आज भी टीम में रहते है.

:iagree:सही कहा नितिकेश जी. सौरव गांगुली एक तरह से राजनीति का शिकार हुए है.

dipu
02-08-2011, 08:33 PM
जी हां उनके ही टाइम में telent ज्यादा दिखा