PDA

View Full Version : एस्ट्रोलॉजर, ग्रहों की चाल में करियर की रा


great_brother
16-05-2011, 10:20 PM
एस्ट्रोलॉजर, ग्रहों की चाल में करियर की राह


आप एस्ट्रोलॉजर बन कर अपने में करियर को नई राह और उचाइयो पर ले जा सकते है .....


कैसे वो मैं आपको बताने वाला हूँ ..........................

great_brother
16-05-2011, 10:23 PM
एस्ट्रोलॉजर, ग्रहों की चाल में करियर की राह

मित्रों
एस्ट्रोलॉजर यानी ज्योतिषी, जन्म कुंडलियों का अध्ययन करता है और जन्मपत्रियां बनाता है। ज्योतिषी किसी व्यक्ति की जन्म के समय की ग्रह स्थितियों के आधार पर बनी पत्री को पढ़ कर उस व्यक्ति को अपने संबंध में बेहतर समझ उत्पन्न करने में मार्गदर्शन देता है। वह लोगों को उनके निजी विकास, संबंध, वित्त, करियर और सेहत से जुड़े मुद्दों पर सलाह देता है और उन्हें विभिन्न आयोजनों का शुभ समय बताता है.......................

great_brother
16-05-2011, 10:25 PM
एस्ट्रोलॉजर, ग्रहों की चाल में करियर की राह

वेतनमान

मित्रों एक ज्योतिषी दस हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये हर माह तक कमा सकता है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां काम करते हैं और आपकी नेटवर्किंग स्किल्स कैसी हैं। बतौर ज्योतिषी आप ज्योतिष की सामग्री उपलब्ध कराने का काम भी कर सकते हैं, किसी पांच सितारा होटल के ज्योतिषी बन सकते हैं या अपनी कंसल्टेंसी चला सकते हैं।......................

great_brother
16-05-2011, 10:27 PM
एस्ट्रोलॉजर, ग्रहों की चाल में करियर की राह

स्किल्स

मित्रो

ज्योतिषी में जन्मकुंडलियों के विश्लेषण की समझ होनी चाहिए। यह समझ अभ्यास और अनुभव के साथ बढ़ती जाती है।
काउंसलिंग करने का कौशल होना चाहिए।
उसमें ग्रहस्थितियों का अध्ययन कर परेशानी उत्पन्न करने वाले कारकों का समाधान करने का कौशल होना चाहिए।
अपने क्लाइंट्स को बिना दुखी किए या डराए, जानकारी का आदान-प्रदान करने का कौशल होना चाहिए।
गणना में अच्छा होना चाहिए।
अच्छे मूल्यों पर विश्वास रखें, लोगों को धोखा देने में नहीं।
लोग आप तक सहज पहुंच बनाने में सक्षम होने चाहिए....................

great_brother
16-05-2011, 10:28 PM
एस्ट्रोलॉजर, ग्रहों की चाल में करियर की राह

प्रवेश का तरीका

मित्रो

एस्ट्रोलॉजी में रुचि रखने वाले लोग इस क्षेत्र को अपना करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में प्रवेश करने की कोई आयु-सीमा नहीं है। जो इस विषय को गंभीरता से पढ़ने में रुचि रखते हैं, वे इस विषय में बीए और एमए तक की पढ़ाई कर सकते हैं। अपने रुझान को देखते हुए इस क्षेत्र में शोध कर सकते हैं।..................

great_brother
16-05-2011, 10:30 PM
एस्ट्रोलॉजर, ग्रहों की चाल में करियर की राह

संस्थान

मित्रो आप यहाँ से सम्बंधित कोर्स कर सकते है ........

भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, नई दिल्ली

इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ वैदिक एस्ट्रोलॉजी, इंदौर................

great_brother
16-05-2011, 10:31 PM
एस्ट्रोलॉजर, ग्रहों की चाल में करियर की राह

पक्ष व विपक्ष

मित्रो
बतौर ज्योतिषी आप किसी को भावी आशंकाओं के प्रति सावधान कर सकते हैं और उन्हें उनकी परेशानियों से निकलने में मदद कर सकते हैं।
करियर की जगह हॉबी के रूप में अध्ययन करें तो बेहतर होगा।
किसी को आने वाले बुरे समय से अवगत कराने का मुश्किल काम करना होता है।
लोग आप पर बहुत विश्वास करते हैं और उनकी आपसे काफी उम्मीदें होती हैं.............