PDA

View Full Version : ज्वेलरी डिजाइनिंग, करियर है सदा के लिए


great_brother
16-05-2011, 10:35 PM
दोस्तों
ज्वेलरी डिजाइनिंग, करियर है सदा के लिए .........

ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में क्रिएटिव दिल और प्रोफेशनल दिमाग के कॉम्बिनेशन का बेजोड़ मेल देखने को मिलता है। ज्वेलरी डिजाइनिंग में आप कैसे अपना भविष्य बना सकते हैं, इस सूत्र के माध्यम से मैं आपको इस क्षेत्र में करियर के बारे में बताने वाला हूँ .................

great_brother
16-05-2011, 10:36 PM
दोस्तों
भारतीय आभूषण बाजार में बड़े-बड़े देशी और विदेशी ब्रांड्स जैसे तनिष्क, स्वरोवस्की, डी बीयर्स, डी डमास, टिफनीज, आईटीसी लाइफ स्टाइल, गीतांजली ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड बहुत तेजी के साथ अपनी जगह बना रहे हैं...............

great_brother
16-05-2011, 10:37 PM
दोस्तों
जहां नए ब्रांड अपने पांव जमाएंगे, वहां उनके कारोबारी सपनों को पूरा करने के लिए प्रोफेशनल्स की जरूरत तो पड़ेगी ही। सिर्फ नए ब्रांड ही क्यों, दुनिया के कुल सोने के कारोबार का 20 फीसदी हिस्सा जो अकेले भारत की झोली में है, उसे देखते हुए भी कह सकते हैं कि ज्वेलरी डिजाइनिंग करियर के लिहाज से एक बेहतर विकल्प हो सकता है.............

great_brother
16-05-2011, 10:37 PM
दोस्तों
आज बाजार कस्टमाइजेशन और नई-नई तकनीकों के इस्तेमाल का है। ऐसे में पुराने सुनारों के दिन तो फिरते हुए दिखाई दे ही रहे हैं, साथ ही ज्वेलरी डिजाइनर्स की एक बड़ी फौज भी तैयार हो रही है..........

great_brother
16-05-2011, 10:38 PM
दोस्तों
आभूषणों में अलग-अलग रंगों और आकारों का चलन तेजी से ग्राहकों के बीच अपनी जगह बना रहा है। यह चलन किसी और की नहीं, बल्कि ज्वेलरी डिजाइनर्स की ही देन है। दिल्ली के ज्वेलरी डिजाइनिंग इंस्टीटय़ूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी की फैकल्टी, शिवानी वोहरा का कहना है, ‘आज मार्केट में हर काम के लिए स्पेशलाइज्ड लेबर की जरूरत होती है। इसके लिए अलग-अलग कोर्स भी हैं। जैसे आजकल कॉस्टय़ूम ज्वेलरी मेकिंग का बहुत चलन है। इसमें हैंड मेड ज्वेलरी भी शामिल है। इसके अलावा इंडस्ट्री ओरिएंटेड डिजाइनिंग होती है, जिसमें इस बात का ध्यान रखा जाता है कि क्या चलन में है या किसी को अपनी ज्वेलरी में क्या चाहिए.........

great_brother
16-05-2011, 10:39 PM
दोस्तों
जहां करियर के लिहाज से यहां ढेरों संभावनाएं हैं, वहीं व्यक्तिगत तौर पर छात्रों में क्या योग्यताएं होनी चाहिए, इस बारे में पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, जयपुर के ज्वेलरी डिजाइनिंग डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर और फाउंडर कोर्स लीडर धीरज कुमार का कहना है, ‘यह क्षेत्र हर उस छात्र के लिए है, जो क्रिएटिव फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता है यानी क्रिएटिविटी आपकी पहली और आखिरी योग्यता है........

great_brother
16-05-2011, 10:39 PM
दोस्तों
कोर्स करने के साथ आपको बेसिक जानकारी मिल जाती है, साथ ही आपका हुनर भी पॉलिश हो जाता है, जिसका इस्तेमाल आप आभूषण के बाजार में कर सकते हैं।’ उनका यह भी कहना है कि किसी भी डिजाइनर के लिए एक आइडिया से ज्वेलरी बनाने के लिए 1 से 2 साल का वक्त पर्याप्त है। लेकिन ज्वेलरी डिजाइनिंग में एक साथ कई चीजें शामिल होती हैं, इसलिए इसमें जितना समय दिया जाए, उतना बढ़िया है.......

great_brother
16-05-2011, 10:40 PM
दोस्तों
ज्वेलरी डिजाइनिंग एक काफी बडा विषय है, इसलिए छात्र चाहें तो ग्रेजुएशन के अलावा बेसिक ज्वेलरी डिजाइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग से शुरुआत कर आगे अपनी पसंद के फील्ड में एडवांस कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स के माध्यम से छात्रों को बहुमूल्य धातुओं के इस्तेमाल से लेकर हीरे तथा अन्य रत्नों की जानकारी व उनके प्रयोग के बारे में भी सिखाया जाता है। कुछ संस्थान ज्वेलरी डिजाइनिंग को लाइफस्टाइल का ही एक हिस्सा मानते हैं, इसलिए वे इसे एक्सेसरीज डिजाइनिंग में शामिल करते हैं। ऐसे में छात्र न सिर्फ आभूषण, बल्कि बहुमूल्य धातुओं और रत्नों के अलग-अलग प्रयोगों के बारे में भी सीख सकते हैं......

great_brother
16-05-2011, 10:41 PM
ज्वेलरी डिजाइनर्स का काम

दोस्तों

सबसे पहले ज्वेलरी डिजाइनर्स ब्रांड या स्टोर की जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए हाथ या कंप्यूटर के जरिये स्कैच तैयार करते हैं। उनसे सलाह करने के बाद डिजाइनर्स एक डिटेल ड्रॉइंग तैयार करते हैं....

great_brother
16-05-2011, 10:42 PM
ज्वेलरी डिजाइनर्स का काम

दोस्तों

अब डिजाइन्स को फ्लोरल पैटर्न्स पर तैयार करने के बाद अलग-अलग ढांचों को एक साथ जोड़ा जाता है। डिजाइनर अपने डिजाइन को तैयार करते समय इस बात का खास खयाल रखता है कि आखिर में उसका डिजाइन किस कच्चे माल से तैयार होगा। यह सब काम हो जाने के बाद वह खुद कारीगरों के साथ लग कर आभूषण तैयार करता है.....

great_brother
16-05-2011, 10:43 PM
ज्वेलरी डिजाइनर्स का काम

दोस्तों

मेरा मानना है कि इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए किसी का भी 10वीं पास होना बेहद जरूरी है। लेकिन लोगों का यह मानना कि आपको आर्ट्स की समझ होनी चाहिए, ऐसा बिल्कुल नहीं है। हां, ज्वेलरी डिजाइनिंग में सबसे ज्यादा जोर क्रिएटिविटी पर रहता है, इसलिए आपका दिलो-दिमाग से क्रिएटिव होना बेहद जरूरी है......

great_brother
16-05-2011, 10:44 PM
ज्वेलरी डिजाइनर्स का काम

दोस्तों

कुछ स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि उन्होंने कोर्स कर लिया तो वे ज्वेलरी डिजाइनर बन गए, ऐसा नहीं है। किसी भी अन्य कोर्स की तरह आपका घर पर लगातार प्रेक्टिस करना बहुत जरूरी है। कोर्स के बाद प्रेक्टिकल ट्रेनिंग और जानकारी के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य है। अगर आप इस क्षेत्र में अपने विषय में महारत हासिल करना चाहते हैं तो यह बेहतर रहेगा कि आप डायमंड ग्रेडिंग, जेमोलॉजी, ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग जैसे कोर्स भी करें......

great_brother
16-05-2011, 10:45 PM
ज्वेलरी डिजाइनर्स का काम

दोस्तों

जहां तक बात है ज्वेलरी डिजाइनिंग की है तो एक डिजाइनर कई चीजों पर ध्यान दे सकता है। आज बड़े पैमाने पर ज्वेलरी डिजाइन की जाती है, जैसे कॉलेज गोइंग्स या स्कूल गोइंग्स के लिए। इसके अलावा आप रिटेल स्टोर्स के लिए भी डिजाइनिंग कर सकते हैं। आज सबसे ज्यादा चलन में कस्टमाइज्ड ज्वेलरी है। यह फील्ड काफी तेजी से उभर कर सामने आया है.....

great_brother
16-05-2011, 10:47 PM
ज्वेलरी डिजाइनर्स का काम

दोस्तों

ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में आप क्वालिटी कंट्रोलर, प्रोडक्ट डेवलपर, मर्केन्डाइजर या कंसलटेंट के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं......

great_brother
16-05-2011, 10:48 PM
ज्वेलरी डिजाइनर्स का काम

दोस्तों

ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में आप क्वालिटी कंट्रोलर, प्रोडक्ट डेवलपर, मर्केन्डाइजर या कंसलटेंट के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं......

प्रमुख संस्थान इस प्रकार है .........

एनआईएफटी

एसएनडीटी विमन्स यूनिवर्सिटी, मुंबई

पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, जयपुर

साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक फॉर वुमन, दिल्ली

ज्वेलरी डिजाइनिंग इंस्टीटय़ूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली

great_brother
16-05-2011, 10:49 PM
योग्यता

दोस्तों

इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही किसी खास विषय की जानकारी की भी कोई अनिवार्यता नहीं है।

सिर्फ छात्र का क्रिएटिव होना उसकी योग्यता माना जाता है। इसके अलावा छात्र ज्वेलरी डिजाइनिंग में ही ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

great_brother
16-05-2011, 10:50 PM
एजुकेशन लोन

दोस्तों

ज्यादातर बैंक ज्वेलरी डिजाइनिंग जैसे वोकेशनल कोर्स के लिए लोन की सुविधा मुहैया नहीं कराते, लेकिन स्नातक डिग्री प्रोग्राम के लिए एचडीएफसी और पीएनबी बैंक लोन मुहैया कराते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षण संस्थान व बैंक से संपर्क किया जा सकता है।

great_brother
16-05-2011, 10:51 PM
वेतन

दोस्तों

किसी ब्रांड के साथ बतौर ज्वेलरी डिजाइनर जुड़ने पर शुरुआती वेतन 7,000 रुपये से 10,000 रुपये तक हो सकता है।
बतौर फ्रीलांसर वे अपने हर एक्सक्लुसिव स्कैच के लिए 2,000 रुपये से 5,000 रुपये तक कमा सकते हैं। अगर बात खुद के कारोबार की है तो कमाई की कोई सीमा नहीं है।

great_brother
16-05-2011, 10:51 PM
लाभ

दोस्तों

अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है।
भारत में ज्वेलरी डिजाइनर्स की मांग देरी से बढ़ी है, इसलिए कहा जा सकता है कि आगे अभी इसमें और भी अधिक संभावनाएं देखने को मिलेंगी।
ज्वेलरी डिजाइनिंग में व्यक्ति अपनी मेहनत और कारीगरी के लिए अच्छी कीमत पा सकता है.........

great_brother
16-05-2011, 10:52 PM
हानि

दोस्तों

अभी बाजार असंगठित है, इसलिए ज्वेलरी डिजाइनर की नौकरी निकलने की जानकारी मुश्किल से मिल पाती है।
खुद का कारोबार शुरू करने की लागत काफी ज्यादा है......

abhisays
16-05-2011, 10:58 PM
बहुत ही उपयोगी जानकारी है. ग्रेट brother तुसी ग्रेट हो.

YUVRAJ
16-05-2011, 11:22 PM
ग्रेट ब्रदर ...:)
आई यम एग्री विध अभि भाई ....कीप इट अप ...:bravo: