PDA

View Full Version : आईआईटी में सुपर 30 ने लहराया परचम


dipu
25-05-2011, 08:03 PM
पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान [आईआईटी] की प्रवेश परीक्षा का परिणाम आते ही बुधवार को पटना में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था सुपर 30 ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। इसके 30 में से 24 छात्र सफल हुए हैं।
सुपर 30 के संस्थापक कुमार आनंद ने बताया कि इस वर्ष 30 में से 24 छात्र ही सफल हुए हैं, परंतु बड़ी बात यह है कि वे सभी गरीब वर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों में ट्रक चालक के बेटे धर्मपाल यादव के अलावा बनारस का रहने वाला आयुष भी है जिसके पिता का देहांत 10 वर्ष पूर्व हो गया था और समाचार पत्रों से जानकारी प्राप्त करके वह सुपर 30 में आया था।
इस परीक्षा में सफल हुए पूर्वी चंपारण के रहने वाले छात्र अभय इस सफलता का सारा श्रेय कुमार आनंद को देते हैं। अभय ने कहा कि आनंद के कारण आज उनका सपना साकार हुआ है। आनंद ने इस सफलता का सारा श्रेय अपने छात्रों को देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और समर्पण की भावना से पढ़ाई करके उन्होंने अपनी मंजिल पाई। वर्ष 2002 में पटना में स्थापित सुपर 30 के अब तक 212 छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हो चुके हैं। गौरतलब है कि सुपर 30 में छात्रों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करवाई जाती है।

prashant
25-05-2011, 08:32 PM
सुपर हमारे देश ही पुरे विश्व की शान है/
आनंद जी के इस भागीरथ प्रयास ने पुरे विश्व में अपना परचम लहराया है/

dipu
26-05-2011, 01:12 PM
सुपर हमारे देश ही पुरे विश्व की शान है/
आनंद जी के इस भागीरथ प्रयास ने पुरे विश्व में अपना परचम लहराया है/



:bravo::bravo::bravo: ...........................

ndhebar
26-05-2011, 07:50 PM
जब मैं इंटर में था
मैंने आनंद जी से मैथ का ट्यूशन लिया था
बहुत अच्छे टीचर हैं

dipu
26-05-2011, 09:00 PM
जब मैं इंटर में था
मैंने आनंद जी से मैथ का ट्यूशन लिया था
बहुत अच्छे टीचर हैं



अरे वाह ......................................... :cheers:

kartik
26-05-2011, 10:48 PM
क्या ये समाचार है ?
क्या ये जेनरल नोलेज है ?
क्या ये कैरियर सम्बन्धी प्रचार है ?:bang-head:

क्या समझा जाए ?:beating:

abhisays
26-05-2011, 10:57 PM
क्या ये समाचार है ?
क्या ये जेनरल नोलेज है ?
क्या ये कैरियर सम्बन्धी प्रचार है ?:bang-head:

क्या समझा जाए ?:beating:

यह समाचार भी है, जेनरल नोलेज भी है और कैरियर सम्बन्धी प्रचार भी है..
मुझे नहीं लगता इससे किसी को परेशानी होगी.

kartik
26-05-2011, 11:22 PM
यह समाचार भी है, जेनरल नोलेज भी है और कैरियर सम्बन्धी प्रचार भी है..
मुझे नहीं लगता इससे किसी को परेशानी होगी.

ठीक है जनाब !
मुझे कुछ अटपटा लगा तो पूछ लिया /

dipu
28-05-2011, 06:46 PM
क्या ये समाचार है ?
क्या ये जेनरल नोलेज है ?
क्या ये कैरियर सम्बन्धी प्रचार है ?:bang-head:

क्या समझा जाए ?:beating:


ये पोस्ट युवा वर्ग को motivate करने के लिए है

srishtid
27-02-2012, 11:30 AM
Congrats Anand Sir for making it happen again.. Hope I would get a teacher like him .

anoop
29-02-2012, 06:43 PM
अगर सब कुछ वैसा हीं है जैसा दिखता है तो फ़िर श्री अभयानन्द जी पिछले कुछ साल से "सुपर-३०" से अलग क्यों है?