PDA

View Full Version : मोबाइल्स


dipu
26-05-2011, 01:13 PM
ग्राहकों के लुभाने के लिए मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियां नए नए प्रयोग करने में जुट गई हैं। अब जानी मानी मोबाइल निर्माता कंपनी अल्काटेल ने अनोखी खूबी वाला एक मोबाइल हैंडसेट बाजार में उतारा है। दरअसल इस हैंडसेट से किसी तरह के रेडिएशन का खतरा नहीं है। यानी यह हैंडसेट पुरी तरह से आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

http://images.bhaskar.com/web2images/www.businessbhaskar.com/2011/05/26/images/alkatel_258_g.gif


अल्काटेल के इस हैंडसेट का नाम है ओटी 806 डी। आपको बता दें कि इस हैंडसेट को बेहतरीन खूबियों के चलते टेक्नोलॉजी अवार्ड भी दिया जा चुका है।


इस मोबाइल की और खूबियों की बात करें तो इसमें डबल सिम, 2.8 इंच टीएफटी टच सक्रीन, क्वार्टी की पैड, वाईफाई, पुशमेल, 2 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इस हैंडसेट की कीमत 4499 रुपए रखी गई है।