PDA

View Full Version : अंतरिक्ष में हो रही है उथल पुथल, पैदा हो गया &


dipu
27-05-2011, 01:53 PM
वाशिंगटन। हमारी आकाशगंगा का अस्तित्व खतरे में है। वैज्ञानिकों ने चेताया है कि हमारी आकाशगंगा पर सितारों के विकास की प्रक्रिया धीमी हो जाएगी।





हालांकि यह अगले लाखों सालों में शुरू होगा। आकाशगंगा मुख्य तौर से दो तरह की हैं। एक ब्लू गैलेक्सी (आकाशगंगा) जो कि नए सितारों का निर्माण कर रही हैं और दूसरी सुस्त रैड गैलेक्सी जो धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों के मुताबिक हमारी आकाशगंगा इन दोनों से अलग भी है और मिलती जुलती भी।





हमारी आकाशगंगा को ग्रीन वैली नाम दिया गया है, जो कुछ हद तक युवा आकाशगंगा ‘ब्लू गैलेक्सी’ की तरह है और आधी ‘रैड गैलेक्सी’ की तरह। यह पहली बार है जो वैज्ञानिकों ने इस तरह का अध्ययन किया है। इसकी रिपोर्ट एस्ट्रोफीजिकल नामक पत्रिका में छपी है।

bharat
22-06-2011, 10:23 AM
वाशिंगटन। ह.. की प्रक्रिया धीमी हो जाएगी।
.

हालांकि यह अगले लाखों सालों में शुरू होगा। आकाशगंगा मुख्य तौर.क हमारी आकाशगंगा इन दोनों से अलग भी है और मिलती जुलती भी।
हमारी आका.. युवा आकाशगंगा ‘ब्लू गैलेक्सी’ की तरह है और आ..त्रिका में छपी है।





:horse:
ओह्ह फिर तो जल्दी ही कुछ न किया गया तो गड़बड़ हो सकती है! क्या यार दीपू साब.. आप भी भारतीय समाचार चैनल की तरह इतने अडवांस खबर दे रहे हो...:help: