PDA

View Full Version : शुरुआत तो करो बदलेगा इंडिया !!


dipu
09-06-2011, 07:35 PM
कदम उठाओ ताकि बदले इंडिया !
कदम उठाओ ताकि खून में हरकत हो ,
हाथ पे हाथ रखना कही हमारी आदत ना बन जाये,
कमजोरी कही हमारी बैसाखी ना बन जाये ,
रुक जाने के गर बहाने बहुत है ,
चलने कि भी वजह कुछ कम नहीं है ,
एक कदम तो बढाओ ,
हमारा विश्वास है हज़ार उठेंगे ,
शुरुआत तो करो बदलेगा इंडिया !!

arvind
10-06-2011, 10:55 AM
एक सुधार करना चाहूँगा.......

कदम उठाओ ताकि बदले भारत !
कदम उठाओ ताकि खून में हरकत हो ,
हाथ पे हाथ रखना कही हमारी आदत ना बन जाये,
कमजोरी कही हमारी बैसाखी ना बन जाये ,
रुक जाने के गर बहाने बहुत है ,
चलने कि भी वजह कुछ कम नहीं है ,
एक कदम तो बढाओ ,
हमारा विश्वास है हज़ार उठेंगे ,
शुरुआत तो करो बदलेगा भारत !!

jai_bhardwaj
10-06-2011, 11:28 PM
दृश्य एक :-
सच में, हम आरम्भ करने से डरते हैं / हम सोचते हैं कि हम ही क्यों ? वो क्यों नहीं ?

दृश्य दो :-
हम किसी गलत कार्य के समय दूसरों का उदाहरण लेते हैं / हमें कुछ क्यों होगा जब उसे कुछ नहीं हुआ ?

दृश्य तीन :-
किसी प्रकार की अवैध अथवा गुप्त लाभ पर हम विचार करते हैं / हमें क्यों नहीं ? उसे ही क्यों ?

यदि हम इन तीन परिस्थिति-दृश्यों पर गहन विचार करें और उचित व्यवहार करें तो ..............
हमें.....
हमारे समाज को....
और हमारे देश को क्या नहीं मिल सकता !
यश,
सम्मान,
धन
और उज्जवल भविष्य .......सभी कुछ //:think::think::think:

dipu
12-06-2011, 09:39 AM
दृश्य एक :-
सच में, हम आरम्भ करने से डरते हैं / हम सोचते हैं कि हम ही क्यों ? वो क्यों नहीं ?

दृश्य दो :-
हम किसी गलत कार्य के समय दूसरों का उदाहरण लेते हैं / हमें कुछ क्यों होगा जब उसे कुछ नहीं हुआ ?

दृश्य तीन :-
किसी प्रकार की अवैध अथवा गुप्त लाभ पर हम विचार करते हैं / हमें क्यों नहीं ? उसे ही क्यों ?

यदि हम इन तीन परिस्थिति-दृश्यों पर गहन विचार करें और उचित व्यवहार करें तो ..............
हमें.....
हमारे समाज को....
और हमारे देश को क्या नहीं मिल सकता !
यश,
सम्मान,
धन
और उज्जवल भविष्य .......सभी कुछ //:think::think::think:


सचाई का दृश्य दिया है जय भाई आपने