PDA

View Full Version : समाचार क्रिकेट


pankaj bedrdi
22-06-2011, 05:09 PM
खबरें
क्रिकेट

:nono::bang-head:

pankaj bedrdi
22-06-2011, 05:11 PM
मिल कर विवाद सुलझाएंगे बीसीसीआई-श्रीलंकाई अधिकारी
श्रीलंका के खेल मंत्री अलुथागामेगे ने श्रीलंकाई क्रिकेट अधिकारियों को बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों से मिलने के लिए कहा है.

pankaj bedrdi
22-06-2011, 05:14 PM
भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में समरसेट से खेलेंगे स्ट्रॉस
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस भारत के खिलाफ अहम सीरीज से पहले अपनी लचर फॉर्म से निजात पाने के लिए बेताब हैं..

pankaj bedrdi
22-06-2011, 05:15 PM
जगह नहीं बचा पाए कोलिंगवुड
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम से पॉल कोलिंगवुड को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है...

pankaj bedrdi
22-06-2011, 05:17 PM
हरभजन ने बैटिंग में पीछे छोड़ा सभी दिग्गजों को
पिछले आठ महीने के दौरान टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने भारत के सभी धुरंधर बैट्समैनों से बेहतर बैटिंग की है...

pankaj bedrdi
22-06-2011, 05:23 PM
दूसरे दिन भारत ने वेस्ट इंडीज को किया चित
टीम इंडिया के बोलरों ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी 173 रन पर समेट कर भारत के लिए उम्मीद जगा दी, भारत को 164 रन की बढ़त मिल चुकी है...

pankaj bedrdi
24-06-2011, 02:45 PM
धौनी बने दूसरे सफल कप्तान
भारत की सबीना पार्क में वेस्टइंडीज पर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 63 रन की जीत से महेंद्र सिंह धौनी देश के दूसरे सफल कप्तान भी बन गए हैं। धौनी की कप्तानी में भारत की 26वें मैच में यह 15वीं जीत है और इस तरह से उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा जिनकी कप्तानी में भारत ने 47 मैच में 14 जीत दर्ज की थी।

pankaj bedrdi
24-06-2011, 02:46 PM
टीम इंडिया ने जमाई धाक, विंडीज खाक
श्रीमान भरोसेमंद राहुल द्रविड़ [112] की धैर्य और संयमभरी शतकीय पारी के बाद प्रवीण कुमार [3/42] और ईशांत शर्मा [3/81] की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 63 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने मेजबान टीम पर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

pankaj bedrdi
24-06-2011, 02:47 PM
2 जुलाई को चयन, सचिन, युवी करेंगे वापसी!
मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन दो जुलाई को होगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की वापसी होने के पूरे...

pankaj bedrdi
24-06-2011, 02:49 PM
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हुए स्टायरिस

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी स्काट स्टायरिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। 2008 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टायरिस ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 क्रिकेट से भी किनारा कस लिया। स्टायरिस न्यूजीलैंड की ओर से घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] में खेलना जारी रखेंगे।

स्टायरिस काउंटी क्रिकेट में एसेक्स क्लब की ओर से खेलते हैं। स्टायरिस ने कहा, मेरे लिए देश के लिए खेलना बहुत सम्मान और गौरव की बात है। मैंने इस दौरान खेल का भरपूर आनंद उठाया। स्टायरिस ने 29 टेस्ट मैचों में 36.04 की औसत से 1,586 रन बनाए हैं, जिनमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा टेस्ट मैचों में स्टायरिस ने 20 विकेट झटके हैं। 188 वनडे मैचों में स्टायरिस ने 32.48 की औसत से 4,483 रन बनाए हैं, जिनमें चार शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे मैचों में स्टायरिस के नाम 137 विकेट दर्ज हैं। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्टायरिस छठे स्थान पर हैं। स्टायरिस ने कहा, मैं वास्तव में इन दिनों टी-20 क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं टी-20 क्रिकेट एक या दो वर्ष तक और खेल सकता हूं। स्टायरिस अगले महीने 36 साल के हो जाएंगे।

pankaj bedrdi
24-06-2011, 02:49 PM
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हुए स्टायरिस

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी स्काट स्टायरिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। 2008 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टायरिस ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 क्रिकेट से भी किनारा कस लिया। स्टायरिस न्यूजीलैंड की ओर से घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] में खेलना जारी रखेंगे।

स्टायरिस काउंटी क्रिकेट में एसेक्स क्लब की ओर से खेलते हैं। स्टायरिस ने कहा, मेरे लिए देश के लिए खेलना बहुत सम्मान और गौरव की बात है। मैंने इस दौरान खेल का भरपूर आनंद उठाया। स्टायरिस ने 29 टेस्ट मैचों में 36.04 की औसत से 1,586 रन बनाए हैं, जिनमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा टेस्ट मैचों में स्टायरिस ने 20 विकेट झटके हैं। 188 वनडे मैचों में स्टायरिस ने 32.48 की औसत से 4,483 रन बनाए हैं, जिनमें चार शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे मैचों में स्टायरिस के नाम 137 विकेट दर्ज हैं। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्टायरिस छठे स्थान पर हैं। स्टायरिस ने कहा, मैं वास्तव में इन दिनों टी-20 क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं टी-20 क्रिकेट एक या दो वर्ष तक और खेल सकता हूं। स्टायरिस अगले महीने 36 साल के हो जाएंगे।

pankaj bedrdi
24-06-2011, 03:00 PM
अंपायरों के फैसलों से असंतुष्ट टीम इंडिया
। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में अंपायरों के कई फैसले ऐसे रहे, जिनपर उंगलियां उठ रही हैं। खासकर आस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हार्पर के फैसलों पर टीम इंडिया के खिलाडि़यों ने जमकर आलोचना की हैं। टीम के एक सीनियर सदस्य ने तो यहां तक कह दिया कि पूरी टीम चाहती है कि तीसरे टेस्ट में हार्पर अंपायरिंग ना करें।

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मैच के बाद कहा, अगर सही फैसले लिए गए होते तो मैच बहुत पहले ही खत्म हो जाता और हम होटल में होते। हार्पर छह जुलाई से डोमिनिका में होने वाले तीसरे टेस्ट में भी अंपायरिंग करेंगे। टीम के एक सीनियर सदस्य ने कहा, हम नहीं चाहते कि वह अंपायरिंग करें। आप इसे पूरी टीम की प्रतिक्रिया समझ सकते हैं। धौनी ने इयान गाउल्ड [इंग्लैंड] और हार्पर में से किसी एक अंपायर का नाम नहीं लिया पर कई भारतीय खिलाडि़यों ने हार्पर का ही नाम लिया। एक अन्य सीनियर ने कहा, डेरेल हार्पर छह पर नाबाद। भारतीय क्रिकेटरों का मानना है कि पिछले कई साल में हार्पर का रवैया उनके प्रति पक्षपातपूर्ण रहा है। एक क्रिकेटर ने कहा, हार्पर ने एक टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को पगबाधा आउट दिया था जब गेंद उनके कंधे में लगी थी। आस्ट्रेलिया के 1999-2000 के दौरे पर ग्लेन मैकग्रा की एक गेंद सचिन के कंधे पर लगी और हार्पर ने उन्हें आउट दे दिया। बाद में उन्होंने कहा भी, मैं चाहता हूं कि सचिन को आउट देने के मेरे उस फैसले को लोग भूल जाएं। इस फैसले के बाद ही आईसीसी ने टेस्ट मैचों में दोनों तटस्थ अंपायरों को जिम्मा सौंपने का फैसला लिया था। यही वजह है कि भारत को अब अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली को मंजूरी दे देनी चाहिए। बाकी सभी देश इसका समर्थन कर रहे हैं।

पहले टेस्ट के दौरान हार्पर ने भारत के खिलाफ तीन गलतियां की। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी [16], विराट कोहली [15] और सुरेश रैना [27] को जीवनदान मिल जाता यदि अंपायरों के फैसले की समीक्षा की प्रणाली लागू होती। विवादास्पद फैसले का पहला शिकार कोहली रहे। फिडेल एडव*र्ड्स की शार्ट गेंद लेग साइड के बाहर से गई। कैरेबियाई खिलाडि़यों ने कैच की अपील की हालांकि कोहली अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं थे पर उनके पास कोई चारा नहीं था। बाद में देवेंद्र बिशू की गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने रैना का कैच लपका। रैना ने कहा कि गेंद उनके बल्ले को छूकर नहीं गई है लेकिन अंपायर डेरेल हार्पर ने उन्हें आउट करार दिया। रिप्ले में साफ जाहिर था कि गेंद को बल्ला या दस्ताने नहीं लगे थे। कप्तान धौनी को तो नोबाल पर आउट करार दिया गया। फिडेल एडव*र्ड्स की गेंद पर उन्होंने स्क्वेयर कवर में कैच दिया, लेकिन रिप्ले से जाहिर था कि एडव*र्ड्स की यह गेंद नोबाल थी।

pankaj bedrdi
26-06-2011, 09:24 AM
यूडीआरएस के पक्ष में आया पीसीबी
पीसीबी यूडीआरएस को लागू करने का समर्थन और अध्यक्ष के चुनाव वाली रोटेशन प्रणाली को खत्म करने का विरोध करेगा...

pankaj bedrdi
26-06-2011, 09:24 AM
पाक में खेलों को खत्म करना चाहता है भारत: मनी
मनी ने भारत को पाक का कट्टर प्रतिद्वंद्वी बताते हुए आरोप लगाया कि वह पाक को हर खेल से दूर करने की कोशिश कर रहा है...

pankaj bedrdi
26-06-2011, 09:27 AM
इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन 2 जुलाई को
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 2 जुलाई को किया जाएगा..

pankaj bedrdi
26-06-2011, 09:28 AM
भारत 2013 में पाक की मेजबानी करेगा?
आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार भारत 2013 में टेस्ट क्रिकेट सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करने का कार्यक्रम है...

pankaj bedrdi
26-06-2011, 09:28 AM
अब इंग्लैंड दौरे पर प्रवीण की निगाहें
अपने पहले टेस्ट मैच में ही छह विकेट लेने वाले प्रवीण कुमार चुप रहकर ही सब कुछ बयां करने में विश्वास रखते हैं..

pankaj bedrdi
26-06-2011, 09:29 AM
धोनी का 645 रुपये का चेक हुआ बाउंस
टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का एक चेक बाउंस हो गया है। क्या करोड़ों कमाने वाले धोनी के अकाउंट में इतनी भी रकम नहीं थी...

pankaj bedrdi
26-06-2011, 09:29 AM
तोहफे की फरारी बेचने पर सचिन से फैन्स नाराज
डॉन ब्रैडमैन का रेकॉर्ड तोड़ने के बाद फिएट से तोहफे में मिली फरारी बेचने पर सोशल मीडिया पर चौतरफ आलोचना के शिकार हुए सचिन तेंडुलकर...

pankaj bedrdi
26-06-2011, 09:29 AM
टेस्ट के टॉप से लुढ़के तेंडुलकर
'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंडुलकर ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजिशन साउथ अफ्रीका के जैक कालिस से गंवा दी..

pankaj bedrdi
30-06-2011, 08:54 AM
टीम इंडिया के तूफानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग कंधे की सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। वह नैशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में रीहैबिलिटेशन प्रोग्राम
से गुजर रहे हैं। ऐसा समझा जा रहा है कि वीरू को ठीक होने में अभी करीब एक महीना लग सकता है। ऐसे में टीम इंडिया के साथ उनके इंग्लैंड दौरे पर जाने पर सवालिया निशान लग गया है। अभी उन्होंने बैटिंग और फील्डिंग ट्रेनिंग शुरू नहीं की है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 2 जुलाई को होने वाली है। भारत को इंग्लैंड के दौरे पर चार टेस्ट, एक ट्वेंटी-20 और पांच वन डे मैच खेलने हैं। टूर का प्रैक्टिस मैच 17 जुलाई को टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स पर 21 से 25 जुलाई तक खेला जाएगा। पांच वन डे सीरीज का पहला मैच चेस्टर-ली-स्ट्रीट पर 3 सितंबर को खेला जाना है।

टेस्ट सीरीज के अलावा वन डे सीरीज में भी सहवाग खेल पाएंगे या नहीं कह पाना मुश्किल है। दूसरी तरफ गौतम गंभीर पूरी तरह फिट हो गए हैं और इंग्लैंड में अपने बल्ले का कमाल दिखाने के लिए बेताब हैं।

आईपीएल में 7 मई को मुंबई इंडियंस से हारने के बाद सहवाग के कंधे की चोट उभर आई थी। उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा था। वह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी 11 मैचों में कर पाए थे। कंधे की सर्जरी कराने के लिए इंग्लैंड जाना पड़ा। डॉ ऐड्रू वॉलेस ने उनकी सर्जरी की जिन्हें 2009 में भी कंसल्ट किया था।

pankaj bedrdi
30-06-2011, 08:58 AM
अगले साल मार्च-अप्रैल में भारत, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मेजबानी करने जा रहा है। यह 2007 के बाद से उसका पहला भारत दौरा होगा।


इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के फ्यूचर्स टूर्स प्रोग्राम (फटीपी) ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान टीम के भारत दौर से जुड़ी तमाम चीजों को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है, क्योंकि इसका अधिकार सरकार के पास है। यह दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के तीन माह के ऑस्ट्रेलियाई टूर से पहले होगा। गौरतलब है कि टीम इंडिया अगले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जा रही है, जहां वह चार टेस्ट और 8-11 वन डे मैच खेलेगी।